0 Members and 3 Guests are viewing this topic.
ॐ साईं राम~~~बाबा पर छोड़ कर हे तो देख,बाबा न सुने तो कहना~~साईं को मन से बुला कर के तो देख,दौड़े चले न आये तो कहना~~साईं को हिए से लगा कर हे तो देख,साईं हिए से न लगाए तो कहना~~साईं को अपनी बात बता कर के तो देख,वो पूरी न करे तो कहना~~साईं नाम की मन में अलख जगा कर के तो देख,वो मन में न बस जाए तो कहना~~साईं की तरफ एक कदम बढ़ा कर तो देख,वो दस कदम न बढ़ाए तो कहना~~साईं के चरणों में नत-मस्तक हो कर के देख,वो सिर पर हाथ न रखें तो कहना~~साईं के आगे झोली फैला कर के देख,वो झोली खुशियों से न भर दे तो कहना~~मन को साफ,पवित्र, उजला बना कर के तो देख,तेरा बोला सच न हो जाए तो कहना~~जय साईं राम~~~