Join Sai Baba Announcement List


DOWNLOAD SAMARPAN - Nov 2018





Author Topic: SMALL STORIES  (Read 178853 times)

0 Members and 4 Guests are viewing this topic.

Offline ShAivI

  • Members
  • Member
  • *
  • Posts: 12140
  • Blessings 56
  • बाबा मुझे अपने ह्र्दय से लगा लो, अपने पास बुला लो।
Re: SMALL STORIES
« Reply #345 on: May 08, 2012, 03:24:09 AM »
  • Publish


  • OM SAI RAM !!!

    THE TEA SHOP........

    A tale reflecting the character & high values of the brave men guarding the nation...

    They were on their way to the post where they would be deployed for
    next three months. The batch being relieved, was waiting anxiously for
    their arrival so that they could fall back to safer confines of their parent unit.
    Some would proceed on leave and meet their families. They were happy
    that they were to relieve a set of comrades who had done their job.

    It was a treacherous climb and the journey was to last till the next evening.
    Cold winter month with intermittent snowfall added to the torture.

    If only some one could offer a cup of tea, the Major thought, knowing
    completely well that it was a futile wish.

    They continued for another hour before they came across a dilapidated
    structure which looked like a small shop. It was locked.

    It was 2 o'clock in the night and there was no house close to the shop
    where the owner could be located. In any case it was not advisable to
    knock any doors in the night for security reasons.

    It was a stalemate. No tea boys, bad luck.

    The Major told the men to take some rest since they had been walking
    for more than three hours now.

    Sir, this is a tea shop indeed and we can make tea. We will have to break
    the lock though. The officer was in doubt about the proposed action but a
    steaming cup of tea was not a bad idea. He thought for a while and permitted
    for the lock to be broken. The lock was broken.

    They were in luck.

    The place was a shop indeed and had everything required to make tea,
    and also a few packets of biscuits.

    The tea was prepared and it brought great relief to all in the cold night.
    They were now ready for the long and treacherous walk ahead of them
    and started to get ready to move.

    The officer was in thoughts. They had broken open the lock and prepared t
    ea and consumed biscuits without the permission of the owner. The payment
    was due but there was no one in sight.

    The Major was not however moving out without doing what was to be done.
    He took out a Rs 1000/- note from his wallet and kept it on the counter,
    pressed under the sugar container, so that the owner sees it first thing
    when he arrives in the morning.

    He was now relieved of the guilt and ordered the move.

    Days, weeks and months passed. They continued to do gallantly what they
    were required to do and were lucky not to loose any one from the original
    group in the intense insurgency situation.

    And then one day, it was time to be replaced by another brave lot.

    Soon they were on their way back and stopped at the same shop, which was
    today open with the owner in place. He was an old man with very meager
    resources and was happy to see eight of them with the prospect of selling
    at least eight cups of tea that day.

    All of them had their tea and spoke to the old man about his life and experiences
    in general, selling tea at such remote a location.

    The poor, old man had many stories to tell all of them, replete with his faith in God.

    "Kya Baba, yadi Allah hota to kyaa aap ke jaisa 'Allah kaa bandaa' is haal main
    hota
    , said one of them"; moved by his poverty and faith in God.

    "Nahin Sahib, aise mat kaho, God actually exists.

    I got the proof a few months back.

    I was going through very tough times because my only son had been
    severely beaten by the terrorists who wanted some information from him
    which he did not have. I had closed the shop early that day and had taken
    my son to the hospital. There were medicines to be purchased and I had no
    money. No one would give me a loan from fear of the terrorists. There was
    no hope, Sahib.

    And that day Sahib, I had prayed to Allah for help.

    And that day Sahib, Allah walked into my shop.

    When I returned to my shop that day and saw the lock broken, I thought
    someone had broken in and had taken away whatever little I had. But then
    I saw that 'Allah' had left Rs 1000/-under the sugar pot. Sahib, I can't tell you
    what that money was worth that day.

    Allah exists Sahib, he does.

    I know people are dying every day here but all of you will soon meet your near
    and dear ones, your children, and you must thank your God Sahib, he is watching
    all of us. He does exist. He walked in my shop that day. I know he did."

    The faith in his eyes was unflinching.

    It was unnerving.

    Seven set of eyes looked at their officer and read the order in his eyes clear
    and unambiguous, 'Keep quiet.'

