DwarkaMai - Sai Baba Forum

Indian Spirituality => Sai Baba Books Archive => Topic started by: saisewika on April 12, 2012, 01:00:42 PM

Title: माननीय श्री श्रीकृष्ण खापर्डे की शिरडी डायरी
Post by: saisewika on April 12, 2012, 01:00:42 PM
ॐ साईं राम

                             माननीय श्री श्रीकृष्ण खापर्डे
                             अधिवक्ता, अमरावती
                             के शिरडी में आवास का दैनिक ब्यौरा

                           प्रस्तावना-

माननीय श्री श्रीकृष्ण खापर्डे ना केवल अमरावती के ( फौजदारी मामलों के ) सफल वकील थे, अपितु लोकमान्य तिलक के प्रतिष्ठित सहायक थे, जो कि उस समय बर्मा की मँडाले जेल में छः वर्ष की सजा काट रहे थे।  केन्द्रिय विधानसभा के सदस्य और प्रवीण प्रवक्ता होने के साथ श्री श्रीकृष्ण खापर्डे संस्कृत और मराठी के दक्ष विद्वान थे।  उन्हें दोनों भाषाओं की मुख्य धार्मिक पुस्तकों का अच्छा ज्ञान था।  श्री दाभोलकर की 'श्री साईं सत्चरित्र' के अध्याय २७ में श्री खापर्डे द्वारा की गई 'विद्यारणय की पँचदशी' की उत्कृष्ट व्याख्या का उल्लेख मिलता है।
 
श्री खापर्डे और उनकी पत्नि श्री साईं बाबा के महान भक्त थे।  वे दो बार शिरडी गए और काफी समय तक वहाँ रुके। इनमें से एक प्रवास की अवधि १९१० में ७ दिवस की और दूसरे की १९११-१७१२ में ३-४ मास की थी। काफी दिलचस्प बात यह है कि दोनो ही प्रवास के दौरान उन्होंने अपनी दिनचर्या का विस्तृत ब्यौरा एक रोजानमचे (डायरी) में लिखा, जो कि आज सँयोगवश एक ऐतिहासिक महत्व प्राप्त कर चुका है।  उनके लिखने का तरीका, और व्यक्तिगत भावनाओं और प्रतिक्रियाओं को उजागर करने में अल्पभाषिता, इसे भावी सँदर्भ के लिए एक प्रकार का ज्ञापन पत्र बना देती है। यही शायद श्री खापर्डे का इरादा भी था। उनकी सामान्य शैली को देख कर यह जाना जा सकता है कि उनका लक्ष्य इसे प्रकाशित कराना नहीं था। 

तो भी श्री साईं बाबा की उपस्थिति- उनकी गुप्त टिप्पणियाँ, कहानियों के माध्यम से उनके द्वारा दी जाने वाली शिक्षाएँ, और सबसे आवश्यक मानवता के प्रति उनके अटूट प्रेम को प्रदर्शित करने में यह दस्तावेज़ अत्यँत सफल रहा।  इन पृष्ठों ने उन दिनों के (शिरडी में ) माहौल को पाठकों के सम्मुख जीवन्त कर दिया है।  दुर्भाग्यवश जो 'डायरी' वर्षों पूर्व मद्रास के अखिल भारतीय साईं समाज के द्वारा प्रकाशित की गई थी, वह अप्राप्य हो गई।  अतः इसे अगस्त १९८५ और फरवरी १९८६ में श्री साईं लीला पत्रिका में छापा गया। अब यह भक्तों के लिए एक पुस्तक के रूप में प्रकाशित की गई है।

जय साईं राम
Title: Re: माननीय श्री श्रीकृष्ण खापर्डे की शिरडी डायरी
Post by: saisewika on April 12, 2012, 01:32:36 PM
ॐ साईं राम


५ दिसँबर १९१०-


हम शाम के लगभग ४ बजे शिरडी पहुँचें और र॰ब॰ साठे द्वारा लोगों की सुविधा के लिए बनवाए गए वाड़े में ठहरे ।
माधव राव देशपांडे अत्यँत उपकारी सिद्ध हुए तथा उन्होंने हमारी सहायता की और हमारा अतिथि सत्कार किया ।
वाड़े में तात्या साहेब नूलकर अपने परिवार के साथ ,बापूसाहेब जोग और बाबा साहेब सहस्त्र बुद्धे भी ठहरे हैं।
पहुँचने के तुरंत बाद हम सभी साईं महाराज के दर्शन के लिए गए। वे मस्जिद में थे ।


प्रणाम करने के बाद मैनें और मेरे पुत्र ने अपने साथ लाए हुए फल और उनके आग्रह पर कुछ रूपये भेंट किए। साईं साहेब तब बोले कि पिछले दो वर्ष से ज्यादा समय से वे ठीक नहीं रहे , और ये भी कि, वे केवल ज्वार की रोटी और थोड़ा पानी लेते रहे।   उन्होंने अपने पाँव पर एक छोटा सा घाव दिखलाते हुए कहा कि उसमे कोई कीड़ा पड गया था , उसे निकाल तो दिया लेकिन निकालते हए वह बीच में ही टूट गया और फिर से पनप गया इत्यादि। 


वे बोले कि उन्होंने सुना है कि जब तक वे उस जगह वापस नहीं जाएँगे जहाँ से वे आए थे तब तक उनके लिए ठीक नहीं रहेगा।  उन्होंने कहा कि इस बात को उन्होंने अपने ध्यान में तो रखा है लेकिन उन्हें अपने जीवन से अधिक अपने लोगों की फिक्र है।  वे बोले कि लोगों ने उन्हें परेशान कर रखा है इसीलिए उन्हें कोई आराम नहीं मिलता।  पर इस बारे में कुछ नहीं किया जा सकता। उसके बाद उन्होंने हमें जाने के लिए कहा और हमने वैसा ही किया भी।


शाम के समय साईं महाराज वाड़े के पास से निकले , हम गए और उन्हें प्रणाम किया।  मैं और माधवराव देशपांडे एक साथ थे ।  जब हमनें प्रणाम किया तो वे बोले - " वाड़े में जाओ और चुपचाप बैठो"।  इसीलिए मैं और माधवराव लौट आए।  हम सब बातचीत करने बैठे।   उनके पास बतलाने के लिए बहुत से चमत्कार हैं।


जय साईं राम
Title: Re: माननीय श्री श्रीकृष्ण खापर्डे की शिरडी डायरी
Post by: saisewika on April 12, 2012, 07:01:03 PM
ॐ साईं राम


६ दिसम्बर १९१०-


प्रातः मैंने सैर की और स्नान के बाद हम सबने साईं महाराज को जाते हुए देखा। उनके सर के ऊपर एक बड़ी कड़ाईदार छतरी की छाया की गई थी।  बाद में हम मस्जिद गए।  साईं बाबा उत्साहित दिखाई दिए। फिर वे उठे और वहाँ एकत्रित भोजन को बाँटा और उदी देने के बाद हमसे जाने का अनुरोध किया।  हमने वैसे ही किया ।


दोपहर का भोजन लगभग ढाई बड़े तक नहीं परोसा गया था।  इसके बाद हमने बैठ कर कछ देर बात की।  शाम को जब साईं महाराज सैर के लिए निकले तब हमने उनके दर्शन किए।  बाद में हम चावड़ी गए , आज रात साईं महाराज वहाँ सोते है उनके सँग राजसी छत्र , चांदी की छडियाँ, चँवर और पंखे आदि थे।  वह स्थान मनोहर रूप से प्रकाशित था ।  एक स्त्री जिन्हें राधाकृष्णा के नाम से जाना जाता है,  दीपक लेकर बाहर आईं ।  मैंने उन्हें दूर से देखा ।  माधवराव देशपांडे ने बताया की वे कल बाहर जाएँगे और परसों लौटेंगे ।  उन्होंने साईं महाराज से जाने की आज्ञा माँगी जो उन्हें मिल गई।


जय साईं राम
Title: Re: माननीय श्री श्रीकृष्ण खापर्डे की शिरडी डायरी
Post by: saisewika on April 13, 2012, 11:13:06 AM
ॐ साईं राम


७ दिसम्बर १९१०-


प्रातः मेरे प्रार्थना करने के बाद श्री बाबा साहेब भाटे , जो एक निवृत्त मामलेतदार हैं वाड़े में आए, और हमसे बातचीत करने बैठे।   वे यहाँ पिछले कुछ समय से रह रहे हैं और उनके चेहरे पर अदभुत शान्ति है।  हमने साईं महाराज के बाहर जाते हुए दर्शन किए और दोपहर में उनके पास मस्जिद में गए। मैं, बाबासाहेब सहस्त्रबुद्धे, मेरा पुत्र बाबा, बापूसाहेब जोग और सब बच्चे इकट्ठे हुए और वहाँ बैठे।  साईं महाराज प्रसन्न भाव में थे।  उन्होंने बाबासाहेब सहस्त्रबुद्धे से पूछा कि क्या वे बंबई से आए हैं?  बाबासाहेब सहस्त्रबुद्धे ने इसका उत्तर "हाँ " में दिया।  बाबासाहेब सहस्त्रबुद्धे से फिर पूछा गया कि क्या वे बंबई वापस जाएँगे ?उन्होंने फिर से इस बात का उत्तर ' हाँ ' में दिया परन्तु ये भी कहा कि वे वहाँ रहने के बारे में निश्चित नहीं हैं क्यों कि यह परिस्थितियों पर निर्भर करेगा।  तब साईं महाराज ने कहा, " हाँ ये सच है कि तुम्हारे हाथ में बहुत सारे काम हैं,और अभी और भी करने हैं।   तुम्हें यहाँ लगभग चार- पाँच दिन रहना चाहिए।  तुम यहीं रहोगे, यह तुम खुद देख लेना।   जो अनुभव हो रहे हैं वे सच हैं। काल्पनिक नहीं हैं।  मैं यहाँ हज़ारों साल पहले था।"  फिर साईं महाराज मेरी ओर मुड़े और स्पष्टतया अलग बात के बारे में बोलने लगे।
 

वे बोले - " ये दुनिया भी अजीब है,  सभी मेरी प्रजा है, मैं सबको समान रूप से देखता हूँ,  लेकिन कुछ चोर बन जाते है,  और मैं उनके लिए क्या कर सकता हूँ ? जो लोग खुद मृत्यु के निकट हैं वे दूसरों की मृत्यु चाहते हैं और उसकी तैयारी करते हैं। ऐसे लोगों ने मुझे बहुत दुख दिया है।  उन्होंने मुझे अच्छी  खासी चोट पहुँचाई है, लेकिन मैंने कुछ नहीं कहा।  मैं चुप रहा।   ईश्वर बहुत महान है, उसके पदाधिकारी सब जगह हैं और वे सभी शक्तिशाली हैं। हर किसी को उसी स्थिति में खुश रहना चाहिए जिसमें ईश्वर उसको रखता है।  लेकिन मैं बहुत सशक्त हूँ ।मैं यहाँ आठ-दस हज़ार साल पहले था।"


मेरे पुत्र ने उनसे एक कहानी सुनाने के लिए कहा जो उन्होंने पहले भी सुनाई थी। साईं महाराज ने पूछा कौनसी कहानी थी।   मेरे पुत्र ने जवाब दिया कि वह कहानी तीन भाईयों के बारे में थी जो एक मस्जिद में गए। उनमें से एक ने बाहर जा कर भिक्षा माँगनी चाही।  बाकी भाई उसे यह करने देना नहीं चाहते थे , क्योंकि भिक्षा में माँगा हुआ खाना अशुद्ध होता और उनका चौका दूषित कर देता।  तीसरे भाई ने उत्तर दिया कि अगर वह भोजन उनका चौका खराब कर दे तो उसकी टाँगे काट देनी चाहिए इत्यादि।


 
साईं महाराज बोले वह बहुत अच्छी कहानी थी। वे फिर कभी एक और कहानी सुनाएँगे जब उनका मन करेगा।   मेरे बेटे ने कहा कि उसे नहीं मालूम कि ऐसा कब होगा और अगर उनका मन हमारे जाने के बाद करेगा तो उसका क्या फायदा ? इस पर साईं साहेब ने उससे कहा कि वह भरोसा रखे कि कहानी उसके जाने से पहले सुनाई जाएगी ।


मैंने उनसे पूछा कि वे कल नाराज़ क्यों थे?  उन्होंने जवाब दिया कि वे नाराज़ थे क्योंकि तेली ने कुछ कहा था।  तब मैंने पूछा कि आज खाना परोसने के समय वे ऐसा कहते हुए क्यों चिल्लाए - " मत मार, मत मार ", उन्होंने कहा कि वे इसलिए चिल्लाए थे क्योंकि पाटिल के परिवार वाले आपस में झगड़ रहे थे। साईं साहेब ने यह बात ऐसी अनोखी मधुरता से कही और वे ऐसे असाधारण लावण्य के साथ  मुस्कुराए कि यह बातचीत मेरी स्मृति में हमेशा अंकित रहेगी।  बदकिस्मती से तभी कुछ और लोग आ गए और बातचीत बीच में ही रुक गई।
 
हमें इस बात का बहुत अफसोस हुआ लेकिन इस बारे में कुछ किया नहीं जा सकता था।   हम इस बारे में बात करते हुए लौट आए।  तात्यासाहेब नूलकर बातचीत के पहले हिस्से में मौजूद नहीं थे, लेकिन बाद में आ गए थे।  बालासाहेब भाटे शाम को आए और हम सबने फिर वार्तालाप के बारे में बात की।

जय साईॅ राम
Title: Re: माननीय श्री श्रीकृष्ण खापर्डे की शिरडी डायरी
Post by: saisewika on April 14, 2012, 11:52:03 AM
ॐ साईं राम


८ जनवरी १९१०-


प्रातः प्रार्थना के बाद हमने साईं साहेब के रोज़ की तरह उस समय दर्शन किये जब वे बाहर जा रहे थे | बाद में हम दोपहर में उनके दर्शन के लिए गए लेकिन हमें लौटना पड़ा क्योंकि वे अपने पैर धो रहे थे | बाबासाहेब सहस्त्रबुद्धे , मैं, मेरा पुत्र और एक अन्य सज्जन, जो आज सुबह ही आए थे उस समूह में सम्मिलित थे जिसे वापस लौटना पड़ा।  तात्या साहेब नूलकर हमारे साथ नहीं आए थे | बाद में हम फिर से गए लेकिन साईं साहेब ने हमें जल्दी ही वापिस कर दिया इसीलिए हम लौट आए | वे कुछ सोचने में बहुत व्यस्त दिखलाई पड़े |


रात्रि में साईं साहेव चावडी में सोए और हम चावडी शोभा यात्रा देखने गए | वह बहुत मनमोहक थी | जिन सज्जन के बारे में पहले उल्लेख किया गया है वे एक पुलिस अफसर , मेरे विचार में हेड कांस्टेबल हैं|  उन पर घूसखोरी का आरोप था और सेशन कोर्ट ने उन पर मुकद्दमा चलाया | उन्हेंने संकल्प किया था कि अगर वे इस मुकद्दमे में छूट जाएँगे तो वह साईं महाराज के दर्शन के लिए आएँगे|  वह विमुक्त हो गए और अपना संकल्प पूरा करने आये हैं | उनको देख कर साईं महाराज कुपित हुए और उनसे पूछा - " तुम कुछ और दिनों वहाँ क्यों नहीं ठहरे ? बेचारे लोग निराश हुए होंगे।"  उन्होंने यह बात दो बार कही। बाद में हमें पता चला कि उन सज्जन के मित्रों ने उनको रुकने के लिए बहुत कहा लेकिन उन्होनें मित्रों के आग्रह को नहीं माना।  उन सज्जन ने साईं साहेब को पहले कभी नहीं देखा था। और उनके मित्रों ने भी निश्चय ही साईं साहेब को कभी नहीं देखा होगा।  आश्चर्य है कि साईं महाराज ने कैसे उनको जान लिया और वह सब कहा जो उन सज्जन ने किया था।


जय साईं राम


                                         

Title: Re: माननीय श्री श्रीकृष्ण खापर्डे की शिरडी डायरी
Post by: saisewika on April 14, 2012, 06:48:41 PM
ॐ साईॅ राम


९ दिसँबर १९१०-


मैंने और मेरे पुत्र ने आज जाना चाहा।   सुबह पूजा के बाद हमेशा की तरह हम साईं महाराज के दर्शन को गएI  उन्होंने मेरे पुत्र से पूछा कि क्या वे जाना चाहता है?  और फिर बोले कि हम जा सकते हैं।   हमने सोचा कि हमें जाने की आज्ञा मिल गयी और हम चलने की तैयारी करने लगे।   मेरे पुत्र बाबा ने सारी चीज़ें बाँधीं और एक ताँगा जाने के लिए और दूसरी गाडी सामान ले जाने के लिए बुलाई।
 

दोपहर में रवाना होने से पहले हम औपचारिक रूप से साईं महाराज से मिलने गए।  मुझे देखकर साईं महाराज बोले , " क्या तुम्हारा वास्तव में जाने का इरादा है ?"  मैंने उत्तर दिया - " मैं जाना चाहता हूँ लेकिन अगर आप अनुमति न दें तो नहीं।"  उन्होंने कहा , " तुम कल या परसों जा सकते हो।  ये तो हमारा घर है।  वाडा हमारा घर है और जब मैं यहाँ हूँ तो किसी को भी डरने की ज़रूरत नहीं।"
 

मैं रुकने के लिए मान गया और हमने अपने रवाना होने के सारे प्रबंध रोक दिए।  हम बातचीत करने के लिए बैठ गए।  साईं महाराज बहुत प्रसन्न थे और उन्होंने बहुत सारी अच्छी बातें कहीं लेकिन मुझे लगता है कि मैं उन्हें समझ नहीं पाया।


जय साईं राम
Title: Re: माननीय श्री श्रीकृष्ण खापर्डे की शिरडी डायरी
Post by: saisewika on April 15, 2012, 07:16:34 PM
ॐ साईं राम 


१० दिसँबर १९१०- 


सुबह की प्रार्थना के बाद मैंने अपने पुत्र से कहा कि वह हमारे जाने के बारे में साईं महाराज को कभी भी कुछ न कहे।  वे सब जानते है , और उन्हें पता है कि हमें कब भेजना है।  रोज की तरह हमने साईं साहेब को उस समय देखा जब वे बाहर जा रहे थे, और बाद में जब हम लोग मस्जिद गए।  साईं साहेब बहुत ही आनन्दित थे और उन्होंने एक बालिका के पूर्वजन्म की कहानी सुनाई जो उनके साथ खेल रही थी।  उन्होंने कहा कि वह एक कलाकार थी और वह मर गई और साधारण रूप से दफना दी गई।  साईं साहेब उस रास्ते से गुजरे और उसके मकबरे के पास एक रात ठहरे।   फिर वह उनके साथ चली आई।  उन्होंने उसे एक बाबुल के पेड़ में रखा और फिर उसे यहाँ ले आए।   उन्होंने कहा पहले वे कबीर थे और सूत कातते थे।  बातचीत अत्यंत आन्नद दायक थी।

 
दोपहर में वर्धा के श्रीधर परांजपे , श्री पंडित , एक अन्य चिकित्सक और एक तीसरे सज्जन आए। अहमदनगर के कनिष्ठ अधिकारी श्री पटवर्धन भी उनके साथ थे।  मेरा पुत्र और वह विश्वविद्यालय के पुराने सहपाठी हैं।  वे सभी साईं साहेब के दर्शन को गए और हमने भी उनका साथ दिया।   साईं साहेब ने उनके साथ वैसा ही व्यवहार किया जैसा वे हर किसी के साथ करते हैं और पहले वे तेली मारवाड़ी वगैरह के बारे में बोले।  फिर वे इमारतों के बारे में बोले जो बनवाई जा रही हैं और कहने लगे , '' दुनिया पागल हो गई हैं, हर व्यक्ति ने बुरी सोच का रुख़ अपना लिया हैं मैंने कभी भी अपने आप को उनमें से किसी की बराबरी में नहीं रखा।  इसीलिए वे क्या कहते है मैं कभी नहीं सुनता।  और न ही जवाब देता हूँ। मैं क्या जवाब दूँ ?" उसके बाद उन्होंने ऊदी वितरित की और हमें वाडे में लौट जाने को कहा।  उन्होंने पटवर्धन कनिष्ट को संकेत किया और हमेशा की तरह आने वाले कल को रवानगी का दिन बतलाते हुए उसे रुकने के लिए कहा।  मैं और बाबासाहेब सहस्त्रबुद्धे वाडे में लौट आए।  ऐसा लगता है कि परांजपे और उनके साथी राधा कृष्णा माई के पास गए।

बापूसाहेब जोग की पत्नि बीमार चल रही है।  उसे साईं साहेब जो कुछ कहते है उससे बहुत लाभ पहुंचा है, वे उसे  कोई दवाई नहीं देते। लेकिन ऐसा लगता  है कि आज उसका धैर्य ख़त्म हो गया और उसने यहाँ से चले जाना चाहा।  यहाँ तक कि बापूसाहेब जोग भी लाचार होकर उसको जाने देने के लिए मान गए।  साईं साहेब ने उसके स्वास्थ के बारे में और वे कब जा रही हैं , कई बार ऐसी पूछताछ की।   लेकिन शाम को जब बापूसाहेब जोग ने औपचारिक रूप से उसे साईं साहेब से आज्ञा लेने की बात कही तो वह बोली कि अब वह पहले से ठीक महसूस कर रही है और अब नहीं जाना चाहती है -- हमें हैरानी हुई।


जय साईं राम
Title: Re: माननीय श्री श्रीकृष्ण खापर्डे की शिरडी डायरी
Post by: saisewika on April 16, 2012, 11:05:24 AM
ॐ साईॅ राम


११ दिसँबर १९१०-


सुबह प्रार्थना के बाद मैनें हाथ मुँह धोया।  बंबई के श्री हरिभाऊ दीक्षित और उनके कुछ अन्य साथी स्वर्गीय डाँ-आत्माराम पांडुरंग के पुत्र श्री तर्खड, और श्री महाजनी, जो अकोला के अन्ना साहेब महाजनी के चचेरे भाई हैं, के साथ रोज़ की तरह साईं साहेब के पास गए।   आज की बातचीत महत्वपूर्ण थी और दो घटनाओं के कारण उल्लेखनीय थी।  साईं महाराज ने कहा कि वे एक कोने में बैठा करते थे और उन्होंने अपने शरीर का निचला हिस्सा एक तोते से बदलना चाहा।  ये आदान प्रदान हुआ लेकिन उन्हें इस बात का अहसास एक साल तक नहीं हुआ।और उन्होंने एक लाख रूपये गवा दिए।  फिर उन्होंने एक खम्बे के पास बैठना शुरू किया और तब एक विशाल सर्प जागा, वह बहुत क्रोधित था।  वह ऊपर की ओर उछलता था और ऊपर से नीचे की ओर भी गिरता था।


फिर उन्होंने इस विषय को बदल दिया और कहा कि वे एक जगह गए और वहां का पाटिल उन्हें तब तक जाने नहीं देता जब तक वे एक वाटिका न लगाएँ और उसमे से होती हुई पैदल चलने के लिए एक पगडँडी ना बनाएँ । वे बोले कि उन्होंने दोनों काम पूरे किए।   उसी समय कुछ लोग वहां आए।  एक व्यक्ति से वे बोले , " मेरे सिवाय तुम्हारी देखभाल करने वाला कोई नहीं है।"  फिर चारों ओर देखते हुए उन्होंने कहा कि , वह उसकी संबंधी है और रोहिला से ब्याही हुई है जो आदमियों को लूटते हैं।  फिर वे कहने लगे कि दुनिया खराब है, लोग अब वैसे नहीं जैसे वे पहले होते थे।   पहले वे शुद्ध आचरण वाले और विश्वसनीय होते थे। अब लोग एक दूसरे का विश्वास न करने वाले और किसी भी बात का गलत अर्थ निकालने वाले हो गए हैं।


उसके बाद उन्होंने कुछ और भी कहा जो मैं समझ नहीं पाया। ये उनके पिता , दादा और फिर उनके पिता और दादा बनने के बारे में था। अब घटनाओं के बारे में ऐसा है कि श्री दीक्षित फल लाए थे, साईं साहेब ने कुछ खाए और बाकी फल और लोगों में बाँट दिए।   बाला साहेब जो इस तालुके के मामलेतदार हैं, वहां थे ।उन्होंने कहा कि साईं महाराज केवल एक किस्म के ही फल बाँट रहे थे।। मेरे पुत्र ने अपने मित्र पटवर्धन को बतलाया कि साईं महाराज ने  जिस भक्ति भाव से वे फल अर्पित किए गए थे उसी के अनुपात में उन्हें स्वीकार या अस्वीकार किया।   मेरे पुत्र बाबा ने यह बात मुझे और पटवर्धन को भी बतलाने की कोशिश की।   इससे थोड़ा शोर हुआ और साईं महाराज ने मुझको ऐसी नज़रों से देखा जो अदभुत रूप से चमक रही थी और क्रोध की चिंगारी लिए हुई थी।  उन्होंने मुझसे इस सवाल का जवाब माँगा कि मैंने क्या कहा था। मैंने उत्तर दिया कि मैं कुछ नहीं कह रहा था और बच्चे आपस में बात कर रहे थे। उन्होंने मेरे पुत्र और पटवर्धन की ओर देखा और फिर तुरंत ही अपना मूड बदल लिया। अन्त में बाला साहेब मिरीकर ने टिप्पणी की कि साईं महाराज सारा वक्त हरिभाऊ दीक्षित से बात कर रहे थे।

 
दोपहर में जब हम लोग भोजन कर रहे थे, उस समय श्री मिरीकर के पिताजी आए जो अहमदनगर में इनामदार और विशेष मजिस्ट्रेट हैं।    वे पुराने स्वभाव के बहुत सम्माननीय व्यक्ति हैं।   मुझे उनकी बाते बहुत पसंद आई। शाम के समय हमने रोज़ की तरह साईं साहेब के दर्शन किए और हम रात को बातें करने बैठे।  श्री नूलकर के पुत्र विश्वनाथ ने भजन किए जैसे वह हर रोज़ करता है।
 

जय साईं राम
Title: Re: माननीय श्री श्रीकृष्ण खापर्डे की शिरडी डायरी
Post by: saisewika on April 16, 2012, 08:38:57 PM
ॐ साईं राम


१२ दिसँबर १९१०-


सुबह की प्रार्थना के बाद हमने साईं महाराज को हमने हमेशा की तरह निकलते हुए देखा और हर रोज़ की तरह हम आपस में बातें करने बैठे। श्री दीक्षित ऐसा मालूम पड़ता है कि पुरी तरह से बदल गए हैं, और बहुत सा समय उपासना में लगाते हैं । उनका स्वभाव हमेशा से ही विनम्र था, पर अब उसमें भी एक विचित्र मिठास आ गयी है जो पूरी तरह से उनके अंतर्मन की शान्ति के कारण है।  इसके तुरंत बाद रावबहादुर राजाराम पन्त दीक्षित पुलगाँव से आए।  उन्होंने बताया कि जब वे नागपुर से चले तब उनका शिरडी आने का को विचार नहीं था , लेकिन पुलगाँव में अचानक ही उनका आने का इरादा बन गया, और असल में शिरडी यात्रा का निश्चय उन्होंने क्षण भर में ही कर लिया।  मुझे उनको देखकर अत्यँत प्रसन्नता हुई।   बाद में हम सब साईं साहेब के दर्शन के लिए गए।


मुझे थोड़ी देर हो गई और में उन्हें द्वारा सुनाई जा रही एक बहुत रोचक कहानी नहीं सुन पाया।  वे नीति कथाओं से सीख देते हैं। वह कहानी एक ऐसे आदमी के बारे में थी जिसके पास एक सुन्दर घोड़ा था , वह कुछ भी करे लेकिन घोड़ा उसकी एक भी नहीं सुनता था।  उसे सभी जगह ले गए और सब सामान्य प्रशिक्षण दिया गया लेकिन कोई लाभ नहीं हुआ। अँततः, एक विद्वान ने सुझाव दिया कि उसे उसी जगह ले जाया जाए जहां से वह मूलरूप से लाया गया था। ऐसा की किया गया और उसके बाद से वह ठीक हो गया और बहुत उपयोगी सिद्ध हुआ।   मैंने इस किस्से का केवल अँतिम अंश ही सुना। 
 


फिर उन्होंने पूछा कि मैं कब जा रहा हूँ?  मैंने कहा कि मैं तभी जाऊँगा जब वे स्वयँ मुझे जाने की आज्ञा देंगे।
उन्होंने कहा - "तुम आज भोजन करने के बाद जाओ"  और बाद में माधव राव देशपांडे के हाथों मेरे लिए प्रसाद के रूप में दही भेजा।  मैंने उसे भोजन में लिया और उसके बाद तुरंत साईं साहेब के दर्शन के लिए गया।   जैसे ही मैं वहाँ पहुचा उन्होंने जाने के लिए अपनी आज्ञा को फिर से पक्का किया।   मेरा पुत्र इस अनुमति के बारे में निश्चित नहीं था इसलिए उसने फिर से खुल कर पूछा , और आज्ञा स्पष्ट शब्दों में दे दी गई।
 


आज साईं महाराज ने दूसरों से दक्षिणा माँगी लेकिन मुझसे और मेरे पुत्र से कुछ नहीं लिया।  मेरे पास धनराशि बहुत कम थी और ऐसा लगा कि उनको ये मालूम था। श्री नूलकर , श्री दीक्षित , श्री बापूसाहेब जोग , बाबासाहेब सहस्त्रबुद्धे , माधव राव देशपांडे , बालासाहेब भाटे , वासुदेव राव और अन्य सभी को अलविदा बोल कर हम पटवर्धन, प्रधान, काका महाजनी, श्री तर्खड और श्री भिंडे, जो आज ही आए थे, के साथ रवाना हुए।  हमने लगभग ६.३० बजे कोपरगाँव से रेलगाडी पकड़ी और मनमाड तक का सफर किया।   श्री भिंडे येवला में उतर गए। मैं और मेरा पुत्र जल्दी ही पँजाब मेल से मनमाड से निकलेंगे।


जय साईं राम
Title: Re: माननीय श्री श्रीकृष्ण खापर्डे की शिरडी डायरी
Post by: saisewika on April 17, 2012, 11:19:18 AM
ॐ साईं राम

खापर्डे शिरडी डायरी-
माननीय श्री श्रीकृष्ण खापर्डे का
शिरडी में दूसरा लँबा आवास
(६ दिसँबर १९११ से १५ मार्च १९१२)

६ दिसँबर १९११-


जैसे ही मेरा तांगा श्री दीक्षित द्वारा नवनिर्मित वाडे के पास पहुँचा पहले व्यक्ति जिनसे मेरी भेंट हुई वे थे श्री माधवराव देशपांडे | मेरे टाँगे से उतरने से पहले ही श्री दीक्षित ने आज रात मुझे रात  को अपने साथ भोजन करने के लिए कहा। उसके बाद मैं माधव राव के साथ साईं महाराज को नमस्कार करने के लिए गया और थोड़ी दूर से उन्हें प्रणाम किया | उस समय वे हाथ -पैर धो रहे थे | फिर मैं स्नान और पूजा करने में व्यस्त हो गया और जब वे बाहर निकले तब उन्हें प्रणाम नहीं कर सका |  बाद में हम लोग एक साथ उनके पास गए और  मस्जिद में उनके पास बैठे |


उन्होंने एक ऐसे फकीर की कहानी सुनाई जिसे अच्छे पकवानों का शौक था | इस फकीर को एक बार किसी रात्रि भोज पर आमंत्रित किया गया और वो साईं महाराज के साथ वहाँ गया।  निकलते समय फकीर की पत्नी ने साईं महाराज को उस भोज से कुछ खाना लाने के लिए कहा और इसके लिए एक बर्तन दिया | फकीर ने इतना जम कर खाया कि फिर उसी जगह पर सो जाने का फैसला किया | साईं महाराज रोटियाँ अपनी पीठ पर बाँधकर और रसदार भोज्य पदार्थ वाले बर्तन को अपने सर पर उठाए वापिस निकले | उन्हें रास्ता बहुत ही लंबा लगा | वे रास्ता भूल गए।  कुछ देर आराम करने के लिए वे एक मांग वाड़े के पास बैठ गए | कुत्ते भौकने लगे, वे उठे और अपने गाँव लौट आए और रोटी तथा  भोजन फकीर की पत्नी को दे दिया | तब तक फकीर भी लौट आया और उन सब ने एक साथ बहुत अच्छा भोजन किया।  उन्होंने यह भी कहा कि एक अच्छे फकीर का मिलना बहुत कठिन है।


श्री साठे जिन्होंने वह वाड़ा बनवाया जिसमें मैं पिछले साल ठहरा था, वे भी यहाँ आए हुए हैं।  मैंने उन्हें पहले मस्जिद में देखा और फिर रात्रि भोज पर।   श्री दीक्षित ने बहुत सारे लोगों को भोजन कराया | उनमें श्री थोसर भी हैं, जो स्वर्गीय माधव राव गोविन्द रानाडे की बहन के पुत्र हैं | थोसर बंबई के कस्टम विभाग में कार्य करते है | वे बहुत भले आदमी हैं।  हम बात करने बैठे | वहां पर एक सज्जन नासिक से हैं और अन्य कई लोग और हैं | उनमें से एक श्री टिपनीस हैं, उनकी पत्नि भी साथ हैं, और वे पुत्र-प्राप्ति की याचना के लिए आए हैं।   बापूसाहेब जोग यहाँ हैं, और अब उनकी पत्नी की तबीयत ठीक हैं | श्री नूलकर अब जीवित नहीं हैं और मैं उन्हें बहुत याद करता हूँ। उनके परिवार का यहाँ कोई नहीं हैं | बाला साहेब भाटे यहाँ हैं और उनकी पत्नी ने दत्त जयन्ती के दिन एक पुत्र को जन्म दिया है।  हम लोग दीक्षित वाड़े में ठहरे हैं जो बहुत सुविधाजनक है।


जय साईॅ राम
Title: Re: माननीय श्री श्रीकृष्ण खापर्डे की शिरडी डायरी
Post by: saisewika on April 17, 2012, 04:05:30 PM
ॐ साईं राम


७ दिसँबर १९११-


मैं कल अच्छी नींद सोया | मेरे पुत्र और पत्नी का भीष्म के साथ मन लग रहा था | विष्णु भी यहाँ हैं | हमने आज बहुत सारे लोगों को भोजन कराया , और मैं इस जगह की नियमित दिनचर्या में आ गया हूँ | मैंने  साईं महाराज को जब वे बाहर जा रहे थे , नमस्कार किया  और उनके मस्जिद में लौटने के बाद , और फिर से शाम को , बाद में फिर से जब वे सोने के लिए चावडी में गए तब भी | भजन-पूजन कुछ कम था | हमारे शेज आरती से लौटने के बाद , भीष्म ने और दिन की तरह भजन किए और श्री थोसर ने कुछ पद गाए।  कुछ रचनाएं उनकी अपनी थीं और बाकी कबीर , दासगणु और अन्य की | दासगणु की पत्नी बया, जो पिछले साल यहीं थी, अब उनके पिता के घर है | हम लोग देर रात तक बात करने बैठे |
 

बापू साहेब जोग ने मुझे बताया कि जब मैं पिछले वर्ष चला गया था तब कमिश्नर और जिलाधीश साईं महाराज के दर्शन के लिए आए थे।  साईं महाराज ने उन दोनों को मस्जिद में नहीं आने दिया। उन्होंने चावडी में इँतज़ार किया। जब साईं महाराज घूमने के लिए निकले तब उन दोनों को अपने हाथ की अँगुलियों की दूरबीन बना कर देखा।  वे दोनों साईं महाराज से बात करना चाहते थे परन्तु बाबा ने उन्हें दो घँटे रूकने को कहा।  वे दोनो रुके नहीं और दस रूपये दक्षिणा के छोड कर चले गए।  साईं महाराज ने उस धन को हाथ नहीं लगाया और वह रुपये दान में दे दिए।


रात को माधव राव देशपान्डे ने हमें बताया की दादा केलकर का बाबू नाम का एक भतीजा था।  साईं महाराज उसके प्रति बहुत दयालु थे | वह (बाबू ) मर गया और महाराज आज तक उसे याद करते हैं | श्री मोरेश्वर विश्वनाथ प्रधान, जो की बंबई में एक पेशेवर अधिवक्ता हैं,  साईं महाराज के दर्शन करने आए | उनकी पत्नी को देख कर साईं महाराज ने कहाँ कि वह बाबू की माँ हैं | आगे चलकर वह गर्भवती हुई, और बंबई में उसके प्रसव के दिन यहाँ शिरडी में साईं महाराज ने कहा कि उन्हें पीड़ा हुई है,  और यह भी कि उसे जुडवाँ बच्चे होंगे और उनमें से एक मर जाएगा | ऐसा ही हुआ और श्रीमती प्रधान अपने छोटे पुत्र को लेकर यहाँ आई तो साईं महाराज ने उसे अपनी गोद में लिया और पूछा कि, क्या वह इस जगह आएगा , और दो महीने के उस बच्चे ने बहुत साफ जवाब  दिया " हूँ "।


जय साईं राम
Title: Re: माननीय श्री श्रीकृष्ण खापर्डे की शिरडी डायरी
Post by: saisewika on April 18, 2012, 10:23:23 AM
ॐ साईं राम


८ दिसँबर १९११-


मैं कल और परसों कहना भूल गया कि उपासनी वैद्य,  जो अमरावती में थे , यहाँ हैं और मेरे यहाँ पहुँचने के तुरंत बाद वे मिले फिर हम लोग बातचीत करने बैठे | उन्होंने मुझे अमरावती छोड़ने के बाद से अपनी कहानी संक्षेप में बतलाई कि किस तरह वे ग्वालियर स्टेट गए , किस तरह उन्होंने एक गाँव खरीदा उससे कोई आमदनी नहीं हुई। कैसे उनकी एक महात्मा से भेंट हुई,  कैसे वे बीमार हुए,  कैसे उन्होंने सभी इलाज आज़माए , कितने ही साधू और महात्माओं के पास गए , आखिर में किस तरह साईं महाराज ने उन्हें अपने हाथों में लिया , कैसे उनमें सुधार हुआ और अब यहीं रहने की आज्ञा का पालन कर रहे हैं |


उन्होंने संस्कृत में साईं महाराज के लिए एक स्त्रोत की रचना की है | हम सब जल्दी उठ गए और कांकड़ आरती में में सम्मिलित होने के लिए गए।  यह बहुत ही शिक्षाप्रद है | मैंने प्रार्थना की, स्नान किया और साईं महाराज के बाहर जाते हुए दर्शन किए | और फिर उनके लौटने के बाद,  और एक बार फिर दोपहर में | साईं महाराज मेरी और देखते हुए बोले "क्यों सरकार"


फिर उन्होंने सामान्य उपदेश दिया कि मुझे वैसे ही रहना चाहिए जैसे ईश्वर मुझको रखे , और फिर कहा कि जो आदमी अपने परिवार को बहुत चाहता है उसे बहुत कुछ सहन करना पड़ता है इत्यादि।  फिर उन्होंने एक अमीर व्यक्ति की कहानी सुनाई जो शाम तक दास का काम करता था,  अपने लिए भोजन बनाता था और एक मोटी  सूखी रोटी खाता था। इन सबके पीछे कारण कोई अस्थाई परेशानी थी।


हमने शाम को साईं महाराज के फिर दर्शन किए और दीक्षित द्वारा बनवाए वाडे के बरामदे में बैठे | बंबई के दो सज्जन एक सितार लाए और उसे बजाने लगे उन्होंने भजन भी गाए।  श्री ठोसर, जिन्हें मैं हज़रत कहता हूँ, ने भी बहुत सुन्दर गायन किया और भीष्म ने अन्य दिनों की तरह भजन किए। आधी रात तक समय बहुत आनन्द से बीत गया।  श्री ठोसर बहुत ही अच्छे साथी हैं।  मैंने अपने पुत्र बलवंत, बंबई के सज्जन और अन्य लोगों के साथ ध्यान आदि के बारे में लम्बी वार्ता की।


जय साईं राम
Title: Re: माननीय श्री श्रीकृष्ण खापर्डे की शिरडी डायरी
Post by: saisewika on April 18, 2012, 03:35:48 PM
ॐ साईं राम


९ दिसम्बर १९११-


मुझे उठने में और प्रार्थना करने में थोड़ी देर हो गई।  आज श्री चांदोरकर एक नौकर के साथ आए।  कुछ अन्य लोग भी आए और कुछ लोग जो पहले यहाँ थे, चले गए।   श्री चांदोरकर सरल और बहुत भले आदमी हैं, बातचीत में बहुत मधुर और अपने व्यवहार में सादे।   मैं मस्जिद में गया और देर तक वहां कही जाने वाली बातों को सुनता रहा | साईं महाराज आनन्द भाव में थे।  मैं अपना हुक्का वहीं ले गया और साईं महाराज ने उसमें से कश लिया। आरती के समय वे अद्भुत रूप से सुन्दर दिखे,  लेकिन उसके तुरंत बाद ही उन्होंने सब को वापिस भेज दिया।   उन्होंने कहा की वे हमारे साथ रात्रि भोज के लिए आएँगे।  वे मेरी पत्नी को " आजीबाई " कहते हैं।


हमारे ठिकाने पर लौटने पर हमें पता चला कि श्री दीक्षित की पुत्री,  जो अस्वस्थ थी, चल बसी।  कुछ दिनों पहले मृतक को स्वप्न आया था कि साईं महाराज ने उसे नीम के पेड़ के नीचे रखा था।  साईं महाराज ने भी कल कहा था कि उस बालिका की मृत्यु हो गई है | हम लोग उस दुखद घटना के बारे में बात करने बैठे।  वह बच्ची केवल सात वर्ष की थी।   मैं गया और उसके पार्थिव शरीर को देखा।  वे बहुत मनमोहक लगा, उसके चहरे पर मृत्यु के बाद जो भाव था वह अनोखे रूप से मधुर था।  इससे मुझे मॅडोना के उस चित्र की स्मृति हो आई जिसे मैंने इंग्लैड में देखा था।  दाह संस्कार हमारे वाड़े के पीछे हुआ।


मैं शव यात्रा में शामिल हुआ और चार बजे शाम तक नाश्ता नहीं किया।  दीक्षित ने यह धक्का खूब अच्छी तरह झेला।   उनकी पत्नी स्वाभाविक रूप से दुःख के मारे टूट गई।  हर किसी ने उनके साथ सहानुभूति की।  शाम को सूर्यास्त और शेज आरती दोनों समय मैं साईं महाराज को देखने चावडी गया | रात को मैं, माधव राव देशपांडे, भीष्म और बाकी लोग देर तक साईं महाराज के बारे में बात करने बैठे। थोसर को साईं महाराज से बंबई लौटने की आज्ञा मिल गई।  वे कल सुबह जाएंगे।


जय साईं राम
Title: Re: माननीय श्री श्रीकृष्ण खापर्डे की शिरडी डायरी
Post by: saisewika on April 19, 2012, 07:59:03 AM
ॐ साईं राम
 

१० दिसँबर १९११-
 

सुबह मेरे प्रार्थना ख़त्म करने से पहले बंबई के सोलिसिटर दत्तात्रेय चिटनीस आए | जब मैं कालेज में व्याख्याता था, तब वे वहाँ नए-नए आए थे | इसलिए वे बहुत पुराने मित्र हैं | स्वभाविक ही है कि वे पुरानें दिनों की बातें वातें  करने बैठ गए |  हमेशा की तरह मैंने साईं महाराज के दर्शन किए जब वे बाहर गए , और बाद में फिर जब वे बाहर से लौटे और अपनी जगह पर बैठे।  हम सब आरती के बाद वापस लौटे। सुबह का नाश्ता कुछ देर में हुआ और उसके बाद मैं उपासनी से , फिर बाद में श्री नानासाहेब चांदोरकर के साथ बातचीत करने को बैठा।  वे साईं महाराज के अगर मुख्य नहीं तो सबसे पुराने शिष्य है | वे बहुत ही खुशमिजाज आदमी हैं।  उन्होंने मुझे बताया कि किस तरह वे साईं महाराज के संपर्क में आए और उन्नति की | वे मुझे उन निर्देशों को बतलाना चाहते थे जो उन्हें मिले थे लेकिन लोग इकट्ठा हो गए और वह बात सब के सामने बतलाई नहीं जा सकती थी।
 
 
मैंने दो बार दोपहर में साईं महाराज को देखने की कोशिश की लेकिन वे किसी से भी मिलने के इच्छुक नहीं थे | मैंने शाम को चावड़ी के पास उनके दर्शन किए और साठे साहेब,  चितनीस और अन्य लोगों के साथ लम्बी बातचीत की।   नरसोबा की वाड़ी से कोई एक गोखले आए है।   वह कहते हैं कि उन्हें किदगाँव के नारायण महाराज और साईं महाराज के दर्शन का निर्देश मिला है।  वह बहुत अच्छा गातें है।   और रात को मैंने उनके कुछ भजन सुने। श्री नाना साहेब चांदोरकर आज थाने लौट गए हैं।   बाला साहेब भाटे, जिनका कुछ दिन पहले पुत्र हुआ था वह आज शाम को चल बसा।   यह बहुत दुखद था।   साईं महाराज ने आज दोपहर को एक औषधि बनाई जो उन्होंने ली।
 
 
जय साईं राम
 
Title: Re: माननीय श्री श्रीकृष्ण खापर्डे की शिरडी डायरी
Post by: saisewika on April 19, 2012, 07:14:49 PM
ॐ साईं राम
 
 
११ दिसँबर १९११-
 
 
आज सुबह प्रार्थना बहुत बहुत आनन्ददायक थी,  और उसके बाद मैंने अपने को बहुत प्रफुल्लित अनुभव किया | उसके बाद मैं दत्तात्रेय चिटनीस को पंचदशी के शुरू के कुछ पद समझाने के लिए बैठा।  वह बहुत भले आदमी है।  उसके बाद हम साईं महाराज के पास गए , दोनों समय जब वे बाहर गए और जब वे लौटे | उन्होंने मुझे कई बार चिलम दी और अंगूर दिए जो राधा कृष्णा माई ने भिजवाए थे | उन्होंने दो बार मेरे पुत्र बलबंत को अंगूर दिए | दोपहर में मैंने सुना कि वे मस्जिद की सफाई कर रहे थे।  इसीलिए मैंने उस तरफ जाने का प्रयास नहीं किया।
 
 
सभी लोग साईं महाराज के पास प्लेग से छुटकारा पाने के लिए एक शिष्ट मंडल लेकर आए | उन्होंने लोगों को सड़कें साफ करने के लिए,  कब्रों तथा  दफनाने और जलाने वाले घाटों की सफाई करने और गरीबों को अन्नदान करने का आदेश दिया।  मैंने पूरी दोपहर दैनिक अखबार पढने और चिटनीस तथा अन्य लोगों से बाते करने में बिताई।  उपासनी कुछ रचना कर रहे हैं | शाम को हमने साईं महाराज के चावड़ी के पास दर्शन किए और फिर शेज आरती में सम्मिलित हुए।  बाद में चिटनीस उनके इंजिनियर मित्र और अन्य व्यक्ति चले गए। 
 
 
जय साईं राम
 
Title: Re: माननीय श्री श्रीकृष्ण खापर्डे की शिरडी डायरी
Post by: saisewika on April 20, 2012, 06:54:21 AM
ॐ साईं राम
 
