DwarkaMai - Sai Baba Forum

Sai Literature => सांई बाबा के हिन्दी मै लेख => Topic started by: JR on May 28, 2007, 08:05:29 AM

Title: सतरंगी तितली, सांई सांई कहते कहते
Post by: JR on May 28, 2007, 08:05:29 AM
जय सांई राम

सतरंगी तितली
बाबा से मिलने निकली ।
हर फूल फल में सांई सांई
हर शाख शाख में सांई सांई ।
बसन्त की ऋतु आई
सावन की बदली झाई ।
हो पतझड़ की अंगडाई
हर मौसम में सांई ।
सतरंगी तितली,
सांई सांई कहते कहते
हर फूल पर मंडराई
मिल गये उसको सांई

जै जै सांई जै जै साई जै ज सांई ।
[/color][/b]