Join Sai Baba Announcement List


DOWNLOAD SAMARPAN - Nov 2018





Author Topic: SMALL STORIES  (Read 178623 times)

0 Members and 2 Guests are viewing this topic.

Offline Ramesh Ramnani

  • Member
  • Posts: 5501
  • Blessings 60
    • Sai Baba
Re: SMALL STORIES
« Reply #75 on: June 07, 2007, 03:24:03 AM »
  • Publish
  • जय सांई राम

    असली कमाई  
     
    काशी में एक सेठ रहते थे। वह अपने नौकरों का बहुत ध्यान रखते थे। सभी नौकरों को दिन का भोजन सेठ जी के यहां मुफ्त मिलता था। इसके लिए सेठ जी ने अपने यहां एक रसोइये को रखा हुआ था जो सेठ जी के परिवार और नौकरों का खाना एक साथ बनाता था। रसोइये का नाम था रामू। कुछ समय से रामू की पत्नी बीमार चल रही थी लेकिन उसने कभी छुट्टी नहीं मांगी।

    एक दिन सेठ जी को खाते वक्त सब्जी मीठी लगी। वह समझ गए कि आज रामू ने सब्जी में नमक की जगह चीनी डाल दी है। उन्होंने रसोइये से कहा, 'लगता है तुम रात भर जगे हो। रामू बोला, 'जी हुजूर, पत्नी कुछ ज्यादा बीमार हो गई है इसलिए उसकी देखभाल के लिए रात को जगना पड़ता है।' सेठ जी ने कहा, 'तुम्हारी पत्नी जब इतनी बीमार है तो तुम्हें काम पर नहीं आना चाहिए था। तुम्हें उसकी सेवा करनी चाहिए।' और उन्होंने उसे जेब से कुछ रुपये निकाल कर देते हुए कहा, 'तुम अभी घर चले जाओ और पहले अपनी पत्नी का ठीक से इलाज कराओ। और पैसे की जरूरत पड़े तो आकर ले जाना।'

    रामू खुश होकर घर चला गया। उसके जाने के बाद सेठ जी सेठानी से बोले, 'रसोइया बहुत परेशान है। उसने आज सब्जी में नमक की जगह चीनी डाल दी है। मैं उसके सामने आराम से सब्जी खाता रहा ताकि उसे इस बात का पता न चले। उसे घर भेज दिया है। है तो बहुत छोटी बात लेकिन यह सब्जी यदि हमारे नौकर खाएंगे तो उसके आने पर उसकी खिल्ली उड़ाएंगे, इससे वह बेचारा लज्जित होगा, इसलिए सारी तरकारी जानवरों को खिला दो और किसी को पता चले इससे पहले जल्दी से उन सब के लिए दूसरी सब्जी बना दो।'

    सेठ की पत्नी बोली, 'आप इतना कमाते हो फिर भी रसोइये और नौकरों को लेकर इतना क्यों परेशान हो?'

    इस पर सेठ जी बोले, 'मैंने पैसे कमाये हों या नहीं, रिश्ते जरूर कमाये हैं। मैं रिश्तों की कमाई खोना नहीं चाहता। असली कमाई तो वही है।'    
                   
    अपना सांई प्यारा सांई सबसे न्यारा अपना सांई

    ॐ सांई राम।।।
    अपना साँई प्यारा साँई सबसे न्यारा अपना साँई - रमेश रमनानी

    Offline Ramesh Ramnani

    • Member
    • Posts: 5501
    • Blessings 60
      • Sai Baba
    Re: SMALL STORIES
    « Reply #76 on: June 08, 2007, 08:48:27 AM »
  • Publish
  • जय सांई राम

    राजा का क्रोध  

    श्रेणिक नामक एक राजा था। उसकी रानी थी चेलना। एक बार राजा-रानी भगवान महावीर का दर्शन कर लौट रहे थे, तभी रास्ते में रानी ने देखा कि भयंकर सर्दी के बावजूद एक मुनि तप में लीन हैं। उसने उनकी कठोर साधना के लिए उन्हें मन ही मन बार-बार प्रणाम किया। महल में लौटकर रानी सो गई। संयोग से रानी का हाथ बिस्तर से नीचे लटक गया और ठंड से अकड़ गया। जब उसकी आंखें खुलीं तो उसकी बांह में बहुत दर्द था। चूंकि सर्दी के कारण ऐसा हुआ था, इसलिए आग से उसे सेंक दिया गया। जब उसे सेंका जा रहा था तो रानी को अचानक उस तपस्वी का ध्यान हो आया जो जंगल में अविचलित भाव से बैठा तपस्या कर रहा था। रानी के मुंह से अनायास निकला, 'हाय! उस बेचारे का क्या हाल होगा?'

