Join Sai Baba Announcement List


DOWNLOAD SAMARPAN - Nov 2018





Author Topic: My dream kaash agar kaheen aisa hota  (Read 26553 times)

0 Members and 2 Guests are viewing this topic.

Offline saisewika

  • Member
  • Posts: 1549
  • Blessings 33
Re: My dream kaash agar kaheen aisa hota
« Reply #45 on: December 18, 2007, 10:17:09 AM »
  • Publish
  • ओम साईं राम

    अनु जी

    जब साईं जी तेरे साथ हैं
    फिर घबराना कैसा
    रात काली हो या लंबी
    डगमगाना कैसा

    नाम धन अनमोल रतन है
    जब उसको पाया है
    जीवन में कुछ नहीं गवांया
    सब कुछ ही पाया है

    जय साईं राम

    Offline tana

    • Member
    • Posts: 7074
    • Blessings 139
    • ~सांई~~ੴ~~सांई~
      • Sai Baba
    Re: My dream kaash agar kaheen aisa hota
    « Reply #46 on: December 25, 2007, 04:44:32 AM »
  • Publish
  • ॐ सांई राम~~~

    सांई चरणों में तेरे जगह चाहती हूँ,
    जानूं सांई मैं, दिल में रहने के काबिल नहीं मैं,
    अपने किये पर शर्मिदां हूँ मैं,
    अपने पापों से घबराती हूँ मैं,
    चरण धूल भी जो मिल जाए तेरी,
    तो मेरी किस्मत संवर जाएगी,
    पाप सभी धुल जाएगे मेरे
    जीवन सार्थक होगा मेरा,
    है विश्वास यही बस मेरा !!!

    सांई चरणों में तेरे जगह चाहती हूँ~~~

    जय सांई राम~~~
    "लोका समस्ता सुखिनो भवन्तुः
    ॐ शन्तिः शन्तिः शन्तिः"

    " Loka Samasta Sukino Bhavantu
    Aum ShantiH ShantiH ShantiH"~~~

    May all the worlds be happy. May all the beings be happy.
    May none suffer from grief or sorrow. May peace be to all~~~

    Offline saisewika

    • Member
    • Posts: 1549
    • Blessings 33
    Re: My dream kaash agar kaheen aisa hota
    « Reply #47 on: December 26, 2007, 08:02:26 AM »
  • Publish
  • ओम साईं राम

    तू जब से मेरे दिल में आ समाया है
    इस दिल ने चैन रूह ने सुकूं पाया है
    दुनिया की हर शै में तू ही दिखता है
    तू ही मेरा हमदम मेरा सरमाया है

    ग़मों की आंधियों से अब मुझे डर नहीं
    तूने ही तो मुझे बेखौफ बनाया है
    हर हाल में मैं खुश ही रहती हूं
    मेरे सर पर तेरी रहमतों का साया है

    यूं तो जीने को हर शख्स ही जी लेता है
    मैने तुझमें जीने का मकसद पाया है
    तुझको पाने का मुझमें जुनूं जागा है
    इस जुनून को तूने ही तो जगाया है

    काबिल नहीं हूं तेरे कदमों में जगह पाने को
    तूने रहम की है और मुझे अपनाया है
    अब पीछे तू भी हट सकता नहीं
    तूने खुद ही तो अपने पास बुलाया है

    जय साईं राम

    Offline Ramesh Ramnani

    • Member
    • Posts: 5501
    • Blessings 60
      • Sai Baba
    Re: My dream kaash agar kaheen aisa hota
    « Reply #48 on: December 27, 2007, 03:03:27 AM »
  • Publish

  • जय सांई राम।।।

    काश कभी हो ऐसा मेरे प्रियतम - मेरे सांई

    सब भिन्न भिन्न बुनते है
    गुलदस्तों को,
    भावनाओं से,
    विचारों से
    मै तुम्हें बुनूँ
    अपनी साँसों से....

    भावनायें स्थिर हो जाएँ,
    विचारधारायें भी,
    होंठ भी मौन रहें -
    और हर श्वास
    नित तुम्हारा नाम कहे -
    और तुम सुनते रहो...

    एक घड़ी आएगी फिर
    मेरी बंद पलको के सम्मुख
    तुम निराकार साकार होगे
    तुम बाहों मे अपनी
    मुझे, मेरी साँसों समेत समेट लोगे...

