जय सांई राम।।।
गौरव भाई मुसकान ने ठीक ही कहा है। धैर्य और विश्वास रखिये बाबा सांई सब भली करेगें। रोग से लड़ने के लिये रोगी का सही इलाज और पूर्ण हौसला बनाये रखना बहुत ज़रुरी है। हम सबके हाथ मे सिर्फ प्रार्थना करना ही है बाकी सब बाबा के हाथ मे है
रोग मुक्ति के लिये महा मृत्युंजय मंत्र बहुत कारगर सिद्ध होता है कृप्या करें ॥
ॐ त्र्यम्बकँ य्यजामहे सुगन्धिं पुष्टिवर्द्धनम् ।
उर्व्वारूकमिव बन्धनान्न्मृत्योर्म्मुक्षीय मामृतात् ।
ॐ त्र्यम्बकं य्यजामहे सुगन्धिम्पतिवेदनम् ।
उर्व्वारूकमिव बन्धनादितोमुक्षीय मामुत: ।।
अपना सांई प्यारा सांई सबसे न्यारा अपना सांई[/size]
ॐ सांई राम।।।
जय सांई राम।।।
So sorry Bhai. May departed soul rest in the lotus feets of our BABA SAI. भाई बहुत दुख हुआ सुनकर। बाबा दिवंगत आत्मा को शान्ति प्रदान करे और सदा अमित की आत्मा को अपने चरणों में यथा स्थान दें। इसके अलावा बाबा उनके परिवार को इस धड़ी में दुख सहने की शक्ति दें।
अपना सांई प्यारा सांई सबसे न्यारा अपना सांई
ॐ सांई राम।।।