Welcome,
Guest
. Please
login
or
register
.
Did you miss your
activation email
?
March 08, 2021, 04:27:58 PM
Home
Help
Gallery
Facebook
Login
Register
DwarkaMai - Sai Baba Forum
»
Indian Spirituality
»
Bhajan Lyrics Collection
»
Shirdi Sai Baba - Bhajan
Join Sai Baba Announcement List
DOWNLOAD SAMARPAN - Nov 2018
« previous
next »
Print
Pages:
1
2
[
3
]
4
5
Go Down
Author
Topic: Shirdi Sai Baba - Bhajan (Read 162956 times)
0 Members and 1 Guest are viewing this topic.
ShAivI
Members
Member
Posts: 11873
Blessings 56
बाबा मुझे अपने ह्र्दय से लगा लो, अपने पास बुला लो।
Re: Shirdi Sai Baba - Bhajan
«
Reply #30 on:
February 24, 2012, 05:50:06 PM »
Publish
ॐ साईं राम!!!
तुम्हें कैसे रिझाऊं मैं साईं!
तुम्हें कैसे रिझाऊं मैं साईं
कोई वस्तु नहीं ऐसी, जिसे सेवा में लाऊं मैं साईं
करूं किस तौर आवाहन, कि तुम मौजूद हो हर जां,
निरादर है बुलाने को, अगर घंटी बजाऊं मैं साईं
अजब हैरान हूं भगवन, तुम्हें कैसे रिझाऊं मैं साईं
तुम्हीं हो मूर्ति में भी, तुम्हीं व्यापक हो फूलों में,
भला भगवान पर भगवान को कैसे चढाऊं मैं साईं
अजब हैरान हूं भगवन, तुम्हें कैसे रिझाऊं मैं साईं
लगाना भोग कुछ तुमको, एक अपमान करना है,
खिलाता है जो सब जग को, उसे कैसे खिलाऊं मैं साईं
अजब हैरान हूं भगवन, तुम्हें कैसे रिझाऊं मैं साईं
तुम्हारी ज्योति से रोशन हैं, सूरज, चांद और तारे,
महा अंधेर है कैसे, तुम्हें दीपक दिखाऊं मैं साईं
अजब हैरान हूं भगवन, तुम्हें कैसे रिझाऊं मैं साईं
भुजाएं हैं, न सीना है, न गर्दन, है न पेशानी,
कि हैं निर्लेप नारायण, कहां चंदन चढ़ाउं मैं साईं
अजब हैरान हूं भगवन, तुम्हें कैसे रिझाऊं मैं साई
आज का साईं सन्देश
ध्यान धारणा योग तप,
बहुत कठिन है राह ।
भक्ति बाबा साईं की,
साईं चरित अथाह ।।
गौ बछड़े के प्रेम को,
जाने सकल जहान ।
सद्गुरु अपने शिष्य को,
प्रेम करें तस मान ।।
ॐ साईं राम, श्री साईं राम, जय जय साईं राम!!!
Source: Shirdi Ke Sai Baba Group
Logged
If you are sad n in pain, Be as the ocean, and release. The ocean tides don't pause and hold in anything, they ebb...and then they flow. Only briefly holding on top of a wave for a moment. If something from your past bubbles up, simply take a deep breath, and let it go. More love!
ShAivI
Members
Member
Posts: 11873
Blessings 56
बाबा मुझे अपने ह्र्दय से लगा लो, अपने पास बुला लो।
Re: Shirdi Sai Baba - Bhajan
«
Reply #31 on:
February 26, 2012, 10:13:24 PM »
Publish
ॐ साईं राम!!!
साईं बाबा ज़रा, आके देखो मुझे!