 
१२ दिसँबर १९११-
 
 
मैं और भीष्म यह सोचकर जल्दी उठे  कि काकड़ आरती शुरू होने वाली है लेकिन हम लोग समय से लगभग एक घंटा आगे थे।  बाद में मेघा आया और हम आरती में सम्मिलित हुए। फिर मैंने प्रार्थना की और साईं महाराज के बाहर जाने की प्रतीक्षा में बैठ गया।  मैंने उस समय उनके दर्शन किए और वापस लौटने के बाद भी।   मैंने इसके बीच का समय गोखले के गीत सुनने में बिताया।  वह अच्छा गाते हैं | आज सुबह का नाश्ता देर से हुआ क्योकि मेधा को बेल पत्र नहीं मिल सके और उसे उनके लिए बहुत दूर जाना पड़ा | इसलिए दोपहर की पूजा करीब डेढ बजे तक समाप्त नहीं हुई | साईं महाराज बहुत प्रसन्न भाव में थे वे बैठे हुए बातचीत करते और हँसते रहे।  नाश्ते के बाद मैं कुछ देर लेट गया और फिर अपने लोगों के साथ मस्जिद गया | साईं महाराज आनन्द भाव में थे और उन्होंने एक कहानी सुनाई | पास पड़े हुए एक फल को उठा कर उन्होंने मुझसे पूछा कि , यह कितने फल पैदा कर सकता है | मैंने उत्तर दिया कि , उतने हज़ारों बार जितने बीज इसके अन्दर है | वे बड़ी मधुरता से मुस्कुराए और आगे बोले कि , ये तो अपने ही नियम का पालन करता है।   उन्होंने यह भी बताया कि , किस तरह वहां एक बहुत भली और धर्मनिष्ठ लडकी थी, किस तरह उसने उनकी सेवा की और प्रगति की।
 
 
हमें लगभग सूर्यास्त के समय 'उदी' मिली और साईं महाराज के दर्शन के लिए, जब वे शाम की सैर के लिए बाहर निकलते है, चावड़ी के सामने खड़े हो गए।  हमने उनके दर्शन किए और वापस आकर भीष्म, गोखले, भाई और एक नवयुवक दीक्षित के भजन सुनने बैठ गए।  माधव राव देशपांडे और उपासनी उपस्थित थे।  शाम बहुत सुखद बीती।
 
 
जय साई राम
 
 
Title: Re: माननीय श्री श्रीकृष्ण खापर्डे की शिरडी डायरी
Post by: saisewika on April 20, 2012, 08:32:50 PM
ॐ साईं राम
 
 
१३ दिसँबर १९११-
 
 
मैं रोज़ की तरह उठा,  प्रार्थना की और स्नान करना चाहा लेकिन गर्म पानी तैयार नहीं था,  इसीलिए बाहर निकला और बातें करने बैठ गया।  मैंने साईं महाराज को जब वे बाहर जा रहे थे , नमस्कार किया और फिर स्नान किया।  फिर मैंने पंचदशी का पाठ किया।  बाद में मैं मस्जिद में साईं महाराज के दर्शन के लिए गया और आरती के बाद लौटा।  लगभग चार बजे मैं , बलवंत,  भीष्म और बंदु के साथ गया जो मेरा हुक्का लेकर आया था।   साईं महाराज ने उसमें से कश लिया। 
 
 
माधव राव ने मेरे अमरावती लौटने के लिए आज्ञा माँगी लेकिन साईं महाराज बोले कि वे इस विषय में कल सुबह निर्णय करेंगे।   उन्होंने वहाँ उपस्थित सभी लोगों को मस्जिद के बाहर कर दिया और अत्यधिक स्नेह से , वास्तव में पितृभाव में मुझे निर्देश दिए।   सूर्यास्त पर हम फिर से गए और चावड़ी के सामने उनके दर्शन किए।   और शेज आरती में सम्मिलित हुए।  फिर भीष्म ने और दिनों से जल्दी ही पंचपदी की।   भाई ने भी एक भजन गाया।
 
 
जय साईं राम
 
Title: Re: माननीय श्री श्रीकृष्ण खापर्डे की शिरडी डायरी
Post by: saisewika on April 21, 2012, 07:49:36 AM
ॐ साईं राम


१४ दिसँबर १९११-


आज जाने की इच्छा से मैं जल्दी उठ गया | काकड़ आरती में सम्मिलित हुआ, और कुछ जल्दी से पूजा करके माधवराव देशपांडे के साथ मस्जिद में साईं महाराज के पास गया | साईं महाराज ने कहा कि मैं कल जा सकता हूँ | और आगे बोले कि मुझे केवल प्रभु की ही सेवा करनी चाहिए और किसी की नहीं | उन्होंने कहा - " जो भगवान् देते हैं वह कभी ख़त्म नहीं होता और जो मनुष्य देता है वह कभी रहता नहीं "। फिर मैं वापस आ गया और कल्याण के दरवेश साहेब फाल्के को आते देखा।  वे पुराने स्वभाव के बड़े भले व्यक्ति हैं।  श्री शिंगणे और उनकी पत्नी भी उनके साथ हैं।  श्री शिंगणे बंबई के ऊँचे दर्जे के वकील हैं।  वे वकालत की शिक्षा भी देते हैं। 


मैं मध्यान्ह पूजा में सम्मलित हुआ और मैंने बापूसाहेब जोग के साथ नाश्ता किया।   उसके बाद मैं लेटा और मुझे नींद आ गई।  मुझे मस्जिद जाने में थोड़ी देर हो गई और बाद मैं मैंने चावडी के पास साईॅ महाराज को नमस्कार किया।  उसके बाद मैं दरवेश साहेब और श्री शिंगणे के साथ बातचीत करने बैठा।   बाद में भीष्म ने अपना दैनिक भजन का कार्यक्रम सम्पन्न किया।


जय साईं राम
Title: Re: माननीय श्री श्रीकृष्ण खापर्डे की शिरडी डायरी
Post by: saisewika on April 21, 2012, 10:43:18 AM
ॐ साईॅ राम


१५ दिसँबर १९११-


सुबह प्रार्थना के बाद मैं श्री शिंगणे और दरवेश साहेब फालके के साथ बातचीत करने बैठा।   वे हाजी साहेब भी कहलाते हैं।   उन्होंने बग़दाद, कान्सटेंटीनोपोल, मक्का , और आसपास के स्थानों की यात्रा की है।   उनकी बातचीत बहुत ही सुखकर और शिक्षाप्रद है।  साईं महाराज उन्हें बहुत पसंद करते हैं , उनके लिए भोजन भिजवाते हैं और उनका बहुत ख्याल रखते हैं।


मैंने साईं महाराज के,  बाहर जाते हुए और बाद मैं फिर उनके मस्जिद लौटने पर, दर्शन किए।  वे बहुत ही प्रसन्न मुद्रा में थे और हम सबने उनकी बातों का आनन्द लिया।  खाने के बाद मैं थोड़ी देर के लिए लेटा और फिर मेरे पुत्र बलवंत के द्वारा पड़े गए दिल्ली के एक वृताँत को सुनने बैठ गया।  फिर हम लोग मस्जिद गए।  साईं महाराज का आशीष प्राप्त किया और बाद में शेज आरती के लिए गए।


जय साईं राम
Title: Re: माननीय श्री श्रीकृष्ण खापर्डे की शिरडी डायरी
Post by: saisewika on April 21, 2012, 08:50:34 PM
ॐ साईं राम


१६ दिसँबर १९११-


पता चला कि मुझे ज़बर्दस्त सर्दी लग गई है।  मैं काकड़ आरती के लिए समय पर नहीं उठ सका।  मैं सुबह तीन बजे उठा और फिर देर तक सोता रहा।  प्रार्थना के बाद मैं दरवेश साहेब फालके के साथ बातचीत करने बैठ गया , जिन्हें लोग बिना जाने बूझे हाजी साहेब या हज़रत कहते हैं।  वे हिन्दू परम्परा के अनुसार एक कर्म मार्गी कहे जा सकते हैं, और उनके पास सुनाने के लिए अनेकों किस्से - कहानियाँ हैं।


 मैंने साईं महाराज के बाहर जाते हुए और बाद में जब वे मस्जिद लौट रहे थे तब दर्शन किए।  वे अत्यंत आनन्द भाव में थे,  और बातें व हंसी मज़ाक करने बैठे।  आरती के बाद मैं अपने ठिकाने पर लौटा , खाना खाया और थोड़ी देर के लिए लेट गया लेकिन सो नहीं पाया।  अमरावती से उन्होंने मुझे अमृत बाजार पत्रिका के अलावा 'बंबई एडवोकेट' के दो अंक भी भेजे , इसलिए पढने के लिए काफी सामग्री है।  सेशन केस के प्रस्ताव के बारे में एक तार भी मिला।  तीन दिन पहले वर्धा में एक केस की पेशकश के बारे में एक तार था।  मैंने उसे अस्वीकार कर दिया क्योंकि साईं महाराज ने लौटने की अनुमति नहीं दी।  आज के तार के बारे मैं भी वही नतीजा हुआ।  माधव राव देशपांडे ने मेरे लिए अनुमति माँगी,  और साईं महाराज ने कहा कि मैं परसों या अब से एक महीने बाद जा सकता हूँ।  इससे मामला तय हो गया है।


मैंने उन्हें अन्य दिनों की तरह चावडी के सामने नमस्कार किया और आरती के बाद हम वाडे में भीष्म के भजन सुनने बैठे | आज नए आने वालों में से श्री हाटे हैं जिन्होंने एल.एम.एण्ड.एस. की परीक्षा दी है | वे बहुत ही भले नवयुवक हैं | उनके पिता जी अमरेली में जज थे और बाद में पलिताना के दीवान बने। मुझे लगता है कि मैं उनके चाचा को जानता हूँ


जय साईं राम
Title: Re: माननीय श्री श्रीकृष्ण खापर्डे की शिरडी डायरी
Post by: saisewika on April 22, 2012, 03:31:15 PM
ॐ साईं राम


१७ दिसँबर १९११-


प्रार्थना के बाद मैंने साईं महाराज के बाहर जाते हुए दर्शन किए और फिर उनके लौटने के बाद | वे अत्यँत प्रसन्न भाव में थे और हमने उनके द्वारा सुनाए चुटकुलों का पूर्ण आनन्द लिया।  नाश्ते में देर हुई क्योंकि मेघराज बेलपत्र लेने के लिए बाहर गया हुआ था।  उसे लौटने में थोड़ी देर हुई।  दोपहर में मैं हाजीसाहेब फाल्के, डा. हाटे, श्री शिंगणे और अन्य लोगों के साथ बातचीत करने बैठा।  गोखले आज चले गये।  लगभग शाम के समय मैं मस्जिद में गया लेकिन साईं महाराज ने मुझे व मेरे साथियों को दूर से नमस्कार करने को कहा।  हालाँकि उन्होंने मेरे पुत्र बलवंत को अपने पास बुलाया और उसे दक्षिणा लाने को कहा।  हम सब ने उन्हें चावड़ी के सामने प्रणाम किया और फिर से रात को शेज आरती में। आज रात साईं महाराज चावड़ी में सोते हैं।


जय साईं राम
Title: Re: माननीय श्री श्रीकृष्ण खापर्डे की शिरडी डायरी
Post by: saisewika on April 22, 2012, 09:12:34 PM
ॐ साईं राम
 
 
१८ दिसँबर १९११-
 
 
मेरा गला कल से बेहतर है।  प्रार्थना के बाद मैं श्री शिंगणे, वामनराव पटेल और दरवेश साहेब, जिनका पूरा नाम  मालूम पड़ता है कि कल्याण के दरवेश हाजी महोम्मद सादिक है , के साथ बातचीत करने बैठा।  मैंने साईं साहेब के बाहर जाते हुए दर्शन किए और बाद में जब वे लौटे मैं मस्जिद गया।  उन्होंने कहा मैं अपनी बाल्टी भर चुका था , नीम की ठंडी हवा का मज़ा ले रहा था और अपने आप में ही आनन्दित था।  जबकि वे सारी परेशानी झेलते रहे थे और सोये नहीं थे।  वे बहुत ही प्रसन्न थे और बहुत से लोग पूजा करने आए।  मेरी पत्नि भी आई।
 
 
हम लोग दोपहर की आरती के बाद लौटे और खाने के बाद हाजी साहेब, बापूसाहेब जोग और अन्य लोगों के साथ बात करने बैठे।  शाम होने को थी, अतः हम मस्जिद गए और साईं साहेब के समीप बैठे लेकिन ज्यादा समय नहीं रह गया था क्योंकि शाम हो चली थी।  इसलिए उन्होंने हमें विदा किया और हम चावड़ी के सामने खड़े हो गए और रोज़ की ही तरह उन्हें वहीं से नमस्कार किया।  अपने ठिकाने में लौटने पर मैं भीष्म के भजन सुनने बैठा।
 
 
जय साईं राम
Title: Re: माननीय श्री श्रीकृष्ण खापर्डे की शिरडी डायरी
Post by: saisewika on April 23, 2012, 09:23:38 AM
ॐ साईं राम


१९ दिसँबर १९११-


प्रातः मैं जल्दी उठ गया। मुझे तरोताजा, प्रार्थना की और  मैंने हर तरह से बेहतर महसूस किया।  जब मैं प्रार्थना कर ही रहा था कि साईं महाराज बाहर निकले इसीलिए मैं उनके दर्शन न कर सका।  बाद में मैं मस्जिद गया और उन्हें बहुत प्रसन्न चित्त पाया।  उन्होंने कहा की एक अमीर आदमी था जिसके पाँच लड़के और एक लडकी थी।  इन बच्चों ने पारिवारिक संपत्ति का बँटवारा कर लिया।  चार लड़कों ने तो चल और अचल संपत्ति में अपना हिस्सा ले लिया।  पाँचवाँ लड़का और लडकी अपने हिस्से का अधिकार नहीं ले पाए।  वे भूखे घूमते रहे और साईं बाबा के पास आए।  उनके पास जवाहरों से भरी छह गाड़ियां थी।  लुटेरे छह में से दो गाड़ियाँ ले गए।  बाकी चार को बरगद के पेड़ के नीचे खडा कर दिया।  यहीं पर त्रिंबकराव,  जिसे बाबा मारुति कहते हैं , ने टोक दिया और कहानी का रुख बदल गया।


दोपहर की आरती के बाद मैं अपने आवास पहुँचा , खाना खाया और दरवेश साहेब के साथ बातचीत करने बैठा | वे बहुत ही हँसमुख व्यक्ति हैं।  वामनराव पटेल आज चले गए।  दोपहर में राममूर्ति बुवा आए।  भजन के दौरान वे बहुत नाचे-कूदे।  हमने साईं महाराज के शाम को दर्शन किए और फिर शेज आरती के समय।  राममूर्ति बुवा भीष्म के भजन में सम्मिलित हुए और नाचे और कूदे।


आज दोपहर साईं बाबा नीम गाँव की ओर निकले, डेंगले के पास गए, एक पेड़ काटा और वापिस लौटे।  बहुत लोग सँगीत वाद्य लेकर उनके पीछे गए और उन्हें घर लाए।  मैं बहुत दूर नहीं गया।  राधाकृष्णाबाई हमारे वाड़े के पास साईं साहेब का अभिनन्दन करने आई और मैंने पहली बार उन्हें लम्बे घूँघट के बगैर देखा।


जय साईं राम
Title: Re: माननीय श्री श्रीकृष्ण खापर्डे की शिरडी डायरी
Post by: saisewika on April 23, 2012, 08:27:58 PM
ॐ साईं राम


२० दिसँबर १९११-


मैं प्रातः बहुत जल्दी उठ गया और काँकड़ आरती के लिए गया। जब आरती समाप्त होने को थी, उस समय  मैंने वहाँ वामनराव को उपस्थित देखा, इससे मुझे बहुत हैरानी हुई, बाद में पता चला कि उन्होंने रास्ते में कोपरगांव के पास अपने बैलगाडी चालक को अमरुद खरीदने भेजा और बैल भाग गए।  वह फिर भटकते रहे और उन्हें अच्छी खासी परेशानी हुई।


यह बहुत ही आश्चर्यजनक किस्सा था।  साईं महाराज धीमी अस्पष्ट आवाज़ में कुछ बोले और चावड़ी से निकले | उन्होंने केवल अल्लाह मालिक कहा।  मैं अपने आवास पर वापिस पहुँचा,  प्रार्थना की और साईं महाराज के बाहर जाते हुए और फिर उनके मस्जिद में लौटने पर दर्शन किए। वे बड़े ही प्रसन्न भाव  में थे।  दरवेश साहेब ने मुझे बताया कि साईं महाराज ने उन्हें रात को दर्शन दिए और उनकी मनोकामना पूरी की।  मैंने साईं महाराज से इसका उल्लेख किया, लेकिन वे कुछ नहीं बोले।


आज मैंने साईं महाराज की चरण सेवा की।  उनके अँगों की कोमलता अद्भुत है।  हमारे खाने में थोड़ी देर हुई।  इसके बाद मैं आज मिले हुए समाचार पत्रों को पढने बैठा।  शाम होने पर मैं मस्जिद गया और साईं बाबा के आशीष प्राप्त किए।  चावड़ी के सामने उन्हें नमस्कार किया और अपने आवास पर लौट आया।  राम मारूति बाबा भीष्म के भजन में सम्मिलित हुए औए दीक्षित ने रामायण पढी।


जय साईं राम
Title: Re: माननीय श्री श्रीकृष्ण खापर्डे की शिरडी डायरी
Post by: saisewika on April 24, 2012, 08:11:19 AM
ॐ साईं राम


२१ दिसँबर १९११-


मैं और दिनों की ही तरह प्रातः उठा , प्रार्थना की और दरवेश साहेब के साथ बातचीत करने बैठा।  उन्होंने बताया कि उन्हें एक स्वप्न हुआ जिसमें उन्होंने तीन लड़कियों और एक अंधी महिला को उनका दरवाज़ा खटखटाते हुए देखा। उन्होंने उनसे पूछा कि वे कौन हैं? तब उन्होंने उत्तर दिया कि वे लोग अपना मन बहलाने के लिए आई हैं, उन्होंने लात की मार से होने वाली दर्द जैसा महसूस किया। इस पर उन्होंने उनसे बाहर निकल जाने को कहा और एक प्रार्थना शुरू कर दी।  वे लडकियाँ और बड़ी औरत प्रार्थना के उन शब्दों को सुनकर भाग खड़ी हुई।  फिर उन्होंने कमरे में उपस्थित सभी के लिए,  घर में सभी के लिए और पूरे गावँ में सभी के लिए दुआ की।  उन्होंने मुझसे साईं साहेब से पूछने को कहा।


मैं साईं साहेब के मस्जिद लौटने के बाद उनके दर्शन के लिए गया। मैं अभी ठीक से बैठा ही था कि साईं साहेब ने एक कहानी शुरू कर दी।  उन्होंने कहा कि कल रात किसी चीज़ से उनके गुप्तांगों पर और हाथों पर मार पड़ी, फिर उन्होंने तेल लगाया , इधर -उधर घूमें,  शौच को गए और फिर आग के पास बेहतर महसूस किया। मैंने उनकी चरण सेवा की और लौटने पर वह कहानी दरवेश साहेब को सुनाई।  उत्तर सपष्ट था।  मध्यान्ह आरती के बाद मैं भावार्थ रामायण पढने बैठा और बाद में चावड़ी के पास साईं साहेब के दर्शन किए,  और बाद में पुनः चावड़ी में शेज आरती पर।  फिर हमने भीष्म के भजन और राम मारूति के हाव भाव व इशारे देखे। फिर उसके बाद में श्री दीक्षित ने रामायण पढी।


जय साईं राम
Title: Re: माननीय श्री श्रीकृष्ण खापर्डे की शिरडी डायरी
Post by: saisewika on April 24, 2012, 08:49:47 PM
ॐ साईं राम


२२ दिसँबर १९११-


मैं काकड़ आरती में जाने के लिए सुबह जल्दी उठ गया , मगर माधवराव देशपांडे के द्वारा की गयी एक टिप्पणी के कारण मैंने नहीं जाने की सोची , लेकिन बाद में माधव राव खुद गए और मैं भी उनके साथ गया | साईं महाराज विशेष रूप से आनन्दित दिखाई पड़ रहे थे, वे चुपचाप मस्जिद गए।  हम सबने उनको उस समय प्रंणाम किया जब वे बाहर गए और बाद में फिर से जब वे मस्जिद में लौटे।  शिंगणे और दरवेश साहेब ने आज जाने का प्रयास किया।  लेकिन साईं महाराज ने आवश्यक अनुमति नहीं दी।


दरवेश साहेब बीमार पड़ गए और उन्हें बुखार हो गया।  डा. हाटे ने उनका इलाज किया।  मेरे ख्याल से मैंने पहले उल्लेख किया है की यहाँ एक टिपनीस अपनी पत्नी के साथ रह रहे हैं। वह महिला बीमार है और डा. हाटे उसके लिए जो कुछ कर सकते थे वह करते रहे हैं।  राम मारुति महाराज भी उसके लिए यहाँ हैं।  शाम को उसको एक दौरा पड़ा , लेकिन यह एक प्रेतोन्माद निकला।  दीक्षित , माधवराव देशपांडे और अन्य लोग उसे देखने गए।  वह जिस घर में रहती है उसके पुराने मालिक और दो महारों के वह कब्जे में है।  उस मकान मालिक ने कहा कि वह उसे मार ही देता लेकिन साईं बाबा ने उसे ऐसा न करने की आज्ञा दी है। महारों को भी साईं बाबा ने दूर रखा है।  जब टिपनीस ने अपनी पत्नि को इस वाड़े मे ले आने की धमकी दी तो उन आत्माओं ने बहुत नम्रतापूर्वक विनती की और उन्हें ऐसा न करने के लिए कहा।  उन आत्माओं ने कहा कि साईं बाबा उनकी पिटाई करेंगें।  सामान्य दिनों की तरह भीष्म के भजन हुए,  और बाद में मध्य रात्रि से कुछ पहले दीक्षित के द्वारा रामायण पाठ हुआ।


जय साईं राम
Title: Re: माननीय श्री श्रीकृष्ण खापर्डे की शिरडी डायरी
Post by: saisewika on April 25, 2012, 09:27:38 AM
ॐ साईं राम


२३ दिसँबर १९११-


मैं प्रातः जल्दी उठ गया लेकिन मुझे फिर से नींद आ गई और फिर मैं बहुत देर से उठा।  नीचे आने पर मैंने पाया कि शिंगणे, उनकी पत्नी और दरवेश साहेब को घर जाने की अनुमति मिल चुकी थी।  इसीलिए शिंगणे बंबई और दरवेश साहेब कल्याण चले गए थे।  प्रत्यक्षतः  दरवेश साहेब आध्यात्मिक रूप से बहुत उन्नत हैं, क्योंकि साईं महाराज, जहां दीवार टूटी हुई है वहां तक उन्हें विदा करने आए।  मुझे उनकी कमी बहुत महसूस हो रही है क्योंकि हम लोगों के बीच लम्बी बातचीत होती थी।


बंबई के सालीसिटर श्री मंत्री अपने चार भाईयों और बहुत सारे बच्चों के साथ कल आए।  वे बहुत ही भले व्यक्ति हैं।  हम बात-चीत करने बैठे।  श्री महाजनी जिन्हें मैं पिछले साल भी मिला था,  कल आए और बहुत अच्छे फल और साईं बाबा के लैम्प के लिए कांच के ग्लोब लाए।  भयंदर के श्री गोवर्धन दास भी यहाँ हैं।  वे बहुत अच्छे फल, और चावडी में साईं महाराज के सुधारे हुए कक्ष के लिए रेशमी पर्दे लाए, और जो स्वयंसेवी छत्र , चँवर , पंखें लेकर चलते हैं, उनके लिए नए परिधान लेकर आए।  वे बहुत ही धनी माने जाते हैं।


माधव राव देशपांडे, मेरी पत्नि व लड़के के बीच दीक्षित वाडे में रहने के बारे में थोड़ा बेमतलब का मतभेद हुआ।  साईं बाबा बोले कि वाडा उनका अपना है, वह न तो दीक्षित का है और न ही माधव राव का, ऐसे मामला अपने आप सुलझ गया।  मैं साईं महाराज के बाहर जाते हुए दर्शन नहीं कर पाया परन्तु उनके मस्जिद में लौटने के बाद मैंने उनका अभिवादन किया | उन्होंने मुझे फल दिए और अपनी चिलम का धुँआ दिया।   दोपहर में खाने के बाद मैं थोड़ा सोया और फिर आज मिले हुए दैनिक समाचार पत्रों को पढने बैठा।


वामन राव पटेल  एल .एल .बी . की परीक्षा में उत्तीर्ण हो गए हैं , डा. हाटे भी इसमें सफल हों ऐसा मैंने चाहा।  साईं महाराज कहते है - उसे बहुत अच्छी खबर मिलेगी।  टिपनीस ने अपना ठिकाना बदल लिया है और उनकी पत्नि बेहतर है।  वह उतनी बेचैन नहीं रहती जैसे पहले रहती थी।  राम मारुति बुवा अभी भी यही हैं।  हम शेज आरती के लिए गए।  शोभा यात्रा बहुत ही प्रभाव पूर्ण थी और नए पर्दे और परिधान भी बहुत सुन्दर लगे।  मैंने इसका बहुत आनन्द उठाया।  कैसी दयनीय बात है कि इस तरह की कीमती भेंट देना मेरे बस में नहीं है।  ईश्वर महान है।  रात को भीष्म ने भजन किए और दीक्षित ने रामायण पढी।


जय साईं राम
Title: Re: माननीय श्री श्रीकृष्ण खापर्डे की शिरडी डायरी
Post by: saisewika on April 25, 2012, 08:40:10 PM
ॐ साईं राम


२४ दिसँबर १९११-


प्रातः मैं जल्दी उठ गया और काँकड आरती में गया।  लौट कर मैंने प्रार्थना की और टहला।  श्री मंत्री को वापस जाने की अनुमति मिल गयी,  इसीलिए वे अपने पूरे परिवार के साथ लगभग हर एक को विदा कह कर चले गए।  वे बहुत-बहुत भले आदमी हैं।  वामन राव पटेल भी चले गए।  उसके बाद बड़ी संख्या में दर्शनार्थी भी आए। उन लोगों में अनुसूयाबाई नाम की एक महिला थी।  वह अध्यात्मिक रूप से विकसित लगी और साईं महाराज ने उनके साथ बहुत सम्मानपूर्वक व्यवहार किया और उन्हें चार फल दिए।  बाद में उन्होंने एक आदमी की कहानी सुनाई जिसके पांच लड़के थे उनमें से चार ने बंटवारे की मांग की, जो उन्हें मिल गया।  इन चार में से दो ने पुनः पिता के साथ मिल जाने का निश्चय किया।  पिता ने माँ से इन दोनों में से एक को जहर देने को कहा और माँ ने उसका कहना मान लिया।  दूसरा एक ऊँचे पेड़ से गिर पड़ा | वह घायल हुआ और मरने ही वाला था लेकिन पिता के द्वारा उसे लगभग बारह साल जीवित रहने की अनुमति मिली तब तक उसके एक लड़का और एक लडकी हुए और फिर वह मर गया।  साईं बाबा ने पांचवे पुत्र के बारे में कुछ नहीं कहा और मुझे यह कहानी अधूरी सी लगी।


दोपहर के भोजन के बाद मैं थोड़ी देर लेट गया और फिर रामायण पढने बैठा।  शाम को रोजाना की तरह हम चावड़ी के सामने साईं साहिब को नमस्कार करने गए और रात को भीष्म के भजन और दीक्षित की रामायण हुई।  डा. हाटे अभी भी इधर है और बहुत बहुत अच्छे आदमी हैं।  श्री महाजनी भी यहाँ हैं।


जय साईं राम
Title: Re: माननीय श्री श्रीकृष्ण खापर्डे की शिरडी डायरी
Post by: saisewika on April 26, 2012, 09:55:17 AM
ॐ साईं राम


२५ दिसँबर १९११-


प्रातः प्रार्थना के बाद मैंने साईं महाराज के बाहर जाते हुए दर्शन किए और श्री महाजनी और अन्य लोगों के साथ बातचीत करने बैठा।  काफी अतिथि चले गए और बहुत से और आए।  यहाँ  सब कुछ अति व्यस्त दिखाई पड़ने लगा।  श्री गोवर्धन दास ने रात्रि भोज दिया और यहाँ लगभग हर एक को आमँत्रित किया।  मेरे बेटे बलवंत  को कल रात एक स्वप्न आया जिसमें उसका सोचना है कि उसने साईं महाराज और श्री बापूसाहेब जोग को हमारे एलिचपुर वाले मकान में देखा | उसने साईं महाराज को भोजन अर्पण किया।  उसने मुझे सपने के बारे में बतलाया और मैंने इसे केवल काल्पनिक समझा।  लेकिन आज उन्होंने बलवंत को बुलाया और कहा , " मैं कल तुम्हारे घर गया और तुमने मुझे खाना खिलाया लेकिन दक्षिणा नहीं दी। अब तुम्हे पच्चीस रूपये देने चाहिए "। इसी लिए बलवंत वापिस अपने आवास पर आया और माधवराव देशपांडे के साथ जा कर दक्षिणा भेंट की।


दोपहर की आरती के समय साईं महाराज ने मुझे पेड़े और फलों का प्रसाद दिया और मुझे बहुत ही स्पष्ट संकेत कर के प्रणाम करने के लिए कहा।  मैंने तुरंत ही साष्टांग प्रणाम किया।  आज नाश्ते में बहुत देर हुई और शाम चार बजे तक भी नाश्ता नहीं हुआ। मैंने गोवर्धन दास के साथ , बल्कि कहूँ तो हमारे आवास के पास ही उनके खर्चे से लगे पंडाल में लिया।  उसके बाद मुझे बहुत सुस्ती आने लगी और मैं बातचीत करने बैठा।  हमने साईं महाराज के दो बार दर्शन किए, शाम को जब वे रोज की तरह सैर पर निकले और फिर से जब उन्हें भजन शोभा यात्रा के साथ चावड़ी ले जाया गया।  कोंडाजी फकीर की लडकी आज रात चल बसी।  उसे हमारे आवास के पास दफनाया गया। भीष्म के भजन हुए और दीक्षित ने रामायण पढी।


जय साईं राम
 
Title: Re: माननीय श्री श्रीकृष्ण खापर्डे की शिरडी डायरी
Post by: saisewika on April 26, 2012, 09:00:04 PM
ॐ साईं राम
 
 
२६ दिसँबर १९११-
 
 
मैं जल्दी उठ गया और काँकड़ आरती में सम्मिलित हुआ। साईं महाराज कुछ असामान्य भाव में थे, उन्होंने अपना सटका लिया और उससे चारों तरफ की जमीन को ठोक कर देखा।  जब तक वे चावड़ी की सीड़ियों से उतरे, तब तक दो बार वे पीछे और आगे गए और उग्र भाषा का प्रयोग किया।
 
 
वापिस आ कर मैंने प्रार्थना की , स्नान किया और अपने कमरे के सामने वाले बरामदे में बैठा।  मैंने साईं महाराज के बाहर जाते हुए दर्शन किए | श्री गोखले, जो पुणे में वकील हैं, वे आए।  वे मेरी पत्नि से शेंगांव में पहले भी मिले थे जब गणपति बाबा इस भौतिक संसार में कार्यरत थे।  उनके साथ भारतीय खिलौनों का एक विक्रेता और कोई अन्य भी था।  वे मुझे दोपहर की आरती के बाद मिले जब मैं भोजन कर चुका था।  मैं दिन के तीसरे पहर में थोड़ी देर के लिए लेट गया और फिर महाजनी , डा.हाटे और अन्य लोगों के साथ बातचीत करने बैठा।
 
 
हमने साईं महाराज को दोपहर में चावड़ी में देखा और सँध्या ढलने पर जब वे सैर के लिए निकले। उस समय वे अत्यँत दयामय प्रतीत हुए।  आज उन्होंने मेरे पुत्र बलवंत से बात की और बाकी सभी को चले जाने के लिए कहने के बाद भी उसे बैठाए रखा।  उन्होंने उसे शाम के समय किसी भी मेहमान को स्थान देने के लिए मना किया और उनका ध्यान रखने के लिए कहा और इसके बदले में वे ( साईं बाबा ) उसका ध्यान रखेंगे।
 
 
माधव राव देशपांडे बीमार हैं, उन्हें बहुत जुकाम है और अगर उन्हें वास्तव में बिस्तर पर पड़े हुए न भी माना जाए तो भी वे बहुत देर से लेटे हुए हैं।  शाम को और दिनों की ही तरह भीष्म के भजन हुए और उसके बाद दीक्षित की रामायण हुई।  श्री भाटे भी वहां पुराण सुनने के लिए उपस्थित थे।  आज हमने सुँदर काँड का पाठ प्रारंभ किया।
 
 
जय साईं राम
 
Title: Re: माननीय श्री श्रीकृष्ण खापर्डे की शिरडी डायरी
Post by: saisewika on April 27, 2012, 10:54:39 AM
ॐ साईं राम


२७ दिसँबर १९११-


मैं कल रात ठीक से नहीं सोया, किन्तु प्रातः जल्दी उठ गया।  प्रार्थना की,  स्नान किया और बाकी दिनों से जल्दी तैयार हो गया।  दोपहर की आरती के बाद लगभग तीन बजे मैंने नाश्ता किया और फिर लेट गया और मुझे अच्छी नींद आई।  दोपहर में बहुत से लोगों ने साईं महाराज से मिलने का प्रयास किया लेकिन उनकी बात करने की इच्छा नहीं थी, अतः उन्होंने सभी को वापस भेज दिया।  इसीलिए मैं नहीं गया और पढने के लिए बैठा।


हम सब ने सँध्याकाल के समय उनके दर्शन किए जब वे अपनी सैर के लिए निकले और दोबारा शेज आरती पर | आज भीष्म के भजन अन्य लोगों के द्वारा इसमें गाने के कारण बहुत लम्बे चले | एक मुसलमान नवयुवक ने अपने गीत से मुझे मुग्ध कर दिया | फिर दीक्षित के द्वारा रामायण का पाठ हुआ।


जय साईं राम
Title: Re: माननीय श्री श्रीकृष्ण खापर्डे की शिरडी डायरी
Post by: saisewika on April 27, 2012, 09:02:22 PM
ॐ साईं राम


२८ दिसँबर १९११-


प्रातः मेरे प्रार्थना करने के बाद , डाक्टर हाटे और श्री आर.डी.मोरेगावँकर को वापस जाने की अनुमति मिल गयी | इसीलिए वे लोग रवाना हो गए और उसके तुरंत बाद नानासाहेब चाँदोरकर, सी. वी. वैद्य और श्री नाटेकर 'हमसा' आए।  मैं श्री नाटेकर के साथ बहुत देर तक बातचीत करता रहा।  और फिर नानासाहेब और वैद्य से मिलने गया जो नजदीक ही एक तम्बू में ठहरे हैं।  'हमसा' ने हिमालय में बहुत समय तक यात्रा की हैं वे एक दीक्षित और स्वीकृत शिष्य हैं।  इसीलिए उनका संभाषण बहुत ही शिक्षाप्रद है।   सी. वी. वैद्य को एक आँख में कुछ परेशानी है।  वह बहुत लाल हो गयी हैं।  श्री चाँदोरकर हमेशा की तरह प्रसन्न चित्त हैं।


हम दोपहर की आरती में उपस्थित हुए।  त्रियम्बक राव, जिन्हें मारुती कहा जाता है बहुत गुस्से में हैं।  आज वह पूजा में उपस्थित नहीं हुए और काफी रूष्ट हैं।  माधव राव देशपांडे आज बेहतर हैं।  वे लगभग पूरा दिन खड़े ही रहे।  दीक्षित भी अतिथियों का ध्यान बडे परिश्रम से रख रहे हैं, जो बहुत भारी संख्या में हैं।  श्री चांदोरकर आज कल्याण गए और बोले कि वे अगले रविवार को लौटेंगे। 


मैं दोपहर में हमसा से बातें करने बैठा और लगभग साईं महाराज के सैर पर जाने के समय दर्शन करने तक बैठा रहा।  आज उन्होंने किसी को भी वहाँ बैठने की अनुमति नहीं दी और हर किसी को ' उदी ' देकर भेज दिया।  हमसा राधाकृष्णामाई के पास गए और शाम वही बिताई।  वे बहुत अच्छा गाती हैं | और बहुत मधुर भजन करती है।  हमने भीष्म के भजन सुने जिसमें कई लोगों ने भाग लिया और फिर दीक्षित की रामायण हुई।  मौरसी से दादा गोले यहाँ आए हैं।  मेरे एक मुवक्किल रामाराव भी यहाँ हैं।  वे मुझसे एक अपील लिखवाना चाहते हैं , उसके लिए बिलकुल समय नहीं हैं।


जय साईं राम
Title: Re: माननीय श्री श्रीकृष्ण खापर्डे की शिरडी डायरी
Post by: saisewika on April 28, 2012, 11:23:50 AM
ॐ साईं राम


२८ दिसँबर १९११-


मुझे उठने में थोड़ी देरी हुई और फिर श्री नाटेकर , जिन्हें हम 'हमसा ' और स्वामी कहते हैं , के साथ मैं बातचीत करने के लिए बैठ गया।  मैं प्रार्थना वगैरह समय पर समाप्त नहीं कर पाया अतः साईं महाराज के बाहर जाते हुए दर्शन भी नहीं कर पाया।  जब वे मस्जिद लौटे तब मैंने उनके दर्शन किए।   हमसा मेरे साथ थे।  साईं महाराज बहुत अच्छी चित्तवृत्ति में थे और उन्होंने एक कहानी शुरू की जो कि बहुत बहुत प्रेरक थी लेकिन दुर्भाग्यवश त्रिम्बकराव, जिसे हम मारुति कहते हैं,  ने अत्यंत मूर्खतापूर्वक बीच में ही टोक दिया और साईं महाराज ने उसके बाद विषय बदल दिया।  उन्होंने कहा कि एक नौजवान था,  जो भूखा था और वह लगभग हर प्रकार से जरूरतमंद था।  वह नौजवान आदमी इधर- उधर घूमने के बाद साईं साहेब के पिता के घर गया और जहां उसका बहुत अच्छी तरह सत्कार हुआ और उसे जो भी चाहिए था वह दिया गया।  नौजवान ने वहाँ कुछ समय बिताया,  तँदरूस्त हो गया, कुछ चीजे जमा कर ली, गहने चुराए, और इन सब की एक पोटली बना कर जहां से आया था वहीं लौट जाना चाहा।  वास्तव में वह साईं साहेब के पिता के घर में ही पैदा हुआ था और वहीं का था लेकिन इस बात को वह नहीं जानता था।  इस लड़के ने पोटली को गली के एक कोने में डाल दिया लेकिन इससे पहले कि वह बाहर निकले , देख लिया गया।  इसी लिए उसे जाना टालना पडा।  इस बीच में चोर उसकी पोटली से गहने ले गए।  ठीक निकलने से पहले उसने उन्हें गायब पाया इसी किए वह पुनः घर में ही रुक गया और कुछ और गहने इकठ्ठे किए और फिर चल पडा।  लेकिन रास्ते में लोगो ने उसे उन चीज़ों को चुराने के संदेह में कैद कर लिया। इस मोड़ पर आकर कहानी का विषय बदल गया और वह अचानक ही रुक गयी |


दोपहर की आरती से लौटने के बाद मैंने हमसा से मेरे साथ भोजन करने का आग्रह किया और उन्होंने मेरा निमंत्रण स्वीकार कर लिया | वह बहुत ही उम्दा आदमी हैं , और खाना खाने के बाद उन्होंने हमें हिमालय के अपने भ्रमण के बारे में बताया, कि वह किस तरह मानसरोवर पहुँचे , किस तरह उन्होंने वहाँ एक उपनिषद का गायन सुना , किस तरह वह पद चिन्हों के पीछे गए , किस तरह वह एक गुफा में पहुँचे , एक महात्मा को देखा,  किस तरह उस महात्मा ने उसी दिन बंबई में  तिलक को दोषी करार दिया गया, के बारे में बात की , किस तरह उस महात्मा ने उन्हें अपने भाई ( बड़े सहपाठी )से मिलवाया , किस तरह आखिरकार वह अपने गुरु से मिले और ' कृतार्थ ' हुए


बाद में हम साईं बाबा के पास गए और मस्जिद में उनके दर्शन किए।  उन्होंने आज दोपहर को मेरे पास सन्देश भेजा कि मुझे यहाँ और दो महीने रुकना पडेगा।  दोपहर में उन्होंने अपने सन्देश की पुष्टि की और फिर कहा कि उनकी ' उदी ' में अत्याधिक आध्यात्मिक गुण है | उन्होंने मेरी पत्नी से कहा कि गवर्नर एक सैनिक के साथ आया और साईं महाराज से उसकी अनबन हुई और उन्होंने उसे बाहर निकाल दिया, और आखिरकार गवर्नर को उन्होंने शाँत कर दिया।  भाषा अत्यंत संकेतात्मक है इसीलिए उसकी व्याख्या करना कठिन है।  शाम को हम शेज आरती में उपस्थित हुए और उसके बाद भीष्म के भजन और दीक्षित की रामायण हुई।


जय साईं राम
Title: Re: माननीय श्री श्रीकृष्ण खापर्डे की शिरडी डायरी
Post by: saisewika on April 28, 2012, 07:24:37 PM
ॐ साईं राम


३० दिसँबर १९११-


प्रातः प्रार्थना के बाद मैंने दो पत्र लिखे,  एक अपने पुत्र बाबा और दूसरा भाऊ दुर्रानी को , उन्हें यह बतलाने के लिए कि मेरा और दो महीने तक लौटना नहीं हो सकेगा।  श्री नाटेकर राधाकृष्णाबाई के पास गये।  ऐसा लगता है कि वे कहीं बाहर गई थी। वे वहाँ बैठे और उन्होंने इतनी शाँति और अच्छा अनुभव किया कि वे सारा दिन वहीं बैठे रहे।  मैंने सुबह रामायण का पाठ किया और दोपहर को भागवत सुनी और शाम ढलने से पहले साईं महाराज के पास गया | उन्होंने मेरे साथ बहुत कृपा पूर्ण व्यवहार किया,  मुझे मेरे नाम से पुकारा और सुनियोजित तरीके से सब्र का प्रभाव बढाने वाली एक छोटी सी कहानी  सुनाई।  उन्होंने कहा कि एक बार घूमते हुए वे औरंगाबाद गए और एक मस्जिद में बैठे हुए एक फकीर को देखा।  वहाँ इमली का बहुत उंचा वृक्ष था।  फकीर ने पहले उन्हें मस्जिद में घुसने नहीं दिया लेकिन अँततः उनके वहाँ रहने के लिए राजी हो गया।  वह फकीर मीठी रोटी के टुकड़े पर पूरी तरह निर्भर था जो उसे एक बूढी औरत दोपहर में देती थी।  साईं महाराज ने उसके लिए भिक्षा मागंने के लिए स्वँय इच्छा प्रकट की और बारह साल तक उसे ढेर सारा खाना देते रहे और फिर वहां से जाने की सोची।  बूढ़े फकीर ने उनकी जुदाई पर आँसू बहाए और उसको कोमल शब्दों में दिलासा देनी पढ़ी।  साईं महाराज उसके पास चार साल बाद आए और उसे वहां ठीक ठाक पाया।  वह फकीर फिर कुछ साल पहले यहाँ आया और चावड़ी में ठहरा।


मोथा बाबा फकीर ने उसकी देखभाल की।  जो भी कहा गया उससे मैंने अनुमान लगाया कि साईं बाबा बारह साल पहले औरंगाबाद के फकीर को दीक्षा देने के लिए ठहरे और उसे आध्यात्मिक जगत में भली भाँति स्थापित किया | रात को भीष्म के भजन और दीक्षित की रामायण हुई।  नाटेकर भी वहां आये और उन्होंने भी एक अध्याय पढ़ा।


जय साईं राम
Title: Re: माननीय श्री श्रीकृष्ण खापर्डे की शिरडी डायरी
Post by: saisewika on April 29, 2012, 10:17:27 AM
ॐ साईं राम


३१ दिसँबर १९११-


प्रातः मैं बहुत जल्दी उठ गया, प्रार्थना की, और बरामदे में टहल ही ,रहा था तब हमसा नीचे आये और कहा कि वह ठीक से सो नहीं पाये और घूमते रहे, फिर खंडोबा मंदिर गये,  फिर वह उस घर में गए जहाँ अब राधाकृष्णाबाई रहती हैं, वह वहां उनकी प्रार्थना सुनने की आशा से गये थे लेकिन वहां दिन शुरू होने का कोई चिन्ह नहीं था, इसलिए वह गाँव के फाटक तक घूमने के लिए गए।   बाद में वे फिर से राधाकृष्णाबाई से मिले। उन्होंने ने उनकी सहजता से सहायता की।  फिर उन्होंने स्नान किया और साईं नाथ महाराज के द्वारा उन्हें भेजे गए प्रसाद में से नाश्ता किया।  मैं उनके साथ खड़े खड़े बात करता रहा।  वे फिर से राधाकृष्णाबाई को अलविदा कहने गये और उन्होंने उन्हें प्रसाद के रूप में धोती और कमीज़ दी|  उसके बाद वह तीन अन्य युवकों के साथ, बंबई लौट गये।  उनमें से एक का नाम रेगे था।  इन सब कारणों से मुझे हर चीज़ में देर हुई,  और फिर नाई ने और भी देर करा दी।


मैंने साईं बाबा के बाहर जाते हुए दर्शन किए लेकिन उन्होंने किसी को भी नज़दीक आकर प्रणाम नहीं करने दिया।  बाद में मैं मस्जिद गया और वहां पर दोपहर की पूजा नें सम्मलित होने के लिए वहीं बैठा रहा।  आरती के समय सभी पुरुषों को चबूतरे से नीचे खुले आँगन में खडा होना पडा और सारी मस्जिद महिलाओं के लिए छोड दी।  व्यवस्था बहुत अच्छी थी।  लौटने पर मैं कोपरगावं के मामलेदार से बात करने बैठा जो यहाँ आये हुए हैं।  बाद में डहाणु के मामलेदार श्री देव आए।


नानासाहेब चांदोरकर आरती से पहले आए।  हमारा नाश्ता रोज़ की तरह लगभग दो बजे हुआ।  इसके बाद मैं आज मिले हुए समाचार पत्रों को पढने बैठा।  शाम ढलने पर मैं मस्जिद गया लेकिन साईं महाराज ने जल्दी ही 'उदी' दे दी।  इसीलिये मैं नयी इमारत के स्तँभ के नीचे की चौकी पर गुजराथी शास्त्री, जो गोवर्धनदास के साथ हैं, के साथ बातचीत करने बैठा।  हमने साईं नाथ महाराज को हर रोज़ की तरह जब वो सैर पर निकले प्रणाम किया और बाद में शेज आरती के समय।  उसके बाद हमने भीष्म के भजन सुने और दीक्षित के रामायण।


जय साईं राम
Title: Re: माननीय श्री श्रीकृष्ण खापर्डे की शिरडी डायरी
Post by: saisewika on April 29, 2012, 09:32:39 PM
ॐ साईं राम


