Join Sai Baba Announcement List


DOWNLOAD SAMARPAN - Nov 2018





Author Topic: Prayer to Sai Baba for "India Against Corruption" Movement ~  (Read 4204 times)

0 Members and 1 Guest are viewing this topic.

Offline Pratap Nr.Mishra

  • Member
  • Posts: 965
  • Blessings 4
  • राम भी तू रहीम भी तू तू ही ईशु नानक भी तू
Re: Prayer to Sai Baba for "India Against Corruption" Movement ~
« Reply #15 on: August 26, 2011, 01:00:15 AM »
  • Publish
  • ॐ साईं राम

    वन्दे  मातरम

    जय हिंद जय भारत

    इन नेताओ की रोज की भाषणबाजी सुनकर
    देश के हालात पर रोना आता है
    अन्नाजी जैसे वीर देश भक्त को
    स्वार्थी और मतलबी बता डाला है

    रोज-रोज की ये बैठकबाजी
    ये सरकार का बस एक दिखावा है
    साम दाम ढंड भेद की निति को अपनाके
    इस महा आन्दोलन को मिटाना है

    अन्ना की देश भक्ति की ताकत ने
    ये कामाल दिखाया है
    सरकार से संसद में लोकपाल बिल पर
    बहस करने को मनवाया है

    पर कुछ नेताओ की मिथक टिप्पणियां
    दिल पर चोट कर जाती है
    इस बिल को अल्पसंख्यक के अहित का बतलाके
    मिथक धरना और भ्रान्ति को फेलाती हैं 


    झारखण्ड में कुछ नेताओ ने
    इस आन्दोलन को अपनी ढाल  बनाया है
    कुर्सी पाने की लालच में
    अन्ना का समर्थन ही दे डाला है

    अल्पसंख्यक के परम हितेसी बनके
    एक दिग्गज नेता ने बिना तथ्य ही बोल दिया
    अन्ना के इस आन्दोलन को भी
    दलित और पिछड़ी जाति के अहित से जोड़ दिया

    बर्षो से ये भ्रस्ट नेता जब   देश का हित न कर सके
    तो क्या अब ये हित किसी समुदाय का करेंगे
    अपनी तिजोरिया भरने खातिर
    ये देश और समुदाय दोनों से ही धोका करेंगे

    अज्ञानता के अंधकार ने हम
    भारतियो सदा ही  घेरा है
    इसी का फयदा लेकर हरबार
    इन नेताओ ने हमको अपनों से ही तोडा है

    इन नेताओ ने अंग्रेजो की निति को अपनाया है
    फुट डालो और राज करो
    देश में भाइयो को भाइयो से मरवाया है

    भस्ट नेताओ को कब ये समझ में आएगा
    हम भारतीय अब जाग गए है
    इनकी चल में नहीं आयेंगे
    इनको ही समूल नष्ट करके
    एक स्वर्णिम भारत बनायेगे

    भारत माँ भी अब खुश है की
    उसको अब एक अन्ना लाल मिला
    माँ के आंशुओ को पोछने की खातिर
    खुद को ही बलिदान किया

    जय हिंद  जय भारत

    ॐ साईं राम



     

    Offline avm171

    • Member
    • Posts: 313
    • Blessings 5
    Re: Prayer to Sai Baba for "India Against Corruption" Movement ~
    « Reply #16 on: August 26, 2011, 05:26:05 AM »
  • Publish
  • Dear sai rams
                            Today I received the following sms. It seems genuine.  If u support this
    pl.call this no. 02261550789. it is free.

    Hi,

        Government has put a condition to get 25 crore people to support jan lok pal.
    To give your support call 02261550789 ( as given by KIREN Bedi) from your
    no.  your call will be disconnected after 1 ring  &  your no registered
    automatically. u will get an sms confirming this.   i did this.


    After the call I received a return sms  from LM-UR INDIA like this..

    "Thanks for registering your support. if you want  to volunteer, please log onto
    www.indiaagainstcorruption.org or send on sms at 09212472681 giving your details."

