Join Sai Baba Announcement List


DOWNLOAD SAMARPAN - Nov 2018





Author Topic: sai bhajan3  (Read 2698 times)

0 Members and 1 Guest are viewing this topic.

Offline arti sehgal

  • Member
  • Posts: 1245
  • Blessings 5
  • sai ke charno me koti koti pranam
sai bhajan3
« on: March 06, 2010, 12:39:11 AM »
  • Publish
  • तेरे दर पर भिखारी आया
    साईं मुझको भी तुम कुछ दे दो( तेरे----------आया)
    खाली हाथ ना जाउगी में ( २)
    आज मुझको भी तुम कुछ दे दो(तेरे-----------आया)
    तेरी कृपा जिस पर पड़ जाये (२)
    वो भिखारी भी खुश हो  जाये ( तेरे--------------आया)
    तू निराश नहीं  करेगा (२)
    मेरा दामन तू भर देगा ( तेरे------------- आया)
    जिस और तू ले जायेगा ( २)
    तेरे ही साहारे जीना ( तेरे------------ आया)
    जिस उम्मीद के दर पर खडी हूँ ( २)
    आज लेकर कुछ है जाना ( तेरे---------आया)
    तेरा साथ भी मिल जाये ( २ )
    इस दुनिया से क्या लेना ( तेरे----------- आया)
    मुझे एक झलक दे दो (२)
    आज मालामाल कर दो( तेरे------------ आया)
    तेरी पूजा करू में हरपल (२ )
    आज इतना इशारा दे दो( तेरे------------आया)
    अपने संग ले जा रही हूँ (२ )
    एक नाम है जय साईं राम( तेरे----------आया)
     
     
    sabke dil me baste hi ushe sai sai kehte hai
    jai sainath

     


    Facebook Comments