साईं बाबा ज़रा, आके देखो मुझे
में परेशान हूँ , तेरे होते हुए
तुने सबको रखा अपने ही साये में
में क्यों वीरान हूँ, तेरे होते हुए
साईं बाबा ज़रा, आके देखो मुझे
में परेशान हूँ , तेरे होते हुए
तू तो दाता मगर, फिर भी मै फकीर हूँ
अपने माथे की मै रूठी तकदीर हूँ
रूठी तकदीर हूँ
कंठ होते हुए , स्वर के होते हुए
मै क्यों बेजुबान हूँ, तेरे होते हुए
साईं बाबा ज़रा, आके देखो मुझे
में परेशान हूँ , तेरे होते हुए
मन में मेरे छुपी है मिलन की लगन
तेरे दर्शन के प्यासे हैं ये मेरे नयन
हैं ये मेरे नयन
देखूं तुझको सदा अपने ही पास मै
भटके क्यों मन मेरा, तेरे होते हुए
साईं बाबा ज़रा, आके देखो मुझे
में परेशान हूँ , तेरे होते हुए
आओ साईं मेरे कर दो मुझपे करम
भय मिटाओ मेरे कर दो मुझपे करम
कर दो मुझपे करम
मर न जाऊं कहीं , तेरे दर पे यहीं
अनाथ कहलाऊँ ना, तेरे होते हुए
साईं बाबा ज़रा, आके देखो मुझे
में परेशान हूँ , तेरे होते हुए
आज का साईं सन्देश
ॐ साईं राम, श्री साईं राम, जय जय साईं राम!!!
Source: Shirdi Ke Sai Baba Group
«
Last Edit: February 26, 2012, 10:14:57 PM by ShAivI soohnam
»
Logged
If you are sad n in pain, Be as the ocean, and release. The ocean tides don't pause and hold in anything, they ebb...and then they flow. Only briefly holding on top of a wave for a moment. If something from your past bubbles up, simply take a deep breath, and let it go. More love!
ShAivI
Members
Member
Posts: 11873
Blessings 56
बाबा मुझे अपने ह्र्दय से लगा लो, अपने पास बुला लो।
Re: Shirdi Sai Baba - Bhajan
«
Reply #32 on:
February 27, 2012, 11:06:36 PM »
Publish
ॐ साईं राम!!!
बिन साईं के मैं ऐसी, जैसे अनाथ हो कोई!
बिन साईं के मैं ऐसी, जैसे अनाथ हो कोई
बिन बाबा के मैं ऐसी, जैसे पत्थर हो राह का कोई
बिन बाबा के मैं ऐसी, जैसे बिन मांझी के नाव
बिन साईं के मैं ऐसी, जैसे हो न किसी के पाँव
बिन बाबा के मैं ऐसी, जैसे कटी हुई पतंग
बिन साईं के मैं ऐसी जैसे जीवन हो एक जंग
बाबाजी कर दो कुछ ऐसा चरणों में आपके में रहूँ
न रहूँ अनाथ, न पत्थर राह का बनूँ
मांझी आप बन जाओ बाबाजी, नाव में मैं बैठी रहूँ
पैर मेरे जाए सिर्फ आपके द्वार, पतंग हवा में उडती रहे
जीवन मेरा बीते आपके चरणों में, स्वर्ग से सुंदर बना रहे
बाबाजी कर दो कुछ ऐसा चरणों में आपके में रहूँ
बाबाजी मेरे मन में भक्ति की, सदा ज्योति जगाये रखना,
अपनी कृपा की धारा साईं जी, मुझपर बरसाए रखना ।
तेरी कृपा से ही बाबा, बना ये संसार है,
हम सबका साईं जी बस, तू ही पालनहार है ।
आज का साईं सन्देश
साथ पन्त शामा चले,
चरणन साईं जाय ।
लिखे जीवनी साईं की,
बाबा अनुमति पाय ।।
अहंकार जो त्याग के,
शिर्डी तीरथ जाय ।
इच्छा पूरण होय सब,
साईं करे सहाय ।।
ॐ साईं राम, श्री साईं राम, जय जय साईं राम!!!
Source: Shirdi Ke Sai Baba Group
«
Last Edit: February 27, 2012, 11:48:16 PM by ShAivI soohnam
»
Logged
If you are sad n in pain, Be as the ocean, and release. The ocean tides don't pause and hold in anything, they ebb...and then they flow. Only briefly holding on top of a wave for a moment. If something from your past bubbles up, simply take a deep breath, and let it go. More love!
ShAivI
Members
Member
Posts: 11873
Blessings 56
बाबा मुझे अपने ह्र्दय से लगा लो, अपने पास बुला लो।
Re: Shirdi Sai Baba - Bhajan
«
Reply #33 on:
February 28, 2012, 11:02:22 PM »
Publish
ॐ साईं राम!!!
हर भूल को हमरी क्षमा करो!
