जय सांई राम अनु जी,
हे बाबा कृपा करो हमारे राजीव भाई पर, बाबा ये कैसी विडम्बना है कि बाबा एक भाई की तबीयत इतनी खराब है और ताना जी उनको देखने भी नहीं जा पा रही है । हे बाबा प्लीज ताना जी और राजीव जी दोनों की रक्षा करो उन पर अपनी कृपा दृष्टि बनाये रखिये बाबा ।
बाबा अनु जी तो आपकी इतनी प्यारी सी बेटी है ना फिर भी बाबा आप उनकी पुकार सुन लीजिये ना बाबा उनके भाई को जल्दी से ठीक कर दीजिये । बाबा उनको इतनी हिम्मत देना कि वो वहाँ पर बैठे हुए ही सही अपने मन को शान्त कर सकें बाबा और राजीव भाई को जल्दी से ही ठीक कर दीजिये ।
ताना जी चिन्ता मत करिये बाबा आपके भाई को जल्दी से ही ठीक कर देंगें हम सब बाबा से प्रार्थना करेंगें ।
जय सांई राम
जय सांई राम
जय सांई राम
जय सांई राम