ॐ साईं राम!!!
ईश्वर से कुछ माँगना हो तो
ईश्वर से कुछ माँगना हो तो,
संत कृपा ही मांगिये
ईश्वर से कुछ पूछना हो तो,
सद्गुरु का पता पूछिये
संत कृपा है पावन धारा,
सद्गुरु है श्री दया सागर
एक नज़र से कर दे जीवन,
सुन्दर पावन पुण्यवान
धन्य धन्य श्री सद्गुरु मेरे,
साईंनाथ श्री कृपा निधान
जन्म जन्म में अपने चरण में,
इस संतान को दे दो स्थान
ईश्वर से कुछ माँगना हो तो,
संत कृपा ही मांगिये
ईश्वर से कुछ पूछना हो तो,
सद्गुरु का पता पूछिये
आज का साईं सन्देश
मुक्ताजी गोरा हुए,
सावंता गोणाय ।
नरहरि से सन्तन हुए,
साजन संत कसाय ।।
सत्यमार्ग चलते हुए,
सन्त हुए कई बार ।
इन संतों के बाद में,
साईं ले अवतार ।।
ॐ साईं राम, श्री साईं राम, जय जय साईं राम!!! Source : Shirdi Ke Sai Baba Group