१ जनवरी १९१२-


प्रातः मैं जल्दी उठ गया और काँकड़ आरती के लिए चावड़ी गया।  मैंने सर्वप्रथम साईं महाराज का मुखमँडल देखा और वह मधुर लावण्य से युक्त था।  मैं बहुत ही आनन्दित हुआ।  हमारे वाड़े में लौटने के बाद मैंने उपासनी के भाई को देखा। वह धूलिया से आए हैं।  मैंने पहले उन्हें पुणे और अमरावती में देखा था।  वे साईं महाराज के दर्शन के लिए गए और उन्हें साईं महाराज ने कहा कि लोग अपने साथ पूर्व जन्म के सँबँध लेकर आते हैं जिनके फलस्वरूप वे अब मिलते हैं | उन्होंने पूर्व जन्म की एक कहानी सुनाई जिसमें वे, बापू साहेब जोग , दादा केलकर , माधवराव देशपांडे , मैं और दीक्षित सहयोगी थे और किसी बंद गली में रहते थे।  वहां उनके मुर्शाद थे। उन्होंने फिर से हमें एक साथ मिलवाया है।


मैंने उन्हें बाहर जाते हुए देखा फिर रामायण पढनें बैठा।  दोपहर की आरती के समय मैंने फिर से उनके दर्शन किए।  वे मेरे प्रति बहुत कृपालु थे।  आज दीक्षित ने ' नैवेद्य ' भेंट किया और हम सब ने उनके साथ भोजन किया।  मैं वैद्य , नाना साहेव चांदोरकर , डहाणु के मामलेदार श्री देव और अन्य लोगों के साथ बैठा।  मैं फिर से पाठ करने बैठा और फिर मस्जिद में साईं महाराज के दर्शन के लिए गया।  उन्होंने पहले मुझे सब लोगों के साथ ही बर्खास्त कर दिया , लेकिन फिर से यह कह कर बुला लिया कि मैं ही भागने के लिए उत्सुक था।  शाम को हमने चावड़ी के सामने उनके दर्शन किए, और रात को भीष्म के भजन और दीक्षित की रामायण हुई।  बाला शिम्पी भजन में आए।


जय साईं राम
Title: Re: माननीय श्री श्रीकृष्ण खापर्डे की शिरडी डायरी
Post by: saisewika on April 30, 2012, 08:23:57 AM
ॐ साईं राम


२ जनवरी १९१२-


प्रातः मैं बहुत जल्दी उठ गया।  उपासनी के भाई जो कल आए थे, आज दिन निकलने से पहले चले गए।  मेरे प्रार्थना समाप्त करने के बाद काका महाजनी, अत्रे और अन्य लोग गए चले।  कुछ और लोग बाद में गए।  सी.वी.वैद्य अन्य तीन सज्जनों के साथ दोपहर की आरती के बाद गए।  नाना साहेब चाँदोरकर ने धर्नुमास का अनुष्ठान किया जिसमें सभी आमंत्रित थे।  भोजन के बाद सी.वी .वैद्य गए , कोपरगाँव के मामलेदार मानकर और डहाणु के मामलेदार देव ने भी फिर प्रस्थान किया | बाद में सूर्यास्त के बाद नाना साहेब चाँदोरकर अपने पूरे परिवार सहित चले गए। इसीलिए वाडा जो पिछले कुछ दिनों में भरा और बहुत खुशहाल दिखलाई पड़ता था अब खाली सा लगता हैं और हमें साथ की कमी महसूस होती है।


हमने साईं महाराज के जब वे सैर के लिए बाहर निकले तब दर्शन किए और फिर से शेज आरती पर।  मेरा पुत्र बाबा और गोपालराव दोरले आज सुबह मुझे अमरावती ले जाने के लिए आए।  मैनें कहा कि मेरा जाना साईं महाराज की अनुमति पर निर्भर है।  वे साईं महाराज से मिले और कहा कि आज्ञा मिलने में कोई कठिनाई नहीं है।  भीष्म आज स्वस्थ नहीं हैं , इसलिए भजन नहीं हुए।  राम मारुति ने आज जाना चाहा लेकिन साईं महाराज ने उसे रोक लिया | रात में रामायण और भागवत का पाठ हुआ।


जय साईं राम
Title: Re: माननीय श्री श्रीकृष्ण खापर्डे की शिरडी डायरी
Post by: saisewika on April 30, 2012, 04:50:17 PM
ॐ साईं राम


३ जनवरी १९१२-


सुबह जल्दी उठ गया , काकड़ आरती में उपस्थित हुआ और फिर अपनी प्रार्थना समाप्त की   मेरा पुत्र बाबा और गोपालराव दोरले साईं महाराज के पास गए और अमरावती लौटने की आज्ञा मांगी।   साईं महाराज ने जवाब दिया कि सभी वापस लौट सकते हैं।   तब मेरा पुत्र बाबा और गोपालराव दोरले अत्यंत प्रसन्नता से लौटे।   उन्होंने मुझे बताया इसीलिए मैं माधवराव देशपांडे के साथ गया और साईं महाराज ने अनुमति की पुष्टि की,  लेकिन जब हम लौट रहे थे वे हमें खिंड के पास ले गए और बोले कि हम कल जा सकते हैं।


जब वे बाहर जा रहे थे तब मैंने उनके दर्शन किए और फिर जब वे मस्जिद लौटे।  माधव राव ने मेरे प्रस्थान का विषय छेड़ा और साईं महाराज ने जवाब दिया कि मेरा घर यहाँ और अमरावती दोनों जगह है।  और मैं जहां चाहूँ वहाँ रह सकता हूँ और चाहूँ तो अमरावती कभी भी वापिस ना लौटूँ।   इससे मामला सुलझ गया, ऐसा मुझे लगा,  और मैंने अपने पुत्र बाबा और गोपालराव दोरलेको अमरावती लौट जाने को कहा।  इसीलिए वे तैयार हुए और विदा कहने के लिए गए, और साईं महाराज का आशीर्वाद प्राप्त किया।  उन्होंने उनको कल प्रस्थान करने  के किए कहा।   दोपहर में उन्होंने कहा कि वो मेरे पूरे परिवार को कल लौटने की अनुमति देगें।


मेघा ने गायत्री पुरस्चरण के अपने अनुष्ठान की समाप्ति पर कुछ ब्राहमणों को भोजन कराया।  |हमने अपना भोजन उसी के साथ किया।  भोजन साठेवाड़ा में परोसा गया।  दोपहर में मैंने साईं महाराज को , मस्जिद में और जब वे रोजाना की तरह सैर पर निकले,  दोनों बार देखा।  वे बहुत ही प्रसन्नचित्त थे और एक ही साथ हंस भी रहे थे और कटु शब्दों का प्रयोग भी कर रहे थे।  रात को भीष्म के भजन और दीक्षित की रामायण हुई, जिसके दो अध्याय पढे गए।  तात्या पाटिल के पिता शाम को चल बसे।


जय साईं राम
Title: Re: माननीय श्री श्रीकृष्ण खापर्डे की शिरडी डायरी
Post by: saisewika on May 01, 2012, 10:40:08 AM
ॐ साईं राम


४ जनवरी १९१२-


आज सुबह जल्दी उठा, प्रार्थना की और अपने पुत्र बाबा और गोपालराव दोरले को साईं महाराज के पास जा कर अमरावती लौटने की अनुमति लेने को कहा, परन्तु मेरी पत्नी ने हस्तक्षेप करते हुए कहा कि आज पौष पू्र्णिमा है और कुल देवता की स्तुति का दिन है, अतः प्रस्थान के लिए अनुमति नहीं लेनी चाहिए। मैने हमेशा की तरह साईं महाराज को मस्जिद से बाहर जाते और वापिस आते हुए देखा। मध्य का समय मैंने रामायण पढते हुए बिताया। मध्यान आरती के बाद हम मस्जिद से वापिस लौटे और खाना खाने के बाद बापू साहेब जोग के साथ बैठ कर फिर से रामायण पढी। ५ बजे के बाद मैं फिर से मस्जिद गया और साईं महाराज को आँगन में घूमते हुए पाया। मेरी पत्नि भी वहाँ आई। कुछ समय के बाद बाबा अपने आसन पर विराजे, हम भी उनके पास आ बैठे। दीक्षित साहेब और उनकी पत्नि भी आए।


तब साईं महाराज ने एक कहानी सुनाई। उन्होंने कहा कि एक महल में एक राजकुमारी रहती थी। एक "मँग" ने उससे शरण माँगी । उसकी भाभी जो उस समय वहीं थी, उसने "मँग" को मना किया। वह मायूस हो कर अपनी पत्नि के साथ अपने गाँव लौट रहा था तब उसे अल्लाह मियाँ मिले। उसने उन्हें अपनी कहानी सुनाई कि किस प्रकार गरीबी से तँग आकर उसने राजकुमारी से शरण माँगी पर ठुकरा दिया गया। अल्लाह मियाँ ने उसे फिर से उसी राजकुमारी के पास जा कर पुनः शरण माँगने को कहा। उसने ऐसा ही किया और इस बार उसे महल में एक परिवार के सदस्य की तरह रहने की अनुमति मिली। ६ मास तक महल में ही रह कर उसने सब सुविधाऐं भोगी, किन्तु फिर सोने के लालच में उसने एक कुल्हाडी से राजकुमारी की हत्या कर दी। बहुत बडी सँख्या में लोग एक स्थान पर एकत्रित हुए और पँचायत की। "मँग" ने अपना गुनाह स्वीकार कर लिया। जब मुकदमा राजा के पास लाया गया तब अल्लाह मियाँ ने राजा को "मँग" को छोड देने को कहा। राजा ने अल्लाह मियाँ की बात मान कर उसे जाने दिया। जिस राजकुमारी की हत्या हुई थी वह "मँग" के घर पुत्री बन कर पैदा हुई। एक बार फिर "मँग" को राज महल में रहने की अनुमति मिली और वह १२ साल तक महल में सभी सुविधाऐं भोगता हुआ रहा।


तब अल्लाह मियाँ ने राजा को "मँग" से राजकुमारी की हत्या का बदला लेने के लिए प्रेरित किया। "मँग" उसी प्रकार मारा गया जिस प्रकार उसने राजकुमारी की हत्या की थी। "मँग" की विधवा पत्नि इसे विधाता का न्याय समझ कर गाँव लौट गई। राजकुमारी जो "मँग" की पुत्री बन कर पैदा हुई थी, उसने वह सब प्राप्त किया जो पिछले जन्म में उसका ही था और प्रसन्नता पूर्वक रहने लगी। इस प्रकार ईश्वर के कार्य और न्याय की स्थाप्ना हुई।


रात्रि में शेज आरती, भीष्म के भजन और दीक्षित की रामायण हुई। जब साईं महाराज शेज आरती के लिए चावडी के जुलूस के साथ जा रहे थे तब राम मारूति ने उन्हें प्रणाम किया।


जय साईं राम
Title: Re: माननीय श्री श्रीकृष्ण खापर्डे की शिरडी डायरी
Post by: saisewika on May 01, 2012, 07:16:38 PM
ॐ साईं राम


५ जनवरी १९१२-


यद्यपि मैं रात को ठीक से नहीं सो पाया परन्तु सुबह जल्दी उठ गया। मैं काँकड आरती में सम्मिलित हुआ। साईं महाराज प्रसन्न चित्त थे। मेरा पुत्र बाबा और गोपालराव दोरले उनके पास गए। उन दोनो को देखते ही साईं महाराज ने कहा " जाओ "। इसे शिरडी छोडने की अनुमति समझ कर दोनो ने बाला भाऊ का ताँगा किया और चले गए। मैंने प्रार्थना की , साईं महाराज को बाहर जाते हुए और जब वे लौटे तब आते हुए देखा। वे अत्यँत प्रसन्नचित्त थे। बहुत से लोग आए। दोपहर की आरती और भोजन के बाद मैं कुछ देर लेटा और दीक्षित की रामायण सुनी। वहाँ उपासनी, भीष्म और माधवराव भी उपस्थित थे।


लगभग शाम पाँच बजे मैं भीष्म और अपने पुत्र बलवँत के साथ साईं महाराज के दर्शन के लिए गया। उन्होने बताया कि किस प्रकार उनकी तबीयत ठीक नहीं थी और मजाक में ही अपनी बीमारी के बारे में बताया। बाला भाऊ जोशी भुना चना लाए थे। साईं महाराज ने थोडा खाया और बाकी बाँट दिया। फिर जब साईं महाराज घूमने निकले तब हम चावडी के पास खडे हुए। तदन्तर हमने वाडे में ही आरती, भीष्म के भजन और दीक्षित की रामायण सुनी। उन्होंने दो अध्याय पढे। आज धूलिया से कुछ लोग आए और लौट गए।


जय साईं राम
Title: Re: माननीय श्री श्रीकृष्ण खापर्डे की शिरडी डायरी
Post by: saisewika on May 02, 2012, 09:29:30 AM
ॐ साईं राम


६ जनवरी १९१२-


मैं प्रातः दिन चढने के पूर्व ही उठ गया। रोज़ की भाँति प्रार्थना की और साईं महाराज को बाहर जाते हुए देखा। जब वे चले गए तो मैं बाला साहेब भाटे के पास गया और उनसे रँगनाथ स्वामी की मराठी में रचित योग वशिष्ठ की प्रति माँगी। परन्तु वापिस आ कर मैंने रामायण ही पढी। हम सभी ने दोपहर की आरती की और हमेशा की तरह भोजन किया। मैं दोपहर को लेटना नहीं चाहता था, किंतु शीघ्र ही नींद ने मुझे घेर लिया और मैं लगभग दो घँटे सोया।


दीक्षित ने रामायण पढी। बाद में मैं मस्जिद गया और साईं महाराज के दर्शन किए। वे प्रसन्न चित्त थे और किसी विषय पर चर्चा हो रही थी।


शाम को रोज़ की भाँति वाड़े में आरती और रात को चावडी में शेज आरती में सम्मिलित हुआ। आझ साईं महाराज अत्याधिक प्रसन्न थे। उन्होंने मेधा की ओर देख कर कुछ गुप्त आध्यात्मिक ( mystic ) सँकेत किए, जिसे यौगिक भाषा में "दृष्टिपात" कहा जाता है। धूलिया से एक ज्योतिषी आए हैं और उपासनी के साथ वाड़े में अतिथि बन कर ठहरे हैं। रात को भीष्म के भजन और दीक्षित की रामायण सुनी।


जय साईं राम
Title: Re: माननीय श्री श्रीकृष्ण खापर्डे की शिरडी डायरी
Post by: saisewika on May 02, 2012, 07:49:00 PM
ॐ साईं राम


७ जनवरी १९१२-


प्रातः मैं जल्दी उठा और काँकड आरती में सम्मिलित हुआ। साईं महाराज अत्याधिक प्रसन्न थे और यौगिक दृष्टि से निहार रहे थे। मेरा लगभग पूरा दिन एक प्रकार के परमानन्द में बीता। उसके बाद मैने, बापू साहेब जोग और उपासनी ने रँगनाथ की योगवशिष्ट पढी। हमने साईं महाराज को बाहर जाते हुए देखा और फिर कुछ युवा यवनों के साथ बैठकर बातचीत की जो मस्जिद में आए थे। उनमें से एक ने कुरान की कुछ आयतें भी सुनाई। दोपहर की आरती कुछ देर से हुई।

साईं महाराज ने एक बहुत अच्छी कहानी सुनाई उन्होंने कहा उनका एक बहुत अच्छा कुआँ था। उसका पानी हल्के नीले रँग का था और अथाह था। चार "मोथ" भी उसे खाली नहीं कर सकते थे और उसके पानी से सिंचित फल असाधारण रूप से ताजे और स्वादिष्ट थे। इसके बाद की कहानी उन्होंने नहीं सुनाई।

दोपहर को दीक्षित ने रामायण के दो अध्याय पडे। उपासनी, मैं और राम मारूति वहीं थे। फिर हम साईं महाराज के पास गए और घूमने के लिए भी उनके साथ गए। अँधरा हो चला थे। वह शायद क्रोधित थ या उन्होंने दिखाया कि वह लकडी काटने वाली स्त्री से नाराज़ हैं। रात को भीष्म के भजन और दीक्षित के भजन सुने।


जय साईं राम
Title: Re: माननीय श्री श्रीकृष्ण खापर्डे की शिरडी डायरी
Post by: saisewika on May 03, 2012, 09:06:38 AM
ॐ साईं राम


८ जनवरी १९१२ सोमवार-


आज सुबह उठा तो लगा कि अभी तो बहुत जल्दी है इसलिए फिर से सो गया और कुछ ज़्यादा ही सोया रहा। फलतः पूरी दिनचर्या प्रभावित हुई। प्रार्थना के बाद मैंने बापू साहेब जोग, उपासनी, राम मारूति और माधवराव देशपाँडे के साथ रँगनाथ की योग वशिष्ट पढी। हमने साईं महाराज को बाहर जाते हुए और फिर वापिस आते हुए देखा।


दोपहर की आरती के बाद साईं महाराज अचानक अत्याधिक क्रोधित लगे। वे उग्र भाषा का प्रयोग भी कर रहे थे। ऐसा लगता है कि यहाँ प्लेग के फिर से फैलने की सँभावना है और साईं महाराज उसे ही रोकने का प्रयास कर रहे हैं। भोजन के बाद हम कुछ देर वार्तालाप करते रहे। मैंने थोडी देर रामायण पढी। फिर कोपरगाँव के मामलेदार श्री सेन धूलिया के उप जिलाधीश श्री धूलिया के साथ आए। रामायण का एक अध्याय पढने के बाद हम साईं महाराज के दर्शन के लिए गए। साईं महाराज रोज़ की भाँति सैर के लिए गए थे, अतः हमने काफी देर उनका इंतज़ार किया। हम शेज आरती में सम्मिलित हुए। रात को रोज़ की भाँति भजन और रामायण हुई।

जय साईं राम
 
Title: Re: माननीय श्री श्रीकृष्ण खापर्डे की शिरडी डायरी
Post by: saisewika on May 03, 2012, 08:47:48 PM
ॐ साईं राम


९ जनवरी १९१२, मँगलवार-


मैं प्रातः जल्दी उठा, काँकड आरती में सम्मिलित हुआ, और प्रार्थना समाप्त करने के बाद स्नान किया।  तदन्तर बापू साहेब जोग, उपासनी और राम मारूति के साथ योगवशिष्ठ का पठन किया।  हमने साईं महाराज के बाहर जाते हुए और फिर वापिस मस्जिद में लौटने पर दर्शन किए। वहाँ पिम्पल नाम के एक सज्जन जो अमलवेद से हैं, एक साथी के साथ आए हैं।  


दोपहर की आरती के बाद हमने भोजन किया,  और मैं आज की डाक में मिले पत्र पढने लगा।  यहाँ तीन समाचार पत्र भी हैं। अतः पढने के लिए काफी सामग्री है।  दीक्षित ने शाम को ५ बजे रामायण पढी और फिर हम मस्जिद गए और साईं महाराज को सैर के लिए बाहर जाते समय प्रणाम किया।  रात्रि में हमेशा की तरह भीष्म के भजन और दीक्षित की रामायण हुई।


जय साईं राम
Title: Re: माननीय श्री श्रीकृष्ण खापर्डे की शिरडी डायरी
Post by: saisewika on May 04, 2012, 10:16:32 AM
ॐ साईं राम


१० जनवरी १९१२-


आज सुबह बहुत जल्दी उठ गया। दिन चढने के पूर्व ही मैंने प्रार्थना और सभी कार्य पूर्ण कर लिए। बाद में मस्जिद गया और साईं महाराज के बाहर जाते हुए और वापिस आते हुए दोनो बार दर्शन किए। आज एक मारवाडी वहाँ आया और उसने अपना एक स्वप्न सुनाया। उसने कहा कि स्वप्न में उसने देखा कि उसे बहुत सी चाँदी और सोने की छडे मिली । जब वह उन्हें गिन रहा था तब उसकी नींद खुल गई। साईं महाराज ने कहा कि स्वप्न दर्शाता है कि किसी बडे व्यक्ति की मृत्यु होने वाली है।


जय साईं राम
Title: Re: माननीय श्री श्रीकृष्ण खापर्डे की शिरडी डायरी
Post by: saisewika on May 04, 2012, 09:24:27 PM
ॐ साईं राम


११ जनवरी, बृहस्पतिवार, १९१२-


मैं प्रातः बहुत जल्दी उठा, प्रार्थना की और काँकड आरती में सम्मिलित हुआ। रोज़ के समय पर मैंने, उपासनी, और बापू साहेब जोग ने रँगनाथ की योगवशिष्ठ पढी। हमने साईॅ महाराज के बाहर जाते हुए, और फिर लौटने पर दर्शन किए। वे अत्यँत प्रसन्नचित्त थे और सब कुछ अच्छे मनोहर तरीके से सम्पन्न हुआ। दोपहर के भोजन के बाद मैं कुछ देर लेट गया, फिर दीक्षित ने रामायण पढी। उन्होंने एकनाथ का एक गौड स्त्रोत भी पढा।


शाम होते होते हम हमेशा की तरह साईं महाराज की सैर के समय उनके दर्शन के लिए गए। राधा कृष्णा बाई ने एक फोनोग्राफ लगाया था। उसके शोर से साईं महाराज बहुत क्रोधित हुए, उन्होंने कटु शब्दों का प्रयोग किया और हम विचार करते हुए लौटे। रात को रोज़ की तरह भीष्म के भजन और दीक्षित की रामायण हुई। आज रहाता बाज़ार था, बन्दु वहाँ गया लेकिन सब्ज़ियों के अलावा कुछ नहीं खरीद सका।


जय साईं राम
Title: Re: माननीय श्री श्रीकृष्ण खापर्डे की शिरडी डायरी
Post by: saisewika on May 05, 2012, 11:10:10 AM
ॐ साईं राम


१२ जनवरी, शुक्रवार १९१२-


प्रातः जल्दी उठ कर प्रार्थना करने के बाद दिनचर्या प्रारंभ की ही थी कि नारायण राव के पुत्र गोविंद और भाई भाऊ साहेब आ गए। वे कुछ समय पूर्व हौशँगाबाद से अमरावती आए थे, किन्तु मुझे और मेरी पत्नि को वहाँ ना पा कर हम से मिलने यहाँ आ गए। स्वभाविक रूप से परस्पर मिल कर हम बहुत प्रसन्न हुए और बैठ कर बातें की। योगवशिष्ठ का पठन कुछ देर से शुरू हुआ, क्योंकि बापू साहेब जोग व्यस्त थे।


हमने साईं महाराज के मस्जिद से बाहर जाते हुए और फिर वापिस आते हुए दर्शन किए। उनके मुख पर अद्भुत तेज था और उन्होंने कई बार मुझ पर चिलम का धुआँ फेंका। आश्चर्यजनक रूप से मेरे मन की कई शँकाए दूर हो गईं और मेरा मन आनन्द से भर गया। दोपहर की आरती के बाद हमने खाना खाया और मैंने कुछ देर आराम किया। दीक्षित मस्जिद में ज्यादा देर तक रुके अतः उन्होंने रामायण पढना देर से शुरू किया। हम एक अध्याय भी पूरा नहीं पढ पाए क्योंकि वह बहुत लम्बा और कठिन भी था। इसके पश्चात हम मस्जिद में साईं महाराज के दर्शन के लिए गए। वहाँ दो लडकियाँ सँगीत के साथ गाना गा रही थीं और नाच रही थीं। रात को शेज आरती में सम्मिलित हुए। साईं महाराज (मेरे पुत्र) बलवन्त के प्रति अत्यँत दयालु हैं। उन्होंने उसे बुलवाया था और पूरी दोपहर उसके साथ बिताई।


जय साईं राम
Title: Re: माननीय श्री श्रीकृष्ण खापर्डे की शिरडी डायरी
Post by: saisewika on May 05, 2012, 08:52:01 PM
ॐ साईं राम


१३ जनवरी १९१२-


मैं सुबह जल्दी उठा और काँकड आरती में सम्मिलित हुआ। आज साईं महाराज ने एक शब्द भी नहीं कहा और ना ही उस दृष्टि से सब को निहारा जैसे प्रतिदिन वे हमें देखते हैं। आज खाँडवा के तहसीलदार यहाँ आए हैँ। हमने उन्हें तब देखा जब वे रँगनाथ की योगवशिष्ठ पढ रहे थे। हमने साईं महाराज के बाहर जाते हुए और जब वे वापिस लौटे तब दर्शन किए। कल जिन बालिकाओं ने भजन गाए थे वे आज भी आईं थीं। उन्होंने कुछ देर गाया, प्रसाद लिया और चली गईं।


दोपहर की आरती सुखद रूप से सम्पन्न हुई। मेघा की तबियत अभी भी ठीक नहीं है। माधवराव देशपाँडे के भाई बापाजी को सपत्नीक नाशते के लिए बुलाया था। खाँडवा के तहसीलदार अत्यंत सज्जन हैं, उन्होंने योगवशिष्ठ पढी। उन्होंने कहा कि उनकी धार्मिक प्रवृतियों के कारण अनेक लोगों ने उन्हें अनेक दुख दिए थे। दोपहर को कुछ देर आराम करने के बाद दीक्षित ने भावार्थ रामायण का ११वाँ अध्याय (बालकाण्ड) पढा जो योग वशिष्ठ का ही साराँश है तथा अति रोचक है। हमने साईं महाराज के उस समय फिर से दर्शन किए जब वे घूमने जा रहे थे। उनका स्वभाव बदला हुआ लगा, ऐसा प्रतीत हुआ कि वे नाराज़ हैं पर असल में वे रूष्ट नहीं थे। रात को रोज़ की भाँति भजन और रामायण का पाठ हुआ।


जय साईं राम
 
Title: Re: माननीय श्री श्रीकृष्ण खापर्डे की शिरडी डायरी
Post by: saisewika on May 06, 2012, 06:32:50 PM
ॐ साईं राम


१४ जनवरी, रविवार, १९१२-


प्रातः जल्दी उठा, प्रार्थना की और बापू साहेब जोग तथा राम मारूति के साथ बैठ कर रँगनाथी योग वशिष्ठ का पठन किया। साईं महाराज के बाहर जाते हुए दर्शन करते हुए भी पठन जारी रखा। जब बाबा वापस आए तब उनके दर्शन के लिए मस्जिद गया, परन्तु वे स्नान की तैयारी कर रहे थे, अतः मैं लौट आया और दो पत्र लिख कर पुनः मस्जिद गया।
साईं महाराज मेरे प्रति अत्यंत कृपालु थे, उन्होंने मुझे और बलवन्त को बापू साहेब जोग द्वारा लाया हुआ तिल गुड दिया।

दोपहर की आरती थोडी देर से हुई क्योंकि मेधा की तबियत अभी भी ठीक नहीं है और आज तिल सक्रान्ति होने के कारण 'परोस' (भक्तों के द्वारा लाया गया भोग का थाल) में भी कुछ देर हुई। जब तक हमने वापिस आ कर भोजन किया तब तक ४ बज गए थे। दीक्षित ने कुछ देर रामायण पढी किन्तु हम पाठ में आगे नहीं बढ पाए। पुनः मस्जिद गया परन्तु साईं महाराज किसी को प्रवेश की अनुमति नहीं दे रहे थे, अतः मैं बापू साहेब के घर की तरफ चल पडा । सन्ध्या के नमस्कार के लिए समय पर पहुँच गया। खाँडवा के तहसीलदार अभी यहीं हैं, और इस स्थान की दिनचर्या के अनुरूप धीरे धीरे ढल रहे हैं।


एक सज्जन श्री गुप्ते अपने भाई और परिवार के साथ आए हैं। उन्होंने कहा कि वे थाने में रहने वाले मेरे एक मित्र श्री बाबा गुप्ते के दूर के रिश्तेदार हैं। मैंने उनके साथ बैठकर कुछ देर बातचीत की। रात को शेज आरती , भीष्म के भजन और दीक्षित की रामायण हुई। हम सभी ने सक्रान्ति भी मनाई।


जय साईं राम
Title: Re: माननीय श्री श्रीकृष्ण खापर्डे की शिरडी डायरी
Post by: saisewika on May 06, 2012, 09:22:13 PM
ॐ साईं राम


१५ जनवरी, सोमवार, १९१२-


मैं आज प्रातः जल्दी उठा, प्रार्थना की और काँकड आरती में सम्मिलित हुआ। आरती देर से शुरू हुई, क्योंकि मेधा अस्वस्थ है अतः उसे उठ कर शँख बजाने में देर हुई। साईं महाराज ने एक शब्द भी नहीं कहा और वे उठ कर चावडी से चले गए। उपासनी शास्त्री और बापू साहेब जोग देर से आए अतः मै पत्र लिखने बैठ गया। जब साईं महाराज बाहर जा रहे थे तब उन्होंने मुझसे पूछा कि मैंने सुबह कैसे बिताई। असल में यह एक हल्की फटकार थी कि उन्हें पता है कि मैंने प्रातः रामायण नहीं पढी।


साईं महाराज जब वापिस आए तब मैं पुनः उनके दर्शन के लिए गया। वे अत्यंत विनम्र थे। उन्होंने एक कहानी सुनाना शुरू किया। वे मेरी ओर देख कर ही कहानी सुना रहे थे, किन्तु मुझे नींद आ रही थी अतः मैं कहानी को बिल्कुल भी नहीं समझ सका। बाद में मुझे पता चला कि वह कहानी असल मे गुप्ते के जीवन में घटने वाली घटनाओं का ब्यौरा थी। दोपहर की आरती देर से हुई, और वापिस आ कर भोजन करते हुऐ ३ बज गए। मैंने कुछ देर आराम किया और फिर दीक्षित की पुराण में सम्मिलित हुआ। बाद में हम पुनः मस्जिद गए परन्तु हमें दूर से ही प्रणाम करने की आज्ञा हुई। हमने वैसा ही किया। जब साईं महाराज घूमने के लिए गए तब हमने उन्हें हमेशा की तरह प्रणाम किया।


कल दीक्षित ने मस्जिद में रोशनी की थी और आज भी उन्होंने वैसा ही किया। रात को रोज़ की तरह भीष्म के भजन और दीक्षित का पारायण हुआ।


जय साईं राम
Title: Re: माननीय श्री श्रीकृष्ण खापर्डे की शिरडी डायरी
Post by: saisewika on May 07, 2012, 09:41:04 AM
ॐ साईं राम


१६ जनवरी, मँगलवार, १९१२-


प्रातः मैं रोज़ की भाँति उठा, प्रार्थना की और 'परमामृत' के पठन के बाद अपने दैनिक कार्य सम्पन्न किए। यह वेदान्त पर मराठी भाषा में रचित एक अत्यँत चर्चित पुस्तक है। उपासनी ने इसका पाठ किया और मैंने, बापू साहेब जोग और भीष्म ने सुना। पाठ बहुत रोचक था और जहाँ आवश्यकता थी वहाँ मैंने उसकी व्याख्या की। मैंने साईं महाराज के बाहर जाते हुए दर्शन किए किन्तु जब वे मस्जिद में वापिस लौटे तब मैं वहाँ देर से पहुँचा। मेरे देर से पहुँचने पर बाबा ने क्रोध नहीं दर्शाया अपितु मेरे साथ अत्यँत सकारात्मक दयालु व्यवहार किया। मेधा अभी भी अस्वस्थ है, अतः उसे जल्दी मस्जिद आने की आज्ञा नहीं मिली। परिणामतः दोपहर की आरती जब मेधा आया तब देर से शुरू हुई।


वापिस आकर भोजन करते हुए ४ बज गए। दीक्षित ने कुछ देर रामायण पढी। फिर हम साईं महाराज के दर्शन के लिए मस्जिद गए। बाबा ने हमें ज़्यादा देर बैठने की अनुमति नहीं दी और स्वँय भी शीघ्रता से सैर के लिए निकल गए। उन्होंने हमें वाडे में लौट जाने को कहा। हमें समझ में नहीं आया कि साईं महाराज ने ऐसा व्यवहार क्यों किया।


परन्तु जब हम वाडे में लौटे तब पता चला दीक्षित का नौकर हरी जो कुछ दिन पूर्व अस्वस्थ महसूस कर रहा था, चल बसा। उस रोज़ हमने किसी को उपासनी से दवा लाने भेजा भी था किंतु वे नहीं मिले थे। अन्ततः हरी की मृत्यु हो गई। हमने वाडे में रोज़ की आरती की और फिर रोज़ की तरह शेज आरती में सम्मिलित हुए। साईं महाराज ने हरी के प्रति विशेष कृपा दिखाई और उसके प्रति भाव पूर्ण शब्द कहे । राम मारूति भी साईं महाराज के विशेष कृपा पात्र हैं।


मस्जिद से हम सँतुष्ट हो कर लौटे । आधी रात से कुछ देर पूर्व ही हम हरी का अँतिम सँस्कार कर पाए। उसके लिए लकडी इकट्ठा करने में मुश्किल हुई। बापाजी ने किसी प्रकार लकडी की व्यवस्था की और अँतिम सँस्कार हो पाया। यदि माधवराव देशपाँडे यहाँ होते तो इतनी मुश्किल ना होती, लेकिन वे अपनी पत्नि और बच्चों को लेने नगर गए हैं। सँस्कार में बहुत देर लगी। रात को ना तो भीष्म के भजन हुए और ना दीक्षित का पुराण ही हुआ।


जय साईं राम
Title: Re: माननीय श्री श्रीकृष्ण खापर्डे की शिरडी डायरी
Post by: saisewika on May 07, 2012, 08:35:25 PM
ॐ साईं राम


१७ जनवरी, बुधवार, १९१२-


मैं प्रातः बहुत जल्दी उठा और बापू साहेब जोग को स्नान के लिए बाहर जाते हुए देखा। तब तक मैंने प्रार्थना पूर्ण की। काँकड आरती के लिए हम चावडी गए। मेघा अत्यँत रूग्ण होने के कारण आरती करने के लिए नहीं आ पाया अतः बापू साहेब जोग ने आरती की। साईं महाराज ने श्री मुख ऊपर उठाया और अत्यँत दयापूर्वक मुस्कुराए। उस मुस्कुराहट की एक झलक पाने के लिए यदि यहाँ वर्षों तक भी रुकना पडे तो भी वह कम है। मैं अत्याधिक हर्षित हो दीवानों की तरह उन्हें निहारता रहा।

जब हम वापिस लौटे तो नारायणराव के पुत्र गोविन्द और भ्राता भाऊ बैलगाडी पर सवार हो कर कोपरगाँव होते हुए होशँगाबाद गए। तब मैंने अपनी दिनचर्या के कार्य पूर्ण किए। मैंने कुछ पँक्तियां लिखी और बापू साहेब जोग तथा उपासनी के साथ 'परमामृत' का पठन किया। हमने साईं महाराज के बाहर जाते हुए और फिर मस्जिद में लौटते हुए दर्शन किए। साईं महाराज ने मेरी ओर देख कर कुछ मूक निर्देश दिए किन्तु मैं एक मूर्ख की भाँति कुछ समझ नहीं सका।


वाडे में लौटने पर मैंने स्वँय को बिना किसी कारण से निराशाजनक रूप से उदास महसूस किया। बलवन्त भी उदास लग रहा था , उसने कहा कि वह शिरडी से जाना चाहता है। मैंने उसे साईं महाराज की अनुमति लेने के बाद ही कोई निर्णय लेने को कहा। भोजन करने के बाद मैं कुछ देर लेटा। मेरी इच्छा हुई कि मैं दीक्षित से रामायण सुनूं, किन्तु साईं महाराज ने उन्हें बुला भेजा और उन्हें जाना पडा।


खाँडवा के तहसीलदार साहेब श्री प्रह्लाद अम्बादास ने आज जाने की अनुमति माँगी जो उन्हें मिली। वहाँ जलगाँव के श्री पाटे और उनके साथ लिंगायत भी हैं। वे दोनो शायद कल जायेंगे। हमने साईं महाराज के शाम की सैर के समय दर्शन किए। वे बहुत प्रसन्न दिख रहे थे। रात को रोज़ की भाँति भीष्म के भजन और दीक्षित की रामायण हुई। रात को वाडे की आरती के समय मुझे सुबह साईं महाराज द्वारा दिए गए मूक निर्देशों का अर्थ समझ में आया अतः मुझे बहुत प्रसन्नता हुई।


जय साईं राम
Title: Re: माननीय श्री श्रीकृष्ण खापर्डे की शिरडी डायरी
Post by: saisewika on May 08, 2012, 11:55:11 AM
ॐ साईं राम


१८ जनवरी १९१२-


आज बहुत कुछ लिखने को है। आज सुबह बहुत जल्दी उठा, प्रार्थना की, तब भी दिन चढने में लगभग एक घँटा बाकी था। मैं कुछ देर लेट गया और सूर्योदय देखने कि लिए समय पर उठ गया। मैं, उपासनी, बापू साहेब जोग तथा भीष्म 'परमामृत' पढने बैठे। तहसीलदार साहेब प्रह्लाद अम्बादास, श्री पाटे और उनके सहयोगी लिंगायत अपने निवास स्थान पर लौट चुके हैं। श्री पाटे और लिंगायत को जाने की अनुमति चलने के एक दम पूर्व मिली। हमने साईं महाराज के मस्जिद से बाहर जाते हुए और फिर वापिस आते हुए दर्शन किए। उन्होंने मेरे साथ बहुत अच्छा बर्ताव किया और जब मैं वहाँ सेवा कर रहा था तब उन्होंने मुझे दो या तीन कहानियाँ सुनाईं।


उन्होंने कहा कि बहुत से लोग उनका धन लेने आए थे। उन्होंने कभी उन लोगों का विरोध नहीं किया और उन्हें धन ले जाने दिया। उन्होंने बस उन लोगों के नाम लिख लिए और उनका पीछा किया। फिर जब वे लोग भोजन करने बैठे तब मैंने ( साईं महाराज ने ) उन्हें मार डाला।


दूसरी कहानी इस प्रकार थी कि एक नेत्र विहीन व्यक्ति था। वह तकिया के पास रहता था। एक व्यक्ति ने उसकी पत्नि को फुसला लिया और नेत्र विहीन व्यक्ति को मार डाला। चावडी में चार सौ लोग इकट्ठा हुए और उसे दोषी करार दिया। उसका सिर काटने का फरमान जारी किया गया। यह कार्य गाँव के जल्लाद ने करना था। उसने इसे अपना कर्तव्य समझ कर नहीं अपितु किसी अन्य इरादे से पूरा किया। अगले जन्म में वह हत्यारा जल्लाद के घर बेटा बन कर पैदा हुआ।


इसके बाद साईं महाराज एक अन्य कहानी सुनाने लगे। तभी वहाँ एक फकीर आया और उसने साईं महाराज के चरण स्पर्श किए। साईं महाराज ने अत्यँत क्रोध प्रकट किया और उसे परे धकेल दिया किन्तु वह जिद पूर्वक बिना धीरज खोये वहीं खडा रहा। अन्त में साईं महाराज के क्रोध के कारण वह मस्जिद के आँगन की बाहर की दीवार के साथ जा कर खडा हो गया। बाबा ने गुस्से से आरती का थाल और भक्तो के द्वारा लाया गया भोग उठा कर फेंक दिया। उन्होंने राम मारूति को उठा लिया, बाद में उसने बताया कि उसे साईं महाराज के ऐसा करने से इतनी प्रसन्नता हुई मानो उसे उच्च अवस्था प्राप्त हुई हो। एक अन्य गाँव वासी और भाग्या के साथ भी साईं महाराज ने ऐसा ही व्यवहार किया।


सीताराम पुनः आरती का थाल लाये और हमने रोज़ की तरह लेकिन जल्दी में आरती की। म्हालसापति के पुत्र मार्तण्ड ने समय की सूझ दिखाते हुए समझाया कि आरती को सही तरीके से ही पूरा किया जाना चाहिए। उन्होंने ऐसा तब कहा जब साईं महाराज अपना स्थान छोड कर परे हट गए। परन्तु आरती पूर्ण होने से पूर्व वे वापिस अपने स्थान पर आ गए। सब कुछ भली प्रकार से सँपन्न हुआ सिवा इसके कि ऊदि का वितरण व्यक्तिगत रूप से नहीं अपितु सामूहिक रूप से हुआ। निश्चित रूप से साईं महाराज क्रोधित नहीं थे अपितु उन्होंने भक्तों को दिखाने के लिए ही सम्पूर्ण 'लीला' रची थी।


इन सब घटना क्रम के कारण सब कुछ देर से हुआ। तात्या पाटिल ने अपने पिता के अँतिम सँस्कार के मृत्युभोज का आयोजन किया था, अतः भोजन करते हुए हमें ४॰३० हो गए। क्योंकि बहुत देर हो चुकी थी अतः और कुछ करने का समय नहीं था इसलिए हम साईं महाराज के दर्शन करने चले गए जब वे घूमने जा रहे थे। उसी समय हमने उन्हें प्रणाम किया।


रोज़ की तरह वाडे में आरती हुई। मेघा इतना बीमार है कि वह खडा भी नहीं हो सकता। साईं महाराज ने रात में ही उसके अँत की भविष्यवाणी की। इसके पश्चात हम चावडी समारोह में सम्मिलित हुए । मैंने हमेशा की तरह छत्र उठाया। सब कुछ आराम से सँपन्न हुआ। सीताराम ने आरती की। रात को भीष्म के भजन और दीक्षित की रामायण हुई।

P.S.
उप लेख- मैं यह बताना भूल गया कि जब साईं महाराज क्रोध में कुछ कह रहे थे तब उन्होंने यह भी कहा था कि उन्होंने मेरे पुत्र की रक्षा की थी और कई बार यह वाक्य भी दोहराया कि "फकीर दादासाहेब (अर्थात मुझे) को मारना चाहता है पर मैं ऐसा करने की आज्ञा नहीं दूँगा। उन्होंने एक और नाम का उल्लेख भी किया परन्तु वह मुझे अब याद नहीं है।


जय साईं राम
Title: Re: माननीय श्री श्रीकृष्ण खापर्डे की शिरडी डायरी
Post by: saisewika on May 08, 2012, 08:54:54 PM
ॐ साईं राम


१९ जनवरी १९१२-


आज का दिन अत्यँत दुखद था। मैं बहुत जल्दी उठ गया और प्रार्थना करने के बाद देखा तो भी दिन नहीं चढा था। सूरज चढने में एक घँटा बाकी था। मैं पुनः लेट गया और मुझे बापू साहेब जोग ने काँकड आरती के लिए उठाया। दीक्षित काका ने मुझे बताया कि प्रातः ४ बजे मेघा चल बसा। काँकड आरती हुई किन्तु साईं महाराज ने स्पष्ट रूप से अपना श्री मुख नहीं दिखाया। ऐसा प्रतीत हुआ कि वे आँखें नहीं खोलेंगे । ना ही उन्होंने अपनी कृपा से भरी दृष्टि भक्त जनों पर डाली।


हम लौटे और मेघा के अँतिम सँस्कार की तैयारियां की। जब मेघा के शरीर को बाहर लाया गया तभी साईं महाराज बाहर आए और उन्होंने उच्च स्वर में उसकी मृत्यु के लिए आर्तनाद किया। उनके स्वर में इतना दर्द था कि वहाँ उपस्थित सभी लोगों की आँखे भीग गई। साईं महाराज गाँव के मोड तक मेघा के शव के साथ चले, और फिर दूसरी ओर मुड गए।


मेघा के शरीर को गाँव के बडे पेड के नीचे अग्नि के हवाले किया गया। इतनी दूर से भी मेघा की मृत्यु पर रोते हुए साईं महाराज की शोकाकुल आवाज़ सुनाई दे रही थी। वे अपना हाथ इस प्रकार हिला रहे थे मानों आरती में मेघा को अँतिम बिदाई दे रहे हों। सूखी लकडियाँ बहुतायत में थीं अतः शीघ्र ही ऊँची लपटें उठने लगी। दीक्षित काका, मैं, बापू साहेब जोग, उपासनी, दादा केलकर और अन्य सभी लोग वहीं थे और मेघा की प्रशँसा कर रहे थे कि साईं महाराज ने उसके शरीर को सिर, हृदय, कँधे और पैर पर छुआ।


अँतिम सँस्कार के बाद हमें बैठ कर प्रार्थना करनी चाहिए थी, परन्तु बापू साहेब जोग आ गए और मैं उनके साथ बैठ कर बातें करने लगा। बाद में जब मैं साईं महाराज के दर्शन के लिए मस्जिद गया तब उन्होंने मुझसे पूछा कि मैंने दोपहर कैसे बिताई? मुझे यह बताते हुए बडी शर्म महसूस हुई कि मैंने बाते करने में समय गँवाया। यह मेरे लिए एक सबक था।


मुझे याद आया कि किस प्रकार साईं महाराज ने मेघा की मृत्यु की तीन दिन पूर्व भविष्यवाणी की थी-" यह मेघा की अँतिम आरती है"। मेघा मरने के समय कैसा महसूस कर रहा होगा कि उसका सेवा का समय पूर्ण हो गया। वह यह सोच कर भी आँसू बहा रहा था कि वह साठे साहेब से नहीं मिल पाया जिन्हें वह अपना गुरू समझता था, और किस प्रकार उसने निर्देश दिया साईं महाराज की गायों को कैसे चरने के लिए छोडना है। उसने अन्य कोई इच्छा नहीं प्रदर्शित की। हम सबने उसके अतिशय भक्ति से पूर्ण जीवन की प्रशँसा की। मुझे बहुत दुख हुआ कि मैं उसके लिए प्रार्थना ना कर, बेकार की बातों में उलझा रहा।


भीष्म और मेरा पुत्र बलवन्त स्वस्थ नहीं हैं, अतः भजन नहीं हुए। रात को दीक्षित काका ने रामायण पढी। गुप्ते, अपने भाई और परिवार सहित आज सुबह बम्बई रवाना हो गए।


जय साईं राम
 
Title: Re: माननीय श्री श्रीकृष्ण खापर्डे की शिरडी डायरी
Post by: saisewika on May 09, 2012, 10:07:02 AM
ॐ साईं राम


२० जनवरी १९१२-


प्रातः प्रार्थना के लिए मैं दिन चढने के पूर्व समय पर उठ गया और अपनी दिनचर्या के सभी कार्य उसी प्रकार किए जिससे यहाँ पर सभी लोगों को सुविधा हो। दिन सुहाना प्रतीत हुआ, और वह अच्छे से बीता। मैने बापसाहेब जोग, उपासनी और राम मारूति के साथ 'परमामृत' पढी। भीष्म और मेरे पुत्र बलवन्त की तबियत ठीक नहीं है। हमने साईं महाराज के बाहर जाते हुए और फिर लौटने पर दर्शन किए। उन्होंने बैठकर सुखद रूप से बातचीत की।


अभी एक गाँव के जागीरदार आए लेकिन साईं महाराज ने उन्हें पूजा करना तो दूर, पास तक नहीं आने दिया। कई लोगों ने उसके लिए अनुनय की किन्तु सब बेकार सिद्ध हुआ। अप्पा कोते आए और उन्होंने बहुत कोशिश के बाद साईं महाराज से इतनी अनुमति ली कि वह जागीरदार मस्जिद मे आ कर धूनि के पास के स्तम्भ की पूजा कर ले पर वे उसे 'ऊदी' नहीं देंगे। मुझे लगा कि साईं महाराज क्रोधित होंगे परन्तु ऐसा नहीं हुआ और दोपहर की आरती भली प्रकार से सम्पन्न हुई। साईं महाराज ने बापू साहेब जोग को निर्देश दिया कि अब वे ही सभी समय सब आरतियाँ करेंगे। मेघा की मृत्यु से दो दिन पूर्व मैनें ऐसे ही घटनाक्रम की अपेक्षा की थी।