    Let SAI will save us from the corrupted indian politicians.

    jai sai ram

    Offline Anupam

    • Member
    • Posts: 1284
    • Blessings 18
    Re: Prayer to Sai Baba for "India Against Corruption" Movement ~
    « Reply #17 on: August 26, 2011, 08:52:53 AM »
  • Publish
  • Pratapji, yeh Gori chamdee ke Dhoorth Videshi aur unke dalal iss desh ko bhee tod sakte hai, dobara se naya pakistan christianstaan bana sakte hai. (Yeh Deshdrohi aaj tak nahin batate kee angrezon se 14 August 1947 ko kaya samjhouta hua tha, wo itnaa secret kyun ke angrezon ke alava sirf ek hee aadmi uske baare mein jaanta tha.)
    Wo videshi aur uske aadhe videshi pillae samay par kahan gayab ho jaate hain

    Shayad YEH AANDOLAN AB GANDHI NAHIN SUBHASH, BHAGAT SINGH MANGTA HAI
    YEH BEN ALI KEE TARAH NAHIN GADDAFI KE TAREEKE SE HEE JAYENGE

    SHAYAD HINDUSTANI FAUJ MEIN BHEE HIJDE/ANDHAE BHAR GAYE HAIN, JO UNKO BHEE BHARAT PAR VIDESHIO GHULAMI MEIN NAHIN DIKHAYEE DETEE

    Offline Pratap Nr.Mishra

    • Member
    • Posts: 965
    • Blessings 4
    • राम भी तू रहीम भी तू तू ही ईशु नानक भी तू
    Re: Prayer to Sai Baba for "India Against Corruption" Movement ~
    « Reply #18 on: August 27, 2011, 07:05:25 PM »
  • Publish



  • ॐ साईं नमो नमः जय जय साईं नमो नमः शिर्डी साईं नमो नमः सद्गुरु साईं नमो नमः

    जय हिंद जय भारत जय मातृभूमि जय अन्ना हजारे

    आज की इस खुसी की बेला में
    सबसे पहले अन्नाजी को करता हूँ सलाम
    फिर हर आन्दोलनकारी भारतियो  को
    तहे दिल से करता हु प्रणाम

    लोकपाल बिल की आज इस पहली  जीत ने
    भारत छोड़ो आन्दोलन की याद करा दी
    गांधीजी के बाद अन्ना बापू को देकर
    भारत माँ ने गद्दारों से अपने बच्चो की जान बचा दी

    अन्नाजी इस जीत को सुनके
    दिल मेरा फिल बोला है
    सत्य और अहिंसा के आगे फिर
    असत्य और हिंसा  ने दम तोडा है

    ना चली तीर और तलवार की भाषा
    ना ही बन्दुक और बारूद की बोली रे
    अन्नाजी के सत्य और अहिंसा ने
    तोड़ दी दुश्मन की टोली रे

    भारत माँ भी आज खुसी में
    वर्षो बाद आज झूमी रे
    अन्ना जैसे लाल को पैदा कर
    गद गद दिल में हो रही रे

    रामलीला  के मैदान में जब
    विलाश राव देशमुख ने जो ही
    पढ़ा प्रधान मंत्री का पत्र
    झूम उठी जनता भारत की
    करके अन्नाजी को कोटि कोटि नमन

    ७४ साल के वृद्ध अन्नाजी ने
    क्या कर दिया कामाल
    फिर से सत्य और अहिंसा पे चल के
    लौटाया बापू का सम्मान

    बापू की अहिंसा की ताकत में
    होता कितना जोर है
    बिना बन्दुक और बारूद से भी
    दुश्मन हो जाता कमजोर है


    अभी तो केवल आधी जंग ही
    हम भारतीयों ने जीती है
    पूरी जीत को पाने की खातिर
    इसी हिम्मत के साथ बाकि जिन्दगी जिनी है

    जो अन्नाजी का है सपना
    वो अब हम भरतियो का सपना है
    भ्रस्टाचार को समूल मिटाकर
    हमें हमारे नए भारत को देना है

    हमने तो घुट -घुट के जीवन
    यो ही अबतक काट दिया
    पर  अब न झुकेंगे न रुकेंगे
     अन्ना का दमन थाम लिया

    इतने वर्षो तक इन भ्रष्ट नेताओ की गुलामी
    करके हमने भी बहुत कुछ देख लिया
    सुंदर भारत माँ के आँचल में रहकर भी
    नरक से भी बतर जीवन जी लिया