    The officer got up and paid the bill and hugged the old man.

    "Yes Baba, I know,God does exist - and yes the tea was wonderful.

    Seven set of eyes did not miss the moisture building in the eyes of the Major, a rare sight.

    OM SAI RAM, SRI SAI RAM, JAI JAI SAI RAM!!!

     

    JAI SAI RAM !!!

    Offline PiyaSoni

    • Members
    • Member
    • *
    • Posts: 7719
    • Blessings 21
    • ੴ ਸਤਿ ਨਾਮੁ
    Re: SMALL STORIES
    « Reply #346 on: May 09, 2012, 05:10:01 AM »
  • Publish
  • OmSaiRam!!

    रबर का सुख

    मेज पर कुछ कागज, पेंसिल व रबर वगैरह रखे हुए थे। पेंसिल और रबर एक ही कागज पर रखे थे। आधे कागज पर कुछ लिखा था..। रबर की आंखों में चमक थी, जबकि पेंसिल की आंखों में नमी झलक रही थी। पेंसिल रबर की ओर देखकर बोली- मुझे माफ कीजिए..मेरी गलतियों के लिए। आपका बहुत-बहुत धन्यवाद जो आप मेरी हर गलती को सुधार देती हैं..। लेकिन तुम माफी क्यों मांग रही हो? रबर ने पेंसिल से पूछा। वह इसलिए क्योंकि मेरी हर गलती को सुधारने की कोशिश में आपका शरीर घटता जाता है। सिर्फ मेरी गलतियों की वजह से..। पेंसिल दुखी होते हुए बोली।

    इस पर रबर बोली - दुखी क्यों होती हो। घटना तो सभी को है। तुम भी तो लिखने से घटती जाती हो, लेकिन जिस तरह लिखना तुम्हारा काम है, उसी तरह तुम्हारी गलतियां सुधारना मेरा काम है। देखो न, धीरे-धीरे तुम गलतियां कम कर रही हो..। सच, इस काम में मुझे बेहद सुकून मिलता है। मैं रहूं या न रहूं, इसकी मुझे चिंता नहीं है, मेरी चिंता तुम्हारी गलतियों को ठीक करना है..।


    कथा मर्म : अपने लिए तो सभी जीते हैं। जीने का सच्चा आनंद तो दूसरों के लिए जीने में ही है!

    "नानक नाम चढदी कला, तेरे पहाणे सर्वद दा भला "

    Offline PiyaSoni

    • Members
    • Member
    • *
    • Posts: 7719
    • Blessings 21
    • ੴ ਸਤਿ ਨਾਮੁ
    Re: SMALL STORIES
    « Reply #347 on: May 16, 2012, 05:18:58 AM »
  • Publish
  • OmSaiRam!!

    बोझ

    दर्शन शास्त्र के एक प्रोफेसर ट्रेन में यात्रा कर रहे थे। उनका सहयात्री बड़ा परेशान लग रहा था। वह अपनी तमाम समस्याएं गिनाने लगा- घरेलू समस्या.. आर्थिक समस्या.. और भी जाने क्या-क्या..। प्रोफेसर कुछ नहीं बोले। जब उसकी समस्याओं की चर्चा खत्म हो गई, तो प्रोफेसर बोले - मुझे प्यास लगी है। पानी है क्या? उस व्यक्ति ने तुरंत एक गिलास में पानी दिया। पानी पीने के बाद प्रोफेसर ने कहा- अगर मैं पंद्रह मिनट इस गिलास को हाथ में ही पकड़े रहूं, तो क्या होगा? वह व्यक्ति बोला- पकड़े रहिए, कुछ नहीं होगा। उन्होंने कहा- अगर मैं दो घंटे गिलास को पकड़े रहूं तो..? आपके हाथ में दर्द शुरू हो जाएगा - वह व्यक्ति बोला। क्या इससे गिलास का वजन कम हो जाएगा? नहीं। कैसी बात कर रहे हैं आप?