मध्याह्न आरती के बाद मैनें बैठ कर समाचार पत्र पढा। दीक्षित के छोटे भाई (जो अब भुज के कार्यकारी दीवान हैं), खाँडवा में वकालत करते हैं , आज सुबह आए और दोपहर को उनके बम्बई के कर्मक भी आए। दीक्षित के भाई ने उन्हें काम पर लौटने के लिए प्रेरित करने का प्रयास किया जो कि बेकार सिद्ध हुआ। उन्होंने साईं महाराज से भी प्रार्थना की परन्तु साईं महाराज ने निर्णय स्वयँ दीक्षित पर ही छोड दिया।


बापू साहेब जोग के भी चार अतिथि आए हैं। उनकी पत्नि की बहन के पति जो कि साँगली के मुख्य खजान्ची हैं, दिल्ली दरबार से लौटते हुए अपने पूरे परिवार के साथ यहाँ आए हैं। उनकी पत्नि बापू साहेब जोग की पत्नि को अपने साथ ले जाना चाहती हैं ,परन्तु साईं महाराज ने इसकी अनुमति नहीं दी।


हमने साईं महाराज के उस समय दर्शन किए जब वे शाम की सैर के लिए बाहर आए। बाद में वाडे में और फिर शेज आरती हुई। दीक्षित ने हमेशा की तरह रामायण पढी। आज भजन नहीं हुए क्योंकि भीष्म अस्वस्थ हैं और बलवन्त की तबियत पहले से ज़्यादा खराब है। यहाँ मोरेश्वर जनार्दन पथारे भी अपनी पत्नि के साथ आए हुए हैं। वे लकवे कि शिकार हैं और उन्होंने बहुत दुख भोगा है। वसई के जोशी आए हैं और वे यहाँ गाई जाने वाली प्रार्थनाओं की कुछ छपी हुई प्रतिलिपियाँ भी लाए हैं।


जय साईं राम
Title: Re: माननीय श्री श्रीकृष्ण खापर्डे की शिरडी डायरी
Post by: saisewika on May 09, 2012, 08:03:22 PM
ॐ साईं राम


२१ जनवरी १९१२-


मैं उठा और काँकड आरती में साम्मिलित हुआ। वहाँ वे सभी लोग उपस्थित थे जो प्रतिदिन होते हैं, सिवाय बाला शिम्पी के। आरती के बाद रोज़ की तरह साईं बाबा ने आँतरिक शत्रुओं के प्रति कडे शब्दों का प्रयोग कई नाम जैसे अप्पा कोते, तेली, वामन तात्या आदि लेकर किया। मैंने बापू साहेब जोग, उपासनी और राम मारूति के साथ बैठ कर 'परमामृत' का पठन किया। बापू साहेब जोग के जो अतिथि साँगली से आए हैं, वे भी हमारे समूह में बैठे। उनका नाम लिमये है।


हमने साईं महाराज के बाहर जाते हुए और फिर वापिस आते हुए दर्शन किए। जब हम मस्जिद में थे तब माधव राव देशपाँडे नगर से लौट आए। उनके साथ बडौदा के एक सज्जन श्री दादा साहेब करँदिकर भी थे। करँदिकर को देख कर मुझे बहुत आश्चर्य हुआ। ऐसा लगता है कि वे किसी मुकदमे के सिलसिले में नगर आए थे और माधव राव से मिलने पर उन्होंने साई महाराज के दर्शन का निश्चय किया। हमने बैठ कर बातचीत की। वे लगभग ४॰३० बजे शाम को नगर लौट गए। लिमये भी चले गए। पहले उन्हें जाने की अनुमति नहीं मिली, किन्तु अन्ततः साईं बाबा ने उन्हें जाने को कहा। सदाशिवराव दीक्षित भी जाना चाहते हैं, लेकिन उन्हें कल सुबह अपने परिवार, बच्चों और राम मारूति के साथ जाने की आज्ञा हुई। हमने शाम की सैर के समय साईं बाबा के दर्शन किए। वाडे की आरती के बाद दीक्षित की रामायण हुई।


जय साईं राम
Title: Re: माननीय श्री श्रीकृष्ण खापर्डे की शिरडी डायरी
Post by: saisewika on May 10, 2012, 09:12:49 AM
ॐ साईं राम
 

२२ जनवरी १९१२-
 

प्रातः जल्दी उठा और प्रार्थना की।  हमने साईं महाराज के बाहर जाते हुए और फिर वापिस आते हुए दर्शन किए।  अर्चना के दौरान उन्होंने दो फूल अपनी दो नासिकाओं में और दो अपने कानों और सिर के बीच रख लिए।  उस ओर मेरा ध्यान माधव राव देशपाँडे ने आकर्षित किया। मैने सोचा कि यह किसी प्रकार का निर्देश है। साईं महाराज ने वही क्रिया दूसरी बार भी दोहराई।  और जब मैंने मस्तिष्क में उसकी व्याख्या करने का प्रयास किया तब साईं महाराज ने मुझे चिलम पीने के लिए दी, तब मेरा अनुमान सत्य सिद्ध हो गया ।  उन्होंने कुछ कहा जिसे मैंने तुरँत सुन लिया और निश्चित किया कि मैं उसे याद रख पाऊँ, किन्तु वह मेरे दिमाग से निकल गया और पूरा दिन हर सँभव प्रयास के बाद भी मैं उसे याद नहीं रख पाया।   मैं बहुत स्तब्ध हुआ क्योंकि मेरे लिए यह अपनी तरह का पहला अनुभव था।
 

साईॅ बाबा ने यह भी कहा कि उनका आदेश सर्वोपरि है। इसका अर्थ यह था कि मुझे अपने पुत्र के स्वास्थ्य के लिए चिंतित नहीं होना चाहिए।  जब दोपहर की आरती समाप्त हुई, और हम लौटे तब मैंने देखा कि मेरे आवास के बाहर श्रीमति लक्ष्मीबाई कौजल्गी खडी थी। मुझे उन्हें देख कर बडी प्रसन्नता हुई।  बाद में वह मस्जिद में उस समय आईं जब मैं साईं महाराज को नमन करके वापिस लौट रहा था। उन्होनें उस समय श्रीमति कौजल्गी को पूजा करने दी जो कि एक प्रकार का विशेष अनुग्रह था।
 

भोजन के बाद मैंने कुछ देर आराम किया।  दीक्षित ने रामायण और नाथ महाराज की कुछ गाथा पढी।  उपासनी वहाँ मौजूद थे और श्रीमति कौजल्गी भी उस सँगत में सम्मिलित हुई।  उन्होंने वार्तालाप में भी हिस्सा किया जिससे पता चला कि वे वेदान्त की अच्छी जानकार थी। हमने साईं महाराज के उस समय दर्शन किए जब वे शाम की सैर के लिए निकले और फिर शेज आरती के समय भी।  लक्ष्मीबाई ने कुछ गीत सुनाए।  वह राधाकृष्णा माई की मौसी हैं।  रात को उन्होंने मेरी प्रार्थना पर कुछ भजन सुनाए और दीक्षित ने रामायण पढी।
 

जय साईं राम
 
Title: Re: माननीय श्री श्रीकृष्ण खापर्डे की शिरडी डायरी
Post by: saisewika on May 10, 2012, 09:32:24 PM
ॐ साईं राम


२४ जनवरी, बुधवार, १९१२-

आज प्रातः मैं ज्यादा सो गया।   इससे मुझे हर चीज़ में देर हुई।  मुझे अपनी दिनचर्या में सब कुछ शीघ्रता से करना पड़ा।  श्री दीक्षित को भी देर हुई, और हर कोई इसी सँकट में घिरा हुआ लगा।  हमने साईं बाबा के दर्शन उनके बाहर जाते हुए किए , और फिर उपासनी , भीष्म और बापू साहेब जोग के साथ परमामृत की सँगत की।  उसके बाद मैं साईं बाबा के दर्शन के लिए मस्जिद गया।  लक्ष्मी बाई कौजल्गी हमारी परमामृत की सँगत में उपस्थित हुई और मेरे पहुचंने के बाद मस्जिद गयी।  साईं बाबा ने उन्हें अपनी सास कहा और उनके द्वारा प्रणाम करने पर विनोद किया।  इससे मुझे ऐसा विचार आया कि बाबा ने उन्हें शिष्यl रूप में स्वीकार कर लिया है।

मध्यान्ह आरती रोज़ाना की तरह बल्कि अत्यँत शांतिपूर्वक  सम्पन्न हो गयी।  मेरे वहां से लौटने के बाद मैंने कोपरगाँव के मामलेदार श्री साने को बरामदे में बैठा हुआ पाया वे गोत्थान के विस्तार कार्य और कब्रिस्तान और मरघट को हटाने के सम्बन्ध में राजस्व का कार्य कर रहे थे।  भोजन के बाद मैंने कुछ पत्र लिखने चाहे लेकिन फिर श्री साने के साथ बातचीत करने बैठ गया।  फिर श्रीमान दीक्षित ने रामायण पढ़ी, और बाद में मैं साईं साहेब के दर्शन के लिए मस्जिद गया , लेकिन क्यूँ कि सभी को जल्दी ही भेज दिया गया इसी लिए उदी ली और चावड़ी के पास खड़ा हो गया।  वहां मैं एक मुस्लिम कबीरपंथी सज्जन से मिला जो कुछ समय पहले साठे और असनारे के साथ अमरावती आए थे।  शाम को वाड़े में आरती हुई और फिर चावडी में शेज आरती हुई और मैंने हमेशा की तरह चवर पकड़ा।


जय साईं राम
Title: Re: माननीय श्री श्रीकृष्ण खापर्डे की शिरडी डायरी
Post by: saisewika on May 11, 2012, 09:53:40 AM
ॐ साईं राम


२५ जनवरी, बृहस्पतिवार, १९१२-


प्रातः माधवराव देशपाँडे ने मुझे उठाया और कहा कि उन्हें मुझे एक बार से ज़्यादा बार आवाज़ देनी पडी तभी मैं जागा। मैने प्रार्थना की और काँकड आरती में सम्मिलित हुआ। साईं बाबा चुपचाप मस्जिद की ओर गए। वापिस आकर मैंने उपासनी, बापू साहेब जोग, भीष्म और श्रीमति कौजल्गी के साथ परमामृत का पठन किया। हमने 'महावाक्य विवेक' के विषय में अध्याय पूरा किया। फिर हमने दो बार साईं महाराज के दर्शन किए, एक बार जब वे बाहर जा रहे थे, और दूसरी बार जब वे मस्जिद लौटे।


दोपहर की आरती रोज़ की तरह सम्पन्न हुई और साईं साहेब ने मुझे कई बार चिलम का धुआँ दिया। भोजन के बाद मैंने कुछ देर आराम किया और फिर हमने रामायण पढी। दीक्षित ने यह पठन किया। इसके बाद हम साईं बाबा के दर्शन के लिए गए। वे प्रसन्न भाव में थे। रात को वाडे में आरती, भीष्म के भजन और दीक्षित की रामायण हुई। मैं यह बताना चाहता हूँ कि शाम की सैर के समय साईं बाबा ने मुझे श्रीमति लक्ष्मीबाई कौजल्गी की सम्पूर्ण जीवन गाथा सुनाई। मुझे पता है कि वह सब सही था क्योंकि मुझे उसके बारे में पहले से ज्ञात था।


जय साईं राम
Title: Re: माननीय श्री श्रीकृष्ण खापर्डे की शिरडी डायरी
Post by: saisewika on May 11, 2012, 06:46:00 PM
ॐ साईं राम


२६ जनवरी, शुक्रवार, १९१२-


आज मैं प्रातः बहुत जल्दी उठा और समय का गलत अनुमान लगा कर सूरज उगने की प्रतीक्षा करता रहा। मैंने प्रार्थना की और बरामदे में एक कोने से दूसरे कोने तक घूमता रहा। मुझे लगता है कि मैं लगभग एक या डेढ घँटा जल्दी उठ गया। सूर्योदय के बाद मैंने अपने दिनचर्या के कार्य सम्पन्न किए और फिर हम बाहर गए। मुझे पता चला कि पूना से ढाँडे बाबा आए हैं। मैं स्वाभाविक रूप से उनसे बात करने लगा। उन्होंने मुझे तिलक का नवीनतम पत्र दिखाया। राज्याभिषेक आया और गया लेकिन तिलक जेल से बाहर नहीं आ पाए। हम उनके और डा॰ गरडे के बारे में बात करते रहे, जिन्होंने बेकार में ही अब मुसीबत खडी कर दी है और वह विशेषतः मुझे नुकसान पहुँचाना चाहते हैं।


हमने कुछ देर 'परमामृत' पढी और फिर साईं महाराज के दो बार, बाहर जाते हुए और वापिस मस्जिद में आते हुए दर्शन किए। मुझे कुछ अस्वस्थता महसूस हुई, अतः मैं कुछ देर लेटा। ढाँडे बाबा लगभग ४ बजे चले गए। फिर दोपहर को दीक्षित ने रामायण पढी। हम साईॅ महाराज के दर्शन के लिए गए और चावडी के सामने टहले। रात को वाडे की आरती, शेज आरती, भीष्म के भजन और दीक्षित की रामायण हुई।

आज मुझे अँग्रेज़ी के कुछ पत्र मिले।


जय साईं राम
Title: Re: माननीय श्री श्रीकृष्ण खापर्डे की शिरडी डायरी
Post by: saisewika on May 12, 2012, 12:17:53 PM
ॐ साईं राम


२७ जनवरी, शनिवार, १९१२-


मैं प्रातः जल्दी उठा , प्रार्थना की और काँकड़ आरती में सम्मलित हुआ।   साईं बाबा बिना बोले मस्जिद नहीं गए , फिर भी उन्होंने ज्यादा कुछ नहीं कहा।   मैं, उपासनी, बापू साहेब जोग और भीष्म ने परमामृत पढी और साईं बाबा के बाहर जाते हुए और फिर वापस लौटने के बाद दर्शन किए।


दोपहर की आरती आराम से हो गयी और उसके बाद हमने सामान्य दिनों की तरह भोजन किया।  मैं थोड़ी देर लेटा, फिर मैंने एक पत्र लिखा, और दोपहर में दीक्षित द्वारा रामायण के पाठ में सम्मलित हुआ।  हमने साईं बाबा के सैर के समय दर्शन किए।  उन्होंने सुखद रूप से लेकिन गंम्भीरता से बातें की।  बातों के आखिर में वे आवाज़ ऊँची कर  क्रुद्ध भाव में वे बोले।। मुझे बताया गया कि अन्धेरा होने के बाद वे और ऊँचा बोले और इस बात के लिए अपना क्रोध दिखाया कि इब्राहिम जिसने अपना धर्म बदल लिया था वह खींड के पास टूटी हुई दीवार पर अपना हाथ रख कर खड़ा हुआ था।  साईं साहेब के कपड़े भी राधा कृष्णाबाई के द्वारा धोए गए थे और वे ऐसा करने पर उनसे नाराज़ थे।
 

बाला भाऊ जोशी आज वकालत की परीक्षा की पढ़ाई के लिए पूना चले गए।  वह वाड़ा आरती के समय उपस्थित नहीं थे।  उसके बाद भीष्म ने हॅाल में भजन गाए और दीक्षित ने रामायण पढ़ी।  मैं आज बरामदे में ही सोऊँगा।  यहाँ सर्दी के मौसम के सारे चिन्ह तेजी से खत्म होते जा रहे हैं।


जय साईं राम
Title: Re: माननीय श्री श्रीकृष्ण खापर्डे की शिरडी डायरी
Post by: saisewika on May 12, 2012, 09:54:13 PM
ॐ साईं राम


२८ जनवरी, रविवार, १९१२-


मैं रात बहुत अच्छी नींद सोया और दिन चढने से पूर्व प्रार्थना के लिए समय पर उठ गया। अपने दिनचर्या के कार्य पूरे किए तथा लगभग ८ बजे खँडोबा के मँदिर पहुँच गया जहाँ उपासनी रहते हैं। कुछ देर उनके साथ बैठकर बात की। यह एक छोटा सा सुँदर स्थान है। हमने 'परमामृत' का पठन बापू साहेब जोग के घर पर किया क्योंकि मेरे निवास स्थान पर वेदान्त विषय पर बातचीत और चर्चा मेरे पुत्र बलवन्त को परेशान करती है।


हमने साईं महाराज के बाहर जाते हुए और फिर मस्जिद में लौटते हुए दर्शन किए। उन्होंने मुझसे पूछा कि हमने अपनी सुबह कैसे बिताई? मैंने उन्हें वह सब बताया जो हमने किया था। वे प्रसन्न चित्त थे। दोपहर की आरती निर्विघ्न समाप्त हुई, सिवाय इस बात के कि राधाकृष्णा माई आहत और दुखी थीं। उन्होंने दरवाज़ा बन्द कर लिया था, अतः आरती का सामान मिलने में देरी हुई।


दोपहर के भोजन के बाद मैंने कुछ देर आराम किया, फिर एक पत्र लिखा और कुछ देर दीक्षित की रामायण सुनी। फिर हम साईं महाराज की शाम की सैर के समय उनके दर्शन के लिए गए। इसके पश्चात वाडे में आरती हुई परन्तु भीष्म के भजन नहीं हुए क्योंकि वह अस्वस्थ थे। रात में शेज आरती के बाद जब हम लौटे तब दीक्षित की रामायण हुई।


जय साईं राम
Title: Re: माननीय श्री श्रीकृष्ण खापर्डे की शिरडी डायरी
Post by: saisewika on May 13, 2012, 08:05:05 PM
ॐ साईं राम
 
         
२९ जनवरी, सोमवार, १९१२-


मैं प्रातः बहुत जल्दी उठ गया, प्रार्थना की देखा कि मैं ज्यादा ही जल्दी उठ गया था,  लेकिन फिर मैं जागा ही रहा और काँकड़ आरती में सम्मिलित हुआ।  लौटने के बाद मैंने अपनी दिनचर्या प्रारम्भ की।  लगभग प्रातः ९ बजे मैं बापू साहेब के पास गया और फिर उनके साथ उपासनी के पास, परमामृत शुरू की, लेकिन बिना किसी खास वजह के मुझे इतनी ज्यादा नींद आती रही कि मैं कोई प्रगति नहीं कर पाया। अन्ततः मैं अपने आवास पर लौट आया और लेट गया, और इतने देर तक सोता रहा कि दोपहर १२॰३० या १ बजे तक भी उठ नहीं पाया।   माधवराव देशपांडे और दूसरों ने मुझे जगाने की कोशिश की, और ज़ोर से आवाज़े भी दी लेकिन मैंने कोई जवाब नहीं दिया।  आखिर वे लोग आरती के लिए चले गए और किसी तरह ये बात साईं महाराज के कानों तक पहुँच गयी और उन्होंने कहा कि वे मुझे जगाएँगे। जो भी हो,  जब आरती पूरी की जा रही थी तब मैं किसी तरह से उठा और उसके अंतिम चरण में सम्मलित हुआ।  मैं इतनी देर तक सोने के लिए बहुत शर्मिन्दा हुआ |  बाकी दिन भर भी मैं सुस्त ही रहा।


नारायण राव बामनगाँवकर आज सोलापुर से आए।  वह एक भले युवक हैं,  और मैं उनसे बातचीत करने बैठा।  फिर दोपहर में मैं दीक्षित के पुराण में सम्मलित हुआ और साईं साहेब के शाम की सैर पर दर्शन किए।  मैंने उनके दर्शन सुबह ९ और १० बजे के बीच में भी किए थे , जब वे बाहर गए थे।  शाम को भीष्म के भजन हुए और बाद में दीक्षित का पुराण भी।  उन्होंने और दिनों की तरह रामायण का पाठ किया।


जय साईं राम
Title: Re: माननीय श्री श्रीकृष्ण खापर्डे की शिरडी डायरी
Post by: saisewika on May 14, 2012, 12:17:46 PM
ॐ साईं राम


३० जनवरी, मँगलवार, १९१२-


मैं प्रातः जल्दी जागा किन्तु उठ कर दैनिक कार्य करना मुझे रूचिकर नहीं लगा, क्योंकि मुझे डर था कि कहीं मैं कल की तरह दिन भर सोता ना रहूँ। फिर भी दिन चढने से पूर्व उठा और अपनी प्रार्थना की और फिर बापू साहेब जोग के पास 'परमामृत' पढने चला गया। उपासनी शास्त्री, श्रीमति कौजल्गी, और बापू साहेब वहाँ थे। हमने पढने में अच्छी प्रगति की। हमने साईं महाराज के बाहर जाते हुए और फिर मस्जिद में लौटते हुए दर्शन किए। उन्होंने मुझसे पूछा कि हमने अपनी सुबह कैसे व्यतीत की? मैंने उन्हें सब बताया जो जो भी हमने किया था। दोपहर की आरती के बाद मैं लौटा और भोजन किया। उसके पश्चात मैंने बैठकर दैनिक समाचार पत्र पढा और कुछ पत्र लिखे। बाद में दीक्षित ने रामायण पढी, माधव राव देशपाँडे और बापू साहेब जोग भी पारायण में सम्मिलित हुए।


इस गाँव के कोई दो लोग और सीताराम डेंगले के छोटे भाई आए और पारायण के बाद हमने कुछ देर बातें की। उनमें से एक ने रामायण का छँद पढा। फिर हम साईं महाराज के दर्शन के लिए गए। उन्होंने पुनः मुझसे पूछा कि दोपहर में मैंने क्या किया? मैंने उन्हें बताया कि मैंने बैठ कर कुछ पत्र लिखे। वे मुस्कुराए और बोले- "बेकार बैठने से हाथ चलाना अच्छा है"।


हमने शाम की सैर के समय साईं महाराज के दर्शन किए और शेज आरती में सम्मिलित हुए। आज रात को भजन नहीं हुए, भागवत के पठन में सारा समय बीता, और दीक्षित की रामायण भी हुई।



जय साईं राम
Title: Re: माननीय श्री श्रीकृष्ण खापर्डे की शिरडी डायरी
Post by: saisewika on May 14, 2012, 08:46:37 PM
ॐ साईं राम


३१ जनवरी, बुधवार, १९१२-


मैं काँकड़ आरती के लिए समय पर उठा और उसमें नारायणराव बामनकर के साथ सम्मिलित हुआ। जब हम लौटे तब साईं महारान ने हल्के क्रोध का प्रदर्शन किया। हमने अपनी पँचदशी की जमात बापू साहेब जोग, उपासनी शास्त्री और श्रीमति कौज्लगी के साथ की, और उसका काफी भाग समाप्त किया। मैं दिन के लगभग ११ बजे अपने आवास पर लौटा और कुछ पत्र लिखे , लेकिन बिना कारण के लिखते हुए सो गया। दादा केलकर के पुत्र भाऊ ने मुझे जगाया और दोपहर की आरती के लिए मैं मस्जिद में गया। उससे पूर्व मैंने हमेशा की तरह साईं महाराज के लिए बाहर जाते हुए दर्शन किए थे।


दोपहर की आरती हमेशा की तरह सम्पन्न हुई। दादा केलकर ने दोनों वाड़ों के अतिथियों को एक साथ मेघा की १३वीं के मृत्युभोज के लिए दोपहर के भोजन के लिए बुलाया था। स्वाभाविक रूप से भोजन में देरी हुई और मैं थोड़ी देर के लिए लेट गया, गहरी नींद सोया, और उसके लिए तभी गया जब मुझे बुलाया गया। भोजन लगभग ५ बजे तक खत्म हुआ, उसके बाद मैं मस्जिद में गया और साईं साहेब के पास बैठा। वे बहुत आन्नदित भाव में थे, उन्होंने मनमोहक रूप से बात की, नृत्य किया और गाया और मुझे और दूसरे सभी को ज़ोरदार तरीके से वह याद दिलाया जो भगवान कृष्ण गोकुल में करते थे।


हमने उनके शाम की सैर के समय दर्शन किए। वाड़े की आरती के बाद भीष्म ने कुछ भजन गाए और दीक्षित ने रामायण का पाठ किया। उन्होंने उसमें से सुन्दरकाँड सम्पूर्ण किया।


जय साईं राम
Title: Re: माननीय श्री श्रीकृष्ण खापर्डे की शिरडी डायरी
Post by: saisewika on May 15, 2012, 10:14:25 AM
ॐ साईं राम


१ फरवरी, बृहस्पतिवार, १९१२-


मुझे उठने में कुछ देर तो हुई, किन्तु मैं प्रार्थना करने में और समय पर 'परमामृत' के पठन में सम्मिलित होने में सफल रहा। आज कार्य पूरा हो गया और कल हम उसमें सँशोधन करना शुरू करेंगे। फिर मैं मस्जिद गया, साईं महाराज के पास बैठा और साठे वाडा तक जाने में उनका साथ दिया। वहाँ लोग साईं महाराज को प्रणाम करने के लिए पहले से ही एकत्रित थे। मैं भी उनके समूह में सम्मिलित हो गया और साईं महाराज को नमस्कार किया, फिर बापू साहेब जोग के निवास स्थान पर जा कर पँचदशी का पाठ करते हुए पहले दस छँदो की व्याख्या की, जिनमें कि सम्पूर्ण पुस्तक का निचोड है। इसके पश्चात मैं अपने आवास पर लौटा, कुछ पत्र लिखे, उन्हें भेजा और दोपहर की आरती में सम्मिलित होने के लिए मस्जिद में गया। आरती भली भाँति सँम्पन्न हुई। अहमदनगर के श्री मानेकचँद जिन्होंने इस वर्ष वकालत की पढाई पूरी की है, यहाँ आए और पूरा दिन रूके। आरती से लौटने के बाद हमने भोजन किया। मैंने बैठ कर सखरेबा की सँपादित ज्ञानेश्वरी का पाठ किया। दुर्भाग्यवश, अन्य सँस्करणों के समान उसने मेरी मुश्किलों का समाधान नहीं किया। बाद में दीक्षित ने रामायण पढी।


शिरडी के मामलेदार श्री साने, उप जिलाधीश श्री साठे और उप प्रभागीय अधिकारी आए और कुछ देर बैठ कर बातें की। उनके जाने के बाद हमने रामायण का पाठ पुनः प्रारँभ किया, शाम को हम साईं बाबा के शाम की सैर के समय उनसे मिलने मस्जिद गए। वाडे की आरती के बाद हम शेज आरती में सम्मिलित हुए। भीष्म ने भजन नहीं गाए अपितु उन्होंने सखाराव की प्राकृत भागवत पढी। रात को दीक्षित ने रामायण पढी।

आज शाम को जब हम मस्जिद में साईं बाबा के शाम की सैर से पूर्व मस्जिद में इकट्ठा हुए थे, उस समय साईॅ साहेब ने श्रीमान दीक्षित को कहा कि वह मेरी पत्नि को दो सौ रुपये दे देवें, जो उस समय साईं साहेब के पैर धो रहीं थीं। यह निर्देश समझाया नहीं जा सकता। क्या इसका अर्थ यह है कि मुझे अपना जीवन दान के सहारे काटना पडेगा? मैं मृत्यु को इससे बेहतर समझूँगा। मुझे लगता है कि साईं साहेब मेरे अहम को नियँत्रित करके अँततः उसे नष्ट कर देना चाहते हैं। इसीलिए वे मुझे गरीबी और दूसरों के दान का अभ्यस्त बनाना चाहते हैं।*

---*----

* मैंने १ फरवरी १९१२ को डायरी में लिखे पृष्ठ को पढा। मैंने अपनी भावनाओं को सही प्रकार से व्यक्त किया है। हमारे सदगुरू साईं महाराज ने निर्देश दिया। वे अँतरयामी थे और वे सब कुछ, यहां तक कि मेरे अँतःकरण में दबे हुए विचारों को भी भली भाँति जानते थे। उन्होंने उस निर्देश को कार्यान्वित करने को नहीं कहा। अब मेरा ध्यान इस विषय की ओर खींचा गया, मुझे ऐसा लगता है, कि उस समय मेरी पत्नि को दीनता ओर परिश्रम का जीवन पसँद नहीं था। काका साहेब दीक्षित उस जीवन को अपना चुके थे और प्रसन्न थे। इसीलिए साईं महाराज ने उन्हें मेरी पत्नि को दो सौ रुपये- 'दीनता' और 'सब्र' देने को कहा।


जय साईं राम
Title: Re: माननीय श्री श्रीकृष्ण खापर्डे की शिरडी डायरी
Post by: saisewika on May 16, 2012, 02:57:15 PM
ॐ साईं राम


२ फरवरी १९१२-


मैं काँकड आरती के लिए उठा और उसके बाद हमने अपनी पँचदशी की जमात शुरू की। किन्तु पता नहीं क्यों, मैं पहले पँचदशी के विषय में थोडा बोला और फिर उसका पठन शुरू किया। यह अपने विषय की लगभग सर्वश्रेष्ठ कृति है, उससे बेहतर और कोई नहीं है। साईं महाराज के बाहर जाने से पूर्व मैं उनका दर्शन करने के लिए मस्जिद में गया और साठे वाडा तक उनके साथ चला। इसके पश्चात दोपहर ही आरती में सम्मिलित हुआ।


आज मुझे अमरावती से एक पत्र प्राप्त हुआ जिसमें मुझे अपनी वकालत पर लौट आने के लिए कहा गया था। मैंने माधवराव देशपाँडे से साईं महाराज से आज्ञा लेने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि वह ऐसा करेंगे।


जय साईं राम
Title: Re: माननीय श्री श्रीकृष्ण खापर्डे की शिरडी डायरी
Post by: saisewika on May 16, 2012, 08:48:14 PM
ॐ साईं राम


३ फरवरी १९१२-


मुझे सुबह उठने में थोडी देर हुई, ऐसा लगता है कि वह आलस्य की लहर सी थी। बापू साहेब जोग कुछ देर से आए, श्रीमान दीक्षित भी देर से आए, और लगभग सभी अन्य लोग भी। अपनी प्रार्थना पूर्ण करने के बाद मैं मस्जिद में गया, किन्तु साईं महाराज ने मुझे कहा कि अँदर आए बिना ऊदी ले लो। मैंने वैसा ही किया, और बापू साहेब जोग के निवास स्थान की ओर बढ गया। वहाँ उनके, उपासनी और श्रीमति कौजल्गी के साथ बैठ कर पँचदशी का पठन किया। हमने दोपहर तक पाठ किया और फिर साईं बाबा की आरती के लिए चले गए। इसके बाद हमने दोपहर का भोजन किया। मैंने थोडा आराम किया और बैठ कर 'दास-बोध' का पठन किया। दोपहर को दीक्षित ने रामायण का पारायण किया। साईं महाराज के एक स्थानीय भक्त गनोबा अबा उसे सुनने के लिए आए। उन्हें अने छँदो के बारे में पता है और कई तो उन्हें कण्ठस्थ हैं।


हमने साईं महाराज के सैर पर जाते हुए दर्शन किए। माधवराव देशपाँडे ने मुझे बताया कि उन्होंने साईं बाबा से मेरे अमरावती लौटने के बारे में बात की, लेकिन उन्होंने यह कहते हुए आज्ञा देने से मना कर दिया कि " वह एक वृद्ध व्यक्ति है और अपनी 'आबरू' गवाँना पसँद नहीं करेगा।" उन्होंने कहा कि लगभग दो सौ लोग पडोसी जिले में गए और उन्हें दंगाई कह कर गिरफ्तार कर लिया गया, और माधव राव का नाम भी बेकार में ही दँगाईयों की सूची में डाल दिया गया और उसे लेकर कुछ गडबडी थी।

रात को वाडा आरती और शेज आरती हुई और मैं दोनो में सम्मिलित हुआ। भीष्म के भजन नहीं हुए अपितु उन्होंने भागवत पढी और दीक्षित की रामायण हुई।


जय साईं राम
Title: Re: माननीय श्री श्रीकृष्ण खापर्डे की शिरडी डायरी
Post by: saisewika on May 17, 2012, 09:56:43 AM
ॐ साईं राम


४ फरवरी १९१२-


प्रातः मैं जल्दी उठा, काँकड आरती में सम्मिलित हुआ और अपनी प्रार्थना पूर्ण की। जब मैं नहा रहा था तब दो लोग नारायण राव बामनगाँवकर को पूछते हुए आए। वे लिंगायत शास्त्री थे। ज्येष्ठ व्यक्ति शिवानन्द शास्त्री के नाम से जाना जाता है। उनके साथ दो स्त्रियाँ भी थीं। ये स्त्रियाँ ब्राह्मण थीं। उनमें से बडी स्त्री का नाम ब्रह्मानन्द बाई था। लगभग तीन वर्ष पूर्व वह नासिक में एक लिंगायत स्त्री से मिली जिसका नाम निजानन्द बाई था। वह एक उच्च श्रेणी की योगिनी थी। उसने ब्रह्मानन्द बाई को उपदेश दिया था।

हमने साईं महाराज के बाहर जाते हुए और फिर उस समय दर्शन किए जब वे मस्जिद लौटे। ब्रह्मानन्द बाई ने उनकी पूजा की और बडी नज़ाकत से दो आरतियाँ गाईं। दोपहर की आरती के बाद मैंने भोजन किया और कुछ देर लेटा। उसके बाद दीक्षित ने पारायण किया, फिर हम शाम की सैर के समय साईं महाराज के दर्शन के लिए गए। रात को वाडे की आरती के बाद दीक्षित का पुराण और भीष्म के भजन हुए। दोनों स्त्रियों- ब्रह्मानन्द बाई और उनकी साथी ने अति सुन्दर भजन गाए और हमने भजनों का बहुत आनन्द लिया। शिवानन्द शास्त्री ने भी गाया। शास्त्री और स्त्रियाँ नासिक से आए हैं। वे वहीं के स्थायी निवासी हैं।


जय साईं राम
Title: Re: माननीय श्री श्रीकृष्ण खापर्डे की शिरडी डायरी
Post by: saisewika on May 18, 2012, 11:45:27 AM
ॐ साईं राम


५ फरवरी १९१२-


आज प्रातः जैसे ही अपनी प्रार्थना समाप्त की, नागपुर से राजारामपँत दीक्षित आ गए। वह काका साहेब दीक्षित के बडे भाई हैं। वह साईं साहेब से मिलने गए। मैं अपनी पाठ की सँगत में सम्मिलित हुआ, जिसमें हमने पँचदशी का और अमृतानुभव के एक पद का पठन बापू साहेब जोग, उपासनी शास्त्री, शिवानन्द शास्त्री, ब्रह्मानन्द बाई और अन्य लोगों के साथ किया। हमने साईं साहेब के दर्शन बाहर जाते हुए और उस समय किए जब वे मस्जिद में वापिस लौटे। वे मेरे प्रति अत्यँत कृपालु थे। उन्होंने कुछ शब्द कहे, और जब आरती के बाद सब लोग विदा हो रहे थे तब मेरा नाम ले कर मुझे बुलाया, और कहा कि मुझे आलस्य त्याग कर सब स्त्रियों और बच्चों की देख भाल करनी चाहिए।


श्रीमति लक्ष्मी बाई कौजल्गी को एक रोटी का टुकडा दिया गया और कहा गया कि वह उसे जा कर राधाकृष्णा बाई के साथ खाऐं। यह एक महा प्रसाद ऐश्वर्य पाने के समान था। वह अब से हमेशा सुखी रहेंगी।


मैंने शिवानन्द शास्त्री, ब्रह्मानन्द बाई और उनके साथ के सभी लोगों को हमारे साथ भोजन करने के लिए आमन्त्रित किया। उसके पश्चात मैं कुछ क्षणों के लिए लेटा। दीक्षित ने रामायण पढी और उसके बाद हम साईं महाराज की शाम की सैर के समय उनके दर्शन के लिए गए। वाडे की आरती के पश्चात रात को शेज आरती हुई। ब्रह्मानन्द बाई ने अति सुन्दर तरीके से भजन गाए। यह कार्यक्रम आधी रात तक चला। मेरे जाने का विषय आज फिर खुला। उसके बारे में निर्णय कल होगा।


जय साईं राम
 
Title: Re: माननीय श्री श्रीकृष्ण खापर्डे की शिरडी डायरी
Post by: saisewika on May 18, 2012, 09:12:43 PM
ॐ साईं राम


६ फरवरी १९१२-


मैं उठा और काँकड आरती में सम्मिलित हुआ। माधवराव देशपाँडे ने कहा कि आज मुझे घर जाने की अनुमति मिल जाएगी। अतः मैं उनके और बामनगावॆँकर के साथ प्रातः लगभग ७॰३० बजे साईं साहेब के पास गया, किन्तु साईं साहेब ने हमसे कहा कि हम दोपहर को पुनः आऐं। अतः हम वापिस आ गए और मैंने अपनी दिनचर्या के कार्य शुरू किए। मैंने उपासनी और बापू साहेब जोग ने पँचदशी का पाठ किया। साईं महाराज के बाहर जाते हुए दर्शन किए, और दोपहर की आरती में सम्मिलित हुए। ब्रह्मानन्द बाई ने एक आरती और कुछ पदों का गायन किया। आज बापू साहेब जोग अपना निवृत्ति वेतन लेने कोपरगाँव गए, अतः आरती जल्दी समाप्त हो गई।


दोपहर के भोजन के बाद मैं और बामनगाँवकर मस्जिद में गए। काका साहेब दीक्षित वहाँ थे। साईं साहेब ने कहा कि हम शायद कल जाऐंगे। माधवराव देशपाँडे भी वहाँ आए। साईं साहेब बोले कि वे बहुत देर से सोच रहे थे और दिन और रात सोच रहे थे। सब चोर थे। किन्तु हमें उनसे निपटना ही था। उन्होंने कहा कि उन्होंने ईश्वर से उनके सुधार या बदलाव के लिए दिन रात प्रार्थना की, किन्तु ईश्वर ने देरी की और स्पष्ट रूप से उन लोगों के रवैये को और प्रार्थना को स्वीकार नहीं किया। वे एक या दो दिन इँतज़ार करेंगे ,फिर देखेंगे कि क्या करना है। पर चाहे कुछ भी हो जाऐ वे वह ले कर ही रहेंगे जिसके लिए वे प्रार्थना कर रहे है। वे तेली या वणी के पास नहीं जाऐंगे और कभी उनसे भीख नहीं माँगेगे। लोग अच्छे और समर्पित भक्त नहीं हैं। वह मस्तिष्क से अस्थिर हैं आदि।


उन्होंने आगे कहा कि कुछ मित्र एकत्रित होंगे और दैविक ज्ञान की चर्चा करेंगे और बैठकर ध्यान करेंगे। उन्होंने कुछ हजार रुपयों का भी उल्लेख किया। परन्तु मुझे यह याद नहीं है कि उन्होंने किस सँदर्भ में वह बात की थी। इसके बाद मैं लौटा और दीक्षित ने रामायण पुराण का पठन किया। बाद में साईं महाराज की सैर के समय हम उनका दर्शन करने गए। वे अत्यँत प्रसन्नचित्त थे। श्री राजारामपँत दीक्षित आज खँडवा के लिए रवाना हो गए। उपासनी शास्त्री की पत्नि चल बसीं। यह दुखद समाचार एक पत्र से प्राप्त हुआ। मैं दीक्षित और माधवराव उपासनी के पास गए, सँवेदना प्रकट की और उन्हें वाडे में ले आए।


फकीर बाबा ने मेरे प्रस्थान के बारे में पूछा और साईं बाबा ने उत्तर दिया कि मैंने उसे कहा था कि वह कल जाएगा। जब मेरी पत्नि ने मेरे जाने के बारे में पूछा तो साईं बाबा ने कहा कि मैंने उनसे व्यक्तिगत रूप से जाने की आज्ञा नहीं माँगी, अतः वे कुछ नहीं कह सकते। मुझे इसके कुछ ही देर बाद वहाँ जाना पडा और तब साईं बाबा ने कहा कि मैं दादा भट्ट से पाँच सौ रूपये और दो सौ रुपये किसी और से ले कर, उन्हें इकट्ठा कर उन्हें दिए बिना नहीं जा सकता। रात को वाडा आरती कुछ देर से हुई, क्योंकि बापू साहेब जोग को कोपरगाँव से लौटना था। ब्रह्मानन्द बाई और शिवानन्द शास्त्री ने भजन गाए, और भीष्म ने भी।


जय साईं राम
Title: Re: माननीय श्री श्रीकृष्ण खापर्डे की शिरडी डायरी
Post by: saisewika on May 19, 2012, 02:10:36 PM
ॐ साईं राम


७ फरवरी १९१२-


मैं जल्दी उठा, प्रार्थना की और रोज़ की तरह हमारी पँचदशी की सँगत हुई। मैं साईं महाराज से अनुमति माँगने नहीं गया। हमने उन्हें बाहर जाते हुए देखा, और जब वे लौटे तब हम मस्जिद में गए। मैंने देखा कि साईं महाराज बैठे हुए थे और बाहर आँगन में एक व्यक्ति एक बँदर को उसके द्वारा सिखाई गई तरकीबों का प्रदर्शन कर रहा था। वहाँ पर एक पेशेवर गायिका और नर्तकी भी आई हुई थी। उसकी आवाज़ बहुत मधुर थी और उसने धार्मिक गानें सुनाए। बाद में ब्रह्मानन्द बाई और उसके सँगी सालूबाई और शिवानन्द शास्त्री आए। उन्होंने अर्चना की और ब्रह्मानन्द बाई ने, जिन्हें वे माईसाहेब कहते हैं, बडी ही सुन्दरता से गाया। साईं साहेब ने आसन आदि लाने का निर्देश दिया, और जब सब चीज़ों की व्यवस्था हो गई तब हम सब अपने स्थानों पर खडे हो गए। माईसाहेब ने पुनः दो भजन इतनी मधुरता से गाए कि हम सब मन्त्रमुग्ध से खडे रह गए। मुझे लगता है कि साईं महाराज को वे पसँद आए। फिर हमने रोज़ाना की तरह आरती की और दोपहर के भोजन के लिए वापिस आ गए। माईसाहेब और उनके लोगों ने मेरे स्थान पर ही भोजन किया। भोजन के उपरान्त बामनगाँवकर और माईसाहेब वापसी की अनुमति माँगने साईं साहेब के पास गए। माईसाहेब और सालूबाई को लौटने की अनुमति मिल गई और वे ताँगे से चले गए। शिवानन्द शास्त्री और बामनगाँवकर को साईं महाराज के द्वारा रोक लिया गया, और वे ठहर गए।


मैं लेटा और एक अच्छी झपकी ली। इसके बाद दीक्षित ने रामायण पढी और स्वँय मैने दासबोध का पठन किया। हम सबने साईं महाराज की सैर के समय उनके दर्शन किए। वाडा आरती के बाद हम शेज आरती में सम्मिलित हुए। रात को भीष्म ने भागवत का पठन किया और दीक्षित ने रामायण का।


जय साईं राम
Title: Re: माननीय श्री श्रीकृष्ण खापर्डे की शिरडी डायरी
Post by: saisewika on May 20, 2012, 06:07:51 PM
ॐ साईं राम


८ फरवरी १९१२-


मैं काँकड आरती के लिए उठा, और उसके बाद अपनी दिनचर्या के कार्य प्रारँभ किए। नारायणराव बामनगाँवकर को लौटने की अनुमति मिल गई। उनके पास अमरावती में देने के लिए मेरी पत्नि की ओर से दिया गया कुछ सामान भी है, और वे वास्तव में ताँगा ले कर चले गए। उनके चलने से पूर्व गणपतराव, मेरे एक सँबन्धी, खरबरी के पुत्र जो सतारा के मुतालिक हैं, मिलने आए। वे तिल सक्रान्ति के लिए तिल से बने हुए पारँपरिक उपहार लाए। इनमें बहुत कलात्मक रूप से तैयार की गई तिल और चीनी की बनी वस्तुऐं हैं।


आज तीन सप्ताह में पहली बार बलवन्त ने बाहर मस्जिद तक जाने का साहस किया, और अपना सिर साईं महाराज के चरणों में रखा। उसमें काफी सुधार हुआ है। गणपतराव चाहते थे कि मेरा पुत्र बलवन्त रँगपँचमी के लिए उनके साथ सतारा जाए। मैंने उन्हे साईं महाराज के पास भेज दिया।


दोपहर की आरती रोज़ की तरह सम्पन्न हुई, सिवाए इसके कि आरती के अन्त में साईं साहेब ने क्रोध का प्रदर्शन किया। हमने दोपहर का समय दीक्षित की रामायण पढने और मेरे दासबोध के पठन में बिताया। सुबह हमारी पँचदशी की सँगत भी हुई थी।


हमने साईं महाराज के दर्शन उनकी शाम की सैर के समय किए। कोई एक श्री कुलकर्णी बम्बई से आए हैं। उनकी एक प्रयोगशाला है जिसमें वह कच्ची धातु आदि का परीक्षण करते हैं। वे बोले कि उन्होंने मुझे १९०७ में सूरत में देखा था। हमने बैठकर पुरानी चीज़ों के बारे में बातचीत की। रात में भीष्म के भजन हुए, और दीक्षत ने रामायण पढी।


जय साईं राम
Title: Re: माननीय श्री श्रीकृष्ण खापर्डे की शिरडी डायरी
Post by: saisewika on May 21, 2012, 09:58:46 AM
ॐ साईं राम


९ फरवरी १९१२-


मैं रोज़ की तरह उठा, प्रार्थना की, और पँचदशी की सँगत में गया। इस दौरान हमने साईं महाराज को बाहर जाते हुए देखा। सामूहिक पाठ के बाद हम मस्जिद में गए। साईं बाबा बहुत प्रसन्नचित्त थे। वह युवक किष्य, जिसे हम पिष्य कहते हैं, हमेशा की तरह आया और उसे देख कर साईं साहेब ने कहा कि पिष्य अपने पिछले जन्म में एक रोहिल्ला था, कि वह एक बहुत अच्छा इंसान था, कि वह बहुत पूजा पाठ करता था और साईं साहेब के दादा के पास अतिथि बन कर आया था। उनकी एक बहन थी जो कि अलग रहा करती थी। स्वँय साईं साहेब युवा थे, उन्होंने मजाक में सुझाव दिया कि रोहिल्ला को उस से विवाह कर लेना चाहिए। ऐसा ही हुआ। रोहिल्ला ने उसके साथ अँततः विवाह कर लिया। लम्बे समय तक वह अपनी पत्नि के साथ वहाँ रहा और फिर आखिरकार उसके साथ चला गया, कोई नहीं जानता कि कहाँ। वह मर गया और साईं साहेब ने उसे उसकी वर्तमान माँ के गर्भ में डाल दिया। उन्होंने कहा कि पिष्य बहुत ही भाग्यशाली होगा और हजारों का सँरक्षक होगा।


दोपहर की आरती रोज़ की तरह सँपन्न हुई। उसके मध्य में साईं साहेब ने शिवानन्द शास्त्री से कुछ कहा और कुछ सँकेत भी दिए। दुर्भाग्यवश शास्त्री उसका अभिप्राय ग्रहण नहीं कर पाए। साईं साहेब ने बापू साहेब जोग को भी सँकेत दिए। थाने के अभिवक्ता श्री ओके भी यहाँ है I मैंने उन्हें कहा कि वे बाबा गु्प्ते और दूसरे मित्रों को मेरी याद दिलाऐं।


