DwarkaMai - Sai Baba Forum

Indian Spirituality => Bhajan Lyrics Collection => Topic started by: bhajwin3 on June 23, 2011, 03:36:17 PM

Title: bhajan ki duniya (lyrics) bhajanganga
Post by: bhajwin3 on June 23, 2011, 03:36:17 PM
do post lyrics of bhajans
Title: Re: bhajan ki duniya (lyrics) bhajanganga
Post by: bhajwin3 on June 23, 2011, 03:40:41 PM
अगर हाथ रख दे मेरे सर पे सी
मुझे फिर किसी कि ज़रूरत नहीं है |
बिठाले अगर अपने चरणो में हर दम
किसी भी ख़ुशी कि ज़रूरत नहीं है ||

ये फूलों कि दुनिया, ये खारों की दुनिया
ये लालच में भटके विचारों की दुनिया |
अगर पी सकूँ साईं मस्ती का अमृत
किसी बेखुदी की ज़रूरत नहीं है ||
अगर हाथ राख दे .....

दया कि है तुमने तो, हर बार कर दो
मेरी ज़िन्दगी पे ये उपकार कर दो |
अगर छोड बैठू में दामन तुम्हारा
तो इस ज़िन्दगी की ज़रूरत नहीं है ||
अगर हाथ रख दे .....

पुजारी जहाँ लुट लेते है मंदिर
कभी झाकते भी नही अपने अंदर |
खुदा की ज़रूरत है ऐसी ज़मीं पर
यहाँ आदमी की ज़रूरत नहीं है ||
अगर हाथ रख दे .....

चलेंगे यहाँ से तेरे काम करके
कभी ना रहेंगे अंधेरों से दर के |
अगर साथ हो साईं बाबा का दीपक
किसी रोशनी की ज़रूरत नहीं है ||
अगर हाथ रख दे .....
Title: Re: bhajan ki duniya (lyrics) bhajanganga
Post by: bhajwin3 on June 23, 2011, 03:41:59 PM
हम मतवाले हैं
चले साईं के देस .
यहाँ सभी को चैन मिलेगा
कभी न लागे ठेस ..

फूल-सी धरती बनती जाए
एक पिघलता लावा .
पहन रही पगली दुनिया
अग्नि का पहरावा .
जाने अभी ये बन्दे तेरे
बदले कितने भेस ..
हम मतवाले हैं ........

देखो अपनी हार मुश्किल है
आज समस्या उसकी .
चलो चलें चरणों में सोकर
करें तपस्या उसकी .
किस सपने में, कब मिल जाए
प्रेम भरा सन्देश ..
हम मतवाले हैं ........

हमें न है कुछ फिक्र आज की
ना अंदेशा कल का .
मनका-मनका जपते कर लिया
मन का बोझा हल्का
दो दिन की बहरूपि दुनिया
असल में है परदेश ..
हम मतवाले हैं ........
Title: Re: bhajan ki duniya (lyrics) bhajanganga
Post by: bhajwin3 on June 23, 2011, 03:45:42 PM
आंखे बंद करूँ या खोलूं
मुझको दर्शन दे देना .
दर्शन दे देना, साईं मुझे
दर्शन दे देना ..
मैं नाचीज़ हूँ बन्दा तेरा
तू सबका दाता है .
तेरे हाथ मैं सारी दुनिया
मेरे हाथ मैं क्या है ।
तुझको देखूं जिसमे एसा
दर्पण दे देना ..
आंखे बंद करूँ या .........

मेरे अन्दर तेरी लहरें
रिश्ता है सदियों का .
जैसे इक नाता होता है
सागार का नादुयों का .
करूँ साधना तेरी केवल
साधना दे देना ..
आंखे बंद करूँ या .........

हम सब हैं सितायें तेरी
हम सब राम तुम्हारे .
तेरी कथा सुनते जायेंगे
बाबा तेरे सहारे .
इस जंगल में चाहे लाखों
रावण दे देना ..
आंखे बंद करूँ या .........


मेरी मांग बड़ी साधारण
मन में आते रहियो .
हर इक साँस के पीछे अपनी
जलक दिखलाते रहियो .
नाम तेरा ले आखिर तक
वो धड़कन दे देना

आँखे बंद करूँ या .........