काम मेरा है चाहत करूं दीद की,रुख़ से पर्दा हटाना तेरा काम है
काम है मेरा साँई तुझे देखना,आगे जलवा दिखाना तेरा काम है
मुझको तेर करम पे है कामिल यकीं
मुझको तारीख़ की कोई परवाह नहिं
काम है मेरा दर पे मैं आऊँ मगर,मुझको दर पे बुलाना तेरा काम है
भक्त का काम है कि वो सिमरन करे
साँई का काम है खाली दामन भरे
काम मेरा है ज्योति जलाना तेरी,सोयी किस्मत जगाना तेरा काम है
आभी जाओ प्रभो दो घड़ी के लिये
मेरा आज़ाद वक्ते सफ़र आगया
काम मेरा है आवाज़ देना तुझे ,आगे आना न आना तेरा काम है
मैं खिलोना हूं हाथों का भगवन तेरे
मेरी क्या ज़िन्दगी मेरी औकात क्या
काम मेरा है बन-बन के नित टूटना,तोड़ना या बनाना तेरा काम है