जय साईं राम
Title: Re: माननीय श्री श्रीकृष्ण खापर्डे की शिरडी डायरी
Post by: saisewika on May 21, 2012, 06:34:30 PM
ॐ साईं राम


१० फरवरी १९१२-


प्रातः मैं काँकड आरती में सम्मिलित हुआ। गणपतराव को मेरे पुत्र बलवन्त के साथ सतारा जाने की अनुमति मिल गई।उस समय माधवराव देशपाँडे उनके साथ थे। मैंने, बापूसाहेब जोग, उपासनी और श्रीमति एल॰ कौजल्गी ने हमारी पँचदशी के पाठ की सँगत की, और उसके बाद मैं मस्जिद में गया। साईं बाबा बहुत प्रसन्न चित्त थे और उन्होंने कहा कि उनकी टाँग उनके शरीर से अलग हो गई थी, कि वे अपने शरीर से तो उठ सकते हैं पर अपनी टाँग नहीं उठा सकते। उन्होंने कहा कि उनका तेली से झगडा हो गया था, कि जब वे युवा थे तब पारिवारिक उद्देश्य से उन्होंने धन कमाया और महाजन को ऋण चुकाने के लिए सहमत हो गए। पर उन्हें पता चला कि वे काम नहीं कर सकते अतः उन्होंने अपनी आँखों में भिलाँवा डाला और शरीर पर शार लगाया और बीमार हो गए। वे एक वर्ष के लिए बिस्तर पर थे, पर जैसे ही वे ठीक हुए, उन्होंने दिन रात काम किया और अपना ऋण चुका दिया।


उन्होंने बैठकर बडी मधुरता से बातें कीं पर दोपहर की आरती के समाप्त होते होते वे बेचैन दिखाई देने लगे। नासिक के अधिवक्ता श्री गडरे यहाँ हैं। मैं उनसे दीक्षित वाडे में मिला और बैठ कर बातें कीं। मैं उन्हें पहले से जानता हूँ। श्रीमान दीक्षित ने दोपहर को और रात को रामायण पढी। शाम को भीष्म के भजन हुए। गणपतराव और मेरा पुत्र बलवन्त आज अमरावती चले गए। वहाँ से वे सतारा चले जाऐंगे। हमें स्वाभाविक रूप से उनकी कमी महसूस हो रही है।


जय साईं राम
Title: Re: माननीय श्री श्रीकृष्ण खापर्डे की शिरडी डायरी
Post by: saisewika on May 22, 2012, 03:25:31 PM
ॐ साईं राम


११ फरवरी १९१२-


प्रातः जब तक मैंने अपनी प्रार्थना समाप्त की, मैंने देखा कि श्री गडरे उठ गए थे, और मैं बैठ कर उनसे बातें करने लगा। उन्हें लौटने की अनुमति मिल गई और वह नासिक वापिस चले गए। हमने साईं महाराज के बाहर जाते समय दर्शन किए और अपनी पँचदशी के पाठ की सँगत उपासनी, बापूसाहेब जोग और श्रीमति कौजल्गी के साथ की। नासिक जिले के श्री लेले, जो कि नासिक जिले के राजस्व निरीक्षक हैं, उन्होंने भी पाठ में भाग लिया। वह बहुत भले व्यक्ति हैं और साईं महाराज उन्हें बहुत पसँद करते हैं।


साईं महाराज के वापिस लौटने के बाद मैं रोज़ की तरह मस्जिद में गया और देखा कि बहुत से व्यक्ति वहाँ बैठे हैं। उनमें से अधिकतर अजनबी हैं। उनमें से एक अकोला पुलिस में हैं, वह मुझे देखते ही बोले कि उन्होंने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है और नागपुर के बैरिस्टर श्री गोविन्द राव देशमुख के साथ नौकरी में पदभार ग्रहण कर लिया है।


दोपहर की आरती के बाद मैं कुछ देर के लिए लेट गया और फिर दीक्षित के रामायण पुराण में सम्मिलित हुआ। बाद में हम साईं महाराज की शाम की सैर के समय उनके दर्शन के लिए गए और श्री लेले को वहाँ पाकर उनसे बातें करने लगे। शाम को वाडे में और बाद में शेज आरती, भीष्म का भागवत पाठ, और दीक्षित की रामायण हुई। शिवानन्द शास्त्री को आज लौटने की अनुमति नहीं मिली।


जय साईं राम
Title: Re: माननीय श्री श्रीकृष्ण खापर्डे की शिरडी डायरी
Post by: saisewika on May 22, 2012, 09:36:28 PM
ॐ साईं राम


१२ फरवरी १९१२-


मैं जल्दी उठा और काँकड आरती में सम्मिलित हुआ। बाद में हमारी पँचदशी के पाठ की सँगत हुई, और साईं बाबा के बाहर जाते हुए दर्शन किए। दोपहर की आरती रोज़ की तरह सम्पन्न हुई। मैंने बापू साहेब जोग से बात की कि वह दादा केलकर से पूछें कि क्या दोपहर को ५ से ६ के बीच पठन करना उनके लिए अनुकूल रहेगा। बापू साहेब जोग उनसे पूछना भूल गए। दोपहर में श्रीमान दीक्षित ने हमेशा की तरह रामायण पढी।


जब मैं सीढियाँ उतर रहा था, उस समय शिवानन्द शास्त्री ने, जो अभी भी यहाँ हैं, मेरा ध्यान एक व्यक्ति की ओर आकर्षित किया जो यहाँ आया है, और वह एक उन्मादी की तरह व्यवहार कर रहा था। उसने अपने हाथ और पैर हिलाए, इधर उधर देखा और हम पर जूते फैंके। मैंने श्रीमान दीक्षित को बुलाया। एक बार तो हमने सोचा कि उसने मदिरा सेवन किया हुआ है। पर बाद में ऐसा लगा कि वह सिर्फ केवल महत्व पाने के लिए धार्मिक उन्मादी होने का दिखावा कर रहा था। मैं उसे साईं बाबा के पास ले गया, उन्होंने उसे बाहर निकलने का आदेश दे दिया।


कोपरगाँव के मामलेदार के पिता श्रीमान साने आज आए और कुछ देर हमारे साथ बैठ कर बात की। वह एक बहुत भले, पुराने किस्म के सज्जन व्यक्ति हैं, और उन्होंने कहा कि उन्होंने मुझे पहले १९०८ के प्रान्तीय सम्मेलन में धूलिया में देखा था।


वाड़ा आरती के बाद भीष्म के भजन हुए। मैं यहाँ बताना चाहता हूँ कि दोपहर की आरती के बाद मैंने दो लोगों को नाश्ते पर बुलाया। उनमें से एक पॅावेल से और दूसरे धरना जारी से थे। वे दोनों धर्म प्रवृत और दीन थे। रात को पुराण से पूर्व हम एक स्थानीय स्कूल के शिक्षक की पुत्री के विवाह के सँबँध मे शीमँत पूजन में गए। फिर दीक्षित की रामायण हुई।


जय साईं राम
Title: Re: माननीय श्री श्रीकृष्ण खापर्डे की शिरडी डायरी
Post by: saisewika on May 23, 2012, 03:32:34 PM
ॐ साईं राम


१३ फरवरी , १९१२-


मुझे प्रातः उठने में बहुत देर हुई।  परिणामस्वरूप मेरे सारे कार्रक्रम स्वाभाविक रूप से आगे टल गए।  प्रार्थना के बाद मैंनें, उपासनी, बापू साहेब जोग, और श्रीमति लक्ष्मी बाई कौजल्गी ने पँचदशी की सँगत की और द्वितीय अध्याय पूर्ण किया।  फिर हमने साईं साहेब मे बाहर जाते हुए दर्शन किए और एक स्थानीय विद्यालय के शिक्षक की पुत्री के विवाह में गए।  उसका घर छोटा है और यहाँ के लोगों ने उसे मँडप लगाने देने की सुविधा नहीं दी।  अतः हम चावड़ी में फकीर बाबा के साथ चिलम पीते बैठे, वह बहुत प्रसन्न थे।  विवाह उस समय के बहुत देर बाद सम्पन्न हुआ जितना कि हमने सोचा था।  उसके बाद हम मस्जिद में गए। 


साईं साहेब आन्नदित भाव में थे और दोपहर की आरती रोज़ाना की तरह पूर्ण हुई।  उसके पश्चात हम लौटे और दोपहर के भोजन किया।  मेरी पत्नि, भीष्म और बन्दु ने एकादशी का व्रत रक्खा था।  मैं कुछ देर लेट गया और फिर बैठ कर पढ़ने लगा।  श्रीमान दीक्षित दोपहर के भोजन के बाद हमेशा की तरह मस्जिद में गए और साईं महाराज ने उन्हें कुछ देर आराम करने को कहा।  अतः वह लौटे और लेट गए और लगभग शाम के ५ बजे तक नहीं उठे।  हमें परमामृत की सँगत दादा केलकर के लाभ के लिए शुरू कर देनी चाहिए थी परन्तु उन्हें किसी बहुत ज़रूरी काम से बाहर जाना था अतः दीक्षित ने रामायण पढ़ी और फिर हम मस्जिद गए।  जैसे ही मैं अन्दर गया साईं महाराज ने मुझे उदी दी तो मैं पुलकित हो उठा कि यह मुझे जाने के लिए संकेत है।  इस पर वे बोले " तुम्हे जाने के लिए कौन कहता है? बैठ जाओ। " इसके बाद वे आनन्दित होकर बात करने बैठे कि जो गाय अभी दीक्षित के पास है वे मूल रूप से म्हाल्सापति की थी । फिर वह औरंगाबाद गई , फिर जालना और अब श्री दीक्षित की सम्पत्ति बन कर लौट आयी है।  भगवान जाने यह किस की सम्पत्ति है।  मेरी तरफ उन्होंने देखते हुए कहा _ " ऐसा कोई भी नहीं है जिसका ईश्वर पर विश्वास हो और उसे किसी चीज़ की कमी हो।"  मेरी पत्नी और अन्य लोग वहां थे।


हम सब ने शाम को सैर पर उनके दर्शन किए।  फिर वाड़ा में आरती हुई और बाद में शेज आरती।  रात को भीष्म ने भजन किए और श्री दीक्षित ने रामायण पड़ी।  आज साईं बाबा ने दोपहर की आरती और शेज आरती दोनों के बाद विशेषकर मुझे मेरे नाम से बुला कर वाड़ा जाने के लिए कहा।


जय साईं राम
Title: Re: माननीय श्री श्रीकृष्ण खापर्डे की शिरडी डायरी
Post by: saisewika on May 24, 2012, 01:05:57 PM
ॐ साईं राम


१४ फरवरी १९१२-


मैं जल्दी उठा, काँकड आरती में सम्मिलित हुआ, और इस बात ने मुझे बहुत उलझाया कि चावडी छोडते समय साईं बाबा ने अपने सटके से पूर्व, उत्तर और दक्षिण की ओर इशारे किए। फिर उन्होंने हमेशा की तरह कटु शब्दों का प्रयोग किया। हम हमेशा की तरह अपनी पँचदशी के पाठ की सँगत में सम्मिलित हुए, साईं बाबा के बाहर जाते हुए दर्शन किए, और हमेशा की तरह बाद में मस्जिद गए। साईं बाबा ने दो कहानियाँ सुनाईं।


उनमें से एक इस तरह थी कि एक यात्री था, जिसे प्रातः एक दुष्ट आत्मा (राक्षस) ने टोका। यात्री ने इसे एक बुरा शगुन समझा, किन्तु आगे चलने पर उसे दो कुँऐं मिले जिनके ठँडे पानी ने उसकी प्यास बुझाई। जब उसे भूख लगी तब उसे एक किसान मिला जिसने अपनी पत्नि के परामर्श पर उसे खाना दिया। जब उसने पके हुए मक्के के खेत को देखा तो उसने हरदा खाने की इच्छा जाहिर की। खेत के मालिक ने उसे वह दिया, अतः यात्री खुश हुआ और खुशी से धूम्रपान करता हुआ आगे बढ गया। जिस जँगल में से वह जा रहा था, उसे एक बाघ मिला, उसकी हिम्मत ने जवाब दे दिया और उसने खुद को एक गुफा में छुपा लिया। बाघ बहुत विशालकाय था , और उसे ढूँढ रहा था। उसी समय साईं बाबा का वहाँ से गुज़रना हुआ, उन्होंने यात्री की हिम्मत बढाई, उसे बाहर निकाला और उसके रास्ते पर डाल कर कहा कि "बाघ तुम्हें तब तक नुकसान नहीं पहुँचायेगा जब तक तुम उसे किसी तरह का नुकसान नहीं पहुँचाओगे।"


दूसरी कहानी इस तरह थी कि साईं बाबा के चार भाई थे, उनमें से एक बाहर जा कर, भिक्षा माँग कर पका हुआ भोजन, रोटी और मक्कई ले कर आता था। उसकी पत्नि उनके पिता और माता को सिर्फ थोडा सा देती थी, पर सभी भाइयों को भूखा रखती थी। साईं बाबा को तब एक ठेका मिला, वे धन ले कर आए और सब को जिनमें वह खुशहाल भाई भी शामिल था, भोजन मिला। बाद में उस भाई को कुष्ठरोग हो गया। सभी ने उसे नकार दिया। पिता ने उसे निकाल दिया। तब साईं बाबा ही उसको भोजन कराया करते थे, और उसकी सुविधाओं का ख्याल रखा करते थे। अँततः भाई मर गया।


दोपहर की आरती रोज़ की तरह सम्पन्न हुई, और उसके बाद हमने भोजन किया तथा मैंने थोडा आराम किया। शिवानन्द शास्त्री और विजयदुर्ग के ठाकुर आज चले गए। स्थानीय प्रधान के व्याकी ने आज सबको भोजन के लिए बुलाया। मैंने जाने से मना कर दिया परन्तु बाकी सब चले गए। साईं बाबा ने शाम की सैर के समय पूछा कि मैं क्यों नहीं गया और मैंने उन्हें सच बताया कि मैं एक दोपहर के समय में दो बार भोजन नहीं पचा सकता।


साईं बाबा चिंता में डूबे हुए दिखाई दिए, पूर्व और पश्चिम की ओर निरँतर टकटकी लगा कर देखते रहे और रोज़ की तरह "वाडे को जाओ" कह कर हम सबको विदा कर दिया। रात को भीष्म के भजन हुए और दीक्षित ने रामायण पढी।


जय साईं राम
Title: Re: माननीय श्री श्रीकृष्ण खापर्डे की शिरडी डायरी
Post by: saisewika on May 24, 2012, 09:38:31 PM
ॐ साईं राम


१५ फरवरी १९१२, बृहस्पतिवार-


मैं राज़ाना की तरह उठा, प्रार्थना की और उपासनी शास्त्री, बापूसाहेब जोग, और श्रीमति लक्ष्मीबाई कौजल्गी के साथ पँचदशी के पाठ की सँगत में सम्मिलित हुआ। हमने साईं महाराज के बाहर जाते हुए दर्शन किए और अपने पठन को जारी रखा। उसके बाद मैं मस्जिद गया और साईं साहेब जो कह रहे थे, वह बैठ कर सुना। वे प्रफुल्लित थे, और उन्होंने कहा कि उन्होंने अत्यँत परिश्रम किया, कई मास तक भूखे रहे, उन्होंने 'काला तकाल', नीम और दूसरे वृक्षों के पत्ते खा कर गुज़ारा किया। उन्होंने कहा कि ईश्वर उन पर बहुत ही दयालु था कि बावजूद इसके कि उनकी चमड़ी सूख गई, हड्डियाँ ऐसी लगने लगीं मानो टूट कर बिखर जाऐंगी, परन्तु उनकी जान नही गई।


दोपहर की आरती हमेशा की तरह सम्पन्न हुई, और उसके बाद हम भोजन के लिए लौटे। मेरी पत्नि और अन्य लोग शिवरात्री के लिए कल कोपरगाँव जाना चाहते हैं। साईं साहेब को लगा कि ये जरूरी नहीं है, पर उन लोगों ने जोर दिया और एक प्रकार से उन्हें जाने की अनुमति मिल गई।


आज दोपहर के पुराण के बाद हमने दादा केलकर के हितलाभ के लिए परमामृत के पठन की सँगत की। हम ज़्यादा नहीं पढ़ पाए क्योंकि यह पहला ही दिन था। हमने साईं महाराज के उनकी शाम की सैर के समय दर्शन किए, और फिर वाड़े की आरती के बाद शेज आरती में सम्मिलित हुए। बालासाहेब भाटे सम्मिलत हुए। मेरे हाथ में आने से पहले मोरशल (मोर पँख) उन्होंने ही पकडा था। अतः मैंने वह उन्हें ही पकडा दिया। मुझे उसकी जगह एक पँखा मिला। बाला साहेब भाटे ने काफी प्रगति की है।


जय साईं राम
Title: Re: माननीय श्री श्रीकृष्ण खापर्डे की शिरडी डायरी
Post by: saisewika on May 25, 2012, 06:07:32 PM
ॐ साईं राम


१६ फरवरी १९१२, शुक्रवार-


मैं काँकड आरती में सम्मिलित हुआ। साईं साहेब ने अत्यँत ईश्वरीय प्रभाव के साथ कटु शब्दों का प्रयोग भी किया। हमने प्रातःकालीन प्रार्थना मे बाद पँचदशी के पाठ की सँगत की। मेरी पत्नि और अन्य लोग कोपरगाँव नहीं जा सके क्योंकि उन्हें जाने के लिए कोई ताँगा नहीं मिला। हमने साईं महाराज के बाहर जाते हुए दर्शन किए।


श्रीमान मोरगाँवकर आए और उन्होंने परा पूजा के अनुवाद की प्रतिलिपियाँ बाँटी। यहाँ कल्याण भिवँडी के एक शास्त्री हैं। वे बापूसाहेब जोग के साथ रह रहे हैं, और बहुत शाँत भले व्यक्ति हैं। उन्होंने शिवरात्री के उपलक्ष्य में व्रत रखा। दोपहर को दीक्षित की पुराण हुई और उसके बाद हमने परमामृत के पाठ की सँगत की और अच्छी प्रगति की। हमने दोपहर की आरती के समय साईं साहेब के दर्शन किए और फिेर उनकी शाम की सैर के समय भी। वे अत्यँत प्रसन्नचित्त थे। वाड़ा आरती के बाद हमेशा की तरह पुराण और भजन हुए।


जय साईं राम
Title: Re: माननीय श्री श्रीकृष्ण खापर्डे की शिरडी डायरी
Post by: saisewika on May 25, 2012, 09:49:13 PM
ॐ साईं राम


१७ फरवरी १९१२, शनिवार-


मैं प्रातः जल्दी उठा, प्रार्थना की, और हमेशा की तरह उपासनी, बापू साहेब जोग, कल्याण के कुन्ते शास्त्री और मोरेगाँवकर के साथ पँचदशी के पाठ की सँगत में सम्मिलित हुआ। आज हमने तीसरा अध्याय पूरा किया। हमने साईं महाराज के बाहर जाते हुए और जब वे लौटे, तब दर्शन किए। वे अत्यँत प्रसन्नचित्त थे और ठिठोली कर रहे थे।


दोपहर की आरती हमेशा की तरह सम्पन्न हुई और उसके बाद हमने भोजन किया। श्रीमान दीक्षित अपने पुत्र के मुँज (मुँडन) के लिए नागपुर जाना चाहते हैं। वे चाहते हैं कि इसके लिए वे ज़्यादा से ज़्यादा लोगों को साथ ले जाऐं, परन्तु सब कुछ इस बात पर निर्भर करता है कि साईं महाराज क्या आदेश देते हैं।


दोपहर को दीक्षित की रामायण हुई और हमने अपनी परमामृत की सँगत में अच्छी प्रगति की। बाद में साईं महाराज की सैर के समय हमने उनके दर्शन किए, फिर वाड़ा आरती और शेज आरती हुई। शेज आरती में मेरे हाथ बड़ा पँखा आया। हमारे वापिस आने के बाद कल्याण के कुन्ते शास्त्री नें कीर्तन किया। उन्होंने उत्तर गोग्रहन की कहानी सुनाई। वह एक बूढे व्यक्ति हैं, और उनकी आयु , जो कि लगभग ८० वर्ष है, को देखते हुए उनकी सहनशक्ति, जोश और अन्य गुण काबिले तारीफ और विलक्षण हैं। दीक्षित की रामायण और भीष्म के भजन भी हुए।


जय साईं राम
Title: Re: माननीय श्री श्रीकृष्ण खापर्डे की शिरडी डायरी
Post by: saisewika on May 26, 2012, 12:03:42 PM
ॐ साईं राम


१८ फरवरी, रविवार, १९१२-


माधवराव देशपाँडे ने प्रातः मुझे उठाया, और प्रार्थना के बाद मैं काँकड़ आरती में सम्मिलित हुआ। साईं साहेब शाँत थे और हमेशा की तरह उन्होंने जिन कटु शब्दों का प्रयोग किया, वह भी कोमल थे। श्रीमान दीक्षित अपने पुत्र के जनेऊ सँस्कार के लिए नागपुर जाना चाहते हैं। उन्होंने साईं महाराज से मुझे साथ ले जाने के लिए पूछा और उन्हें अस्पष्ट जवाब मिला। मुझे लगभग पक्का लगा कि मुझे जाने की अनुमति नहीं मिलेगी। मेरी पत्नि जाने के लिए अत्याधिक उत्सुक है।


जब मैं उपासनी शास्त्री, बापू साहेब जोग और अन्य लोगों के साथ पँचदशी के पाठ की सँगत में बैठा था तब नाना साहेब चाँदोरकर आए और श्रीमान दीक्षित के साथ बैठे। मैं उनसे तब मिला जब मैं सँगत के बाद साईं साहेब के दर्शन के लिए गया। साईं साहेब उनसे सामान्य तरीके से तेली, वामन तात्या और अप्पा कोते के बारे में बातें कर रहे थे।


दोपहर की आरती हमेशा की तरह सँपन्न हुई, सिवाय इसके कि उसके समाप्त होते होते साईं बाबा थोडे अधीर दिखाई दिए और उन्होंने लोगों को जल्दी से चले जाने को कहा।


मैंने श्रीमान दीक्षित और नाना साहेब चाँदोरकर के साथ भोजन किया और नाना साहेब को कहा कि वह उस वार्तालाप को पुनः आगे बढाएँ जो तब छूट गया था जब वे थोडी अवधि के लिए यहाँ आए थे। उन्होंने कहा कि विषयवस्तु साईं बाबा के हाथ में थी। वह अपने साथ बनावटी उपवन एक बडे चाँद के साथ लाए हैं, वैसा ही जैसा चिवाह के अवसर पर हमारे यहाँ होता है। उसका आदेश राधाकृष्णा बाई ने दिया था।


मैं कुछ देर के लिए लेटा। फिर लगभग ४ बजे नाना साहेब चले गए और श्रीमान दीक्षित ने रामायण पढी। बाद में हमने अपनी परमामृत के पाठ की सँगत की और उसके बाद हम साईं साहेब की शाम की सैर के समय उनके दर्शन के लिए गए। "चाँद" को रोशन कर दिया गया था और वह शानदार रोशनी फेंक रहा था।


मेरी पत्नि ने अमरावती लौट जाने की प्रार्थना को पुनः दोहराया और हमेशा की तरह उन्हें साईं साहेब से अस्पष्ट जवाब मिला। वाड़ा आरती के बाद श्रीमान दीक्षित ने रामायण पढी और भीष्म के भजन हुए। श्रीमान दीक्षित और माधवराव देशपाँडे ने कल प्रातः जल्दी जाने की तैयारियाँ करनी हैं अतः हमने आज सब जल्दी समाप्त किया।


जय साईं राम
Title: Re: माननीय श्री श्रीकृष्ण खापर्डे की शिरडी डायरी
Post by: saisewika on May 27, 2012, 02:24:01 PM
ॐ साईं राम


१९ फरवरी, सोमवार, १९१२-


श्रीमान दीक्षित, माधवराव देशपाँडे, हीरालाल और अन्य लोग आज प्रातः चले गए। दीक्षित अपने पुत्र बाबू के मूँज सँस्कार के लिए नागपुर गए। माधवराव देशपाँडे ऐसे ही एक उत्सव के लिए हरदा में अपने एक मित्र के घर गए। प्रार्थना के बाद हमने पँचदशी के पाठ की सँगत की। मोरगाँवकर ने कहा कि उनकी घडी और चेन गुम हो गए। वह सोने की होने के कारण कीमती थे। उन्होंने खोजने की कोशिश की पर वह बेकार रही।


हमने साईं महाराज के बाहर जाते हुए और वापिस लौटने पर दर्शन किए। दोपहर की आरती हमेशा की तरह सँपन्न हुई, सिवाय इसके कि आज एक की जगह दो चँवर थे। बाला साहेब भाटे पूजा के लिए और आरती के लिए आज रूकना चाहते थे लेकिन साईं बाबा ने उन्हें घर जाने को कहा।


भोजन के बाद मैं थोडी देर लेटा और फिर हमने रोज़ के सदस्यों के साथ पँचदशी की सँगत को आगे बढाया। बाद में दादा केलकर, बाला शिम्पी और अन्य लोग आए। हमने साईं महाराज के उनकी शाम की सैर के समय दर्शन किए, और उसके बाद वाड़ा आरती तथा शेज आरती में सम्मिलित हुए जिसमें बनावटी उपवन और चाँद का पहली बार प्रयोग किया गया था। वह बहुत लुभावने लग रहे थे और उनके कारण अच्छी भीड जमा हुई। ऐसा नहीं लगा कि साईं साहेब ने उन्हें नापसँद किया हो। मुझे लगता है कि चाँद काफी उपयोगी है।


भीष्म ने आज रात भागवत और दासबोध के दस समास पढे। श्रीमान नाटेकर उर्फ हमसा ने आज मुझे लिखा है कि मुझे इस मास के अँत तक अमरावती लौट जाना चाहिए।


जय साईं राम
Title: Re: माननीय श्री श्रीकृष्ण खापर्डे की शिरडी डायरी
Post by: saisewika on May 28, 2012, 06:58:32 PM
ॐ साईं राम


२० फरवरी, मँगलवार, १९१२-

हम काँकड आरती में सम्मिलित हुए और उसकी विलक्षण बात यह थी कि साईं साहेब ने चावड़ी छोड़ कर मस्जिद में प्रवेश करते समय एक शब्द भी नहीं कहा, सिवाय इसके- "ईश्वर ही महानतम है"। प्रार्थना के बाद मैंने, उपासनी, बापू साहेब जोग और श्रीमति लक्ष्मीबाई कौजल्गी ने पँचदशी के पाठ की सँगत की। जब मैं मस्जिद गया तब साईं साहेब सुबह की सैर के बाद वापिस आ गए थे। उन्होंने कहा कि वे मस्जिद को दोबारा बनवाना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि उसके लिए काफी धन भी है, और फिर वे उसके बारे में ही बात करते रहे। बड़ोदा के शिरके परिवार की महिलाऐं यहाँ आई हैं। उन्होंने दोपहर की आरती में भाग लिया। आरती हमेशा की तरह सम्पन्न हुई।

राधाकृष्णा बाई के पास सारस के अँडे हैं, उसने उन्हें वहाँ लटकाया जहाँ साईं साहेब बैठते हैं, उन्होंने उन्हें खींचा और बाहर फैंक दिया। हमने दोपहर को अपनी पँचदशी के पाठ की सँगत को आगे बढाया और शाम को लगभग ६ बजे मैं मस्जिद में गया। साईं साहेब ने दो कहानियाँ सुनाईं , उनमें से पता नहीं मुझे कौन सी पसँद आई, पर पहली मुझे याद नहीं रही। मैंने अपनी पत्नि से और अन्य लोगों से जो वहाँ उपस्थित थे, उस कहानी के बारे में पूछा, पर वह किसी को भी याद नहीं थी, यह बहुत आश्चर्यजनक था।

दूसरी कहानी इस प्रकार थी कि एक स्थान पर एक बूढी औरत अपने पुत्र के साथ रहती थी। वह गाँव में मृतक शरीरों के अँतिम सँस्कार में सहायता करता था, और उसके बदले में उसे पारिश्रमिक मिलता था। एक बार वहाँ पर एक प्रकार का हैजा फैला और बहुत से लोग मर गए। इसलिए उसे बहुत सा मेहनताना मिला। उस बूढ़ी औरत को एक दिन अल्लाह मिले और उन्होंने उसे कहा कि उन्हें उसके बेटे के व्यापार से लाभ नहीं कमाना चाहिए। किन्तु उसके बेटे ने उस बात पर कोई ध्यान नहीं दिया और अँततः वह मर गया। वह बूढी औरत सूत कात कर अपना निर्वाह करने लगी। अल्लाह मियाँ ने उसे कहा कि वह अपने पति के रिश्तेदारों के घर चली जाए, पर उसने ऐसा करने से मना कर दिया। एक दिन कुछ ब्राहम्ण उससे कुछ सूत खरीदने के लिए आए, उसके घर की सम्पूर्ण जानकारी का भेद लिया और रात को उसके घर में सेंध लगाई। उनमें से एक चोर उसके सामने निर्वस्त्र खड़ा हुआ। उस बूढी ने उसे भाग जाने के लिए कहा अन्यथा जिले के लोग उसे उसके अपराध के लिए मार डालेंगे। अतः वह चोर वहाँ से भाग गया। अँततः वह बूढी औरत मर गई और चोर के घर पुत्री बन कर पैदा हुई।

मुझे नहीं लगता कि मैं कहानी को पूरी तरह से समझ पाया। हमने साईं साहेब के उनकी शाम की सैर के समय दर्शन किए, और रात को भी। वाड़ा आरती के बाद भीष्म ने भागवत और दासबोध का पठन किया।


जय साईं राम
Title: Re: माननीय श्री श्रीकृष्ण खापर्डे की शिरडी डायरी
Post by: saisewika on May 28, 2012, 09:52:14 PM
ॐ साईं राम


२१ फरवरी, बुधवार, १९१२-


मैं रोज़ाना की तरह उठा पर देवाजी, जिन्हें हम साक्षातकारी बुवा कहते हैं, के द्वारा किए गए शोर के कारण मेरी प्रार्थना में विघ्न पडा। मैं अपने मस्तिष्क को नियँत्रित करने में सफल रहा और अपनी प्रार्थना समाप्त की। बाद में हमने साईं महाराज के बाहर जाते हुए दर्शन किए और पँचदशी के पाठ की सँगत की। इसके बाद हम मस्जिद में गए और वहाँ हमने बड़ोदा के शिरके परिवार की महिलाओं को साईं बाबा की सेवा करते हुए देखा। आज बम्बई से एक नर्तकी आई और उसने मस्जिद में कुछ गीत गाए। उसने कहा कि वह बाल कृष्ण बुवा की शिष्या है। साईं महाराज ने उसके गीत सुने। उसके बाद दोपहर की आरती हमेशा की तरह सम्पन्न हुई। साईं बाबा अत्यँत प्रसन्नचित्त थे।


दोपहर के भोजन के बाद मैं कुछ देर के लिए लेटा और फिर हमने रोज़ के सदस्यों के साथ अपनी पँचदशी के पाठ की सँगत की। सूर्यास्त के लगभग हम साईं महाराज की सैर के समय उनके दर्शन के लिए गए, दोबारा वाड़ा आरती के समय और शेज आरती के समय भी। शोभायात्रा और उसके सभी प्रबँध आज बहुत भव्य थे। भजन भी मँजीरे आदि के साथ हुए। शेज आरती के बाद बम्बई की नर्तकी ने मस्जिद में भी कुछ गीत गाए। रात्रि में भीष्म ने भागवत और दासबोध का पठन किया।


जय साईं राम
Title: Re: माननीय श्री श्रीकृष्ण खापर्डे की शिरडी डायरी
Post by: saisewika on May 29, 2012, 04:55:44 PM
ॐ साईं राम

२२ फरवरी, बृहस्पतिवार, १९१२

प्रातः काँकड़ आरती हुई और हम सबने उसमें हिस्सा लिया। शिरके परिवार की महिलाऐं आरती समाप्त होते ही अपने सेवकों के साथ वापिस चली गईं। बम्बई की नर्तकी भी अपने लोगों के साथ वापिस गई। उसने कहा कि वह अमरावती जाना चाहती थी।

हमने अपनी पँचदशी की पाठ की सँगत की। मुझे पता चला कि आज प्रातः मेरी पत्नि ने एक स्वप्न देखा कि साईं बाबा ने बँदू के हाथ सँदेशा भेजा है कि सुबह ९ बजे से पूर्व चले जाओ। साईं बाबा ने भी दादा केलकर और बाला शिम्पी से पूछा कि क्या मैं जाने की बात कर रहा था। नाटेकर (हमसा) की ओर से भी एक नोट मिला है कि इस माह के अँत तक मुझे जाने की अनुमति मिल जाएगी। इन सब बातों ने मेरी पत्नि के जाने की आशाओं को बढा दिया, परन्तु दोपहर की आरती के समय साईं बाबा की ओर से इस बात का कोई जिक्र ही नहीं हुआ। माधवराव देशपाँडे हरदा से दोपहर की आरती के समय तक लौट आए। उनकी पत्नि और बच्चे भी अहमदनगर से आ गए।

दोपहर के भोजन के बाद मैं कुछ देर लेटा और उसके बाद अपनी पँचदशी के पाठ की सँगत को आगे बढाया जो कि लगभग अँधेरा होने तक चली और मैं शीघ्रता से साईं साहेब के दर्शन करने के लिए गया और ऊदी ली।

रात को भीष्म ने दासबोध और भागवत का पाठ किया और भजन हुए। श्रीमान बाला साहेब भाटे और बापूसाहेब जो आबकारी निरीक्षक हैं, अपने कुछ बच्चों के साथ रात को मुझसे मिलने आए और हमने बैठ कर साईं बाबा की आश्चर्यजनक लीलाओं के विषय में कुछ देर बातचीत की। माधवराव देशपाँडे भी वहाँ उपस्थित थे।

जय साईं राम
Title: Re: माननीय श्री श्रीकृष्ण खापर्डे की शिरडी डायरी
Post by: saisewika on May 30, 2012, 07:37:27 PM
ॐ साईं राम

२३ फरवरी, शुक्रवार, १९१२-

मैं रोज़ाना की तरह उठा, प्रार्थना की और प्रातः पँचदशी की सँगत की। हमारे रोज़ के सदस्यों के अतिरिक्त नासिक की एक सुँदराबाई नाम की महिला भी वहाँ मौजूद थीं। हमने साईं बाबा के मस्जिद से बाहर जाते हुए और फिर वापिस आते हुए दर्शन किए। उन्होंने मुझे एक कहानी सुनाई, कि किस प्रकार वे एक युवक थे, किस प्रकार वे एक सुबह बाहर गए, और अचानक एक युवती बन गए और कुछ समय के लिए वैसे ही बने रहे। उन्होंने बहुत विस्तार नहीं बताया।

दोपहर की आरती रोज़ की तरह सम्पन्न हुई। आज बहुत से लोग अर्चना के लिए आए। भोजन के बाद मैं कुछ देर लेटा और फिर अपनी पँचदशी के पाठ की सँगत की। माधवराव देशपाँडे ने साईं बाबा से आज मेरी वापसी के बारे में पूछा और उत्तर पाया कि समय मेरे लिए बहुत प्रतिकूल चल रहा है, अतः मुझे कुछ माह यहाँ रहना पडेगा।

शाम को हम साईं बाबा की सैर के समय उनके दर्शन के लिए गए। वाड़ा आरती के बाद शेज आरती हुई और बाद में भीष्म ने भागवत और दासबोध दोनों का पठन किया।

जय साईं राम
Title: Re: माननीय श्री श्रीकृष्ण खापर्डे की शिरडी डायरी
Post by: saisewika on May 31, 2012, 03:44:38 PM
ॐ साईं राम


२४ फरवरी, शनिवार, १९१२-


मैं काँकड आरती में सम्मिलित हुआ और फिर हमने पँचदशी के पाठ की सँगत की। हमने साईं महाराज के बाहर जाते हुए दर्शन किए और बाद में मस्जिद में दोपहर की आरती में हिस्सा लिया। सब कुछ भली भाँति रोज़ की तरह सम्पन्न हुआ। दोपहर के भोजन के बाद मैं थोडी देर के लिए लेटा।


कोपरगाँव के मामलेदार श्रीमान साने और राजस्व निरीक्षक श्रीमान नाना साहेब , बाला साहेब भाटे के साथ आए और बैठ कर कुछ देर बातचीत की। उनके जाने के बाद हमने अपनी पँचदशी की सँगत को आगे बढ़ाया किन्तु कुछ खास प्रगति नहीं कर पाए। हमने साईं बाबा के उनकी शाम की सैर के समय दर्शन किए, और सँध्या समय नासिक की महिलाओं ने वाड़ा आरती के बाद हुए भजनो में साथ दिया। उनकी आवाज़ें बहुत अच्छीं थीं, परन्तु वे बहुत कमज़ोर दिख रहीं थी और वे लगातार साथ नहीं दे पा रहीं थी।


जय साईं राम
Title: Re: माननीय श्री श्रीकृष्ण खापर्डे की शिरडी डायरी
Post by: saisewika on June 01, 2012, 08:44:04 PM
ॐ साईं राम


२५ फरवरी, रविवार, १९१२-

मैं प्रातः जल्दी उठा, प्रार्थना की और श्रीमान माधवराव देशपाँडे को शिरडी से नागपुर जाते हुए मिला। वह वहाँ से नाना साहेब चाँदोरकर के पुत्र कि विवाह के लिए ग्वालियर चले जाऐंगे और वापसी में कई धार्मिक स्थानों - बनारस इलाहाबाद, गया मथुरा और अन्य जगहों को देखते हुए वापस आऐंगे। हमने अपनी पँचदशी के पाठ की सँगत की परन्तु उपासनी अस्वस्थ लग रहे थे इस लिए हमारी प्रगति धीमी थी।

हमने दोपहर की आरती में हिस्सा लिया और उसके बाद पँचदशी की सँगत पुनः शुरू की और कुछ प्रगति भी की। शाम को वाड़ा आरती के बाद हम शेज आरती में भी सम्मिलित हुए, उसके बाद भीष्म ने दासबोध का पाठ किया।


जय साईं राम
Title: Re: माननीय श्री श्रीकृष्ण खापर्डे की शिरडी डायरी
Post by: saisewika on June 02, 2012, 01:56:38 PM
ॐ साईं राम


२६ फरवरी, सोमवार, १९१२

मैंने काँकड आरती में भाग लिया। साईं बाबा बिना कुछ विशेष कहे मस्जिद में गए। नासिक की महिलाऐं आज सुबह वापिस चली गईं। उसके बाद हमने अपनी सँगत की और साईं बाबा के बाहर जाते हुए और जब वे मस्जिद वापिस लौटे तब दर्शन किए। उन्होंने अपने भाई के बारे में एक कहानी सुनाई जिसने एक बार अभद्र व्यवहार किया और इस कारण उसे जाति से बाहर कर दिया गया।

दोपहर की आरती रोज़ की तरह सम्पूर्ण हुई और दोपहर के भोजन के बाद मैं थोडी देर लेटा और फिर हमने पँचदशी की सँगत को आगे बढाया। पूना से कोई एक श्रीमान दातार अपने पुत्र के साथ जो कि अधिवक्ता प्रतीत होता है,आए हैं। वे हॅाल में ठहरे हैं।

हम साईं साहेब की सैर के समय उनके दर्शन के लिए मस्जिद में गए। वाड़ा आरती के बाद भागवत और दासबोध का पाठ हुआ और भजन हुए जिसमें श्रीमति कौजल्गी और सोनूबाई ने साथ दिया।


जय साईं राम
Title: Re: माननीय श्री श्रीकृष्ण खापर्डे की शिरडी डायरी
Post by: saisewika on June 03, 2012, 04:19:11 PM
ॐ साईं राम


२७ फरवरी, मँगलवार, १९१२-

मैं रोज़ की तरह उठा, प्रार्थना की और पँचदशी की सँगत की। एक बार हम साईं बाबा के बाहर जाते हुए दर्शन नहीं कर पाए, और तब तक उन्हें नहीं देखा जब तक कि वे वापिस नहीं आए। मैं लगभग ११॰१५ बजे मस्जिद गया। साईं बाबा ने कहा कि वे एक खेत के पास से गुज़रे जिसमे कि बहुत बड़े तोते थे। वह तोते बाबा की मौजूदगी से नहीं घबराए और वे उनके आकार और रँगों को प्रशँसनीय दृष्टि से देखते हुए देर तक वहाँ खड़े रहे।

दोपहर की आरती रोज़ की तरह सम्पूर्ण हुई और दोपहर के भोजन के बाद मैं थोडी देर लेटा और फिर हमने पँचदशी की सँगत को, लगभग रात होने तक आगे बढाया, जब तक कि हम साईं महाराज के उनकी शाम की सैर के समय दर्शन करने नहीं गए। रात को वाड़ा आरती और फिर शेज आरती हुई। भीष्म ने भागवत और दासबोध का पाठ किया।


जय साईं राम
Title: Re: माननीय श्री श्रीकृष्ण खापर्डे की शिरडी डायरी
Post by: saisewika on June 04, 2012, 12:34:06 PM
ॐ साईं राम

२८ फरवरी, बुधवार, १९१२-


मैं काँकड आरती में सम्मिलित हुआ और वापिस आने पर प्रार्थना कर ही रहा था कि ढोंढे बाबा पूना से आ गए। वह अभी अभी बर्मा से लौटे हैं और मैंनें उनसे अपने मित्र तिलक की तबीयत और उनकी मनःस्थिति के बारे में पूछा। वो वैसी ही है जैसी कि इन हालातों में हो सकती है। वह चाहते हैं कि मैं अदालत में अपनी वकालत पुनः शुरू करूँ, किन्तु सब कुछ साईं साहेब के आदेश पर निर्भर करता है।


हमने पँचदशी के पाठ की सँगत की और श्रीमान भाटे उसमें सम्मिलित हुए। हमने साईं साहेब के बाहर जाते हुए और जब वह मस्जिद में लौटे तब दर्शन किए। उन्होंने मुझसे पूछा कि क्या जीवामुनि मूल्य चुकाएगा? मैं समझ नहीं सका कि जीवामुनि का क्या अर्थ है, किन्तु मैंने उत्तर दिया कि अगर आदेश दिया जाए तो वह चुकाएगा। उन्होंने मुझे बहुत से फल और मिठाईयाँ दी।


दोपहर की आरती रोज़ाना की तरह सम्पन्न हुई। आज एकादशी थी, और मेरे और रघुनाथ के सिवा किसी ने नाश्ता या दोपहर का भोजन नहीं किया। ढोंढे बाबा ने भी व्रत रखा। वह लगभग ४ बजे शाम को दादा केलकर के पुत्र भाऊ के साथ पूना चले गए। उसके बाद हमने पँचदशी के पाठ की सँगत की, और शाम को साईं महाराज की सैर के समय उनके दर्शन किए। वे अत्यँत प्रसन्नचित्त थे , धीमे से चल रहे थे, और हँसी कर रहे थे। वाड़ा आरती के बाद भीष्म ने भागवत और दासबोध का पठन किया।


जय साईं राम
Title: Re: माननीय श्री श्रीकृष्ण खापर्डे की शिरडी डायरी
Post by: saisewika on June 05, 2012, 03:52:04 PM
ॐ साईं राम


२९ फरवरी, बृहस्पतिवार, १९१२-


मैंने प्रातः प्रार्थना की और रोज़ाना की तरह पँचदशी के पाठ की सँगत की। जब हम सँगत कर ही रहे थे, तब साईं बाबा वहाँ से गुज़रे और हमने उन्हें साठे वाड़ा के समीप देखा। वे बहुत थके हुए लग रहे थे। मैंने उन्हें तब भी देखा जब वे लौटे, और वे बहुत शाँत चित्तवृत्ति में थे। उन्होंने कहा कि बाला साहेब भाटे एक "खत्री" थे, उनकी पत्नि एक "सालिन", अर्थात एक बुनकर थी और उनका पुत्र बाबू भी एक सालिन था। साईं साहेब ने आगे कहा कि वासुदेव काका अपने पिछले जन्म में एक राजपूत था और उसका नाम जयसिंह था, कि वह मॅास खाने का बहुत शौकीन था, और साईं साहेब और अन्य उसे यह कह कर बहुत नाराज़ कर देते थे कि क्या उसे बकरे का सिर चाहिए, कि इस जयसिंह के तीन पुत्र थे जो कि सेना में काम करते थे एक बेटी थी, जिसका चरित्र ठीक नहीं था। वह एक नाई की रखैल बनी, उसके बच्चे हुए और फिर वह मर गई।


दोपहर की आरती रोज़ की तरह सम्पन्न हुई, सिवाय इसके कि वामन तात्या आरती के बाद आए, वे पूजा करना चाहते थे पर उन्हें कटु शब्दों की अच्छी खुराक मिली। दोपहर के भोजन के बाद मैं कुछ देर के लिए लेटा और फिर हमने अपनी पँचदशी के पाठ की सँगत तब तक की, जब तक हम साईं महाराज की शाम की सैर के समय उनके दर्शन के लिए गए।


वाड़ा आरती के बाद मैं चावड़ी के जुलूस में और शेज आरती में सम्मिलित होने के लिए मस्जिद में गया। साईं साहेब क्रोधित भाव में थे, उन लोगों को भला बुरा कह रहे थे जो मस्जिद की छत पर दिए जलाने के लिए चढे थे, और जब जुलूस शुरू हुआ, तब उन्होंने बापू साहेब जोग की पत्नि श्रीमति ताई जोग पर अपना सटका भी फेंका। चावड़ी में मुझे लगा कि वे बापू साहेब जोग पर हाथ उठाऐंगे, पर कुछ समय बाद उन्होंने अपने सटके से बाला शिम्पी की पिटाई की और बाद में त्रियम्बक राव जिन्हें वे मारूति कहते हैं, की भी। बाला शिम्पी भाग गए परन्तु त्रियम्बक राव ने खडे रह कर वार को झेला और साईं साहेब के सामने दँडवत किया। मुझे लगता है कि उसे अपार कृपा प्राप्त हुई और वह कम से कम एक स्तर तो आगे बढा ही। जब हम लौटे तब साईं साहेब ज़ोर से बोल रहे थे। मैंने बैठ कर बाला साहेब भाटे के साथ बात की। भीष्म ने भागवत और दासबोध का पठन किया।


जय साईं राम
 
Title: Re: माननीय श्री श्रीकृष्ण खापर्डे की शिरडी डायरी
Post by: saisewika on June 06, 2012, 06:51:51 PM
ॐ साईं राम


१ मार्च, शुक्रवार, १९१२-

मैंने काँकड आरती में हिस्हा लिया और प्रार्थना के बाद पँचदशी के पाठ की सँगत की, किन्तु बापू साहेब जोग और उपासनी को देर हुई क्योंकि उन्हें हजामत करवानी थी, और हम असल में तब तक नहीं निकल पाए जब तक कि साईं बाबा बाहर नहीं चले गए, और हमने उनके साठे वाड़ा के पास दर्शन किए। जब हम सच में शुरूआत करते हैं तभी प्रगति होती है।

मैं लगभग सुबह ११ बजे के करीब मस्जिद गया , साईं बाबा बहुत आनन्दित भाव में थे, पर थके हुए लग रहे थे। त्रियम्बक राव जिस बात के लिए फकीर बाबा को अपशब्द कह रहे थे वह मेरी दृष्टि में वह तुच्छ बात थी।

