Join Sai Baba Announcement List


DOWNLOAD SAMARPAN - Nov 2018





Author Topic: एक बुढ़िया की कहानी  (Read 7890 times)

0 Members and 1 Guest are viewing this topic.

Offline JR

  • Member
  • Posts: 4611
  • Blessings 35
  • सांई की मीरा
    • Sai Baba
एक बुढ़िया की कहानी
« on: April 10, 2007, 12:06:34 AM »
  • Publish
  • एक बुढ़िया की कहानी

    एक समय की बात है कि राजा भोज और माघ पंडित सैर को गये थे ।  लौटते समय वे दोनों रास्ता भूल गये ।  तब वे दोनों विचार करने लगे, रास्ता भूल गये अब किससे पूछे ।  तब माघ पंडित ने कहा कि पास के खेत में जो बुढिया काम कर रही है उससे पूछे ।

    दोनों बुढ़िया के पास गये, और कहा राम राम माँ जी ।  यह रास्ता कहाँ जायेगा ।  बुढिया ने उत्तर दिया कि यह रास्ता तो यही रहेगा इसके ऊपर चलने वाले जायेंगे ।  भाई तुम कौन हो बुढ़िया ने पूछा ।

    बहिन हम तो पथिक है राजा भोज बोला ।
    बुढ़िया बोली पथिक तो दो है एक सूरज और एक चन्द्रमा ।  तुम कौन से पथिक हो ।

    भोज बोला हम तो राजा है ।
    राजा तो दो है एक इन्द्र और एक यमराज ।  तुम कौन से राजा हो बुढ़िया बोली ।

    बहन हम तो क्षमतावान है माघ बोला ।
    क्षमतावान दो है एक पृथ्वी और दूसरी स्त्री ।  भाई तुम कौन हो बुढ़िया बोली ।

    हम तो साधू है राजा भोज कहने लगा ।
    साधू तो दो है एक तो शनि और दूसरा सन्तोष ।  भाई तुम कौन हो बुढ़िया बोली ।

    बहिन हम तो परदेसी है दोनों बोले ।
    परदेसी तो दो है एक जीव और दूसरा पे़ड़ का पात ।  भाई तुम कौन हो बुढ़िया बोली ।

    हम तो गरीब है माघ पंडित बोला
    गरीब तो दो है एक तो बकरी का जाया बकरा और दूसरी लड़की ।  बुढ़िया बोली ।

    बहिन ऊ हम तो चतुर है माघ पंडित बोला ।
    चतुर तो दो है एक अन्न और दूसरा पानी ।  तुम कौन हो सच बताओ ।

    इस पर दोनों बोले हम कुछ भी नहीं जानते ।  जानकार तो तुम हो ।
    तब बुढ़िया बोली कि तुम राजा भोज हो और ये पंडित माघ है ।  जाओ यही उज्जैन का रास्ता है ।
    सबका मालिक एक - Sabka Malik Ek

    Sai Baba | प्यारे से सांई बाबा कि सुन्दर सी वेबसाईट : http://www.shirdi-sai-baba.com
    Spiritual India | आध्य़ात्मिक भारत : http://www.spiritualindia.org
    Send Sai Baba eCard and Photos: http://gallery.spiritualindia.org
    Listen Sai Baba Bhajan: http://gallery.spiritualindia.org/audio/
    Spirituality: http://www.spiritualindia.org/wiki

    Offline Ramesh Ramnani

    • Member
    • Posts: 5501
    • Blessings 60
      • Sai Baba
    Re: एक बुढ़िया की कहानी
    « Reply #1 on: April 12, 2007, 02:23:02 AM »
  • Publish
  • जय सांई राम।।।

    एक गांव में एक वृद्धा रहती थी। कहने को तो उसके दो पुत्र थे, लेकिन दोनों ही उसे गांव में अकेली मरने के लिए छोड़कर दूर शहर में जा बसे थे। वृद्धा दिन भर घूम-फिर कर इधर-उधर से भोजन इकट्ठा करती और किसी तरह अपना पेट भर लेती। उसे अपना जीवन निरर्थक लगने लगा था।