    उस व्यक्ति को प्रोफेसर के दिमाग पर शक होने लगा। अच्छा..अगर मैं पूरे सात घंटे की यात्रा में गिलास को यूं ही उठाए रहूं तो..? आपके हाथ का रक्त प्रवाह रुक जाएगा और दर्द बहुत बढ़ जाएगा..। वह झल्लाकर बोला। दर्द दूर करने के लिए मैं क्या करूं? गिलास को रख दीजिए- वह व्यक्ति बोला। अब प्रोफेसर बोले - आप अपनी समस्याओं का बोझ उठाए क्यों घूम रहे हैं, आप भी रख दीजिए।


    कथा मर्म : समस्याएं सब के पास होती हैं। यह आप पर निर्भर करता है कि उन्हें उठाए घूमते हैं या उनका समाधान निकालते हैं!!


    OM SAI RAM, SRI SAI RAM, JAI JAI SAI RAM!!
    "नानक नाम चढदी कला, तेरे पहाणे सर्वद दा भला "

    Offline vanshi

    • Member
    • Posts: 1226
    • Blessings 3
    • Om Sai Namo Namah!Shri Sai Namo Namah!
    Re: SMALL STORIES
    « Reply #348 on: May 17, 2012, 02:01:52 AM »
  • Publish
  • It's really nice..I can't have word to express my feeling when I read this story.just love it.Thanks

    Offline PiyaSoni

    • Members
    • Member
    • *
    • Posts: 7719
    • Blessings 21
    • ੴ ਸਤਿ ਨਾਮੁ
    Re: SMALL STORIES
    « Reply #349 on: August 29, 2012, 01:33:01 AM »
  • Publish
  • OmSaiRam!!

    निष्पाप जीवन

    एक सज्जन ने एकनाथ से पूछा, “महाराज, आपका जीवन कितना सीधा-साधा और निष्पाप है! हमारा जीवन ऐसा क्यों नहीं ? आप कभी किसी पर गुस्सा नहीं होते। किसी से लड़ाई झगड़ा नहीं, टंटा-बखेड़ा नहीं। कितने शांत, कितने प्रेमपूर्ण, कितने पवित्र हैं आप!”
    एकनाथ ने कहा, “अभी मेरी बात छोड़ो। तुम्हारे संबंध में मुझे एक बात मालूम हुई है। आज से सात दिन के भीतर तुम्हारी मौत आ जायेगी।”
    एकनाथ की कही बात को झूठ कौन मानता! सात दिन में मृत्यु! सिर्फ १६८ घंटे बाकी रहे! हे भगवान! यह क्या अनर्थ ? वह मनुष्य जल्दी-जल्दी घर दौड़ गया। कुछ सूझ नहीं पड़ता था। आखिरी समय की, सब कुछ समेट लेने की, बातें कर रहा था। वह बीमार हो गया। बिस्तर पर पड़ गया। छ: दिन बीत गये। सातवें दिन एक नाथ उससे मिलने आये। उसने नमसकार किया। एकनाथ ने पूछा, “क्या हाल है? ”
    उसने कहा, “बस अब चला!
    नाथजी ने पूछा, “इन छ: दिनों में कितना पाप किया? पाप के कितने विचार मन में आये?”
    वह मरणासन्न व्यक्ति बोला, “नाथजी, पाप का विचार करने की तो फुरसत ही नहीं मिली। मौत एक-सी आंखों के सामने खड़ी थी।”
    नाथजी ने कहा, “हमारा जीवन इतना निष्पाप क्यों है, इसका उत्तर अब मिल गया न?”

    मरण रुपी शेर सदैव सामने खड़ा रहे, तो फिर पाप सूझेगा किसे?


    कथा -मर्म : जीवन की सच्चाई का अगर एहसास है , तो बुरे काम होंगे ही नहीं .....

    OM SAI RAM, SRI SAI RAM, JAI JAI SAI RAM!!
     
    "नानक नाम चढदी कला, तेरे पहाणे सर्वद दा भला "

    Offline PiyaSoni

    • Members
    • Member
    • *
    • Posts: 7719
    • Blessings 21
    • ੴ ਸਤਿ ਨਾਮੁ
    Re: SMALL STORIES
    « Reply #350 on: November 15, 2013, 04:01:25 AM »
  • Publish

  • OM SAI RAM!!

    Human Beings and frogs are the two creatures in nature who have tremendous power to adjust...Put a frog in a vessel of water and start heating the water. As the temperature of the water rises, the frog is able to adjust its body temperature accordingly. The frog keeps on adjusting with increase in temperature. Just when the water is about to reach boiling point, the frog is not able to adjust anymore.

