Join Sai Baba Announcement List


DOWNLOAD SAMARPAN - Nov 2018





Author Topic: Thursday Message From Sri Sai Satcharitra  (Read 39381 times)

0 Members and 1 Guest are viewing this topic.

Offline PiyaSoni

  • Members
  • Member
  • *
  • Posts: 7719
  • Blessings 21
  • ੴ ਸਤਿ ਨਾਮੁ
Re: Thursday Message From Sri Sai Satcharitra
« Reply #15 on: April 26, 2012, 02:54:45 AM »
  • Publish
  • OmSaiRam!!

    Thursday Message : 26th April 2012

    Construction of the Samadhi-Mandir

    Baba never talked, nor ever made any fuss about the things which He wanted to accomplish, but He so skillfully arranged the circumstances and surroundings that the people were surprised at the slow but sure results attained. The construction of the Samadhi-mandir is an instance in point. Shriman Bapusaheb Booty, the famous multi-millionaire of Nagpur lived in Shirdi whith his family. Once an idea arose in his mind that he should have a building of his own there. Sometimes after this, while he was sleeping in Dixit's Wada, he got a vision. Bava appeared in his dream and ordered him to build a Wada of his own with temple. Shama who was sleeping there, got also a similar vision. When Bapusaheb was awakened, he saw Shama crying and asked him why. The latter replied that in his vision Baba came close to him and ordered distinctly - &quotBuild the Wada with the temple. I shall fulfill the desires of all. Hearing the sweet and loving words of Baba, I was overpowered with emotion, my throat was choked, my eyes were overflowing with tears, and I began to cry." Bapusaheb was surprised to see that both their visions tallied. Being a rich and capable man, he decided to build a Wada there and drew up a plan with Madhavarao (Shama). Kakasaheb Dixit also approved of it. And when it was placed before Baba, He also sanctioned it immediately. Then the construction-work was duly started and under the supervision of Shama, the ground floor, the cellar and the well were completed. Baba also on his way to and from Lendi suggested certain improvements. Further work was entrusted to Bapusaheb Jog and when it was going on, an idea struck Bapusaheb Booty's mind that there should be an open room or platform and in the centre the image of Murlidhar (Lord Krishna with the flute) be installed. He asked Shama to refer this matter to Baba and get His consent. The latter asked Baba about this when He was just passing by the Wada. Hearing Shama, Baba gave His consent saying, &quotafter the temple is complete I will come there to stay" and staring at the Wada He added - &quotafter the Wada is complete, we shall use it ourselves, we shall live, move and play there, embrace each other, and be very happy." Then Shama asked Baba whether this was the auspicious time to begin the foundation-work of the central room of the Shrine. The latter answered in the affirmative. Shama got a coconut broke it and started the work. In due time the work was completed and an order was also given for making a good image of Murlidhar. But before it was ready, a new thing turned up. Baba became seriously ill and was about to pass away. Bapusaheb became very sad and dejected, thinking that if Baba passed away, his Wada would not be consecrated by the holy touch of Baba's Feet, and all his money (about a lakh of rupees) would be wasted away. But the words &quotPlace or keep Me in the Wada" which came out of Baba's mouth just before His passing away, consoled not only Bapusaheb, but one and all. In due time Baba's holy body was placed and preserved in the central shrine meant or designed for Murlidhar and Baba Himself became Murlidhar and the Wada thus became the Samadhi-mandir of Sai Baba. His wonderful life is unfathomable.

    Blessed and fortunate is Bapusaheb Booty in whose Wada lies the holy and the pure body of Baba.


    समाधि-मन्दिर का निर्माण

    बाबा जो कुछ करना चाहते थे, उसकी चर्चा वे कभी नहीं करते थे, प्रत्युत् आसपास ऐसा वातावरण और परिस्थिति निर्माण कर देते थे कि लोगों को उनका मंथर, परन्तु निश्चित परिणाम देखकर बड़ा अचम्भा होता था । समाधि-मन्दिर इस विषय का उदाहरण है । नागपुर के प्रसिद्घ लक्षाधिपति श्रीमान् बापूसाहेब बूटी सहकुटुम्ब शिरडी में रहते थे । एक बार उन्हें विचार आया कि शिरडी में स्वयं का एक वाड़ा होना चाहिए । कुछ समय के पश्चात जब वे दीक्षित वाड़े में निद्रा ले रहे थे तो उन्हें एक स्वप्न हुआ । बाबा ने स्वप्न में आकर उनसे कहा कि तुम अपना एक वाड़ा और एक मन्दिर बनवाओ । शामा भी वहीं शयन कर रहा था और उसने भी ठीक वैसा ही स्वप्न देखा । बापूसाहेब जब उठे तो उन्होंने शामा को रुदन करते देखकर उससे रोने का कारण पूछा । तब शामा कहने लगा –

    अभी-अभी मुझे एक स्वप्न आया था कि बाबा मेरे बिलकुल समीप आये और स्पष्ट शब्दों में कहने लगे कि मन्दिर के साथ वाड़ा बनवाओ । मैं समस्त भक्तों की इच्छाएँ पूर्ण करुँगा । बाबा के मधुर और प्रेमपूर्ण शब्द सुनकर मेरा प्रेम उमड़ पड़ा तथा गला रुँध गया और मेरी आँखों से अश्रुओं की धारा बहने लगी । इसलिये मैं जोर से रोने लगा । बापूसाहेब बूटी को आश्चर्य हुआ कि दोनों के स्वप्न एक से ही है । धनाढ्य तो वे थे ही, उन्होंने वाड़ा निर्माण करने का निश्चय कर लिया और शामा के साथ बैठकर एक नक्शा खींचा । काकासाहेब दीक्षित ने भी उसे स्वीकृत किया और जब नक्शा बाबा के समक्ष प्रस्तुत किया गया तो उन्होंने भी तुरंत स्वीकृति दे दी । तब निर्माण कार्य प्रारम्भ कर दिया गया और शामा की देखरेख में नीचे मंजिल, तहखाना और कुआँ बनकर तैयार हो गया । बाबा भी लेंडी को आते-जाते समय परामर्श दे दिया करते थे । आगे यतह कार्य बापूसाहेब जोग को सौंप दिया गया । जब कार्य इसी तरह चल ही रहा था, उसी समय बापूसाहेब जोग को एक विचार आया कि कुछ खुला स्थान भी अवश्य होना चाहिये, बीचोंबीच मुरलीधर की मूर्ति की भी स्थापना की जाय । उन्होंने अपना विचार शामा को प्रकट किया तता बाबा से अनुमति प्राप्त करने को कहा । जब बाबा वाड़े के पास से जा रहे थे, तभी शामा ने बाबा से प्रश्न कर दिया । शामा का प्रश्न सुनकर बाबा ने स्वीकृति देते हुए कहा कि जब मन्दिर का कार्य पूर्ण हो जायगा, तब मैं स्वयं वहाँ निवास करुँगा, और वाड़े की ओर दृष्टिपात करते हुए कहा जब वाड़ा सम्पूर्ण बन जायगा, तब हम सब लोग उसका उपभोग करेंगे । वहीं रहेंगे, घूमेंगे, फिरेंगे और एक दूसरे को हृदय से लगायेंगे तथा आनन्दपूर्वक विचरेंगे । जब शामा ने बाबा से पूछा कि क्या यह मूर्ति के मध्य कक्ष की नींव के कार्य आरम्भ का शुभ मुहूर्त्त है । तब उन्होंने स्वीकारात्मक उत्तर दे दिया । तभी शामा ने एक नारियल लाकर फोड़ा और कार्य प्रारम्भ कर दिया । ठीक समय में सब कार्य पूर्ण हो गया और मुरलीधर की एक सुन्दर मूर्ति बनवाने का प्रबन्ध किया गया । अभी उसका निर्माण कार्य प्रारम्भ भी न हो पाया था कि एक नवीन घटना घटित हो गई । बाबा की स्थिति चिंताजक हो गई और ऐसा दिखने लगा कि वे अब देह त्याग देंगे । बापूसाहेब बहुत उदास और निराश से हो गये । उन्होंने सोचा कि यदि बाबा चले गये तो बाड़ा उनके पवित्र चरण-स्पर्श से वंचित रह जायगा और मेरा सब (लगभग एक लाख) रुपया व्यर्थ ही जायेगा, परन्तु अंतिम समय बाबा के श्री मुख से निकले हुए वचनों ने (मुझे बाड़े में ही रखना) केवल बूटीसाहेब को ही सान्त्वना नहीं पहुँचाई, वरन् अन्य लोगों को भी शांति मिली । कुछ समय के पश्चात् बाबा का पवित्र शरीर मुरलीधर की मूर्ति के स्थान पर रख दिया गया । बाबा स्वयं मुरलीधर बन गये और वाड़ा साईबाबा का समाधि मंदिर ।

    उनकी अगाध लीलाओं की थाह कोई न पा सका । श्री. बापूसाहेब बूटी धन्य है, जिनके वाड़े में बाबा का दिव्य और पवित्र पार्थिव शरीर अब विश्राम कर रहा है ।


    OM SAI RAM, SRI SAI RAM, JAI JAI SAI RAM!!
    "नानक नाम चढदी कला, तेरे पहाणे सर्वद दा भला "

    Offline PiyaSoni

    • Members
    • Member
    • *
    • Posts: 7719
    • Blessings 21
    • ੴ ਸਤਿ ਨਾਮੁ
    Re: Thursday Message From Sri Sai Satcharitra
    « Reply #16 on: May 03, 2012, 02:55:48 AM »
  • Publish
  • OmSaiRam!!

