DwarkaMai - Sai Baba Forum

Main Section => Sai Baba Spiritual Discussion Room => Topic started by: suneeta_k on January 17, 2017, 07:49:41 AM

Title: साईबाबा के सच्चे श्रध्दावान की पहचान ।
Post by: suneeta_k on January 17, 2017, 07:49:41 AM
हरि ॐ.
ॐ कृपासिंधु श्री साईनाथाय नम: ।

साईबाबा के सच्चे श्रध्दावान की पहचान ।

मेरे सदगुरु साईनाथ, मेरे साईबाबा  के ’हाँ ’ में ’हाँ  जी’ मिलाना यही  साईबाबा के सच्चे श्रध्दावान की पहचान हो सकती है इसका पाठ हमेशा से ही श्रीसाईसच्चरित का हर एक अध्याय पढाता ही है । हेमाडपंतजी अपने खुद के आचरन से ही हमें यह सींख देतें हैं कि बाबा के ’हाँ ’ में ’हाँ  जी’ कैसे मिलाना है । साईबाबा की धूलभेट के तुरंत बाद ही साठे जी के मकान में गोविंद रघुनाथ दाभोलकरजी (इस श्रीसाईसच्चरित ग्रंथ के लेखक महोदय ) ने गुरु की आवश्यकता क्या ? इस विषय पर तात्यासाब नूलकर जैसे महान साईभक्त से बहस  की थी रात में और सुबह ही साईनाथजी से भेंट के उपरांत ,उन्होंने दाभोलकरजी का उपहास करके उन्हे "हेमाडपंत" नाम से संबोधन किया था ।  अर्थात सब के अंतर्यामी  साईबाबा ने दाभोलकरजी को उनके भूल का एहसास करवा दिया था, पर बाद में जिंदगी भर दाभोलकरजी इस बात को भूला नहीं पाए थे ।  मेरे सदगुरु साईबाबा ने मुझे मेरी गलती का एहसास दिलाकर जो भी नाम मुझे दिया है वो ही मेरा सच्चा नाम है , मुझे मेरे साईबाबा के ’हाँ ’ में ’हाँ  जी’ मिलाना ही है , चाहे कोई भी हालात हो । इसिलिए दाभोलकरजी ने साईबाबा की मुलाकात के बाद हेमाड्पंत यही नाम स्विकार किया , अपनी आगे की पूरी जिंदगी में ।
जिन्होंने अपनी पूरी जिंदगी में साईबाबा के ’हाँ ’ में ’हाँ  जी’ मिलाया वही  हेमाडपंत हमें बतातें हैं कि बाबा ने कहा कि आज ये उपासना करनी है कि तब हमें बिना जिझक, बिना कुछ सोचे बाबा को तुरन्त जी कहना ही है।  वही हेमाडपंत जी हमें खुद के आचरण से यह बात बार बार दिखलातें भी हैं कि बाबा ने कहा दफ्तर रखो तो मैंने दफ्तर रखना शुरु किया, बाबा ने ग्रंथ लिखने को कहा तो मैंने अपनी काबिलयत को बिना सोचे बाबा का कहना मानकर ग्रंथ लिखना आरंभ कर दिया, बाबा ने कहा शामा के पास जाकर १५ रुपये दक्षिणा लेकर आओ तो तुरंतही साईबाबा के चरणों की सेवा छोडकर हेमाडपंतजी शामा के घर चले गए , इतनाही नहीं बल्कि साईबाबा ने सपने में अध्याय ४० में संन्यासी रूप में आकर बताया कि आज दोपरह होली के दिन मैं तुम्हारे घर  भोजन करने आऊंगा , तो हेमाडपंतजी ने अपनी पत्नी से साईबाबा के लिए जादा खाना बनाने के लिए बेजिझक कहा भी था , ना तो रिश्तेदारोंकी परवाह की थी ना किसीका लिहाज किया था , मेरे साईबाबा ने कहा तो मेरे साईबाबा आज मेरे घर जरूर पधारेंगे भोजन के लिए - अटूट विश्वास था क्यों कि हमेशा सेही उन्होंने अपने साईबाबा के  ’हाँ ’ में ’हाँ  जी’ मिलाना ही सिखा था । 

