DwarkaMai - Sai Baba Forum
Prayers Section => Sai Baba Help Me => Confession Box => Topic started by: Nirjharini on April 30, 2011, 03:15:54 AM
-
साईं मैं जीते जी मर रही हूँ, दया करो,
साईं मैं नहीं लड़ पा रही हूँ, नहि जिया जा रहा है साईं,
लेकिन जिन्दगी मे आगे चलना चाहती हु मुजे सहारा दो भगवान, मेरा कुछ तो मार्गदर्शन करो साईं|
साईं, मुझे शक्ति दो , बुद्धि दो , हिम्मत दो
अपनी धुनी में जला दो मेरे पापों की गठरियाँ.....साईं...
मुझे क्षमा करो साईं,
मेरी हर गलती को माफ़् कर दो और मेरे साथ् ही रहना साईं............
रहम नजर करो,अब मोरे साईं |
तुम वीन नहीं मुझे मा बाप भाई |
जय सांई राम! जय सांई राम! जय सांई राम! जय सांई राम! जय सांई राम! जय सांई राम! जय सांई राम! जय सांई राम!जय सांई राम!
जय सांई राम! जय सांई राम! जय सांई राम! जय सांई राम! जय सांई राम! जय सांई राम! जय सांई राम! जय सांई राम!जय सांई राम!
जय सांई राम! जय सांई राम! जय सांई राम! जय सांई राम! जय सांई राम! जय सांई राम! जय सांई राम! जय सांई राम!जय सांई राम!
जय सांई राम! जय सांई राम! जय सांई राम! जय सांई राम! जय सांई राम! जय सांई राम! जय सांई राम! जय सांई राम!जय सांई राम!
जय सांई राम! जय सांई राम! जय सांई राम! जय सांई राम! जय सांई राम! जय सांई राम! जय सांई राम! जय सांई राम!जय सांई राम!
जय सांई राम! जय सांई राम! जय सांई राम! जय सांई राम! जय सांई राम! जय सांई राम! जय सांई राम! जय सांई राम!जय सांई राम!
जय सांई राम! जय सांई राम! जय सांई राम! जय सांई राम! जय सांई राम! जय सांई राम! जय सांई राम! जय सांई राम!जय सांई राम!
जय सांई राम! जय सांई राम! जय सांई राम! जय सांई राम! जय सांई राम! जय सांई राम! जय सांई राम! जय सांई राम!जय सांई राम!
जय सांई राम! जय सांई राम! जय सांई राम! जय सांई राम! जय सांई राम! जय सांई राम! जय सांई राम! जय सांई राम!जय सांई राम!
जय सांई राम! जय सांई राम! जय सांई राम! जय सांई राम! जय सांई राम! जय सांई राम! जय सांई राम! जय सांई राम!जय सांई राम!
जय सांई राम! जय सांई राम! जय सांई राम! जय सांई राम! जय सांई राम! जय सांई राम! जय सांई राम! जय सांई राम!जय सांई राम!
-
जो हो सो रहो कुछ और बनने की कोशिश किसके लिए ! अपना मूल स्वरुप पहचानो साईं को आपना मानो ................. साईं के मधुर नाम की गूंज मे मन मे स्वत प्रभु प्रेम की भक्ति जग जाती है जनम जनम के पापों की मैल पल भर मे धुल जाती है फिर न रहती चाह किसी की, बिन मांगे किस्मत खुल जाती है जब साईं नाम की ज्योत मन मे जल जाती है .....................
साईं की दया और प्रेम तो सृष्ठी के समस्त प्राणियों पर सम भाव रूप से सदा बरसता है ............ पर कुछ लोग माया के बन्धनों से मुक्त होकर इस आनंद से वंचित रह जाते है और कुछ प्रेम की इस वृस्ठी मे स्वं को पूरण रूप से भिगोकर हर पल का आनंद उठाते है . सत्य यही है प्रभु प्रेम से बढकर और कुछ नहीं ................. और जिसने यह पा लिए फिर कुछ पाने को शेष ही नहीं रहता !
साईं पर पूरण विश्वास और आस्था रखते हुए जीवन का अवलोकन करो ............ क्या जरूरी है और क्या नहीं शांत मन से सोचो ............ जिस परकार कोई mobile चार्ज न हो तो वोह बेकार नहीं हो जाता चार्ज करो तो फिर कार्य करता है इसी परकार कई बार माया के बन्धनों मे हमारा जीवन भी शिथिल हो जाता है ............ साईं का नाम जीवन को अद्भुत उर्जा से भर देता है और एक ऐसा नया जीवन प्राप्त होता है जो शायद अकल्पनिये हो .......