    Thursday Message : 03rd May 2012

    Figure 9 & Power of the Udi

    Appasaheb could not proceed with his tour as his horse fell sick at Bhivandi. He returned home that afternoon and learnt from his wife about fakir's visit. He smarted in his mind as he did not get the darshan of the fakir and he did not like that only one rupee was paid as Dakshina. He said that had he been present, he would have offered not less than rupees ten. Then he immediately started in quest of the fakir and searched for him in the Masjid and other places, without taking any food. His search was in vain. He then returned home and took his food. The reader may remember here Baba's dictum in Chapter 32 that God's quest should not be made on an empty belly. Appasaheb got a lesson, here about this. Then after meals he went out for a walk with a friend Mr. Chitre. Going some distance they saw a man approaching them rapidly. Appasaheb though that he must be the fakir that came to his house at noon, as his features tallied with those of baba in the photo. The fakir immediately put forth his hand and asked for Dakshina. Appasaheb gave him a rupee. He demanded again and again and so Appasaheb gave him two more. Still he was not satisfied. Then he borrowed Rs. three from Mr. Chitre and gave them to him. He wanted still more. Appasaheb asked him to accompany him to his home. Then they all returned home and Appasaheb then gave him again three rupees, in all nine. He looked unsatisfied and demanded again. Then he told him that he had a currency of Rs. ten. The fakir asked for the same and took it and returned the nine rupees in cash and went away. Appasaheb had said that he would pay Rs. ten and that sum was taken from him and nine rupees, consecrated by Baba's touch, were returned to him. The figure 9 is significant. It denotes the nine types of devotion . It may also be noted here that Baba gave Rs. nine to one Laxmibai Shinde at His last moment.

    Appasaheb examined the Udi-packet and found that it contained some flower-petals and Akshata. Then some time afterwards he got hair from Baba when he saw Him at Shirdi. He put the Udi-packet and the hair in a talisman and always wore it on his arm. Appasaheb realized the power of the Udi. Though he was very clever he got Rs. 40/- as pay in the beginning, but after he secured Baba's photo and His Udi, he got many times forty rupees per month and also got much power and influence; and along with these temporal benefits, his spiritual progress was also rapid. So those who are fortune enough to get Baba's Udi should, after bath, apply it on the forehead and take some little of it mixed with water in the mouth as holy Tirth.


    अंक 9 और उदी की शक्ति

    भिवंडी में अप्पासाहेब का घोड़ा बीमार हो गया, जिससे वे दौरे पर आगे न जा सके । तब उसी शाम को वे घर लौट आये । घर आने पर उन्हें पत्नी के द्घारा फकीर के आगमन का समाचार प्राप्त हुआ । उन्हें मन में थोड़ी अशांति-सी हुई कि मैं फकीर के दर्शनों से वंचित रह गया तथा पत्नी द्घारा केवल एक रुपया दक्षिणा देना उन्हें अच्छा न लगा । वे कहने लगे कि यदि मैं उपस्थित होता तो 10 रुपये से कम कभी न देता । तब वे फिर भूखे ही फकीर की खोज में निकल पड़े । उन्होंने मसजिद एवं अन्य कई स्थानों पर खोज की, परन्तु उनकी खोज व्यर्थ ही सिदृ हुई । पाठक अध्याय 32 में कहे गये बाबा के वचनों का स्मरण करें कि भूखे पेट ईश्वर की खोज नहीं करनी चाहिये । अप्पासाहेब को शिक्षा मिल गई । वे भोजन के उपरांत जब अपने मित्र श्री. चित्रे के साथ घूमने को निकले, तब थोड़ी ही दूर जाने पर उन्हें सामने से एक फकीर द्रु तगति से आता हुआ दिखाई पड़ा । अप्पासाहेब ने सोचा कि यह तो वही फकीर प्रतीत होता है, जो मेरे घर पर आया था तथा उसकी आकृति भी बाबा के चित्र के अनुरुप ही है । फकीर ने तुरन्त ही हाथ बढ़ाकर दक्षिणा माँगी । अप्पासाहेब ने उन्हें एक रुपया दे दिया, तब वह और माँगने लगा । अब अप्पासाहेब ने दो रुपये दिये । तब भी उसे संतोष न हुआ । उन्होंने अपने मित्र चित्रे से 3 रुपये उधार लेकर दिये, फिर भी वह माँगता ही रहा । तब अप्पासाहेब ने उसे घर चलने को कहा । सब लोग घर पर आये और अप्प्साहेब ने उन्हें 3 रुपये और दिये अर्थात् कुल 9 रुपये, फिर भी वह असन्तुष्ट प्रतीत होता था और माँगे ही जा रहा था । तब अप्पासाहेब ने कहा कि मेरे पास तो 10 रुपये का नोट है । तब फकीर ने नोट ले लिया और 9 रुपये लौटाकर चला गया । अप्पासाहेब ने 10 रुपये देने को कहा था, इसलिये उनसे 10 रुपये ले लिये और बाबा द्घारा स्पर्शित 9 रुपये उन्हें वापस मिल गये । अंक 9 रुपये अर्थपूर्ण है तथा नवविघा भक्ति की ओर इंगित करते है । यहाँ ध्यान दें कि लक्ष्मीबाई को भी उन्होंने अंत समय में 9 रुपये ही दिये थे।

    उदी की पुड़िया खोलने पर अप्पासाहेब ने देखा कि उसमें फूल के पत्ते और अक्षत है । जब वे कालान्त में शिरडी गये तो उन्हें बाबा ने अपना एक केश भी दिया । उन्होंने उदी और केश को एक ताबीज में रखा और उसे वे सदैव हाथ पर बाँधते थे । अब अप्पासाहेब को उदी की शक्ति विदित हो चुकी थी । वे कुशाग्र बुद्घि के थे । प्रथम उन्हें 40 रुपये मासिक मिलते थे, परन्तु बाबा की उदी और चित्र प्राप्त होने के पश्चात उनका वेतन कई गुना हो गया तथा उन्हें मान और यश भी मिला । इन अस्थायी आकर्षणों के अतिरिक्त उनकी आध्यात्मिक प्रगति भी शीघ्रता से होने लगी । इसलिये सौभाग्यवश जिनके पास उदी है, उन्हें स्नान करने के पश्चात मस्तक पर धारण करना चाहिये और कुछ जल में मिलाकर वह तीर्थ की नाई ग्रहण करना चाहिये ।


    OM SAI RAM, SRI SAI RAM, JAI JAI SAI RAM!!
    "नानक नाम चढदी कला, तेरे पहाणे सर्वद दा भला "

    Offline PiyaSoni

    • Members
    • Member
    • *
    • Posts: 7719
    • Blessings 21
    • ੴ ਸਤਿ ਨਾਮੁ
    Re: Thursday Message From Sri Sai Satcharitra
    « Reply #17 on: May 10, 2012, 04:59:41 AM »
  • Publish
  • OmSaiRam!!

    Thursday Message : 10th May 2012

    Sai Baba's Sanction and Promise

    Sai Baba gave His complete assent to the writing of the Sat-Charita and said, "I fully agree with you regarding the writing of Sat Charita. You do your duty, don�t be afraid in the least, steady your mind and have faith in My words. If my Leelas are written, the Avidya (nescience) will vanish and if they are attentively, and devoutly listened to, the consciousness of the worldly existence will abate, and strong waves of devotion, and love will rise up and if one dives deep into My Leelas, he would get precious jewels of knowledge."

    Hearing this, author was much pleased, and he at once became fearless and confident, and thought that work was bound to be a success. Then turning to Shama (Madhavrao Deshpande) Sai Baba said.

    "If a man utters My name with love, I shall fulfill all his wishes, increase his devotion. And if he sings earnestly My life and My deeds, him I shall beset in front and back and on all sides. Those devotees, who are attached to Me, heart and soul, will naturally feel happiness, when they hear these stories. Believe Me that if anybody sings My Leelas, I will give him infinite joy and everlasting contentment. It is My special characteristic to free any person, who surrenders completely to Me, and who does worship Me faithfully, and who remembers Me, and meditates on Me constantly. How can they be conscious of worldly objects and sensations, who utter My name, who worship Me, who think of My stories and My life and who thus always remember Me? I shall draw out My devotees from the jaws of Death. If My stories are listened to, all the diseases will be got rid of. So, hear My stories with respect; and think and meditate on them, assimilate them. This is the way of happiness and contentment. The pride and egoism of My devotees will vanish, the mind of the hearers will be set at rest; and if it has wholehearted and complete faith, it will be one with Supreme Consciousness. The simple remembrance of My name as �Sai, Sai� will do away with sins of speech and hearing".

    Baba's Sweet and Nectar-like Words

    One day at noon after the Arti, devotees were returning to their lodgings, when Baba gave the following beautiful advice:-

    "Be wherever you like, do whatever you choose, remember this well that all what you do is known to Me. I am the Inner Ruler of all and seated in their hearts. I envelope all the creatures, the movable and immovable world. I am the Controller - the wire-puller of the show of this Universe. I am the mother - origin of all beings - the Harmony of three Gunas, the propeller of all senses, the Creator, Preserver and Destroyer. Nothing will harm him, who turns his attention towards Me, but Maya will lash or whip him who forgets Me. All the insects, ants, the visible, movable and immovable world, is My Body or Form".

    Hearing these beautiful and precious words, I at once decided in my mind to serve no man henceforward, but my Guru only; but the reply of Baba to Anna Chinchanikar�s query (which was really mine) that I would get some job, began to revolve in my mind, and I began to think whether it would come to happen. As future events showed, Baba�s words came true and I got a Government job, but that was of short duration. Then I became free and solely devoted my self to the service of my Guru-Sai Baba.

