DwarkaMai - Sai Baba Forum

Main Section => Sai Baba Spiritual Discussion Room => Topic started by: JR on April 18, 2007, 11:57:23 AM

Title: Happy Akshya Tritiya To All Sai Devotees.
Post by: JR on April 18, 2007, 11:57:23 AM
अक्षय तृतीया (अखातीज)

यह पर्व वैशाख शुक्ल तृतीया को मनाया जाता है ।  इस दिन का किया हुआ तप, दान अक्षय फलदायक होता है ।  इसलिये इसे अक्षय तृतीया कहते है ।  यदि यह व्रत सोमवार तथा रोहिणी नक्षत्र में पड़ता है तो महाफलदायक माना जाता है ।  इस दिन प्रातःकाल पंखा, चावल, नमक, घी, चीनी, सब्जी, फल, इमली, वस्त्र के दान का बहुत महत्व माना जाता है ।

इस दिन श्री बद्रीनारायण जी के पट खुलते है ।  इस दिन ठाकुर द्घारे जाकर या बद्रीनारायण जी का चित्र सिंहासन पर रखकर उन्हें भीगी हुई चने की दाल और मिश्री का भोग लगाते है ।  कहते है परशुराम जी का अवतरण भी इसी दिन हआ था ।

कथा – अक्षय तृतीया का महत्व युधिष्ठिर से पूछने पर भगवान श्री कृष्ण कहने लगे – यह तिथि परम पुण्यमयी है ।  इस दिन प्रातः स्नानकर जप, तप, होम, स्वाध्याय, पितृ-तर्पण तथा दानादि करने वाला अक्षय पुण्यफल का महाभागी होता है ।  इस दिन से सत्ययुग का आरम्भ होता है ।

प्राचीन काल में एक गरीब सदाचारी तथा देवताओं में श्रद्घा रखनेवाला वैश्य रहता था ।  वह गरीब होने के कारण बड़ा व्याकुल रहता था ।  उसे किसी ने इस व्रत को करने की सलाह दी ।  उसने इस पर्व के आने पर गंगा में स्नान कर विधिपूर्वक देवी देवताओं की पूजा की ।  यही वैश्य अगले जन्म में कुशावती का राजा बना ।  अक्षय तृतीया के प्रभाव से वह बड़ा धनी और प्रतापी राजा बना ।  वैभव सम्पन्न होने पर भी वह कभी धर्म से विचलित नहीं हुआ ।
Title: Re: Happy Akshya Tritiya To All Sai Devotees.
Post by: Kavitaparna on April 20, 2007, 01:53:25 AM
OM SRI SAI RAM

A VERY HAPPY AKSHAYA TRITIYA TO YOU AND RAVI JI

BABA BLESS YOU ALWAYS

BABA BE WITH YOU ALWAYS

JAI SAI RAM
Title: Re: Happy Akshya Tritiya To All Sai Devotees.
Post by: JBAK_SAI on April 20, 2007, 05:36:21 AM
SAI RAM  SAI RAM
SAI  RAM  SAI  RAM
SAI  RAM  SAI  RAM
SAI RAM  SAI RAM

Baba, bless us all