0 Members and 3 Guests are viewing this topic.
ॐ सांई राम !~!सारे ज़हां के मालिक, तेरा ही आसरा हैराज़ी है हम उसी में , जिसमें तेरी रज़ा है...हम क्या बताये तुझको , सब कुछ तुझे खबर हैहर हाल में हमारी तेरी तरफ़ नज़र है...किस्मत है जो हमारी वो तेरा ही फ़ैसला है... जय सांई राम !~!Jai Sai Ram!!!Tana ji bahot khoob.Bahot sundar prayer hain.Dil ko choo gayi hain...Om Sai Ram!!!Radha.
जय सांई राम़।।।राधा कृष्ण को पल पल पुकारेयादों के पल वो लगते है प्यारेझुकी झुकी ये पलकें, अब क्यूँ हैं छलकेजब कृष्ण भी राधा राधा पुकारे।ऐसे है अपने भी बाबा सांई....कोई पुकार तो लगाये फिर देखो कैसे बाबा दौड़े दौड़े आयें।अपना सांई प्यारा सांई सबसे न्यारा अपना सांईॐ सांई राम।।