हर भूल को हमरी क्षमा करो
बच्चे है हम साईं क्षमा करो
हर भूल को हमरी क्षमा करो
अज्ञान राह पर चल पड़े
हर भूल को हमरी क्षमा करो
प्राशचित करने हम आ खड़े
हर भूल को हमरी क्षमा करो
आखो से अश्रु बह रहे
हर भूल को हमरी क्षमा करो
कुछ भी न हम कह सके
हर भूल को हमरी क्षमा करो
अब फिर से न दोहराहेगे हम
हर भूल को हमरी क्षमा करो
तेरी भक्ति को हम समझ न पाए
हर भूल को हमरी क्षमा करो
साईं क्षमा करो साईं क्षमा करो
अपने दिल से क्षमा करो
साईंराम साईंराम साईंराम साईंराम
साईंराम साईंराम साईंराम साईंराम
आज का साईं सन्देश
सेवक थे हेमांडजी,
न्यायधीश कहलाय ।
उन्निस सोलह साल में,
सेवा मुक्ति पाय ।।
अब वेतन आधा मिले,
नहीं चले घरबार ।
परेशान हेमांड जी,
आये साईं द्वार ।।
ॐ साईं राम, श्री साईं राम, जय जय साईं राम!!!
Source: Shirdi Ke Sai Baba Group
Logged
If you are sad n in pain, Be as the ocean, and release. The ocean tides don't pause and hold in anything, they ebb...and then they flow. Only briefly holding on top of a wave for a moment. If something from your past bubbles up, simply take a deep breath, and let it go. More love!
ShAivI
Members
Member
Posts: 11873
Blessings 56
बाबा मुझे अपने ह्र्दय से लगा लो, अपने पास बुला लो।
Re: Shirdi Sai Baba - Bhajan
«
Reply #34 on:
February 29, 2012, 10:23:33 PM »
Publish
ॐ साईं राम!!!
आपका शुक्रिया है .... आपका शुक्रिया है!
आपसे क्या कहूँ देवा,
आपसे क्या मिला है,
मुझे जीवन दान,
माँ का प्यार बाबा ,
सब आपसे ही मिला है,
आपका शुक्रिया है ......आपका शुक्रिया है .....
जब दुखों की थी आंधी आई,
आपने वरदहस्त रखा मुझ पर साईं ,
आपका शुक्रिया है .....आपका शुक्रिया है .....
आपने जीने की कला है सिखलाई,
दुनिया में मैं आपकी भक्त कहलाई,
आपका शुक्रिया है ..... आपका शुक्रिया है ....
जब साथ न देने आया कोई ,
आपने हर कदम हर मोड़ पर संभाला साईं,
आपका शुक्रिया है ......आपका शुक्रिया है ...
जब आँखों में आंसू थे,
तब आप ही आये थे आंसू पोंछने साईं.....
आपका शुक्रिया है ...... आपका शुक्रिया है ....
जब याद किया आपको बाबा,
मन निर्मल पावन हुआ साईं ,
आपका शुक्रिया है .......आपका शुक्रिया है ...
जब जब भी मैं गिरी,
आपने आकर उठा लिया साईं,
आपका शुक्रिया है .......आपका शुक्रिया है ...
आपसे क्या कहू देवा,
आपसे क्या मिला है,
मुझे जीवन दान,
माँ का प्यार बाबा,
सब आपसे ही मिला है,
आपका शुक्रिया है ......आपका शुक्रिया है .....
आज का साईं सन्देश
पत्नी उसकी बहुत बुरी,
कष्ट उसे पहुँचाय ।
रोहिला की आवाज़ से,
पास न उसके आय ।।
दुर्विचार पत्नी यहाँ,
असल न पत्नी कोय ।
बाबा की हर बात में,
गूढ़ अर्थ ही होय ।।
आप सभी को साईं-वार की हार्दिक शुभ कामनाएं
ॐ साईं राम, श्री साईं राम, जय जय साईं राम!!!
Source: Shirdi Ke Sai Baba Group
Logged
If you are sad n in pain, Be as the ocean, and release. The ocean tides don't pause and hold in anything, they ebb...and then they flow. Only briefly holding on top of a wave for a moment. If something from your past bubbles up, simply take a deep breath, and let it go. More love!
