DwarkaMai - Sai Baba Forum
Indian Spirituality => Bhajan Lyrics Collection => Topic started by: tana on April 28, 2008, 06:11:21 PM
-
ॐ सांई राम~~~
बोलो सांई जय जय सांई,
जन्म सफल होगा बन्दे,
मन में सांई बसा ले,
हे सांई नाम के मोती को,
सांसो की माला बना ले,
सांई पतित पावन करुनाकर,
और सदा सुख दाता,
सरस सुहावन अति मनभावन,
सांई से प्रीत लगा ले,
मन में सांई बसा ले,
मोह माया है झूटा बन्धन,
त्याग उसे तू प्राणी,
सांई नाम की ज्योत जला कर,
अपना भाग जगा ले,
मन में सांई बसा ले,
सांई भजन में डूब के अपनी,
निर्मल कर ले काया,
सांई नाम से प्रीत लगा के,
जीवन पर लगा ले~~~
जय सांई राम~~