    At that point the frog decides to jump out. The frog tries to jump but is unable to do so, because it lost all its strength in adjusting with the water temperature. Very soon the frog dies.

    What killed the frog?

    Many of us would say the boiling water. But the truth is what killed the frog was its own inability to decide when it had to jump out.

    We all need to adjust with people and situations, but we need to be sure when we need to adjust and when we need to face. There are times when we need to face the situation and take the appropriate action.
    If we allow people to exploit us physically, emotionally or financially, they will continue to do so.We have to decide when to jump. Let us jump while we still have the strength...


    "नानक नाम चढदी कला, तेरे पहाणे सर्वद दा भला "

    Offline PiyaSoni

    • Members
    • Member
    • *
    • Posts: 7719
    • Blessings 21
    • ੴ ਸਤਿ ਨਾਮੁ
    The Story of Life
    « Reply #351 on: February 28, 2014, 12:36:18 AM »
  • Publish


  • Sometimes people come into your life and you know right away that they were meant to be there, to serve some sort of purpose, teach you a lesson, or to help you figure out who you are or who you want to become. You never know who these people may be (possibly your roommate, neighbor, coworker, long lost friend, lover, or even a complete stranger) but when you lock eyes with them, you know at that very moment that they will affect your life in some profound way.

    And sometimes things happen to you that may seem horrible, painful, and unfair at first, but in reflection you find that without overcoming those obstacles you would have never realized your potential, strength, willpower, or heart.

    Everything happens for a reason. Nothing happens by chance or by means of luck. Illness, injury, love, lost moments of true greatness, and sheer stupidity all occur to test the limits of your soul. Without these small tests, whatever they may be, life would be like a smoothly paved, straight, flat road to nowhere. It would be safe and comfortable, but dull and utterly pointless.

    The people you meet who affect your life, and the success and downfalls you experience help to create who you become. Even the bad experiences can be learned from. In fact, they are probably the most poignant and important ones. If someone hurts you, betrays you, or breaks your heart, forgive them, for they have helped you learn about trust and the importance of being cautious when you open your heart. If someone loves you, love them back unconditionally, not only because they love you, but because in a way, they are teaching you to love and how to open your heart and eyes to things.

    Make every day count!!! Appreciate every moment and take from those moments everything that you possibly can for you may never be able to experience it again. Talk to people that you have never talked to before, and actually listen. Let yourself fall in love, break free, and set your sights high. Hold your head up because you have every right to. Tell yourself you are a great individual and believe in yourself, for if you don’t believe in yourself, it will be hard for others to believe in you. You can make of your life anything you wish. Create your own life then go out and live it with absolutely no regrets.



    "नानक नाम चढदी कला, तेरे पहाणे सर्वद दा भला "

    Offline Gauri21

    • Member
    • Posts: 1012
    • Blessings 14
    • baba i love you
    Re: SMALL STORIES
    « Reply #352 on: February 28, 2014, 03:01:30 AM »
  • Publish
  • Om sai ram.
    Thank u piyagoluji.
    It is a great encouragement for each..
    sai gauri

    Offline sunita d/obhuvana

    • Member
    • Posts: 394
    • Blessings 1
    Re: SMALL STORIES
    « Reply #353 on: May 20, 2014, 01:18:35 AM »
  • Publish
  • जीवन में जब सब कुछ एक साथ और जल्दी-जल्दी करने की इच्छा होती है, सब कुछ तेजी से पा लेने की इच्छा होती है, और हमें लगने लगता है कि दिन के चौबीस घंटे भी कम पड़ते हैं, उस समय ये बोध कथा, "काँच की बरनी और दो कप चाय" हमें याद आती है