    अंग्रेज  जो थे लूटेरे विदेसी
    लूटना ही उनका धंदा  था
    हमवतनो ने क्यों हमें लूटा
    क्या उनकी रगों में
    भारत माँ का नहीं अंग्रेजो का ही खून था

    इन गद्दारों ने केवल
    सिखा एक ही पाठ है
    लूट खसोट से भरो तिजोरिय
    क्योकि भोली जनता अनजान है

    भूल गए धन की लालच में
    भूखी भोली जनता ही उनको खा जाएगी
    भरी तिजोरिय भरी रहकर भी
     उनके पाप के साथ नहीं जाएँगी

    जीवन का ये चक्र है भईये
     लालच में तू न समझ सका
    जैसा बोयेगा तू जीवन में
    वेसा ही काटन को आएगा 

    राजनीती की सभी चालाकी
    धरी की धरी रे जाएगी
    अत्याचार और लाचार ये जनता
    जब अपने अधिकारों जान जाएगी 

    आम जनता को तू मत समझ रे
    केवल भोली भली है
    अपने हक़ को पाने की खातिर
    समय आने पर उसने भी   
    खुद की बलि दे डाली है

    देश भक्ति का ढोंग रचा के
    इतने दिनों तक तुमने लूटा है
    भारत माँ के दिल के टुकड़े करके
    विदेसी बैंको को ही केवल सीचा है

    आज की खबरों और मीडिया ने
    खोला इन नेताओ का राज है
    झुटला रहे है ये नेतागण
    आम जनता की आवाज रे

    वरिष्ट नेता  की टिप्पणियां
    सुनकर बड़ी ही हास्यपद लगी
    पशुओ के चारे को खाकर भी
    ईमानदारी और मर्यादा की बात कही

    खुद को दलित और पिछाड़ी जाति  का मसीहा बतलाके
    एक नई राजनीती की गन्दी चल चली
    अन्ना के ये आन्दोलन  भी उनको
    जाति भेद का रूप लगी

    हर भारतीय जाग गया है
    ये क्यों नहीं ये नेता समझ रहे
    हर जाति ,धर्म समुदाय की खातिर
    अन्ना बापू ये आमरण अनसन झेल रहे

    देश की जनता को बस
    अन्ना का यही कहना है
    आधी जंग ही अभी जीते है
    आधी के लिए हमें और भी लड़ना है


    किसी तरह की भूल भ्रान्तियो में
    अब भारतवासी तुम मत आना
    इस आन्दोलन की ज्योत को
    अब अंतिम लक्ष्य तक
    अन्ना के साथ लेकर है जाना

    अंत में बाबा से हम सभी
    करते है येही प्राथना
    अन्नाजी की इस निस्वार्थ सेवा भाव
    हम सभ भारतीओं को आशीर्वाद में देना .

    जय हिंद  जय भारत  जय अन्ना हजारे

    ॐ साईं नाथाय नमः

    Offline Pratap Nr.Mishra

    • Member
    • Posts: 965
    • Blessings 4
    • राम भी तू रहीम भी तू तू ही ईशु नानक भी तू
    Re: Prayer to Sai Baba for "India Against Corruption" Movement ~
    « Reply #19 on: August 29, 2011, 02:15:23 PM »
  • Publish



  • ॐ साईं राम

     अनुपमजी जय साईं राम

     बधाई हो अन्नाजी की पहली जीत के लिए . ये जीत सत्य और आहिंसा की जीत है . आज सरे विश्व ने देखा और महसूस किया है की आहिंसा में कितनी ताकत  होती है जो किसी भी ताकत से सर्वोपरी है . गांधीजी के आहिंसा के  सिद्धान्त केवल किताबो में ही सिमित नहीं रह गए है ,अन्ना जैसे व्यक्ति उसको आचरण में भी  लेते  है और उसकी ताकत का एहसास भी करते हैं.

