DwarkaMai - Sai Baba Forum

Main Section => Sanskar => Topic started by: ShAivI on January 24, 2013, 11:21:50 AM

Title: Sanskar Stories !!!
Post by: ShAivI on January 24, 2013, 11:21:50 AM


OM SAI RAM !!!


Surdas and the sweeper


There once lived a seeker of God called Surdas. He was eager to study and
understand Spirituality (knowledge about God). He approached a Guru and
requested that the Guru teach him spiritual practice, so that he could get
close to God.

The Guru was well aware of Surdas' defect of anger. He knew
that this would prevent Surdas from feeling closeness with God. So
the Guru decided to first prepare Surdas before teaching him serious
spiritual practice. So the Guru replied, "Dear Surdas, chant the Lord's Name
during all your activities, for a month. Then take a bath and come back to me."

Starting the very next day, Surdas chanted the Lord's Name during all
his activities. After a month, he went to a river, took a bath and put on
fresh clothes to visit the Guru. On the way to the Guru's ashram (hermitage),
his clothes got dirty as a sweeper was sweeping the street carelessly. Surdas
was furious and shouted at the sweeper, "What you are doing, you fool? Now
I have to go back, wash and dry these clothes and bathe again! Such waste
of time!"

The Guru had observed the scene. When Surdas reached the ashram,
He said, "Dear Surdas, you are not yet ready for further spiritual practice.
Chant the Lord's name during all your activities for another month, take a
bath at the end of it and come to see me."

Surdas accepted the Guru's wish and went back to chanting along with
his daily activities. When that month was over and Surdas was returning to
the hermitage eagerly, a similar incident happened. This time, the sweeper
accidentally brushed his dirty broom against Surdas. Again, Surdas became
furious at the sweeper and again, the Guru sent him back and asked him to
chant the Lord's Name for another month.

At the end of the third month, when Surdas was on his way to visit the Guru,
something unusual happened. The sweeper saw Surdas approaching and
remembered the way Surdas had berated him even though what had happened
had been an accident. He noticed that Surdas was once again wearing new,
clean clothes. This time, before Surdas could do or say anything, the sweeper,
who was furious at Surdas, intentionally poured the dirt from his garbage can
onto Surdas' head.

But this time, Surdas joined his hands in Namaskar and said, "I thank you.
You are my master. You taught me how to overcome anger." The sweeper was
surprised and hung his head in shame.

This time, when Surdas reached the Guru's ashram, the Guru was waiting for him.
The Guru was pleased and patted Surdas on the head, just as a mother pats
a child on his achievement.

Moral: We can only imagine how irritated Surdas must
have been with the sweeper, who would accidentally come in the way, when
Surdas was eagerly returning to his Guru, after a whole month's effort. In our
lives, we come across many such situations that anger us. As the story above
shows, Surdas completely overcame his anger after three months of chanting the
Lord's Name and by obeying the Guru. He viewed the sweeper as the master who
helped him overcome his anger. We too can look at every situation as an opportunity
to realise and overcome our defects. This is possible only due to the strength
of chanting the Lord's Name.

OM SAI RAM, SRI SAI RAM, JAI JAI SAI RAM !!!
Title: Re: Sanskar Stories !!!
Post by: PiyaSoni on January 27, 2013, 04:24:11 AM



OM SAI RAM !!!


Teachings of Swami Vivekananda


Friends, you must have heard about Swami Vivekananda. He was
the supreme disciple of Ramkrushna Paramhansa. He spread
Spirituality all over the world, throughout his life.  People abroad used
rush to hear his speech in large numbers. American people were mad
about his speeches.

Once a gentleman came to visit Swami Vivekananda and said, “Maharaj,
please save me; my life has become a hell due to my vices. How much ever
I try, I cannot get rid of my bad habits. Please tell me some remedy for that.”
The man started crying after telling all this. Swami Vivekananda did not speak
anything to that gentleman; he called one of his disciples and told something
in his ear. After sometime, Swamiji took the gentleman along with him for
a stroll in the garden. There they saw a disciple embracing a tree very firmly
and kicking it continuously, saying, ‘Leave me, leave me’ Seeing this, the
gentleman started laughing and said, “Maharaj, what a fool he is. He himse
lf has caught the tree and on top of it saying, “Leave me, leave me.”
Swami Vivekananda  laughed  and said, “Yours  is also the same case ,
don't you think so ? You yourself have caught hold of the vices and then
you only cry that they do not leave you.” Hearing this, the gentleman was
ashamed a bit.

When they went ahead, they saw a gardener putting manure for the plants. It
smelt awful. The gentleman could not bear the smell and held a handkerchief
on his nose. Swami Vivekananda laughed and went a little ahead. There
they saw various flowers bloomed on many trees. The environment there was
full of  fragrance. The gentleman started enjoying the fragrance. He was very
happy. Vivekanand was still smiling. The gentleman was surprised a little. He
thought, ‘Is this man a lunatic ? I have placed such a serious matter before him
and he is just laughing. Is he fooling me ?’ Finally he asked Swami Vivekananda,
“Maharaj, why are you laughing ? Have I done anything wrong ?” Vivekanand said,
“The herbs, flowering plants are so less evolved compared to human beings, yet
they transform the foul smelling manure into fragrance and distribute it among all,
without holding back any of it. But a matured and fully grown-up human being
cannot transform his vices into virtues. These flowers spread their fragrance in
any situation, while shaking, while smiling, even when they are plucked. They do
not leave their characteristics; but a man gets unsteady even with a mild wind.”
Hearing this, the gentleman got embarrassed. He realised his mistake. He left the
place fully satisfied.

Moral: Children, if you also want to eradicate your vices, then as the
gentleman had to leave the tree, only you will have to leave the vices.
Chanting God's Name brings about internal as well as external changes
in our attitude. As shown by Vivekanand, we can transform our vices into virtues.
Swami Vivekananda had practised Spirituality himself; hence he could relieve
the man from his grief. He could direct the dispirited society because of his strong 
spiritual practice. Even today, Swami Vivekananda’s memorial at Kanykumari
gives an evidence of his radiant personality

OM SAI RAM, SRI SAI RAM, JAI JAI SAI RAM !!!

Title: Re: Sanskar Stories !!!
Post by: PiyaSoni on January 27, 2013, 06:22:13 AM


ॐ साईं राम !!!


शिष्यकी परीक्षा

रामानुजाचार्य शठकोपस्वामीजीके शिष्य थे । स्वामीजीने रामानुजजीको ईश्वरप्राप्तिका रहस्य बताया था ।
परंतु उसे किसीको न बतानेका निर्देश दिया था; किंतु रामानुजजीने अपने गुरुकी इस आज्ञाको नहीं माना,
उन्होंने ईश्वरप्राप्तिका जो मार्ग बताया था, उस पूर्ण ज्ञानको उन्होंने लोगोंको देना प्रारंभ किया । यह ज्ञात
होनेपर शठकोपस्वामीजी     बहुत  क्रोधित हुए । रामानुजजीको बुलाकर वे कहने लगे, ‘‘ मेरी आज्ञाका
उल्लंघन कर तू साधनाका रहस्य प्रकट कर रहा है । यह अधर्म है,  पाप है । इसका परिणाम क्या होगा
तुझे ज्ञात है ?’’

रामानुजजीने विनम्रतासे कहा, ‘‘ हे गुरुदेव, गुरुकी आज्ञाका उल्लंघन करनेसे शिष्यको नरकमें जाना
पडता है ।’’ शठकोपस्वामीजीने पूछा, ‘‘ यह  ज्ञात होते हुए भी तुमने जानबूझकर ऐसा क्यों किया ?’’

इसपर रामानुजजी कहने लगे, ‘‘ वृक्ष अपना सब कुछ लोगोंको देता है । क्या उसे कभी  इसका पश्चात्ताप
प्रतीत होता है ? मैंने जो कुछ किया, उसके पीछे लोगोंका कल्याण हो, लोगोंको भी ईश्वरप्राप्तिका आनंद
प्राप्त हो, यही हेतु है । इसके लिए  यदि मुझे नरकमें भी जाना पडे, तो मुझे उसका तनिक भी दुख नहीं होगा ।’’

रामानुजजीकी, समाजको ईश्वरप्राप्तिकी साधना बतानेकी, लालसाको देखकर स्वामीजी प्रसन्न हुए । उन्होंने
रामानुजजीको अपने निकट लिया,  उनको उत्तमोत्तम आशीर्वाद दिए तथा उनको समाजमें सत्यके ज्ञानका
प्रचार करने हेतु बडे प्रेमसे भेजा ।

बच्चो, रामानुजजीने समाजको ईश्वरप्राप्तिकी साधना बताई । उनकी इस लालसासे
स्वामीजी उनपर प्रसन्न हुए, इसी प्रकार हमें भी ज्ञान बांटना चाहिए ।

ॐ साईं राम, श्री साईं राम, जय जय साईं राम !!!
Title: Re: Sanskar Stories !!!
Post by: PiyaSoni on January 27, 2013, 10:50:32 PM


OM SAI RAM!!!


Obedient disciple of Guru (spiritual teacher)- Aruni

Once upon a time, there was a Aashram ( residential school) of
Dhaumya Rushi (Sage). Many disciples were taking education there.
Aruni was one of them. Once it started raining very heavily. There was
a stream adjacent to the farm owned by Aashram. In order to prevent
water from stream entering in to farm, an earthen barrier was built on
the stream. But due to force of water, the soil on the barrier started to
slide, and cracks appeared in the barrier. Hence Gurudev told few disciples,
“Block the water and prevent it from entering in the farm.”

Aruni and few disciples came near the barrier. They tried their best to repair
the cracks in the barrier; but due to force of water their efforts proved
unsuccessful. The small part in the middle of the barrier started to breach,
and water started seeping in the farm. It was late in night. Since all their
efforts proved unsuccessful, all disciples returned to Aashram. As all were
very tired due to above efforts, they went to sound sleep.

The rain stopped in the morning. Then the disciples found that Aruni was
missing. They searched for him all over the Aashram; then went to Gurudev
and said “Aruni is no where to be found.” Gurudev said “Let us search him
in the farm.” Dhaumya Rushi and all the disciples went to the farm. To their
surprise, they found Aruni himself lying flat on the breach in the barrier to
prevent water from coming in. Everybody was very much surprised at this
sight. Everyone felt sense of love for Aruni, who was lying on breach whole
night without taking his food. Water had receded some time ago; but Aruni
was still sleeping there. They awoke him. Gurudev took Aruni near him and
patted his head lovingly. All disciples were tearful at this sight.

Friends, what you will learn from Aruni? It is earnest desire to
obey Guru. Aruni did not even care about himself to obey Guru's wishes;
hence he became favourite disciple of Guru. So let us also pray at Guru's
feet “O' Gurudev, bless us with a disciple's quality of 'obedience' to Guru.”


OM SAI RAM, SRI SAI RAM, JAI JAI SAI RAM !!!
Title: Re: Sanskar Stories !!!
Post by: PiyaSoni on January 27, 2013, 10:57:57 PM


ॐ साईं राम !!!


श्रीगुरुकी आज्ञापालनहेतु स्वयंको झोंक देनेवाला शिष्य आरुणी !

प्राचीन समयमें धौम्य नामक मुनिका एक आश्रम था । उस आश्रममें उनके अनेक शिष्य
विद्याभ्यासके लिए रहते थे । उनमें आरुणी नामक एक शिष्य था । एक समय धुंआधार
वर्षा होने लगी । समीपके नालेका पानी खेतमें न जाए, इसहेतु प्रतिबंध लगानेके लिए वहां
एक बांध बनाया गया । उस बांधमें  दरारें पडने लगी तब गुरुदेवने कुछ शिष्योंसे कहा,
‘पानीको खेतमें आनेसे रोको !'

