ॐ श्री साईं नाथाय नमः
"सच्चे दिल से जो हो फ़रियाद तो,
दुनिया की हर एक चीज मिल जाती,
जिस पर साईं की रहमत जो जाय,
उसे काँटों में भी ख़ुशी मिल जाती !" I
स्रोत : द्वारकामाई -साईं बाबा फोरम-साईं के भजन
लेखिका : शैवी सूह्नम
ॐ साईं राम
महान व्यक्तियों के विचार सदा ही अनमोल और प्रेणादायक होते हैं,पर मैंने अनुभव किया कि फोरम में साईं प्रेमियों के द्वारा लिखी या संग्रह की गई बाबा की कविताओ में भी बहुत ही अनमोल ज्ञान और सत्य का दर्शन होता है. इसलिए उनकी कवितायों के कुछ बहुत ही प्रेणादायक अंशो को मैंने यहाँ पोस्ट करना आवश्यक समझा.
ॐ साईं राम