ये दुनिया ये दुनिया – 2
ये दुनिया सारी नश्वर है
यहाँ से सबको जाना है -2
रिश्ते नाते सब झूठे – 2
इक सांई नाम सुहाना - 2
ये दुनिया सारी नश्वर है
यहाँ से सबको जाना है
ये दुनिया ये दुनिया.............
मुँह देख देख के दर्पण में तू
क्यूँ इतना इतराये तू
रात बनेगी इक दिन साया
चाहे लाख सँवारे तू
जो आया वो आयेग
पल भर का नहीं ठिकाना
ये दुनिया सारी नश्वर है
यहाँ से सबको जाना है
ये दुनिया ये दुनिया....................
ये दौलत ये शानोशोकत
सब मिट जायेगी इक पल में
तू कर ले कर्म तू कर ले कर्म
बस यही रहेगा इस जग में
जो बोएगा वही पायेगा
यही दस्तूर पुराना
ये दुनिया सारी नश्वर है
यहाँ से सबको जाना है
ये दुनिया ये दुनिया................
रिश्ते नाते सब झूठे
इक सांई नाथ सुहाना है
ये दुनिया सारी नश्वर है
यहाँ से सबको जाना है