ॐ साईं राम~~~
सुरेखा दी.........
आप लाजवाब है आप की कोई मिसाल नहीं~~~~~
बाबा पर छोड़ कर हे तो देख,
बाबा न सुने तो कहना~~
साईं को मन से बुला कर के तो देख,
दौड़े चले न आये तो कहना~~
साईं को हिए से कगा कर हे तो देख,
साईं हिए से न लगाए तो कहना~~
साईं को अपनी बात बता कर के तो देख,
वो पूरी न करे तो कहना~~
साईं नाम की मन में अलख जगा कर के तो देख,
वो मन में न बस जाए तो कहना~~
साईं की तरफ एक कदम बढ़ा कर तो देख,
वो दस कदम न बढ़ाए तो कहना~~
साईं के चरणों में नत-मस्तक हो कर के देख,
वो सिर पर हाथ न रखें तो कहना~~
साईं के आगे झोली फैला कर के देख,
वो झोली खुशियों से न भर दे तो कहना~~
मन साफ,पवित्र ,ईर्ष्या, द्वेश मिटा कर के तो देख,
तेरा बोला सच न हो जाए तो कहना~~
जय साईं राम~~~