DwarkaMai - Sai Baba Forum
Main Section => Sai Baba Spiritual Discussion Room => Topic started by: Admin on August 17, 2014, 12:27:07 AM
-
बाप पतंग उड़ा रहा था बेटा ध्यान से देख रहा था
थोड़ी देर बाद बेटा बोला पापा ये धागे की वजह से पतंग और ऊपर नहीं जा पा रही है इसे तोड़ दो
बाप ने धागा तोड़ दिया
पतंग थोडा सा और ऊपर गई और उसके बाद निचे आ गई
तब बाप ने बेटे को समझाया
बेटा जिंदगी में हम जिस उचाई पर है हमें अक्सर लगता है की कई चीजे हमें और ऊपर जाने से रोक रही है जैसे घर परिवार अनुसासन
और हम उनसे आजाद होना चाहते है
मगर यही चीज होती है जो हमें उस उचाई पर बना के रखती है
उन चीजो के बिना हम एक बार तो ऊपर जायेंगे मगर बाद में हमारा वो ही हश्र होगा जो पतंग का होगा
इसलिए जिंदगी में अनुशासन का
घर परिवार दोस्तों से रिश्ता कभी मत तोड़ना
-
Rahiman Dhaga prem ka mat todo chatkay
Ek bar jo toot gaya juddey gantt pad jaaye