जय साँई राम।।।
मै सभी भाई बहनों का तहे दिल से शुक्रिया अदा करता हूँ। आप सभी के स्नेह का सदा आभारी रहूँगा और बाबा साँई से यही प्रार्थना करूगा कि वो आपके वैवाहिक जीवन को भी खुशीयों से भर दें और आपका परिवार भी बाबामयी हो और आपके घर में भी हमेशा बाबा साँई का वास हो।
मेरा साँई प्यारा साँई सबसे न्यारा मेरा साँई
- रमेश रमनानी
ॐ साँई राम।।।