DwarkaMai - Sai Baba Forum
Indian Spirituality => Bhajan Lyrics Collection => Topic started by: JR on October 18, 2007, 10:36:15 AM
-
ईश्वर के हजारो नामों में - 2
सांई नाम ही प्यारा लगता है – 2
धरती पै लाखों अवतार हुये – 2
सांई नाम ही न्यारा लगता है - 2
शिरडी में प्रगट भोले बाबा
भोले बाबा सांई बाबा – 2
बन गया वही काशी धाम – 2
दुनिया के सारे धामों में
सांई धाम ही प्यारा लगता है – 2
जिस वक्त हमें दुख दर्द मिले
मुख से सांई सांई निकले – 3
जो उंगली पकड़ कर साथ चले -2
सांई जी का सहारा लगता है
सांई नाम ही प्यारा लगता है
ईश्वर के हजारो नामों में
सांई नाम ही प्यारा लगता है
कब से बिछड़े युग बीत गये
युग बीत गये युग बीत गये -2
कब से बिछड़े युग बीत गये
हम हार गये तुम जीत गये – 3
तेरे दर पे ही मद नइया को
मिल जायेगा किनारा लगता है
सांई नाम ही प्यारा लगता है
ईश्वर के हजारो नामों में
सांई नाम ही प्यारा लगता है