दोपहर की आरती रोज़ाना की तरह सम्पन्न हुई। साईं बाबा श्रीमान दीक्षित, नाना साहेब चाँदोरकर और साठे को याद कर रहे थे। भोजन के बाद हमने अपनी पँचदशी की सँगत को आगे बढाया और अच्छी प्रगति की। हमने साईं बाबा के दर्शन उनकी शाम की सैर के समय किए और रात को भीष्म ने भागवत और दासबोध का पठन किया। उन्होंने भजन भी गाए, बाला साहेब भाटे भी उसमें सम्मिलित हुए। हमारे सामने रहने वाले एक तेली की आज शाम को मृत्यु हो गई। उसकी पत्नि सतराबाई और पुत्री गोपी घरेलू नौकर का कार्य करते हैं।


जय साईं राम
Title: Re: माननीय श्री श्रीकृष्ण खापर्डे की शिरडी डायरी
Post by: saisewika on June 06, 2012, 07:10:20 PM
ॐ साईं राम


२ मार्च, शनिवार, १९१२-

मैंने प्रातः प्रार्थना की और अपनी पँचदशी के पाठ की सँगत की। इसी बीच हमने साईं महाराज के बाहर जाते हुए दर्शन किए। जब मैं ११ बजे के करीब मस्जिद में गया तब उन्होंने कहा कि वे अस्वस्थ हैं, और उन्होंने पेट में दर्द की शिकायत की। यहाँ एक गायक मँडली आई है जिसने आज मस्जिद के सामने प्रदर्शन किया। उन्हें एक मारवाड़ी ने अपने घर के एक विवाह के लिए बुलाया है।

दोपहर की आरती हमेशा की तरह सम्पन्न हुई। आज होली थी। इसलिए मैंने आज भाई, केशव और देवाजी को दोपहर के भोजन के लिए आमन्त्रित किया। हमने आलीशान तरीके से भोजन किया। उसके बाद मैं कुछ देर लेटा और फिर पँचदशी के पाठ को आगे बढाया। हमने तृप्ति दीप समाप्त किया और कूटास्था का आरम्भ किया।

हमने साईं महाराज की शाम की सैर के समय उनके दर्शन किए, उसके बा वाड़ा आरती और शेज आरती बडी शाँति से सम्पन्न हुई, क्योंकि साईं महाराज अत्यँत विनोदी भाव में थे। रात को भीष्म ने भागवत और दासबोध का पाठ किया। बाला साहेब भाटे दासबोध के लिए आए।


जय साईं राम
Title: Re: माननीय श्री श्रीकृष्ण खापर्डे की शिरडी डायरी
Post by: saisewika on June 07, 2012, 04:20:44 PM
ॐ साईं राम


३ मार्च, रविवार, १९१२-

मैंने काँकड आरती में भाग लिया। साईं बाबा प्रसन्नचित्त लग रहे थे और वे बिना कटु शब्दों का प्रयोग किए मस्जिद में गए। अब्दुल्ला एक लटकते हुए लैम्प को उतारने की कोशिश कर रहा था पर उसने गलती से उसे वैसे ही छोड़ दिया और वह ज़मीन पर गिर कर टुकड़े टुकड़े हो गया। मुझे लगा कि शायद साईं बाबा क्रोधित होंगे, पर ऐसा नहीं हुआ। उन्होंने उस ओर कोई ध्यान नहीं दिया।

हमने अपनी पँचदशी की सँगत की, हम मेरे कमरे में बैठे क्योंकि बरामदे में बहुत हवा थी। हमने साईं बाबा के बाहर जाते हुए और उनके लौटने के बाद दर्शन किए। उन्होंने कहा कि मैं पिछले जन्म में दो या तीन वर्ष के लिए उनके साथ था, और फिर राजसी सेवा में चला गया, जबकि घर में आराम के सारे साधन मौजूद थे। मैं इसके आगे का विवरण भी जानना चाहता था परन्तु साईं बाबा ने आगे नहीं बताया।

दोपहर की आरती रोज़ की तरह सम्पूर्ण हुई और दोपहर के भोजन के बाद मैं थोडी देर लेटा और फिर हमने पँचदशी की सँगत को आगे बढाया। हम साईं महाराज की शाम की सैर के समय उनके दर्शन के लिए गए। रात को वाड़ा आरती के बाद भीष्म के भजन हुए। आज धूलिया से कोई एक डा॰ रानाडे आए हैं। उन्होंने कहा कि वह उस रानाडे के सँबँधी हैं जो कि बाबा महाराज के सामने रहता था। उन्होंने यह भी कहा कि वह मुझसे सिंहागद में मिले थे। यहाँ बम्बई के एक सज्जन हैं जोकि जाति से पालसे हैं, उन्होंने कहा कि वह कुछ वर्ष पूर्व मेरे पास अमरावती आए थे।


जय साईं राम
 
Title: Re: माननीय श्री श्रीकृष्ण खापर्डे की शिरडी डायरी
Post by: saisewika on June 07, 2012, 04:23:17 PM
ॐ साईं राम


४ मार्च, सोमवार, १९१२-

मैं प्रातः जल्दी उठा, प्रार्थना की और पँचदशी की सँगत की। हमने साईं बाबा कै बाहर जाते हुए दरशन किए और मैं रोज़ाना की तरह लगभग ११ बजे मस्जिद गया। साईं बाबा बहुत आनन्दित भाव में थे, बैठ कर बातें करते रहे, किन्तु उन्होंने बताने लायक कोई कहानी नहीं सुनाई।


दोपहर की आरती हमेशा की तरह सम्पन्न हुई। मेरी पत्नि को साईं साहेब की पूजा करने के लिए जाने में देर हुई, लेकिन साईं साहेब ने अत्यँत कृपा पूर्वक अपना भोजन बीच में ही रोक कर उसे पूजा करने दी। दोपहर को हमने अपनी पँचदशी के पाठ की सँगत को आगे बढाया जो कि लगभग अँधेरा होने तक चली जब कि हम साईं बाबा की सैर कि समय उनके दर्शन कि लिए गए। वाड़ा आरती के बाद शेज आरती हुई। वहाँ रोज़ की अपेक्षा ज़्यादा सँगीत था और साईं बाबा पूरे समय बहुत चुपचाप थे। रात को भीष्म ने भागवत और दासबोध का पाठ किया। दासबोध के अध्ययन के समय श्रीमान बाला साहेब भाटे भी मौजूद थे।


जय साईं राम
 
Title: Re: माननीय श्री श्रीकृष्ण खापर्डे की शिरडी डायरी
Post by: saisewika on June 08, 2012, 09:42:10 PM
ॐ साईं राम


५ मार्च, मँगलवार, १९१२-

मैं प्रातः इतनी जल्दी उठा कि मैंने अपनी प्रार्थना समाप्त कर ली, सुबह के कार्यों से निवृत हुआ, और काँकड आरती के समय से पहले एक घँटा लेट भी गया। मैं उसमें सम्मिलित हुआ और फिर अपनी पँचदशी की सँगत की, परन्तु मैंने स्वयँ को अस्वस्थ महसूस किया अतः हमने कोई प्रगति नहीं की। मेरा पेट खराब लग रहा है और मुझे दो बार दस्त हुए। हमने साईं साहेब के बाहर जाते हुए दर्शन किए, और जब वे लौटे तब हम मस्जिद में गए। वे ज़्यादा कुछ नहीं बोले और दोपहर की आरती बिना किसी घटना के सम्पन्न हुई।

भोजन के बाद मैं लेट गया और देर तक सोता रहा। श्रीमान बापू साहेब जोग, बाला साहेब भाटे के साथ अपना निवृत्ति वेतन लेने कोपरगाँव गए और दोपहर में सँगत नहीं हुई। मैं भी स्वस्थ नहीं था और मुझे दस्त हुए थे। मैं शाम को साईं महाराज की शाम की सैर के समय उनके दर्शन के लिए गया, और वापिस आने पर मुझे इतनी नींद आई कि मैं लेट गया जबकि भीष्म अभी भी दासबोध का पठन कर रहे थे।


जय साईं राम
 
 
Title: Re: माननीय श्री श्रीकृष्ण खापर्डे की शिरडी डायरी
Post by: saisewika on June 08, 2012, 09:55:12 PM
ॐ साईं राम


६ मार्च, बुधवार, १९१२-


मैं रात को गहरी नींद सोया और परिणामस्वरूप प्रातः मैंने बहुत अच्छा महसूस किया। मेरे प्रार्थना समाप्त करने के बाद, हमने अपनी पँचदशी की सँगत की और उसी दौरान हमने साईं महाराज के बाहर जाते हुए दर्शन किए। हमने कूटास्था दीप को समाप्त किया और ध्यानस्दीप की शुरूआत की। सँगत के बाद मैं रोज़ाना की तरह मस्जिद में गया, साईं बाबा बहुत आन्न्दित थे अतः मैं बैठ कर उनकी सेवा करने लगा। उन्होंने कहा कि उन्हें लगा कि वे कमर, छाती, और गर्दन से जकड़े गए हैं, कि उन्होंने सोचा कि उनकी आँखों में नागावेली के पत्ते डाल दिए गए हैं, आँखे खोलने पर उन्हें पता चला कि माजरा क्या था, उन्होंने देखा कि कुछ ऐसा था जिसे वे समझ नहीं पाए। उन्होंने उसकी एक लात पकड़ी तो वह नीचे लेट गया। उन्होंने आग जलाने की कोशिश की, पर लकड़ी पूरी सूखी नहीं थी अतः नहीं जली। उन्हें लगा कि उन्होंने चार मृत शरीर निकलते हुए देखे पर वे समझ नहीं पाए कि वह किसके थे। साईं साहेब उसी लय में बोलते रहे कि उनके ऊपर के बाएँ और नीचे के जबड़े में इतना दर्द था कि वे पानी भी नहीं पी सकते थे।


दोपहर की आरती हमेशा की तरह सम्पन्न हुई और भोजन के बाद मैं कुछ देर लेटा और फिर वाक्यामृत का पठन करने बैठा। बाद में हमने पँचदशी की सँगत अँधेरा होने तक की और फिर साईं साहेब की सैर के समय उनका दर्शन किया। वाड़ा आरती के बाद शेज आरती हुई। कँदीलों के चक्र को हमेशा की तरह जुलूस में नहीं ले जाया जा सका, अतः उन्हें उस छोटे से कमरे में रख दिया गया जहाँ साईं साहेब सोते हैं। इससे काफी असुविधा हुई और मुझे नहीं लगता कि साईं साहेब ने यह पसँद किया।


रात्रि में भीष्म ने भागवत और दासबोध का पाठ किया। बाला साहेब भाटे दासबोध के पाठ में सम्मिलित हुए।


जय साईं राम
Title: Re: माननीय श्री श्रीकृष्ण खापर्डे की शिरडी डायरी
Post by: saisewika on June 09, 2012, 06:51:11 PM
ॐ साईं राम


७ मार्च, बृहस्पतिवार, १९१२-

मैं काँकड़ आरती मे सम्मिलित हुआ। साईं महाराज बहुत ही आन्नदित भाव में थे, और चावड़ी से निकल कर जब वे मस्जिद की ओर गए तब उन्होंने नृत्य किया। हमने अपनी पँचदशी की सँगत की और उसी बीच साईं बाबा के बाहर जाते हुए दर्शन किए। मैं सँगत के बाद मस्जिद में गया। वहाँ बहुत भीड़ थी। धीरे धीरे वह कम हुई।


दोपहर की आरती हमेशा की तरह सम्पन्न हुई और भोजन के बाद मैं थोडी देर लेट गया। बन्दु साप्ताहिक बाज़ार के लिए रहाता गया। दोपहर में हमने पँचदशी की सँगत को आगे बढ़ाया। मैंने पठन किया और ध्यानदीप का समापन किया। उसके बाद मैं साईं साहेब की शाम की सैर के समय उनके दर्शन के लिए गया। वे प्रसन्नचित्त थे। मैं सूर्यास्त के समय लौटा।


रात्रि में वाड़ा आरती हई, भीष्म ने भागवत और दासबोध का पाठ किया और फिर भजन गाए जिसमें गीता और बाबा गरदे की पँचदशी में से छँद भी थे। बाला साहेब भाटे भी आखरी पाठ के समय मौजूद थे।


जय साईं राम
Title: Re: माननीय श्री श्रीकृष्ण खापर्डे की शिरडी डायरी
Post by: saisewika on June 09, 2012, 06:53:03 PM
ॐ साईं राम


८ मार्च, शुक्रवार, १९१२-

प्रातः भीष्म और बन्दु जल्दी उठे और सँगीतमय प्रार्थना की। यह बहुत सहायक था। मैंने प्रार्थना की और उसके बाद हमने पँचदशी की सँगत की। हमने साईं महाराज के बाहर जाते हुए दर्शन किए और फिर मैं मस्जिद में गया। साईं महाराज ने अत्यँत कृपा पूर्वक मुझे मेरे नाम से पुकारा, और जैसे ही मैं बैठा, उन्होंने अपनी चार भाईयों की गाथा सुनाई। उन्होंने कहा कि वह बहुत छोटे थे और बहुत बुद्धिमान थे। वह अपने घर में खेला करते थे, जो कि बहुत बडा था, और नज़दीक के आशरखाने में भी। उसके पास ही एक बहुत बूढा आदमी बैठा करता था जो कि ना तो मस्जिद ही जाता था और ना ही आशरखाने में ही, और कहता था कि जहाँ वह लेटता है वह स्थान उसका है। साईं बाबा के सँबंधी नहीं चाहते थे कि वे आशरखाने में जाऐं और ना ही वहाँ जो गतिविधियाँ चलती थीं उनका समर्थन ही करते थे। वह वृद्ध व्यक्ति साईं बाबा की माता के पिता निकले और साईं बाबा उनके लिए रोटी और साथ में कुछ खाने के लिए ले जाते थे।


वह वृद्ध कुष्ठरोगी थे, उनकी हाथ पैर की अँगुलियाँ गल चुकी थीं और दिन प्रतिदिन और भी खराब होती जा रही थीं। यहाँ तक कि एक दिन उन्होंने खाना खाने से भी मना कर दिया और वह मर गए। साईं बाबा उनके पास खेल रहे थे पर उन्हें सँदेह ही नहीं हुआ कि मृत्यु इतनी नज़दीक थी। वे अपनी माँ से उसके बारे में बात करते रहे, जो कि अपने पिता को देखने चली गई। जब साईं बाबा गए तो उन्होंने देखा कि वृद्ध जा चुके थे और उनका शरीर चावलों में बदल गया था। किसी ने भी वृद्ध के वस्त्रों की जिम्मेदारी नहीं ली। बाद में चावल गायब हो गए, और वृद्ध व्यक्ति का पुनर्जन्म हुआ, परन्तु उनका सम्पर्क "मँग" लोगों से था। साईं बाबा ने उसे भोजन दिया, और वृद्ध का तीसरी बार कोण्डा जी के पुत्र के रूप में जन्म हुआ। वह बालक साईं बाबा के साथ खेलता था और कुछ माह पूर्व वह मर गया।


दोपहर की आरती के समय साईं बाबा मेरे निकट आए और मेरी बाईं बाजू को छुआ, और अपना हाथ कमर की ऊँचाई तक उठाया जैसे कि हम एक युवक को दर्शाने के लिए करते हैं। दूसरे हाथ से उन्होंने वैसा इशारा किया जैसा कि हम पास से निकलते हुए व्यक्ति को दर्शाने के लिए करते हैं। उन्होंने अपनी आँखों से एक इशारा किया। मैं इस सम्पूर्ण बात को नहीं समझ पाया और पूरा दिन व्याकुल रहा।


दोपहर को हमने अपनी पँचदशी की सँगत की, नाट्यदीप समाप्त किया और ब्रहमानन्द की शुरूआत की। हमने साईं बाबा के उनकी सैर के समय दर्शन किए और वाड़ा आरती के बाद शेज आरती में सम्मिलित हुए। रात्रि में भीष्म ने भागवत समाप्त की और दसबोध का पाठ किया। बाला साहेब भाटे भी उसमें सम्मिलित हुए।


जय साईं राम
Title: Re: माननीय श्री श्रीकृष्ण खापर्डे की शिरडी डायरी
Post by: saisewika on June 10, 2012, 10:05:45 PM
ॐ साईं राम


९ मार्च, शनिवार, १९१२-


प्रातः मैं काँकड़ आरती में सम्मिलित हुआ। साईं महाराज बहुत आनन्दित भाव में प्रतीत हो रहे थे। उन्होंने हम सब को हमेशा कि तरह यह कहते हुए आशीर्वाद दिया कि ईश्वर ही सर्वोपरि है। उसके बाद वे मस्जिद में चले गए। मैं वापिस आया, प्रार्थना की और पँचदशी की सँगत के लिए तैयारी कर ही रहा था कि बम्बई से धानजीशा आ गए। वह साईं साहेब के लिए बहुत बढ़िया फल लाए थे। हमने बैठ कर बात की और साईं साहेब के बाहर जाते हुए दर्शन किए। हमने अपनी सँगत की परन्तु ज़्यादा प्रगति नहीं कर पाए।


मैं रोज़ाना की तरह मस्जिद गया। साईं साहेब ने दो चिड़ियों की कहानी सुनाई जो "निम्बर" की दक्षिण दिशा की ओर ऊँचे स्थान पर बैठी थीं। उन्होंने कहा कि चिडियों ने वहाँ घोंसला बनाया और वहीं बैठा करती थीं जहाँ वे अभी बैठी थीं। मृत्यु ने उनको घेर लिया। वह एक सर्प के रूप में आई जो कि "निम्बर" पर रेंग कर चढ़ गया और उन दोनों को निगल गया। चिड़ियों ने पुनः जन्म लिया और अपना घोंसला बिल्कुल उसी स्थान पर बनाया जहाँ वह पहले था, और वे वहीं बैठती हैं जहाँ पहले बैठती थी। साईं बाबा ने कहा कि उन्होंने कभी भी उन्हें हाथ नहीं लगाया और ना ही कभी उनसे बात की।


उन्होंने धानजीशा की पूजा को स्वीकार कर लिया और फूल मालाओं को उससे कहीं ज़्यादा देर धारण किए रहे जितना कि वह वैसे करते थे। उन्हें फूल पसँद आए, और उन्होंने कुछ अँगूर खाए। धानजीशा स्वाभाविक रूप से मेरे साथ ही ठहरे हैं। भोजन के बाद मैं कुछ देर लेट गया और फिर हमने अपनी पँचदशी की सँगत की या कहें तो उसे आगे बढ़ाया। हमें वह हिस्सा बहुत पसँद आया।


सूर्यास्त के समय हमने साईं महाराज के उनकी सैर के समय दर्शन किए। वे प्रसन्नचित्त थे किन्तु उन्होंने कहा कि उन्हें ध्वजपट की जरूरत नहीं है, उन्हें तो लोग चाहिए। रात्रि में भीष्म ने "स्वामीभाव दिनकर" और दासबोध का पठन किया। बाला साहेब भाटे भी आए। वहाँ भजन भी हुए।


जय साईं राम
Title: Re: माननीय श्री श्रीकृष्ण खापर्डे की शिरडी डायरी
Post by: saisewika on June 11, 2012, 02:26:42 PM
ॐ साईं राम


१० मार्च, रविवार, १९१२-


मैं प्रातः उठा, प्रार्थना की और हमने हमेशा की तरह पँचदशी की सँगत की। श्रीमान वामनराव पितले, जिनके पिता बड़ौदा में कार्यरत थे, यहाँ एक दिन ठहर कर अपनी पत्नि के साथ चले गए और मुझसे आग्रह किया कि श्रीमान दीक्षित के लौटने पर मैं विशेष रूप से उनका ज़िक्र करूँ।

हमने साईं बाबा के बाहर जाते हुए दर्शन किए, और उनके लौटने पर मैं मस्जिद में गया। उन्होंने मेरा नाम ले कर मुझे पुकारा और कहा कि उनके पिता बहुत धनवान थे, उन्होंने सभी कल्पनीय स्थानों पर धन गाढ़ा हुआ था। जब वे तरूण थे तब एक बार उनका अपने पिता के साथ छोटा सा मन मुटाव हुआ, और वे एक स्थान पर चले गए। वह नागफनी की एक चोड़ी और स्थूल बाड़ थी, और उन्हें उसके नीचे बहुत बड़ा खजाना मिला। साईं साहेब उस पर बैठ गए और एक बड़े नाग में तबदील हो गए। वे वहाव कुछ समय तक बैठे रहे और फिर चलने को प्रवृत्त हुए। अतः वे एक पड़ोसी गाँव की ओर चल पड़े और रास्ते में उन्हें मानव शरीर वापस मिल गया। फिर वे एक गली में गए और लोगों को मौत के घाट उतारा। वे वहाँ घूमते रहे परन्तु सकुशल रहे। फिर वे भिक्षा माँगने निकले और सारा खजाना ले आए।


दोपहर की आरती हमेशा की तरह सम्पन्न हुई, और जब मैं लौट रहा था तब उन्होंने कहा -" यहाँ देखो, सावधानीपूर्वक रहो, कुछ मेहमान आऐंगे, उन्हें प्रवेश मत करने दो", वह सब जिसका अर्थ था कि कुछ परेशान करने वाली बातें होंगी और मुझे उन्हें सहन करना होगा।


दोपहर के भोजन के बाद मैं कुछ देर लेट गया और फिर मुझे अन्नासाहेब मुतालिक का एक पत्र प्राप्त हुआ जिसमें लिखा था कि उमा एक महिला बन गई है अतः धार्मिक और सामाजिक अनुष्ठान करने होंगे, जिसका अर्थ है खर्चा। नारायण धमनकर ने अमरावती से लिखा कि वे सब सभी ओर से पैसे की तँगी से परेशान हैं। मुझे साईं साहेब के द्वारा दी गई चेतावनी की आवश्यकता समझ में आ गई।




दोपहर को हमने अपनी सँगत को आगे बढ़ाया और शाम को साईं महाराज की सैर के समय उनके दर्शन के लिए गए। रात्रि में वाड़ा आरती और शेज आरती हुई। आग के गोले का कँदील गिर कर टूट गया। बाला साहेब भाटे हमेशा की तरह रात को आए।




जय साईं राम
Title: Re: माननीय श्री श्रीकृष्ण खापर्डे की शिरडी डायरी
Post by: saisewika on June 11, 2012, 02:28:39 PM
ॐ साईं राम

११ मार्च, सोमवार, १९१२-

काँकड़ आरती सँगीतमय तरीके से हुई, और दीपक सभी ने घुमाए। आज प्रातः काँकड आरती इसी तरह की गई। साईं बाबा बहुत प्रसन्न दिख रहे थे, उन्होंने कोई कटु शब्द नहीं बोले और कहा कि उनके माता और पिता वहाँ उपस्थित थे। उन्होंने हमें वाड़े में जाने के लिए भी कहा।

वापिस आने पर मैंने प्रार्थना की और अपनी पँचदशी की सँगत की। दोपहर की आरती हमेशा की तरह सम्पन्न हुई। शाम होते होते हमने साईं साहेब के दर्शन उनकी सैर के समय दर्शन किए। वे प्रसन्नचित्त थे। वाड़ा आरती हुई और भीष्म ने स्वामीभाव दिनकर और दासबोध का पठन किया, और उसके बाद भजन भी हुए।

जय साईं राम
Title: Re: माननीय श्री श्रीकृष्ण खापर्डे की शिरडी डायरी
Post by: saisewika on June 12, 2012, 03:29:40 PM
ॐ साईं राम



१२ मार्च, मँगलवार, १९१२-


जैसे ही मैंने अपनी सुबह की प्रार्थना समाप्त की, समाचार आया कि आज नाना साहेब चाँदोरकर आने वाले हैं। हमने अपनी पँचदशी की सँगत की और आज के कार्य सम्पन्न किए। पुस्तक सम्पूर्ण करने के उपलक्ष्य में हमने दो अनार खाए।

हमने साईं महाराज के बाहर जाते हुए दर्शन किए। जब वे मस्जिद में लौटे तब मैं उनके दर्शन के लिए गया। जैसे ही मैं बैठा , साईं साहेब बोले-"लोग बहुत अज्ञानी हैं, जब वे मुझे स्थूल शरीर में नहीं पाते तो समझते हैं कि मैं अनुपस्थित हूँ।" उसके बाद उन्होंने कहा कि आज प्रातः उन्हें पिम्पलगाँव का ध्यान आया, फिर वहाँ के चार लोगों ने मस्जिद आते हुए उनका पीछा किया। फिर किसी तरह से बातचीत विवाह से जुड़ी निशानियों की ओर मुड़ गई और एक नई बनाई जा रही दीवार की ओर सँकेत करते हुए साईं साहेब ने कहा कि वहाँ एक रास्ता और नीम का पेड़ हुआ करता था। वहाँ एक बूढ़ा आदमी जो कि बहुत धर्मनिष्ठ था, बैठा करता था। वह जालना से आया था और लगभग १२ वर्ष तक उसने वापिस लौटने की नहीं सोची जबकि उसके भाई और परिवार ने उसकी अनुपस्थिति में बहुत दुख झेला। अँततः वह लौटने के लिए चला। वह घोड़े की पीठ पर सवार हो कर चला और साईं साहेब ने एक ताँगे में उसका साथ दिया। जालना पहुँचने पर वह बूढ़ा अपनी पत्नि और चार पुत्रों के साथ रहा, फिर उसने अचानक अपने भाई की बेटी से विवाह करने का निश्चय किया। विवाह सम्पन्न हुआ हालाँकि सबने तिरस्कार की हद तक उसकी हँसी उड़ाई। दुल्हन बहुत अल्पायु थी। अँततः वह बड़ी हुई और बूढ़े आदमी का उससे एक पुत्र हुआ। जब उसका पुत्र ६ वर्ष का हुआ तब बूढ़े व्यक्ति की मृत्यु हो गई। उस लड़के को भाइयों ने ज़हर दे दिया। जवान विधवा और शोकसँतप्त माँ ने सादा जीवन व्यतीत किया, कभी पुनः विवाह नहीं किया और अँततः वे मर गईं। वह लड़का पुनः बाबू बन कर पैदा हुआ, फिर मरा और अब बम्बई में उसका पुनः जन्म हुआ। ईश्वर के कार्य ऐसे ही विशिष्ट होते हैं।


दोपहर की आरती के समय नाना साहेब चाँदोरकर का परिवार आया और कुछ ही देर बाद वह स्वँय आए। उन्होंने एक भोज का आयोजन किया और दोनों वाड़ों के लोगों को आमँत्रित किया। सब कुछ समाप्त होते होते हमें ५ बज गए। बाबा पालेकर नाना साहेब के साथ आए। वह अमरावती से आए हैं और मेरे साथ ठहरे हैं। मैं स्वाभाविक रूप से उनके साथ बैठ कर बात करने लगा। मेरे लोग काफी तँगी में हैं।


मैं साईं साहेब की शाम की सैर में सम्मिलित हुआ। श्रीमान नाना साहेब चाँदोरकर अपने परिवार के साथ वाड़ा आरती के बाद चले गए। उन्हें विदा करने के बाद मैंने और बाला साहेब भाटे ने चावड़ी में शेज आरती में हिस्सा लिया। रात को एक हरिदास ने जो पहले यहाँ ही हुआ करता था, एक कहानी सुनाते हुए कीर्तन किया। हरिदास भुसावल से है।


जय साईं राम
 
Title: Re: माननीय श्री श्रीकृष्ण खापर्डे की शिरडी डायरी
Post by: saisewika on June 12, 2012, 03:34:42 PM
ॐ साईं राम


१३ मार्च, बुधवार, १९१२-


मैंने काँकड़ आरती में हिस्सा लिया और साईं साहेब अत्यँत प्रसन्नचित्त दिखाई दिए। श्रीमान दीक्षित लगभग प्रातः ९ बजे लौटे। वह अकेले ही आए हैं, पत्नि को वहीं छोड़ दिया है। हम बैठ कर बात करने लगे और पँचदशी की सँगत नहीं कर पाए। काफी अजीब तरीके से मुझे नींद आ गई और मैं लेट गया। हमने साईं महाराज के बाहर जाते हुए दर्शन किए और बाद में मस्जिद में भी। उन्होंने एक लम्बी कहानी सुनाई जिसका सार यह था कि एक वृद्ध पाटिल उनके पास आया करता था, कि कोई चार और बाद में लगभग बारह गोविनदास ( जासूस ) उस पर नज़र रखते थे, कि उस व्यक्ति और उन जासूसों में कहा सुनी हो गई। साईं साहेब ने वृद्ध का साथ दिया, उसके खेत में गए और जब एक बार जासूसों ने वृद्धपर हमला किया तो उनको मारा भी। अन्ततः वह बूढ़ा व्यक्ति उनसे निपटने के लिए एक बड़े शहर में स्थानाँतरित हो गया, कि साईं साहेब ने हस्तक्षेप किया और उसे उनसे छुड़ाया।

बाबा पालेकर को मुझे कल या परसों ले जाने की अनुमति प्राप्त हो गई। दोपहर में हमने अपनी पँचदशी की सँगत की और साईं साहेब की शाम की सैर के समय उनके दर्शन किए। रात्रि में रामायण और स्वामीभाव दिनकर का पाठ हुआ और भजन हुए।


जय साईं राम
Title: Re: माननीय श्री श्रीकृष्ण खापर्डे की शिरडी डायरी
Post by: saisewika on June 13, 2012, 07:33:00 PM
ॐ साईं राम


१४ मार्च, बृहस्पतिवार, १९१२-


मैं प्रातः जल्दी उठा, प्रार्थना की और अपनी पँचदशी की सँगत की। हमने पहले के प्रथम विवेक के कुछ छँदों को पुनः दोहराया। हमने साईं साहेब के बाहर जाते हुए दर्शन किए और बाद में जब वे लौटे तो मैं मस्जिद में गया। बाबा पालेकर पहले गए और कल मेरे अमरावती लौटने की अनुमति प्राप्त की। चलने का निश्चित समय अभी अनिश्चित है।


दोपहर की आरती हमेशा की तरह सम्पन्न हुई और दोपहर के भोजन के बाद मैं थोडी देर लेट गया। सतारा से एक शास्त्री एल॰सँशग्यावती उमा की तरुणाई की औपचारिक घोषणा के लिए आए हैं। उन्होंने साईं साहेब के दर्शन भी किए। दोपहर में हमने अपनी पँचदशी की सँगत को आगे बढ़ाया और शाम होते होते साईं महाराज की शाम की सैर के समय उनके दर्शन किए। रात्रि में वाड़ा आरती और बाद में शेज आरती हुई। मैं दोनों में सम्मिलित हुआ। फिर भीष्म ने थोड़ा स्वामीभाव दिनकर और दासबोध का पठन किया।


जय साईं राम
 
Title: Re: माननीय श्री श्रीकृष्ण खापर्डे की शिरडी डायरी
Post by: saisewika on June 13, 2012, 07:34:58 PM
ॐ साईं राम


१५ मार्च, शुक्रवार, १९१२-


शिरडी से भुसावल-

मैं प्रातः जल्दी उठा, प्रार्थना की और काँकड़ आरती में सम्मिलित हुआ। साईं बाबा प्रसन्नचित्त उठे और मस्जिद में गए। आज रोहिल्ला की चित्तवृत्ति लड़ाकू थी और बाद में मुझे पता चला कि उसने बूटया को पीटा भी। मैं बाबा पालेकर और श्रीमान दीक्षित के साथ मस्जिद में गया। साईं बाबा रोहिल्ला और बूटया को शाँत करने की लोशिश कर रहे थे। जब वे अपने स्थान पर बैठे तब दीक्षित मेरे अमरावती लौटने की अनुमति माँगने कि लिए आगे बढ़े और वह मिली भी। अतः मैं वापिस लौटा और अपनी पत्नि को मेरे प्रस्थान की तैयारी करने को कहा। वह भीष्म और बन्दु के साथ कुछ और दिन शिरडी में रुकेंगी। मैंने पँचदशी की सँगत की और उसका पहला अध्याय पूर्ण किया। उसके पश्चात मैंने दोपहर की आरती में हिस्सा लिया जो कि हमेशा की तरह सम्पन्न हुई। श्रीमान चाँदोरकर उसके पूर्व आ गए थे अतः उन्होंने स्वाभाविक रूप से उसमें हिस्सा लिया।


मैंने अपना भोजन दीक्षित, चाँदोरकर और अन्य लोगों के साथ किया। भोजन के बाद मैं गया और गाँव के द्वार के पास साईं साहेब से मिला। उनकी आज्ञा पर हम दौड़े और ऊदी लाए और उनके हाथ से वह ली। उन्होंने हमें "अल्लाह भला करेगा" कह कर आशीर्वाद दिया और एक दम से चलने को कहा। अतः मैंने जल्दी से भाटे, जोशी, दादा केलकर, श्रीमान चाँदोरकर, उपासनी, दुर्गाभाऊ, को अलविदा कहा। श्रीमति कौजल्गी और बापू साहेब ने मुझे रोका। बालाराम और युवक दीक्षित साथ ही रामचँद्र भी वहाँ थे। भाई और केशव मिल नहीं पाए।


हम, अर्थात मैं और पालेकर ताँगे से चले और लगभग ४ बजे या उसके हुछ देर बाद कोपरगाँव पहुँचे और शाम ७ बजे तक प्लेटफार्म पर बैठे। शिरडी के कई आगन्तुक दिखाई दिए, जैसे कि नवलकर और डा॰ उजिन्की, और हमने बैठ कर बात की। हम उस रेलगाड़ी से निकले जो शाम ७ बजे निकलती है, और मनमाड पहुँचे। बहुत से यात्री साथ वाले प्लेटफार्म पर इँतज़ार कर रहे थे। मैं स्वयँ रेल में चढ़ा और पालेकर को टिकट लाने के लिए कहा। इसी बीच गाड़ी चल पड़ी और मैंने पाया कि वह चढ़ नहीं पाए। उस डिब्बे में टिकट परीक्षक था। मैंने उसे सब बताया। उसने सुझाव दिया कि मैं भुसावल जाऊँ और वहाँ पालेकर का इँतज़ार करूँ। मैंने वैसा ही किया। मैं अब इँतज़ार कर रहा था और मेरे पास ना तो टिकट था और ना ही एक पैसा ही। टिकट निरीक्षक भला आदमी था लेकिन वो जलगाँव उतर गया।


मैं श्री देवले से मिला जो यहाँ टिकट क्लेकटर हैं। उन्होंने सुझाव दिया कि मैं या तो प्लेटफार्म पर इँतज़ार कर सकता हूँ या फिर गाड़ी में जो कि नागपुर जाने के लिए खड़ी थी। मैंने गाड़ी में इँतज़ार करने का निश्चय किया।


जय साईं राम
 
Title: Re: माननीय श्री श्रीकृष्ण खापर्डे की शिरडी डायरी
Post by: saisewika on June 14, 2012, 10:26:00 PM
ॐ साईं राम


१६ मार्च, रविवार, १९१२-


भुसावल- अमरावती-


कुली ने मुझे प्रातः ५ बजे उठाया और प्लेटफार्म पर पहुँचने पर मैंने बाबा पालेकर को वहाँ आते हुए देखा। उन्होंने कहा कि पिछली रात मेरी गाड़ी चले जाने के बाद वह मनमाड के स्टेशन मास्टर से मिले और उन्हें सारी स्थिति से अवगत कराया कि कैसे वह सब कोच के क्लर्क की असावधानी से हुआ। स्टेशन मास्टर एक समझदार व्यक्ति था अतः उसने कम्पनी के खर्चे पर सभी स्टेशनों- भुसावल, बदनेरा और अमरावत में बिना किसी तकलीफ के मुझे चले जाने देने के लिए तार कर दिया। श्रीमान देवले भी आए । मैं और बाबा पालेकर नागपुर यात्री गाड़ी से निकले।


शेगावँ में मुझे श्रीमान गोविन्द राज के पुत्र बाबा मिले। वह एक उप रजिस्ट्रार हैं। मुझे यह सुन कर दुख हुआ कि श्रीमान गोविन्द राज स्वस्थ नहीं हैं। अकोला में वृद्ध श्रीमान महाजनी मेरे डिब्बे में चढ़े और अमरावती तक मेरे साथ सफर किया। पूरे रास्ते हम सामान्य विषयों पर बातें करते रहे। वह नैतिक और धार्मिक उपदेशों के विषय में किसी सभा में सम्मिलित होने जा रहे थे।


अमरावती में नारायण धमरकर और महादेव स्टेशन पर आए थे। घर पहुँचने पर मैं दुर्गे शास्त्री से मिला। वह बहुत कमज़ोर हैं और लगभग सूरदास हैं। उसके बाद मैंने स्नान किया और कुछ खाया भी। मैंने लेटने का प्रयास किया पर मुझे बहुत गर्मी लगी। अतः मैं दैनिक समाचार पत्र पढ़ने लगा और कुछ लिखा।


करँदिकर, रघुनाथराव टीकेकर, असनारे, भाऊ दुरनी, काका तारुबे, श्रीराम खातरे, गोपालराव दोले, व॰के॰ काले और अन्य लोग दिन में और शाम को मुझसे मिलने आए और मैं बैठकर उनसे अपने शिरडी प्रवास,वहाँ की जीवन शैली और साईं साहेब की महानता के बारे में, जो कि लगातार मेरे मस्तिष्क में समाए हुए थे, बातें करता रहा। हम कुछ देर छत पर बैठे। मुझसे मिलने गोखले भी आए। मैं बहुत थक गया और मैं जल्दी आराम करूँगा।


जय साईं राम
Title: Re: माननीय श्री श्रीकृष्ण खापर्डे की शिरडी डायरी
Post by: saisewika on June 14, 2012, 10:27:59 PM
ॐ साईं राम


१७ मार्च, रविवार, १९१२-


मैं प्रातः थोड़ा देर से उठा और प्रार्थना के बाद अपनी पुरानी जीवन शैली में लौटने का प्रयास किया। कुछ मुव्क्किल आए और कुछ लोग मुझसे मिलने आए। मैंने बैठकर उनसे बात की। मैंने कुछ पत्र लिखे। डा॰ शाहानी आए और मेरे सुझाव पर अगले बुधवार को दुर्गे जोशी की बाईं आँख की शल्यचिकित्सा करने को तैयार हो गए। अकोला में एक बड़े मुकदमें का प्रस्ताव है। गोरे भी कोनकन के एक ब्राहम्ण के साथ आए। दोपहर के भोजन के तुरँत बाद श्रीमान नाटेकर जो हमसा के नाम से जाने जाते हैं, अकोला से पुरोहित के साथ आए। उन्होंने ऐसा करके बड़ी कृपा की। वह एक धार्मिक व्यक्ति हैं, यौगिक तपस्या करते हैं और उनन्त शक्तियाँ प्राप्त कर चुके हैं। हम उनके साथ बात करने बैठे। हिमालय में उनके अनुभव अद्भुत हैं, और मैं उनके बारे में सुनते हुए कभी नहीं थकता।

वी॰के॰काले और करँदिकर हमारे थियोसोफिक समाज में जाने के लिए आए पर हमसा के मेरे साथ होने के कारण मैं नहीं गया। शाम होते होते हमसा थोड़ी देर हवा खाने गए। कल और परसों उनको थोड़ा बुखार और पेट दर्द था। उन्हें आज भी वह तकलीफ है। मैं बामनगाँवकर, वामनराव जोशी, भाऊ दुरानी, बाबा पालेकर, श्रीराम और अन्य लोगों के साथ छत पर बातें करने बैठा। हमसा कल चले जाना चाहते हैं।


जय साईं राम
Title: Re: माननीय श्री श्रीकृष्ण खापर्डे की शिरडी डायरी
Post by: saisewika on June 15, 2012, 06:27:45 PM
ॐ साईं राम


१८ मार्च, सोमवार, १९१२-


अमरावती-

यहाँ शिरडी जैसा आध्यात्मिक वातावरण नहीं है और मैं अपने आप को अत्याधिक कष्ट में महसूस कर रहा हूँ बावजूद इसके कि हमसा मेरे साथ एक छत के नीचे हैं और उनका प्रभामँडल बहुत शक्तिशाली है। मैं वैसे ही उठना चाहता हूँ जैसे कि शिरडी में उठता था, पर नहीं उठ पाया और सूर्योदय से पूर्व मेरी प्रार्थना पूरी करने के लिए मुझे काफी मेहनत करनी पड़ी। उसके पश्चात मैंने आज की याचिका को देखा, जल्दी तैयार हुआ और कुछ खा कर न्यायलय गया। मैं श्री ब्राउन को उनके न्यायलय के पास मिला और एक मुकद्दमें मे मुझे इतना समय मिला कि मैं हमारा लिखित बयान दे सकूँ। फिर मैं श्री प्राइस के न्यायलय में गया और उन्हें एक सेशन के मुकद्दमें में व्यस्त पाया। वह याचिकाँए नहीं सुन सकते थे, अतः मेरा काम खत्म हो गया। मैं बार रूम में गया और और श्रीमान पालेकर को, जो कि मेरे साथ आए थे, वहाँ बैठा हुआ पाया।


मैंने उनके साथ बैठ कर बात की और उन्हें तीन रुपये दिए जो कि मेजर मोरिस को दिए जाने वाले सम्मानसूचक रात्रिभोज के लिए सचिव को देने थे। ताँबे, दारुले, और भिडे वहाँ आए और साथ ही श्री नारायण राव केतकर भी। ऊनके साथ बात करने के बाद मैं गोपालराव दोले और दारुले के साथ घर आया। दोले मेरे साथ ही सुबह न्यायलय गए थे। घर लौटने पर मैं हमसा और अन्य लोगों के साथ बात करने बैठा जो हमसा को देखने आए थे। उनकी तबियत कुछ ठिख नहीं लग रही थी। बाद में उन्हें ठीक लगा। फिर हम बाबा पालेकर के आवास पर गए जहाँ हमसा ने दूध और फल लिए।


तदन्तर हम रेलवे स्टेशन गए, वहाँ मैंने दिओलघाट के नवाब को , वृद्ध श्री महाजनी और अन्य लोगों को देखा। हमसा शाम की गाड़ी से पुरोहित के साथ मोरतुगापुर चले गए। मेरा पुत्र बाबा और कुछ अन्य बदूरा चले गए और मैं घर वापिस आ गया। मैं करँदिकर, वी॰क॰ काले, वामनराव जोशी, जयराम पाटिल और अन्य लोगों के साथ छत पर बैट कर बात करने लगा। बाद में मुझे व्ह॰ वी॰ जोशी का एक पत्र मिला जिसमें कहा गया था कि मुझे श्री मोरिस के प्रीतिभोज में सम्मिलित होने से मना किया गया था क्योंकि उसे श्री स्लाय और दूसरे पसँद नहीं करते। मैं परिस्थिति को समझ नहीं पाया। यह प्रीतिभोज बार और बेन्च की ओर से दिया जाना था और मुझे उसमें सम्मिलित होने का पूरा अधिकार था। इस बात से फर्क नहीं पड़ता था कि श्री स्लाय और अन्य उसे पसँद करें या नहीं। हम बैठ कर बहुत देर तक बात करते रहे।


जय साईं राम
 
Title: Re: माननीय श्री श्रीकृष्ण खापर्डे की शिरडी डायरी
Post by: saisewika on June 15, 2012, 06:34:27 PM
ॐ साईं राम


४ जून, मँगलवार, १९१२-
अमरावती-


प्रातः मैं जल्दी उठा, प्रार्थना की और हॅाल में बैठ कर पँजीकरण कानून के प्रमाण खोजने लगा। बाद में श्री असगा खान आए और मैंने उनके लिए यिओतवाल में प्रस्तुत करने के लिए याचिका तैयार की। दोपहर के भोजन के बाद मैं लेटा पर आराम नहीं कर सका, अतः उठा और बैठ कर पढ़ने लगा। केलकर ने महारालता में बम्बई सरकार के केसरी से सुरक्षा की माँग की कार्यवाही के खिलाफ बहुत अच्छा विरोध प्रस्तुत किया है। उन्होंने कथित ठेस पहुँचाने वाले लेखों का अनुवाद किया है। अनुवाद में कुछ सुधार की गुन्जाईश है और मैंने सुधार करने का सोचा भी परन्तु उसके लिए सँदर्भ पुस्तकों की आवश्यकता थी और दिन में बहुत ज़्यादा गर्मी के कारण भी मैंने कार्य कल के लिए छोड़ दिया।

मैं हवा खाने के लिए वी॰ के॰ काले के साथ गया और फिर बुरुँगाँवकर , केसारिसा और ब्वाजी के साथ बात करने बैठा।

आज मुझे शिरडी से माधवराव देशपाँडे ने साईं महाराज के कहने पर एक पत्र भेजा है जिसमें मुझे आदेश दिया है कि मैं श्रीमान करखानिस को मिलूँ और उन्हें अपनी पत्नि को वापिस बुलाने और उसके साथ अच्छा व्यवहार करने को कहने को कहूँ। साईं महाराज ने कहा है कि वह बहुत भाग्यशालिनी स्त्री है और उसकी उपस्थिति कारखानिस और मुझे बहुत लाभ पहुँचाएगी। करखानिस यहाँ नहीं है। जब वह अपनी छुट्टी से बापिस आएगा तब मैं अपनी ओर से पूरी कोशिश करूँगा।


जय साईं राम
Title: Re: माननीय श्री श्रीकृष्ण खापर्डे की शिरडी डायरी
Post by: saisewika on June 16, 2012, 05:48:06 PM
ॐ साईं राम

५ जून, बुधवार, १९१२-
अमरावती-


मैं रोज़ के मुकाबले ज़रा जल्दी ही उठ गया, प्रार्थना की और फिर कुछ देर बरामदे में घूमने के बाद हॅाल में बैठा। मुझे साईं बाबा के श्रीमति करखानिस के विषय में दिए गए आदेशों को ले कर कई पत्र लिखने हें। मैंने माधवराव देशपाँडे, शिरडी के गोपाल राव जोशी और स्वयँ साईं बाबा को भी पत्र लिखा। फिर मैंने एक पत्र श्रीमति करखानिस के पिता को भी लिखा। दोपहर के खाने के बाद मैं कुछ देर लेट गया और फिर बैठ कर पढ़ने लगा। मैंने दोपहर को भी कुछ पत्र लिखे।


वी॰ के॰ काले उपनिषद के पठन के लिए कुछ जल्दी आए पर यिओतवाल के श्रीमान भाऊजी पेशवे आ गए और हम बैठ कर बात करने लगे। बेचारे पेशवे दिमाग से कुछ प्रभावित हैं। वह कोई काम नहीं करते और सबसे बुरी बात यह है कि वह अपने ही लोगों और सँबँधियों से नफरत करते हैं। उनके वृद्ध पिता स्वाभाविक रूप से बहुत चिन्तित रहते हैं।


मैंने शाम की सैर पेशवे और वी॰ के॰ काले के साथ की। बमनगाँवकर भी आए। हमने बैठ कर वी॰क॰काले का लिखा हुआ एक निबँध और माँडुक्य के एक भाग का पठन भी किया। वहाँ कई मुवक्किल भी थे। मैंने उन्हें कल सुबह आने को कहा। रात को ब्वाजी और जयँतराव आए और हमने बैठ कर बात की।


जय साईं राम
Title: Re: माननीय श्री श्रीकृष्ण खापर्डे की शिरडी डायरी
Post by: saisewika on June 16, 2012, 05:50:18 PM
ॐ साईं राम