    वृद्धा जिस गली में रहती थी, उसके नुक्कड़ पर एक छोटा सा नाला था, जिसकी वजह से वहां कीचड़ हो जाता था। बरसात में तो और भी बुरा हाल हो जाता। एक रात वहां एक राहगीर का पैर फिसल गया। उसे काफी चोट लगी। वृद्धा ने देखा तो वह राहगीर को सहारा देकर घर ले आई और उसकी देखभाल करने लगी। वह ठीक हो गया। उस दिन से वृद्धा बाबा का एक दीपक जलाकर नुक्कड़ पर रखने लगी जिससे वहां रोशनी हो जाती और राहगीर बचकर निकल जाते। वृद्धा रोजाना ऐसा करने लगी। उसे जीने की एक राह मिल गई। यही उसके जीवन का मकसद बन गया।

    अपना सांई प्यारा सांई सबसे न्यारा अपना सांई

    ॐ सांई राम।।।
    अपना साँई प्यारा साँई सबसे न्यारा अपना साँई - रमेश रमनानी

    Offline Ramesh Ramnani

    • Member
    • Posts: 5501
    • Blessings 60
      • Sai Baba
    Re: एक बुढ़िया की कहानी
    « Reply #2 on: April 27, 2007, 12:46:22 AM »
  • Publish
  • जय सांई राम।।।

    विश्वविजेता की परीक्षा
     
    सिकंदर जब विश्व विजय के बाद एथेंस लौटा तो नगरवासियों ने उसके स्वागत के लिए एक भव्य समारोह का आयोजन किया। सिकंदर के लिए एक ऊंचा मंच बनाया गया। उस पर उसके साथ उसके प्रमुख योद्धा विराजमान हुए। शहर के सारे लोग समारोह देखने के लिए उमड़ पड़े। समारोह के दौरान अचानक एक वृद्धा मंच पर चढ़ने लगी तो सिपाहियों ने उसे रोका। सिकंदर ने यह देख लिया और बुढ़िया को अपने पास बुला लिया। बुढ़िया बोली, 'बेटा, मैंने सुना है तू दुनिया जीतकर आया है। मुझे विश्वास नहीं होता। मैं तेरी परीक्षा लेना चाहती हूं।' सिकंदर तो घमंड में चूर था बोला, 'हां-हां, ले लो परीक्षा।'

    बुढ़िया के हाथ में एक रूमाल था। उसने एक गांठ लगाई और सिकंदर से बोली, 'इसे खोल दे।' सिकंदर ने आव देखा न ताव झट से तलवार उठाई और रूमाल में लगी गांठ पर चला दी। बुढ़िया ने सिकंदर का हाथ थाम लिया और बोली, 'रुक जा, मैं समझ गई, तूने दुनिया को जीता नहीं काटा है। अरे मूर्ख, तू इतना भी नहीं जानता कि गांठें काटी नहीं खोली जाती हैं।' बुढ़िया की इस बात पर सिकंदर लज्जित हो गया। 

    अपना सांई प्यारा सांई सबसे न्यारा अपना सांई

    ॐ सांई राम।।।
    अपना साँई प्यारा साँई सबसे न्यारा अपना साँई - रमेश रमनानी

    Offline saibetino1

    • Member
    • Posts: 304
    • Blessings 1
    Re: एक बुढ़िया की कहानी
    « Reply #3 on: April 27, 2007, 12:51:01 AM »
  • Publish
  • जय सांई राम।।।

    विश्वविजेता की परीक्षा
     
    सिकंदर जब विश्व विजय के बाद एथेंस लौटा तो नगरवासियों ने उसके स्वागत के लिए एक भव्य समारोह का आयोजन किया। सिकंदर के लिए एक ऊंचा मंच बनाया गया। उस पर उसके साथ उसके प्रमुख योद्धा विराजमान हुए। शहर के सारे लोग समारोह देखने के लिए उमड़ पड़े। समारोह के दौरान अचानक एक वृद्धा मंच पर चढ़ने लगी तो सिपाहियों ने उसे रोका। सिकंदर ने यह देख लिया और बुढ़िया को अपने पास बुला लिया। बुढ़िया बोली, 'बेटा, मैंने सुना है तू दुनिया जीतकर आया है। मुझे विश्वास नहीं होता। मैं तेरी परीक्षा लेना चाहती हूं।' सिकंदर तो घमंड में चूर था बोला, 'हां-हां, ले लो परीक्षा।'