    दर्शनशास्त्र के एक प्रोफ़ेसर कक्षा में आये और उन्होंने छात्रों से कहा कि वे आज जीवन का एक महत्वपूर्ण पाठ पढाने वाले हैं...उन्होंने अपने साथ लाई एक काँच की बडी़ बरनी (जार) टेबल पर रखा और उसमें टेबल टेनिस की गेंदें डालने लगे और तब तक डालते रहे जब तक कि उसमें एक भी गेंद समाने की जगह नहीं बची... उन्होंने छात्रों से पूछा - क्या बरनी पूरी भर गई ? हाँ... आवाज आई...फ़िर प्रोफ़ेसर साहब ने छोटे-छोटे कंकर उसमें भरने शुरु किये, धीरे-धीरे बरनी को हिलाया तो काफ़ी सारे कंकर उसमें जहाँ जगह खाली थी, समा गये, फ़िर से प्रोफ़ेसर साहब ने पूछा, क्या अब बरनी भर गई है, छात्रों ने एक बार फ़िर हाँ.. कहा अब प्रोफ़ेसर साहब ने रेत की थैली से हौले-हौले उस बरनी में रेत डालना शुरु किया, वह रेत भी उस जार में जहाँ संभव था बैठ गई, अब छात्र अपनी नादानी पर हँसे... फ़िर प्रोफ़ेसर साहब ने पूछा, क्यों अब तो यह बरनी पूरी भर गई ना ? हाँ.. अब तो पूरी भर गई है.. सभी ने एक स्वर में कहा..सर ने टेबल के नीचे से चाय के दो कप निकालकर उसमें की चाय जार में डाली, चाय भी रेत के बीच में स्थित थोडी़ सी जगह में सोख ली गई...प्रोफ़ेसर साहब ने गंभीर आवाज में समझाना शुरु किया - इस काँच की बरनी को तुम लोग अपना जीवन समझो... टेबल टेनिस की गेंदें सबसे महत्वपूर्ण भाग अर्थात भगवान, परिवार, बच्चे, मित्र, स्वास्थ्य और शौक हैं, छोटे कंकर मतलब तुम्हारी नौकरी, कार, बडा़ मकान आदि हैं, और रेत का मतलब और भी छोटी-छोटी बेकार सी बातें, मनमुटाव, झगडे़ है..अब यदि तुमने काँच की बरनी में सबसे पहले रेत भरी होती तो टेबल टेनिस की गेंदों और कंकरों के लिये जगह ही नहीं बचती, या कंकर भर दिये होते तो गेंदें नहीं भर पाते, रेत जरूर आ सकती थी...ठीक यही बात जीवन पर लागू होती है...यदि तुम छोटी-छोटी बातों के पीछे पडे़ रहोगे और अपनी ऊर्जा उसमें नष्ट करोगे तो तुम्हारे पास मुख्य बातों के लिये अधिक समय नहीं रहेगा... मन के सुख के लिये क्या जरूरी है ये तुम्हें तय करना है । अपने बच्चों के साथ खेलो, बगीचे में पानी डालो, सुबह पत्नी के साथ घूमने निकल जाओ, घर के  बेकार सामान को बाहर निकाल फ़ेंको, मेडिकल चेक-अप करवाओ..टेबल टेनिस गेंदों की फ़िक्र पहले करो, वही महत्वपूर्ण है... पहले तय करो कि क्या जरूरी है... बाकी सब तो रेत है..छात्र बडे़ ध्यान से सुन रहे थे.. अचानक एक ने पूछा, सर लेकिन आपने यह नहीं बताया कि "चाय के दो कप" क्या हैं ?प्रोफ़ेसर मुस्कुराये, बोले.. मैं सोच ही रहा था कि अभी तक ये सवाल किसी ने क्यों नहीं किया... इसका उत्तर यह है कि, जीवन हमें कितना ही परिपूर्ण और संतुष्ट लगे, लेकिन अपने खास मित्र के साथ दो कप चाय पीने की जगह हमेशा होनी चाहिये !!

    bhut achi tarah se batay ki life me kya impotent hai kya impotent nai pahile samjna chayiye bolkar
    om sai ram

    Offline sunita d/obhuvana

    • Member
    • Posts: 394
    • Blessings 1
    Re: SMALL STORIES
    « Reply #354 on: May 20, 2014, 01:27:36 AM »
  • Publish
  • b
    OmSaiRam!!

