कोई कहे सांई कृष्ण कन्हैया कोई कहे सांई राम रमैया
कोई कहे अल्लाह ताला मेरा सांई है रखवाला – 2
शिरडी में चमत्कार दिखाये
मन्दिर में शिव पूजन जाये – 2
मस्जिद में कुराण पढ़ाये – 2
ऐसा है वो निराला मेरा सांई है रखवाला
कोई कहे सांई कृष्ण कन्हैया कोई कहे सांई राम रमैया
कोई कहे अल्लाह ताला मेरा सांई है रखवाला
सारे जग से सुन्दर सांई
अठारह कला सम्पूर्ण सांई – 2
जिसने सबकी बिगड़ी बनायी – 2
मेरा शिरडी वाला मेरा सांई है रखवाला
कोई कहे सांई कृष्ण कन्हैया कोई कहे सांई राम रमैया
कोई कहे अल्लाह ताला मेरा सांई है रखवाला
सारा जग है सांई दीवाना
सबने इनको ईश्वर माना – 2
शिरडी जाके फूल चढ़ाना – 2
ऐसा है वो निराला मेरा सांई है रखवाला
कोई कहे सांई कृष्ण कन्हैया कोई कहे सांई राम रमैया
कोई कहे अल्लाह ताला मेरा सांई है रखवाला