    फिर न होगा मिलना
    न बिछड़ना, न जन्म-मरण,
    न मैं
    सिर्फ तुम ही तुम
    मेरे सांई...

    अपना सांई प्यारा सांई सबसे न्यारा अपना सांई

    ॐ सांई राम।।।
    अपना साँई प्यारा साँई सबसे न्यारा अपना साँई - रमेश रमनानी

    Offline saisewika

    • Member
    • Posts: 1549
    • Blessings 33
    Re: My dream kaash agar kaheen aisa hota
    « Reply #49 on: January 04, 2008, 11:08:34 AM »
  • Publish
  • ओम साईं राम

    आज क्यूं फिज़ाओं में सुरूर छाया है
    आज किसने ज़मीं पर अमृत बरसाया है
    लगता है मेरा साईं है कहीं आस पास
    उसने ही मेरे मन मयूर को थिरकाया है

    आज सूरज भी कुछ ज़्यादा ही दमकता है
    लगता है बाबा के मुख से इसने कुछ नूर चुराया है
    आज फूलों की पंखुडियां हैं और भी कोमल
    लगता है बाबा ने इन्हें प्यार से सहलाया है

    आज मेरे घर के पीछे की झील का पानी है और भी निर्मल
    लगता है इसने बाबा की दया दृष्टि को पाया है
    आज चर्च के घंटे की आवाज़ ज़्यादा सुरीली क्यूं है
    लगता है बाबा को छू कर आई हवा ने इसे बजाया है

    हां मेरा साईं मेरा खुदा यकीनन मेरे पास है
    उसी ने मेरे दिल के दरवाज़े को खटखटाया है
    वो यहीं मेरे पास आ के बैठा है
    उसी ने इन पंक्त्तियों को मेरे कानों में गुनगुनाया है

    जय साईं राम 

    Offline tana

    • Member
    • Posts: 7074
    • Blessings 139
    • ~सांई~~ੴ~~सांई~
      • Sai Baba
    Re: My dream kaash agar kaheen aisa hota
    « Reply #50 on: January 21, 2008, 01:12:57 AM »
  • Publish
  • ॐ साईं राम~~~

    मेरे बाबा, वह मेरे साथ चलते है,
    मेरे साईं,मेरे साथ बातें करते है,
    मेरे बाबा,मुझे बताते है कि मैं उनकी हूँ,
    मेरे साईं,मुझे बताते है कि वो हर पल मेरे साथ है,

    जब ये अहसास होता है मुझे,
    तो सच मानों~~~
    हम दोनों,मेरे बाबा और मैं बहुत ही खुश होते है~~~

    बस मेरे बाबा हमेशा मेरे पास होते है~~~

    जय सांई राम~~~
    "लोका समस्ता सुखिनो भवन्तुः
    ॐ शन्तिः शन्तिः शन्तिः"

    " Loka Samasta Sukino Bhavantu
    Aum ShantiH ShantiH ShantiH"~~~

    May all the worlds be happy. May all the beings be happy.
    May none suffer from grief or sorrow. May peace be to all~~~

    Offline saisewika

    • Member
    • Posts: 1549
    • Blessings 33
    Re: My dream kaash agar kaheen aisa hota
    « Reply #51 on: January 22, 2008, 10:40:08 AM »
  • Publish
  • ओम साईं राम

    वाह यह अहसास बडा प्यारा है
    साईं ही अपने भक्तों का 
    सच्चा सहारा है

    जब सब साथ छोडतें हैं
    वो ही साथ होता है
    क्योंकि यह प्यार सच्चा है
    नही दुनयावी समझौता है

    बाबा के साथ से बढकर
    कोई खुशी हो नहीं सकती
    इस संग के एह्सास में ही
    समाई है सच्ची भक्ति

    जय साईं राम

    Offline tana

    • Member
    • Posts: 7074
    • Blessings 139
    • ~सांई~~ੴ~~सांई~
      • Sai Baba
    Re: My dream kaash agar kaheen aisa hota
    « Reply #52 on: January 22, 2008, 10:35:38 PM »
  • Publish
  • ॐ साईं राम~~~

    मेरा साईं है हम सब का सहारा,
    साईं का यह एहसास बङा ही प्यारा!!!