आरुणी एवं कुछ शिष्य बांधके समीप आए । बांधमेंआई दरारोंको भरनेके लिए सबने
प्रयास किए ; परंतु पानीका वेग अत्यधिक होनेके कारण संपूर्ण प्रयास निष्फल हो गए ।
बांधके  बीचका भाग टूटने लगा एवं पानी धीरे-धीरे खेतमें आने लगा । अब कोई लाभ नहीं,
ऐसा सोचकर सभी शिष्य लौट आए । दिनभर परिश्रम करनेसे थके सभी शिष्य गाढी
नींदसे सो गए । सवेरेतक वर्षा थम गई । तब सबके ध्यानमें आया कि आरुणीका कोई
पता नहीं है । संपूर्ण आश्रममें ढूंढनेपर भी जब वह नहीं मिला, तब वे सभी गुरुदेवजीके
समीप जाकर बोले, ‘‘ हे गुरुदेव, आरुणी खो गया है ।'' श्रीगुरु बोले, ‘हम खेतमें जाकर
देखेंगे' सब शिष्य एवं ऋषि धौम्य खेतमें गए और उन्होंने देखा कि, टूटे हुए बांधके बीचमें
पानीको रोकने हेतु स्वयं आरुणी ही वहां आडा होकर सोया हुआ है  । यह देखकर सबको
आश्चर्य हुआ । रातभर पानीमें भोजन-नींदके बिना  ऐसा करते देख आरुणीके प्रति सभीके
मनमें प्रेमभाव निर्माण हुआ । वर्षा रूक जानेके कारण पानीका बहाव तो पूर्वकी अपेक्षा
घट गया था परंतु आरुणीको वहां नींद लग गई थी । सभी वहां गए और  उसे जगाया ।
श्रीगुरुने उसे समीप लेकर प्रेमसे उसके सिरपर हाथ फेरा । यह देखकर सब शिष्योंके
आंखोंमें पानी आया ।

बच्चो, आरुणीसे हमें क्या सिखना है ? तो श्रीगुरुकी आज्ञापालन करनेकी तीव्र उत्कंठा ।
आज्ञापालन करनेके लिए आरुणीने स्वयंका विचार नहीं किया; इसलिए वह गुरुका एक
सच्चा शिष्य बना । अतः हम भी हमारे गुरुके चरणोंमें प्रार्थना करेंगे कि, ‘हे गुरुदेव,

ॐ साईं राम, श्री साईं राम, जय जय साईं राम !!!
Title: Re: Sanskar Stories !!!
Post by: PiyaSoni on January 28, 2013, 05:11:54 AM


OM SAI RAM!!!


Brahmin's Poverty eradicated by Sadguru's Grace

Friends, this is a story of Sri Dattaguru's third incarnation Akkalkot's
Swami Samarth. He has blessed many of his devotees. This is a story of
a poor Brahmin, one of the devotees.

This story began when Sree Guru arrived from Bhiwadi to Kuravpur where
there is a confluence of rivers Panchganga and Krishna. This area is also
known as Kashi of the south. Every afternoon Sri Guru would go to Amarpur
to collect alms and would bless his genuine devotees.

A poor Brahmin lived in this village of Amarpur. Everyday he would ask for
hand-outs in the village and would manage his livelihood with whatever
he received. He would worship every guest who visited him, and serve
the guest the food he received in hand-out. His wife would never let any
guest leave the house empty handed. They were happy living in theis
fashion and singing hymns of God.

One day Sri Guru went to the house of Brahmins asking for alms. But the
Brahmin had gone to collect hand-outs himself. The Brahmin's wife offered
a seat to Sri Guru and performed his worship. But she was wondering as to
what gift she would offer to Sri Guru. There was nothing left in the house.
After thinking for a long time she had an idea. In the courtyard of the house
there was a big Ghevda Plant (Lima beans) which had lot of pods . The
Brahmin's wife plucked few pods and cooked a dish and served it to Sri Guru.
Sri guru was very pleased. He said, “Your poverty has now come to an end”.
As he was departing, he blessed them and removed by chopping the Ghevada
plant from bottom.

The Brahmin's wife became sad and started crying on witnessing the above
act od Sri Guru . After a while the Brahmin returned home. The wife told him
about the whole incident. Brahmin responded by saying, “Sri Guru has blessed
you, keep faith in him”.

The Ghevda plant (lima beans) was cut by Sri Guru. Now to remove it completely
from the ground the Brahmin took the pick-axe and began removing the roots
of the plant. And lo! What a surprise! While digging he found a pot full of jewels.
The couple became very happy. They went to seek blessing of Sri Guru. They
performed his worship and told him the whole story.

Friends, from above story, you will agree that extending hospitality
to the guest and offering even a small gift to God with pleases God.

OM SAI RAM, SRI SAI RAM, JAI JAI SAI RAM !!!
Title: Re: Sanskar Stories !!!
Post by: PiyaSoni on January 28, 2013, 05:17:09 AM


ॐ साईं राम !!!


ब्राह्मणकी दरिद्रता गुरुकृपासे गई !

बालमित्रो, अक्कलकोटके स्वामी समर्थजी भगवान दत्तात्रेयके तीसरे अवतार हैं ।
उन्होंने अनेक भक्तोंपर कृपा की है । उनमेंसे एक हैं, आजकी कथाके गरीब ब्राह्मण -
श्रीगुरुजी भिलवडीसे कुरवपूर क्षेत्रमें आए ।  कुरवपूरको पंचगंगा एवं कृष्णाका संगम है ।
इस क्षेत्रको दक्षिण काशी कहते हैं । श्रीगुरुजी नित्य दोपहरमें अमरपुरमें भिक्षाटनके लिए
जाते थे एवं सच्चे भक्तोंपर कृपा करते थे ।

अमरपुरमें एक गरीब ब्राह्मण रहता था । वह प्रतिदिन गांवमें भिक्षा मांगता था । जो मिलता
उसमें आनंदसे रहता । घरपर आए अतिथियोंकी वह पूजा कर उन्हें घरमें जो है, उसकी
भिक्षा देता था । उसकी पत्नी भी घर आए अतिथिको बिना कुछ दिए नहीं लौटाती थी ।
भिक्षान्न, अतिथिसेवा एवं ईश्वरके भजनमें वे अत्यधिक सुखी थे ।

एक समय श्रीगुरु उस ब्राह्मणके घर भिक्षाके लिए गए । ब्राह्मण भिक्षाके लिए बाहर गया था ।
भिक्षा देनेके लिए घरमें कुछ भी नहीं था । उस ब्राह्मणकी पत्नीने श्रीगुरुको आसन दिया,
उनकी पूजा कीr; परंतु अब उन्हें भिक्षामें क्या देना है, यह विचार करने लगी । घरमें तो
कुछ भी नहीं था । अत्यधिक विचार करनेपर उसे एक युक्ति सूझी । उसके दरवाजेपर सेमकी
एक बडी बेल थी ।  उसमें अत्यधिक फल्लियां लगी थीं । उस ब्राह्मणकी पत्नीने वह फल्लियां
तोडीं, उसकीr भाजी बनाई एवं वह श्रीगुरुको परोसा । श्रीगुरु प्रसन्न हो गए ।' तेरे दारिद्र्यका
निर्मूलन हो गया', ऐसा आशीर्वाद दिया एवं लौटते समय उन्होंने सेमका जड छांट डाला ।

श्रीगुरुद्वारा सेमकी जड कटा देखकर वह स्त्री दुखी होकर रोने लगी । कुछ समय पश्चात् ब्राह्मणके
घर लौटनेपर उसने ब्राह्मणको सब घटना सुनाई । वह ज्ञानी ब्राह्मण बोला, ''श्रीगुरुने तुम्हें
आशीर्वाद दिया है, उसपर विश्वास रखो!''

सेमका बेल तो श्री गुरुने छांटा था, अब वह पूर्ण उखाडने हेतु उस ब्राह्मणने कुदाली लेकर
सेमका जड उखाडनेका आरंभ किया और उसे अत्यंत आश्चर्य हुआ ! उस बेलकी जड उखाडते
समय उस ब्राह्मणको धनका एक घडा मिला ! यह देखकर उन्हें अत्यधिक आनंद हुआ । वे दोनों
श्रीगुरुके पास गए, उनकी पूजा की एवं सारी घटना सुनाई ।

बालमित्रो, अतिथिसेवा करनेसे एवं भक्तिभावसे दी हुई किसी भी वस्तुसे परमेश्वर
प्रसन्न होता है, यह इस कहानीसे आपके ध्यान में आया ही होगा ।

ॐ साईं राम, श्री साईं राम, जय जय साईं राम !!!
Title: Re: Sanskar Stories !!!
Post by: PiyaSoni on February 09, 2013, 01:55:49 AM


OM SAI RAM!!!


Kalyan

Ramdas Swami used to live in Sajjangad (a fort in Maharashtra, India), along with his disciples. The fort did not have a supply of water, so one of the disciples, Kalyan, would do the satsevaa (service unto God) of bringing up pots of water from the village at the foot of the fort. This activity would occupy most of his day, leaving him little time for spiritual studies. The other disciples used to study throughout the day, learning the holy books from Ramdas Swami through question-answer sessions and discussions. Yet, Kalyan was their Guru's favourite. The disciples could not understand why this was so and were a little envious of Kalyan. Ramdas Swami was quite aware of their feelings.

One day, while teaching the disciples, Ramdas Swami asked them a difficult question. No one could answer it. Just then, Kalyan was passing by so the Guru called him and asked him the same question. To everybody's surprise, Kalyan knew the correct answer !

The other disciples asked Ramdas Swami, "How is this possible? Kalyan has hardly ever studied with us. How could he answer such a difficult question?" Ramdas Swami replied, "He is the only one who actually practices what the holy books teach. Daily he does satseva in the true sense, with the attitude (bhaav) that he is doing it for God Himself. Only intellectual knowledge about the Holy texts is not enough." The disciples quickly understood their mistake. All of them were proud of their intellect (knowledge), but Kalyan had intense love for God and hence God Himself gave the answers through him.

Moral:We too, can become good disciples, if we serve God with intense love and develop qualities like Kalyan. This can be done through studying and practicing what the Holy scriptures teach us, like chanting, serving others and so on.

OM SAI RAM, SRI SAI RAM, JAI JAI SAI RAM !!!
Title: Re: Sanskar Stories !!!
Post by: PiyaSoni on February 09, 2013, 03:40:53 AM
ॐ साईं राम !!!

एक बार एक भला आदमी नदी किनारे बैठा था। तभी उसने देखा
एक बिच्छू पानी में गिर गया है। भले आदमी ने जल्दी से बिच्छू को
हाथ में उठा लिया। बिच्छू ने उस भले आदमी को डंक मार दिया।
बेचारे भले आदमी का हाथ काँपा और बिच्छू पानी में गिर गया।
 
भले आदमी ने बिच्छू को डूबने से बचाने के लिए दुबारा उठा लिया।
बिच्छू ने दुबारा उस भले आदमी को डंक मार दिया। भले आदमी का हाथ
दुबारा काँपा और बिच्छू पानी में गिर गया।
 
भले आदमी ने बिच्छू को डूबने से बचाने के लिए एक बार फिर उठा लिया।
वहाँ एक लड़का उस आदमी का बार-बार बिच्छू को पानी से निकालना और
बार-बार बिच्छू का डंक मारना देख रहा था। उसने आदमी से कहा,
"आपको यह बिच्छू बार-बार डंक मार रहा है फिर भी आप उसे डूबने से
क्यों बचाना चाहते हैं?"

भले आदमी ने कहा, "बात यह है बेटा कि बिच्छू का स्वभाव है डंक मारना
और मेरा स्वभाव है बचाना। जब बिच्छू एक कीड़ा होते हुए भी अपना स्वभाव
नहीं छोड़ता तो मैं मनुष्य होकर अपना स्वभाव क्यों छोड़ूँ?"

मनुष्य को कभी भी अपना अच्छा स्वभाव नहीं भूलना चाहिए।

ॐ साईं राम, श्री साईं राम, जय जय साईं राम !!!

Title: Re: Sanskar Stories !!!
Post by: PiyaSoni on February 09, 2013, 09:43:55 AM
ॐ साईं राम !!!

एक बालक ने अपने माँ बाप की खूब सेवा की.
दोस्त उससे कहते कि अगर इतनी सेवा तुमने
भगवान की की होती, तो तुम्हे भगवान मिल जाते.

लेकिन उन सब चीजो से अनजान वो अपने माता पिता की सेवा करता रहा.

एक दिन उसकी माँ बाप की सेवा भक्ति से खुश होकर भगवान धरती पे आ गए.

उस वक्त वो बालक अपनी माँ के पाँव दबा रहा था, भगवान दरवाजे के बाहर से बोले,
दरवाजा खोलो बेटा,मैं तुम्हारी माता पिता की सेवा से प्रसन्न होकर
वरदान देने आया हूँ.

