DwarkaMai - Sai Baba Forum
Indian Spirituality => Mantras and Slokas => Topic started by: ShAivI on April 19, 2016, 06:17:30 AM
-
|| ॐ साईं राम !!!
|| ॐ श्री रामचन्द्राय नम: ||
|| जय श्री राम ||
|| ॐ जय श्री सीताराम ||
|| ॐ जय श्री लक्षमनजी ||
|| ॐ श्री राम !!!
श्री हनुमान जयंती की आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएं
(https://scontent.fmaa1-2.fna.fbcdn.net/hphotos-xtf1/v/t1.0-9/12985464_1526557344320794_2194623187269896596_n.jpg?oh=8f1a1df9719f0076801fa9220d07a708&oe=577E3923)
|| ॐ हनुमते नमः||
|| ॐ वायु पुत्राय नमः||
|| ॐ रुद्राय नमः ||
||ॐ अजराय नमः ||
||ॐ अमृत्यवे नमः ||
||ॐ वीरवीराय नमः ||
||ॐ वीराय नमः ||
||ॐ निधिपतये नमः ||
||ॐ वरदाय नमः ||
||ॐ निरामयाय नमः ||
||ॐ आरोग्यकर्त्रे नमः ||
||ॐ हं हनुमान् अङ्गुष्ठाभ्यां नमः ||
|| ॐ वायुदेवता तर्जनीभ्यां नमः||
||ॐ अञ्जनी-सुताय मध्यमाभ्यां नमः||
|| ॐ रामदूताय अनामिकाभ्यां नमः||
|| ॐ श्री हनुमते कनिष्ठिकाभ्यां नमः||
||ॐ रुद्र-मूर्तये करतल-कर-पृष्ठाभ्यां नमः ||
बजरंगबली के प्रिय 12 नाम
हनुमान
अंजनीसुत
वायुपुत्र
महाबल
रामेष्ट
फाल्गुण सखा
पिंगाक्ष
अमित विक्रम
उदधिक्रमण
सीता शोक विनाशन
लक्ष्मण प्राणदाता
दशग्रीव दर्पहा
श्री हनुमान जयंती पर कुछ लाभदायक उपाय
=========================
(https://scontent.fmaa1-2.fna.fbcdn.net/hphotos-xla1/v/t1.0-9/12963477_984715098315466_4501920701846145325_n.jpg?oh=fe550b9f77d97cee30b28d562a24cb78&oe=5775CDD4)
हनुमान जयंती के दिन सुन्दरकांड, हनुमान चालीसा, हनुमत अष्टक और बजरंग बाण की
पूजा करनी चाहियें. क्योकि इस शुभ दिन पर हनुमान जी की पूजा करने से सभी पापो से
मुक्ति भी मिलती है और घर में सुख शांति वास करती है.
साथ ही अगर आप रामायण और राम रक्षा स्त्रोत का पाठ करते हो तो आपको मानसिक
और शारीरक शक्ति मिलती है.
इस दिन आप हनुमान जी की पूजा करें और उन्हें सिंदूर और चमेली का तेल चढ़ाएं.
ये उपाय आपके जीवन में और आपके परिवार में शुभता को लाता है.
अगर आप दुर्घटनाओं से बचना चाहते हो तो आप हनुमान जयंती के दिन या फिर
साल में कम से कम एक बार तो किसी मंगलवार के दिन अपने खून का दान
अवश्य करें.
अपने दुश्मनों से मुक्ति को पाने के लिए आप हनुमान जयंती के दिन 5 देशी घी से
बने रोट का भोग हनुमान जी को करायें.
अगर आपके व्यापार में दिन प्रतिदिन गिरावट हो रही है तो आप अपने व्यापार में
वृद्धि के लिए हनुमान जयंती के दिन सिंदूरी रंग के लंगोट को हनुमान जी को पहनाएं.
आपके व्यापार में दिन दोगुनी और रात चौगुनी उन्नति होने लागगी.
अगर आप हनुमान जयंती के दिन ही किसी हनुमान मंदिर की छत पर लाल झंडा लगते हो
तो इससे आपको आप पर आने वाले आकस्मिक संकटो से मुक्ति मिलती है.
अगर आप किसी मानसिक रोगी की सेवा करते हो तो इससे हनुमान जी बहुत प्रसन्न होते है
और आपके साथ हमेशा रहते है. साथ ही ऐसा करने से हनुमान जी आपसे आपकी सारी
चिंताओ को दूर कर देते है और आपकी मानसिक स्थिति को अच्छा करते है.
(http://www.chakrayog.in/Images/hanuman-chalisa-hindi_big.jpg)
हनुमानजी की पूजा सबसे जल्दी मनोकामनाएं पूर्ण करने वाली मानी गई है।
इस दिन हनुमानजी को प्रसन्न करने के लिए विशेष उपाय करे तो कुछ ही
समय में आपकी किस्मत बदल सकती है।
मंगलवार के दिन राम मंदिर में जाएं।
हनुमान जी के मस्तक का सिंदूर दाहिने हाथ के अंगूठे से लेकर
सीता माता के श्री रूप के श्री चरणों में लगा दें।
अपनी मनोकामना पूरी करने के लिए प्रार्थना करें।
मंगलवार की सुबह स्नान करने के बाद बड़ के पेड़ का एक पत्ता तोड़ें और
इसे साफ पानी से धो लें। अब इस पत्ते को कुछ देर हनुमानजी के सामने रखें।
इसके बाद इस पर केसर से श्रीराम लिखें। अब इस पत्ते को अपने पर्स में रख लें।
साल भर आपका पर्स पैसों से भरा रहेगा।
हनुमान जी की कृपा पाने के लिए मंगलवार के दिन व्रत करके शाम के समय
बूंदी का प्रसाद बांटने से भी पैसों की तंंगी दूर हो जाती है।
मंगलवार को शाम के समय हनुमान जी को केवड़े का इत्र व गुलाब की माला चढ़ाएं।
हनुमान जी को खुश करने का यह सबसे सरल उपाय है।
जीवन की समस्त समस्याओं के निवारण के लिए
हनुमान जी के मंदिर में जाएं और राम रक्षा स्त्रोत का पाठ करें।
मंगलवार की शाम को हनुमान मंदिर में जाएं।
एक सरसों के तेल का और एक शुद्ध घी का दीपक जलाएंं।
वहीं बैठकर हनुमान चालीसा का पाठ करें।
हनुमान जी की कृपा पाने का ये एक अचूक उपाय है।
मंगलवार के दिन हनुमानजी के पैरों में फिटकरी रखें।
जिन्हें बुरे सपने आते हों वे अपने सिरहाने फिटकरी रखें।
बुरे सपने नहीं आएंगे।
ॐ साईं राम, श्री साईं राम, जय जय साईं राम !!!
ॐ श्री राम, जय श्री राम, जय जय श्री राम !!!
(sharing with you all, whatever shared by my P P GURUJI ....)