    रानी के मुंह से ये शब्द सुन कर राजा के मन में अचानक संदेह पैदा हो गया। उसने सोचा कि हो न हो, चेलना का किसी व्यक्ति से प्रेम है। उसने क्रोध में पागल होकर मंत्री को आदेश दिया कि अंत:पुर को जला दो। लेकिन आदेश देने के बाद राजा व्यग्र हो उठा। अपने मन को शांत करने के लिए वह भगवान महावीर के पास गया और उन्हें अपनी व्यथा कह सुनाई। महावीर ने कहा, 'चेलना पतिव्रता है, पवित्र है।'

    अब तो श्रेणिक का बुरा हाल हो गया। वह अपने क्रोध पर पछता रहा था। उसे अनिष्ट की आशंका सता रही थी। महल लौटते ही उसने मंत्री को बुलाकर पूछा कि क्या उसने अंत:पुर को आग लगवा दिया? मंत्री ने कहा, 'जी हां, आपकी आज्ञा का तत्काल पालन करना आवश्यक था।' सुनकर राजा के होश उड़ गए। तभी मंत्री ने फिर कहा, 'दुखी न हों, मैं जानता था कि आपने तब आप क्रोध में थे। इसलिए शुरुआत मैंने हस्तिशाला से की, अभी वही जला है, अंत:पुर सुरक्षित है।' राजा को राहत मिली। फिर उसने क्रोध में कोई निर्णय नहीं किया।
                   
    अपना सांई प्यारा सांई सबसे न्यारा अपना सांई

    ॐ सांई राम।।।
    अपना साँई प्यारा साँई सबसे न्यारा अपना साँई - रमेश रमनानी

    Offline Ramesh Ramnani

    • Member
    • Posts: 5501
    • Blessings 60
      • Sai Baba
    Re: SMALL STORIES
    « Reply #77 on: June 09, 2007, 01:23:04 AM »
  • Publish
  • जय सांई राम

    पत्नी की सीख  
     
    पुराने जमाने की बात है। एक आटा चक्की का मालिक अपने रोजमर्रा के काम से समय निकाल कर एक दिन हरि कथा सुनने गया। उसने श्रद्धापूर्वक कथा सुनी। कथावाचक ने कई ग्रंथों के दृष्टांत दिए और कहा कि अन्नदान से बड़ा कोई दान नहीं है, इससे निश्चित ही स्वर्ग की प्राप्ति होती है। प्रवचन सुन कर आटा चक्की मालिक घर लौटा। उसने भी अन्नदान करने का फैसला किया पर वह था बड़ा कंजूस। उसने अपने गोदाम में बरसों से पड़ी हुई आटे की बोरियां निकालीं और उससे बनी हुई रोटियां रोज पांच-छह लोगों को बांटने लगा। आटा इतना खराब था कि कीड़े-मकोड़े भी वे रोटियां न खाते, मगर इस कंजूस को इससे कोई मतलब नहीं था। उसे तो बस किसी तरह अन्नदान करना था।

    उसकी पत्नी काफी समझदार थी। अपने पति को गलत राह पर चलते देख एक दिन उसने कहा, 'ऐसा सड़ा अन्न लोगों को खिलाकर आपको पुण्य तो नहीं ही मिलेगा, उलटे पाप लगेगा। हमारे पास अच्छा आटा भी तो है। उससे रोटियां बनाकर क्यों नहीं बांटते?' उसके पति ने इस पर कोई ध्यान नहीं दिया। उसने कई बार याद दिलाया पर आटा चक्की मालिक पर उसका कोई असर नहीं हुआ।