लड़के ने कहा-इंतजार करो प्रभु, मैं माँ की सेवा मे लगा हूँ.

भगवान बोले-देखो मैं वापस चला जाऊँगा,

बालक- आप जा सकते है भगवान, मैं सेवा बीच मे नही छोड़ सकता.

कुछ देर बाद उसने दरवाजा खोला, भगवान बाहर खड़े थे.
बोले- लोग मुझे पाने के लिए कठोर तपस्या करते है, मैं तुम्हे सहज मे मिल गया और
तुमने मुझसे प्रतीक्षा करवाई

लड़के का जवाब था- 'हे ईश्वर, जिस माँ बाप की सेवा ने आपको मेरे पास आने को मजबूर कर
दिया, उन माँ बाप की सेवा बीच मे छोड़कर मैं, दरवाजा खोलने कैसे आता."

और यही इस जिंदगी का सार है, जिंदगी मे हमारे माँ बाप से बढ़कर
कुछ नही है. हमारे माँ बाप ही हमे ये जिंदगी देते है. यही माँ बाप अपना
पेट काटकर बच्चो के लिए अपना भविष्य खराब कर देते है. इसके बदले
हमारा भी ये फर्ज बनता है कि हम कभी उन्हे दुःख ना दे. उनकी आँखो मे
आँसू कभी ना आए, चाहे परिस्थिति जो भी हो...।

ॐ साईं राम, श्री साईं राम, जय जय साईं राम !!!
Title: Re: Sanskar Stories !!!
Post by: PiyaSoni on February 12, 2013, 04:27:06 AM
ॐ साईं राम !!!

वाल्या ऋषि वाल्मिकी बने

प्राचीनकालमें एक वनमें वाल्या नामका एक मछुआरा रहता था । आने-जानेवाले लोगोंको डरा-धमकाकर वह लूट लेता था । उनसे पैसे और गहने छीन लेता । उस पैसेसे वह अपनी गृहस्थी चलाता था । नारदमुनि देवताओंके ऋषि थे । वे ‘नारायण नारायण ।’का नामजप करते थे । एक दिन नारदमुनि उसे देखकर दुखित हुए । वाल्या मछुआरा ऐसे ही पाप करता रहा, तो उसे नरकमे दंड भोगना पडेगा । वे तुरंत वाल्या मछुआरेके पास गए एवं कहा,‘‘यह पाप तू क्यों कर रहा हैं ? लोगोंको कष्ट देकर पैसा लूट लेना पाप हैं ।’’ वाल्याने कहा, ‘‘यह पाप मैं, पत्नी एवं बच्चोंका पेट भरनेके लिए करता हूं ।’’ तब नारदमुनिजीने कहा, ‘‘तुम जिनके लिए यह पाप करते हो, उनसे जाकर पूछो, कि मैं जो पाप करके तुम्हारे लिए लाता हूं, तो मेरे पापोंका आधा भाग तुम लोगे क्या ?’’ वाल्या मछुआरेने घर जाकर पत्नी और बच्चोंसे पूछा । तब उन्होंने कहा, ‘‘आपके पापोंका फल हम नहीं भोगेंगे । आप लोगोंको कष्ट देकर पैसा कमाते हो, तो उसका पाप आप ही भोगना ।’’ यह सुन कर वाल्याको दु:ख हुआ । मैंने इतने वर्ष निरपराध लोगोंको कष्ट दिया । उसे अपने कर्मोंका पश्चाताप हुआ । वह तुरंत नारदमुनिजीrकी शरणमें आया एवं उसने कहा, ‘‘आप मुझे क्षमा करें । इस घोर पापसे मुझे मुक्त करें ।’’ नारदमुनिजीने उसे प्रेमसे कहा,‘‘ वाल्या तुम्हें  पश्चताप हो रहा है ना ? अब तुम पापोंसे मुक्त होनेके लिए ‘राम राम’ नामजप करो । जब तक मैं वापस नहीं आता, तब तक यहीं बैठकर नामजप करना । मैं शीघ्र वापस आता हूं ।’’ ऐसा कहकर नारदमुनि चले गए ।

अब वाल्या मछुआरा एक ही स्थानपर बैठकर नामजप करने लगा । उसे ‘राम राम’ कहना नहीं आता था । तो वह ‘मरा-मरा’ कहने लगा; वह नामजप बडे मनसे करता था । ऐसे करते-करते एक दिन बीता, चार दिन बीते, एक सप्ताह बीता तो भी वाल्या मछुआरा नामजप करता ही रहा । एक मास, दो मास, ऐसे करते-करते कई वर्ष बीत गए; परंतु नारदमुनिजी नहीं आए; तो भी वाल्याका नामजप अखंड चलता रहा । वह जिस वनमें बैठा था, उस वनकी लाल दीमकोंने वाल्याके आसपास बामी बना ली । तो भी वाल्या नहीं उठा । धीरे-धीरे वाल्याका पूरा शरीर दीमकोंसे ढक गया । उसने मनमें निश्चय किया कि नारदमुनिजीने बताया है तो उनके आने तक मैं यहीं बैठकर नामजप करता रहूंगा । ऐसे बिना कुछ खाए-पिए सैकडों वर्षोंतक नामजप करनेवाले वाल्यासे ईश्वर प्रसन्न हो गए, एवं ईश्वरने उससे कहा, ‘‘मैं तुम्हारे नामजपसे प्रसन्न हूं । अब तुम वाल्या मछुआरा नहीं रहे । आजसे तुम वाल्मिकि ऋषि हो । यह कहकर ईश्वरने उसे आर्शीवाद दिया । उसी वाल्मिकि ऋषिजीने रामायण लिखी । वाल्मिकि ऋषि अत्यधिक प्रेम करनेवाले थे । उनके आश्रममें शेर एवं हिरन भी एक साथ रहते थे । यह सब नामजपके कारण ही हुआ । यदि हम भी प्रतिदिन बहीमें लिखकर नामजप लिखेंगे । वाल्या मछुआरेसे वाल्मिकि बननेमें नारदमुनिजीने उनकी सहायता की ।

बच्चो, नारदमुनिजीके सत्संगके कारण वाल्याको अपने पापोंका पश्चाताप हुआ । अर्थात सत्संगसे ही हम अच्छे बन सकते हैं । हमारी संगत बुरी हो तो हमें अच्छा बनना चाहिए ऐसा लगेगा क्या ? अच्छा बननेके लिए हमें निरंतर अच्छे बच्चोंके साथ रहना चाहिए ।।

ॐ साईं राम, श्री साईं राम, जय जय साईं राम !!!
Title: Re: Sanskar Stories !!!
Post by: PiyaSoni on February 12, 2013, 04:36:16 AM


OM SAI RAM!!!


Valya became Valmiki

Dear friends, this is a story of a robber named Valya koli and a sage Naradmuni. Long time ago Valya koli lived in forest. He used to scare travelers and rob them off their money and jewelry. He made his family's livelyhood with this money. Naradmuni was a sage of Gods and a devotee of Srivishnu. He used to continuously chant 'Narayan Narayan!'

Once Nardadmuni passed by the road on which Vallya Koli used to rob travelers. He felt very bad on witnessing all this. He felt If Valya koli continued to sin like this, then he would have to suffer hell. He accosted Valya koli and said, “Why are you committing such crimes? It is a really sinful to torture people by taking away their money.” Valya koli replied, “I have to commit these acts to feed my wife and children.” Nardmuni asked, “If you are doing this for their sake, then go and ask them, whether they are ready to share half part of your sins, you are committing their sake?” When Valya koli went home and asked his wife and children this question question, they said, “We will not share your sins. If you earn money by torturing people then only you will have to suffer these sins.” On hearing this, Valya koli felt bad. For last so many years, he had tortured innocent people. He felt repentant for his actions. He immediately surrendered unto Naradmuni and said, “Please forgive me and free me from this sin.” Naradmuni said, “Valya, are you feeling repentant now? If yes, then start chanting 'Ram Ram' to become free from all your sins. Continue doing so till I return”. thenNaradmuni left for some other mission. Valya koli started chanting by sitting in one posture. Initially, he could not say 'Ram Ram'; hence he used to chant like 'Mara Mara'. But he used to chant very sincerely. Naradmuni did not return for a long time. But Valya koli never stopped chanting. Red ants started forming an ant-hill around him where he was sitting in the forest. But it did not disturb him. Soon, his entire body was covered by an ant hill. But he firmly decided to continue chanting till Naradmuni returns. When he continued chanting for hundreds of years without eating food, God blessed him and said, “I am pleased because of your chanting and I free you of all your sins”. From now on you will be recognized as sage Valmiki and not as Valya Koli. This sage Valmiki wrote great epic Ramayana. Valmiki was so loving by nature that, tigers and deers used to stay together in his Ashram. All this was possible because of the chanting. Hence we will also write the name of God in our notebook every day and also chant this name. Naradmuni helped in transforming Valya koli into Valmiki Rishi.

Moral:Valya felt repentant for his sins because of holy company of Naradmuni. That means we become good citizen because of the holy company. But if our company is bad, then will we will not have desire to improve our character. Hence, we should always remain in a company of good children.

OM SAI RAM, SRI SAI RAM, JAI JAI SAI RAM !!!
Title: Re: Sanskar Stories !!!
Post by: PiyaSoni on February 15, 2013, 11:35:27 PM


ॐ साईं राम !!!


शिवाजी महाराजकी गुरुभेंट

समर्थ रामदास स्वामीजीकी ख्याति सुननेपर छ.शिवाजी महाराजको उनके दर्शनकी लालसा निर्माण हुई । उनसे मिलनेके लिए वे कोंढवळको गए । वहां भेट होगी इस आशासे सायंकालतक रुके, तब भी महाराजकी स्वामीजीसे भेंट नहीं हुई । तत्पश्चात प्रतापगढ आनेपर रातमें नींदमें भी महाराजके मनमें वही विचार था । समर्थ रामदास स्वामीजी जानबूझकर महाराजसे मिलना टाल रहे थे । ऐसे ही कुछ दिन निकल जानेपर एक दिन समर्थजीके दर्शनकी लालसा अत्यधिक बढनेसे वे भवानीमाताके मंदिरमें गए । उस रात शिवाजी महाराज वहांपर ही देवीके सामने निद्राधीन हो गए ।  रातमें स्वप्नमें उन्हें पैरमें  खडांऊ, देहपर भगवा वस्त्र, हाथमें माला, बगलमें कुबडी ऐसे तेजस्वी रूपमें समर्थ रामदास स्वामीजीके दर्शन हुए । छ. शिवाजी महाराजने उन्हें साष्टांग नमस्कार किया । समर्थजीने उनके सिरपर हाथ रखकर उन्हें आशिर्वाद दिया । नींदमेंसे जागनेपर महाराजने देखा तो उनके हाथमें प्रसादके रूपमें नारियल था ।  उस समयसे वे समर्थ रामदास स्वामीजीको अपने गुरु मानने लगे ।

आगे छ. शिवाजी महाराजने अत्यधिक पराक्रम करनेपर समर्थ रामदास स्वामीजीने स्वयं शिंगणवाडी प्रत्यक्ष आकर महाराजको दर्शन दिए । शिवाजी महाराजने उनकी पाद्यपूजा की । समर्थजीने उन्हें प्रसाद के रूपमें एक नारियल, मुठ्ठीभर माटीr, लीद एवं पत्थर दिए । उस समय महाराजके मनमें आया कि़, ‘हमें राज्यकारभारका त्याग कर समर्थजीकी सेवा करनेमें शेष आयु लगानी  चाहिए । समर्थजी महाराजके मनका यह विचार समझ गए और उन्होंने कहा ‘राजा, क्षत्रिय धर्मका पालन कीजिए । प्राण जानेपर भी धर्मका त्याग न करें । प्रजाके रक्षणके लिए तुम्हारा जन्म हुआ है, वह छोडकर यहां सेवा करनेके लिए न रहें । मेरा केवल स्मरण करनेपर भी मैं आपसे मिलने आऊंगा । सुखसे, आनंदसे राज्य कीजिए' । तत्पश्चात् समर्थजीने उन्हें राज्य करनेकी आदर्श पद्धति समझाई । समर्थजीने शिवाजी महाराजको उनके कल्याणके लिए नारियल दिया था । सर्वथा संतुष्ट एवं तृप्त मनसे छ. शिवाजी महाराज राज्य करने लगे । महाराजने माटी अर्थात पृथ्वी, पत्थर अर्थात गढ जीता एवं लीद अर्थात अश्वदलसे भी समृद्ध हो गए । गुरुके कृपाप्रसादसे शिवाजी महाराजको किसी वस्तुका अभाव नहीं रहा ।