ShAivI
Members
Member
Posts: 11873
Blessings 56
बाबा मुझे अपने ह्र्दय से लगा लो, अपने पास बुला लो।
Re: Shirdi Sai Baba - Bhajan
«
Reply #35 on:
March 01, 2012, 10:44:05 PM »
Publish
ॐ साईं राम!!!
कोई तेरा नहीं बस एक साईं आसरा होगा!
कोई तेरा नहीं बस एक साईं आसरा होगा,
पर उसको ढूंढना है अपने अन्दर झांकना होगा,
तू दर उस वक़्त से जब दूर तक तू भागता होगा,
तेरे कर्मों का साया तेरा पीछा कर रहा होगा,
कोई तेरा नहीं बस एक साईं आसरा होगा,
किसी के लब पे जब भी जिंदगी से कुछ गिला होगा,
तो साईं और उसके दरमियाँ इक फासला होगा,
कोई तेरा नहीं बस एक साईं आसरा होगा,
उधर दुनियाँ की भट्टी है इधर साईं की ठंडक है,
उधर जाओ इधर आओ तुझे ये सोचना होगा
कोई तेरा नहीं बस एक साईं आसरा होगा,
तेरे रब से कोई नेकी बुराई छुप नहीं सकती,
कोई देखे न देखे पर वो सब कुछ देखता होगा,
कोई तेरा नहीं बस एक साईं आसरा होगा,
न जाने कब कहाँ वो खोल दे रहमत के दरवाज़े,
मगर इसके लिये दिन रात तुझको जागना होगा,
कोई तेरा नहीं बस एक साईं आसरा होगा,
मुक़मल ज़ात है उसकी मुक़मल आस रख उस पर,
उसी ने दर्द बांटे हैं वो ही तेरी दवा होगा,
कोई तेरा नहीं बस एक साईं आसरा होगा,
कोई तेरा नहीं बस एक साईं आसरा होगा,
पर उसको ढूंढना है अपने अन्दर झांकना होगा,
आज का साईं सन्देश
यदि तू चाहे गुरु शरण,
उन्नत चाहे राह ।
श्रद्धा, धीरज साध ले,
बाबा पकडे बांह ।।
ख़ुशी मन हेमांड जी,
बाबा अनुमत पाय ।
मन श्रद्धा से साधकर,
साईं चरित लिखाय ।
ॐ साईं राम, श्री साईं राम, जय जय साईं राम!!!
Source: Shirdi Ke Sai Baba Group
Logged
If you are sad n in pain, Be as the ocean, and release. The ocean tides don't pause and hold in anything, they ebb...and then they flow. Only briefly holding on top of a wave for a moment. If something from your past bubbles up, simply take a deep breath, and let it go. More love!
ShAivI
Members
Member
Posts: 11873
Blessings 56
बाबा मुझे अपने ह्र्दय से लगा लो, अपने पास बुला लो।
Re: Shirdi Sai Baba - Bhajan
«
Reply #36 on:
March 03, 2012, 12:50:47 AM »
Publish
ॐ साईं राम!!!
बाबा आप सब कुछ जानते
बाबा आप ही मेरे माता पिता हो ,
आप ही मेरे भाई बेहेन,
सब रिश्ते हैं झूटे यहाँ ,
कोई नहीं मेरा सहाई ,
न इच्छा है माया क़ि बाबा ,
और न ही रिश्ते नातों क़ि ,
सब रिश्ते है झूटे यहाँ ,
माया साथ न जाने क़ि,
बाबा आप सब कुछ जानते ,
करते सबका पालन पोषण ,
फिर क्यों इस झूटी दुनिया में,
मुझको आपने छोड़ दिया ,
कब आएगा वो दिन बाबा,
जब लेजाओगे अपने साथ ,
कब आएगा वो दिन बाबा,
जब करुँगी सेवा आपकी दिन रात ,
आप जैसा गुरु पा कर बाबा,
उद्धार मेरा हो गया ,
इस जीवन का मेरे बाबा,
लक्ष्य पूरा हो गया,
बाबा कृपा आपनी बस इतनी रखना,
हाथ आपका सदा आँचल के सिर पर रहे,
ना कभी भटकूँ में बाबा,
राह सही मिलती रहे!