    रबर का सुख

    मेज पर कुछ कागज, पेंसिल व रबर वगैरह रखे हुए थे। पेंसिल और रबर एक ही कागज पर रखे थे। आधे कागज पर कुछ लिखा था..। रबर की आंखों में चमक थी, जबकि पेंसिल की आंखों में नमी झलक रही थी। पेंसिल रबर की ओर देखकर बोली- मुझे माफ कीजिए..मेरी गलतियों के लिए। आपका बहुत-बहुत धन्यवाद जो आप मेरी हर गलती को सुधार देती हैं..। लेकिन तुम माफी क्यों मांग रही हो? रबर ने पेंसिल से पूछा। वह इसलिए क्योंकि मेरी हर गलती को सुधारने की कोशिश में आपका शरीर घटता जाता है। सिर्फ मेरी गलतियों की वजह से..। पेंसिल दुखी होते हुए बोली।

    इस पर रबर बोली - दुखी क्यों होती हो। घटना तो सभी को है। तुम भी तो लिखने से घटती जाती हो, लेकिन जिस तरह लिखना तुम्हारा काम है, उसी तरह तुम्हारी गलतियां सुधारना मेरा काम है। देखो न, धीरे-धीरे तुम गलतियां कम कर रही हो..। सच, इस काम में मुझे बेहद सुकून मिलता है। मैं रहूं या न रहूं, इसकी मुझे चिंता नहीं है, मेरी चिंता तुम्हारी गलतियों को ठीक करना है..।


    कथा मर्म : अपने लिए तो सभी जीते हैं। जीने का सच्चा आनंद तो दूसरों के लिए जीने में ही है!


    bhuta acha piyagoliji apka sabhi commets bhut ache hote hai ye pencil aur rabar ka bi bhut acha storis hai
    om sai ram

    Offline ShAivI

    • Members
    • Member
    • *
    • Posts: 12140
    • Blessings 56
    • बाबा मुझे अपने ह्र्दय से लगा लो, अपने पास बुला लो।
    Re: SMALL STORIES
    « Reply #355 on: August 16, 2014, 07:01:17 AM »
  • Publish
  • OM SAI RAM!!!


    एक सूफी कहानी है। एक फकीर सत्य को खोजने निकला।
    अपने ही गाव के बाहर, जो पहला ही संत उसे मिला,
    एक वृक्ष के नीचे बैठे, उससे उसने पूछा कि मैं सदगुरु को खोजने निकला हूं
    आप बताएंगे कि सदगुरु के लक्षण क्या हैं?
    उस फकीर ने लक्षण बता दिये। लक्षण बड़े सरल थे।
    उसने कहा, ऐसे—ऐसे वृक्ष के नीचे बैठा मिले,
    इस—इस आसन में बैठा हो, ऐसी—ऐसी मुद्रा हो—बस समझ लेना कि यही सदगुरु है।

    चला खोजने साधक। कहते हैं तीस साल बीत गये,
    सारी पृथ्वी पर चक्कर मार चुका। बहुत जगह गया,
    लेकिन सदगुरु न मिला। बहुत मिले, मगर कोई सदगुरु न था।
    थका—मादा अपने गाव वापिस लौटा।
    लौट रहा था तो हैरान हो गया, भरोसा न आया।
    वह बूढ़ा बैठा था उसी वृक्ष के नीचे। अब उसको दिखायी पड़ा कि यह तो वृक्ष वही है
    जो इस बूढ़े ने कहा था, ‘ऐसे—ऐसे वृक्ष के नीचे बैठा हो।’
    और यह आसन भी वही लगाये है, लेकिन यह आसन वह तीस साल पहले भी लगाये था।
    क्या मैं अंधा था? इसके चेहरे पर भाव भी वही, मुद्रा भी वही।

    वह उसके चरणों में गिर पड़ा। कहा कि आपने पहले ही मुझे क्यों न कहा?
    तीस साल मुझे भटकाया क्यों? यह क्यों न कहा कि मैं ही सदगुरु हूं?

    उस बूढ़े ने कहा, मैंने तो कहा था, लेकिन तुम तब सुनने को तैयार न थे।
    तुम बिना भटके घर भी नहीं आ सकते।
    अपने घर आने के लिए भी तुम्हें हजार घरों पर दस्तक मारनी पड़ेगी, तभी तुम आओगे।
    कह तो दिया था मैंने, सब बता दिया था कि ऐसे—ऐसे वृक्ष के नीचे,
    यही वृक्ष की व्याख्या कर रहा था, यही मुद्रा में बैठा था;
    लेकिन तुम भागे— भागे थे, तुम ठीक से सुन न सके; तुम जल्दी में थे।
    तुम कहीं खोजने जा रहे थे।
    खोज बड़ी महत्वपूर्ण थी, सत्य महत्वपूर्ण नहीं था तुम्हें।
    लेकिन आ गये तुम! मैं थका जा रहा था
    तुम्हारे लिए बैठा—बैठा इसी मुद्रा में!
    तीस साल तुम तो भटक रहे थे, मेरी तो सोचो,
    इसी झाड़ के नीचे बैठा कि किसी दिन तुम आओगे तो
    कहीं ऐसा न हो कि तब तक मैं विदा हो जाऊं!
    तुम्हारे लिए रुका थआ गये तुम!
    तीस साल तुम्हें भटकना पड़ा—अपने कारण।
    सदगुरु मौजूद था।