छ. शिवाजी महाराजने विदेशी शत्रुओंका नाश करके स्वराज्यकी स्थापना करनेका जो कार्य आरंभ किया था उसपर समर्थजीको अत्यधिक अभिमान था ।  वे लोगोंको छत्रपतीजीके कार्यमें सहायता करने तथा शक्ति संपादन करके स्वराज्य एवं धर्मरक्षणके लिए लडनेका उपदेश करते थे ।  छ. शिवाजी महाराजकी समर्थजीके प्रति अत्यधिक श्रद्धा थी । अनेक प्रसंगोंमें महाराज समर्थ रामदास स्वामीजीका विचार एवं आशिर्वाद लेते थे । आपत्कालमें हमें सतर्कता कैसे बरतना चाहिए, इस संदर्भमें समर्थजाद्वारा छ. शिवाजी महाराजको दिया गया उपदेश ‘दासबोध' नामक ग्रंथमें  है । उसमें समर्थजी कहते हैं, ‘सदैव सतर्कतासे रहकर आचरण करें, शत्रु-मित्रको ठीकसे परखें, एकांतमें अत्यधिक विचार कर योजना बनाएं, निरंतर प्रयास करते रहें । इसके पूर्व अनेक महान लोग हो गए, उन्होंने अत्यधिक बुरी स्थिति तथा कष्ट सहन किए हैं । आलसका त्याग कर, बिना कष्टके अनेक लोगोंसे मित्रता करके कार्य करते रहें’।

बालमित्रो, छ. शिवाजी महाराजको समर्थ रामदासस्वामीजीसे मिलनेकी लालसा थी । उनकी तीव्र उत्कंठासे उन्हें स्वप्नमें एवं तदुपरांत प्रत्यक्ष समर्थ रामदास स्वामीजीके दर्शन हुए । उत्कंठासे हम किसी भी लक्ष्यको साध्य कर सकते हैं ।

ॐ साईं राम, श्री साईं राम, जय जय साईं राम !!!
Title: Re: Sanskar Stories !!!
Post by: PiyaSoni on February 15, 2013, 11:41:35 PM


OM SAI RAM!!!


Shivaji Maharaj’s meeting with his Guru

 Chhatrapati Shivaji Maharaj was very eager to visit Samarth Ramdas Swami after hearing about His fame.  So, he decided to go to Kondhaval chasm to meet  Him. Shivaji Maharaj went there and waited till evening, but could not meet Swamiji. Later Maharaj returned to Pratapgad and even in  sleep the same thought about meeting Samarth Ramdas Swami was revolving in his mind.  Actually, Samarth Ramdas Swami was purposely avoiding Shivaji Maharaj. A few days passed by in a similar way. One day the longing to meet Samarth augmented so much that Shivaji Maharaj went to the temple of Bhavani Devi and at night, he fell asleep in front of the Devi. That night he had a vision of the radiant form of Samarth Ramdas Swami wearing paduka (wooden slippers), a saffron robe, a rosary in His hand and a crutch under His armpit. Shivaji Maharaj bowed down to Samarth Ramdas Swami and paid obeisance to Him. Ramdas Swami placed His hand on Maharaj’s head and blessed him. When Maharaj woke up in the morning, he saw that he had a coconut in his hand as a sacrament. From that day, Shivaji Maharaj  started regarding Samarth Ramdas Swami as his Guru.

Later, Shivaji Maharaj did many acts of valour and Samarth Ramdas Swami himself came to Shinganwadi and visited Maharaj. Maharaj performed ritualistic worship of the Guru’s feet; Samarth gave a coconut, a fistful of mud, horse dung and pebbles to him as a sacrament. At that time, Shivaji Maharaj had a thought of leaving his kingdom and serving Samarth for the rest of his life. On realising this thought Samarth said to Maharaj, “O King, follow the path of Kshatriya (Warrior) Dharma.  Do not abandon your Dharma even at the cost of your life. You are born to protect your subjects.  Do not leave this for my service. I will come to meet you even if you just remember me. Reign  your kingdom with pleasure  and  bliss.” Later, Samarth taught Shivaji Maharaj an ideal way of ruling a kingdom. Samarth gave Shivaji Maharaj a coconut for welfare. Shivaji Maharaj started ruling happily and with contentment.  As mentioned earlier, Samarth had given a fistful of mud, horse dung  and pebbles to Shivaji Maharaj as a sacrament.  For Maharaj, mud meant earth, pebbles meant winning hill-forts and horse-dung meant an army of horses which was also  rich. By the Guru’s grace, Shivaji Maharaj never faced shortage of anything.

The task undertaken by Shivaji Maharaj of destroying the foreign enemy and reinstating self-rule made Samarth very proud. He used to preach the people to help Shivaji Maharaj in this noble task and to acquire strength to fight for self-rule and protection of Dharma. Shivaji Maharaj had complete faith in Samarth. On many occasions, Maharaj used to consult Samarth Ramdas Swami and take his advice and blessings. The preaching given by Samarth to Maharaj regarding how to behave with caution at the time of calamity is present in the Holy text named ‘Dasbodh’. In that, Samarth says, 'Always be cautious. Have a proper judgement to distinguish between a friend and an enemy.  Only after deep thinking in solitude plans must be formulated. Always make  continuous efforts. Earlier heroes had many  adversities. Always be on the move without  getting bored, without losing hope and by making a lot of friendly contacts.’

My little friends, Shivaji Maharaj had intense yearning to meet Samarth Ramdas Swami. Because of this yearning, Samarth gave a Divine vision to Shivaji Maharaj first in a dream and later, by actually visiting him. Thus, from this article we learn that we can achieve anything in life with such intense yearning.   

OM SAI RAM, SRI SAI RAM, JAI JAI SAI RAM !!!
Title: Re: Sanskar Stories !!!
Post by: ShAivI on February 20, 2013, 01:28:48 AM


OM SAI RAM!!!


The Story of Dhruva

 Dhruva was the son of king Uttanapada and Suniti. King Uttanapada was very fond of his second wife, Suruchi, and used to be mean to Suniti, Dhruva's mother. One day, when Dhruva was five years old, his step-brother was sitting on his father's lap. Dhruva also wanted to sit there. But his step-mother stopped him and dragged him aside. She spoke rudely to Dhruva, saying: "If you want to sit on your father's lap, you should have been born to me instead of to your mother. At least now, pray to Lord Vishnu, so that He will make this happen." Dhruva was deeply hurt by his step-mother’s insulting words. He went to his mother, weeping. His mother consoled him and told him to take his stepmother's words seriously and pray to Lord Vishnu, who is the helper of all beings. Dhruva left the kingdom for the forest with a determined mind to see Lord Vishnu and reach a higher place. On the way, he was met by the celestial sage Narada  ,who gave him the 12 syllable mantra: "Om namo bhagavate vasudevaya" for worshiping the Vishnu form of Lord Krishna. Dhruva worshipped Vishnu for six months, and Lord Vishnu appeared before him. Vishnu promised that Dhruva's wishes would be fulfilled and he would reach the highest heavenly seat of the Polestar, which is not destroyed even when all the worlds are destroyed. Dhruva returned to the kingdom.
When the King grew old, he decided to crown Dhruva as the King. Dhruva ruled for many years and in the end reached the Polestar granted by Lord Vishnu. It is said that the entire Zodiac is made up of planets, stars, etc. All rotates around the Polestar. To this day, when Indians see the Polestar, they remember Dhruva, the devotee of perfect purity of mind and firm determination.’

No spiritual practice performed by a yogi ever goes to waste. The unsuccessful yogi is reborn into a rich or spiritually advanced family. The unsuccessful yogi regains the knowledge he
had in the previous life and tries again to become perfect from where he or she left off. No spiritual effort is wasted.

To be the best yogi, see all beings as yourself and feel their pain and pleasure as your own. Lovingly think of God with supreme faith, and always keep your mind on Him. (Gita 6.47)

The third path to God is yoga of meditation. To be the best yogi, see every being as yourself, and feel the pain and pleasure of others as your own. A very simple method of meditation uses the sound vibration of OM. No spiritual practice is ever wasted.


OM SAI RAM, SRI SAI RAM, JAI JAI SAI RAM !!!
Title: Re: Sanskar Stories !!!
Post by: SaiSonu on March 06, 2013, 12:16:01 AM
ॐ श्री साईं नाथाय नमः!!!

प्रभु की सीख


एक भिखारी था| वह न ठीक से खाता था, न पीता था, जिस वजह से उसका बूढ़ा शरीर सूखकर कांटा हो गया था| उसकी एक-एक हड्डी गिनी जा सकती थी| उसकी आंखों की ज्योति चली गई थी| उसे कोढ़ हो गया था| बेचारा रास्ते के एक ओर बैठकर गिड़गिड़ाते हुए भीख मांगा करता था| एक युवक उस रास्ते से रोज निकलता था| भिखारी को देखकर उसे बड़ा बुरा लगता| उसका मन बहुत ही दुखी होता| वह सोचता, वह क्यों भीख मांगता है? जीने से उसे मोह क्यों है? भगवान उसे उठा क्यों नहीं लेते? एक दिन उससे न रहा गया| वह भिखारी के पास गया और बोला - "बाबा, तुम्हारी ऐसी हालत हो गई है फिर भी तुम जीना चाहते हो? तुम भीख मांगते हो, पर ईश्वर से यह प्रार्थना क्यों नहीं करते कि वह तुम्हें अपने पास बुला ले?"

भिखारी ने मुंह खोला - "भैया तुम जो कह रहे हो, वही बात मेरे मन में भी उठती है| मैं भगवान से बराबर प्रार्थना करता हूं, पर वह मेरी सुनता ही नहीं| शायद वह चाहता है कि मैं इस धरती पर रहूं, जिससे दुनिया के लोग मुझे देखें और समझें कि  एक दिन मैं भी उनकी ही तरह था, लेकिन वह दिन भी आ सकता है, जबकि वे मेरी तरह हो सकते हैं| इसलिए किसी को घमंड नहीं करना चाहिए|"


लड़का भिखारी की ओर देखता रह गया| उसने जो कहा था, उसमें कितनी बड़ी सच्चाई समाई हुई थी| यह जिंदगी का एक कड़वा सच था, जिसे मानने वाले प्रभु की सीख भी मानते हैं|



ॐ श्री साईं नाथाय नमः!!!

Source: Search by net.!
Title: Re: Sanskar Stories !!!
Post by: SaiSonu on March 07, 2013, 07:43:17 AM
ॐ श्री साईं नाथाय नमः!!!

(http://t1.gstatic.com/images?q=tbn:ANd9GcTc0xbycJWQbG96TLKfnzpUYmIgNcmCBf1oG612QQGs39EorZQn-g)


एक बार बुद्ध एक गांव में अपने किसान भक्त के यहां गए। शाम को किसान ने उनके प्रवचन का आयोजन किया। बुद्ध का प्रवचन सुनने के लिए गांव के सभी लोग उपस्थित थे, लेकिन वह भक्त ही कहीं दिखाई नहीं दे रहा था। गांव के लोगों में कानाफूसी होने लगी कि कैसा भक्त है कि प्रवचन का आयोजन करके स्वयं गायब हो गया। प्रवचन खत्म होने के बाद सब लोग घर चले गए। रात में किसान घर लौटा। बुद्ध ने पूछा, कहां चले गए थे? गांव के सभी लोग तुम्हें पूछ रहे थे।

किसान ने कहा, दरअसल प्रवचन की सारी व्यवस्था हो गई थी, पर तभी अचानक मेरा बैल बीमार हो गया। पहले तो मैंने घरेलू उपचार करके उसे ठीक करने की कोशिश की, लेकिन जब उसकी तबीयत ज्यादा खराब होने लगी तो मुझे उसे लेकर पशु चिकित्सक के पास जाना पड़ा। अगर नहीं ले जाता तो वह नहीं बचता। आपका प्रवचन तो मैं बाद में भी सुन लूंगा। अगले दिन सुबह जब गांव वाले पुन: बुद्ध के पास आए तो उन्होंने किसान की शिकायत करते हुए कहा, यह तो आपका भक्त होने का दिखावा करता है। प्रवचन का आयोजन कर स्वयं ही गायब हो जाता है।

बुद्ध ने उन्हें पूरी घटना सुनाई और फिर समझाया, उसने प्रवचन सुनने की जगह कर्म को महत्व देकर यह सिद्ध कर दिया कि मेरी शिक्षा को उसने बिल्कुल ठीक ढंग से समझा है। उसे अब मेरे प्रवचन की आवश्यकता नहीं है। मैं यही तो समझाता हूं कि अपने विवेक और बुद्धि से सोचो कि कौन सा काम पहले किया जाना जरूरी है। यदि किसान बीमार बैल को छोड़ कर मेरा प्रवचन सुनने को प्राथमिकता देता तो दवा के बगैर बैल के प्राण निकल जाते। उसके बाद तो मेरा प्रवचन देना ही व्यर्थ हो जाता। मेरे प्रवचन का सार यही है कि सब कुछ त्यागकर प्राणी मात्र की रक्षा करो। इस घटना के माध्यम से गांव वालों ने भी उनके प्रवचन का भाव समझ लिया।


ॐ श्री साईं नाथाय नमः!!!
Title: Re: Sanskar Stories !!!
Post by: SaiSonu on March 09, 2013, 04:21:26 AM
ॐ श्री साईं नाथाय नमः!!!