आज का साईं सन्देश
मैं हूँ सब स्वरूप में,
माया बड़ी अपार ।
जीवन दूं पालन करूँ,
और करूँ संहार ।।
बाबाजी की बात सुन,
मन हेमांड विचार ।
साईं मेरे सद्गुरु,
ॐ साईं राम, श्री साईं राम, जय जय साईं राम!!!
Source: Shirdi Ke Sai Baba Group
Logged
If you are sad n in pain, Be as the ocean, and release. The ocean tides don't pause and hold in anything, they ebb...and then they flow. Only briefly holding on top of a wave for a moment. If something from your past bubbles up, simply take a deep breath, and let it go. More love!
ShAivI
Members
Member
Posts: 11873
Blessings 56
बाबा मुझे अपने ह्र्दय से लगा लो, अपने पास बुला लो।
Re: Shirdi Sai Baba - Bhajan
«
Reply #37 on:
March 04, 2012, 10:23:10 PM »
Publish
ॐ साईं राम!!!
बाबा, हमसे कैसे दूर जाओगे
हमसे कैसे दूर जाओगे
जब कभी हम पुकारेंगे तुमको
साईं तुम तो दौड़े आओगे
अपने भक्तों की दुःख भरी आहें
उनकी गम में तड़प रही आँखें
वो ही आँखें तुम्हे बुलाएंगी
फिर तो साईं दौड़े आओगे
हमसे कैसे दूर जाओगे
जब कभी हम पुकारेंगे तुमको
साईं तुम तो दौड़े आओगे
जो शिर्डी तेरा बसेरा था
उस शिर्डी में जो भी जाता है
और दर्शन करे समाधी के
उसे गले से तुम लगाओगे
हमसे कैसे दूर जाओगे
जब कभी हम पुकारेंगे तुमको
साईं तुम तो दौड़े आओगे
अपने भक्तों से तुमको प्यार तो था
इसीलिये ही वचन निभाते हो
जब कोईदिल से पुकारेगा तुम्हे
फिर तो बाबा दौड़े आओगे
हमसे कैसे दूर जाओगे
जब कभी हम पुकारेंगे तुमको
साईं तुम तो दौड़े आओगे
आज का साईं सन्देश
साईं ने जैसा कहा,
तस हेमांड कराय |
नई नौकरी छोड़ कर,
शिर्डी में बस जाय ||
मन चंचलता छोड़कर,
आलस दूर भगाय |
आसक्ति इन्द्रिय तज,
बाबा लीला गाय ||
ॐ साईं राम, श्री साईं राम, जय जय साईं राम!!!
Source: Shirdi Ke Sai Baba Group
Logged
If you are sad n in pain, Be as the ocean, and release. The ocean tides don't pause and hold in anything, they ebb...and then they flow. Only briefly holding on top of a wave for a moment. If something from your past bubbles up, simply take a deep breath, and let it go. More love!
ShAivI
Members
Member
Posts: 11873
Blessings 56
बाबा मुझे अपने ह्र्दय से लगा लो, अपने पास बुला लो।
Re: Shirdi Sai Baba - Bhajan
«
Reply #38 on:
March 05, 2012, 10:27:03 PM »
Publish
ॐ साईं राम!!!
मेरे साईं बाबा, मुझको दरस दिखाना
मेरे साईं बाबा
मुझको दरस दिखाना
सबके पालन हार तुम्ही हो
साईं विष्णु भगवान तुम्ही हो
तुन्ही राम बन बाण चलाओ
तुम्ही मुरली बजाना
मेरे साईं बाबा
मुझको दरस दिखाना
साईं कभी जब मन ये भटके
दुनिया की चौन्धक पर अटके
मुझको झूठे जग से खींचकर
तुम्ही आन बचाना
मेरे साईं बाबा
मुझको दरस दिखाना
नैनों से बहती है धारा
हर आंसू ने साईं पुकारा
उनको अपना दरस दिखाकर
अल्लाह मालिक कह जाना
मेरे साईं बाबा
मुझको दरस दिखाना
एक बार जो रूप दिखाना
साईं नैनों में बस जाना
जग के सारे बंधन छूटें
तुम बंधन तोड़ न जाना
मेरे साईं बाबा
मुझको दरस दिखाना
आज का साईं सन्देश
साईं लीला श्रवण ही,
सबसे सुगम उपाय ।
मन मंदिर साईं बसा,
मोक्षद्वार खुल जाय ।।
मन लोभी का भटकता,
धन की चिन्ता होय ।
इसी तरह साईं सदा,
हृदय आपके होय ।। ||
ॐ साईं राम, श्री साईं राम, जय जय साईं राम!!!
