Join Sai Baba Announcement List


DOWNLOAD SAMARPAN - Nov 2018





Author Topic: साईं से मदद की अंतिम उम्मीद  (Read 810 times)

0 Members and 1 Guest are viewing this topic.

Offline SNADEEP SAI

  • Member
  • Posts: 1
  • Blessings 0
जय साईं,
 
में जो भी यहाँ लिख रहा हु एक दम सच हे में 2 साल से बहुत परेशान हु हर जगह हर भगवान को माना पर कोई फायदा नहीं हुआ
तब मेरे एक मित्र ने मुझे साईं पे भरोसा करने को कहा की वो सब ठीक करेगे मेने उस टाइम उस की बात नहीं मानी और सच
कहू तो अब भी मेरा साईं पर विश्वास नही हाई अगर किसी साईं भगत को बुरा लगे तो माफ़ करना क्यूंकि में बहुत परेशान हु
अपने जीवन में इस लिए किसी पे विश्वास करने में असमर्थ हु | मुझे 1075000/- रूपियो की सख्त जरूरत हे जो की मेने हर
जगह से कमाने की कोशिश की जिसमे में असफल रहा मेने शेयर मार्केट में भी आपकी किश्मत आजमाई पर उसमे में और फंस
गया जिसकी वजह से पिछले  2 साल से न तो ठीक से अपना जीवन ही जी रहा हु न ही कभी सचे दिल से खुश ही रहा हु और तो और
मेने जिनके लिए ये सब पैसे कमाने के लिए ये सब किया मेरे माता पिता उन् से भी आज कल ठीक से बात नही करता हर वक़्त
उल्टा जवाब देता हु सिर्फ इन् पैसो की वजह से क्यूंकि मेरा सारा दीमाग अपना कर्जा उतरने में लगा रहता हे में जनता हु में जब
अपने माता पिता से उल्टा बोलता हु उनसे जयादा मुझे दुःख होता हे पर कुछ नहीं कर प् रहा | अंत में मै अपने मित्र की बात मान
कर अब साईं पर भरोसा करना चाहता हु पर उसमे भी अपना ही फायदा देख रहा हु की क्या साईं 1 महीने  मै को चमत्कार करेगे
या में अपनी सारी जिंदगी ऐसे ही गुजार दूंगा या तंग आकर कोई गलत कदम उठाऊंगा जो भी होगा में आपको आज से 1 महीने  बाद
यही पर बताऊंगा अगर किसी साईं भगत को कुछ बुरा लगा हो तो मुझे छोटा समझ कर माफ़ करना |

« Last Edit: August 06, 2012, 05:56:48 AM by -=≡{RAVI}≡=- »

Offline Admin

  • Administrator
  • Member
  • *****
  • Posts: 9113
  • Blessings 54
  • साई राम اوم ساي رام ਓਮ ਸਾਈ ਰਾਮ OM SAI RAM
    • Sai Baba
I am banning the user for violating the policy of the Forum. This is to protect the Sai Devotees.

The Forum is not a place to seek financial help.

 


Facebook Comments