    Before concluding this Chapter, I request the readers to leave out the various hindrances viz. indolence, sleep, wandering of mind, attachments to senses, etc. and turn their whole and undivided attention to these stories of Sai Baba. Let their love be natural, let them know the secret of devotion; let them not exhaust themselves by other Sadhanas, let them stick to this one simple remedy, i.e. listening to Sai Baba�s stories. This will destroy their ignorance and will secure for them salvation. A miser may stay at various places; but he always thinks of his buried treasure. So let Sai Baba be enthroned in the hearts of all.



    श्री साईंबाबा की स्वीकृति और वचन देना

    बाबा ने सच्चरित्र लिखने की अनुमति देते हुए कहा कि सच्चरित्र लेखन के लिये मेरी पूर्ण अनुमति है । तुम अपना मन स्थिर कर, मेरे वचनों में श्रदृा रखो और निर्भय होकर कर्त्तव्य पालन करते रहो । यदि मेरी लीलाएँ लिखी गई तो अविघा का नाश होगा तथा ध्यान व भक्तिपूर्वक श्रवण करने से, दैहिक बुदि नष्ट होकर भक्ति और प्रेम की तीव्र लहर प्रवाहित होगी और जो इन लीलाओं की अधिक गहराई तक खोज करेगा, उसे ज्ञानरुपी अमूल्य रत्न की प्राप्ति हो जायेगी ।

    इन वचनों को सुनकर हेमाडपंत को अति हर्ष हुआ और वे निर्भय हो गये । उन्हें दृढ़ विश्वास हो गया कि अब कार्य अवश्य ही सफल होगा ।

    बाबा ने शामा की ओर दृष्टिपात कर कहा – जो, प्रेमपूर्वक मेरा नामस्मरण करेगा, मैं उसकी समस्त इच्छायें पूर्ण कर दूँगा । उसकी भक्ति में उत्तरोत्तर वृदिृ होगी । जो मेरे चरित्र और कृत्यों का श्रदृापूर्वक गायन करेगा, उसकी मैं हर प्रकार से सदैव सहायता करुँगा । जो भक्तगण हृदय और प्राणों से मुझे चाहते है, उन्हें मेरी कथाऐं श्रवण कर स्वभावतः प्रसन्नता होगी । विश्वास रखो कि जो कोई मेरी लीलाओं का कीर्तन करेगा, उसे परमानन्द और चिरसन्तोष की उपलबि्ध हो जायेगी । यह मेरा वैशिष्टय है कि जो कोई अनन्य भाव से मेरी शरण आता है, जो श्रदृापूर्वक मेरा पूजन, निरन्तर स्मरण और मेरा ही ध्यान किया करता है, उसको मैं मुक्ति प्रदान कर देता हूँ ।

    जो नित्यप्रति मेरा नामस्मरण और पूजन कर मेरी कथाओं और लीलाओं का प्रेमपूर्वक मनन करते है, ऐसे भक्तों में सांसारिक वासनाएँ और अज्ञानरुपी प्रवृत्तियाँ कैसे ठहर सकती है । मैं उन्हें मृत्यु के मुख से बचा लेता हूँ ।

    मेरी कथाऐं श्रवण करने से मूक्ति हो जायेगी । अतः मेरी कथाओं श्रदृापूर्वक सुनो, मनन करो । सुख और सन्तोष-प्राप्ति का सरल मार्ग ही यही है । इससे श्रोताओं के चित्त को शांति प्राप्त होगी और जब ध्यान प्रगाढ़ और विश्वास दृढ़ हो जायगा, तब अखोड चैतन्यघन से अभिन्नता प्राप्त हो जाएगी । केवल साई साई के उच्चारणमात्र से ही उनके समस्त पाप नष्ट हो जाएगें ।

    बाबा के मधुर अमृतोपदेश

    एक दिन दोपहर की आरती के पश्चात भक्तगण अपने घरों को लौट रहे थे, तब बाबा ने निम्नलिखित अति सुन्दर उपदेश दिया –

    तुम चाहे कही भी रहो, जो इच्छा हो, सो करो, परंतु यह सदैव स्मरण रखो कि जो कुछ तुम करते हो, वह सब मुझे ज्ञात है । मैं ही समस्त प्राणियों का प्रभु और घट-घट में व्याप्त हूँ । मेरे ही उदर में समस्त जड़ व चेतन प्राणी समाये हुए है । मैं ही समस्त ब्राहांड़ का नियंत्रणकर्ता व संचालक हूँ । मैं ही उत्पत्ति, व संहारकर्ता हूँ । मेरी भक्ति करने वालों को कोई हानि नहीं पहुँचा सकता । मेरे ध्यान की उपेक्षा करने वाला, माया के पाश में फँस जाता है । समस्त जन्तु, चींटियाँ तथा दृश्यमान, परिवर्तनमान और स्थायी विश्व मेरे ही स्वरुप है ।

    इस सुन्दर तथा अमूल्य उपदेश को श्रवण कर मैंने तुरन्त यह दृढ़ निश्चय कर लिया कि अब भविष्य में अपने गुरु के अतिरिक्त अन्य किसी मानव की सेवा न करुँगा । तुझे नौकरी मिल जायेगी – बाबा के इन वचनों का विचार मेरे मस्तिष्क में बारंबार चक्कर काटने लगा । मुझे विचार आने लगा, क्या सचमुच ऐसा घटित होगा । भविष्य की घटनाओं से स्पष्ट है कि बाबा के वचन सत्य निकले और मुझे अल्पकाल के लिये नौकरी मिल गई । इसके पश्चात् मैं स्वतंत्र होकर एकचित्त से जीवनपर्यन्त बाबा की ही सेवा करता रहा ।

    मेरी पाठकों से विनम्र प्राथर्ना है कि वे समस्त बाधाएँ – जैसे आलस्य, निद्रा, मन की चंचलता व इन्द्रिय-आसक्ति दूर कर और एकचित्त हो अपना ध्यान बाबा की लीलाओं की ओर वें और स्वाभाविक प्रेम निर्माण कर भक्ति-रहस्य को जाने तथा अन्य साधनाओं में व्यर्थ श्रमित न हो । उन्हें केवन एक ही सुगम उपाय का पालन करना चाहिये और वह है श्री साईलीलाओं का श्रवण । इससे उनका अज्ञान नष्ट होकर मोक्ष का दृार खुल जायेगा । जिसप्रकार अनेक स्थानों में भ्रमण करता हुआ भी लोभी पुरुष अपने गड़े हुये धन के लिये सतत चिन्तित रहता है, उसी प्रकार श्री साई को अपने हृदय में धारण करो |


    OM SAI RAM, SRI SAI RAM, JAI JAI SAI RAM!!
    "नानक नाम चढदी कला, तेरे पहाणे सर्वद दा भला "

    Offline PiyaSoni

    • Members
    • Member
    • *
    • Posts: 7719
    • Blessings 21
    • ੴ ਸਤਿ ਨਾਮੁ
    Re: Thursday Message From Sri Sai Satcharitra
    « Reply #18 on: July 05, 2012, 01:31:21 AM »
  • Publish
  • OmSaiRam!!

    Thursday Message : 05th July  2012

    Efficacy of the Touch of Guru's Hand

    Where Real or Sad-Guru is the helmsman, he is sure to carry us safely and easily beyond the worldly ocean. The word Sadguru brings to mind Sai Baba. He appears to me, as if standing before me, and applying Udi (scared ashes) to my fore-head and placing his hand of blessing on my head. Then joy fills my heart and love overflows through my eyes. Wonderful is the power of the touch of Guru's hand. The subtle-body (consisting of thoughts and desires), which cannot be burnt by the world dissolving fire, is destroyed by the mere touch of the Guru's hand, and the sins of many past births are cleaned and washed away. Even the speech of those, whose heads feel annoyed when they hear religious and Godly talks, attains calmness. The seeing of Sai Baba�s handsome form, chokes our throat with joy, makes the eyes overflowing with tears, and overwhelms the heart with emotions. It awakens in us ,I am He (Brahman)consciousness, manifests the joy of self-realization, and dissolving the distinction of I and Thou, then and there, makes us one with the Supreme (One Reality). When I begin to read scriptures, at every step I am reminded of my Sadguru, and Sai Baba, assumes the form of Rama or Krishna and makes me listen to his Life. For instance when I sit to listen to Bhagwat, Sai becomes Krishna from top to toe, and I think he sings the Bhagwat or Uddhava Gita (song of teachings by Lord Shri Krishna to His disciple, Uddhava) for the welfare of the devotees. When I begin to chitchat, I am at once put in mind of Sai's stories for enabling me to give suitable illustrations. When I myself start to write anything, I cannot compose a few words or sentences, but when He of his own accord makes me write, I go on writing and writing and there is no end to it. When the disciple's egoism props up, He presses it down with His hand, and giving him His own power, makes him gain His object, and thus satisfies and blesses him. If any one prostrates before Sai and surrenders heart and soul to Him, then unsolicited, all the chief objects of life viz. Dharma (righteousness), Artha (wealth), Kama (Desire) and Moksha (Deliverance), are easily and unsolicitedly attained. Four paths, viz., of Karma, Jnana, Yoga and Bhakti lead us separately to God. Of these, the path of Bhakti is thorny and full of pits and ditches, and thus difficult to traverse, but if you, relying on your Sadguru, avoid the pits and thorns and walk straight, it will take you to the destination (God). So says definitely, Sai Baba.