१७ जून, सोमवार, १९१२-
अमरावती-


मैं प्रातः जल्दी उठा और हॅाल में बैठ कर दो याचिकाँओ के ज्ञापन बनाए और बाद में श्रीमान असगर हुसैन की सहायता से यिओतवाल के मुवक्किल के लिए याचिका बनाई। इसमें ही पूरी सुबह चली गई। दोपहर की आरती कर बाद मैं थोड़ी देर लेट गया पर मुझे आराम करने के लिए मुझे बहुत बँद और गर्म लगा। अतः मैं उठ गया और बैठ कर पढ़ने लगा। दोपहर को बारिश शुरू हो गई और रात होने तक गिरती रही। करँजा से एक आदमी आया और उसने एक लम्बी कहानी सुनाई कि किस प्रकार कुछ युवकों ने एक सँस्था अन्धे, लँगड़े और गरीबों की सहायता के लिए बनाई, किस प्रकार उन्होंने छोटी सी धन राशी एकत्रित की और उसे पहले बापू साहेब घुडे, फिर जोधा के और फिर एक पलोसकर के पास रक्खा लेकिन कभी भी सँतोषजनक रूप से उसका हिसाब नहीं दे पाए। पुलिस को उसकी भनक लग गई और वह अब पूछताछ कर रही है। बाद में वी॰ के॰काले, असनारे, गोडबोले और हमारे अन्य लोग आए और हम बैठ कर बात करने लगे। मुधोलकर के विरूद्ध मुकद्दमा दायर कर दिया गया है। वह हिसाब किताब के सिलसिले में ही है।


इसके पश्चात करखानिस आए। मैंनें उन्हें माधवराव देशपाँडे द्वारा साईं महाराज के कहने पर लिखा गया पत्र पढ़ने के लिए दिया। उसने कहा कि वह साईं महाराज के प्रति गहन श्रद्धा रखता है और उनकी हर बात मानेगा सिवाए अपनी पत्नि के मामले को ले कर। मैंने उसे जा कर साईं महाराज के दर्शन करने को कहा। उसने कहा कि वह अभी ऐसा नहीं करेगा। और अँत में मैंने उसे रोज़ साईं महाराज की पूजा करने के लिए कहा और वह ऐसा करने को तैयार हो गया।


उसके जाने के बाद ब्वाजी आए और हमने बैठ कर बात की। वह अपने साथ एक मोची को लाए, उसने मेरे पैर का नाप लिया और कहा कि वह मेरे लिए एक चप्पल बनाएगा। हालाँकि बहुत बारिश नहीं हुई थी पर हमें अच्छा और ठँडा लगा।


जय साईं राम
Title: Re: माननीय श्री श्रीकृष्ण खापर्डे की शिरडी डायरी
Post by: saisewika on June 17, 2012, 08:33:17 PM
ॐ साईं राम

१८ जून, मँगलवार, १९१२-
अमरावती-

प्रातः मैं जल्दी उठा, प्रार्थना की और मुतसुई भूषण कुइशा के मुकद्दमें के प्राधिकारियों को नोट किया। मैंने श्रीमान पराँजपे के मुकद्दमें की गवाही के कागज़ात भी देखे। सुबह का नाशता जल्दी कर के मैं अपने पुत्र बाबा और भाऊ दुर्रानी के साथ न्यायलय गया। श्रीमान प्राइस के सम्मुख वाला मुकद्दमा स्थगित कर दिया गया। मैं श्रीमान पराँजपे के सम्मुख प्रस्तुत हुआ। दूसरे पक्ष के पास सिर्फ दो गवाह थे और उसमें से एक की ही गवाही हुई और मुकद्दमा स्थगित हो गया।


उसके बाद मैं बार रूम में गया , काँगा को खोजा किन्तु वह नहीं मिला और छोटे न्यायलय में चला गया। वहाँ मुझे लगभग दो घँटे से ज़्यादा प्रतीक्षा करनी पड़ी। श्रीमान काँगा शाम ३ बजे के बाद आए। फिर मुकद्दमें पर बहस हुई और उन्हें हमारा एक मुद्दा मानना पड़ा। मुकद्दमा स्थगित हो गया और मैं घर लौटा। असनारे वहाँ थे पर वह दूसरी तरफ से हाजिर हुए थे।

शाम को वी॰क॰काले, असनारे, शामराव देशपाँडे, करँदिकर और अन्य लोग आए और हम बैठ कर बातें करने लगे। मैं यह बताना भूल गया कि मेरा तीसरा पुत्र बलवन्त आज सुबह सतारा से वापिस आ गया। वह कुछ दिन पूना में रुका और रास्ते में तिलक परिवार से मिला। वह पूना में श्रीमान भुसारी के साथ रुका था।

मैंने शिरडी के माधवराव देशपाँडे को करखानिस के साथ हुई बातचीत का पूरा ब्यौरा पत्र मे लिखा।

जय साईं राम
Title: Re: माननीय श्री श्रीकृष्ण खापर्डे की शिरडी डायरी
Post by: saisewika on June 17, 2012, 08:35:26 PM
ॐ साईं राम

२७ जुलाई, शनिवार, १९१२-
नागपुर-

मैं प्रातः उठा और बगीचे में घूमते हुए अपनी प्रार्थना की। वहाँ रुक रुक कर बारिश हो रही थी और मुझे या तो एक वृक्ष के नीचे या बरामदे में शरण लेनी पड़ती थी। जब मैं नहा रहा था तब श्री नीलकँठ राव उद्धवजी श्रीमान पँडित तथा उनके गोद लिए पुत्र के साथ आए और हमने बैठ कर बात की। वह मेरी शिरडी यात्रा और वहाँ ठहरने के ब्यौरे के बारे में जानने को अति उत्सुक हैं, और बातचीत स्वाभाविक रूप से साईं महाराज के बारे में हुई।

उन्होंने ने मुझे, गोपालराव बूटी, और दोरले को कल दोपहर के भोजन के लिए आमँत्रित किया । हमने इस शर्त पर आमँत्रण स्वीकार कर लिया कि वह सुबह के नाशते के लिए हमारे साथ रुकें और उन्होंने वैसा किया भी। भोजन देर से हुआ और उसके बाद मैं लेट गया, तभी उठा जब भगीरथ प्रसाद, बल्लाल और नारायण राव आलेकर के आने पर मुझे उठाया गया। हमने बैठ कर बात की। श्रीमान नीलकँठ राव आलेकर के साथ चले गए।

बाद में मैं दोरले और भैरुलाल, जो आज आए थे, उनके साथ डा॰ मूँजे के घर गया। हम बहुत से दोस्तों के साथ बैठ कर बात करते रहे और फिर राम मँदिर के कीर्तन में गए। वह किसी घुले ने किया परन्तु प्रस्तुति बुरी थी। हम डा॰ मूँजे के घर में सोए।

जय साईं राम
Title: Re: माननीय श्री श्रीकृष्ण खापर्डे की शिरडी डायरी
Post by: saisewika on June 18, 2012, 06:21:47 PM
ॐ साईं राम

४ जुलाई, शुक्रवार, १९१३-
अमरावती-


प्रातः मैं रोज़ाना की तरह उठा , प्रार्थना की और कुछ पत्र लिखे। गोडबोले आए। भोजन के बाद मैं गोडबोले के साथ न्यायलय गया और श्रीमान मोरिस के सम्मुख प्रस्तुत हुआ। वहाँ मेरी केवल एक याचिका थी और वह जल्दी ही खत्म हो गई क्योंकि वह शुद्धतः गवाही पर निर्भर थी। देशपाँडे दूसरी ओर से उपस्थित हुए। उसके पश्चात मैंने कुछ कागज़ों पर हस्ताक्षर किए और घर वापिस आया तथा पढ़ने लगा। हैदराबाद के शीरालाल मोतीलाल के गुरूष्टा मुझसे मिलने आए और वार्तालाप किया। जब वह बैठे ही थे कि असनारे आए और मुझे राजा अविकशेत की कहानी पढ़ कर सुनाई। वह एलिचपुर में होने वाले गणपति उत्सव में उसका नाट्य रुपाँतरण प्रस्तुत करना चाहते हैं। वह एक बहुत सुन्दर कहानी है और बहुत रोचक रहेगी। हम बैठ कर उसके बारे में बात करते रहे। दुर्रानी आए पर शीघ्र ही चले गए। बेरार शिक्षा समिति की प्रबँध समिति ने नियम में सँशोधन किया। उन्हें सामान्य सभा के समक्ष प्रस्तुत और उसके द्वारा पास कर दिया जाना चाहिए।

मैं शाम की हवा खाने मिरज़ा याद अली बेग के साथ गया। बाद में अप्पा साहेब वटावे आए और हमने बैठ कर बात की। आज शुक्रवार होने के कारण कोई कक्षा नहीं थी। त्रिम्बक राव, जो जब मैं शिरडी में था, वहाँ साईं महाराज की सेवा किया करते थे, वह दोपहर को आए। उन्होंने कहा कि वह जगन्नाथ जा रहे हैं, उन्होंने अपना पहनावा पूरी तरह से बदल दिया है। अब वह वैसी लम्बी कमीज़ पहनते हैं जैसी साईं महाराज पहनते हैं और उसे पहने हुए ही भोजन करते हैं1


जय साईं राम
 
Title: Re: माननीय श्री श्रीकृष्ण खापर्डे की शिरडी डायरी
Post by: saisewika on June 18, 2012, 06:23:51 PM
ॐ साईं राम

१४ जुलाई, मँगलवार, १९१४-
नागपुर-अमरावती

मैं प्रातः ७ बजे नागपुर पहुँचा। वर्धा से जो गाड़ी जुड़ी, उसमें मैं एल॰ सी॰ बूपत से मिला। वह, मैं और दोरले बूटी की गाड़ी में गए। वह बूटी के महल के पास उतर गए, और मैं और दोरले वाड़े में चले गए। मैं बैठ कर आज की दूसरी याचिका को देखने लगा। मुवक्किल आए और उन्होंने पैसा अदा किया। भोजन के बाद मैं और दोरले न्यायलय गए और शीघ्र ही हमारे मुकद्दमें की सुनवाई हुई। जनाब बी॰के॰ भोसे हमारी ओर से प्रस्तुत हुए। ढिल्लों, जोशी और अभ्यँकर दूसरी ओर से प्रस्तुत हुए। जनाब भोसे ने न्यायलय को बड़ी सक्षमता से सँबोधित किया। श्री ढिल्लों ने जवाब दिया और जोशी ने उसमें कुछ जोड़ा, उन्होंने कहा था कि वह कुछ शब्द कहेंगे, पर वह एक भाषण जितना लम्बा हो गया। इसने बहुत समय ले लिया और जब तक उन्होंने समाप्त किया तब तक शाम के ५ बज गए।

हम बूटी के वाड़े तक गए। एल॰सी॰ बापत पुनः राजा राम पुस्तकालय के पास कहीं चले गए। श्रीमान अभ्यँकर मुझसे किलने आए और हम देर तक बातें करते रहे। फिर बारिश भी होने लगी। बाद में डा॰ मूँजा आए और चुनाव के विषय में बात करते रहे।

सावत राम रामप्रताप के कर्मक हमें मिलने के लिए आए और बैठ कर बात करते रहे। गणपत राव नारके यहाँ हैं, और सभी बच्चे भी। गोपाल राव बूटी शिरडी में हैं। मैं शिरडी के साईं महाराज के बारे में देर तक गणपत राव नारके के साथ बात करता रहा। वे एक महान सन्त हैं रात ९ बजे मैं और दोरले रेलवे स्टेशन पहुँचे और ९॰५० की गाड़ी ली हम यहाँ दिन निकलते ही पहुँच गए। बडेरा में मैं बेदोरकर कान्गा और अन्य लोगों से मिला।

जय साईं राम
Title: Re: माननीय श्री श्रीकृष्ण खापर्डे की शिरडी डायरी
Post by: saisewika on June 19, 2012, 07:52:30 PM
ॐ साईं राम


२९ दिसँबर, बुधवार, १९१५,
शिरडी-

मैं प्रातः लगभग ३॰३० बजे मनमाड में जागा और कोपरगाँव जाने वाली गाड़ी में बैठा। मैंने गाड़ी में ही प्रार्थना की और दिन चढ़ने से पहले ही कोपरगाँव पहुँचा और वहाँ डा॰ देशपाँडे से मिला, जो कि कोपरगाँव के औषधालय में प्रभारी हैं। मैं उन्हें पहले से नहीं जानता था। मैंने उन्हें और उनके पुत्र को औषधालय तक अपनी सवारी में जगह दी और उन्होंने मुझे गर्म चाय की प्याली और कुछ खाने को दिया। वहाँ गहरा कोहरा था और मुझे उसमें गाड़ी चला कर कोपरगाँव से पहुँचने में सुबह के ९ बज गए। मेरी पत्नि और बच्चे वहाँ थे।

मैं माधवराव देशपाँडे के साथ मस्जिद में गया और साईं महाराज को प्रणाम किया। उनका स्वास्थय बहुत खराब था। उन्हें खाँसी से बहुत तकलीफ हो रही थी। मैंने पूजा के समय छत्र पकड़ा। यहाँ दिन बड़ी सरलता से कट जाता है। जी॰एम॰बूटी उर्फ बापू साहेब अपने स्वामी गुरुष्टा के साथ यहाँ हैं। काका साहेब दीक्षित, बापू साहेब जोग, बाला साहेब भाटे और सभी पुराने मित्र यहाँ हैं। और मैं बहुत ही ज़्यादा खुश हूँ।

जय साईं राम
Title: Re: माननीय श्री श्रीकृष्ण खापर्डे की शिरडी डायरी
Post by: saisewika on June 19, 2012, 07:54:17 PM
ॐ साईं राम

३० दिसम्बर, बृहस्पतिवार, १९१५-
शिरडी-

मैं प्रातः रोज़ाना की तरह उठा, प्रार्थना की और कोई एक कार्निक के साथ बात करने लगा, जो कि स्वर्गीय अमृतराव अबाजी के सँबँधी निकले। मैंने बैठ कर फकीर बाबा से भी बात की, उन्होंने बहुत अच्छे ढँग से प्रगति की है और एक ऐसे मुकाम पर पहुँच गए हैं, जहाँ से वह स्थायी रूप से आध्यात्मिक पथ पर स्थापित हो गए हैं। मैं बैठ कर उनसे बात करता रहा।

साईं महाराज पहले से कुछ ठीक हैं। मैंने आज नैवेद्य अर्पित किया और पूजा की। लगभग सौ लोग नाशते के लिए आमँत्रित किए गए थे जो कि बहुत देर तक चला। असल में हम शाम ४ बजे निवृत हुए। माधवराव देशपाँडे हमेशा की तरह बहुत सहायक सिद्ध हुए। बापू साहेब बूटी का वाड़ा बहुत सुन्दर तरीके से निर्मित हो रहा है। वह एक पत्थर की इमारत है और बहुत मज़बूत है तथा अधिवास के लिए बहुत सुविधाजनक है।

आज चावड़ी उत्सव था और मैंने छत्र पकड़ कर उसमें हिस्सा लिया। आईसाहेब भी अस्वस्थ हैं श्रीमान पी॰हाटे आज कल्याण चले गए क्योंकि उनके दामाद अस्वस्थ कहे जा रहे हैं। साईं बाबा ने उन्हें पूरा श्रीफल दिया। अतः मुझे लगता है कि वह युवक ठीक हो जाएगा।

जय साईं राम
Title: Re: माननीय श्री श्रीकृष्ण खापर्डे की शिरडी डायरी
Post by: saisewika on June 20, 2012, 06:40:09 PM
ॐ साईं राम

३१ दिसँबर, शुक्रवार, १९१५-
शिरडी-भुसावल

मैं काँकड़ आरती के लिए मस्जिद जाना चाहता था पर एन मौके पर अनिच्छुक हो गया और नहीं गया। प्रातः की प्रार्थना के बाद मैं मस्जिद जा रहा था कि राव बहादुर साठे ने मुझे पकड़ लिया और मुझे अपनी माडी को ले गए। वहाँ कोई ८ सज्जन इकट्ठा हुए थे और उन्होंने मुझसे कहा कि वे सब साईं बाबा सँस्थान के लिए व्यवस्था करना चाहते हैं। उनके पास एक अच्छी योजना है और मैंने उन्हें परामर्श दिया कि उन्हें उन लोगों से धन इकट्ठा करने का प्रयास नहीं करना चाहिए जिन्हें स्वयँ साईं बाबा ने दिया है। उन्होंने मेरे सुझाव को मान लिया। इन सब में समय लग गया और हमें आरती के लिए विलम्ब हुआ, पर हम समय पर पहुँच गए और मुझे चँवर या कहें तो मयूर पँख मिला।

भोजन के बाद मैं माधवराव देशपाँडे के साथ गया और मुझे बिना किसी परेशानी के लौटने की अनुमति मिल गई। मेरी पत्नि, मनु ताई, उमा, और बच्चे यहीं रहेंगे। मस्जिद के आँगन में मैं मलकापुर के वासुदेवराव दादा पिरिप्लेकर और कोपरगाँव के प्रश्नकर्ता प्रबँधक श्रीमान भागवत से मिला।

मैं तैयार हुआ और बाला भाऊ के ताँगे से कोपरगाँव पहुँचा और स्टेशन मास्टर से बात की। उनके सहायक एक समय अमरावती में थे। मैंने शाम ६॰३० की गाड़ी ली और मनमाड पहुँचा और उस यात्री गाड़ी में चढ़ा जो रात ८॰३० बजे छूटती है। मैं एक डिब्बे में अकेला यात्री था और प्रातः ४ बजे मैं भुसावल पहुँचा तथा प्रतीक्षालय में गया।

जय साईं राम
Title: Re: माननीय श्री श्रीकृष्ण खापर्डे की शिरडी डायरी
Post by: saisewika on August 01, 2012, 03:11:22 PM
ॐ साईं राम


सँगमनेर से लोकमान्य तिलक की शिरडी यात्रा-
१९ मई, १९१७-


मैं प्रातः जल्दी उठा पर इतने लोग एकत्रित थे कि मैं प्रार्थना नहीं कर सका। वहाँ हम लोगों को रोके रखने के लिए और दोपहर तक हमें ना जाने देने के लिए एक लहर सी चल रही थी और केलकर ऊपना पूरा ज़ोर लहर के पक्ष में लगा रहे थे परन्तु अत्यँत अप्रत्याशित रूप से मुझे क्रोध आ गया और मैंने चल पड़ने के लिए ज़ोर दिया। अतः सँगमनेर के एक प्रमुख प्रवक्ता श्रीमान सँत के घर पान सुपारी के बाद हम सुबह लगभग ८॰३० बजे चल पड़े। रास्ते में एक पँचर के बाद हम लगभग १० बजे शिरडी पहुँचे।


हम दीक्षित के वाड़े में रुके। बापू साहेब बूटी , नारायण राव पँडित और बूटी के नौकर चाकर यहाँ हैं। मेरे पुराने मित्र माधवराव देशपाँडे , बाला साहेब भाटे, बापू साहेब जोग और अन्य सभी एकत्रित हुए। हम मस्जिद में गए और साईं महाराज को सम्मान पूर्वक प्रणाम किया। मैंने उन्हें इतना खुश पहले कभी नहीं देखा। उन्होंने हमेशा की तरह दक्षिणा माँगी और हम सबने दी। लोकमान्य की ओर देखते हुए उन्होंने कहा- "लोग बुरे हैं, स्वयँ को अपने तक ही सीमित रखो।" मैंने उन्हें प्रणाम किया और उन्होंने मुझसे कुछ रुपये लिए। केलकर और पारेगाँवकर ने भी दिए।


माधवराव देशपाँडे ने हमारे यिओला जाने के लिए आज्ञा माँगी। साईं साहेब ने कहा-" तुम इतनी धूप में रास्ते में मरने के लिए क्यों जाना चाहते हो? अपना भोजन यहीं करो और शाम की ठँडक में चले जाना। शामा इन लोगों को भोजन कराओ।" अतः हम रूक गए, हमारा भोजन माधवराव देशपाँडे के साथ किया, कुछ देर लेट गए और पुनः मस्जिद में गए और देखा कि साई महाराज लेटे हुए थे, मानों सो रहे हों।


लोगों ने लोकमान्य को चावड़ी में पान सुपारी दी और हम मस्जिद में वापिस लौटे। साईं महाराज बैठे हुए थे, उन्होंने हमें ऊदी और जाने की अनुमति दी अतः हम मोटर से चले।


जय साईं राम
 
Title: Re: माननीय श्री श्रीकृष्ण खापर्डे की शिरडी डायरी
Post by: saisewika on August 02, 2012, 03:14:50 PM
ॐ साईं राम


परिशिष्ट-१
दादा साहेब खापर्डे की "शिरडी डायरी" के बारे में कुछ अन्य जानकारी-
वी॰बी॰खेर कृत-

अगस्त १९८५ से माननीय श्री गणेश श्रीकृष्ण खापर्डे की "शिरडी डायरी" श्री साईं लीला में महीने दर महीने छापी जा रही है। शिरडी डायरी का सारतत्व की प्रतिलिपी सर्वप्रथम १९२४-१९२५ की श्री साईं लीला में प्रकाशित हुई थी। मैंने जानबूझ कर जो भी प्रकाशित किया गया था उसे सारतत्व कहा है क्योंकि मुझे नहीं लगता कि सम्पूर्ण शिरडी डायरी अभी तक प्रकाश में आई है।

जब पहली बार शिरडी डायरी श्री साईं लीला में पहली बार क्रमवार छापी गई थी तब जी॰एस॰खापर्डे, जो कि स्वरगीय लोकमान्य तिलक के दाहिने हाथ थे, सक्रिय केन्द्रिय राजनीति की परिधि से अवकाश लि चुके थे। राजनीतिक आकाश पर महात्मा गाँधी के उदय ने भारतीय राष्ट्रीय काँग्रेस और जन साधारण पर जादू सा कर दिया था।

खापर्डे के सदगुरू और आध्यात्मिक गुरू साईं बाबा भी शरीर त्याग चुके थे। और खापर्डे अर्ध-अवकाश की स्थिति में थे। उनके पास अपने जीवन को पीछे मुड़ कर देखने का और अपनी उन रूचियों के बारे में सोचने का, जिन्हें वह अपनी भागदौड़ की राजनीतिक ज़िन्दगी में एक कार्यकर्ता और नेता होने के कारण आगे नहीं बढ़ा पाए थे, काफी समय था। अतः उनकी सहमति और जानकारी से ही शिरडी डायरी का पहली बार १९२४-१९२५ में श्री साईं लीला के प्रारम्भिक अँकों में प्रकाशन किया गया। पाठकगण यहाँ उचित रूप से प्रश्न कर सकते हैं कि किन आधारों पर मैं ऐसा निश्चयपूर्वक कह सकता हूँ। और उन्हें ऐसा पूछने का अधिकार भी है। मुझे इस प्रश्न का उत्तर देना होगा और पाठकों के समक्ष मेरे पास एकत्रित सामग्री रखनी होगी।

आगे जारी रहेगा॰॰॰॰॰॰॰॰॰॰॰�� �॰॰॰

जय साईं राम
Title: Re: माननीय श्री श्रीकृष्ण खापर्डे की शिरडी डायरी
Post by: saisewika on August 03, 2012, 01:50:47 PM
ॐ साईं राम


सौभाग्यवश हम सब के लिए बालकृष्ण, उर्फ बाबासाहेब खापर्डे जो कि जी॰एस॰खापर्डे के सबसे बड़े पुत्र हैं ने अपने पिता की जीवनी लिखी । यह जीवनी मराठी में लिखी गई थी और सबसे पहले १९६२ में प्रकाशित हुई थी। इसकी भूमिका में लेखक ने प्रारम्भ में ही स्पष्ट रूप से कहा है कि पुस्तक " जीवनी नहीं है अपितु दादा साहेब खापर्डे की डायरी में से ली गई सँशोधित सामग्री है।"

जीवनी के नायक का जन्म २७ अगस्त १८५४ को गणेश चतुर्थी के दिन हुआ था अतः उनका नाम गणों के स्वामी पर रखा गया। अब हम गणेश के जीवन का कुछ अवलोकन करेंगे। उनके पिता श्रीकृष्ण नारहार उर्फ बापू साहेब जिन्होंने बचपन में बहुत गरीबी देखी थी, मात्र अपने उद्यम और कड़ी मेहनत से ब्रिटिश राज में सी॰पी॰ प्रान्त और बेरार के तहसीलदार (मामलेदार) के पद पर पहुँचे थे।


गणेश की प्रारम्भिक और माध्यमिक शिक्षा नागपुर और अमरावती में हुई थी। वह मैट्रिक में दो बार फेल हुए क्योंकि उनकी रूचि पाठ्यक्रम से अलग विषयों में और पुस्तकों में अधिक थी। साथ ही वह गणित में कमज़ोर थे। १८७२ में मैट्रिक के बाद उन्होंने बम्बई के एलफिन्स्टन कॅालेज में दाखिला लिया। वह डा॰ रामाकृष्णा भँडारकर के जो कि सँस्कृत के प्रोफेसर थे, चहेते विद्यार्थी थे। गणेश ने अपने बचपन में अकोला में एक शास्त्री की देखरेख में सँस्कृत का अध्ययन बहुत विस्तृत रूप से किया था, अतः उन्हें विषय की बेहतरीन जानकारी थी। साथ ही, वह सँस्कृत साहित्य के लोलुप पाठक थे, और एलफिन्सटन कॅालेज में प्रवेश लेने के पूर्व ही वह बान की कादम्बरी और भवभूति की उत्तररामचरित्र कँठस्थ कर चुके थे। अतः कॅालेज में पढ़ाई जाने वाली सँस्कृत तो उनके लिए बच्चों का खेल ही थी। उन्हें अँग्रेज़ी साहित्य के पठन में भी रूचि थी। प्रोफेसर वर्ड्सवर्थ जो कि विलियम वर्ड्सवर्थ के, जो कि अँग्रेज़ी साहित्य के प्रख्यात प्राकृतिक कवि थे, के पोते थे। इन दो प्रोफेसरों की देख रेख में उन्होंने उन दो भाषाओं का गहन ज्ञान अर्जित कर लिया था। असल में उनका सँस्कृत ज्ञान इतना उत्तम था कि उन्हें आर्य समाज के सँस्थापक, स्वामी दयानन्द सरस्वती के साथ वाद विवाद के लिए एकमत से चुन लिया गया था, जब स्वामी एलफिन्स्टन कॅालेज में निरीक्षण के लिए आए थे। आश्चर्य नहीं है कि स्वामी ने स्वयँ गणेश की उनके उत्तम प्रदर्शन के लिए प्रशँसा की थी।


आगे जारी रहेगा॰॰॰॰॰॰॰

जय साईं राम
Title: Re: माननीय श्री श्रीकृष्ण खापर्डे की शिरडी डायरी
Post by: saisewika on August 03, 2012, 01:52:39 PM
ॐ साईं राम


गणेश जो कि अपने जीवन के अगले चरण में दादा साहेब के नाम से विख्यात हुए, एलफिन्स्टन कॅालेज में पहले जूनियर फैलो और फिर सीनियर फैलो बने और इस हैसियत से सँस्कृत और अँग्रेज़ी पढ़ाने में सहायक बने। यह भी कहा जा सकता है कि दादासाहेब एक जन्मजात बहुभाषाविद थे क्योंकि वह दूसरी भाषाओं जैसे कि गुजराती में भी सिद्ध थे और इन भाषाओं के कुशल सुवक्ता थे।

स्नातक होने के बाद दादासाहेब ने १८८४ में कानून की डिग्री ली और उसके तुरँत बाद वकालत शुरु की। उसके बाद १८८५ से १८८९ के बीच मुन्सिफ का कार्य करने के बाद वह वकालत के पेशे में लौटे और शीघ्र ही एक अग्रणीय वकील के रूप में स्थापित हो गए। १८९० से उन्होंने सार्वजनिक जीवन में हिस्सा लेना शुरू किया और उसी वर्ष जिला परिषद के प्रधान बन गए।

आगे जारी रहेगा॰॰॰॰॰॰॰॰॰॰॰


जय साईं राम
 
Title: Re: माननीय श्री श्रीकृष्ण खापर्डे की शिरडी डायरी
Post by: saisewika on August 04, 2012, 06:38:26 PM
ॐ साईं राम


१८९७ में जब भारतीय राष्ट्रीय काँग्रेस का अधिवेशन अमरावती में, तब तक वह राष्ट्रीय जीवन के एक महत्वपूर्ण प्रसिद्ध व्यक्ति बन चुके थे और स्वागत समिति के अध्यक्ष भी चुने जा चुके थे। अब हम समय में थोड़ा पीछे जाएँगे और देखेंगे कि दादा साहेब ने कब और कैसे अपने दैनिक ब्यौरे की डायरी रखना शुरू किया और इस प्रकार की उनकी कितनी डायरियाँ उपलब्ध हैं।

दादा साहेब की १८७९ की एक छोटी डायरी मिली है। हालाँकि उसमें कई महत्वपूर्ण प्रविष्टियाँ हैं, पर उसके कई पन्ने खाली हैं और कुछ पन्नों में केवल छुट पुट वाक्य हैं। तो भी १८९४ से ले के १९३८ तक दादा साहेब के अपने हाथ से लिखी ४५ डायरियाँ उपलब्ध हैं। अतः कुल मिला कर राष्ट्रीय पुरातत्व विभाग में सभी ४६ डायरियाँ जो कि विद्यमान हैं, रखी गई हैं। ऐसा प्रतीत होता है कि १८७९ से पूर्व या १८८० से १८९३ के बीच उनके द्वारा कोई डायरी नहीं रखी गई। १८९४ से १९३८ के बीच की डायरियों में १९३८ की एक "राष्ट्रीय डायरी " भारत में निर्मित थी, चार "कोलिन्स डायरियाँ", और बाकी "लेट्स की डायरियाँ", सब विदेश में निर्मित थी। प्रथम विश्वयुद्ध के दौरान लेट्स की डायरियाँ उपलब्ध नहीं थीं, अतः अन्य प्रकाशित डायरियाँ काम में लाई जाती थी। सभी डायरियाँ १२॰५" लम्बी और ८" इन्च चौड़ी थीं, उनमें हर दिन के लिए एक पन्ना था और उनका वज़न ४ पाउन्ड था और २६ तोले था।

आगे जारी रहेगा॰॰॰॰॰॰॰॰॰


जय साईं राम
Title: Re: माननीय श्री श्रीकृष्ण खापर्डे की शिरडी डायरी
Post by: saisewika on August 04, 2012, 06:40:30 PM
ॐ साईं राम


दादा साहेब यात्रा में अपनी डायरी अपने साथ रखते थे। यह उनकी सामान्य आदत थी कि वह सोने से पूर्व दिन की प्रविष्टियाँ लिखते थे और इस नियम का वह सतर्कतापूर्वक पालन करते थे। कई ऐसी प्रविष्टियाँ हैं जो कि रात १ या २ बजे रेलवे स्टेशन के प्रतीक्षालय में सोने से पूर्व अँकित की गई। आगे के वर्षों में जब रात को लेटने से पूर्व दिन भर की घटनाओं को अँकित करना उन्हें असुविधाजनक लगने लगा तब उन्होंने पिछले दिन की घटनाओं को अगले दिन प्रातः अँकित करना शुरू कर दिया। अतः स्वप्न, दृष्टाँत और गहरी नींद आदि का उल्लेख इन डायरियों में मिलता है। चाहे घटना छोटी हो या बड़ी, उसके विषय में एक प्रविष्टि तो उनके दैनिक विवरण में मिलती ही है। आँगतुकों के नाम, बातचीत का सार, और प्रमुख प्रविष्टियों के सँवाद, विस्तार में प्रश्न-उत्तर आदि स्पष्ट, साफ और समझी जा सकने वाली लिखावट में बिना कुछ मिटाए या बिना किसी उपरिलेखन के पृष्ठ दर पृष्ठ मिलती है। यहाँ तक कि जब वह अस्वस्थ भी होते थे, तब भी अपनी डायरी लिखने में नहीं चूकते थे। केवल उनकी मृत्यु के दिन जो कि १ जुलाई, १९३८ था, और उसके एक दिन पूर्व उन्होंने कोई प्रविष्टि नहीं की, अतः उनकी अँतिम प्रविष्टि २९ जून १९३८ को पाई गई।


दादा साहेब खापर्डे ने साईं बाबा के जीवन काल में पाँच बार शिरडी की यात्रा की। उनकी शिरडी यात्रा का कालानुक्रमिक विवरण और उनके शिरडी में निवास की अवधि का विवरण नीचे दिया गया है-

आगे जारी रहेगा॰॰॰॰॰॰॰॰॰॰॰


जय साईं राम
Title: Re: माननीय श्री श्रीकृष्ण खापर्डे की शिरडी डायरी
Post by: saisewika on August 05, 2012, 07:18:13 PM
ॐ साईं राम


प्रथम आगमन- ५ दिसँबर १९१० - १२ दिसँबर, १९१०
द्वितीय आगमन- ६ दिसँबर १९११ - १५ मार्च, १९१२
तृतीय आगमन- २९ दिसँबर १९१५- ३१ दिसँबर, १९१५
चतुर्थ आगमन- १९ मई, १९१७ लोकमान्य तिलक के साथ शिरडी यात्रा
पाँचवा आगमन- मार्च १९१८ में अनिर्दिष्ट दिनों के लिए


आइए अब हम देखते हैं कि प्रत्येक यात्रा का पृथक विवरण जो कि दादा साहेब की जीवनी में दिया गया है, उसमें १९२४-१९२५ में श्री साईं लीला में प्रकाशित जानकारी से अलग क्या जानकारी दी गई है।


दिसँबर १९१० की प्रथम यात्रा-


दादा साहेब खापर्डे पुणे से बम्बई अपने सबसे बड़े बेटे बालकृष्ण के साथ आए और ५ दिसँबर को शिरडी पहुँचे। वह वहाँ ७ दिन तक ठहरे और १२ दिसँबर को साईं बाबा से अनुमति मिलने के बाद वहाँ से चले और १३ दिसँबर को अकोला पहुँचे। साधारणतः वह उस समय प्रथम श्रेणी में यात्रा किया करते थे जब रेल यात्रा में चार श्रेणियाँ हुआ करती थीं। तो भी इस बार पर्याप्त धन ना होने के कारण उन्होंने द्वितीय श्रेणी में यात्रा की और १९ दिसँबर को अकोला से होते हुए अमरावती पहुँचे। यह लिखा गया है कि उन्हें अमरावती रेलवे स्टेशन से पैदल अपने निवास स्थान तक जाना पड़ा। यह अति आश्चर्यजनक है कि दादा साहेब जैसे रूतबे के व्यक्ति के पास इतने पैसे नहीं थे कि वह अपने आवास पर जाने के लिए कोई सवारी ले पाते। दादा साहेब की वार्षिक आय वकालत के पेशे से एक समय में ९०,००० से ९५,००० रूपये थी, वह भी उस समय जब आयकर का कोई कानून नहीं था और निर्वाह खर्च बहुत ही सस्ता था। तो भी ऊपर लिखित हालात उत्पन्न हुए क्योंकि दादा साहेब का रहन सहन उनके साधनों से अधिक था।


एक समय तो उनके पास आस्ट्रेलियन नस्ल के ७ घोड़े थे। दो गाड़ियाँ, जिनमें एक राजकीय और दूसरी सामान्य थी, तथा उनकी देखरेख के लिए कर्मचारी थे। वह इस हद तक दरियादिल थे कि कई परिवारों को शरण दी हुई थी। उनका घर हमेशा खुला रहता था और हमेशा अतिथियों से भरा रहता था जिनके आराम और मनोरँजन, नाच प्रीतिभोज सहित, के लिए वह खुले दिल से खर्च करते थे। अब पाठकगण समझ सकते हैं कि उन्हें क्यों रेलवे स्टेशन से घर तक का रास्ता चल कर तय करना पड़ा। श्री साईं लीला में दी गई उनकी यात्रा का विवरण, उनकी जीवनी में दिए गए विवरण की तुलना में अधूरा प्रतीत होता है।

आगे जारी रहेगा॰॰॰॰॰॰॰॰॰॰॰�� �॰॰

जय साईं राम
Title: Re: माननीय श्री श्रीकृष्ण खापर्डे की शिरडी डायरी
Post by: saisewika on August 06, 2012, 02:41:41 PM
ॐ साईं राम


द्वितीय आवास, दिसँबर १९११-

दादा साहेब खापर्डे का शिरडी में द्वितीय आवास सबसे लम्बी अवधि, लगभग सौ दिन का था। यह तथ्य महत्वपूर्ण है और परीक्षण के योग्य है कि यद्यपि दादा साहेब और उनकी पत्नि बार बार अमरावती लौट जाना चाहते थे परन्तु साईं बाबा ने उन्हें शिरडी में ही रोक कर रक्खा और जाने नहीं दिया। और जबकि दादा साहेब का अपने सदगुरू पर अथाह विश्वास था, दादा साहेब ने कर्तव्यनिष्ठा से साईं बाबा के आदेशों का पालन पूर्ण आस्था से और भली भाँति यह मान कर किया कि बाबा का निर्णय उनके हित में ही था।


अब वो क्या कारण था कि साईं बाबा ने दादा साहेब को इतने लम्बे समय तक शिरडी में रोक कर रखा? पाठकगण यह तो जानते ही हैं कि दादा साहेब लोकमान्य तिलक के प्रमुख सहायक और समर्थक थे। तिलक को २४ जून १९०८ को विद्रोह का दोष लगा कर गिरफ्तार कर लिया गया था। उनका मुकद्दमा १३ जुलाई, १९०८ को शुरू हुआ, उन्हें दोषी ठहराया गया और २२ जुलाई १९०८ को उन्हें छह वर्ष के कारागारवास की सज़ा सुनाई गई। इसी के कुछ दिन बाद ही १५ अगस्त १९०८ को दादा साहेब ने जलयान द्वारा इंग्लैंड को इसलिए प्रस्थान किया जिससे वह प्रीवी काउन्सिल के सम्मुख बम्बई उच्च न्यायलय के द्वारा लोकमान्य पर लगाए गए दोष के निर्णय के विरूद्ध दर्खाव्स्त कर सकें। वह ३१ अगस्त १९०८ को डोवर पहुँचे, और तुरँत ही लँदन को प्रस्थान किया।


योजना के अनुरूप उन्होंने बम्बई उच्च न्यायलय के निर्णय के विरूद्ध प्रीवी काउन्सिल के समक्ष प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किया परन्तु प्रीवी काउन्सिल ने बम्बई उच्च न्यायलय के निर्णय को खारिज करने से मना कर दिया। खापर्डे का अगला कदम ब्रिटेन के उच्च सदन के सम्मुख याचिका को रखना था ,पर समर्थन के अभाव में वह भी रद्द हो गई। सैक्रैट्री आफ स्टेट लार्ड मॅारले को भेजा गया निवेदन पत्र भी बेकार साबित हुआ। १५ सितँबर १९१० को दो साल से अधिक इँग्लैंड में रहने के बाद खापर्डे रँगून होते हुए जलयान से भारत के लिए चले। उन्होंने तिलक के विरूद्ध दिए गए निर्णय को बदलवाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी। वह नायक को छुड़वाने के लिए छेड़े गए अभियान के लिए स्वयँ अपने खर्च पर इँग्लैंड गए। वहाँ उनके द्वारा किए गए दुस्साध्य परिश्रम ने ना केवल अपने नेता के प्रति उनकी वफादारी और भक्ति को ही उजागर किया, अपितु उनके निःस्वार्थ भाव का पता चला और यह भी कि जिस बात को वह न्यायोचित्त समझते थे, उसके लिए अपनी ऊर्जा , समय और धन खर्च करने को भी तैयार रहते थे।

दादा साहेब की माता जी का स्वर्गवास २७ सितँबर १९१० को हुआ, जबकि वह समुद्री यात्रा के मध्य में थे। खापर्डे १६॰१०॰१९१० को रँगून पहुँचे और मँडाले जेल में २२॰१०॰ १९१० को तिलक से मिले। २७॰१०॰ १९१० को वह कलकत्ता पहुँचे और दो साल दो महीने बाईस दिन की अनुपस्थिति के बाद ५॰११॰१९१० को घर लौटे।


आगे जारी रहेगा॰॰॰॰॰॰॰॰॰॰॰

जय साईं राम
Title: Re: माननीय श्री श्रीकृष्ण खापर्डे की शिरडी डायरी
Post by: saisewika on August 07, 2012, 06:26:44 PM
ॐ साईं राम


हमने पहले ही देखा कि दादा साहेब ने इँग्लैंड से आने के कुछ ही महीने के बाद शिरडी की पहली यात्रा की। यह यात्रा केवल एक सप्ताह की थी। जो भी हो, देश की राजनीतिक परिस्थिति कुछ ही महीनों में बहुत बिगड़ गई थी और सरकार ने राष्ट्रीय आँदोलन को दबाने के लिए दमन की नीति को तेज़ कर दिया था। इसका एक उदाहरण ७ अक्टूबर १९११ को बिपिन चन्द्र की गिरफ्तारी थी। वह इँग्लैंड से बम्बई के स्टीमर में यात्रा कर रहे थे और जैसे ही स्टीमर बम्बई पहुँचा वैसे ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया और विद्रोह के आरोप में उन पर मुकद्दमा चलाया गया।


क्योंकि खापर्डे लोकमान्य की रिहाई के लिए आँदोलन कर रहे थे, वह सरकार की काली सूची में पहले से ही थे, और उनकी गिरफ्तारी अवश्यम्भावी थी। असल में खापर्डे के सबसे बड़े पुत्र अगर सँभव हो तो सरकार की मँशा के बारे में जानकारी प्राप्त करने के उद्देश्य से शिमला गए थे।


यह सब साईं बाबा ने अपनी अतीन्द्रीय दर्शी दृष्टि से देख ही लिया था क्योंकि इस विश्व में ऐसा कुछ भी नहीं है जो वे ना जानते हों या उनके ध्यान में ना आया हो। असल में साईं बाबा ने अपनी साँकेतिक भाषा में उन्हें इसका इशारा भी दिया था, जिसका पता २९ दिसँबर १९११ की इस प्रविष्टि से चलता है-


आगे जारी रहेगा॰॰॰॰॰॰॰॰॰॰॰॰॰॰


जय साईं राम
Title: Re: माननीय श्री श्रीकृष्ण खापर्डे की शिरडी डायरी
Post by: saisewika on August 07, 2012, 06:29:22 PM
ॐ साईं राम


२९ दिसँबर १९११ की प्रविष्टि का अँश-


"॰॰॰॰॰॰॰॰॰बाद में हम साईं बाबा के पास गए और मस्जिद में उनके दर्शन किए। उन्होंने आज दोपहर को मेरे पास सन्देश भेजा कि मुझे यहाँ और दो महीने रुकना पडेगा। दोपहर में उन्होंने अपने सन्देश की पुष्टि की और फिर कहा कि उनकी ' उदी ' में अत्याधिक आध्यात्मिक गुण है | उन्होंने मेरी पत्नी से कहा कि गवर्नर एक सैनिक के साथ आया और साईं महाराज से उसकी अनबन हुई और उन्होंने उसे बाहर निकाल दिया, और आखिरकार गवर्नर को उन्होंने शाँत कर दिया। भाषा अत्यंत संकेतात्मक है इसीलिए उसकी व्याख्या करना कठिन है।"


बाबा साहेब खापर्डे ने अपने पिता की जीवनी में "ऊदी" को साईं बाबा की "कृपा", गिरफ्तारी के आदेश को गवर्नर का "बर्छा" और बाबा की दैवीय शक्ति को "त्रिशूल" कहा है।


२९ दिसँबर १९११ की शिरडी डायरी की प्रविष्टि में श्रीमान नाटेकर का, जिन्हें 'हमसा' और 'स्वामी' भी कहते थे, उल्लेख मिलता है। वह थोड़े हल्के, गोरे और तीखे नैन नक्श वाले थे, उनकी वाणी मधुर थी और उन्हें बातचीत पर अच्छी पकड़ थी। उन्होंने खापर्डे को अपनी तथाकथित धार्मिकता, हिमालय और मान सरोवर की यात्रा की कहानियाँ सुना कर उनका अनुग्रह प्राप्त कर लिया था। जब दादा साहेब इँग्लैंड में थे तब उन्होंने एक महीने के लिए खापर्डे परिवार के अतिथि सत्कार का आनन्द भी उठाया था।


१९१३ में कभी पता चला कि दादा साहेब की ९ डायरियाँ जो की एक लकडी के बक्से में ताले में रखी गईं थी, वह चोरी हो गईं थी, और बाद में सरकार ने उन्हें लौटाया था, क्योंकि उसमें फँसाने वाला कोई तथ्य नहीं था।
 
इसके बहुत बाद खापर्डे को पता चला कि 'हमसा' एक सी॰आई॰डी॰ जासूस थे जिन्हें असल में सरकार ने ही खापर्डे परिवार में भेजा था और वह दादा साहेब के पीछे उनकी गतिविधियों का पता लगाने के लिए ही शिरडी गए थे।


आगे जारी रहेगा॰॰॰॰॰॰॰॰॰॰॰



जय साईं राम
Title: Re: माननीय श्री श्रीकृष्ण खापर्डे की शिरडी डायरी
Post by: saisewika on August 08, 2012, 07:36:35 PM
ॐ साईं राम


२९ दिसँबर १९११ की शिरडी डायरी की पाद टिप्पणी में, जो कि बाद में जोड़ी गई थी, यह लिखा गया-

" 'हमसा' ने यह सब मुझे तब बताया जब वह हमारे मेहमान थे। बाद में वह सब झूठ सिद्ध हुआ। वह कभी मान सरोवर या हिमालय पर गए ही नहीं थे, और बाद में बुरे चरित्र के साबित हुए। गजानन पुरोहित उनके सह अपराधी थे और असल में दोनों ही पुलिस के जासूस थे। "

१४ जून १९१३ की उनकी प्रविष्टि में दादा साहेब ने लिखा है ( साईं लीला में यह प्रविष्टि नहीं दी गई है )-

" हमसा ने बहुत से लोगों को साधु बन कर ठगा है। "

यह भी महत्वपूर्ण है कि २९ दिसँबर १९११ की प्रविष्टि में जो 'ऊदी' के बारे में और त्रिशूल से गवर्नर को मार भगाने की जो टिप्पणियाँ मिलती हैं, उस समय हमसा शिरडी में ही थे। कोई आश्चर्य नहीं है कि साईं बाबा को हमसा के षडयँत्र के बारे में पता था और उन्होंने अपने विश्वसनीय भक्त पर आए किसी भी खतरे को दूर भगाने के लिए उन्होंने अपनी शक्तियों का प्रयोग किया।


जय साईं राम
Title: Re: माननीय श्री श्रीकृष्ण खापर्डे की शिरडी डायरी
Post by: saisewika on August 09, 2012, 02:29:40 PM
ॐ साईं राम


इस समयावधि की डायरी में जो कि १९२४-१९२५ में श्री साईं लीला में प्रकाशित हुई थी, उसके कुछ उद्धरण हैं जो कुछ मायने में अधूरे हैं, और कुछ तो बिल्कुल छूट गए हैं। आइए देखते हैं कि यह उद्धरण कौन से हैं।


