DwarkaMai - Sai Baba Forum

Indian Spirituality => Bhajan Lyrics Collection => Topic started by: JR on April 09, 2008, 12:38:47 AM

Title: माँ वेदों ने जो तेरी महिमा कही है - 2 सही है- 2 सही है सही
Post by: JR on April 09, 2008, 12:38:47 AM
माँ वेदों ने जो तेरी महिमा कही है - 2 सही है- 2 सही है सही

तू करुणा मयी और ममता मयी है, (सही है) 3 सही...............
कोई दुर्गा, काली, भवानी कहे, कोई अम्बे या वैष्णों रानी कहे

महा माया गौरी तू क्त्यानी, तू ही शारदे, लक्ष्मी नारायणी
तेरे नामों का कोई, अन्त नहीं है, (सही है) 3 सही...............

तुम्हीं ने बनाया ये संसार माँ, ये चंदा सितारे सूरज आसमाँ
ये पर्वत ये झरने, ये फूल और वन
जिसे देख मन, हो गया मगन
तेरी ही कृपा से टिकी धरती है, (सही है) 3 सही...............

मुझे अपनी भक्ति का वरदान दो
दया अब करो माँ मुझे ज्ञान दो
हो आशा मेरी पूरी मातेश्वरी, मेरे दिल में हो बस मूरत तेरी
तेरी लख्खा की मैया विनती यही है, (सही है) 3 सही...............

माँ वेदों ने जो तेरी...................तू करुणा मयी और..........