    After philosophising about the Self-Existent Brahman, His Power (Maya) to create this world and the world created, and stating that all these three are ultimately one and the same, the author quotes Sai Baba's words guaranteeing the welfare of the Bhaktas:-

    "There will never be any dearth or scarcity, regarding food and clothes, in any devotee'S homes. It is my special characteristic, that I always look to, and provide, for the welfare of those devotees, who worship Me whole-heartedly with their minds ever fixed on Me. Lord Krishna has also said the same in the Gita. Therefore, strive not much for food and clothes. If you want anything, beg of the Lord, leave worldly honours, try to get Lord's grace and blessings, and be honored in His Court. Do not be deluded by worldly honor. The form of the Deity should be firmly fixed in the mind. Let all the senses and mind be ever devoted to the worship of the Lord, let there be no attraction for any other thing; fix the mind in remembering Me always, so that it will not wander elsewhere, towards body, wealth and home. Then it will be calm, peaceful and care-free. This is the sign of the mind, being well engaged in good company. If the mind is vagrant, it cannot be called well-merged."


    गुरु के कर-स्पर्श के गुण

    जब सद्गगुरु ही नाव के खिवैया हों तो वे निश्चय ही कुशलता तथा सरलतापूर्वक इस भवसागर के पार उतार देंगे । सद्गगुरु शब्द का उच्चारण करते ही मुझे श्री साई की स्मृति आ रही है । ऐसा प्रतीत होता है, मानो वो स्वयं मेरे सामने ही खड़े है और मेरे मस्तक पर उदी लगा रहे हैं । देखो, देखो, वे अब अपनग वरद्-हस्त उठाकर मेरे मस्तक पर रख रहे है । अब मेरा हृदय आनन्द से भर गया है । मेरे नेत्रों से प्रेमाश्रु बह रहे है । सद्गगुरु के कर-स्पर्श की शक्ति महान् आश्चर्यजनक है । लिंग (सूक्ष्म) शरीर, जो संसार को भष्म करने वाली अग्नि से भी नष्ट किया जा सकता है, वह केवल गुरु के कर-स्पर्श से ही पल भर में नष्ट हो जाता है । अनेक जन्मों के समस्त पाप भी मन स्थिर हो जाते है । श्री साईबाबा के मनोहर रुप के दर्शन कर कंठ प्रफुल्लता से रुँध जाता है, आँखों से अश्रुधारा प्रवाहित होने लगती है और जब हृदय भावनाओं से भर जाता है, तब सोडहं भाव की जागृति होकर आत्मानुभव के आननन्द का आभास होने लगता है । मैं और तू का भेद (दैृतभाव) नष्ट हो जाता है और तत्क्षण ही ब्रहृा के साथ अभिन्नता प्राप्त हो जाती है । जब मैं धार्मिक ग्रन्थों का पठन करता हूँ तो क्षण-क्षण में सद्गगुरु की स्मृति हो आती है । बाबा राम या कृष्ण का रुप धारण कर मेरे सामने खड़े हो जाते है और स्वयं अपनी जीवन-कथा मुझे सुनाने लगते है । अर्थात् जब मैं भागवत का श्रवण करता हूँ, तब बाबा श्री कृष्ण का स्वरुप धारण कर लेते हैं और तब मुझे ऐसा प्रतीत होने लगता है कि वे ही भागवत या भक्तों के कल्याणार्थ उदृवगीता सुना रहे है । जब कभी भी मै किसी से वार्त्लाप किया करता हूँ तो मैं बाबा की कथाओं को ध्यान में लाता हूँ, जिससे उनका उपयुक्त अर्थ समझाने में सफल हो सकूँ । जब मैं लिखने के लिये बैठता हूँ, तब एक शब्द या वाक्य की रचना भी नहीं कर पाता हबँ, परन्तु जब वे स्वयं कृपा कर मुझसे लिखवाने लगते है, तब फिर उसका कोई अंत नहीं होता । जब भक्तों में अहंकार की वृद्धि होने लगती है तो वे शक्ति प्रदान कर उसे अहंकारशून्य बनाकर अंतिम ध्येय की प्राप्ति करा देते है तथा उसे संतुष्ट कर अक्षय सुख का अधिकारी बना देते है । जो बाबा को नमन कर अनन्य भाव से उनकी शरण जाता है, उसे फिर कोई साधना करने की आवस्यकता नहीं है । धर्म, अर्थ, काम और मोक्ष उसे सहज ही में प्राप्त हो जाते हैं । ईश्वर के पास पहुँचने के चार मार्ग हैं – कर्म, ज्ञान, योग और भक्ति । इन सबमें भक्तिमार्ग अधिक कंटकाकीर्ण, गडढों और खाइयों से परिपूर्ण है । परन्तु यदि सद्गगुरु पर विश्वास कर गडढों और खाइयों से बचते और पदानुक्रमण करते हुए सीधे अग्रसर होते जाओगे तो तुम अपने ध्येय अर्थात् ईश्वर के समीप आसानी से पहुँच जाओगे । श्री साईबाबा ने निश्चयात्मक स्वर में कहा है कि स्वयं ब्रहा और उनकी विश्व उत्पत्ति, रक्षण और लय करने आदि की भिन्न-भिन्न शक्तियों के पृथकत्व में भी एकत्व है । इसे ही ग्रन्थकारों ने दर्शाया है । भक्तों के कल्याणार्थ श्री साईबाबा ने स्वयं जिन वचनों से आश्वासन दिया था, उनको नीचे उदृत किया जाता है –

    मेरे भक्तों के घर अन्न तथा वस्त्रों का कभी अभाव नहीं होगा । यह मेरा वैशिष्टय है कि जो भक्त मेरी शरण आ जाते है ओर अंतःकरण से मेरे उपासक है, उलके कल्याणार्थ मैं सदैव चिंतित रहता हूँ । कृष्ण भगवान ने भी गीता में यही समझाया है । इसलिये भोजन तथा वस्त्र के लिये अधिक चिंता न करो । यदि कुछ मांगने की ही अभिलाषा है तो ईश्वर को ही भिक्षा में माँगो । सासारिक मान व उपाधियाँ त्यागकर ईश-कृपा तथा अभयदान प्राप्त करो और उन्ही के दृारा सम्मानित होओ । सांसारिक विभूतियों से कुपथगामी मत बनो । अपने इष्ट को दृढ़ता से पकड़े रहो । समस्त इन्द्रियों और मन को ईश्वरचिंतन में प्रवृत रखो । किसी पदार्थ से आकर्षित न हो, सदैव मेरे स्मरण में मन को लगाये रखो, ताकि वह देह, सम्पत्ति व ऐश्वर्य की ओर प्रवृत न हो । तब चित्त स्थिर, शांत व निर्भय हो जायगा । इस प्रकार की मनःस्थिति प्राप्त होना इस बात का प्रतीक है कि वह सुसंगति में है । यदि चित्त की चंचलता नष्ट न हुई तो उसे एकाग्र नहीं किया जा सकता ।


    OM SAI RAM, SRI SAI RAM, JAI JAI SAI RAM!!
    "नानक नाम चढदी कला, तेरे पहाणे सर्वद दा भला "

    Offline PiyaSoni

    • Members
    • Member
    • *
    • Posts: 7719
    • Blessings 21
    • ੴ ਸਤਿ ਨਾਮੁ
    Re: Thursday Message From Sri Sai Satcharitra
    « Reply #19 on: July 12, 2012, 01:01:28 AM »
  • Publish
  • OmSaiRam!!

    Thursday Message : 12th July 2012

    Behaviour of Sai Baba

    Fool that I am, I cannot describe Baba's miracles. He got almost all the temples in Shirdi repaired. Through Tatya Patil, the temples of Shani, Ganapati, Shankar-Parvati, Village Deity, and Maruti were put in order. His charity was also remarkable. The money He used to collect as Dakshina was freely distributed, Rs.20 to some, Rs.15 or 50, to others everyday. The recipients thought that this was pure charity money, and Baba wished that it should be usefully employed.

    People were immensely benefited by having a darshana of Baba. Some became hale and hearty; wicked people were turned into good ones. Kushtha (Leprosy) was cured in some cases, many got their desires fulfilled, without any drops or medicine being put in the eyes, some blind men got back their sight and some lame ones got their legs. Nobody could see the end of His extraordinary greatness. His fame spread far and wide, and pilgrims from all sides flocked to Shirdi. Baba sat always near the Dhuni and eased Himself there, and always sat in meditation; sometimes with and on other times without a bath.

    He used to tie a white turban on his head; and wear a clean Dhotar round his waist, and a shirt on his body. This was his dress in the beginning. He started practicing medicine in the village, examined patients and gave medicines. He was always successful, and He became famous as a Hakim (Doctor). A curious case may be narrated here. One devotee got his eye balls quite red and swollen. No Doctor was available in Shirdi. The other devotees took him to Baba. Other Doctors would use ointments, Anjans, cow's milk and camphorated drugs etc., in such cases. Baba's remedy was quite unique. He pounded some "BEEBA" (Some Carpus Ana Cardium i.e. marking nuts) and made two balls of them, thrust them on in each eye of the patient and wrapped a cloth-bandage round them (eyes). Next day, the bandage was removed and water was poured over them in a stream. The inflammation subsided and the pupils became white and clear. Though the eyes are very delicate, the BEEBA caused no smarting; but removed the disease of the eyes.

    Baba's All-pervasiveness and Mercy

    In the year 1910 A.D., Baba was sitting near the Dhuni on Divali holiday and warming Himself. He was pushing fire-wood into the Dhuni, which was brightly burning. A little later, instead of pushing logs of woods, Baba pushed His arm into the Dhuni; the arm was scorched and burnt immediately. This was noticed by the servant Madhava, and also by Madhavrao Deshpande (Shama). They at once ran to Baba and Madhavarao clasped Baba by His waist from behind and dragged Him forcible back ward and asked, "Deva, for what have You done this?" Then Baba came to His senses and replied, "The wife of a blacksmith at some distant place, was working the bellows of a furnace;her husband called her. Forgetting that her child was on her waist, she ran hastily and the child slipped into the furnace. I immediately thrust My hand into the furnace and saved the child. I do not mind My arm being burnt, but I am glad that the life of the child is saved."


