सुंदर सपना
मैने एक सुन्दर सा सपना देखा
उस सपने मे मैने एक जिल्मिल सी रोशनी देखी
उस रोशनी मे मैने जिल्मिल से सितारे देखे
उन सतारो मे मैने एक दृश्य देखा
उस दृश्य मे बहुत चमक और आकर्षण था
वो आकर्षण दृश्य मुझे अपनी और खीच रहा था
मेरे पैर थर थरा रहे थे मन बहुत कुछ सोच रहा था
मै उस दृश्य की और बढती रही और साईं राम जपती रही
जब उस दृश्य के समीप गई मै फूली ना समायी
वो दृश्य मेरे बाबा का था
बाबा मेरे दुखी मन को
श्रद्धा और सुबरी की याद दिला रहे थे
और मुझे प्यार से सहला रहे थे
मेरा बेचैन दिल उनकी आँखों को देख रहा था
उनकी आँखे बहुत कुछ कह रही थी
वो कह रही थी ....
जब हम है तो क्या गम है
काश ! मेरा सारा जीवन इस सपने में ही बीत जाए
और मुझे अपने साईं का आशीष मिलता रहे
जय साईंराम ...............