DwarkaMai - Sai Baba Forum

Indian Spirituality => Bhajan Lyrics Collection => Topic started by: JR on April 12, 2008, 11:39:41 PM

Title: ओ जंगल के राजा ..........................................
Post by: JR on April 12, 2008, 11:39:41 PM
ओ जंगल के राजा मेरी मइया को लेकर आजा - 2
मैंने आस की ज्योति जलाई, मेरे नैनों मां है समाई
मेरे सपने सच तू कराजा, मेरी माँ को लेकर आजता
ओ जंगल के राजा.....................................

हर पल माँ के संग विराजे, धन्य तुम्हारी भक्ति है
शक्ति का तुम बोझ उठाते, धन्य तुम्हारी शक्ति है
तेरे सुन्दर नैन कटीले, वो रंग के पीले - 2
मेरी माँ को मुझसे, मिला जा आजा - 2
ओ जंगल के राजा ......................................

पवन रुपी माँ को पुकारे, चाल पवन की आजाओ - 2
देवी की आँखों के प्यारे, आयो कर्म कमा जाओ - 2
आ गहनों से तुझे सजाऊँ, पावों में घुंघरुँ पहनाऊँ -2
माँ के चरणों की धूल लगाऊँ, मैं सोया नसीब जलाऊँ
मेरे सब सन्ताप मिटा जा आजा.....
ओ जंगल के राजा ..........................................

माँ कहेगी बेटा मै, माँ कहके बुलाऊंगा
माँ रुपी वरदान से, वर मुक्ति का पाऊंगा
सारी दुनियाँ से जो है, न्यारि छवि सुन्दर
तुम्हारी उस माँ का, दर्शन दिखा जा आजा
ओ जंगल के राजा ..........................................