    बाबा की प्रकृति

    मैं मूर्ख जो हूँ, श्री साईबाबा की अद्भभुत लीलाओं का वर्णन नहीं कर सकता । शिरडी के प्रायः समस्त मंदिरों का उन्होंने जीर्णोधार किया । श्री तात्या पाटील के द्वारा शनि, गणरति, शंकर, पार्वती, ग्राम्यदेवता और हनुमानजी आदि के मंदिर ठीक करवाये । उनका दान भी विलक्षण था । दक्षिणा के रुप में जो धन एकत्रित होता था, उसमें से वे किसी को बीस रुपये, किसी को पंद्रह रुपये या किसी को पचास रुपये, इसी प्रकार प्रतिदिन स्वच्छन्दतापूर्व�� � वितरण कर देते थे । प्राप्तिकर्ता उसे शुदृ दान समझता था । बाबा की भी सदैव यही इच्छा थी कि उसका उपयुक्त रीति से व्यय किया जाय ।

    बाबा के दर्शन से भक्तों को अनेक प्रकार का लाभ पहुँचता था । अनेकों निष्कपट और स्वस्थ बन गये, दुष्टात्मा पुण्यातमा में परिणत हो गये । अनेकों कुष्ठ रोग से मुक्त हो गए और अनेकों को मनोवांछित फल की प्राप्ति हो गई । बिना कोई रस या औषधि सेवन किये, बहुत से अंधों को पुनः दृष्टि प्राप्त हो गई, पंगुओं की पंगुता नष्ट हो गई । कोई भी उनकी महानता का अन्त न पा सका । उनकी कीर्ति दूर-दूर तक फैलती गई और भिन्न-भिन्न स्थानों से यात्रियों के झुंड के झुंड शिरडी औने लगे । बाबा सदा धूनी के पास ही आसन जमाये रहते और वहीं विश्राम किया करते थे । वे कभी स्नान करते और कभी स्नान किये बिना ही समाधि में लीन रहते थे । वे सिर पर एक छोटी सी साफी, कमर में एक धोती और तन ढँकने के लिए एक अंगरखा धारण करते थे । प्रारम्भ से ही उनकी वेशभूषा इसी प्रकार थी । अपने जीवनकाल के पू्र्वार्दृ में वे गाँव में चिकित्साकार्य भी किया करते थे । रोगियों का निदान कर उन्हें औषधि भी देते थे और उनके हाथ में अपरिमित यश था । इस कारण से वे अल्प काल में ही योग्य चिकित्सक विख्यात हो गये ।

    बाबा की सर्वव्यापकता और दयालुता

    सन् 1910 में बाबा दीवाली के शुभ अवसर पर धूनी के समीप बैठे हुए अग्नि ताप रहे थे तथा साथ ही धूनी में लकड़ी भी डालते जी रहे थे । धूनी प्रचण्डता से प्रज्वलित थी । कुछ समय पश्चात उन्होने लकड़ियाँ डालने के बदने अपना हाथ धूनी में डाल दिया । हाथ बुरी तरह से झुलस गया । नौकर माधव तथा माधवराव देशपांडे ने बाबा को धूनी में हाथ डालते दोखकर तुरन्त दौड़कर उन्हें बलपूर्वक पीछे खींच लिया ।

    माधवराव ने बाबा से कहा, देवा आपने ऐसा क्यों किया । बाबा सावधान होकर कहने लगे, यहाँ से कुछ दूरी पर एक लुहारिन जब भट्टी धौंक रही थी, उसी समय उसके पति ने उसे बुलाया । कमर से बँधे हुए शिशु का ध्यान छोड़ वह शीघ्रता से वहाँ दौड़क गई । अभाग्यवश शिशु फिसल कर भट्टी में गिर पड़ा । मैंने तुरन्त भट्टी में हाथ डालकर शिशु के प्राण बचा लिये हैं । मुझे अपना हाथ जल जाने का कोई दुःख नहीं हैं, परन्तु मुझे हर्ष हैं कि एक मासूम शिशु के प्राण बच गये ।


    OM SAI RAM, SRI SAI RAM, JAI JAI SAI RAM!!
    "नानक नाम चढदी कला, तेरे पहाणे सर्वद दा भला "

    Offline PiyaSoni

    • Members
    • Member
    • *
    • Posts: 7719
    • Blessings 21
    • ੴ ਸਤਿ ਨਾਮੁ
    Re: Thursday Message From Sri Sai Satcharitra
    « Reply #20 on: July 26, 2012, 01:14:38 AM »
  • Publish
  • OmSaiRam!!

    Thursday Message : 26th July 2012

    Dr. Pandit's Worship

    One Dr. Pandit, a friend of Tatyasaheb Noolkar, once came to Shirdi for Baba's darshana. After saluting Baba, he stayed in the Masjid for some time. Baba asked him to go to Dadabhat Kelkar. He went to Dadabhat, by whom he was well received. Then Dababhat left his house for Puja and Dr. Pandit accompanied him. Dadabhat worshipped Baba. Nobody until then dared to apply sandal paste to Baba's forehead. Only Mhalsapati used to apply it to His throat. But this simple-hearted devout, Dr. Pandit, took Dabadhat's dish containing Puja-materials and taking sandal-paste out of it, drew a Tripundra, i.e. there horizontal lines on Baba's forehead. To the surprise of all, Baba kept silent without uttering a single word. Then Dababhat that evening asked Baba, "How is it, that though You object to the sandal-paste being applied by others to Your forehead, but You allowed Dr. Pandit to do so now?" Baba replied that Dr. Pandit believed Him to be the same as his Guru, Raghunath Maharaja of Dhopeshwar, known as Kaka Puranik, and he applied the paste to His forehead, as he was doing to his Guru. Hence He could not object. On enquiry, Dr. Pandit told Dadabhat that he took Baba as his Guru Kaka Puranik, and hence he marked the Tripundra on Baba's forehead, as he did on his Guru's head.

    Though Baba allowed the devotees to worship Him as they pleased, still sometimes, He acted in a strange way. Sometimes, He threw away the Puja-dish and was wrath Incarnate, then who could approach Him? Sometimes, He scolded the devotees, at times, He looked softer than wax, a statue of peace and forgiveness. Though He seemed to shake with anger and His red eyes rolled round and round, still, He was internally a stream of affection and motherly love. Immediately, He called out His devotees and said, that He ever angry with His devotees; that if mothers kicked their children and if the sea turned back the rivers, He would neglect the devotees' welfare: that He, the slave of His devotees, always stood by them, and responded to them, whenever they called upon Him, and that He always longed for their love.

    Baba's Control over the Elements

    We shall close this Chapter after describing two incidents showing Baba's control over the elements.

    (1) Once at evening time, there was a terrible storm at Shirdi. The sky was overcast with thick black clouds. The winds began to blow forcibly; the clouds roared and the lighting began to flash, and the rains began to descend in torrents. In a short time, the whole place was flooded with water, All the creatures, birds, beasts and men got terribly frightened; and they all flocked to the Masjid for shelter. There are many local deities in Shirdi, but none of them came to their help. So they all prayed to Baba - their God, Who was fond of their devotion, to intercede and quell the storm. Baba was much moved. He came out and standing at the edge of the Masjid, addressed the storm in a loud and thunderous voice - "Stop, stop your fury and the calm." In a few minutes the rains subsided, the winds ceased to blow, and the storm came to a stop. Then the moon rose in the sky, and the people then went back home well-pleased,

    (2) On another occasion at noon the fire in the Dhuni began to burn brightly, its flames were seen to be reaching the rafters above. The people who were sitting in the Masjid did not know what to do. They dared not to ask Baba to pour water or do anything to quench the flames. But Baba soon came to realize, what was happening. He took up His Satka (short stick) and dashed it against a pillar in front, saying - "Get down, Be calm." At each stroke of the Satka, the flames began to lower and slow down; and in a few minutes the Dhuni became calm and normal.


    डाँक्टर पंडित की भक्ति

    एक बार श्री तात्या नूलकर के मित्र डाँक्टर पंडित बाबा के दर्शनार्थ शिरडी पधारे बाबा को प्रणाम कर वे मसजिद में कुछ देर तक बैठे । बाबा ने उन्हें श्री दादा भट केलकर के पास भेजा, जहाँ पर उनका अच्छा स्वागत हुआ । फिर दादा भट और डाँक्टर पंडित एक साथ पूजन के लिये मसजिद पहुँचे । दादा भट ने बाबा का पूजन किया । बाबा का पूजन तो प्रायः सभी किया करते थे, परन्तु अभी तक उनके शुभ मस्तक पर चन्दन लगाने का किसी ने भी साहस नहीं किया था । केवल एक म्हालसापति ही उनके गले में चन्दन लगाया करते थे । डाँक्टर पंडित ने पूजन की थाली में से चन्दन लेकर बाबा के मस्तक पर त्रिपुण्डाकार लगाया । लोगों ने महान् आश्चर्य से देघा कि बाबा ने एक शब्द भी नहीं कहा । सन्ध्या समय दादा भट ने बाबा से पूछा, क्या कारण है कि आर दूसरों को तो मस्तक पर चन्दन नहीं लगाने देते, परन्तु डाँक्टर पंडित को आपने कुछ भी नहीं कहा बाबा कहने लगे, डाँक्टर पंडित ने मुझे अपने गुरु श्री रघुनाथ महाराज धोपेश्वरकर, जो कि काका पुराणिक के नाम से प्रसिदृ है, के ही समान समझा और अपने गुरु को वे जिस प्रकार चन्दन लगाते थे, उसी भावना से उन्होंने मुझे चन्दन लगाया । तब मैं कैसे रोक सकता था । पुछने पर डाँक्टर पंडित ने दादा भट से कहा कि मैंने बाबा को अपने गुरु काका पुराणिक के समान ही डालकर उन्हें त्रिपुण्डाकार चन्दन लगाया है, जिस प्रकार मैं अपने गुरु को सदैव लगाया करता था ।