साईं के पथ पर आगे बड़ो, सफलता निश्चित ही मिलेगी .
बस चाहिए तो साईं के प्रति अटूट विश्वास और निष्ठां एवं संयम और धैर्य !
साईं आशीष दे और मार्गदर्शन करे !
ॐ श्री साईं राम !
-
sai, rcd tis msg 2day thru mail.
"God will never take away something without giving you something better in its place".
i have no regrets for taking my life frm me, i fully deserve this, but clean all the past memories from my mind,sai, its painful, and sorry, really feeling bad for all my mistakes, please forgive me sai.
दया करो मेरे साईं, कृपा करो मेरे साईं,
में तिनका हु भवसागर में कहाँ जावू ना जानू,
माया भंवर में डोल रही हु मुझे बचा लो साईं,
अपने शरण में ले लो साईं|
मेरी शरणागति स्वीकार करो साईं और साईं तुम मुझसे कभी ना रूठना,अपने कमल चरणों में सदा रखना |
-
Thank you Ravi bhayya, for helping me to retrieve my deleted thread and my apology for the mistake and sorry for the inconvenience.
शुक्रिया रवि भय्या|
जय सांई राम
-
when u were there..nvr felt like a loser..w/t u feel like the biggest loser
hate myself baba cant fogiv myself evr …
-
क्यों जी रही हूँ ऐसे, असहनीय है, दर्द होता है सांई
सांई जी कृपा करो
जय साईं राम!!!
-
sai I have sinned a lot in this beautiful life you have given, now I have realised and I feel what had happened to me and why was I blind, but I have no answer sai. please burn off all my sins and please bless me, if not sai I do not want this life any more end this life sai. sai, you are my only light I believe you and I would like to be at the lotus feet of you my sai and walk in your path, without you sai i dont want to live. sai please forgive me and bless me.
-
sai, lived all my life believing in 5 words. love, hope, faith, trust and sacrifice. today when i have failed, have nothing left to hope for, my trust has been broken in every manner by everyone, and my sacrifices have been in vain... i ask myself a question whether these words truly exist in meaning or do we humans just console ourselves with such words? sai, I would like to be at the lotus feet of you, sai please forgive me and bless me. aum sai ram
-
OM SHRI SAINATHAYA NAMAH
ASSI BHULAANHAAR DAATA, BHULAAN ASSA KITIYAAN
AGOO TO SUMAT DEVEE, KITIYAAN SO BEETIYAAN
AEHO VINTI HAI BARAMBAAR, SAHARA TERA HAI
SAHARA TERA HAI, GUZARA MERA HAI
HEY MERE MALIK SAINATH,
AAP TO BAKSHANHAAR HO, ASSI BHULAN HAAR HAI DAATA
MAI AGAR UPRADHI NA HOTI TO BHAGWAN AAP BHI BAKSHAN HAAR NA HOTE
(BABA AISE HEE HAMAREE GALTIYOON KO BAKSHTEY REHNA MERE MALIK)
APNA VARD HAST MERE SER PER HAMESHA HEE BANAYEY RAKHNA
-
साईं, मैं बहुत ही झूठी ज़िन्दगी जी रही हूँ, क्यों जी रही हूँ ऐसे, अपने पास बुला लो साईं, कृपा करो साईं,
जय साईं राम
-
I AM SORRY SAI. LET ME REPENT, SOB, CRY & QUIVER. FORGIVE ME MY SINS MY SAI & BLESS ME WITH A SINLESS LIFE MAKE THE COUNT GO LESS OVER THE TIME. LET ME CHANT YOUR SIN DESTROYING NAME SAI SAI SAI SAI SAI SAI SAI ALWAYS. LET ME REMEMBER YOUR HOLY LOTUS FEET ALWAYS. MAKE ME CROSS OVER THIS OCEAN OF WORLDY EXSISITENCE. SAVE ME FROM THE MISERIES. BLESS ME WITH YOUR GRACE BECAUSE ONLY YOUR GRACE CAN HELP ME. FORGIVE ME SAI. BLESS ME WITH YOUR DIVINE GRACE SAI, AUM SRI SAI RAM.
साईं...अपनी धुनी में जला दो मेरे पापों की गठरियाँ.....
