DwarkaMai - Sai Baba Forum
Indian Spirituality => Bhajan Lyrics Collection => Topic started by: tana on May 27, 2008, 11:45:32 PM
-
ॐ सांई राम~~~
ऐ मालिक तेरे बंदे हम~~~
ऐ मालिक तेरे बंदे हम
ऐसे हो हमारे करम
नेकी पर चलें
और बदी से टलें
ताकि हंसते हुये निकले दम~~
जब ज़ुलमों का हो सामना
तब तू ही हमें थामना
वो बुराई करें
हम भलाई भरें
नहीं बदले की हो कामना
बढ़ उठे प्यार का हर कदम
और मिटे बैर का ये भरम
नेकी पर चलें
और बदी से टलें
ताकि हंसते हुये निकले दम~~
ये अंधेरा घना छा रहा
तेरा इनसान घबरा रहा
हो रहा बेखबर
कुछ न आता नज़र
सुख का सूरज छिपा जा रहा
है तेरी रोशनी में वो दम
जो अमावस को कर दे पूनम
नेकी पर चलें
और बदी से टलें
ताकि हंसते हुये निकले दम~~
बड़ा कमज़ोर है आदमी
अभी लाखों हैं इसमें कमीं
पर तू जो खड़ा
है दयालू बड़ा
तेरी कृपा से धरती थमी
दिया तूने हमें जब जनम
तू ही झेलेगा हम सबके ग़म
नेकी पर चलें
और बदी से टलें
ताकि हंसते हुये निकले दम~~~
जय सांई राम~~~
-
See Karma, now can u say "Sai Baba" is the Malik or GOD.