श्रीसाईनाथ का चरित्र ही इस ग्रंथ का ‘अभिधेय’ है, अर्थात यही इस ग्रंथ का मुख्य विषय है। ‘पापापनोद’ अर्थात पापों का समूल विनाश करना यही इस ग्रंथ का प्रयोजन है। पाप का नाश केवल भर्ग से हो सकता है, प्राप्ति, ओज को प्रबल प्रेरणा प्राप्त कराना यही इस ग्रंथ का प्रयोजन है। इस तरह ये पापदाहक भर्ग, वरेण्या तेज केवल इस परमात्मा साईनाथ के पास ही है और वे ही मुझे दे यह सकते हैं, वे ही हमें पाप के दलदल से बाहर निकालकर निरंतर सामीप्य देनेवाले हैं, और यही इसका संबंध है। इस ग्रंथ के अधिकारी अर्थात भोले भाविक श्रद्धावान। हेमाडपंत स्पष्टरुप में कहते हैं कि ज्ञान, चर्चा आदि इस ग्रंथ का विषय बिलकुल न होकर परमात्मा की भक्ति ही है, इनका प्रेम ही इस ग्रंथ में जगह-जगह पर प्रवाहित होते रहता है और इसी कारण इस ग्रंथ के अधिकारी भोले-भाले श्रद्धावान हैं।

सन्मार्ग दर्शक संत चरित्र। न तो वह न्याय है ना ही तर्कशास्त्र।
तब भी होगा जो संत कृपात्र।उसके लिए विचित्र कुछ भी नहीं।
तब भी श्रोताओं से यह है विनति।हो जाओ ‘जी’ इस आनंद के सहभागी।
धन्य हुआ वह भाग्यवान पा संतसंगति।कथाव्यासंगी निरंतर जो।


हेमाडपंत बड़े ही आत्मीयता से श्रोताओं से प्रार्थना करते हैं कि सचमुच बाकी सबकुछ छोड़कर भोली-भाली भक्ति सहित इस साईनाथ के श्रद्धावान बन जाओ, फिर इस आनंद के अनुभवी तुम बनोगे ही। हेमाडपंत इस विनति के साथ ‘जी’ इस शब्द का प्रयोग करते हैं वह बड़ा ही मनमोहक एवं मधुर है। ‘हो जो इस आनंद का सहभागी।’ इससे स्मरण होता है पुन: उस प्रथम अध्याय के ‘जी’ का।

बहुत हुआ अब दत्तचित्त।सुनो ‘जी’ जो हुआ मधुर वृतांत।
होगा बाबा के प्रति आश्‍चर्य बहुत।कृपावंतत्त्व देख उनका।


प्रथम अध्याय के कथा का आरंभ करने से पूर्व ही यह ‘जी’ आता है। सचमुच हेमाडपंत की हमारे बारे में कितनी तड़प है यही यहाँ पर हम जान पाते हैं। हेमाडपंत को क्या ज़रूरत है हमसे विनति करने की? कुछ भी नहीं परन्तु यही एक सच्चे श्रद्धावान की पहचान है। जब श्रद्धावान को इस प्रेमस्वरूप साईनाथ के प्रेम का अनुभव आता है, तब उस की ओर से इस साईनाथ का प्रेम अपने आप ही सभी दिशाओं में फैलने लगता है और ऐसी स्थिति में उसे जो भी मिलता है उससे यह श्रद्धावान इस साईनाथ के प्रेम का अनुभव लेने की विनति करने लगता है। आओ, मेरे इस साईनाथ के प्रेम का अनुभव करों ‘जी’, यही श्रद्धावान का भाव होता है।