    जब से साथ मिला साईं का~~~

    गीत न भावे,कोई राग न भावे मोहे,
    केवल साईं को सुनने की चाह~~
    आँखे न मेरी चाहे कोई रंगीनियाँ देखना,
    सिर्फ साईं को देखने की चाह~~
    किसी के संग चलना ना चाहू मैं,
    सिर्फ साईं के संग अब चलने की चाह~~
    किसी से बात करना न चाहू मैं,
    सिर्फ साईं संग बात करने की चाह~~
    किसी संग हंसना न रोना चाहू मैं,
    सिर्फ साईं संग हंसने-रोने की चाह~~

    बस, अब कुछ और नहीं चाह,
    बस, अब तो सिर्फ साईं संग हाथ पकङ कर चलने की चाह~~
    साईं को खुद में समां लेने की चाह~~
    साईं की भक्ति में डूब जाने की चाह~~~

    साईं~~~~~

    जय साईं राम~~~
    "लोका समस्ता सुखिनो भवन्तुः
    ॐ शन्तिः शन्तिः शन्तिः"

    " Loka Samasta Sukino Bhavantu
    Aum ShantiH ShantiH ShantiH"~~~

    May all the worlds be happy. May all the beings be happy.
    May none suffer from grief or sorrow. May peace be to all~~~

    Offline tana

    • Member
    • Posts: 7074
    • Blessings 139
    • ~सांई~~ੴ~~सांई~
      • Sai Baba
    Re: My dream kaash agar kaheen aisa hota
    « Reply #53 on: January 27, 2008, 04:15:03 AM »
  • Publish
  • ॐ सांई राम~~~


    मैने कहां बाबा से~~
    पल भर के लिये ही सही आप मेरे सामने आ जाओ~~~

    बस~~~

    पल भर का साथ कुछ ऐसा हो~~
    कि हर पल के लिये बस आप मेरे ही हो जाओ~~~


    जय सांई राम~~~
    "लोका समस्ता सुखिनो भवन्तुः
    ॐ शन्तिः शन्तिः शन्तिः"

    " Loka Samasta Sukino Bhavantu
    Aum ShantiH ShantiH ShantiH"~~~

    May all the worlds be happy. May all the beings be happy.
    May none suffer from grief or sorrow. May peace be to all~~~

    Offline tana

    • Member
    • Posts: 7074
    • Blessings 139
    • ~सांई~~ੴ~~सांई~
      • Sai Baba
    Re: My dream kaash agar kaheen aisa hota
    « Reply #54 on: January 28, 2008, 04:48:49 AM »
  • Publish
  • ॐ साईं राम~~~

    कुछ लोग कैसे होते है,लगते तो है आम इंसान
    पर कमाल की ताकत रखते है,या जादूगर वो होते है,
    कर के रखते आँखे बंद,पर अंदर तक पढ़ लेते है,
    हम तो खुद को नहीं जान पाते,वो दुनिया को समझ लेते है,
    चाहे कुछ भी मन में हो,कभी नहीं वो जताते है,
    कितनी भी इच्छाएँ हो,पर उन्हें दबाएं जाते है,
    दिल में हो लाखों तूफान,पर कितने शांत वो रहते है,
    दूसरों का दुख करे,इसी में शुख वो पाते है,
    यही लोग है जो सच में,जीवन सार्थक बनाते है,
    बिना कोई तपस्या किये,परमेश्वर को पा जाते है~~~

    बाबा~~~काश~~~~~~~~~~~~~~~~~~

    जय साईं राम~~~
           
    "लोका समस्ता सुखिनो भवन्तुः
    ॐ शन्तिः शन्तिः शन्तिः"

    " Loka Samasta Sukino Bhavantu
    Aum ShantiH ShantiH ShantiH"~~~

    May all the worlds be happy. May all the beings be happy.
    May none suffer from grief or sorrow. May peace be to all~~~

    Offline saisewika

    • Member
    • Posts: 1549
    • Blessings 33
    Re: My dream kaash agar kaheen aisa hota
    « Reply #55 on: February 14, 2008, 11:16:24 AM »
  • Publish
  • ओम साईं राम

    लो मैं शिरडी हो आई
    सुधबुध अपनी खो आई
    बाबा को मैंने देख लिया
    मैं मतवाली हो आई

    सोने का सिंहासन था
    जिसपर बाबा साजित थे
    सम्पूर्ण सृष्टि के महामहिम
    शोभायमान विराजित थे

