जय सांई राम।।।
सलोनी बहुत अच्छा प्रश्न किया है तुमने। यह वाकई कई बार लगता है कि क्या जो महापुरुषों द्वारा जो कहा जाता है क्या उन बातों को अपने जीवन मे उतारा जा सकता है? बहुत मुश्किल लगता है ना? इसका कारण जानने का कभी प्रयत्न नही किया है? जानती हो इसका मुख्य कारण? हम सब यही सोचते है कि अभी समय नही आया है इन सबका, कर लेगें अभी तो बच्चे पालने का झमेला तो पूरा कर लें। हम अपने आप बनाई समस्याओं से इतना धिरे होते है कि इन आसान से उपायों को अपनी अज्ञानता के कारण मुश्किल बना देते है।
सिर्फ जरुरत है बाबा सांई की श्रध्दा सबूरी को अपने जीवन मे उतारने की फिर धीरे धीरे सब समझ में आने लगेगा। इस संसार में कुछ भी आसानी से नही मिलता, सबके लिये मेहनत करनी पड़ती है।
अपना सांई प्यारा सांई सबसे न्यारा अपना सांई
ॐ सांई राम।।।