हेमाडपंत का यह ‘जी जिस तरह श्रोताओं के लिए है, उसी तरह बाबा के लिए भी उनके मन में सदैव ‘जी’ ही हैं। ‘जी’ अर्थात ‘हामी!’ ‘हाँ जी’ का यह ‘जी’ बाबा के प्रति होनेवाले प्रेम के कारण ही होता है फिर बाबा जो कुछ भी कहते हैं, उसे ‘जी’ बाबा! बस इतना ही श्रद्धावान कहते रहता है। बाबा को कभी भी ‘नहीं’ कहना यह एक श्रद्धावान के शब्दकोष में होता ही नहीं है। हमें इस अध्याय में आने वाले इस ‘जी’ को सीखना चाहिए।
यह हेमाडपंत जी का साईबाबा की तरफ प्यार , उनके ‘हाँ जी’ का मतलब मैंने सिखा  यह पढकर -
http://www.newscast-pratyaksha.com/hindi/shree-sai-satcharitra-adhyay2-part1/ (http://www.newscast-pratyaksha.com/hindi/shree-sai-satcharitra-adhyay2-part1/)
 
यही बात हमें साईबाबा के सच्चे श्रध्दावानों के आचरण में भी नजर आती है।  अध्याय २३ में हम पढतें हैं कि साईबाबा ने कहा कि ‘बकरे को काटो’ तो दिक्षितजी ने तुरंत ही ‘जी’ कहा था । काका साहेब दिक्षित जैसे भक्त का नाम लिए बिना हम आगे बढ़ ही नहीं सकते, कारण उन्होंने इस ‘जी’ को अपने स्वयं के आचरण में पूरी तरह से घोल लिया था। इस तरह ‘जी’ वाला भक्त हो तब बाबा उसके लिए स्वयं विमान लेकर आते हैं और उसके अंतिम समय को मधुर बना देते हैं। नानासाहेब चांदोरकर से हमें इस ‘जी’ को सीखना चाहिए। बाबा ने ‘ज्ञान’ से पहले अवग्रह करके श्‍लोक का अर्थ समझाते ही नाना ने तुरंत ही ‘जी’ कहा। नानासाहेब स्वयं संस्कृत के सिद्ध विद्वान होकर भी बाबा के उपदेश के प्रति उनके मन में जरा सी भी शंका निर्माण नहीं हुई जब कि आज तक के सभी पाठों में अवग्रह नहीं था। यह बात उन्हें पूर्णरुप से पता थी। फिर भी बाबा के उपदेश के प्रति उनके मन में जरा सी शंका पैदा नहीं हुई, उन्होंने तुरन्त हा ‘जी’ कहकर उस बात का स्वीकार कर लिया। हम मात्र नाना द्वारा कही गई यह बात सच है या झूठ, इसी झमेले में फँस कर रह जाते हैं।

हमारी जिंदगी में हम लोग अकसर साईबाबा की भक्ति तो करतें हैं , साईबाबा के मंदिर में जातें हैं , साईबाबा के नाम की माला जपतें है पर क्या हम यह बात कभी सोचतें हैं कि क्या मैं सही माईने में मेरे साईबाबा ने बताए हुए राह पर चल रहा हूं या नहीं , क्या मेरा बर्ताव , मेरा आचरण मेरे साईबाबा को पसंद है भी या नहीं ? राधाबाई को साईबाबा ने  उपवास करने से मना किया था , साईबाबा ने ३२ वे अध्याय में खुद के गुरु की कथा बताते हुए भी यही बात दोहरायी थी कि खाली पेट कभी भी भगवान की प्राप्ती नहीं हो सकती । फिर भी मैं हर गुरुवार को साईबाबा के नाम से ही उपवास रखता हूं , क्या यह मेरी बात से मेरे साईबाबा प्रसन्न होतें होंगे या नहीं? मेरे साईबाबा ने तेंडूलकरजी की पत्नी सावित्रीबाई के साथ वैद्यकीय पाठशाला में पढकर भी जोतिष्य की भविष्य़ बाणी सुनकर परीक्षा में न बैठने का निर्णय लेनेवाले उनके लडके बाबू को समझाया था कि जोतिष्य पर विश्वास ना रखें । फिर भी हमारे काम ना होने पर हम जोतिष्यों के पास हमारा भविष्य पूछने भागतें हैं , तो क्या हमारे साईबाबा हमसे नाराज नहीं होतं होंगे कि मेरे बच्चे मेरी दिखायी राह पर चलते नहीं और मेरी ‘हाँ’ में ‘हाँ‘ मिलाने के बजाय अपनी ‘हाँ’ में ‘हाँ‘ मिलाते रहते हैं और दु:खी होते रहतें हैं ।