(http://thishollowearth.files.wordpress.com/2011/03/prayer.gif)



प्रार्थना क्या है? – प्रेम और समर्पण. जहां प्रेम नहीं है, वहां प्रार्थना नहीं है.
 
प्रेम के स्मरण में एक अद्भुत घटना का उल्लेख है. नूरी, रक्काम एवं कुछ अन्य सूफी फकीरों पर काफिर होने का आरोप लगाया गया था और उन्हें मृत्यु दण्ड दिया जा रहा था.
जल्लाद जब नंगी तलवार लेकर रक्काम के निकट आये, तो नूरी ने उठकर स्वयं को अपने मित्र के स्थान पर अत्यंत प्रसन्नता और नम्रता के साथ पेश कर दिया. दर्शक स्तब्ध रह गये. हजारों लोगों की भीड़ थी. उनमें एक सन्नाटा दौड़ गया. जल्लाद ने कहा, “हे युवक, तलवार ऐसी वस्तु नहीं है, जिससे मिलने के लिए लोग इतने उत्सुक और व्याकुल हों. और फिर तुम्हारी अभी बारी भी नहीं आयी है.”
और, पता है कि फकीर नूरी ने उत्तर में क्या कहा? उन्होंने कहा, “प्रेम ही मेरा धर्म है. मैं जानता हूं कि जीवन संसार में सबसे मूल्यवान वस्तु है, लेकिन प्रेम के मुकाबले वह कुछ भी नहीं है. जिसे प्रेम उपलब्ध हो जाता है, उसके लिए जीवन खेल से ज्यादा नहीं है. संसार में जीवन श्रेष्ठ है लेकिन प्रेम जीवन से भी श्रेष्ठ है, क्योंकि वह संसार का नहीं, सत्य का अंग है. और प्रेम कहता है कि जब मृत्यु आये, तो अपने मित्रों के आगे हो जाओ और जब जीवन मिलता हो तो पीछे. इसे हम प्रार्थना कहते हैं.”
प्रार्थना का कोई ढांचा नहीं होता है. वह तो हृदय का सहज अंकुरण है. जैसे पर्वत से झरने बहते हैं, ऐसे ही प्रेम-पूर्ण हृदय से प्रार्थना का आविर्भाव होता है.


ॐ श्री साईं नाथाय नमः!!!

Title: Re: Sanskar Stories !!!
Post by: SaiSonu on March 12, 2013, 03:48:15 AM
ॐ श्री साईं नाथाय नमः!!!

प्रभु को भी प्रिय है सरलता


सतपुड़ा के वन प्रांत में अनेक प्रकार के वृक्ष में दो वृक्ष सन्निकट थे। एक सरल-सीधा चंदन का वृक्ष था दूसरा टेढ़ा-मेढ़ा पलाश का वृक्ष था। पलाश पर फूल थे। उसकी शोभा से वन भी शोभित था। चंदन का स्वभाव अपनी आकृति के अनुसार सरल तथा पलाश का स्वभाव अपनी आकृति के अनुसार वक्र और कुटिल था, पर थे दोनों पड़ोसी व मित्र। यद्यपि दोनों भिन्न स्वभाव के थे। परंतु दोनों का जन्म एक ही स्थान पर साथ ही हुआ था। अत: दोनों सखा थे।

कुठार लेकर एक बार लकड़हारे वन में घुस आए। चंदन का वृक्ष सहम गया। पलाश उसे भयभीत करते हुए बोला - 'सीधे वृक्ष को काट दिया जाता है। ज्यादा सीधे व सरल रहने का जमाना नहीं है। टेढ़ी उँगली से घी निकलता है। देखो सरलता से तुम्हारे ऊपर संकट आ गया। मुझसे सब दूर ही रहते हैं।'

चंदन का वृक्ष धीरे से बोला - 'भाई संसार में जन्म लेने वाले सभी का अंतिम समय आता ही है। परंतु दुख है कि तुमसे जाने कब मिलना होगा। अब चलते हैं। मुझे भूलना मत ईश्वर चाहेगा तो पुन: मिलेंगे। मेरे न रहने का दुख मत करना। आशा करता हूँ सभी वृक्षों के साथ तुम भी फलते-फूलते रहोगे।'

लकड़हारों ने आठ-दस प्रहार किए चंदन उनके कुल्हाड़े को सुगंधित करता हुआ सद्‍गति को प्राप्त हुआ। उसकी लकड़ी ऊँचे दाम में बेची गई। भगवान की काष्ठ प्रतिमा बनाने वाले ने उसकी बाँके बिहारी की मूर्ति बनाकर बेच दी। मूर्ति प्रतिष्ठा के अवसर पर यज्ञ-हवन का आयोजन रखा गया। बड़ा उत्सव होने वाला था।

यज्ञीय समिधा (लकड़ी) की आवश्यकता थी। लकड़हारे उसी वन प्रांतर में प्रवेश कर उस पलाश को देखने लगा जो काँप रहा था। यमदूत आ पहुँचे। अपने पड़ोसी चंदन के वृक्ष की अंतिम बातें याद करते हुए पलाश परलोक सिधार गया। उसके छोटे-छोटे टुकड़े होकर यज्ञशाला में पहुँचे।

यज्ञ मण्डप अच्छा सजा था। तोरण द्वार बना था। वेदज्ञ पंडितजन मंत्रोच्चार कर रहे थे। समिधा को पहचान कर काष्ट मूर्ति बन चंदन बोला - 'आओ मित्र! ईश्वर की इच्‍छा बड़ी बलवान है। फिर से तुम्हारा हमारा मिलन हो गया। अपने वन के वृक्षों का कुशल मंगल सुनाओ। मुझे वन की बहुत याद आती है। मंदिर में पंडित मंत्र पढ़ते हैं और मन में जंगल को याद करता हुआ रहता हूँ।

पलाश बोला - 'देखो, यज्ञ मंडप में यज्ञाग्नि प्रज्जवलित हो चुकी है। लगता है कुछ ही पल में राख हो जाऊँगा। अब नहीं मिल सकेंगे। मुझे भय लग रहा है। ‍अब बिछड़ना ही पड़ेगा।'

चंदन ने कहा - 'भाई मैं सरल व सीधा था मुझे परमात्मा ने अपना आवास बनाकर धन्य कर‍ दिया तुम्हारे लिए भी मैंने भगवान से प्रार्थना की थी अत: यज्ञीय कार्य में देह त्याग रहे हो। अन्यथा दावानल में जल मरते। सरलता भगवान को प्रिय है। अगला जन्म मिले तो सरलता, सीधापन मत छोड़ना। सज्जन कठिनता में भी सरलता नहीं छोड़ते जबकि दुष्ट सरलता में भी कठोर हो जाते हैं। सरलता में तनाव नहीं रहता। तनाव से बचने का एक मात्र उपाय सरलता पूर्ण जीवन है।'

बाबा तुलसीदास के रामचरितमानस में भगवान ने स्वयं ही कहा है -

निरमल मन जन सो मोहिं पावा।
मोहिं कपट छल छिद्र न भावा।।

अचानक पलाश का मुख एक आध्‍यात्मिक दीप्ति से चमक उठा।


ॐ श्री साईं नाथाय नमः!!!


Source:Search by net.
Title: Re: Sanskar Stories !!!
Post by: SaiSonu on March 13, 2013, 12:58:17 AM
ॐ श्री साईं नाथाय नमः!!!


ईश्वर का स्थान



एक बार ब्रह्माजी दुविधा में पड़ गए। लोगों की बढ़ती साधना वृत्ति से वह प्रसन्न तो थे पर इससे उन्हें व्यावहारिक मुश्किलें आ रही थीं। कोई भी मनुष्य जब मुसीबत में पड़ता, तो ब्रह्माजी के पास भागा-भागा आता और उन्हें अपनी परेशानियां बताता। उनसे कुछ न कुछ मांगने लगता। ब्रहाजी इससे दुखी हो गए थे। अंतत: उन्होंने इस समस्या के निराकरण के लिए देवताओं की बैठक बुलाई और बोले, ‘देवताओं, मैं मनुष्य की रचना करके कष्ट में पड़ गया हूं। कोई न कोई मनुष्य हर समय शिकायत ही करता रहता है, जिससे न तो मैं कहीं शांति पूर्वक रह सकता हूं, न ही तपस्या कर सकता हूं। आप लोग मुझे कृपया ऐसा स्थान बताएं जहां मनुष्य नाम का प्राणी कदापि न पहुंच सके।’

ब्रह्माजी के विचारों का आदर करते हुए देवताओं ने अपने-अपने विचार प्रकट किए। गणेश जी बोले, ‘आप हिमालय पर्वत की चोटी पर चले जाएं।’ ब्रह्माजी ने कहा, ‘यह स्थान तो मनुष्य की पहुंच में है। उसे वहां पहुंचने में अधिक समय नहीं लगेगा।’ इंद्रदेव ने सलाह दी कि वह किसी महासागर में चले जाएं। वरुण देव बोले ‘आप अंतरिक्ष में चले जाइए।’

ब्रह्माजी ने कहा, ‘एक दिन मनुष्य वहां भी अवश्य पहुंच जाएगा।’ ब्रह्माजीनिराश होने लगे थे। वह मन ही मन सोचने लगे, ‘क्या मेरे लिए कोई भी ऐसा गुप्त स्थान नहीं है, जहां मैं शांतिपूर्वक रह सकूं।’ अंत में सूर्य देव बोले, ‘आप ऐसा करें कि मनुष्य के हृदय में बैठ जाएं। मनुष्य इस स्थान पर आपको ढूंढने में सदा उलझा रहेगा।’ ब्रह्माजी को सूर्य देव की बात पसंद आ गई। उन्होंने ऐसा ही किया। वह मनुष्य के हृदय में जाकर बैठ गए। उस दिन से मनुष्य अपना दुख व्यक्त करने के लिए ब्रह्माजीको ऊपर ,नीचे, दाएं, बाएं, आकाश, पाताल में ढूंढ रहा है पर वह मिल नहीं रहे। मनुष्य अपने भीतर बैठे हुए देवता को नहीं देख पा रहा है।



ॐ श्री साईं नाथाय नमः!!!

Source:Search by net.

Title: Re: Sanskar Stories !!!
Post by: ShAivI on March 14, 2013, 12:15:17 AM
ॐ साईं राम !!!