    बाबा के मुख मंडल की
    बडी अनोखी आभा थी
    होठों की हल्की स्मित रेखा
    सोने पर सुहागा थी

    साईं के चोडे माथे पर
    तिलक त्रिपुंडाकार था
    सर पे मुकुट,कानों में कुण्डल
    गले में सुन्दर हार था

    रेशमी पीताम्बर वस्त्र
    जगमग सितारों जडा था
    ज़री का प्यारा सा शेला
    कन्धों ऊपर पडा था

    बाबाजी का दाहिना पैर
    बायें घुटने पर टिका था
    बाबा जी का अनुपम अद्भुत
    रूप सुनहरा दिखा था

    बायें हाथ की लम्बी अंगुलियां
    दाहिने चरण पर फैली थीं
    ऐसे बैठे बाबा जी की
    प्रतिमा बडी रुपहली थी

    अखियों के कोरों से बाबा
    मंद मंद मुस्काते थे
    परम प्रिय को सन्मुख पाकर
    भक्त विह्वल हुए जाते थे

    हाथ जोडकर मेरी काया
    मानों जडवत खडी रही
    काठ बनी मैं प्राण हीन सी
    श्री चरणों में पडी रही

    जीवन,समय और सृष्टि सारी
    रुक सी गई और थमी रही
    पर अंदर कुछ क्रंदन फूटा
    और आंखों में नमी रही

    हाथ जोडकर विनती की
    साईं अब अपनाओ तुम
    श्री चरणों में पडा रहन दो
    अब ना यूं भटकाओ तुम

    काश अगर कहीं ऐसा होता
    समय वहीं पर रुक जाता
    कर्म बन्ध का कर्ज़ है जितना
    इस जीवन का चुक जाता

    लाख चौरासी के चक्कर में
    फिर फिर ना मुड कर आती
    निर्मल पावन पद पंकज में
    चिर विश्रांती मैं पाती

    जय साईं राम

    Offline tana

    • Member
    • Posts: 7074
    • Blessings 139
    • ~सांई~~ੴ~~सांई~
      • Sai Baba
    Re: My dream kaash agar kaheen aisa hota
    « Reply #56 on: February 15, 2008, 04:01:54 AM »
  • Publish
  • ॐ साईं राम~~~

    अरे अरे ये सोंधी सी ,प्यार भरी खुशबूं कहां से आई??
    अरे वाह ये तो मेरी सुरेखा दीदी आई~~~~

    बङे दिनों बाद इस द्वारका माई में रौनक छाई,
    देखो देखो रमेश भाई हमारी सुरेखा दीदी आई~~~


    साईं की सेविका कहां थी अब तक??
    इतने दिनों से राह तके हम सब...
    अब आई हो अब मत जाना,
    हम सब को रोज़ साईं से मिलवाना~~~

    सुंदर दर्शन साईं के पा कर तुम हो आई,
    हम सब के मन में साईं मिलन की प्यास जगाई,
    तुम्हारे शब्दों को पङ कर हम सब धन्य हो गए,
    यूँ लगा मुझको में तो खुद ही शिर्डी हो आई~~~

    शुक्रिया मेरी प्यारी दी~~~

    जय साईं राम~~~
           
    "लोका समस्ता सुखिनो भवन्तुः
    ॐ शन्तिः शन्तिः शन्तिः"

    " Loka Samasta Sukino Bhavantu
    Aum ShantiH ShantiH ShantiH"~~~

    May all the worlds be happy. May all the beings be happy.
    May none suffer from grief or sorrow. May peace be to all~~~

    Offline Ramesh Ramnani

    • Member
    • Posts: 5501
    • Blessings 60
      • Sai Baba
    Re: My dream kaash agar kaheen aisa hota
    « Reply #57 on: February 15, 2008, 09:13:04 AM »
  • Publish
  • जय सांई राम।।।

