जय सांई राम़।।।
बोल रहे हैं ना बाबा....उनको सुनो तो सही....बहुत मध्यम आवाज़ में मेरे बाबा सांई बोलते है। उनको सुनने के लिये पहले अपनी आवाज़ का वाल्यूम कम करना होता है। कम ही नही अपने वाल्यूम के स्विच को आफ् करना होता है फिर सुनाई पड़ती है वो मधुर, मीठी, मन को मोहने वाली धीमी मध्यम सी आवाज़। किसे किसे सुननी है बोलो?
ॐ सांई राम।।