    एक दिन पत्नी ने उसी सड़े आटे की रोटियां सेंकी और पति को थाली में परोस दीं। जैसे ही पति ने रोटी का ग्रास मुंह में रखा, वह पत्नी को गालियां देने लगा। पत्नी ने कहा, 'ऐसा मैंने आपके भले के लिए ही किया है। हम अपने कर्म के अनुसार ही स्वर्ग या नरक पाते हैं। आप जो अन्नदान कर रहे हैं, वह दान है ही नहीं, वह तो महापाप है। इसके लिए आपको नरक मिलेगा और नरक में आपको ऐसा ही भोजन दिया जाएगा। आदत न हो तो आप उसे खा नहीं सकेंगे। इसलिए मैं आज से आपको ऐसा भोजन खिलाकर आपको इसकी आदत लगवा रही हूं।' पत्नी के इस कटाक्ष से पति की आंखें खुल गईं। उसकी बातों की सत्यता का अनुभव कर वह घबरा गया, उसके विचार बदल गए और उसने बढ़िया आटे की रोटियां बांटने का निश्चय किया। 
                   
    अपना सांई प्यारा सांई सबसे न्यारा अपना सांई

    ॐ सांई राम।।।
    अपना साँई प्यारा साँई सबसे न्यारा अपना साँई - रमेश रमनानी

    Offline Ramesh Ramnani

    • Member
    • Posts: 5501
    • Blessings 60
      • Sai Baba
    Re: SMALL STORIES
    « Reply #78 on: June 15, 2007, 10:51:30 AM »
  • Publish
  • जय सांई राम

    गड़ा हुआ धन    

    एक किसान ने मरते समय अपने इकलौते बेटे को पास बुला कर कहा, 'मेरा अंतिम समय आ गया है। मेरे पास जो कुछ है, वह तुम्हारा ही है और मेरी वह सम्पत्ति इन खेतों में है।' बेटा आलसी और कामचोर था, इसलिए खेती पर ध्यान नहीं देता था। उसकी फसल चौपट होने लगी। उसने सोचा कि पिता के मरने के बाद उसके घर को ग्रहण लग गया है, इसलिए फसल ठीक से नहीं हो रही है। वह एक मंदिर के पुजारी के पास गया और बोला, 'पंडित जी, पिता जी की मौत के बाद हमें गरीबी ने घेर लिया है। कोई ऐसा उपाय बताइए कि हमारे दिन फिर ठीक हो जाएं।'

    पंडित जी ने कहा, 'बेटा, तुम तो बहुत भाग्यशाली हो। तुम्हारे बाप ने चोरी के डर से अपनी जमीन में बहुत सारा धन गाड़ा हुआ है। तुम अपने खेतों की खुदाई करोगे तो तुम्हें अवश्य वह धन मिलेगा। पर यह बात किसी को बताना नहीं।' अगले दिन से वह कुदाल-फावड़ा लेकर खेतों की खुदाई में जुट गया। महीनों लगा रहा, लेकिन धन नहीं मिला। बेटा फिर पुजारी के पास गया और बोला, 'बुआई का समय आ गया है, अब क्या करूं। अभी तक तो कुछ नहीं मिला।'

    पंडित जी ने कहा, 'पहले गेहूं की बुआई करो। फसल कटने के बाद मैं स्वयं आऊंगा और बताऊंगा कि धन कहां गड़ा है।' उसने गेहूं की बुआई कर दी। इस साल उसकी फसल सबसे अच्छी हुई थी। गेहूं कट कर खलिहान में आ गया। तभी पंडित जी आ गए। उन्होंने पूछा, 'क्या तुम्हें कहीं से खजाना मिला?' बेटा बोला, 'खजाना तो नहीं मिला, लेकिन ऐसी फसल इसके पहले कभी नहीं हुई थी, इसलिए बहुत खुश हूं कि साल भर का खर्च आसानी से चल जाएगा।' पंडित जी बोले, 'बेटा, तुम्हें दिखाई नहीं दे रहा है। यही तुम्हारा खजाना है। तुम्हारे पिता ने ठीक कहा था कि सारा धन इन खेतों में है। खजाना कहीं से टपकता नहीं है। परिश्रम करोगे तो अन्न के रूप में खजाना अपने आप आएगा।' बेटे को अपने पिता की बात का रहस्य मालूम हो गया। 
                   
    अपना सांई प्यारा सांई सबसे न्यारा अपना सांई

    ॐ सांई राम।।।
    अपना साँई प्यारा साँई सबसे न्यारा अपना साँई - रमेश रमनानी

    Offline pramanisa

    • Member
    • Posts: 1178
    • Blessings 0
    Let others win
    « Reply #79 on: June 16, 2007, 01:39:18 AM »
  • Publish
  • There was a farmer who grew superior quality and award-winning corn.
    Each year he entered his corn in the state fair where it won honor and
    prizes.

