(https://scontent-b-sin.xx.fbcdn.net/hphotos-xpf1/v/t1.0-9/13196_868622646494055_5222262917563068351_n.png?oh=de534e395df9775cd15e7465babc715d&oe=555B87D3)
1. बताया जाता है कि एक बार सांई बाबा अपने निकटतम भक्तों के साथ दोपहर मे भोजन कर रहे थे। इसी बीच छत के टूट कर गिर जाने जैसी आवाज सुनाई दी। सभी को पता था कि वह छत जर्जर थी और गिर ही जाएगी। कुछ ने तो यह देखकर भागने की तैयारी भी कर ली। लेकिन इसी बीच सांई बाबा ने बुलंद आवाज में कहा कि इंतजार करो और भोजन करना जारी रखो। जैसे ही भोजन पूरा हुआ, सांई बाबा सहित सभी भक्त बाहर आ गए। सुरक्षित बाहर आने के बाद सांई बाबा ने कहा, "अब तुम (छत) गिर सकती हो।" और ऎसा कहने के तुरंत बाद छत नीचे गिर गई।
See more at: http://www.patrika.com/article/top-10-miracles-of-shridi-sai-baba/48743