अकबर का नाम तो आप सबने सुना ही होगा। भारत में अंग्रेजों से पहले मुगलों का राज्य था
और अकबर एक मुगल शासक था। उसके नवरत्नों में उसका मन्त्री बीरबल भी था। वह बहुत
बुद्धिमान था। एक बार अकबर दरबार में यह सोच कर आये कि आज बीरबल को भरे दरबार
में शरमिन्दा करना है। इसके लिए वो बहुत तैयारी करके आये थे। आते ही अकबर ने बीरबल
के सामने अचानक 3 प्रश्न उछाल दिये। प्रश्न थे- ‘ईश्वर कहाँ रहता है? वह कैसे मिलता है?
और वह करता क्या है?’’ बीरबल इन प्रश्नों को सुनकर सकपका गये और बोले- ‘‘जहाँपनाह! इन
प्रश्नों के उत्तर मैं कल आपको दूँगा।"

जब बीरबल घर पहुँचे तो वह बहुत उदास थे। उनके पुत्र ने जब उनसे पूछा तो उन्होंने बताया-
 ‘‘बेटा! आज अकबर बादशाह ने मुझसे एक साथ तीन प्रश्न ‘ईश्वर कहाँ रहता है? वह कैसे मिलता है?
और वह करता क्या है?’ पूछे हैं।

मुझे उनके उत्तर सूझ नही रहे हैं और कल दरबार में इनका उत्तर देना है।’’ बीरबल के पुत्र
ने कहा- ‘‘पिता जी! कल आप मुझे दरबार में अपने साथ ले चलना मैं बादशाह
के प्रश्नों के उत्तर दूँगा।’’

पुत्र की हठ के कारण बीरबल अगले दिन अपने पुत्र को साथ लेकर दरबार में पहुँचे। बीरबल को
देख कर बादशाह अकबर ने कहा- ‘‘बीरबल मेरे प्रश्नों के उत्तर दो। बीरबल ने कहा- ‘‘जहाँपनाह
आपके प्रश्नों के उत्तर तो मेरा पुत्र भी दे सकता है।’’

अकबर ने बीरबल के पुत्र से पहला प्रश्न पूछा- ‘‘बताओ! ‘ईश्वर कहाँ रहता है?’’ बीरबल के पुत्र
ने एक गिलास शक्कर मिला हुआ दूध बादशाह से मँगवाया और कहा- जहाँपनाह दूध कैसा है?
अकबर ने दूध चखा और कहा कि ये मीठा है। परन्तु बादशाह सलामत या आपको इसमें शक्कर
दिखाई दे रही है। बादशाह बोले नही। वह तो घुल गयी। जी हाँ, जहाँपनाह! ईश्वर भी इसी प्रकार
संसार की हर वस्तु में रहता है। जैसे शक्कर दूध में घुल गयी है परन्तु वह दिखाई नही दे रही है।

बादशाह ने सन्तुष्ट होकर अब दूसरे प्रश्न का उत्तर पूछा- ‘‘बताओ! ईश्वर मिलता केसे है?’’
बालक ने कहा- ‘‘जहाँपनाह थोड़ा दही मँगवाइए।’’ बादशाह ने दही मँगवाया तो बीरबल के
पुत्र ने कहा- ‘‘जहाँपनाह! क्या आपको इसमं मक्खन दिखाई दे रहा है। बादशाह ने कहा-
‘‘मक्खन तो दही में है पर इसको मथने पर ही दिखाई देगा।’’ बालक ने कहा- ‘‘जहाँपनाह!
मन्थन करने पर ही ईश्वर के दर्शन हो सकते हैं।’’

बादशाह ने सन्तुष्ट होकर अब अन्तिम प्रश्न का उत्तर पूछा- ‘‘बताओ! ईश्वर करता क्या है?’’
बीरबल के पुत्र ने कहा- ‘‘महाराज! इसके लिए आपको मुझे अपना गुरू स्वीकार करना पड़ेगा।’’
अकबर बोले- ‘‘ठीक है, तुम गुरू और मैं तुम्हारा शिष्य।’’ अब बालक ने कहा- ‘‘जहाँपनाह गुरू
तो ऊँचे आसन पर बैठता है और शिष्य नीचे।’’ अकबर ने बालक के लिए सिंहासन खाली कर
दिया और स्वयं नीचे बैठ गये। अब बालक ने सिंहासन पर बैठ कर कहा- ‘‘महाराज! आपके
अन्तिम प्रश्न का उत्तर तो यही है।’’ अकबर बोले- ‘‘क्या मतलब? मैं कुछ समझा नहीं।’’
बालक ने कहा- ‘‘जहाँपनाह! ईश्वर यही तो करता है। पल भर में राजा को रंक बना देता है
और भिखारी को सम्राट बना देता है।

ॐ साईं राम, श्री साईं राम, जय जय साईं राम !!!
Title: Re: Sanskar Stories !!!
Post by: SaiSonu on March 14, 2013, 02:01:56 AM
ॐ श्री साईं नाथाय नमः!!!



अंतर की स्वच्छता




किसी कस्बे में दो आदमी रहते थे| एक का नाम था प्रेम दूसरे का नाम विनय| दोनों के घर आमने-सामने थे| एक दिन संयोग से किसी बात पर उनमें तनातनी हो गई| बात छोटी-सी थी, लेकिन धीरे-धीरे बढ़ गई| दोनों ही बेहद उत्तेजित हो उठे| प्रेम आपे से बाहर हो गया| वह बोला - "शैतान के बच्चे, तेरी अकल घास चरने चली गई है|"

इतना सुनना था कि विनय दांत पीसकर बोला - "तूने मेरे बाप को गाली दी है! तेरी इतनी हिम्मत!"

वह दौड़कर अपने घर से तलवार ले आया और प्रेम पर वार कर दिया| प्रेम ने वार रोकने की कोशिश की तो तलवार उसके हाथ में लग गई| जिससे घाव हो गया| खून बहने लगा, तभी मोहल्ले के लोगों ने आकर बीच-बचाव कर दिया| दोनों अपने-अपने घर चले गए|

कुछ दिन बीत गए| प्रेम के हाथ का घाव ठीक हो गया| वह उस घटना को भूल गया, पर विनय का मन साफ नहीं हुआ| वह जैसे ही प्रेम को देखता तो मुंह फेरकर निकल जाता|

एक दिन वे दोनों आमने-सामने आ गए| जब विनय बचकर जाने लगा तो प्रेम ने जी कड़ा करके उसका हाथ पकड़ लिया और कहा - "क्यों क्या बात है? यह देखो मेरा घाव ठीक हो गया|"

इतना कहकर उसने अपना हाथ विनय के आगे कर दिया| विनय ने उसे देखा नहीं| दूसरी ओर को मुंह करके कहा - "तलवार का घाव भर जाता है, पर बात का घाव कभी नहीं भरता| वह हमेशा टीसता रहता है|"

प्रेम की आंखें डबडबा आईं - "लेकिन जो सच्चे हृदय से अपनी भूल स्वीकार कर लेता है, उसे क्षमा मिलनी चाहिए|" विनय ने हाथ छुड़ाने की कोशिश की, लेकिन प्रेम ने नहीं छोड़ा| अंतर के आवेग से उसका हाथ कांप रहा था| उसकी आंखों से आंसू बह रहे थे| विनय का तनाव ढीला हो गया| प्रेम के हृदय की निर्मलता ने उसके भीतर की गांठ को खोल दिया| उसने अनुभव किया कि घाव तलवार का हो या बात का वह असाध्य अंदर के विष से बनता है| अंतर की स्वच्छता से बढ़कर और कुछ नहीं है|



ॐ श्री साईं नाथाय नमः!!!
Title: साधना का दृष्टिकोण
Post by: Pratap Nr.Mishra on March 15, 2013, 04:39:24 AM

ॐ साईं नाथाय नमः

साधना का  दृष्टिकोण 

एक बार कबीरदास जी को लगने लगा की उनके पास साधक कम और सांसारिक इच्छा की पूर्ती करनेवाले लोग अधिक आने लगे हैं अतः एक दिन उन्होंने सबके सामने एक वैश्या के घर चले गए | वहां उपस्थति अधिकांश लोग कानाफूसी करने लगे और कहने लगे " देखा, मैंने तो पहले ही कहा था की ये ढोंगी हैं चलो अच्छा हुआ कि उनकी कलाई खुल गयी " और सब प्रवचन स्थल से चले गए | एक घंटे पश्चात कबीर दस जी लौटे तो देखा की पूरा मैदान खली था और मात्र पांच लोग वहां बैठे थे , जैसे ही उन्होंने उन्हें देखा उनके चरण स्पर्श किये |

कबीरदासजी बोले " अरे तुमने देखा नहीं मैं अभी कहाँ गया था" !! वहां उपस्थित एक साधक ने कहा "महाराज, हम सब तो यह जानते हैं की उस वैश्य ने निश्चित ही कुछ पुण्य किये होंगे जो आपकी चरण धूलि उसके आँगन तक पहुँच गयी , उसके तो भाग्य जग गए " !!! कबीरदास जी मुस्कुराये और बोले बैठो " भिखमंगो की भीड़ लग गयी थी इसलिए उन्हें भगाने के लिए यह सब नाटक करना पड़ा और उन्होंने उन पांचो को ज्ञान दिए !! संतों की लीला का हम अपनी बुद्धि से कभी भी समीक्षा नहीं कर सकते हैं उनकी प्रत्येक लीला निराली होती है


ॐ साईं राम
Title: Re: Sanskar Stories !!!
Post by: SaiSonu on March 15, 2013, 04:53:49 AM
ॐ श्री साईं नाथाय नमः!!!

विश्वास की शक्ति



एक बार नारदजी एक पर्वत से गुजर रहे थे। अचानक उन्होंने देखा कि एक विशाल वटवृक्ष के नीचे एक तपस्वी तप कर रहा है। उनके दिव्य प्रभाव से वह जाग गया और उसने उन्हें प्रणाम करके पूछा कि उसे प्रभु के दर्शन कब होंगे। नारदजी ने पहले तो कुछ कहने से इनकार किया, फिर बार-बार आग्रह करने पर बताया कि इस वटवृक्ष पर जितनी छोटी-बड़ी टहनियां हैं उतने ही वर्ष उसे और लगेंगे। नारदजी की बात सुनकर तपस्वी बेहद निराश हुआ। उसने सोचा कि इतने वर्ष उसने घर-गृहस्थी में रहकर भक्ति की होती और पुण्य कमाए होते तो उसे ज्यादा फल मिलते। वह बोला, ‘मैं बेकार ही तप करने आ गया।’ नारदजी उसे हैरान-परेशान देखकर वहां से चले गए।

आगे जाकर संयोग से वह एक ऐसे जंगल में पहुंचे, जहां एक और तपस्वी तप कर रहा था। वह एक प्राचीन और अनंत पत्तों से भरे हुए पीपल के वृक्ष के नीचे बैठा हुआ था। नारदजी को देखते ही वह उठ खड़ा हुआ और उसने भी प्रभु दर्शन में लगने वाले समय के बारे में पूछा। नारदजी ने उसे भी टालना चाहा, मगर उसने बार-बार अनुरोध किया। इस पर नारदजी ने कहा कि इस वृक्ष पर जितने पत्ते हैं उतने ही वर्ष अभी और लगेंगे। हाथ जोड़कर खड़े उस तपस्वी ने जैसे ही यह सुना, वह खुशी से झूम उठा और बार-बार यह कहकर नृत्य करने लगा कि प्रभु उसे दर्शन देंगे। उसके रोम-रोम से हर्ष की तरंगें उठ रही थीं।

नारदजी मन ही मन सोच रहे थे कि इन दोनों तपस्वियों में कितना अंतर है। एक को अपने तप पर ही संदेह है। वह मोह से अभी तक उबर नहीं सका और दूसरे को ईश्वर पर इतना विश्वास है कि वह वर्षों प्रतीक्षा के लिए तैयार है। तभी वहां अचानक अलौकिक प्रकाश फैल गया और प्रभु प्रकट होकर बोले, ‘वत्स! नारद ने जो कुछ बताया वह सही था पर तुम्हारी श्रद्धा और विश्वास में इतनी गहराई है कि मुझे अभी और यहीं प्रकट होना पड़ा।’


ॐ श्री साईं नाथाय नमः!!!
Title: अन्धकार का ब्रह्माजी से अनुरोध
Post by: Pratap Nr.Mishra on March 18, 2013, 03:38:18 AM


ॐ साईं नाथाय नमः

एकबार अन्धकार ब्रह्माजी  के पास पहुंचा और फरियाद  करने लगा की सूर्य  मुझे बहुत कष्ट देता है । उसके भय के कारण ही मै निरंतर सम्पूर्ण ब्रह्माण्ड में इधर-उधर भागता रहता हूँ विश्राम भी नहीं कर पाता । प्रातःकाल से संधाकाल तक मेरा पीछा करता रहता है और मै भागता रहता हूँ । संध्या के बाद थोडा विश्राम करने की  सोचता हूँ तो पुनः प्रातःकाल हो जाती है और मुझे फिर भागना पड़ता है । ब्रह्माजी आप सूर्य को समझाइये और  मुझे इस तरह से मेरा पीछा  और भयभीत करने के लिए मना कीजिये ।

