Join Sai Baba Announcement List


DOWNLOAD SAMARPAN - Nov 2018





Author Topic: THE MOST BEAUTIFUL SPOT IN THE UNIVERSE  (Read 1397 times)

0 Members and 1 Guest are viewing this topic.

Offline rajiv uppal

  • Member
  • Posts: 892
  • Blessings 37
  • ~*साईं चरणों में मेरा नमन*~
    • Sai-Ka-Aangan
THE MOST BEAUTIFUL SPOT IN THE UNIVERSE
« on: February 07, 2008, 10:25:06 AM »
  • Publish
  • THE MOST BEAUTIFUL SPOT IN THE UNIVERSE

     There is a place you can come where everything is beautiful. Tourists go from place to place looking for beauty. They try to take beauty from that place. They only get tired and tanned. Yet the most beautiful spot anywhere is right here. When you come here, you find that wherever you are, everything is so beautiful.

     Where is this place? Don't look here and there. Where do you go? Within you. When you come here, then any place is beautiful. Then wherever you go, you add beauty there.

     If you are unhappy, even the moon is irritating to you. Sweet things are nauseating, music is disturbing. When you are calm and centered inside, noise is musical, clouds are magical, rain is liquid sunshine.

     Book yourself on a trip to this most beautiful place in the universe. Then you find that every day is a vacation and a celebration.
    ..तन है तेरा मन है तेरा प्राण हैं तेरे जीवन तेरा,सब हैं तेरे सब है तेरा मैं हूं तेरा तू है मेरा..

    Offline rajiv uppal

    • Member
    • Posts: 892
    • Blessings 37
    • ~*साईं चरणों में मेरा नमन*~
      • Sai-Ka-Aangan
    Re: THE MOST BEAUTIFUL SPOT IN THE UNIVERSE
    « Reply #1 on: February 07, 2008, 10:27:20 AM »
  • Publish
  • If you ever happened to meet God, do you know what you would tell him ?  "Oh, I have met you inside"  God will dance in our life when the day dawns in laughter and love.  The true prayer is laughing in the morning. Dont just be laughing outside but from deep inside.  The laughter comes from the centre of our Being, from the core of our heart.  Our belly is so full of laughter that  the laughter permeates and comes out of every cell of our body.  True laughter is true prayer.

    In nature everything is just waiting for you to laugh.  When you laugh, the whole of nature laughs with you.  It echoes and resounds and that is really the worth of life.  When things go all right everybody can laugh, but when everything falls apart, and then if you can laugh, that is evolution and growth.
    ..तन है तेरा मन है तेरा प्राण हैं तेरे जीवन तेरा,सब हैं तेरे सब है तेरा मैं हूं तेरा तू है मेरा..

    Offline rajiv uppal

    • Member
    • Posts: 892
    • Blessings 37
    • ~*साईं चरणों में मेरा नमन*~
      • Sai-Ka-Aangan
    मनुष्य को प्रयत्‍‌न करना चाहिए कि उसके कर्म से किसी दूसरे प्राणी का दिल दुखी न हो, क्योंकि किसी के दिल को दुखाना सबसे बडे पाप का भागीदार बनना है। दूसरे प्राणी को दुखी करने की बजाए सदा दूसरों को सुख देने के लिए प्रयत्न करना चाहिए।

    मनुष्य को अहंकार में वशीभूत होकर कभी भी दूसरों को नीचा दिखाने की कोशिश नहीं करनी चाहिए क्योंकि समय किसी का इंतजार नहीं करता और कभी भी बुरा समय अच्छे में और अच्छा समय बुरे में बदल सकता है।जीवन संघर्ष में केवल प्रभु के सहारे में ही आस्था रखनी चाहिए क्योंकि बाकी सब सहारे झूठे हैं जिन पर भरोसा करना उचित नहीं जबकि भगवान का द्वार ऐसा द्वार है जो किसी को निराश नहीं करता।

    समाज में पनप रही अधिकतर बुराईयों का मुख्य कारण अविश्वास व स्वार्थ की भावना है जिसका त्याग करके मनुष्य जहां आदर्श समाज की नीव रख सकता है। वहीं अपने जीवन में भी खुशियों की बहार ला सकता है।मनुष्य को दूसरे प्राणी को दुखी करने की बजाए सदा दूसरों को सुख देने का प्रयत्न करना चाहिए।आज लोगों की रुचि अपने विकास की बजाए दूसरे की बुराईयां ढूंढने व उसे नीचा दिखाने में बढती जा रही हैं लेकिन ऐसी भावना रखने वाले इंसान न समाज में लोकप्रिय हो सकते हैं और न ही अपने जीवन में सच्ची शान्ति व सुख का अनुभव कर सकते हैं।

    धर्म कोई भी हो सभी भाईचारे व प्रेम का संदेश देते हैं और सभी की मंजिल एक है, केवल मंजिल तक पहुंचने के रास्तों में फर्क हो सकता है। वचन और कर्म में मनुष्य को नम्रता लानी चाहिए क्योंकि नम्र व्यवहार से दोस्त तो प्रसन्न होते ही हैं बल्कि विरोधी को भी अपने पक्ष में किया जा सकता है।कटु वचन का इस्तेमाल करने वाले इंसान को कोई पसन्द नहीं करता और एक दिन वह जीवन में अपने आपको बिना सहारे के अकेला ही पाता है।

    जीवन संघर्ष में केवल प्रभु के सहारे में ही आस्था रखनी चाहिए क्योंकि बाकी सब सहारे झूठे हैं जिन पर भरोसा करना उचित नहीं जबकि भगवान का द्वार ऐसा द्वार है जो किसी को निराश नहीं करता।
     
    ..तन है तेरा मन है तेरा प्राण हैं तेरे जीवन तेरा,सब हैं तेरे सब है तेरा मैं हूं तेरा तू है मेरा..

     


    Facebook Comments