ॐ सांई राम~~~
अनंत तेरे गुण कैसे गाऊं,
शीष चरणों पे कैसे झुकाऊं,
थकी मेरी वाणी तेरे गुण गाते,
नमस्कार लेलो श्री सांई मेरे~~~
रहम नज़र करो अब मोरे सांई,
तुम बिन नहीं कोई मुझे माँ-बापभाई~~~
रहम नज़र करो अब मोरे सांई,
तुम बिन नहीं कोई मुझे माँ-बापभाई~~~
जय सांई राम~~~