    यघपु बाबा भक्तों को उनकी इच्छानुसार ही पूजन करने देते थे, परन्तु कभी-कभी तो उनका व्यवहार विचित्र ही हो जाया करता था । जब कभी वे पूजन की थाली फेंक कर रुद्रावतार धारण कर लेते, तब उनके समीप जाने का साहस ही किसी को न हो सकता था । कभी वे भक्तों को झिड़कते और कभी मोम से भी नरम होकर शान्ति तथा क्षमा की मूर्ति-से प्रतीत होते थे । कभी-कभी वे क्रोधावस्था में कम्पायमान हो जाते और उनके लाल नेत्र चारों ओर घूमने लगते थे, तथापि उनके अन्तःकरण में प्रेम और मातृ-स्नेह का स्त्रोत बहा ही करता था । भक्तों को बुलाकर वे कहा करते थे कि उनहें तो कुछ ज्ञात ही नहीं हे कि वे कब उन पर क्रोधित हुए । यदि यह सम्भव हो कि माताएँ अपने बालकों को ठुकरा दें और समुद्र नदियों को लौटा दे तो ही वे भक्तों के कल्याण की भी उपेक्षा कर सकते हैं । वे तो भक्तों के समीप ही रहते हैं और जब भक्त उन्हें पुकारते है तो वे तुरन्त ही उपस्थित हो जाते है । वे तो सदा भक्तों के प्रेम के भूखे है ।

    बाबा का तत्वों पर नियंत्रण

    बाबा के तत्व-नियंत्रण की दो घटनाओं के उल्लेख के साथ ही यह अध्याय समाप्त हो जायेगा ।

    1. एक बार सन्ध्या समय शिरडी में भयानक झंझावात आया । आकाश में घने और काले बादल छाये हुये थे । पवन झकोरों से बह रहा था । बादल गरजते और बिजली चमक रही थी । मूसलाधार वर्षा प्रारंभ हो गई । जहाँ देखो, वहाँ जल ही जल दृष्टिगोचर होने लगा । सब पशु, पक्षी और शिरडीवासी अधिक भयभीत होकर मसजिद में एकत्रित हूँ । शिरडी में देवियाँ तो अनेकों है, परन्तु उस दिन सहायतार्थ कोई न आई । इसलिये सभी ने अपने भगवान साई से, जो भक्ति के ही भूखे थे, संकट-निवारण करने की प्रार्थना की । बाबा को भी दया आ गई और वे बाहर निकल आये । मसजिद के समीप खड़े हो जाओ । कुछ समय के बाद ही वर्षा का जोर कम हो गया । और पवन मन्द पड़ गया तथा आँधी भी शान्त हो गई । आकाश में चन्द्र देव उदित हो गये । तब सब नोग अति प्रसन्न होकर अपने-अपने घर लौट आये ।
    2. एक अन्य अवसर पर मध्याहृ के समय धूनी की अग्नि इतनी प्रचण्ड होकर जलने लगी कि उसकी लपटें ऊपर छत तक पहुँचने लगी । मसजिद में बैठे हुए लोगों की समझ में न आता था कि जल डाल कर अग्नि शांत कर दें अथवा कोई अन्य उपाय काम में लावें । बाबा से पूछने का साहस भी कोई नहीं कर पा रहा था ।

    परन्तु बाबा शीघ्र परिस्थिति को जान गये । उन्होंने अपना सटका उठाकर सामने के थम्भे पर बलपूर्वक प्रहार किया और बोले नीचो उतरो और शान्त हो जाओ । सटके की प्रत्येक ठोकर पर लपटें कम होने लगी और कुछ मिनटों में ही धूनी शान्त और यथापूर्व हो गई । श्रीसाई ईश्वर के अवतार हैं । जो उनके सामने नत हो उनके शरणागत होगा, उस पर वे अवश्य कृपा करेंगे ।


    OM SAI RAM, SRI SAI RAM, JAI JAI SAI RAM !!
    "नानक नाम चढदी कला, तेरे पहाणे सर्वद दा भला "

    Offline marioban29

    • Member
    • Posts: 8003
    • Blessings 6
    Re: Thursday Message From Sri Sai Satcharitra
    « Reply #21 on: July 27, 2012, 06:33:30 PM »
  • Publish
  • Om Sai Ram

    Offline PiyaSoni

    • Members
    • Member
    • *
    • Posts: 7719
    • Blessings 21
    • ੴ ਸਤਿ ਨਾਮੁ
    Re: Thursday Message From Sri Sai Satcharitra
    « Reply #22 on: August 09, 2012, 12:56:22 AM »
  • Publish
  • OmSaiRam!!

    Thursday Message : 09th August 2012

    Saints' Mission

    We have seen before, that the purpose or object of Divine Incarnation is to protect the good and destory the wicked. But the mission of the Saints is quite different. To them the good and the wicked are the same. First they feel for the evil-doers and set them on the right path. They are like the Agasti to destroy the Bhava-sagar (the ocean of wordly existence) or like the Sun to the darkness of ignorance. The Lord (God) dwells in the Saints. In fact they are not different from Him. Our Sai is One of these, Who incarnated for the welfare of the devotees, Supreme in knowledge and surrounded with divine lustre, He loved all beings equally. He was unattached. Foes and friends, kings and paupers, were the same to Him. Hear His powers. For the sake of devotees, He spent His stock of merits and was ever alert to help them. But the devotees could never approach HIm, unless He meant to receive them. If their turn did not come, Baba did not remember them, and His Leelas could not reach their ears. Then, how could they think of seeing Him? some men desired to see Sai Baba's but they did not get any opportunity of taking His darshan, till His Mahasamadhi. There are many such persons, whose desire for Baba's darshan was not thus satisfied. If these persons, believing in Him, listen to His Leelas, their quest for milk (darshan) will be, to a great extent, satisfied by the butter-milk (Leelas). If some persons went there by sheer luck and took Baba's darshan, were they able to stay there longer? No. Nobody could go there of his own accord, and nobody culd stay there long even if he so wished. They could stay there, so long as Baba permitted them to stay, and had to leave the place when asked to do so by Baba; so everything depended of Baba's will.

    Moolay Shastri of Nasik

    An orthodox Agnihotri Brahmin of Nasik, by name moolay Shastri, who had studied the six Shastras and was well-versed in astrology and palmistry, once came to Shirdi to see Mr. Bapusaheb Booty, the famous millionarire of Nagpur. After seeing him, he and others went to see Baba in the Masjid. Baba bought various fruits and other things from vendors with His own money, and distributed them to the persons present in the Masjid. Baba used to press the mango on all sides so skilfully that when any person received it from Baba and sucked it, he got all the pulp at once in his mouth and could throw away the stone and the skin forthwith. Plantains were peeled off by Baba and the kernel was distributed to the devotees, while the skins were retained by Baba for Himself. Moolay Shastri, as a palmist, wanted to examine Baba's hand or plam and requested Him to extend the same. Baba ignored his request and gave four plantains to him. Then, they all returned to the Wada and Moolay Shastri bathed, wore sacred clothes, and started his routine duties, viz. Agnihotra etc. Then Baba as usual started for Lendi and said - "Take some Geru (i.e. a red miry substance, to dye clothes in saffron-colour), we shall today don saffron-coloured cloth. None understood what Baba meant. Then after some time when Baba returned, and preparations for the noon-Arati were being made. Bapusaheb Jog asked Moolay Shastri, whether he would accompany him for the Arti. He replied that he would see Baba in the afternoon. Very soon Baba sat on his seat, was worshipped by the devotees and Arti commenced. Then Baba said - "Get some Dakshina from the new (Nasik) Brahmin." Booty himself went to get the Dakshina; and when he gave Baba's message to Moolay Shastri, he was sorely perplexed. He thought in his mind thus: "I am a pure Agnihotri Brahmin, why should I pay Dakshina? Baba may be a great Saint. I am not His dependent." But as a great Saint like Sai Baba was asking for Dakshina through a millionaire like Booty, he could not refuse. So leaving his routine unfinished, he forthwith started with Booty to the Masjid. Thinking himself holy and sacred, and the Masjid otherwise, he remained at a distance, and joining his hands threw flowers at Baba. Then lo! all of a sudden, he saw no Baba on the seat, but saw his late Guru Gholap Swami there. He was wonder-struck. Could this be a dream? No, it was not, as he was wide awake; but though awake, how could his late Guru Gholap be there? He was speechless for some time. He pinched himself and thought again, but could not reconcile the fact of his late Guru Gholap being in the Masjid. Ultimately, leaving all doubt, he went up, fell at his Guru's feet and then getting up stood there with folded hands. Other people sang Baba's Arati, while Moolay Shastri chanted his Guru's name. Then casting off all pride of caste and ideas about sacredness, he fell flat at his Guru's feet and closed his eyes. When he got up and opened his eyes, he saw Baba asking for Dakshina. Seeing Baba's blissful form, and His inconceivable power, Moolay Shastri forgot himself. He was extremely pleased, his eyes were full of tears of joy. He again saluted Baba and gave the Dakshina. He said that his doubt was removed and that he saw his own Guru. On seeing his wonderful Leela of Baba all the people, including Moolay Shastri, were much moved, and they realized the meaning of Baba's words, "Bring Geru, we shall don saffron-coloured garment." Such is the wonderful Leela of Baba.


