OM SAI RAM !!!
Think Different
An engineer in a car manufacturing company designs a world class car.
While trying to bring out the car from the manufacturing area to the showroom,
they realised that the car is few inches taller than the entrance.
The engineer felt bad that he didn't notice this one before creating the car.
The painter said that they can bring out the car and there will be a few scratches
on top of the car which could be touched up later.
The engineer said that they can break the entrance, take the car out, and
later re-do it.
A Watchman was observing & remarked "The car is only a few inches taller
than the entrance so, simply release the air in the tyre, the height of the
car will sink and can be easily taken out.
LESSON
Don't see problems from an expert's point of view.
There is always a layman's outlook that gives an alternate solution.
Life issues are also same.
Often, a friend may seem below our stature by few inches, making us seem taller.
Release some air (ego) and adjust the height.
Think Simple !!!
Live Humble !!!
अहंकार
एक कार कंपनी में ऑटोमोबाइल इंजिनियर ने एक वर्ल्ड क्लास कार डिज़ाइन की।
कंपनी के मालिक ने कार की डिजाईन बेहद पसंद की और इंजिनियर की खूब तारीफ की।
जब पहली कार की टेस्टिंग होनी थी तो कार को फैक्ट्री से निकालते समय उसे अहसास हुआ
कि कार शटर से बाहर निकल ही नहीं सकती थी, क्योंकि कार की ऊंचाई गेट से कुछ इंच
ज़्यादा थी। इंजिनियर को निराशा हुई कि उसने इस बात का ख्याल क्यों नहीं किया।
इसके दो उपाय सूझे:
पहला, कार को बाहर निकालते समय गेट की छतसे टकराने के
कारण जो कुछ बम्प, स्क्रैच आदि आएं, उन्हें बाहर निकलने के बाद
रिपेयर किया जाये। पेंटिंग सेक्शन इंजिनियर ने भी सहमति दे दी,
हालाँकि उसे शक था कि कार की खूबसूरती वैसी ही बरक़रार रहेगी।
कंपनी के जनरल मैनेजर ने सलाह दी कि गेट का शटर
हटाकर गेट के ऊपरी हिस्से को तोड़ दिया जाय।
कार निकलने के पश्चात गेट को रिपेयर करा लेंगे।
यह बात कंपनी का पहरेदार सुन रहा था।
उसने झिझकते हुए कहा कि अगर आप मुंझे
मौका दें तो शायद मैं कुछ हल निकाल सकूँ।
मालिक ने बेमन से उसे स्वीकृति दी।
पहरेदारने चारों पहियों की हवा निकाल दी,
जिससे कार की ऊंचाई 3-4 इंच कम हो गयी
और कार बड़े आराम से बाहर निकल गयी।
सबक:
किसी भी समस्या को हमेशा विशेषज्ञ की तरह ही न देखें।
एक आम आदमी की तरह भी समस्या का बढ़िया हल निकल सकता है।
ज़िन्दगी के लिए इस कहानी से सबक:
"कभी कभी किसी दोस्त के घर का दरवाजा हमें छोटा लगने लगता है,
क्योंकि हम अपने आपको ऊँचा समझते हैं।
अगर हम अपने दिमाग से थोड़ी सी हवा (अहंकार)
निकाल देवें, तो आसानी से हम अंदर जा सकते हैं।
ज़िन्दगी सरलता का ही दूसरा नाम है।
OM SAI RAM, SHRI SAI RAM, JAI JAI SAI RAM !!!