    One year a newspaper reporter interviewed him and learnt something
    interesting about how he grew it. The reporter discovered that the
    farmer shared his seed corn with his neighbors.

    "How can you afford to share your best seed corn with your neighbors
    when they are entering corn in competition with yours each year?" the
    reporter asked.

    "Why sir," said the farmer, "didn't you know? The wind picks up pollen
    from the ripening corn and swirls it from field to field. If my
    neighbors grow inferior, sub-standard and poor quality corn,
    cross-pollination will steadily degrade the quality of my corn.

    If I am to grow good corn, I must help my neighbors grow good corn."

    The farmer gave a superb insight into the connectedness of life. His
    corn cannot improve unless his neighbor's corn also improves. So it is
    in the other dimensions! Those who choose to be at harmony must help
    their neighbors and colleagues to be at peace. Those who choose to live
    well must help others to live well. The value of a life is measured by
    the lives it touches.

    Success does not happen in isolation. It is very often a participative
    and collective process. So share the good quality corn.....

    Offline tana

    • Member
    • Posts: 7074
    • Blessings 139
    • ~सांई~~ੴ~~सांई~
      • Sai Baba
    Re: SMALL STORIES
    « Reply #80 on: June 16, 2007, 04:00:35 AM »
  • Publish
  • Om Sai Ram...

    WILL POWER!!!!
     
    An old man lived alone in Minnesota. He wanted to spade his potato garden, but it was very hard work.


    His only son, who would have helped him, was in prison. The old man wrote a letter to his son and mentioned his situation.


      Dear Son, I am feeling pretty bad because it looks like I won't be able to plant  my potato garden this year. 


    I hate to miss doing the garden, because your mother always loved planting time. I'm just getting too old to  be digging up a  garden plot.If you were here, all my troubles would be over. I know you would dig the plot  for me, if you weren't in prison.                                                                 


    Love, Dad

    .........

    Shortly, the old man received this telegram:


    " For Heaven's sake, Dad,don't dig up the garden!! That's where I buried the GUNS!"    At  4a.m.

    The next morning,

    A dozen FBI agents and local police officers showed up and dug up the entire garden without finding any guns.


    Confused, the old man wrote another note to his son telling him what happened, and a sked him what to do next.

    His son's reply was: "Go ahead and plant your  potatoes, Dad. It's the best I could do for you from here ."




    ~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~`


    - Moral Of the Story ~~~~


    NO MATTER WHERE YOU ARE IN THE WORLD,

    IF YOU HAVE DECIDED TO DO SOMETHING DEEP FROM YOUR HEART, YOU CAN DO IT.


    Jai Sai Ram..
    "लोका समस्ता सुखिनो भवन्तुः
    ॐ शन्तिः शन्तिः शन्तिः"

    " Loka Samasta Sukino Bhavantu
    Aum ShantiH ShantiH ShantiH"~~~

    May all the worlds be happy. May all the beings be happy.
    May none suffer from grief or sorrow. May peace be to all~~~

    Offline Ramesh Ramnani

    • Member
    • Posts: 5501
    • Blessings 60
      • Sai Baba
    Re: SMALL STORIES
    « Reply #81 on: June 18, 2007, 08:23:38 AM »
  • Publish
  • जय सांई राम

    चींटी से सीखो इस जीवन का दर्शन  
     
    एक दिन एक व्यक्ति मुझसे मिला और कहने लगा, मैं मुंबई में जन्मा हूँ और अब न्यू यॉर्क में रहता हूँ। सवेरे 7.30 बजे काम पर निकलता हूँ तथा घर लौटने तक रात के 8.30 बज जाते हैं। मुझे अपनी संस्था के लक्ष्य भी पाने हैं तथा अपनी पत्नी एवं परिवार को भी क्वालिटी टाइम देना है। दफ्तर में उतनी देर तक काम करने के बाद मैं परिवार को वह क्वालिटी टाइम नहीं दे पाता और जब परिवार को थोड़ा समय देता हूँ तो दफ्तर का काम पिछड़ने लगता है। इसी बात से मुझे टेंशन होती है तथा मैं समझ नहीं पाता कि कैसे अपने जीवन को सुनियोजित करूं? मैं पाता हूँ कि मेरा जीवन असंतुलित सा है। कभी वह वास्तविक खुशियों से खाली लगता है और कभी वह बोझ से दबा हुआ सा लगता है।