श्रीसाईसच्चरित में हम कई कथाएं पढतें हैं कि जिससे हमें पता चलता है कि साईबाबा की हाँ  में अगर हम अपना हाँ जी नही मिलाते तो कैसी कैसी मुसीबतों का आसमान हम पर टूट पड सकता है ।  साईबाबा ने अमीर शक्कर को चावडी से न हिलने की आज्ञा दी थी , शुरुवात में पूरे नौ माह तक अमीर चावडी में रहा और उसकी जोडों के दर्द की बीमारी ठीक भी होने लगी थी कि यकायक उसके मन ने साईबाबा की हाँ को अपने पैरों की बेडी माना , अपने आजादी को मनाने वो चावडी छोडकर बिना साईबाबा की हाँ लिए शिरडी छोडकर रात में ही भाग गया । लेकिन साईबाबा की हाँ  में अपना हाँ जी न मिलाकर अमीर को मुसीबत ही झेलनी पडी । मरते हुए आदमी को पानी पिलाने का पुण्य कर्म करके भी अमीर के गले में जानलेवा पुलिस का खोंफ मंडराने लगा ।

दूसरी कथा में तात्या कोते पाटील जो साईबाबा से मामा -भांजे का रिश्ता रखतें थे , उन्होंने भी जब साईबाबा ने कोलार गांव में जाने से मना करने पर , बिना साईबाबा की हाँ  लिए अपने मन की हाँ  सुनी तो कैसे जान पर बन आई थी ।
ये सारी कथाएं हमें सिखाती हैं कि हमेशा मुझे मेरे साईबाबा की  हाँ  में अपना हाँ जी मिलानाही मेरे लिए सर्वथा उचित और फायदेमंद होता है क्योंकि मेरे साईबाबा कभी भी मेरा अहित होने नहीं देतें  । 
 

मेरी भी आंखे इसके बारे में एक अच्छा लेख पढने के बाद खुल गयी , शायद मेरे साईबाबा ने ही मुझे सच्चे श्रध्दावान की पहचान से वाकिफ करवाया था ।  आप सारे साईबाबा के भक्तों से मैं यह बात बांटना चाहती हूं कि आप भी जान लिजिए कि साईबाबा से कैसे जुडना है ।हमें  कैसे साईबाबा के जी में हां जी मिलाना चाहिए ।     
http://www.newscast-pratyaksha.com/hindi/shree-sai-satcharitra-adhyay2-part2/ (http://www.newscast-pratyaksha.com/hindi/shree-sai-satcharitra-adhyay2-part2/)
       
बाबा को ‘जी’ कहने की बजाय स्वयं के ही ‘हाँ’ में ‘हाँ‘ मिलाते रहते हैं। स्वयं के ‘हाँ’ में ‘हाँ’ मिलाते रहने से ही हम काल के चक्र में फँस जाते हैं। बाबा को यदि हम ‘जी’ कहते तो हमें बाबा का सामीप्य प्राप्त करते हैं, जो स्वयं की ‘हाँ’ में ‘हाँ’ मिलाते रहता है, वह सदैव ‘चिन्ताग्रस्त’ रहता है और जो बाबा को ‘जी’ कहते रहता है, उसकी चिन्ता बाबा करते है उसे चिंता कभी नहीं सताती। 

चलिए फिर इस नये वर्ष की शुरुवात से ही हम अपने साईबाबा के सच्चे श्रध्दावान बनने का प्रयास करें और सिर्फ हमारे साईबाबा  के ’हाँ ’ में ’हाँ  जी’ मिलाना सिखें और फिर हमारा बेडा तो हमारा साईबाबा पार लगा ही देगा - १०८% सही !

ओम साईराम

धन्यवाद
सुनीता करंडे