-
SAI I AM REALLY SORRY FOR ALL MY MISTAKES I DID. PLEASE BLESS ME SAI. I LOVE YOU SAI. SO SORRY. PLEASE DHUNI MAA BURN ALL MY SINS AND MISTAKES, PLEASE. SAI SO SORRY FOR ALL MY MISTAKES AND SINS. SAI, NEVER GET ANGRY WITH ME . I NEED YOU IN EVERY ASPECT OF MY LIFE. I AM NOTHING WITHOUT YOU SAI. PLEASE BE WITH ME ALWAYS
साईं...अपनी धुनी में जला दो मेरे पापों की गठरियाँ.....
-
OM SAI RAM
NIRJHARINI JI
BABA WILL SURELY HELP U AS U REALIZED UR MISTAKES N ALSO U WNT TO MOVE AHEAD...
TO FORGET UR PAST DO SAI NAAM JAP AS MUCH AS U CAN...
JAI SAI RAM
-
SAI! I seek forgiveness of all those sins of which You have knowledge,
knowledge of my whole life, or from first to last,
knowingly or unknowingly
or the knowledge of my sins which I have erred erroneously whether
little or great, big or small, old and new, secret or open
I seek forgiveness of all those sins im guilty of sai
BABA you are the forgiver of all sins
forgive me & save me from the miseries of this world
carry me across this ocean of exsistence sai
साईं...अपनी धुनी में जला दो मेरे पापों की गठरियाँ.....
-
OM SAI RAM
-
साईं मेरे, मेरी मदद करो,बहुत परेशान हु. बाबा मेरे गलतियों के लिए मुझे माफ़ कर दो. मेरे साई मेरे बेटे को मिलकर कितने दिन हो गए, उसकी आवाज़ सुनकर भी कितने दिन हो गए साईं, साईं मै दिन रात मेरे बेटे कि याद मे रोती रहती हूँ. साईं मुझे कब तक ये दुःख उठाने होंगे. मेरे साथ हो रहा है वोह सही है क्या साईं, एक छोटी सी गलती के लिए इतनी बड़ी सजा? अगर यह दुःख खत्म नहीं होने है तो नहीं जीना है मुझे साईं, मेरे जीने का आसरा, मेरा बेटा मुझे दे दो साईं, उसकी प्यारी प्यारी बातें बहुत याद आती है, मुझे मेरा बेटा लौटा दो बाबा, मेरा परिवार मुझे लौटा दो साईं, मुज पर रहम करो साईं, अब पता चलता है एक परिवार, परिवार के एक एक सदस्य की अहमियत क्या है, मुझे मेरा परिवार लौटा दो ....................... साईं
साईं...अपनी धुनी में जला दो मेरे पापों की गठरियाँ.....
-
ॐ साईं राम
Nirjharini ji
आप धर्य और विश्वास रखिये बाबाजी सब कुछ ठीक कर देंगे. ज्यादा मत सोचो बस बाबा को ही अपना जानो. बाबा आपके साथ है और आपकी मदद जरुर करेंगे . अगर आप बुरा न मने तो क्या हमे बताएँगे क्यूँ आप अपने बेटे से अलग हो गयी है ? क्या गलती हो गयी थी आपसे ? शायद बाबाजी आपको इस बात का हाल दे दे..
जय साईं राम
-
when u were there..nvr felt like a loser..w/t u feel like the biggest loser
hate myself baba cant fogiv myself evr …
I MEAN IT,
sai forgive me please, i want my family back please
-
OM SAI RAM
-
गुरु से विमुख होने पर जीवन अस्थिर हो जाता है , पर गुरु तो दया के सागर है यदि कोई अपनी भूल स्वीकार कर सच्चे मन से प्रायश्चित करता है तो वे अवश्य ही उसे माफ़ कर जीवन से अज्ञान का अँधेरा दूर कर आलोकित प्रकाश से रोशन करते है और इस संसार और उस संसार की खुशियाँ दोनों की आशीष देते है !
माँ यमुना मन को शीतल और स्थिर करे !
बाबा साईं मार्गदर्शन करे ............ !
ॐ श्री साईं राम !
-
OM SAI RAM
VERY PEACEFUL LINES....
JAI SAI RAM
गुरु से विमुख होने पर जीवन अस्थिर हो जाता है , पर गुरु तो दया के सागर है यदि कोई अपनी भूल स्वीकार कर सच्चे मन से प्रायश्चित करता है तो वे अवश्य ही उसे माफ़ कर जीवन से अज्ञान का अँधेरा दूर कर आलोकित प्रकाश से रोशन करते है और इस संसार और उस संसार की खुशियाँ दोनों की आशीष देते है !
माँ यमुना मन को शीतल और स्थिर करे !