    मैंने कहा, यह सच है कि तुम व्यस्त हो, यह एक तथ्य है। तुमने एक व्यस्त नगर में रहने का निश्चय खुद ही किया है। तब एक निश्चय और करो। यह संकल्प करो कि अपनी समस्याओं और व्यस्तताओं के बीच भी मैं बिल्कुल संतुलित एवं शांत बना रहूँगा। अपने सारे संबंधों का निर्वाह सहज ढंग से करूंगा। जीवन गणित नहीं है, जीवन चित्रकला की तरह है। चित्रकार अपनी कला से अपने चित्र में अपनी सुन्दर सृष्टि की रचना करता है।

    उस व्यक्ति को मेरी बात ठीक से समझ नहीं आई। उसने फिर पूछा- अपने व्यस्त कार्यक्रम के बीच शांत रहते हुए अपनी आकांक्षाएँ पूरी करने और परिवार पर समुचित समय देने का लक्ष्य मैं भला कैसे प्राप्त कर सकता हूँ, दोनों के बीच संतुलन कैसे कर सकता हूँ। एक जगह की कटौती दूसरी जगह की आमदनी है।

    मैंने उससे कहा, तुमने चींटी देखी है? उसी से अपने जीवन में संतुलन लाना सीखो। चींटी के जीवन के पीछे गहन दर्शन शास्त्र छिपा है।

    चींटी से सीखूं? उस व्यक्ति ने आश्चर्य से पलट कर प्रतिप्रश्न किया।

    हाँ, यदि तुम ध्यानपूर्वक देखोगे तो उससे बहुत कुछ सीख पाओगे, मैंने कहा।

    चींटी के सामने जो भी अड़चन आती है, वह अपना तरीका बदल कर, रास्ता बदल कर लचीलेपन से ऊपर से, नीचे से, आसपास से, किसी भी ढंग से उसे पार करती है। कार्य योजना में लचीलापन चींटी का बहुत सुंदर गुण है। दूसरी बात यह है कि चींटी कभी थक-हार कर अपना प्रयत्न बंद नहीं करती। तुम असली जिंदगी में भी देखोगे कि जीतने वाले कभी पलायन नहीं करते और पलायन करने वाले कभी जीत नहीं सकते।

    वे इतनी दूरदर्शी या अग्रसोची होती हैं कि गर्मियों में ही बारिश के दिनों के लिए सारे प्रबन्ध पूरे कर लेती हैं। उनमें अच्छी योजना बनाने की भी क्षमता होती है और वे बारिश के लिए तैयारी करने का काम कभी अगले दिन के लिए स्थगित नहीं करतीं।

    जब बरसात होती है तो चींटियाँ बहुत धैर्य से गर्मियों की प्रतीक्षा करती हैं। धैर्य बहुत बड़ा गुण है। एक बात और है कि किसी भी समय, चाहे जितना भी बड़ा लक्ष्य हो, चींटी के प्रयत्न में कभी कोई कमी नहीं होती। प्रयत्न सदैव सम्पूर्ण होना चाहिए।

    तुमने कभी गौर किया है कि चींटियों में तालमेल कितना सुन्दर होता है। वे दल बनाकर बड़े से बड़ा कार्य बिल्कुल सुगमता से निपटा लेती हैं। सारी चीटियाँ मिलकर कितनी सुन्दर बाँबी बना लेती हैं। चींटियाँ काम करते समय अपने आगे की एवं पीछे की चींटियों से निरंतर सूचनाओं का आदान प्रदान करती रहती हैं। यह दल की टीम भावना और सबके सम्मिलित बुद्धि प्रयोग से ही सम्भव हो पाता है। परस्पर सहयोग चींटी का एक और महत्वपूर्ण गुण है। वे अपने दल के नेता का अनुसरण बेहद अनुशासित भाव से करती हैं, दंभ एवं अहंकार को परे रखकर। मनुष्य के लिए भी विनय और अनुशासन उतनी ही बड़ी शक्ति है, वह कोई कमजोरी नहीं है, जैसा कि हम अपनी नासमझी या अहंकार के कारण समझ लेते हैं।

    क्या तुम भी अपना जीवन एक चींटी की भाँति सुनियोजित कर सकते हो?