    बुढ़िया के हाथ में एक रूमाल था। उसने एक गांठ लगाई और सिकंदर से बोली, 'इसे खोल दे।' सिकंदर ने आव देखा न ताव झट से तलवार उठाई और रूमाल में लगी गांठ पर चला दी। बुढ़िया ने सिकंदर का हाथ थाम लिया और बोली, 'रुक जा, मैं समझ गई, तूने दुनिया को जीता नहीं काटा है। अरे मूर्ख, तू इतना भी नहीं जानता कि गांठें काटी नहीं खोली जाती हैं।' बुढ़िया की इस बात पर सिकंदर लज्जित हो गया। 

    अपना सांई प्यारा सांई सबसे न्यारा अपना सांई

    ॐ सांई राम।।।


     SAIRAM BHAIJI

      IT IS REALLY WONDERFUL STORY ... Hmmm.. JAB GHATE KHULATI HAI TAB DUNIYA BIKHARTI NAHIN EK HOO JAATI  AUR DOSRA MAT AGAR GATH KHUL BHI JAATI TAU BHI LOG KO BADHAN SE MUKTI JAROOR HOTI MAGAR EK VISHAL VISHWA HOTA ,VISHAL SUCH HOTI , SAHI HAI SIKANDER NE  GANTHE KHOOL HI NAHIN PAYA SAB TUDATA GAYA ||

       sai sai sai

    Offline Dipika

    • Member
    • Posts: 13574
    • Blessings 9
    Re: एक बुढ़िया की कहानी
    « Reply #4 on: December 12, 2010, 02:19:15 AM »
  • Publish
  • जय सांई राम।।।

    विश्वविजेता की परीक्षा
     
    सिकंदर जब विश्व विजय के बाद एथेंस लौटा तो नगरवासियों ने उसके स्वागत के लिए एक भव्य समारोह का आयोजन किया। सिकंदर के लिए एक ऊंचा मंच बनाया गया। उस पर उसके साथ उसके प्रमुख योद्धा विराजमान हुए। शहर के सारे लोग समारोह देखने के लिए उमड़ पड़े। समारोह के दौरान अचानक एक वृद्धा मंच पर चढ़ने लगी तो सिपाहियों ने उसे रोका। सिकंदर ने यह देख लिया और बुढ़िया को अपने पास बुला लिया। बुढ़िया बोली, 'बेटा, मैंने सुना है तू दुनिया जीतकर आया है। मुझे विश्वास नहीं होता। मैं तेरी परीक्षा लेना चाहती हूं।' सिकंदर तो घमंड में चूर था बोला, 'हां-हां, ले लो परीक्षा।'

    बुढ़िया के हाथ में एक रूमाल था। उसने एक गांठ लगाई और सिकंदर से बोली, 'इसे खोल दे।' सिकंदर ने आव देखा न ताव झट से तलवार उठाई और रूमाल में लगी गांठ पर चला दी। बुढ़िया ने सिकंदर का हाथ थाम लिया और बोली, 'रुक जा, मैं समझ गई, तूने दुनिया को जीता नहीं काटा है। अरे मूर्ख, तू इतना भी नहीं जानता कि गांठें काटी नहीं खोली जाती हैं।' बुढ़िया की इस बात पर सिकंदर लज्जित हो गया। 

    अपना सांई प्यारा सांई सबसे न्यारा अपना सांई

    ॐ सांई राम।।।

    साईं बाबा अपने पवित्र चरणकमल ही हमारी एकमात्र शरण रहने दो.ॐ साईं राम


    Dipika Duggal

     


    Facebook Comments