    सन्तों का कार्य

    हम देख चुके है कि ईश्वरीय अवतार का ध्येय साधुजनों का परित्राण और दुष्टों का संहार करना है । परन्तु संतों का कार्य तो सर्वथा भिन्न ही है । सन्तों के लिए साधु और दुष्ट प्रायःएक समान ही है । यथार्थ में उन्हें दुष्कर्म करने वालों की प्रथम चिन्ता होती है और वे उन्हें उचित पथ पर लगा देते है । वे भवसागर के कष्टों को सोखने के लिए अगस्त्य के सदृश है और अज्ञान तथा अंधकार का नाश करने के लिए सूर्य के समान है । सन्तों के हृदय में भगवान वासुदेव निवास करते है । वे उनसे पृथक नहीं है । श्री साई भी उसी कोटि में है, जो कि भक्तों के कल्याण के निमित्त ही अवतीर्ण हुए थे । वे ज्ञानज्योति स्वरुप थे और उनकी दिव्यप्रभा अपूर्व थी । उन्हें समस्त प्राणियों से समान प्रेम था । वे निष्काम तथा नित्यमुक्त थे । उनकी दृष्टि में शत्रु, मित्र, राजा और भिक्षुक सब एक समान थे । पाठको । अब कृपया उनका पराक्रम श्रवण करें । भक्तों के लिये उन्होंने अपना दिव्य गुणसमूह पूर्णतः प्रयोग किया और सदैव उनकी सहायता के लिये तत्पर रहे । उनकी इच्छा के बिना कोई भक्त उनके पास पहुँच ही न सकता था । यदि उनके शुभ कर्म उदित नहीं हुए है तो उन्हे बाबा की स्मृति भी कभी नहीं आई और न ही उनकी लीलायें उनके कानों तक पहुँच सकी । तब फिर बाबा के दर्शनों का विचार भी उन्हें कैसे आ सकता था । अनेक व्यक्तियों की श्री साईबाबा के दर्शन सी इच्छा होते हुए भी उन्हें बाबा के महासमाधि लेने तक कोई योग प्राप्त न हो सका । अतः ऐसे व्यक्ति जो दर्शनलाभ से वंचित रहे है, यदि वे श्रद्घापूर्वक साईलीलाओं का श्रवण करेंगे तो उनकी साई-दर्शन की इच्छा बहुत कुछ अंशों तक तृप्त हो जायेगी । भाग्यवश यदि किसी को किसी प्रकार बाबा के दर्शन हो भी गये तो वह वहाँ अधिक ठहर न सका । इच्छा होते हुए भी केवल बाबा की आज्ञा तक ही वहाँ रुकना संभव था और आज्ञा होते ही स्थान छोड़ देना आवश्यक हो जाता था । अतः यह सव उनकी शुभ इच्छा पर ही अवलंबित था ।

    नासिक के मुने शास्त्रीः ज्योतिषी

    नासिक के एक मर्मनिष्ठ, अग्नहोत्री ब्रापमण थे, जिनका नाम मुले शास्त्री था । इन्होंने 6 शास्त्रों का अध्ययन किया था और ज्योतिष तथा सामुद्रिक शास्त्र में भी पारंगत थे । वे एक बार नागपुर के प्रसिदृ करोड़पति श्री बापूसाहेब बूटी से भेंट करने के बाद अन्य सज्जनों के साथ बाबा के दर्शन करने मसजिद में गये । बाबा ने फल बेचने वाले से अनेक प्रकार के फल और अन्य पदार्थ खरीदे और मसजिद में उपस्थित लोंगों में उनको वितरित कर दिया । बाबा आम को इतनी चतुराई से चारों ओर से दबा देते थे कि चूसते ही सम्पूर्ण रस मुँह में आ जाता तथा गुठली और छिलका तुरन्त फेंक दिया जा सकता था बाबा ने केले छीलकर भक्तों में बाँट दिये और उनके छिलके अपने लिये रख लिये । हस्तरेएखा विशारद होने के नाते, मुले शास्त्री ने बाबा के हाथ की परीक्षा करने की प्रार्थना की । परन्तु बाबा ने उनकी प्रार्थना पर कोई ध्यान न देकर उन्हें चार केले दिये इसके बाद सब लोग वाड़े को लौट आये । अब मुने शास्त्री ने स्नान किया और पवित्र वस्त्र धारण कर अग्निहोत्र आदि में जुट गये । बाबा भी अपने नियमानुसार लेण्डी को पवाना हो गये । जाते-जाते उन्होंने कहा कि कुछ गेरु लाना, आज भगवा वस्त्र रँगेंगे । बाबा के शब्दों का अभिप्राय किसी की समझ में न आया । कुछ समय के बाद बाबा लौटे । अब मध्याहृ बेला की आरती की तैयारियाँ प्रारम्भ हो गई थी । बापूसाहेब जोग ने मुले से आरती में साथ करने के लिये पूछा । उन्होंने उत्तर दिया कि वे सन्ध्या समय बाबा के दर्शनों को जायेंगे । तब जोग अकेले ही चले गये । बाबा के आसन ग्रहण करते ही भक्त लोगों ने उनकी पूजा की । अब आरती प्रारम्भ हो गई । बाबा ने कहा, उस नये ब्राहमण से कुछ दक्षिणा लाओ । बूटी स्वयं दक्षिणा लेने को गये और उन्होंने बाबा का सन्देश मुले शास्त्री को सुनाया । वे बुरी तरह घबड़ा गये । वे सोचने लगे कि मैं तो एक अग्निहोत्री ब्राहमण हूँ, फिर मुझे दक्षिणा देना क्या उचित है । माना कि बाबा महान् संत है, परन्तु मैं तो उनका शिष्य नहीं हूँ । फिर भी उन्होंने सोचा कि जब बाबा सरीखे महानसंत दक्षिणा माँग रहे है और बूटी सरीखे एक करोड़पति लेने को आये है तो वे अवहेलना कैसे कर सकते है । इसलिये वे अपने कृत्य को अधूरा ही छोड़कर तुरन् बूटी के साथ मसजिद को गये । वे अपने को शुद्घ और पवित्र तथा मसजिद को अपवित्र जानकर, कुछ अन्तर से खड़े हो गये और दूर से ही हाथ जोड़कर उन्होंने बाबा के ऊपर पुष्प फेंके । एकाएक उन्होंने देखा कि बाबा के आसन पर उनके कैलासवासी गुरु घोलप स्वामी विराजमान हैं । अपने गुरु को वहाँ देखकर उन्हें महान् आश्चर्य हुआ । कहीं यह स्वप्न तो नहीं है । नही । नही । यह स्वप्न नहीं हैं । मैं पूर्ण जागृत हूँ । परन्तु जागृत होते हुये भी, मेरे गुरु महाराज यहाँ कैसे आ पहुँचे । कुछ समय तक उनके मुँह से एक भी शब्द न निकला । उन्होंने अपने को चिकोटी ली और पुनः विचार किया । परन्तु वे निर्णय न कर सके कि कैलासवासी गुरु घोलप स्वामी मसजिद में कैसे आ पहुँचे । फिर सब सन्देह दूर करके वे आगे बढ़े और गुरु के चरणों पर गिर हाछ जोड़ कर स्तुति करने लगे । दूसरे भक्त तो बाबा की आरती गा रहे थे, परन्तु मुले शास्त्री अपने गुरु के नाम की ही गर्जना कर रहे थे । फिर सब जातिपाँति का अहंकार तथा पवित्रता और अपवित्रता कीकल्पना त्याग कर वे गुरु के श्रीचरणों पर पुनः गिर पड़े । उन्होंने आँखें मूँद ली, परन्तु खड़े होकर जब उन्होंने आँखें खोलीं तो बाबा को दक्षिणा माँगते हुए देखा । बाबा का आनन्दस्वरुप और उनकी अनिर्वचनीय शक्ति देख मुले शास्त्री आत्मविस्मृत हो गये । उनके हर्ष का पारावार न रहा । उनकी आँखें अश्रुपूरित होते हुए भी प्रसन्नता से नाच रही थी । उन्होंने बाबा को पुनः नमस्कार किया और दक्षिणा दी । मुले शास्त्री कहने लगे कि मेरे सब समशय दूर हो गये । आज मुझे अपने गुरु के दर्शन हुए । बाबा की यतह अदभुत लीला देखकर सब भक्त और मुले शास्त्री द्रवित हो गये । गेरु लाओ, आज भगवा वस्त्र रंगेंगे – बाबा के इन शब्दों का अर्थ अब सब की समझ में आ गया । ऐसी अदभुत लीला श्री साईबाबा की थी ।


    OM SAI RAM, SRI SAI RAM, JAI JAI SAI RAM!!

    "नानक नाम चढदी कला, तेरे पहाणे सर्वद दा भला "

    Offline PiyaSoni

    • Members
    • Member
    • *
    • Posts: 7719
    • Blessings 21
    • ੴ ਸਤਿ ਨਾਮੁ
    Re: Thursday Message From Sri Sai Satcharitra
    « Reply #23 on: August 16, 2012, 01:51:43 AM »
  • Publish
  • OmSaiRam!!

    Thursday Message : 16th August 2012

    The Inscrutable Power of Maya

    Baba's words were always short, pithy, deep, full of meaning, efficient and well-balanced. He was ever content and never cared for anything. He said, "Though I have become a Fakir, have no house or wife, and though leaving off all cares, I have stayed at one place, the inevitable Maya teases Me often. Though I forgot Myself I cannot forget Her. She always envelops Me.This Maya (illusive power) of the Lord (Shri Hari) teases God Brahma and others; then what to speak of a poor Fakir like Me? Those who take refuge in the Lord will be freed from Her clutches with his grace".