    चींटी के इस दर्शन से प्रेरणा लो और तब देखो जीवन कितना सुन्दर बन जाता है।
                   
    अपना सांई प्यारा सांई सबसे न्यारा अपना सांई

    ॐ सांई राम।।।
    अपना साँई प्यारा साँई सबसे न्यारा अपना साँई - रमेश रमनानी

    Offline pramanisa

    • Member
    • Posts: 1178
    • Blessings 0
    Re: SMALL STORIES
    « Reply #82 on: June 20, 2007, 10:11:43 AM »
  • Publish


  • Rama, The Dutiful son

    The King's mother died before she could eat the mango she had asked for and some wily courtiers convinced the king that his mother's soul would not rest in peace until a golden mango was given to each one of them. Accordingly a long line of courtiers formed outside the palace. Rama met them at the gate and told them that each man would get as many golden mangoes as burns he agreed to receive on his body with red hot irons. The courtiers gritted their teeth and suffered three of four burns each but when they went in, each man got only one golden mango. The courtiers were very angry and complained to the king. The king sent for Rama and asked for an explanation.
    Said Rama: "Your Majesty, you mother died before she could eat the mango and mine died before she could be cauterised and I wished to fulfil her last wish."
    The king realised that Rama was trying to show up the greedy courtiers and laughed and sent them away.

    Offline pramanisa

    • Member
    • Posts: 1178
    • Blessings 0
    Re: SMALL STORIES
    « Reply #83 on: June 20, 2007, 10:18:58 AM »
  • Publish
  • Raman Provides Justice

    Two men stood before Maryada Raman, the law-giver. One was a farmer, the other a village elder. The farmer said he had given the other man a diamond for safe-keeping and that he was now refusing to give it back.
    "Well, is that true?" Maryada Raman asked the old man.
    The man paused a while, deep in thought. Then, he handed his walking stick to his accuser. After another pause, he raised his eyes up to the heavens and said, "As God is my witness, I swear, I have given the diamond back to this man."
    He then was at the point of taking back his stick, but Maryada Raman said, "Stop! The stick shall be awarded to the farmer."
    "Take it away," he said to the farmer, "and break it when you are safely home."
    The man was a little disappointed. To be awarded a stick in place of his diamond! But he followed Raman's instructions. When he reached home he broke the stick - and out tumbled the diamond!

    Offline pramanisa

    • Member
    • Posts: 1178
    • Blessings 0
    Re: SMALL STORIES
    « Reply #84 on: June 21, 2007, 03:03:21 AM »
  • Publish
  • Peaches for Rama

    The Emperor of China had sent some peaches to the king of Tondmandalam with a note stating that the fruit gave long life to anyone who ate them.
    As the fruits were being shown to the ruler, Rama, giving in to temptation, picked up one of the luscious peaches and bit into it. The king was enraged.
    "You've bitten into a fruit meant for me!" he thundered. "For this you must die!"
    As Rama was being taken away by the royal guards he sighed dramatically and exclaimed: "What a deceitful man the Emperor of China is. He says the fruit gives long life. I took just one bite and I'm about do die. O, what a fate awaits the one who eats an entire fruit!"
    The king was greatly amused by Rama's wit. He not only pardoned him but also gave him a dozen of the peaches he had risked his life for.

    Offline pramanisa

    • Member
    • Posts: 1178
    • Blessings 0
    Re: SMALL STORIES
    « Reply #85 on: June 21, 2007, 03:04:41 AM »
  • Publish
  • Tricksters Humbled

    Four travellers once asked an old woman to keep a little bundle for them and told her to give it back only when all four were present.
    One of them, however, returned alone and tricked her into giving him the bundle.
    Later the other three came to collect the bundle. She explained she had given it to the man who had come earlier. They were very angry and took her to court. Maryada Raman, the judge listened to their complaint.
    "So, you see, Sir, she has to pay us compensation now!" the three cried. "But she will give you the bundle itself," said Maryada Raman, and pausing a little, he added, "provided all four of you are present."
    There was laughter in the court and the three men realised that they had lost the case.