Source: Shirdi Ke Sai Baba Group
Logged
If you are sad n in pain, Be as the ocean, and release. The ocean tides don't pause and hold in anything, they ebb...and then they flow. Only briefly holding on top of a wave for a moment. If something from your past bubbles up, simply take a deep breath, and let it go. More love!
ShAivI
Members
Member
Posts: 11873
Blessings 56
बाबा मुझे अपने ह्र्दय से लगा लो, अपने पास बुला लो।
Re: Shirdi Sai Baba - Bhajan
«
Reply #39 on:
March 06, 2012, 11:01:45 PM »
Publish
ॐ साईं राम!!!
हे साईं इक करिश्मा दिखा दे
हे साईं इक करिश्मा दिखा दे
सब के दिलों में प्यार बसा दे,
नफरत का नामों निशा मिटा दे!
कोई किसी का दिल न दुखाएं
कोई किसी को न सताएं
हर कोई किसी के काम आए
न कोई रोए न तिलमिलाए
सिर्फ प्यार ही प्यार दिखाए
आँखों में न आँसू आए
केवल चहरे खिलखिलाएं
हे साईं ऐसा करिश्मा दिखा दे
सदा के लिए न सही, बस
इक दिन के लिए ही दिखा दे!!!........
आज का साईं सन्देश
सब दुष्टन के नाश हित,
और साधू सम्मान ।
भगवत गीता में कहें,
अर्जुन से भगवान ।।
धरा धर्म से हीन हो,
पाप बढ़े संसार ।
थापन हित निज धर्म के,
ईश्वर ले अवतार ।। ||
ॐ साईं राम, श्री साईं राम, जय जय साईं राम!!!
Source: Shirdi Ke Sai Baba Group
Logged
If you are sad n in pain, Be as the ocean, and release. The ocean tides don't pause and hold in anything, they ebb...and then they flow. Only briefly holding on top of a wave for a moment. If something from your past bubbles up, simply take a deep breath, and let it go. More love!
ShAivI
Members
Member
Posts: 11873
Blessings 56
बाबा मुझे अपने ह्र्दय से लगा लो, अपने पास बुला लो।
Re: Shirdi Sai Baba - Bhajan
«
Reply #40 on:
March 08, 2012, 01:20:43 AM »
Publish
ॐ साईं राम!!!
मेरी आप की क़ृपा से, सब काम हो रहा है
मेरी आप की क़ृपा से, सब काम हो रहा है
करते तो तुम हो साईं, मेरा नाम हो रहा है
मेरी आप की क़ृपा से, सब काम हो रहा है
करते तो तुम हो बाबा, मेरा नाम हो रहा है
पतवार के बिना ही, मेरी नाव चल रही है
हैरान है जमाना, मंझिल भी मिल रही है
करती नहीं मै कुछ भी, मेरा नाम हो रहा है
करते तो तुम हो बाबा, मेरा नाम हो रहा है
मेरी आप की क़ृपा, से सब काम हो रहा है
कोई नही था मेरा, फिरती थी मारी मारी
बे आसरे को बाबा, तुम ने दिया सहारा
तेरा करम ये मुझ पे, सरेआम हो रहा है
करते तो तुम हो बाबा, मेरा नाम हो रहा है
मेरी आप की क़ृपा से, सब काम हो रहा है
तुम साथ हो मेरे जब, किस चीज़ की कमी है
किसी और चीज़ की अब, परवाह भी नही है
करते तो तुम हो बाबा, मेरा नाम हो रहा है
मेरी आप की क़ृपा, से सब काम हो रहा है
करते तो तुम हो साईं, मेरा नाम हो रहा है
करते तो तुम हो बाबा , मेरा नाम हो रहा है........
आज का साईं सन्देश
ईश्वर के ही रूप हैं,
सन्तन सभी महान ।
प्रगट होय कारज करें,
अवतारी भगवान ।।
तुकाराम व नामदेव,
संत तिवरतीनाथ ।
ज्ञानदेव नरसी हुए,
रामदास, एकनाथ ||
आप सभी को साईं-वार की हार्दिक शुभ-कामनाएं
Happy Baba's Day
ॐ साईं राम, श्री साईं राम, जय जय साईं राम!!!