    मैंने पहले भी आपसे कहा था की भारतीय  जनता को केवल जगाने की जरूरत है बस फिर कोई भी परिवर्तन समाज में आ जायेगा . अन्नाजी ने केवल वही ही किया बाकि का परिणाम आप खुद ही देख रहे है.   हर भारतीयों में इस सिस्टम के प्रति असीम आक्रोश रखने के वावजूद भी पूरा आन्दोलन बिना एक बूंद खून बहाए  हुए  अपनी सफलता की उचाइयो की और आगे बढ रहा है . भारतीय जनता की सेहनसिलता का ये कदाचित अर्थ नहीं है की वो भीरु है या वो नहीं चाहती  कोई परिवर्तन . कमी होती है सही नेतृत्व की . आप ही देखिये अन्नाजी के दृढ निश्चय और नेतृत्व की वजह से जिस चीज़ की कल्पना भी नहीं की जा सकती थी वो आज पूरी होती सी सरिक हो रही है. किसी भी देश में इसतरह का न आन्दोलन किसी ने न देखा होगा न ही करने की सोची ही होगी . मै खुद में बहुत ही गरमपंथी विचारधारा रखता हूँ पर समय की पुकार और उसकी अव्सकता को भी समझने की कोसिस करता हूँ . जिस विचारधारा को आप  जादा महत्त्व देते है  उस विचारधारा से सम्पूर्ण जनता का एकीकरण करना सम्भव नहीं है और अगर होता भी है तो उसके परिणाम बहुत ही दर्दनाक होता है . आप खुद ही इतना सक्षम है की मेरे इशारे को भालीभात समाज गए होंगे . अफगानिस्तान ,इराक ,लीबिया ,सीरिया और ऐसे अनेक देशो के हालत आपके तीक्षण दृष्टी से छुपी नहीं होगी .

    शायद आप भी  वाकिफ होंगे की किस तरह गेरुवा वस्त्र धारण करके महात्मा बने  मीरजाफर अग्निवेश ( जी लगाना में उचित नहीं समझता ऐसे महानुभाव को ) ने अन्नाजी के पीठ पीछे चुरा भोकने की कोशिस की . केवल गरुवा वस्त्र धारण करने से कोई महात्मा या योगी नहीं हो जाता . त्याग और सेवा की भावना का होना अति आवश्यक होता है . ऐसे ढोगी,पाखंडी ,मक्कार ,देशद्रोधी गेरुवा वस्त्र धारण किये व्यक्तिओ की वजह से समाज में धर्म के नाश के साथ साथ समाज के कुछ वर्ग दिशाभ्रमित होकर इनका अनुसरण कर पतन का रास्ता अपना लेते है . अग्निवेश द्वारा किया हुआ कार्य केवल आन्दोलन को समाप्त करने या अन्नाजी का सपना तोड़ने का ही नहीं है बल्कि मातृभूमि और भारतीय जनता के साथ किया गया बड़ा विश्वासघात है . हमलोगों को ऐसे लोगोको जानना होगा जो सादगी और सच्चाई का नाकाब ओढा हुआ है . कभी -कभी सब जानके भी हम अनजान बनके ऐसे पाखंडियो का अंधे बनके प्रतक्ष या परोक्ष अनुसरण करते रहते है .

    महात्मा तो मै श्री अन्नाजी को मानता हूँ कारण वो एक महान आत्मा के मालिक है जिसमे सेवा,प्यार,बलिदान ,त्याग ,दृढ़ता  इत्यादि सभी सगुणता का समावेश है .अनुपमजी महात्माओ में जो  गुण होते है वो अन्नाजी में भी है . जिसदिन से उन्होंने अनसन शुरू किया ,फिर तिहाड़ जेल गए वापस रामलीला आये और अनसन कायम रखा .इस सम्पूर्ण समय में किसी भी समय उनके चहरे में एक ही समानत्व का भाव ही सदा देखने को आया . न ही विचलित हुए न ही क्रोधित न ही कही दुखी . एक दृढ़ता और सच्चाई सदा ही उनके चहरे में कायम थी . एक शांत चित और मनमोहक मुस्कान सदा ही व्याप्त थी उनके चहरे में .अन्न्जी ने खुद ही अपने संवाद में कहा है की अगर अन्ना बनना है तो पांच चीजों को अपनाना पड़ेगा

    १. शुद्ध आचार

    २.शुद्ध  विचार

    ३. निष्कलंक जीवन (कोई दाग न लगा हो )

    ४. त्याग

    ५. अपमान पीना सीखो

    यही तो है महात्मा के गुण

     
    अनुपमजी आपकी बातो से मुझे सदा की एक नई सोच मिलती है . मुझे बहुत ही अच्छा महसूस होता है आपसे विचारो का आदान -प्रदान करके .भविष्य में भी इसी की इच्छा रखता हूँ .


