ॐ सांई राम~~~
सांई कृपा~~~
बाबा आप को कोटी कोटी प्रणाम ~~~
बाबा आप का शुक्रियां~~~~
कहते हैं जहाँ दवा काम नहीं करती वहाँ दुआ काम करती हैं ।
हमारे साथ भी यही हुआ है ।
आप की दुआएँ ,प्रार्थनाएँ रंग लाई ।
सांई कृपा से आज मेरा भाई {राजीव उप्पल} ठीक हो गया हैं ।
ये सब आप की दुवाओं का असर है ।
आप सब सदा खुश रहे , बाबा की कृपा सदा आप सब पर बनी रहे ।
हम सब आप सब का धन्यवाद करते हैं ~~~
जो हमारे कठिन समय में आप सब ने हौंसला दिया।
सांई कृपा~~~
" जा पर कृपा सांई की होइ,
ता पर कृपा करे सब कोई "
जय सांई राम~~~