Source: Shirdi Ke Sai Baba Group
Logged
If you are sad n in pain, Be as the ocean, and release. The ocean tides don't pause and hold in anything, they ebb...and then they flow. Only briefly holding on top of a wave for a moment. If something from your past bubbles up, simply take a deep breath, and let it go. More love!
ShAivI
Members
Member
Posts: 11873
Blessings 56
बाबा मुझे अपने ह्र्दय से लगा लो, अपने पास बुला लो।
Re: Shirdi Sai Baba - Bhajan
«
Reply #41 on:
March 08, 2012, 11:00:06 PM »
Publish
ॐ साईं राम!!!
दुःख भंजन है तेरा नाम साईं
दुःख भंजन है तेरा नाम साईं,
भगतों के दुःख काटना तेरे काम है साईं,
मुझ को बुला ले अपने शिर्डी धाम साईं,
मैं कहता रहूँ ॐ साईं, राम साईं,
दुःख भंजन है तेरा नाम साईं ||
यह सौँप दिया सारा जीवन,
सांई नाथ तुम्हारे चरणो मेँ।
अब जीत तुम्हारे चरणोँ मेँ,
अब हार तुम्हारे चरणोँ मेँ॥
मैँ जग मेँ रहूँ तो ऐसे रहूँ,
ज्योँ जल मेँ कमल का फूल रहे।
अब सौँप दिया सारा जीवन,
सांई नाथ तुम्हारे चरणो मेँ।
आज का साईं सन्देश
साईं लीला श्रवण ही,
सबसे सुगम उपाय ।
मन मंदिर साईं बसा,
मोक्षद्वार खुल जाय ।।
मन लोभी का भटकता,
धन की चिन्ता होय ।
इसी तरह साईं सदा,
हृदय आपके होय ।।
ॐ साईं राम, श्री साईं राम, जय जय साईं राम!!!
Source: Shirdi Ke Sai Baba Group
Logged
If you are sad n in pain, Be as the ocean, and release. The ocean tides don't pause and hold in anything, they ebb...and then they flow. Only briefly holding on top of a wave for a moment. If something from your past bubbles up, simply take a deep breath, and let it go. More love!
PiyaSoni
Members
Member
Posts: 7719
Blessings 21
ੴ ਸਤਿ ਨਾਮੁ
Re: Shirdi Sai Baba - Bhajan
«
Reply #42 on:
March 09, 2012, 11:44:01 PM »
Publish
ॐ साईं राम!!!
ईश्वर से कुछ माँगना हो तो
ईश्वर से कुछ माँगना हो तो,
संत कृपा ही मांगिये
ईश्वर से कुछ पूछना हो तो,
सद्गुरु का पता पूछिये
संत कृपा है पावन धारा,
सद्गुरु है श्री दया सागर
एक नज़र से कर दे जीवन,
सुन्दर पावन पुण्यवान
धन्य धन्य श्री सद्गुरु मेरे,
साईंनाथ श्री कृपा निधान
जन्म जन्म में अपने चरण में,
इस संतान को दे दो स्थान
ईश्वर से कुछ माँगना हो तो,
संत कृपा ही मांगिये
ईश्वर से कुछ पूछना हो तो,
सद्गुरु का पता पूछिये
आज का साईं सन्देश
मुक्ताजी गोरा हुए,
सावंता गोणाय ।
नरहरि से सन्तन हुए,
साजन संत कसाय ।।
सत्यमार्ग चलते हुए,
सन्त हुए कई बार ।
इन संतों के बाद में,
साईं ले अवतार ।।
ॐ साईं राम, श्री साईं राम, जय जय साईं राम!!!
Source : Shirdi Ke Sai Baba Group
Logged
"नानक नाम चढदी कला, तेरे पहाणे सर्वद दा भला "
ShAivI
Members
Member
Posts: 11873
Blessings 56
बाबा मुझे अपने ह्र्दय से लगा लो, अपने पास बुला लो।
Re: Shirdi Sai Baba - Bhajan
«
Reply #43 on:
March 11, 2012, 10:49:24 PM »
Publish
ॐ साईं राम!!!
