Join Sai Baba Announcement List


DOWNLOAD SAMARPAN - Nov 2018





Poll

Whom you like the most?

God
1 (100%)
Human
0 (0%)

Total Members Voted: 1

Author Topic: TEACHINGS OF SAI BABA  (Read 1066 times)

0 Members and 1 Guest are viewing this topic.

Offline Yukti Sharma

  • Member
  • Posts: 2
  • Blessings 0
TEACHINGS OF SAI BABA
« on: June 18, 2010, 08:56:46 AM »
  • Publish
  • गुरु किस्से कहा जाता है ? जिसके सामने इंसान अपना गुरूर भूल के अपना सर झुकाता है , वो गुरु है | भटके हुए इंसान को उंगली पकड़ कर जो सही रस्ते का मार्ग दर्शन कराते है वो गुरु है | जो साथ होते हुए इंसान के मन में भय , चिंता , परेशानी आदि विकारून को स्थान नहीं लेने देता , वो गुरु है | हमारी जिस पर श्रधा होती है , भक्ति होती है , विश्वास होता है वो गुरु है | इंसान का अहंकार जहाँ झुकता है , वो गुरु है | गुरु कौन है ? प्रथम गुरु इंसान के माता-पिता होते है , फिर इंसान का दूसरा गुरु वो होता है जो उसे शिक्षा देता है | जिस- जिस इंसान को ज्ञान प्राप्त होता है वो सब गुरु तत्व के अनेक रूप है | पत्नी भी गुरु होती है , पति भी गुरु होता है  और बच्चे भी गुरु होते है | प्रकृति का हर एक रूप जो आपको ज्ञान देता है , कुछ बताता है वो सब गुरु ही है | ऐसे भी कुछ  लोग है जो अपने आप को गुरु मानते है लेकिन वो गुरु कैसे हो सकते है , गुरु की योग्यता उसका चेला अच्छी तरह से जनता है , क्यूंकि गुरु एक अनुभव है , एक साक्षात्कार है , एक पहचान है | मुझे किस्स का गुरु बनना है यह  तये गुरु नहीं करता , यह तये वो करता है जिससे गुरु बनाना है , यह तये चेला करता है और वो यह तब तये करेगा जब उससे मेरे बारे में साक्षात् कर होगा , अनुभव होगा , जब उसका मुझ पर विश्वास होगा , श्रधा होगी | सबसे बड़ा गुरु वो मालिक है , जो गुरुओं का गुरु है , सदगुरू है | हर कोई उस पर विश्वास करता है , वो तये नहीं किया जाता , वो तये होता है | तभी तो उस पर अगाध श्रधा होती है , अगाध भक्ति होती है |

    गुरु कैसा होना चाहिए ? उस मालिक की तरह|

     


    Facebook Comments