ब्रह्माजी ने सूर्य को बुलाया और पूछने लगे की क्यों तुम अन्धकार का पीछा करते रहते हो और उसको यहाँ-वहां भागने के लिए बाध्य करते रहते हो । सूर्य ने कहा ; प्रभु मै निरंतर अनंतकाल से सम्पूर्ण ब्रह्माण्ड  का भ्रमण करता रहता हूँ पर आजतक मेरी अन्धकार से कोई भेट ही नहीं हुई बड़ा आश्चर्य की बात है ! अगर मैंने अनजाने में उसको को कष्ट पहुँचाया है तो प्रभु आप उसको बुला दीजिये मै क्षमा मांग लूँगा । सूर्य की उपस्थिति में अन्धकार का आना/होना असंभव है । जिस वास्तु का कोई अपना अस्तित्व ही नहीं वो सच कैसे हो सकती है ।

अन्धकार का कोई अपना अस्तित्व नहीं  वो प्रकाश के ना होने की ही  भ्रान्ति  है । प्रकाश के होते ही वो उसमे विलीन हो जाता है ।

साईं राम



 
Title: Re: Sanskar Stories !!!
Post by: SaiSonu on March 20, 2013, 03:28:07 AM
ॐ साईं नाथाय नमः



धीरज और शांति का महत्त्व



एक दिन भगवान बुद्ध कहीं जा रहे थे| उनका शिष्य आनंद भी साथ था| वे पैदल चलते-चलते बहुत दूर निकल गए| ज्यादा चलने के कारण वे थक गए थे| रास्ते में आराम करने के लिए वे एक पेड़ के नीचे रुक गए| भगवान बुद्ध को बहुत जोर की प्यास लगी| उन्होंने अपने शिष्य आनंद को पानी लाने के लिए कहा|

पास में ही एक नाला बहता था शिष्य आनंद वहां गया और थोड़ी देर में खाली हाथ लौट आया और बोला - "भंते उस नाले में से अभी-अभी गाड़ियां निकली हैं| गाड़ियां निकलने के कारण पानी गंदा हो गया है और वह पानी पीने योग्य नहीं है| मैं अभी जाकर नदी से पानी लेकर आता हूं|"

नदी वहां से कुछ दूर थी| बुद्ध ने कहा - "नहीं, पानी नाले से ही लाओ|"

आनंद गया, पर पानी अब भी गंदला था| वह लौट आया| बोला - "नदी दूर है तो क्या, मैं अभी दौड़कर पानी लेकर आता हूं|"

बुद्ध ने कहा - "नहीं-नहीं पानी उस नाले से ही लाओ|"

बेचारा आनंद लाचार होकर तीसरी बार नाले पर गया तो देखता क्या है, कीचड़ नीचे जम गई है, पत्तियां इधर-उधर हो गई हैं| पानी एकदम निर्मल है वह खुशी-खुशी पानी लेकर बुद्ध के पास आ गया|

बुद्ध ने कहा - "आनंद आदमी के लिए धीरज और शांति बहुत आवश्यक हैं बिना उसके निर्मलता प्राप्त नहीं होती|"



ॐ साईं नाथाय नमः

Title: धार्मिक ग्रंथों का महत्व और उसकी श्रेष्टता
Post by: Pratap Nr.Mishra on March 20, 2013, 03:51:17 AM

ॐ साईं नाथाय नमः


श्री भगवत पुराण  

भगवान् श्री कृष्ण के इस पृत्वी को त्यागके आपने वैकुंटलोक के गमन के पूर्व उद्धवजी ने कहा की प्रभु संसार को असुरी शक्तिओं से मुक्त करने और पृथ्वी का भार हल्का करने हेतु आपने मनुष्य शारीर धारण कर नाना लीला रची ,पर आपके इस लोक को त्यागते ही कलयुग समस्त संसार पर अपना अधिपत्य जमा लेगा तब ये मनुष्य नाना प्रकार के कष्टों को धारण करेगा | हे जगत पिता क्या कोई समाधान नहीं है जिससे इन मनुष्यों के कष्टों का निवारण हो सके |

भगवान् ने कहा की मै ही स्वयं को इस भगवत में आज से वास करूँगा और जो भी इस श्रवण ,पठन और भजन करेगा मै उसके सभी कष्टों का निवारण करूँगा एवंग मार्गदर्शक बन जाऊंगा जैसे पांडवों के लिए किया | जब कोई इसको शुद्ध भक्ति से धारण करेगा मै उसको धारण करूँगा | जो प्रेम इसको करेगा उसको मै भी प्रेम करूँगा | इसको त्यागना मुझे त्यागने के सामान ही है |

भावार्थ : परमात्मा तो अपने अनंत स्वरूपों में सब जगह विद्यमान हैं इसलिए उनके किसी भी स्वरुप को त्यागना स्वयं उनको त्यागने के सामान है | उसके समस्त स्वरूपों से प्रेम करना ही उस परमात्मा से प्रेम  करना है |



ॐ साईं राम

Title: Re: Sanskar Stories !!!
Post by: SaiSonu on March 28, 2013, 09:17:59 AM
ॐ साईं नाथाय नमः




एक गांव में एक आदमी अपने प्रिय तोते के साथ रहता था, एक बार जब वह आदमी किसी काम से दूसरे गांव जा रहा था, तो उसके तोते ने उससे कहा – मालिक, जहाँ आप जा रहे हैं वहाँ मेरा गुरु-तोता रहता है. उसके लिए मेरा एक संदेश ले जाएंगे ? क्यों नहीं ! – उस आदमी ने जवाब दिया, मेरा संदेश है, तोते ने कहा - आजाद हवाओं में सांस लेने वालों के नाम एक बंदी तोते का सलाम | वह आदमी दूसरे गांव पहुँचा और वहाँ उस गुरु-तोते को अपने प्रिय तोते का संदेश बताया, संदेश सुनकर गुरु-तोता तड़पा, फड़फड़ाया और मर गया | जब वह आदमी अपना काम समाप्त कर वापस घर आया, तो उस तोते ने पूछा कि क्या उसका संदेश गुरु-तोते तक पहुँच गया था, आदमी ने तोते को पूरी कहानी बताई कि कैसे उसका संदेश सुनकर उसका गुरु - तोता तत्काल मर गया था | यह बात सुनकर वह तोता भी तड़पा, फड़फड़ाया और मर गया | उस आदमी ने बुझे मन से तोते को पिंजरे से बाहर निकाला और उसका दाह-संस्कार करने के लिए ले जाने लगा, जैसे ही उस आदमी का ध्यान थोड़ा भंग हुआ, वह तोता तुरंत उड़ गया और जाते जाते उसने अपने मालिक को बताया – मेरे गुरु-तोते ने मुझे संदेश भेजा था कि अगर आजादी चाहते हो तो पहले मरना सीखो . . . . . . . . बस आज का यही सन्देश कि अगर वास्तव में आज़ादी की हवा में साँस लेना चाहते हो तो उसके लिए निर्भय होकर मरना सीख लो . . . क्योकि साहस की कमी ही हमें झूठे और आभासी लोकतंत्र के पिंजरे में कैद कर के रखती है.




(http://sphotos-b.ak.fbcdn.net/hphotos-ak-prn1/417595_482096265172614_142331309_n.jpg)
Title: Re: Sanskar Stories !!!
Post by: SaiSonu on March 29, 2013, 10:17:53 AM
ॐ साईं नाथाय नमः


ईर्ष्या का बोझ -

यदि किसी से प्यार नहीं कर सकते तो कम से कम नफरत तो मत करो।

एक बार एक गुरु ने अपने सभी शिष्यों से अनुरोध किया कि वे कल प्रवचन में आते समय अपने साथ एक थैली में बड़े-बड़े आलू साथ लेकर आएं। उन आलुओं पर उस व्यक्ति का नाम लिखा होना चाहिए, जिनसे वे ईर्ष्या करते हैं।

जो शिष्य जितने व्यक्तियों से ईर्ष्या करता है, वह उतने आलू लेकर आए।
अगले दिन सभी शिष्य आलू लेकर आए।किसी के पास चार आलू थे तो किसी के पास छह।

गुरु ने कहा कि अगले सात दिनों तक ये आलू वे अपने साथ रखें। जहां भी जाएं, खाते-पीते, सोते-जागते, ये आलू सदैव साथ रहने चाहिए। शिष्यों को कुछ समझ में नहीं आया, लेकिन वे क्या करते,गुरु का आदेश था। दो-चार दिनों के बाद ही शिष्य आलुओं की बदबू से परेशान हो गए। जैसे-तैसे उन्होंने सात दिन बिताए और गुरु के पास पहुंचे।

गुरु ने कहा, 'यह सब मैंने आपको शिक्षा देने के लिए किया था।
जब मात्र सात दिनों में आपको ये आलू बोझ लगने लगे, तब सोचिए कि आप जिन व्यक्तियों से ईर्ष्या करते हैं, उनका कितना बोझ आपके मन पर रहता होगा। यह ईर्ष्या आपके मन पर अनावश्यक बोझ डालती है, जिसके
कारण आपके मन में भी बदबू भर जाती है, ठीक इन आलूओं की तरह। इसलिए अपने मन से गलत भावनाओं को निकाल दो, यदि किसी से प्यार नहीं कर सकते तो कम से कम नफरत तो मत करो। इससे आपका मन स्वच्छ और हल्का रहेगा।'

यह सुनकर सभी शिष्यों ने आलुओं के साथ-साथ अपने मन से ईर्ष्या को भी निकाल फेंका।

इसलिए हमें किसी से भी नफरत नहीं करनी चाहिए सब से प्रेम करो हमारे भगवान्, अल्लाह साईं राम नानक जीजस भी तो प्रेम करना ही सिखाते है अपने बच्चो को, वह तो परम दयालु है इसलिए हमें भी सब से दया करनी चाहिए प्यार करना चाहिए सिर्फ प्यार .


ॐ साईं नाथाय नमः
Title: डरो मत !
Post by: Pratap Nr.Mishra on April 03, 2013, 01:44:46 AM

ॐ साईं नाथाय नमः

डरो मत ! स्वामी विवेकानंद

स्वामी  विवेकानंद  बचपन  से  ही  निडर  थे , जब  वह  लगभग  8 साल  के  थे  तभी  से  अपने  एक  मित्र  के  यहाँ  खेलने  जाया  करते  थे , उस  मित्र  के  घर  में  एक  चम्पक  पेड़  लगा  हुआ  था . वह  स्वामी  जी  का  पसंदीदा  पेड़  था  और  उन्हें  उसपर  लटक कर  खेलना  बहुत  प्रिय  था .

रोज  की  तरह  एक  दिन  वह  उसी  पेड़  को  पकड़  कर  झूल  रहे  थे  की  तभी   मित्र  के  दादा  जी  उनके  पास  पहुंचे , उन्हें  डर था  कि  कहीं  स्वामी  जी  उसपर  से  गिर  न  जाए  या  कहीं  पेड़  की  डाल  ही  ना  टूट  जाए  , इसलिए  उन्होंने  स्वामी  जी  को  समझाते  हुआ  कहा , “ नरेन्द्र   ( स्वामी  जी  का  नाम ) , तुम  इस  पेड़  से  दूर  रहो  , अब  दुबारा  इसपर  मत  चढना ”

“क्यों  ?” , नरेन्द्र  ने  पूछा .

“ क्योंकि  इस  पेड़  पर  एक  ब्रह्म्दैत्य  रहता  है  , वो रात  में  सफ़ेद  कपडे  पहने  घूमता  है , और   देखने  में  बड़ा  ही  भयानक  है .” उत्तर  आया .

नरेन्द्र  को  ये  सब  सुनकर  थोडा  अचरज  हुआ  , उसने दादा जी  से  दैत्य  के  बारे  में  और  भी  कुछ  बताने  का  आग्रह  किया  .

दादा जी  बोले ,”  वह  पेड़  पर  चढ़ने  वाले  लोगों  की  गर्दन  तोड़  देता  है .”

नरेन्द्र  ने  ये  सब  ध्यान  से  सुना  और  बिना  कुछ  कहे  आगे  बढ़  गया . दादा  जी  भी  मुस्कुराते  हुए  आगे  बढ़  गए , उन्हें  लगा  कि  बच्चा  डर  गया  है . पर  जैसे  ही  वे  कुछ  आगे  बढे  नरेन्द्र  पुनः  पेड़  पर  चढ़  गया  और  डाल  पर  झूलने  लगा .