    In such terms Baba spoke about the power of Maya. Lord Shri Krishna has said to Uddhava in the Bhagwat that the Saints are His living forms; and see what Baba had said for the welfare of His devotees: "Those who are fortunate and whose demerits have vanished; take to My worship. If you always say 'Sai, Sai' I shall take you over the seven seas; believe in these words, and you will be certainly benefited. I do not need any paraphernalia of worship - either eight-fold or sixteen-fold. I rest there where there is full devotion".

    Bhimaji Patil

    One Bhimaji Patil of Narayanagaon, Taluka Junnar, Dist. Poona, suffered in the year 1909 A.D. from a severe and chronic chest-disease which ultimately developed into Tuberculosis. He tried all sorts of pathos (remedies), but to no effect. Losing all hopes, he ultimately prayed to God - "Oh Lord Narayana, help me now". It is a well known fact that, when our circumstances are well off, we do not remember God, but when calamities and adversities overtake us, we are reminded of Him, So Bhimaji now turned to God. It occurred to him that he should consult Mr. Nanasaheb Chandorkar, a great devotee of Baba, in this respect. So he wrote to him a letter, giving all details of his malady, and asking for his opinion. In reply, Mr. Nanasaheb wrote to him that there was only one remedy left, and that was to have recourse to Baba's Feet. Relying on Mr. Nanasaheb's advice, he made preparations for going to Shirdi. He was brought to Shirdi and taken to the Masjid, and placed before Baba. Mr. Nanasaheb and Shama (Madhavrao Deshpande) were then present. Baba pointed out that the disease was due to the previous evil karma, and was not at first disposed to interfere. But the patient cried out in despair that he was helpless, and sought refuge in Him, as He was his last hope, and prayed for mercy. Then Baba's heart melted an He said, "Stay, cast off your anxiety, your sufferings have come to an end. However, oppressed and troubled one may be as soon as he steps into the Masjid, he is on the pathway to happiness. The Fakir here is very kind and He will cure the disease, and protect all with love and kindness." The patient vomitted blood every five minutes, but there wa no vomiting in the presence of Baba. From the time, Baba uttered the words of hope and mercy, the malady took a favourable turn. Baba asked him to stay in Bhimabai's house, which was not a convenient and healthy place, but Baba's order had to be obeyed. While he was staying there, Baba cured him by two dreams. In the first dream, he saw himself as a boy suffering the severe pain of a flogging, which he received for not reciting his 'Swami-poetry' lesson before his class-master. In the second dream, some one caused him intense pain, and torture, by rolling a stone up and down over his chest. With the pain thus suffered in dream, his cure was complete, and he went home. He then often came to Shirdi, gratefully remembering what Baba did for him, and prostrated before Him. Baba also did not expect anything from devotees, but grateful remembrance, unchanging faith and devotion. People in the Maharashtra, always celebrate Satya-Narayana Puja in their homes every fortnight or month. But it was this Bhimaji Patil, who started a new Sai Satya-vrata Puja, instead of Satya-Narayana-vrata Puja, in his house, when he returned to his village.


    माया की अभेघ शक्ति

    बाबा के शब्द सदैव संक्षिप्त, अर्थपूर्ण, गूढ़ और विदृतापूर्ण तथा समतोल रहते थे । वे सदा निश्चिंत और निर्भय रहते थे । उनका कथन था कि मैं फकीर हूँ, न तो मेरे स्त्री ही है और न घर-द्घार ही । सब चिंताओं को त्याग कर, मैं एक ही स्थान पर रहता हूँ । फिर भी माया मुझे कष्ट पहुँचाया करती हैं । मैं स्वयं को तो भूल चुका हूँ, परन्तु माया को कदापि नहीं भूल सकता, क्योंकि वह मुझे अपने चक्र में फँसा लेती है । श्रीहरि की यह माया ब्रहादि को भी नहीं छोड़ती, फर मुझ सरीखे फकीर का तो कहना ही क्या हैं । परन्तु जो हरि की शरण लेंगे, वे उनकी कृपा से मायाजाल से मुक्त हो जायेंगे । इस प्रकार बाबा ने माया की शक्ति का परिचय दिया । भगवान श्रीकृष्ण भागवत में उदृव से कहते कि सन्त मेरे ही जीवित स्वरुप हैं और बाबा का भी कहना यही था कि वे भाग्यशाली, जिलके समस्त पाप नष्ट हो गये हो, वे ही मेरी उपासना की ओर अग्रसर होते है, यदि तुम केवल साई साई का ही स्मरण करोगे तो मैं तुम्हें भवसागर से पार उतार दूँगा । इन शब्दों पर विश्वास करो, तुम्हें अवश्य लाभ होगा । मेरी पूजा के निमित्त कोई सामग्री या अष्टांग योग की भी आवश्यकता नहीं है । मैं तो भक्ति में ही निवास करता हूँ ।

    भीमाजी पाटील -- सत्य साई व्रत

    नारायण गाँव (तालुका जुन्नर, जिला पूना) के एक महानुभाव भीमाजी पाटील को सन् 1909 में वक्षस्थल में एक भयंकर रोग हुआ, जो आगे चलकर क्षय रोग में परिणत हो गया । उन्होंने अनेक प्रकार की चिकित्सा की, परन्तु लाभ कुछ न हुआ । अन्त में हताश होकर उन्होंने भगवान से प्रार्थना की, हे नारायण । हे प्रभो । मुझ अनाथ की कुछ सहायता करो । यह तो विदित ही है कि जब हम सुखी रहते है तो भगवत्-स्मरण नहीं करते, परन्तु ज्यों ही दुर्भाग्य घेर लेता है और दुर्दिन आते है, तभी हमें भगवान की याद आती है । इसीलिए भीमाजी ने भी ईश्वर को पुकारा । उन्हें विचार आया किक्यों न साईबाबा के परम भक्त श्री. नानासाहेब चाँदोरकर से इस विषय में परामर्श लिया जाय और इसी हेतु उन्होंने अपना स्थिति पूर्ण विवरण सहित उनके पास लिख भेजी और उचित मार्गदर्शन के लिये प्रार्थना की । प्रत्युत्तर में श्री. नानासाहेब ने लिख दिया कि अब तो केवल एक ही उपाय शेष है और वह है साई बाबा के चरणकमलों की शरणागति । नानासाहेब के वचनों पर विश्वास कर उन्होंने शिरडी-प्रस्थान की तैयारी की । उन्हें शिरडी में लाया गया और मसजिद में ले जाकर लिटाया गया । श्री. नानासाहेब और शामा भी इस समया वहीं उपस्थित थे । बाबा बोले कि यह पूर्व जन्म के बुरे कर्मों का ही फल है । इस कारण मै इस झंझट में नहीं पड़ना चाहता । यह सुनकर रोगी अत्यन्त निराश होकर करुणपूर्ण स्वर में बोला कि मैं बिल्कुल निस्सहाय हूँ और अन्तिम आशा लेकर आपके श्री-चरणों में आया हूँ । आपसे दया की भीख माँगता हूँ । हे दीनों के शरण । मुझ पर दया करो । इस प्रार्थना से बाबा का हृदय द्रवित हो आया और वे बोले कि अच्छा, ठहरो । चिन्ता न करो । तुम्हारे दुःखों का अन्त शीघ्र होगा । कोई कितना भी दुःखित और पीड़ित क्यों न हो, जैसे ही वह मसजिद की सीढ़ियों पर पैर रखता है, वह सुखी हो जाता हैं । मसजिद का फकीर बहुत दयालु है और वह तुम्हारा रोग भी निर्मूल कर देगा । वह तो सब लोंगों पर प्रेम और दया रखकर रक्षा करता हैं । रोगी को हर पाँचवे मिनट पर खून की उल्टियाँ हुआ करती थी, परन्तु बाबा के समक्ष उसे कोई उल्टी न हुई । जिस समय से बाबा ने अपने श्री-मुख से आशा और दयापूर्ण शब्दों में उक्त उदगार प्रगट किये, उसी समय से रोग ने भी पल्टा खाया । बाबा ने रोगी को भीमाबाई के घर में ठहरने को कहा । यह स्थान इस प्रकार के रोगी को सुविधाजनक और स्वास्थ्यप्रद तो न था, फिर भी बाबा की आज्ञा कौन टाल सकता था । वहाँ पर रहते हुए बाबा ने दो स्वप्न देकर उसका रोग हरण कर लिया । पहने स्वप्न में रोगी ने देखा कि वह एक विघार्थी है और शिक्षक के सामने कविता मुखाग्र न सुना सकने के दण्डस्वरुप बेतों की मार से असहनीय कष्ट भोग रहा है । दूसरे स्वप्न में उसने देखा कि कोई हृदय पर नीचे से ऊपर और ऊपर से नीचे की ओर पत्थार घुमा रहा है, जिससे उसे असहृय पीड़ हो रही हैं । स्वप्न में इस प्रकार कष्ट पाकर वह स्वस्थ हो गया और घर लौट आया । फिर वह कभी-कभी शिऱडी आता और साईबाबा की दया का स्मरण कर साष्टांग प्रणाम करता था । बाबा अपने भक्तों से किसी वस्तु की आशा न रखते थे । वे तो केवल स्मरण, दृढ़ निष्ठा और भक्ति के भूखे थे । महाराष्ट्र के लोग प्रतिपक्ष या प्रतिमास सदैव सत्यनारायण का व्रत किया करते है । परन्तु अपने गाँव पहुँचने पर भीमाजी पाटीन ने सत्यनारायण व्रत के स्थान पर एक नया ही सत्य साई व्रत प्रारम्भ कर दिया ।


    OM SAI RAM, SRI SAI RAM, JAI JAI SAI RAM!!


    "नानक नाम चढदी कला, तेरे पहाणे सर्वद दा भला "

     


    Facebook Comments