DwarkaMai - Sai Baba Forum

Main Section => Inter Faith Interactions => Kabir Vani => Topic started by: JR on March 11, 2008, 08:56:07 AM

Title: तासो कहयो सुनो धर्मराई । जीव काज संसार सिधाई ।।
Post by: JR on March 11, 2008, 08:56:07 AM
ऊँ सांई राम

तासो कहयो सुनो धर्मराई ।  जीव काज संसार सिधाई ।।
तप्त शिला पर जीव जरावहु ।  जारि वारि निजस्वाद करावहु ।।
तुम अस कष्ट जीव कह दीन्हा ।  तबहि पुरुष मोहि आज्ञा कीन्हा ।।
जीव चिताय लोक लै जाऊँ ।  काल कष्ट से जीव बचाऊँ ।।

अर्थ - साहिब ने कहा, हे निरंजन ।  तुमने बहुत छल-कपट से जीवों को बांधा हुआ है ।  तप्त शिला पर उन्हें अनेक कष्ट देकर आनन्द लूट रहे हो ।  परम पुरुष ने मुझे यहां भेजा है ।  मैं जीवों को यहां से छुड़ाकर अमर लोक ले जाऊंगा ।

जय सांई राम