    ये भी कोई बात हुई
    बिन बताये अपने बाबा
    से अकेले अकेले मिल आई
    और हम यंहा उदास मन
    हर दिन राह तकते थकते
    रह रह द्वारकामाई के
    द्वार खटखटाते
    देखते अन्दर बाहर
    बैचेन से रहे इतने दिन
    अब मानो जान में जान आई
    अपनी प्यारी बहना वापस जो आई
    बाबा के नये गीत
    सन्देश सुहावने लाई
    अब के ये वादा करना होगा
    जब भी कंही जाना
    सन्देश अपना ज़रूर छोड़ जाना
    माना कि बाबा का बुलावा
    कोई ठुकरा सकता नही
    लेकिन फिर भी अगर
    मालूम होता द्वारकामाई के
    मेरे भाई बहनों को
    तो शायद वो भी
    थमाते अपनी प्रियतम
    बेसुध मतवाली बहना को
    कुछ सन्देश फरमान अपने भी
    कोई बात नही अप्रेल भी
    कोई दूर नही
    जब ये भाई भी जायेगा
    बाबा संग रामनवमी मनाने
    एक बार फिर हम सब
    चलेगें 'सांई रसोई'  टोली के संग,
    सजेगी पालकी अपने बाबा की
    मचेगी शिरडी की गलियों मे फिर से धूम
    फिर चढ़ेगे छप्पन भोग अपने बाबा को
    फिर द्वारकामाई के लोभान की
    खुशबूओं में डूबेगा अपना भी अंर्तमन

    अपना सांई प्यारा सांई सबसे न्यारा अपना सांई

    ॐ सांई राम।।।
    अपना साँई प्यारा साँई सबसे न्यारा अपना साँई - रमेश रमनानी

    Offline saisewika

    • Member
    • Posts: 1549
    • Blessings 33
    Re: My dream kaash agar kaheen aisa hota
    « Reply #58 on: February 15, 2008, 10:41:23 AM »
  • Publish
  • ओम साईं राम

    जा रही थी किसी ओर
    किसी ओर मुड गई
    डगर मेरे सफ़र की
    शिरडी से जुड गई

    अचानक ही जैसे मेरे
    बाबा को याद आया
    बस संदेशा दे भेजा
    और मुझको बुलवाया

    जो जानती पहले से
    उन मंज़र सुहानों को
    सौ बार कह के जाती
    बाबा के दिवानों को

    पर मेरे मालिक ने
    कुछ और ही था सोचा
    उडा कहीं को पंछी
    कहीं और ही जा पहुंचा

    मेरे खुदा ने मुझ पर
    कृपा अपार कर दी
    मायूसियों की झोली
    दरशनों से भर दी

    अब भी इन आंखों में
    ताज़ा है वो नज़ारा
    मेरे सामने खडा है
    मेरा साईंनाथ प्यारा

    जय साईं राम

    Offline tana

    • Member
    • Posts: 7074
    • Blessings 139
    • ~सांई~~ੴ~~सांई~
      • Sai Baba
    Re: My dream kaash agar kaheen aisa hota
    « Reply #59 on: February 23, 2008, 07:11:06 PM »
  • Publish
  • ॐ साईं राम~~~

    हे साईं तुझे पकड़ना होगा मेरा हाथ
    तुझे देना होगा हर पल मेरा साथ
    तेरे सिवा नहीं चाहती मैं किसी का भी साथ
    क्योंकि बाकी दुनिया क्या करनी,जब तूं है मेरे साथ!
    बाबा मैं कैसी भी हूँ,पर हूँ तो तेरी डास
    आप का हाथ रहे सिर पर एक यही मेरी अरदास
    दुनिया के नज़ारे देख देख कर मैं तो हुई उदास
    आँखों में रहती है हर पल तेरी झलक ही प्यास,
    जब चाँहू मैं दर्शन पाना,दिल में आती ये बात
    क्या मैं हूँ एस लायक,जो हो पूरी ये मेरी आस,
    पर फिर बाबा ये भी तो है कि
    बच्चा हो कितना मैला
    पर जब चाहे वो गोद में आना
    माँ कभी नहीं करती निराश,
    बस यही सोच मैं खुश हो जाऊं,बंध जाती फिर आस
    कि बाबा आप रखेगी मेरे सिर पर हाथ
    भुझे गी मेरी भी दर्शन की प्यास~~~

    जय साईं राम~~~
    "लोका समस्ता सुखिनो भवन्तुः
    ॐ शन्तिः शन्तिः शन्तिः"

    " Loka Samasta Sukino Bhavantu
    Aum ShantiH ShantiH ShantiH"~~~

    May all the worlds be happy. May all the beings be happy.
    May none suffer from grief or sorrow. May peace be to all~~~

     


    Facebook Comments