    बहुत बार जीवन में ऐसा होता है, जो पास है वह दिखायी नहीं पड़ता,
    जो दूर है वह आकर्षक मालूम होता है।
    दूर के ढोल सुहावने मालूम होते हैं।
    दूर खींचते हैं सपने हमें।
    अष्टावक्र कहते हैं कि तुम ही हो वही जिसकी तुम खोज कर रहे हो।
    और अभी और यहीं तुम वही हो।


    OM SAI RAM, SRI SAI RAM, JAI JAI SAI RAM!!
     
    « Last Edit: August 16, 2014, 07:42:59 AM by ShAivI »

    JAI SAI RAM !!!

    Offline ShAivI

    • Members
    • Member
    • *
    • Posts: 12140
    • Blessings 56
    • बाबा मुझे अपने ह्र्दय से लगा लो, अपने पास बुला लो।
    Re: SMALL STORIES
    « Reply #356 on: March 23, 2015, 10:08:45 AM »
  • Publish
  • ॐ साईं राम !!!


    गुरू से शिष्य ने कहा,

    गुरूदेव ! एक व्यक्ति ने आश्रम के लिये गाय भेंट की है !

    गुरू ने कहा - अच्छा हुआ ।
    दूध पीने को मिलेगा ।

    एक सप्ताह बाद शिष्य ने आकर गुरू से कहा-
    गुरू जी ! जिस व्यक्ति ने गाय दी थी !
    आज वह अपनी गाय वापिस ले गया ।

    गुरू ने कहा - अच्छा हुआ !
    गोबर उठाने की झंझट से मुक्ति मिली।

    .... ऐसा व्यक्ति जो हर हाल में राज़ी हो उसे कोई दुख कभी दुःखी नहीं कर सकता
    'परिस्थिति' बदले तो अपनी 'मनस्थिति' बदल लो ।

    बस दुख सुख में बदल जायेगा
    सुख दुख आख़िर दोनों
    मन के ही तो समीकरण हैं।


    ॐ साईं राम, श्री साईं राम, जय जय साईं राम !!!

    JAI SAI RAM !!!

    Offline Gauri21

    • Member
    • Posts: 1012
    • Blessings 14
    • baba i love you
    Re: SMALL STORIES
    « Reply #357 on: March 23, 2015, 10:27:38 AM »
  • Publish
  • Jai sai ram
    sai gauri

    Offline ShAivI

    • Members
    • Member
    • *
    • Posts: 12140
    • Blessings 56
    • बाबा मुझे अपने ह्र्दय से लगा लो, अपने पास बुला लो।
    Re: SMALL STORIES
    « Reply #358 on: April 07, 2015, 04:41:26 AM »
  • Publish
  • ॐ साईं राम !!!


    एक फ़क़ीर, दो चिता की राख को बड़े ध्यान से देखते हुये
    किसी ने पूछा कि,

    " बाबा एेसे क्यू देख रहे हो राख को ??

    फ़क़ीर बोला कि ये एक सेठ की लाश की राख है
    जिसने ज़िंदगी भर काजू बादाम स्वर्ण भस्म खाये

    और

    ये एक ग़रीब की लाश है जिसे दो वक़्त की रोटी भी
    बडी मुश्किल से मयस्सर होती थी

    मगर

    इन दोनों की राख एक सी ही है
    फिर
    किस चीज़ पर आदमी को घमंड है ??


    ॐ साईं राम, श्री साईं राम, जय जय साईं राम !!!

    JAI SAI RAM !!!

    Offline Gauri21

    • Member
    • Posts: 1012
    • Blessings 14
    • baba i love you
    Re: SMALL STORIES
    « Reply #359 on: April 07, 2015, 06:58:05 AM »
  • Publish
  • Om sai ram
    sai gauri

     


    Facebook Comments