८ दिसँबर १९११ की प्रविष्टि में से ये पँक्तियाँ छूट गई है॰॰॰॰॰॰॰॰


" माधवराव देशपाँडे यहाँ हैं और वह सो गए। मैंने जो अपनी स्वयँ की आँखो से देखा और जो अपने कानों से सुना, वह केवल पढ़ा था, कभी अनुभव नहीं किया था॰॰॰॰॰॰॰॰॰॰॰॰माधवराव देशपाँडे की हर आती जाती साँस के साथ ' साईं नाथ महाराज', ' साईं नाथ महाराज ' की स्प्ष्ट ध्वनि सुनाई दे रही थी।॰॰॰॰॰॰॰यह ध्वनि जितनी स्पष्ट हो सकती थी, उतनी थी और माधवराव देशपाँडे के खर्राटों के साथ , दूरी से भी यह शब्द सुने जा सकते थे। यह सचमुच अद्भुत है। "


१२ से १५ मार्च १९१२ तक की प्रविष्टियाँ-

निम्नलिखित पँक्तियाँ १२ और १३ मार्च १९१२ की हैं और मराठी में लिखित जीवनी से अँग्रेज़ी में रुपाँतरित की गई-

१२ मार्च १९१२ की प्रविष्टि-

" हमने अपनी पँचदशी की सँगत की और आज के कार्य सम्पन्न किए। पुस्तक सम्पूर्ण करने के उपलक्ष्य में हमने दो अनार खाए। "#

" बाबा पालेकर नाना साहेब के साथ आए। वह अमरावती से आए हैं और मेरे साथ ठहरे हैं। मैं स्वाभाविक रूप से उनके साथ बैठ कर बात करने लगा। मेरे लोग काफी तँगी में हैं। "#

१३ मार्च १९१२ की प्रविष्टि-

" बाबा पालेकर को मुझे कल या परसों ले जाने की अनुमति प्राप्त हो गई। "#

१४ और १५ मार्च १९१२ की प्रविष्टियाँ श्री साईं लीला में प्रकाशित डायरी में से बिल्कुल अनुपस्थित थीं। यह पँक्तियाँ मराठी भाषा में लिखित जीवनी से ली गई हैं और अँग्रेज़ी में रूपाँतरित की गई है।

# पाठकों की सुविधा के लिए और निरँतरता को बनाए रखने के लिए यह पँक्तियाँ पहले जोड़ कर लिख दी गई हैं।

आगे जारी रहेगा॰॰॰॰॰॰॰॰॰॰॰


जय साईं राम
Title: Re: माननीय श्री श्रीकृष्ण खापर्डे की शिरडी डायरी
Post by: saisewika on August 09, 2012, 02:31:42 PM
ॐ साईं राम


पालेकर खापर्डे से भुसावल में मिले और दोनों ने नागपुर जाने वाली रेल से यात्रा की। खापर्डे १६ मार्च को अमरावती पहँचे। उनका हृदय तो शिरडी में ही रह गया था, जैसा कि उनकी १८ मार्च १९१२ को लिखी गई प्रविष्टि से पता चलता है॰॰॰॰॰॰॰

" यहाँ शिरडी जैसा आध्यात्मिक वातावरण नहीं है और मैं अपने आप को अत्याधिक कष्ट में महसूस कर रहा हूँ बावजूद इसके कि हमसा मेरे साथ एक छत के नीचे हैं और उनका प्रभामँडल बहुत शक्तिशाली है। मैं वैसे ही उठना चाहता हूँ जैसे कि शिरडी में उठता था, पर नहीं उठ पाया और सूर्योदय से पूर्व मेरी प्रार्थना पूरी करने के लिए मुझे काफी मेहनत करनी पड़ी। " #

# पाठकों की सुविधा के लिए और निरँतरता को बनाए रखने के लिए यह पँक्तियाँ पहले जोड़ कर लिख दी गई हैं।

आगे जारी रहेगा॰॰॰॰॰॰॰॰॰॰॰

जय साईं राम
Title: Re: माननीय श्री श्रीकृष्ण खापर्डे की शिरडी डायरी
Post by: saisewika on August 10, 2012, 03:50:09 PM
ॐ साईं राम


दिसँबर १९१५ में तृतीय यात्रा-


दादा साहेब खापर्डे अपने मित्र बाबा गुप्ते को मिलने थाने गए और वहाँ से मनमाड होते हुए २९ दिसँबर को शिरडी पहुँचे। श्रीमति खापर्डे और उनके परिवार के दूसरे सदस्य सीधे शिरडी पहुँचे। दादा साहेब को ३१॰१२॰ १९१५ को वापिस लौटने की अनुमति मिली, अतः वह अमरावती लौट गए परन्तु श्रीमति खापर्डे वहीं रह गई। खापर्डे शिरडी की यात्रा से बहुत खुश थे जैसा कि मराठी भाषा में लिखी गई उनकी जीवनी के इन उद्धरणों से पता चलता है जो कि अँग्रेज़ी भाषा में रूपाँतरित की गई-

२९ दिसँबर की प्रविष्टि-

" मैं प्रातः लगभग ३॰३० बजे मनमाड में जागा और कोपरगाँव जाने वाली गाड़ी में बैठा। मैंने गाड़ी में ही प्रार्थना की और दिन चढ़ने से पहले ही कोपरगाँव पहुँचा और वहाँ डा॰ देशपाँडे से मिला, जो कि कोपरगाँव के औषधालय में प्रभारी हैं। मैं उन्हें पहले से नहीं जानता था। मैंने उन्हें और उनके पुत्र को औषधालय तक अपनी सवारी में जगह दी और उन्होंने मुझे गर्म चाय की प्याली और कुछ खाने को दिया। वहाँ गहरा कोहरा था और मुझे उसमें गाड़ी चला कर कोपरगाँव से पहुँचने में सुबह के ९ बज गए। मेरी पत्नि और बच्चे वहाँ थे।
मैं माधवराव देशपाँडे के साथ मस्जिद में गया और साईं महाराज को प्रणाम किया। उनका स्वास्थय बहुत खराब था। उन्हें खाँसी से बहुत तकलीफ हो रही थी। मैंने पूजा के समय छत्र पकड़ा। यहाँ दिन बड़ी सरलता से कट जाता है। जी॰एम॰बूटी उर्फ बापू साहेब अपने स्वामी गुरुष्टा के साथ यहाँ हैं। काका साहेब दीक्षित, बापू साहेब जोग, बाला साहेब भाटे और सभी पुराने मित्र यहाँ हैं। और मैं बहुत ही ज़्यादा खुश हूँ। " #

# पाठकों की सुविधा और निरँतरता बनाए रखने के लिए यह पँक्तियाँ पहले जोड़ दी गई हैं।

आगे जारी रहेगा॰॰॰॰॰॰॰॰॰॰॰

जय साईं राम
 
Title: Re: माननीय श्री श्रीकृष्ण खापर्डे की शिरडी डायरी
Post by: saisewika on August 11, 2012, 03:04:48 PM
ॐ साईं राम


३० दिसँबर की प्रविष्टि-


" मैंने आज नैवेद्य अर्पित किया और पूजा की। लगभग सौ लोग नाशते के लिए आमँत्रित किए गए थे जो कि बहुत देर तक चला। असल में हम शाम ४ बजे निवृत हुए। माधवराव देशपाँडे हमेशा की तरह बहुत सहायक सिद्ध हुए। बापू साहेब बूटी का वाड़ा बहुत सुन्दर तरीके से निर्मित हो रहा है। "


३१ दिसँबर की प्रविष्टि-


" भोजन के बाद मैं माधवराव देशपाँडे के साथ गया और मुझे बिना किसी परेशानी के लौटने की अनुमति मिल गई। मेरी पत्नि, मनु ताई, उमा, और बच्चे यहीं रहेंगे। "#

१९ मई १९१७ की चौथी यात्रा-

लोकमान्य तिलक के साथ दादा साहेब खापर्डे की यह आधे दिन की लघु यात्रा अपने नेता लोकमान्य को साईं बाबा का आशीर्वाद दिलवाने के लिए ले जाने के लिए आयोजित की गई थी। साईं लीला में इसका जो विवरण मिलता है वह लगभग पूर्ण ही है।


# पाठकों की सुविधा और निरँतरता बनाए रखने के लिए यह पँक्तियाँ पहले ही जोड़ दी गई हैं।

आगे जारी रहेगा॰॰॰॰॰॰॰॰॰॰॰


जय साईं राम
Title: Re: माननीय श्री श्रीकृष्ण खापर्डे की शिरडी डायरी
Post by: saisewika on August 12, 2012, 07:07:19 PM
ॐ साईं राम


मार्च १९१८ की पाँचवी यात्रा-


दादा साहेब की इस अनियत शिरडी यात्रा की कोई तिथियाँ मराठी में रचित जीवनी में नहीं मिलती। तो भी अनिर्दिष्ट दिनों की इस शिरडी यात्रा का एक उद्देश्य था। दादा साहेब को होम रूल की माँग के लिए काँग्रेस शिष्टमँडल के साथ इँग्लैंड जाना था और इसी सिलसिले में वह दिल्ली आए थे। दिल्ली छोड़ने के पूर्व उन्हें सर सँकरन नायर ने बुलाया, जिन्होंने १८९७ में अमरावती में हुए काँग्रेस के अधिवेशन की अध्यक्षता की थी, जब दादा साहेब खापर्डे स्वागत समिति के प्रमुख थे। १९१८ के आसपास सँकरन नायर भारत के वायसराय की कार्यकारी परिषद के सदस्य बने थे और उन्हें अपने द्वारा उठाए गए कदम के सही होने को ले कर कुछ सँशय था। अतः उन्होंने खापर्डे से अनुरोध किया कि वह उनके इस कदम के बारे में साईं महाराज से इस विषय में राय और परामर्श लें। जैसा कि जीवनी में दी गई इस बेतारीखी प्रविष्टि से पता चलता है-

" सँकरन नायर को देखा। वह मुझे देख कर बहुत खुश हुए और हम बहुत देर तक बैठ कर बातें करते रहे। उन्होंने मुझे अपनी तरफ से शिरडी के साईं महाराज के सामने यह प्रश्न रखने को कहा - क्या उनके लिए नौकरी में बने रहना उचित होगा। क्या आध्यात्मिक रूप से वह गलत जा रहे हैं। यदि हाँ तो क्या साईं महाराज उन्हें सही मार्ग पर डालेंगे। मैंने उन्हें वचन दिया कि मैं साईं महाराज के समक्ष यह प्रश्न रखूँगा और उन्हें लिखूँगा कि साईं महाराज क्या कहते हैं।"


आगे जारी रहेगा॰॰॰॰॰॰॰॰॰॰॰


जय साईं राम
 
Title: Re: माननीय श्री श्रीकृष्ण खापर्डे की शिरडी डायरी
Post by: saisewika on August 16, 2012, 11:51:46 AM
ॐ साईं राम


दादा साहेब खापर्डे की जीवनी के लेखक ने आगे जोड़ा है कि दादा साहेब शिरडी साईं बाबा के दर्शन और आशीर्वाद प्राप्त करने के बाद अमरावती लौट गए। लेखक ने आगे लिखा है कि डायरी में इस बात का उल्लेख नहीं मिलता कि साईं बाबा से सँकरन नायर* के बारे में किए गए प्रश्नों का क्या उत्तर था। शायद यही निश्चय किया गया होगा कि इस विषय में गोपनीयता बरती जाएगी और दादा साहेब ने वचन का पालन किया होगा। यह इस बात का उदाहरण है कि डायरी से गोपनीय बातों को जानबूझ कर निकाला गया। अब जब कि दादा साहेब की मूल डायरियाँ राष्ट्रीय लेखागार के पास हैं, इन डायरियों पर आगे अनुसँधान के लिए जाँच और निरीक्षण का इँतज़ार है।


॰॰॰॰॰॰॰॰॰॰॰॰॰॰॰॰�� �॰॰॰॰॰॰॰॰॰॰॰॰॰॰॰॰� ��॰॰॰॰॰॰॰॰॰॰॰॰॰॰॰॰ ॰॰॰॰॰॰॰॰॰॰॰॰॰॰॰॰�� �॰॰॰॰॰॰॰॰॰॰॰॰॰॰॰॰� �

*श्री के॰पी॰एस॰ मेनन, आई॰सी॰एस, जो कि सॅर सँकरन नायर के दामाद हैं, उन्होंने नवँबर १९६७ में भारत सरकार के प्रकाशन विभाग के द्वारा प्रकाशित उनके श्वसुर की जीवनी में कहा है कि सॅर सँकरन नायर १९१५ मे मध्य में वायसराय की कार्यकारी परिषद के सदस्य चुने गए थे( पृष्ठ ५५ ), पर उन्होंने १९१९ के जलियाँवाला बाग के हत्याकाँड के विरोध में इस्तीफा दे दिया ( पृष्ठ१०४-१०५ )। सॅर सँकरन का योग में पक्का विश्वास था ( पृष्ठ १३३ ) और उनका मस्तिष्क धीरे धीरे धर्म की ओर मुड़ गया। २४-४-१९३४ को एक कार दुर्घटना में सिर में चोट लगने के कारण उनकी मृत्यु हो गई।


श्री वी॰बी॰खेर द्वारा लिखित प्रथम परिशिष्ट की समाप्ति


आगे जारी रहेगा॰॰॰॰॰॰॰॰॰॰॰�� �॰॰॰॰॰॰॰॰॰॰॰॰॰


जय साईं राम
 
Title: Re: माननीय श्री श्रीकृष्ण खापर्डे की शिरडी डायरी
Post by: saisewika on August 16, 2012, 11:55:18 AM
ॐ साईं राम


शिरडी डायरी और श्रीमति लक्ष्मीबाई गणेश खापर्डे-
परिशिष्ट -२
वी॰बी॰ खेर-


श्रीमति लक्ष्मीबाई गणेश खापर्डे श्री साईं बाबा की प्रिय और शक्तिपात प्राप्त भक्त थीं। उनके श्री साईं के साथ ऋणानुबन्ध और साईं के हाथों शक्तिपात प्राप्त करने की कथा श्री साईं सत्चरित्र के सर्ग २७ के पद १३९- १६९ में उल्लिखित है।


इसी प्रकार सर्ग ७ के पद ११०- ११० में कथा प्राप्त होती है कि किस प्रकार उनके प्लेग से ग्रस्त पुत्र की कार्मिक पीड़ा को अपने ऊपर ले कर बाबा ने उन्हें सभी चिन्ताओं से मुक्त किया था।

हम पहले इन कथाओं का वर्णन करेंगें और फिर देखेंगे कि शिरडी डायरी में इन घटनाओं का उल्लेख किस प्रकार किया गया और दूसरे अन्य विषय जिनका उल्लेख श्री साईं सत्चरित्र में नहीं मिलता, उनका विशलेषण किया जाएगा। तत्पश्चात हम उनके जीवन की रूपरेखा का उनकी मृत्यु के समय तक अनुरेखण करेंगे, जो कि पाठकों को अति हृदयग्राही प्रतीत होगी। उनका अँत ना केवल शाँतिपूर्ण था अपितु उन्हें अपने सदगुरू श्री साईं बाबा के दर्शन का सौभाग्य भी प्राप्त हुआ। इससे बड़ा सुख एक साईं भक्त के लिए और हो भी क्या सकता है? अब हम उनके ऋणानुबन्ध और शक्तिपात,की कथा से प्रारँभ करते हैं॰॰॰॰॰॰॰॰॰॰॰


आगे जारी रहेगा॰॰॰॰॰॰॰॰॰॰


जय साईं राम
Title: Re: माननीय श्री श्रीकृष्ण खापर्डे की शिरडी डायरी
Post by: saisewika on August 17, 2012, 03:26:05 PM
ॐ साईं राम


एक बार दादा साहेब अपने परिवार के साथ शिरडी जो आए तो बाबा के प्रेम में सरोबार हो गए। खापर्डे कोई मामूली आदमी नहीं थे। वह अत्यँत विद्वान थे, तो भी बाबा के सन्मुख श्रद्धा से नत्तमस्तक होते थे। अँग्रेज़ी शिक्षा में निपुण, सर्वोच्च विधान परिषद और राज्य सभा में उनका प्रखर विवादी के रुप में उच्च रुतबा था और विधान सभा को वह अपनी वाकपटुता से हिला देते थे। तो भी साईं के सन्मुख वह मूक ही रहते थे। बाबा के अनेकों भक्त थे, किन्तु खापर्डे, गोपालराव बूटी और लक्ष्मण कृष्ण नूलकर ही केवल बाबा के सन्मुख चुप रहते थे। दूसरे तो बाबा से बातें करते, कुछ वाद विवाद में उलझे रहते तो कुछ जो भी उनके दिमाग में आता, बोल देते थे। किन्तु ये तीनों सदैव पूर्णतः मौन धारण किए रहते थे। बोलना तो दूर की बात है बाबा के हर कथन से उनकी सहमति होती थी। उनकी विनम्रता और ध्यान देने की शिष्टता अवर्णनीय थी।


" दादासाहेब, विद्यारण्य स्वामी द्घारा रचित पंचदशी नामक प्रसिदृ संस्कृत ग्रन्थ, जिसमें अद्घैतवेदान्त का दर्शन है, उसका विवरण दूसरों को तो समझाया करते थे, परन्तु जब वे बाबा के समीप मस्जिद में आये तो वे एक शब्द का भी उच्चारण न कर सके । यथार्थ में कोई व्यक्ति, चाहे वह जितना वेदवेदान्तों में पारँगत क्यों न हो, परन्तु ब्रह्मपद को पहुँचे हुए व्यक्ति के समक्ष उसका शुष्क ज्ञान प्रकाश नहीं दे सकता । दादा चार मास तथा उनकी पत्नी सात मास वहाँ ठहरी । वे दोनों अपने शिरडी-प्रवास से अत्यन्त प्रसन्न थे । श्री मती खापर्डे श्रद्घालु तथा पूर्ण भक्त थी, इसलिये उनका साई चरणों में अत्यन्त प्रेम था । प्रतिदिन दोपहर को वे स्वयं नैवेद्य लेकर मस्जिद को जाती और जब बाबा उसे ग्रहण कर लेते, तभी वे लौटकर आपना भोजन किया करती थी । बाबा उनकी अटल श्रद्घा की झाँकी का दूसरों को भी दर्शन कराना चाहते थे ।"- अध्याय २७, श्री साईं सत्चरित्र।


गुरू द्वारा निर्देश देने के तरीके अनेकों हैं किन्तु बाबा का तरीका अद्भुत ही था। वे अपनी कृपा वृष्टि इस प्रकार करते थे कि वह अन्तरमन की गहराई में सहज ही पैठ जाते थे।


" एक दिन दोपहर को श्रीमति खापर्डे साँजा, पूरी, भात, सार, खीर और अन्य भोज्य पदार्थ का नेवैद्य लेकर मसजिद में आई । और दिनों तो भोजन प्रायः घंटों तक बाबा की प्रतीक्षा में पड़ा रहता था, परन्तु उस दिन वे तुरंत ही उठे और भोजन के स्थान पर आकर आसन ग्रहण कर लिया और थाली पर से कपड़ा हटाकर उन्होंने रुचिपूर्वक भोजन करना आरम्भ कर दिया ।"- अध्याय २७ ।


दूसरे कई और भी नेवैद्य थे। कई इस नेवैद्य से अधिक आलीशान थे, जो दूसरे भक्तों के द्वारा प्राप्त होते थे पर घँटो तक अनछुए ही पड़े रहते थे। तब इस महिला के साथ पक्षपात क्यों? यह एक सँसारी मनुष्य का व्यवहार तो हो सकता है पर एक सँत के मस्तिष्क को यह बात किस प्रकार छू सकती है? अतः माधवराव ने बाबा को कनखियों से देखा और जानना चाहा कि बाबा ने यह भेदभाव क्यों किया?


" तब शामा कहने लगे कि यह पक्षपात क्यों? दूसरो की थालियों पर तो आप दृष्टि तक नहीं डालते, उल्टे उन्हें फेंक देते है, परन्तु आत इस भोजन को आप बड़ी उत्सुकता और रुचि से खा रहे है । आज इस बाई का भोजन आपको इतना स्वादिष्ट क्यों लगा । यह विषय तो हम लोगों के लिये एक समस्या बन गया है ।"


" तब बाबा ने इस प्रकार समझाया- सचमुच ही इस भोजन में एक विचित्रता है । पूर्व जन्म में यह बाई एक व्यापारी की मोटी गाय थी, जो बहुत अधिक दूध देती थी । पशुयोलि त्यागकर इसने एक माली के कुटुम्ब में जन्म लिया । उस जन्म के उपरान्त फिर यह एक क्षत्रिय वंश में उत्पन्न हई और इसका ब्याह एक व्यापारी से हो गया । दीर्घ काल के पश्चात् इनसे भेंट हुई है । इसलिये इनकी थाली में से प्रेमपूर्वक चार ग्रास तो खा लेने दो । ऐसा बतला कर बाबा ने भर पेट भोजन किया और फिर हाथ मुँह धोकर और तृप्ति की चार-पाँच डकारें लेकर वे अपने आसन पर पुनः आ बिराजे ।


फिर श्रीमती खापर्डे ने बाबा को नमन किया और उनके पाद-सेवन करने ली । बाबा उनसे वार्तालाप करने लगे और साथ-साथ उनके हाथ भी दबाने लगे । इस प्रकार परस्पर सेवा करते देख शामा मुस्कुराने लगा और बोला कि देखो तो, यह एक अदभुत दृश्य है कि भगवान और भक्त एक दूसरे की सेवा कर रहे है । उनकी सच्ची लगन देखकर बाबा अत्यन्त कोमल तथा मृदु शब्दों मे अपने श्रीमुख से कहने लगे कि अब सदैव राजाराम, राजाराम का जप किया करो और यदि तुमने इसका अभ्यास क्रमबदृ किया तो तुम्हे अपने जीवन के ध्येय की प्राप्ति अवश्य हो जायेगी । तुम्हें पूर्ण शान्ति प्राप्त होकर अत्यधिक लाभ होगा । आध्यात्मिक विषयों से अपरिचित व्यक्तियों के लिये यह घटना साधारण-सी प्रतीत होगी, परन्तु शास्त्रीय भाषा में यह शक्तिपात के नाम से विदित है, अर्थात् गुरु द्घारा शिष्य में शक्तिसंचार करना । कितने शक्तिशाली और प्रभावकारी बाबा के वे शब्द थे, जो एक क्षण में ही हृदय-कमल में प्रवेश कर गये और वहाँ अंकुरित हो उठे ।" -अध्याय -२७ ।


श्री समर्थ साईं इतने करूणाशील थे, दीनों के रक्षक थे। उन्होंने अपने भक्तों की इच्छाओं को पूर्ण किया और उनके हितों को सुनिश्चित किया।


आगे जारी रहेगा॰॰॰॰॰॰॰

जय साईं राम
 
Title: Re: माननीय श्री श्रीकृष्ण खापर्डे की शिरडी डायरी
Post by: saisewika on August 17, 2012, 03:28:31 PM
ॐ साईॅ राम


शिरडी डायरी में उपरोक्त घटनाक्रम का उल्लेख ४-३-१९१२ की प्रविष्टि में मिलता है और उसे इन थोड़े शब्दों में बताया गया है- " मेरी पत्नि को साईं साहेब की पूजा करने के लिए जाने में देर हुई, लेकिन साईं साहेब ने अत्यँत कृपा पूर्वक अपना भोजन बीच में ही रोक कर उसे पूजा करने दी। "


श्री साईं लीला के प्रारम्भिक अँकों में स्वामी साईंशरण आनन्द ने उपरोक्त घटना का उल्लेख करते हुए इस प्रकार कहा है- " बाबा के स्पर्श का अनुभव भक्तों को उस समय होता था जब बाबा उन्हें ऊदी प्रदान करते थे, या बाबा उन्हें अपने चरण स्पर्श करने या दबाने की अनुमति देते थे। यहाँ भी वे सभी को एक समान स्पर्श नहीं करते थे या करने देते थे। जब उनकी इच्छा अपने किसी भक्त को कोई निर्देश देने की होती तब वे भक्त को उसकी श्रद्धा और भाव के अनुसार ही उन्हें स्पर्श करने देते या रोकते थे। जब उनकी इच्छा माननीय श्री जी॰एस॰खापर्डे की पत्नि को 'राजाराम' का मन्त्र जाप करने का उपदेश देने की हुई तब उन्होंने ना केवल दोपहर के समय महिलाओं के मस्जिद में प्रवेश ना करने देने के नियम की अवहेलना करके उन्हें अँदर आने दिया अपितु उनके द्वारा लाए हुए नेवैद्य को स्वीकार और ग्रहण किया, तथा अपने चरण सीधे कर उन्हें दबाने की अनुमति दी तथा साथ ही साथ उनके (श्रीमति खापर्डे) के हाथ दबा कर उन्हें धीमें से कहा-" राजाराम राजाराम का जाप किया करो। "

स्वामी साईं शरण आनन्द के द्वारा इस घटना का उल्लेख यह दर्शाता है कि बाबा के हृदय में श्रीमति खापर्डे के लिए कितना सम्मान था।


आगे जारी रहेगा॰॰॰॰


जय साईं राम
 
Title: Re: माननीय श्री श्रीकृष्ण खापर्डे की शिरडी डायरी
Post by: saisewika on August 21, 2012, 10:39:20 AM
ॐ साईं राम


आइए अब हम श्री साईं सत्चरित्र के सातवें सर्ग में दिए उद्धरण की चर्चा करते हैं कि किस प्रकार साईं बाबा ने लक्ष्मी बाई खापर्डे को उनके पुत्र की बीमारी की चिन्ता से मुक्त किया था।


बालक खापर्डे को प्लेग


" अब मैं बाबा की एक दुसरी अद्भभुत लीला का वर्णन करुँगा । श्रीमती खापर्डे (अमरावती के श्री दादासाहेब खापर्डे की धर्मपत्नी) अपने छोटे पुत्र के साथ कई दिनों से शिरडी में थी । पुत्र तीव्र ज्वर से पीड़ित था, पश्चात उसे प्लेग की गिल्टी (गाँठ) भी निकल आई । श्रीमती खापर्डे भयभीत हो बहुत घबराने लगी और अमरावती लौट जाने का विचार करने लगी । संध्या-समय जब बाबा वायुसेवन के लिए वाड़े (अब जो समाधि मंदिर कहा जाता है) के पास से जा रहे थे, तब उन्होंने उनसे लौटने की अनुमति माँगी तथा कम्पित स्वर में कहने लगी कि मेरा प्रिय पुत्र प्लेग से ग्रस्त हो गया है, अतः अब मैं घर लौटना चाहती हूँ । प्रेमपूर्वक उनका समाधान करते हुए बाबा ने कहा, आकाश में बहुत बादल छाये हुए हैं । उनके हटते ही आकाश पूर्ववत् स्वच्छ हो जायगा । ऐसा कहते हुए उन्होंने कमर तक अपनी कफनी ऊपर उठाई और वहाँ उपस्थित सभी लोगों को चार अंडों के बराबर गिल्टियाँ दिखा कर कहा, देखो, मुझे अपने भक्तों के लिये कितना कष्ट उठाना पड़ता हैं । उनके कष्ट मेरे हैं । यह विचित्र और असाधारण लीला दिखकर लोगों को विश्वास हो गया कि सन्तों को अपने भक्तों के लिये किस प्रकार कष्ट सहन करने पड़ते हैं । संतों का हृदय मोम से भी नरम तथा अन्तर्बाहृ मक्खन जैसा कोमन होता है । वे अकारण ही भक्तों से प्रेम करते और उन्हे अपना निजी सम्बंधी समझते हैं ।"- अध्याय ७, श्री साईं सत्चरित्र।


इस घटना का उल्लेख शिरडी डायरी में दिनॉक ८-१-१९१२, १७-१-१९१२, २०-१-१९१२, ६-२-१९१२ और ८-२-१९१२ को मिलता है जिन्हें इस प्रकार सँकलित किया गया है-


८ जनवरी १९१२-
" दोपहर की आरती के बाद साईं महाराज अचानक अत्याधिक क्रोधित लगे। वे उग्र भाषा का प्रयोग भी कर रहे थे। ऐसा लगता है कि यहाँ प्लेग के फिर से फैलने की सँभावना है और साईं महाराज उसे ही रोकने का प्रयास कर रहे हैं।"


१७ जनवरी १९१२-
" बलवन्त भी उदास लग रहा था , उसने कहा कि वह शिरडी से जाना चाहता है।"


१८ जनवरी १९१२-
" मैं यह बताना भूल गया कि जब साईं महाराज क्रोध में कुछ कह रहे थे तब उन्होंने यह भी कहा था कि उन्होंने मेरे पुत्र की रक्षा की थी और कई बार यह वाक्य भी दोहराया कि "फकीर दादासाहेब (अर्थात मुझे) को मारना चाहता है पर मैं ऐसा करने की आज्ञा नहीं दूँगा। उन्होंने एक और नाम का उल्लेख भी किया परन्तु वह मुझे अब याद नहीं है।"


२० जनवरी १९१२-
" भीष्म और मेरे पुत्र बलवन्त की तबियत ठीक नहीं है।॰॰॰॰॰॰॰॰॰॰॰आज भजन नहीं हुए क्योंकि भीष्म अस्वस्थ हैं और बलवन्त की तबियत पहले से ज़्यादा खराब है।"


६ फरवरी १९१२-
" जब मेरी पत्नि ने मेरे जाने के बारे में पूछा तो साईं बाबा ने कहा कि मैंने उनसे व्यक्तिगत रूप से जाने की आज्ञा नहीं माँगी, अतः वे कुछ नहीं कह सकते।"


८ फरवरी १९१२-
" आज तीन सप्ताह में पहली बार बलवन्त ने बाहर मस्जिद तक जाने का साहस किया, और अपना सिर साईं महाराज के चरणों में रखा। उसमें काफी सुधार हुआ है।"


आगे जारी रहेगा॰॰॰॰॰॰॰॰॰
जय साईं राम
 
Title: Re: माननीय श्री श्रीकृष्ण खापर्डे की शिरडी डायरी
Post by: saisewika on August 22, 2012, 04:47:15 PM
ॐ साईं राम


९-१२-१९११ की शिरडी डायरी से ऐसा प्रतीत होता है कि साईं बाबा श्रीमति खापर्डे को "आजीबाई" के नाम से पुकारते थे। १-२-१९१२ की एक अद्भुत प्रविष्टि प्राप्त होती है जिसकी व्याख्या जी॰एस॰खापर्डे ने १९२४ में या उसके लगभग श्री साईं लीला में शिरडी डायरी के प्रकाशन के समय एक पाद टिप्पणी में की है। यह प्रविष्टि और उसका स्पष्टीकरण इस प्रकार है-

१-२-१९१२-
" मैंने १ फरवरी १९१२ को डायरी में लिखे पृष्ठ को पढा। मैंने अपनी भावनाओं को सही प्रकार से व्यक्त किया है। हमारे सदगुरू साईं महाराज ने निर्देश दिया। वे अँतरयामी थे और वे सब कुछ, यहां तक कि मेरे अँतःकरण में दबे हुए विचारों को भी भली भाँति जानते थे। उन्होंने उस निर्देश को कार्यान्वित करने को नहीं कहा। अब मेरा ध्यान इस विषय की ओर खींचा गया, मुझे ऐसा लगता है, कि उस समय मेरी पत्नि को दीनता ओर परिश्रम का जीवन पसँद नहीं था। काका साहेब दीक्षित उस जीवन को अपना चुके थे और प्रसन्न थे। इसीलिए साईं महाराज ने उन्हें मेरी पत्नि को दो सौ रुपये-'दीनता' और 'सब्र' देने को कहा।"


जय साईं राम
Title: Re: माननीय श्री श्रीकृष्ण खापर्डे की शिरडी डायरी
Post by: saisewika on August 24, 2012, 12:07:49 PM
ॐ साईं राम


हमें दादा साहेब खापर्डे की इस पश्च दृष्टि ( hindsight )को उद्धृत करने का मौका मिलेगा जब हम श्रीमति लक्ष्मीबाई खापर्डे की कथा को रेखाँकित करेंगे। इस रूपरेखा का स्त्रोत श्री जी॰एस॰खापर्डे के पुत्र श्री बी॰जी॰ खापर्डे द्वारा मराठी में लिखित उनके पिता की जीवनी है जो कि १९६२ में प्रकाशित की गई थी।

दादा साहेब की जीवनी में लक्ष्मीबाई खापर्डे के प्रारम्भिक जीवन के विषय में कोई जानकारी प्राप्त नहीं होती। हमें केवल उनके एक पत्नि, माँ और खापर्डे परिवार की गृहस्वामिनी के रूप में कुछ जानकारी मिलती है। इस विषय में कोई सँदेह नहीं है कि लक्ष्मीबाई इस तरह अर्ध शिक्षित कही जा सकती हैं कि वह पढ़ना तो जानती थीं पर लिखना नहीं। किन्तु इसका अर्थ यह नहीं है कि वह अशिक्षित थीं। असल में तो वह उच्च रूप से सुसँस्कृत थी। उन्होंने पढ़ा था और कीरताँकरों से रामायण, महाभारत, पाँडव-प्रताप, शिव लिंगायत आदि की कथाऐं भी सुनी थीं।


जय साईं राम
Title: Re: माननीय श्री श्रीकृष्ण खापर्डे की शिरडी डायरी
Post by: saisewika on August 24, 2012, 12:09:41 PM
ॐ साईं राम


दादा साहेब खापर्डे जी की गृहस्थी बहुत बड़ी थी और एक समय में उसमें बच्चों को छोड़ कर लगभग ५० लोग हो जाते थे। दादा साहेब और उनकी पत्नि, तीन पुत्र, उनकी पत्नियाँ, तीन अन्य परिवार जिन्हें शरण दी गई थी, लगभग १२ से १५ विद्यार्थी, जो अपनी पढ़ाई पूरा करने आते थे, दो रसोइये और उनकी पत्नियाँ, दो मुँशी, एक चौकीदार, आठ साएस जो कि घोड़ों की देखभाल करते थे, दो बैलगाड़ी चालक, एक ग्वाला, दो नौकरानियाँ, और औसतन तीन मेहमान इस गिनती में शामिल थे।

अब इतनी बड़ी गृहस्थी का सँचालन करने में लक्ष्मीबाई की चौकस आँखें सभी का समान रूप से ध्यान रखती थीं। वह बड़े छोटे में कोई भेद नहीं करती थी। वह घर के सब बच्चों के लिए जिनमें उनके अपने बच्चे भी सम्मिलित थे, खाना बनाती थीं और उन्हें खिलाती थीं। यदि कोई बच्चा बीमार हो जाता था तो वह स्वयँ उसकी देखभाल करती थीं।

एक बार निलकारी नामक व्यक्ति की जाँघ पर एक फोड़ा हो गया और साथ ही तेज़ बुखार भी। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। लक्ष्मीबाई उसका भोजन ले कर खुद अस्पताल जाती थीं और स्वयँ खिलाती भी थीं। उसकी बीमारी दो मॅास तक लम्बी खिंची। वह सम्पूर्ण जीवन लक्ष्मी बाई का आभारी रहा और उसने कहा-" लक्ष्मीबाई ने जो मेरे लिए किया वह मेरी अपनी माँ भी नहीं कर पाती और उनकी दया के बिना मैं जीवित नहीं बचता। "


इस प्रकार के कई उदाहरण मिलते हैं। उन्होंने स्वँय बालकृष्ण नेने की पत्नि, जिन्हें खापर्डे ने शरण प्रदान की थी, उनके लिए "दोहाले जेवान"(गोदभराई)की व्यवस्था की, वह सभी भोज्य पदार्थ जिनकी इच्छा एक गर्भवती स्त्री करती है, तैयार किए, उसे एक सुन्दर साड़ी में सजाया और उपहार भी दिए। इस सारे आयोजन में कुछ भी असामान्य नहीं था क्योंकि यह लक्ष्मीबाई के स्वभाव में सम्मिलित था।


जय साईं राम
Title: Re: माननीय श्री श्रीकृष्ण खापर्डे की शिरडी डायरी
Post by: saisewika on August 28, 2012, 03:37:03 PM
ॐ साईं राम


जी॰ एस खापर्डे की डायरी में एक प्रविष्टि में कहा गया है कि इस "दोहेल जेवान" के कारण दोपहर के भोजन में देर हुई। गृह कार्यों को पूर्ण करते हुए वे शायद ही कभी क्रोधित हुई हों, तो भी उनका एक भय सा था और अगर कभी उन्हें उकसाया गया होता तो परिवार में किसी का साहस नहीं था कि उनका विरोध कर सके।

लक्ष्मीबाई को देसी दवाईयों का भी ज्ञान था। विशेषतः पीलिया के लिए उनके पास एक अचूक दवाई थी जो उनकी सास के द्वारा उन्हें पारिवारिक परम्परा से प्राप्त हुई थी। उसकी केवल एक खुराक से पीलिया ठीक हो जाता था। यह तथ्य आस पास के इलाकों में अनेकों को पता था और औसतन तीन से चार लोग उनके पास इस दवाई के लिए आते थे और वह उन्हें धर्मार्थ ( बिना मूल्य लिए ) वितरित की जाती थी। यह औषधि परिवार में लक्ष्मीबाई के द्वारा अपनी बहू को प्रदान की गई।

जय साईं राम
Title: Re: माननीय श्री श्रीकृष्ण खापर्डे की शिरडी डायरी
Post by: saisewika on August 28, 2012, 03:39:17 PM
ॐ साईं राम


स्वभाविक रूप से लक्ष्मीबाई का दादा साहेब से विवाह बहुत छोटी आयु में ही हो गया होगा जैसा कि उस समय का प्रचलन था। उस समय उनके ससुर ब्रिटिश सरकार के राज में एक मामलेदार थे और उनके पास नाम और धन धान्य सब कुछ था। बाद में जब दादा साहेब वकील बन गए और उन्होंने वकालत शुरू की तब जल्द ही उन्होंने अपना रुतबा स्थापित कर लिया और उनकी वकालत खूब चलने लगी। अतः यह सरलता से कहा जा सकता है कि अपने पति के घर वह खुशहाली और समृद्धि के वातावरण में बड़ी हुई। साथ ही स्वभाव से वह दयालु थीं और मुक्त हस्त से खर्च करती थीं। घर में भोजन ५० लोगों के लिए और बहुतायत में बनता था और चार पाँच लोगों के लिए बच भी जाता था।

उनके बच्चे समय की रीति के अनुसार बुद्धिमान साबित हुए। वह अपने बच्चों को कभी सूती या फटे कपड़े नहीं पहनने देती थीं। वे हमेशा ९-१०" के सिल्क के बॉडर वाली धोती और सिल्क का कुर्ता पहनते थे। अगर कोई वस्त्र ज़रा सा भी फटता तो उसे नहीं पहना जाता था। दूध घड़ों के हिसाब से नापा जाता था और उसकी आपूर्ति बहुतायत में थी। घी कभी भी किसी भोज्य पदार्थ में अलग से नहीं डाला जाता था अपितु परिवार के सदस्यों और सभी नौकरों तक को तीन वटियों ( लोहे के बने कटोरों ) में हर भोजन के साथ परोसा जाता था। घर के साधारण सदस्यों तक के लिए चटपटे और मिष्ठान उच्च गुणवत्ता के ही बनाए जाते थे।


इस प्रकार की समृद्धि को भोगने के बाद जब तिलक की गिरफ्तारी के बाद दादा साहेब के भाग्यका कुछ समय के लिए थोड़ा हृास हुआ तब बदली हुई परिस्थितियों में वह अच्छे से ढल नहीं पाईं। जैसा कि हमने "शिरडी डायरी के विषय में और जानकारी " नामक लेख जो कि पहले श्री साईं लीला में छप चुका है, उसमें देखा है कि लोकमान्य तिलक पर मुकद्दमा चला और उन्हें २२-७-१९०८ को विद्रोह के आरोप में छः साल की सज़ा हुई। दादा साहेब ने अचानक १३ अगस्त को निश्चय किया कि वह लोकमान्य की रिहाई के प्रयास के लिए इँग्लैंड जाएँगे और १५ अगस्त को वह समुद्री यात्रा से इँग्लैड रवाना हो गए। इसके पश्चात दादा साहेब के बड़े पुत्र जो कि उस समय गवर्नमैंट लॅा कॅालेज बम्बई में वकालत की पढ़ाई कर रहे थे, अपनी माता को दादा साहेब की अचानक रवानगी के बारे में बता नहीं पाए और उनकी माता ने उन पर इसके बारे मे दोषारोपण किया। वह यह समझ नहीं पाईं कि समय बदल गया है।

दादा साहेब दो वर्ष से अधिक समय तक इँग्लैंड में रहे और वापस आने पर भी वह सरकार की चौकसी में ही थे। इसी लिए साईं बाबा ने उन्हें १९११-१२ में लगभग साढ़े तीन महीने तक शिरडी में ही रोक कर रखा। लक्ष्मीबाई भी दादा साहेब के साथ शिरडी में ही थीं और जैसा कि हमें श्री साईं सत्चरित्र से पता चलता है कि दादा साहेब शिरडी में लगभग चार मॅास ही रहे, और बाबा की आज्ञा मिलने पर उन्होंने वहाँ से प्रस्थान किया, परन्तु लक्ष्मीबाई वहाँ सात मॅास रहीं। अतः उन्हें परिस्थिति को समझने और उसे स्वीकारने में उन्हें लँबा समय लगा और वह स्वाभाविक रूप से उस समय प्रसन्न नहीं थीं। १-२-१९१२ को बाबा के द्वारा दीक्षित को लक्ष्मीबाई को २०० रुपये देने के लिए दिए गए निर्देश के विषय में १९२३-२४ में दादा साहेब ने जो पश्च दृष्टि दिखाई और कहा कि इसका उद्देश्य लक्ष्मीबाई को "दीनता" और "सब्र" का पाठ पढ़ाना था, उसे इसी पृष्ठभूमि और सँदर्भ में समझा जाना चाहिए।


जय साईं राम
Title: Re: माननीय श्री श्रीकृष्ण खापर्डे की शिरडी डायरी
Post by: saisewika on August 29, 2012, 07:35:10 PM
ॐ साईं राम


लक्ष्मीबाई पुष्ट और स्वस्थ थीं पर वर्ष १९२८ से उनकी सेहत खराब होनी शुरू हो गई थी। उन्हें बुखार और श्वास रोग के दौरे आते थे और साथ ही घुटनों में दर्द भी रहता था। फलतः वह चल नहीं पाती थीं। दादा साहेब की डायरी की ३०-४-१९२८ की प्रविष्टि से पता चलता है कि उन्हें तेज़ सर दर्द और बुखार था। इसके बाद उनकी सेहत तेज़ी से खराब हो गई और दवाइयों ने असर करना बँद कर दिया। उन्हें शायद आने वाले घटनाक्रम का आभास हो गया था। उन्होंने सुझाव दिया कि सपरिवार एक चित्र खींचा जाना चाहिए। ११ जुलाई १९२८ को यह चित्र खींचा गया। इसके बाद एक मर्मस्पर्शी दृश्य उत्त्पन्न हुआ, जिसे दादा साहेब के शब्दों में सही प्रकार से व्यक्त किया जा सकता है। मराठी में लिखी दादा साहेब की जीवनी में जो कहा गया है, उसका अनुवाद इस प्रकार है-


" दोपहर के भोजन के एकदम पूर्व जब मैं सँध्या ( ध्यान ) पर बैठा था , तब मेरी पत्नि आई और उसने मेरी पूजा उसी प्रकार की जिस प्रकार एक मूर्ति की करी जाती है। मैं व्याकुल हुआ और मैंनें उससे पूछा कि वह ऐसा क्यूँ कर रही है जबकि उसने इतने वर्षों में ऐसा कभी नहीं किया है। उसने कहा कि- "मैं इस दुनिया से शाँतिपूर्वक तरीके से जाना चाहती हूँ।" मुझे लगता है कि क्योंकि वह बहुत दिनों से बीमार है इसलिए उसने बचने की सभी उम्मीदें छोड़ दी हैं। मैंने उसे कहा कि उसे भगवान पर भरोसा रखना चाहिए और उसकी इच्छा पर सब छोड़ देना चाहिए।"


जय साईं राम
Title: Re: माननीय श्री श्रीकृष्ण खापर्डे की शिरडी डायरी
Post by: saisewika on August 31, 2012, 02:59:03 PM
ॐ साईं राम


उपरोक्त घटना की जानकारी उनके पुत्रों एवँ उनकी पत्नियों को तब तक नहीं हुई जब तक कि उन्होंने डायरी में किए गए उल्लेख को नहीं पढ़ा। उपरोक्त घटना के बाद लक्ष्मीबाई बिस्तर से नहीं उठीं , और आठ दिन के अँदर ही अर्थात २० जुलाई १९२८ को अपने सदगुरू साईं बाबा का दर्शन पा कर शाँति और सुखपूर्वक उनकी मृत्यु हो गई। उनके अँतिम समय की जानकारी सटीक तरीके से दादा साहेब के शब्दों में उनकी डायरी में उस दिन की प्रविष्टि में प्राप्त होती है-


" मैं अपनी पत्नि को देखने नीचे गया। स्पष्ट रूप से उनकी रात अच्छी नहीं बीती थी पर वह शाँत और सँयमित लग रही थीं। मेरे बड़े पुत्र के सुझाव पर परिवार के सभी सदस्यों ने जल्दी स्नान किया और मेरी पत्नि की शैय्या के पास एकत्रित हो गए। विशेष रूप से मैं पूरे समय उनके पास ही रहा। वह जिस कमरे में थीं, वहाँ से उन्हें निकाल कर उस कमरे के सामने लेटा दिया गया जिसमें हमने अपने देवी देवता को प्रतिष्ठित किया था। धीरे धीरे उनका श्वास गहरा और गहरा होता चला गया। पर वह शाँत और स्थिर थीं और लगभग शाम ३-१५ को उन्होने अँतिम श्वास लिया। मैं कुछ समय के लिए अभीभूत हो गया और अपने पर नियँत्रण नहीं रख सका। अँततः मैंने अपने ऊपर काबू पाया॰॰॰॰॰॰ सबने कहा कि वह बहुत सौभाग्यशाली थीं कि मेरे जीवन काल में ही उनकी मृत्यु हुई।


जब हम अँतिम सँस्कार से लौटे तब मैंने अपने पुत्र के मुख से सुना कि मेरी पत्नि ने कुछ सप्ताह पहले ही अपने सब गहने और कपड़े अपनी बहुओं और उनके बच्चों में बाँट दिए थे और कहा था कि वह अपनी सारी परिसँपत्ति से मुक्त हो गई हैं और उन्होंने सभी को खुश रहने का आशीर्वाद दिया ॰॰॰॰॰कि उन्हें उनके गुरू के दर्शन हुए॰॰॰॰॰अतः मुझे लगता है कि उन्हे इस बात का पूरा आभास था कि वह जाने वाली हैं। उन्होंने कभी दवाई नहीं माँगी और ना ही ठीक होने की इच्छा ही ज़ाहिर की। उन्होंने सुखपूर्वक अँतिम श्वास ली और मुझे इस बारे में कोई सँदेह नहीं है कि वह अब बहुत बहुत खुश है। "


जय साईं राम
Title: Re: माननीय श्री श्रीकृष्ण खापर्डे की शिरडी डायरी
Post by: saisewika on August 31, 2012, 03:04:58 PM
ॐ साईं राम



इतिश्री- माननीय श्री गणेश श्रीकृष्ण खापर्डे की शिरडी डायरी



जय साईं राम