बाबा साईं मार्गदर्शन करे ............ !
ॐ श्री साईं राम !
-
साईं यह जो दिन दिखाया है ना आपने, में अपने मरते दम तक नहीं भूलूंगी, आपने जो कुछ भी उन लोगोसे से सुनवाया है अब कुछ भी नहीं है बाकि सुनने के लिए, आप सिर्फ तमाशा देख रहे थे, मेरी कुछ भी मदद नहीं की. यह पढ़कर मेरे इस फोरम के दोस्त लोग कहेंगे पिछले जनम के कर्म है श्रध्धा और सबुरी से काम लो समय आने पर आप सब ठीक कर दोगे. ऐसा कुछ नहीं है ............... में तो कहूँगी आप है ही नहीं................ माफ़ी मांग मांग कर थक गयी हूँ, क्या गलती सिर्फ मैंने की थी, आप जानते हो मुझे गलती करने पर किसने मजबूर किया था, फिर सजा सिर्फ मुझे क्यों? मैंने अपने आपको मेरी गलतियों के लिए कैसी कैसी सजा दी है यह भी आप जानते हो, बार बार मुझे गुन्हेगार ठहराकर सजा दी गयी, एक भी बार आपने मेरा साथ नहीं दिया, लोग सुनाते गए, मुझे घायल करते गए, बदनाम करते गए और आप खामोश सब तमाशा देखते रहे क्यों बाबा?
-
I can't pour down my helplessness and my anger. :'( I can't do anything about my future and at times i even get so much disheartened that :'( .... i doubt...Is God really takes care of innocent people? :'( साईं...अपनी धुनी में जला दो मेरे पापों की गठरियाँ..... :'(
-
sai I want a life of respect and dignity ..... please hear my prayer.... sai please do not let a situation come where I am driven out and humiliated, before that please bring permanent solution sai :'( ...... I would not ask you more sai because you know what is best for me and I leave it to your lotus feet to decide my fate :'( this is my last plea to you sai and last post in this forum..... :'( ..... help me sai ... :'( bless me sai...
-
OM SAI RAM
BABA PLS BLESS NIRJHARINI JI
GIVE HER WISDOM TO UNDERSTAND U PROPERLY
BABA TELL HER THAT SHE IS WRONG N BLAMING U IN VEIN. AS U R SO SWEET CLAIM N NICE BABA COZ U HEAR OUR EVERY BAD WORDS WHIC V SAY TO U SAI EVEN THOUGH U R NOT RESPONSIBLE FOR THIS.. OH SAI BABA I LOVE U. PLS LIGHT HER PATH AS SHE IS WALKING IN DARK DEVA...
BABA PLS GUIDE HER N SHOW THE CORRECT PATH AS SHE IS IN DIFFICULTY N COZ OF THAT SHE IS VERY CONFUSED TO UNDERSTAND WAT IS CORRECT N WAT IS WRONG.. SHE IS NOT IN THE MENTAL STATE OF OBSERVING HER FAULTS N SHE IS NOT BELIEVING THAT SHE MADE MISTAKES IN HER PAST.. FORGIVE HER SHE AND GUIDE HER DEVA SO THAT SHE START A NEW LYF WITH NEW HOPE WITHOUT REPENTING FOR PAST DEEDS... BABA SHE IS WAISTING TYM IN CRYING N SCREAMING N SCOLDING U N OTHER PEOPLES BUT PLS MAKE HER DO SOME GUD WORK N GIVE HER POSITIVE FEELINGS N ATTITUDE.. MAKE HER BUSY DEVA..
JAI SAI RAM
-
OMSAIRAM
Nirjharini ji iss tarah baba ko dosh dene se kya hoga , woh kuch nai karte hai bina matlab unko kyu bol rahe ho, jo kuch bhi humare sath hota hai humare pichle janam ke karmo ki vajah se hai , apko to baba ka shukariya karna chayie ki unhone apko iss holy dwarkamai mein asra diya hai, janti ho yaha wahi aa sakta hai jo baba ko pyara ho bina unki marzi se koi yaha nai aa sakta.....Nirjharini ji manti hu log bahut kuch kehte hai main bhi iss sab se guzar rahe hu par mera vishwas hai ki ek din aisa bhi aayega ki yahi log humare respect karege kehte hai agar andhara zyada ghana ho ajye to samnjho ki ujala hone he wala hai , aaj agar aise din hai to ache din bhi aayege kya uss din tumhe apne aap par gussa nai aayega ki tumne baba ko itna kuch kaha , kon kehta hai baba nai hai kabhi dil se unko yaad kiya , baba hai aur maine unko khud mehsoos kiya hai....