मोहे झलक दिखा दो साँई
तुम सागर ठहरे हम गागर ठहरे, हाये प्राण तुम्हीं को ध्यायें रे
मोहे झलक दिखा दो साँई, याद बड़ी तड़पाये रे
आकुल-व्याकुल नैन हैं, सूने हैं दिन रैन रे
साँई के दर का कोई, रस्ता तो बतलाये रे
श्रद्धा और सबूरी का देते तुम संदेश रे,
भक्ति के रस में प्रभु, तन मन घुलता जाये रे
शिर्डी वाले साँई की महिमा अपरम्पार रे
सूरज तुझसे पूछकर, चढ़ता ढलता जाये रे
पत्थर पूजन से नहीं मिलते तुम चितचोर रे
मौसम पर मौसम मेरा खाली बीता जाये रे
तुम सागर ठहरे हम गागर ठहरे, हाये प्राण तुम्हीं को ध्यायें रे
मोहे झलक दिखा दो साँई याद बड़ी तड़पाये रे
आज का साईं सन्देश
पंढरपुर में दामजी,
समरथ, गढ़ के साथ |
वाड़ी में नरसिंह हुए,
शिर्डी साईंनाथ ||
तीर्थ कई महाराष्ट्र में,
पावन सभी कहाय |
शिर्डी में साईं बसे,
तीरथराज कहाय ||
बाबा की कृपा हम सब पर बनी रहे
|
ॐ साईं राम, श्री साईं राम, जय जय साईं राम!!!
«
Last Edit: March 25, 2012, 01:54:35 AM by ShAivI soohnam
»
Logged
If you are sad n in pain, Be as the ocean, and release. The ocean tides don't pause and hold in anything, they ebb...and then they flow. Only briefly holding on top of a wave for a moment. If something from your past bubbles up, simply take a deep breath, and let it go. More love!
ShAivI
Members
Member
Posts: 11873
Blessings 56
बाबा मुझे अपने ह्र्दय से लगा लो, अपने पास बुला लो।
Re: Shirdi Sai Baba - Bhajan
«
Reply #44 on:
March 12, 2012, 10:46:10 PM »
Publish
ॐ साईं राम!!!
तेरी किस्मत दा लिखा, तेरे को कोई खो नई सकदा
'तेरी किस्मत दा लिखा,
तेरे को कोई खो नई सकदा,
जे उस दी मेहर होवे ते,
तेनु ओ वी मिल जाए,
जो तेरा हो नई सकदा।'
उद्धार करो भगवान तुम्हरी शरण पड़े।
भव पार करो भगवान तुम्हरी शरण पड़े॥
कैसे तेरा नाम धियायें कैसे तुम्हरी लगन लगाये।
हृदय जगा दो ज्ञान तुम्हरी शरण पड़े॥
पंथ मतों की सुन सुन बातें द्वार तेरे तक पहुंच न पाते।
भटके बीच जहान तुम्हरी शरण पड़े॥
तू ही श्यामल कृष्ण मुरारी राम तू ही गणपति त्रिपुरारी।
तुम्ही बने हनुमान तुम्हरी शरण पड़े॥
ऐसी अन्तर ज्योति जगाना हम दीनों को शरण लगाना।
हे प्रभु दया निधान तुम्हरी शरण पड़े॥
आज का साईं सन्देश
साईं का व्यक्तित्व हो,
साईं चरित महान |
अवलोकन हम सब करें,
पावन पावें ज्ञान ||
शान्ति और वैराग्य से,
वैष्णवी भक्ति पाय |
भवसागर भारी कठिन,
बाबा पार लगाय ||
बाबा की कृपा हम सब पर बनी रहे
|
ॐ साईं राम, श्री साईं राम, जय जय साईं राम!!!
«
Last Edit: March 25, 2012, 01:54:09 AM by ShAivI soohnam
»
Logged
If you are sad n in pain, Be as the ocean, and release. The ocean tides don't pause and hold in anything, they ebb...and then they flow. Only briefly holding on top of a wave for a moment. If something from your past bubbles up, simply take a deep breath, and let it go. More love!
Print
Pages:
1
2
[
3
]
4
5
Go Up
« previous
next »
DwarkaMai - Sai Baba Forum
»
Indian Spirituality
»
Bhajan Lyrics Collection
»
Shirdi Sai Baba - Bhajan
Facebook Comments