    जा हिंद जय भारत जय अन्ना हजारे

    ॐ साईं राम

    Offline Anupam

    • Member
    • Posts: 1284
    • Blessings 18
    Re: Prayer to Sai Baba for "India Against Corruption" Movement ~
    « Reply #20 on: August 31, 2011, 09:21:54 AM »
  • Publish
  •  बधाई हो अन्नाजी की पहली जीत के लिए . ये जीत सत्य और आहिंसा की जीत है . आज सरे विश्व ने देखा और महसूस किया है की आहिंसा में कितनी ताकत  होती है जो किसी भी ताकत से सर्वोपरी है . गांधीजी के आहिंसा के  सिद्धान्त केवल किताबो में ही सिमित नहीं रह गए है ,अन्ना जैसे व्यक्ति उसको आचरण में भी  लेते  है और उसकी ताकत का एहसास भी करते हैं.

    AAPKO bhe Badhai ho Pratapji, lekin abhi jeet nahin, "pyhrric victory" hai. Yeh dhoorth videshi aur unke dalal peeth mein chura maarne ke liye famous hain. East India Company Hindustan mein Akbar ke zanmane se Bhikhari bankar baithee thee aur mauka paakar das liya, aaj to 4500 videshi east india company hain. Yeh inn dhoorton kee "Tactical Retreat" hai, samya ko dekhte hue, nahin to abhi satta palat bhee ho sakta tha

    शायद आप भी  वाकिफ होंगे की किस तरह गेरुवा वस्त्र धारण करके महात्मा बने  मीरजाफर अग्निवेश ( जी लगाना में उचित नहीं समझता ऐसे महानुभाव को ) ने अन्नाजी के पीठ पीछे चुरा भोकने की कोशिस की . केवल गरुवा वस्त्र धारण करने से कोई महात्मा या योगी नहीं हो जाता . त्याग और सेवा की भावना का होना अति आवश्यक होता है . ऐसे ढोगी,पाखंडी ,मक्कार ,देशद्रोधी गेरुवा वस्त्र धारण किये व्यक्तिओ की वजह से समाज में धर्म के नाश के साथ साथ समाज के कुछ वर्ग दिशाभ्रमित होकर इनका अनुसरण कर पतन का रास्ता अपना लेते है . अग्निवेश द्वारा किया हुआ कार्य केवल आन्दोलन को समाप्त करने या अन्नाजी का सपना तोड़ने का ही नहीं है बल्कि मातृभूमि और भारतीय जनता के साथ किया गया बड़ा विश्वासघात है .

    Pratapji, yeh Agneevesh ko to Arya Samaj ne 1994 mein hee nikaal pheka tha terrorist kee himayat ke liye. Yeh Jaanwar to pehle se hee Vatican kaa agent sabko pata hai, aslee naam iska Agwin hai. Jab Anna ji apne pehle upwas ke baad Gujarat gaye the, tab hee sab IIIT-IIM students (jo ke Annaji ke upwaas ke dauraan khud bhee upwaas kar rahe the) aur ex-students ne unko Baroda pravaas mein iss Jaichand Agwin ke baare mein aur iskee saajish ke baare mein agah kiya tha. Yeh deshdrohi to, videshi agent isliye bikaao media ne ispar thathakathit "sting" nahin kiyaa

    WAISE agar aapka e-mail ID aapko dene mein sankoch naa ho to kaafi information jo mere pass aatee hai wo share karne mein easy rahega, kyunki yahan wo accha nahin lagega, yahan to females kuch bhee bolein wo spiritual hai, puchkara jayega baaki Krantikaar yaa abusive ho jaata hai

    Offline Anupam

    • Member
    • Posts: 1284
    • Blessings 18
    Re: Prayer to Sai Baba for "India Against Corruption" Movement ~
    « Reply #21 on: September 02, 2011, 01:02:52 PM »
  • Publish
  • ALBERT EINSTEIN :
    "I'am Thankful to those who said NO to me. It is because of them that I did myself"

    Hopefully we use:

    GOD has given us "FACULTIES' to separate "FACTS' from 'FACADES"

    OM SAI RAM
    « Last Edit: September 02, 2011, 01:12:11 PM by Anupam »

     


    Facebook Comments