ek moad aisa aaya tha meri zindagi ki sab kuch khatam ho gaya lagta tha muje uss din maine apna sab bhar baba ko de diya , n trust me he bear it for me...iss tarah se baba ko bura bhala kahoge to unko bahut dukh hoga kabhi yeh socha ki baba ko kitne bhakto ke dukh apne upar lene padte hai hum to unn ke liye kuch bhi kar pate par woh apne har bacha ka dhayan rakhte hai ,,,,kabhi unko kisi cheez ke liye dhaynwad diya woh to sab kuch dekar bhi hum se kuch nai mante , mangte hai to sirf prem aur bhakti jo shayad hum keh to dete hai par de nai pate , bure waqt mein unko khosna shru kar dete hai aur acha waqt aate he bhul jate hai.........
Kabhi prem se dil se pukar kar dekho apne ko unke charno mein daal kar dekho phir dekhna ki woh tumhare liye phir kya karte hai , trust me surrender yurself completely with full devotion then see his leela
baba guide and bless yu soon
Sai Samarth........Shardha Saburi
साईं यह जो दिन दिखाया है ना आपने, में अपने मरते दम तक नहीं भूलूंगी, आपने जो कुछ भी उन लोगोसे से सुनवाया है अब कुछ भी नहीं है बाकि सुनने के लिए, आप सिर्फ तमाशा देख रहे थे, मेरी कुछ भी मदद नहीं की. यह पढ़कर मेरे इस फोरम के दोस्त लोग कहेंगे पिछले जनम के कर्म है श्रध्धा और सबुरी से काम लो समय आने पर आप सब ठीक कर दोगे. ऐसा कुछ नहीं है ............... में तो कहूँगी आप है ही नहीं................ माफ़ी मांग मांग कर थक गयी हूँ, क्या गलती सिर्फ मैंने की थी, आप जानते हो मुझे गलती करने पर किसने मजबूर किया था, फिर सजा सिर्फ मुझे क्यों? मैंने अपने आपको मेरी गलतियों के लिए कैसी कैसी सजा दी है यह भी आप जानते हो, बार बार मुझे गुन्हेगार ठहराकर सजा दी गयी, एक भी बार आपने मेरा साथ नहीं दिया, लोग सुनाते गए, मुझे घायल करते गए, बदनाम करते गए और आप खामोश सब तमाशा देखते रहे क्यों बाबा?
-
साईं राम पिया जी, शलाका जी और तनु जी, आप मेरे पोस्ट का बुरा ना माने, यह एक बेटी और बाबा के बीच की लडाई है, और रही बात बाबा पर श्रध्दा की और उनके प्रति प्यार की, वोह तो मेरे दिल में कूट कूट कर भरा है. कृपया आप सभी मुझे गलत न समझे और मुझे अपने तरीके से बाबा से बातचीत करने दीजिये.
साईं राम saibji में गुरु से विमुख नहीं बल्कि उनसे अब भी जुडी हूँ इसलिए अब तक जिन्दा हूँ और उनके ही सहायता से अपनी ज़िन्दगी के मुश्किलों का सामना कर रही हूँ.
आप सभी को बाबा के प्रति जो भावना है उसके लिए मेरा शीश नमन करति हु और अगर जाने अनजाने में मेरे पोस्ट्स से आप सभी के दिल को मैंने ठेस पहुँचाया हो तो कृपया मुझे माफ़ करे.
ॐ साईं राम
-
sai, now everything is over perhaps..it never started ..sometimes i think who will lift my arthi.......corporation people? who will come to my funeral.......no one.......... because i m a sinner ......... i desrve this साईं.....साईं, मेरे इस डगमगाते हुए ज़िन्दगी को अपने हाथों से थाम लीजिये और साईं पता नहीं और समझ में नहीं आता की क्या लिखू तुम्हे और क्या कहू सिर्फ मेरे बेटे का ख्याल रखना साईं सुना है वोह बहुत बीमार है. साईं...अपनी धुनी में जला दो मेरे पापों की गठरियाँ.....
-
Nirjharini Ji,
Aap ithna jaldi himat mat hariya baba sab thik kar dega aapke bete ko kuch nahi hoga baba apke sath hai aur hamesa rahenge....... he deva hum sub ki pukar sun baba..........
om sai ram
-
OMSAIRAM
MAY SAI MAA BLESS HELP AND GUIDE U
JAISAIRAM