    Offline pramanisa

    • Member
    • Posts: 1178
    • Blessings 0
    Re: SMALL STORIES
    « Reply #86 on: June 21, 2007, 03:11:06 AM »
  • Publish
  • Honest Opinion

    A poet visited Tenali Raman hoping to impress him with some poems he had written. Raman asked him to leave the poems with him and promised to read them later. The man, however, insisted on reading out the poems to him.
    As the poet droned on Raman fell asleep. When he woke up, the poet asked: “Sir, shall I read the poems again?”
    “Why? I’ve already given you my opinion, haven’t I?”
    “No, Sir,” said the man. “You fell asleep.”
    “That’s right,” replied Raman. “When I fell asleep I gave my opinion.”

    Offline pramanisa

    • Member
    • Posts: 1178
    • Blessings 0
    Re: SMALL STORIES
    « Reply #87 on: June 21, 2007, 03:14:56 AM »
  • Publish
  • The Key to Heaven

    The villagers were delighted. A sadhu who performed miracles, had come to their village. Every morning and evening they would gather at the temple with specially prepared delicacies as offerings to the sadhu.
    When Tenali Raman heard of this, he smelt a rat. He went to the temple and sat near the holy man. The sadhu began reciting shlokas. To Raman’s surprise, he went on repeating the same shloka over and over again.
    Raman realised that he was a fraud. Suddenly, he leaned forward and plucked a strand of hair from the sadhu’s beard.
    “I have the key to Heaven!” he shouted triumphantly. The villagers looked startled.
    “This sadhu is so great that if I keep the hair from his beard with me, I will be blessed forever!” said Raman.
    Immediately there was a scramble as the villagers rushed to get hold of a hair from the sadhu’s beard. The frightened sadhu ran for his life and was never heard of again.

    Offline pramanisa

    • Member
    • Posts: 1178
    • Blessings 0
    Re: SMALL STORIES
    « Reply #88 on: June 21, 2007, 03:17:34 AM »
  • Publish
  • The Fool of the Year

    The 'Fool of the Year' contest was open to all the courtiers of king Krishnadeva Raya and all of them looked forward to the event as the winner stood to gain a handsome prize of 5000 gold coins.
    The trouble was, Raman always won the contest.
    One year the other courtiers decided that he must be kept out of it and bribed his servant to lock him in his room to prevent him from reaching the palace in time for the event. Consequently Raman reached the palace after the contest was over and just as the name of the winner was about to be announced. Seeing Raman come in, the king asked him why he was so late. Raman told him he was in need of a hundred gold coins and had been engaged in trying to raise the amount.
    "If you had participated in the contest you might have won the prize money and your problem would have been solved,," said the king. "You've behaved very foolishly."
    "I am a fool," said Raman.
    "You're the greatest fool I've ever seen!" said the king.
    "That means I have won the contest!" said Raman. The king realised that he had made a slip but he was too proud to acknowledge it and to the chagrin of the other courtiers declared Raman the winner of the 'Fool of the Year' contest!

    Offline pramanisa

    • Member
    • Posts: 1178
    • Blessings 0
    Re: SMALL STORIES
    « Reply #89 on: June 21, 2007, 03:19:22 AM »
  • Publish
  • Raman's List of Fools

    One day a horse trader, a foreigner, came to the court of Krishnadeva Raya and told him he had some fine horses for sale. The emperor offered to buy them. The man took an advance of 5000 gold coins and promising to return with the horses in two days, went away. That evening Krishnadeva Raya saw Raman writing on a sheet of paper.
    "What are you writing?" he asked.
    "I'm making a list of the greatest fools in the empire," said Raman.
    The emperor was astonished to see his own name on the top of the list.
    "What is the meaning of this?" he demanded. "You think I am a fool!"
    "Any man who would give 5000 gold coins to a stranger and expect him to return, is a fool!" replied Raman.
    "Oh, so that's what is troubling you," said the emperor. "You think the man won't return. What if he does?"
    "In that case," said Raman with a twinkle in his eye, "I'll scratch out your name and put his there."

     


    Facebook Comments