यह  देख  मित्र  जोर  से  चीखा , “ अरे  तुमने  दादा  जी  की  बात  नहीं  सुनी , वो  दैत्य  तुम्हारी  गर्दन  तोड़  देगा .”

बालक नरेन्द्र  जोर  से  हंसा  और  बोला   , “मित्र डरो मत ! तुम  भी  कितने  भोले  हो  ! सिर्फ  इसलिए  कि  किसी  ने  तुमसे  कुछ  कहा  है  उसपर  यकीन  मत  करो ; खुद  ही  सोचो  अगर  दादा  जी  की  बात  सच  होती  तो  मेरी  गर्दन  कब  की  टूट चुकी  होती .”


ॐ साईं राम
Title: Re: Sanskar Stories !!!
Post by: SaiSonu on April 05, 2013, 11:29:17 AM
ॐ साईं नाथाय नमः


पत्थर काटने वाले की कहानी :

एक पत्थर काटने वाला मजदूर अपनी दिहाड़ी करके अपना बिता रहा था, पर मन ही मन असंतुष्ट था। एक दिन ऐसे ही उसे लगा कि उसको कोई शक्ति प्राप्त हो गयी है जिससे उसकी सारी इच्छा पूरी हो सकती है। शाम को एक व्यापारी के बड़े घर के सामने से गुजरते हुए उसने व्यापारी के ठाट बाठ देखे, गाड़ी घोड़ा, घर की सजावट देखी। अब उसके मन में इच्छा हुयी कि क्या पत्थर काटते काटते जिन्दगी गुजारनी है। क्यों न वो व्यापारी हो जाए। अचानक उसकी इच्छा पूरी हो गयी, धन प्राप्त हो गया, नया घर, नयी गाडी, सेवक सेविका, मतलब पूरा ठाटबाट।

एक दिन एक बड़ा सेनापति उसके सामने से निकला अपने सैनिको के साथ, उसने देखा कि क्या बात है? कोई कितना भी धनी क्यों न हो, इस सेनापति के आगे सर झुकाता है। मुझे सेनापति बनना है। बस शक्ति से वो सेनापति बन गया। अब वो गर्व से बीच में बने सिंहासन पर बैठ सकता था, जनता उसके सामने दबती थी। सैनिको को वो मनचाही का आदेश दे सकता था। पर एक दिन तपती धुप में उसे गरमी के कारण उठना पडा, क्रोध से उसने सूर्य को देखा। पर सूर्य पर उसका कोई प्रभाव नहीं पडा, वो मस्ती से चमकता रहा। ये देखकर उसके मन में आया, अरे सूर्य तो सेनापति से भी ज्यादा ताकतवर है, देखो इस पर कोई फर्क ही नहीं पड़ रहा है। उसने इच्छा की कि वो सूर्य बन जाए। देखते ही देखते वो सूर्य बन गया।

अब सूर्य बनकर उसकी मनमानी चलने लगी, अपनी तपन से उसने संसार को बेहाल कर दिया। किसानो की फसल तक जल गयी, इसको देख कर उसे अपनी शक्ति का अहसास होता रहा और वो प्रसन्न हो गया। पर अचानक एक दिन एक बादल का टुकडा आकर उसके और धरती के बीच में खडा हो गया। ओह ये क्या, एक बादल का टुकडा सूर्य की शक्ति से बड़ा है, क्यों न मैं बादल बन जाऊं। अब वो बादल बन गया।

बादल बन कर जोर से गरज कर वो अपने को संतुष्ट समझता रहा। जोर से बरसात भी करने लगा। अचानक वायु का झोंका आया और उसको इधर से उधर धकेलने लगा, अरे ये क्या हवा ज्यादा शक्तिशाली, क्यों न मैं हवा बन जाऊं। बन गया वो हवा।

हवा बन कर फटाफट पृथिवी का चक्कर लगाने लगा। पर फिर गड़बड़ हो गयी, एक पत्थर सामने आ गया। उसको वो डिगा नहीं पाया। सोचा चलो पत्थर शक्तिशाली है मैं पत्थर बन जाता हूँ। बन गया पत्थर। पर ये भी ज्यादा देर नहीं चल पाया। क्योंकि एक पत्थर काटने वाला आया और उसे काटने लगा। फिर सोच में पड़ गया कि ओह पत्थर काटने वाला ज्यादा शक्तिशाली है। ओह यह मैंने क्या किया। मैं तो पत्थर काटने वाला ही था !!! इतनी देर में उसकी नींद खुल गयी और स्वप्न भंग हो गया। पर फर्क था - वो अपने से संतुष्ट था।


शिक्षा - हमें अपने अन्दर की शक्ति और क्षमता का पता नहीं होता, और जो दीखते किसी काम के नहीं, वही किसी न किसी काम के जरूर होते हैं। बस अपने को पहचानिए। अपनी लाइन को पहचानिए।


ॐ साईं राम
Title: Re: Sanskar Stories !!!
Post by: ShAivI on May 27, 2013, 11:57:49 PM


OM SAI RAM !!!

A POUND OF BUTTER


There was a farmer who sold a pound of butter to the baker.
One day the baker decided to weigh the butter to see if he was
getting a pound and he found that he was not. This angered him
and he took the farmer to court. The judge asked the farmer if he
was using any measure. The farmer replied, amour Honor, I am primitive.
I don't have a proper measure, but I do have a scale." The judge asked,
"Then how do you weigh the butter?" The farmer replied "Your Honor,
long before the baker started buying butter from me, I have been
buying a pound loaf of bread from him. Every day when the baker
brings the bread, I put it on the scale and give him the same weight
in butter. If anyone is to be blamed, it is the baker."

What is the moral of the story? We get back in life what we give to others.
Whenever you take an action, ask yourself this question: Am I giving
fair value for the wages or money I hope to make? Honesty and
dishonesty become a habit. Some people practice dishonesty and
can lie with a straight face. Others lie so much that they don't even
know what the truth is anymore. But who are they deceiving? Themselves

OM SAI RAM, SRI SAI RAM, JAI JAI SAI RAM !!!
Title: Re: Sanskar Stories !!!
Post by: ShAivI on May 29, 2013, 02:17:40 AM
OM SAI RAM !!!

Education does not mean Good Judgement

There is a story about a man who sold hot dogs by the roadside.
He was illiterate, so he never read newspapers . He was hard
of hearing, so he never listened to the radio. His eyes were weak,
so he never watched television. But enthusiastically, he sold lots
of hot dogs. His sales and profit went up. He ordered more meat
and got himself a bigger and a better stove. As his business was
growing, the son, who had recently graduated from college, joined
his father. Then something strange happened. The son asked,
"Dad, aren't you aware of the great recession that is coming our way?"
The father replied, "No, but tell me about it." The son said,
"The international situation is terrible. The domestic is even worse.
We should be prepared for the coming bad time." The man thought
that since his son had been to college, read the papers, and listened
to the radio, he ought to know and his advice should not be taken lightly.
So the next day, the father cut down his order for the meat and buns,
took down the sign and was no longer enthusiastic. Very soon, fewer
and fewer people bothered to stop at his hot dog stand. And his
sales started coming down rapidly. The father said to his son,
"Son, you were right. We are in the middle of a recession.
I am glad you warned me ahead of time."

What is the moral of the story?

1. Many times we confuse intelligence with good judgment.
2. A person may have high intelligence but poor judgment.
3. Choose your advisers carefully and use your judgment.
4. A person can and will be successful with or without formal education if they have the 5 Cs:
-  Character Commitment
-  Conviction
-  Courtesy
-  Courage
5. The tragedy is that there are many walking encyclopedias who are living failure

OM SAI RAM, SRI SAI RAM, JAI JAI SAI RAM !!!
Title: Re: Sanskar Stories !!!
Post by: ShAivI on June 19, 2013, 03:53:00 AM
ॐ साईं राम !!!

एक दिन किसी कारण से स्कूल में छुट्टी की घोषणा होने के कारण, एक दर्जी का बेटा,
अपने पापा की दुकान पर चला गया । वहाँ जाकर वह बड़े ध्यान से अपने पापा को काम
करते हुए देखने लगा । उसने देखा कि उसके पापा कैंची से कपड़े को काटते हैं और कैंची को
पैर के पास टांग से दबा कर रख देते हैं । फिर सुई से उसको सीते हैं और सीने के बाद सुई को
अपनी टोपी पर लगा लेते हैं । जब उसने इसी क्रिया को चार-पाँच बार देखा तो उससे रहा
नहीं गया, तो उसने अपने पापा से कहा कि वह एक बात उनसे पूछना चाहता है ?
पापा ने कहा- बेटा बोलो क्या पूछना चाहते हो ? बेटा बोला- पापा मैं बड़ी देर से
आपको देख रहा हूं , आप जब भी कपड़ा काटते हैं, उसके बाद कैंची को पैर के नीचे दबा देते हैं,
और सुई से कपड़ा सीने के बाद, उसे टोपी पर लगा लेते हैं, ऐसा क्यों ? इसका जो उत्तर
पापा ने दिया- उन दो पंक्तियाँ में मानों उसने ज़िन्दगी का सार समझा दिया ।

उत्तर था- ” बेटा, कैंची काटने का काम करती है, और सुई जोड़ने का काम करती है,
और काटने वाले की जगह हमेशा नीची होती है परन्तु जोड़ने वाले की जगह हमेशा
ऊपर होती है । यही कारण है कि मैं सुई को टोपी पर लगाता हूं और कैंची को
पैर के नीचे रखता हूं........!!!

ॐ साईं राम, श्री साईं राम, जय जय साईं राम !!!
Title: Re: Sanskar Stories !!!
Post by: SaiSonu on June 19, 2013, 05:05:56 AM
ॐ साईं नाथाय नमः



रोना क्यों  ???



सूफी-संतों में राबिया का स्थान बहुत ऊंचा था| वे बड़ी सादगी का जीवन बितातीं थीं और सबको बेहद प्यार करती थीं| ईश्वर में उनकी अगाध श्रद्धा थी| उन्होंने अपना सब कुछ उन्हीं को सौंप रखा था|

एक दिन एक व्यक्ति राबिया के पास आया|

उसके सिर पर पट्टी बंधी थी| राबिया ने पूछा - "क्यों भाई क्या बात है? यह पट्टी क्यों बांध रखी है?"

वह आदमी बोला - "सिर में बड़ा दर्द है|"

राबिया ने पूछा - "तुम्हारी कितनी उम्र है?"

उत्तर मिला - "यही कोई तीस-एक साल की है|"

"अच्छा यह बताओ|" राबिया ने आगे सवाल किया - "इन तीस वर्षों में तुम तंदुरुस्त रहे या बीमार?"

उसने कहा - "मैं हमेशा तंदुरुस्त रहा| कभी बीमार नहीं पड़ा|"

तब राबिया मुस्कराकर बोलीं - "भले आदमी, तुम इतने साल तंदुरुस्त रहे, पर तुमने एक दिन इसके शुकराने में पट्टी नहीं बांधी और अब जरा सिर में दर्द हो गया तो शिकायत की पट्टी बांध ली!"

राबिया की बात सुनकर वह आदमी बहुत शर्मिंदा हुआ और कुछ न बोल सका चुपचाप सिर झुकाकर चला गया|

राबिया की ये बात सुनने में तो मामूली लगती है, लेकिन इससे उनका मतलब था कि सुख में तो हम भगवान को याद नहीं करते हैं और दुखों के आते ही भगवान के सामने अपने दुखों का रोना शुरू कर देते हैं|




ॐ साईं नाथाय नमः



Title: Re: Sanskar Stories !!!
Post by: SaiSonu on June 20, 2013, 04:24:03 AM
ॐ साईं नाथाय नमः


ज्ञान का दीपक



काशी में गंगा के तट पर एक संत का आश्रम था। एक दिन उनके एक शिष्य ने पूछा, ‘गुरुवर, शिक्षा का निचोड़ क्या है?’ संत ने मुस्करा कर कहा, ‘एक दिन तुम खुद-ब-खुद जान जाओगे।’ बात आई और गई। कुछ समय बाद एक रात संत ने उस शिष्य से कहा, ‘वत्स, इस पुस्तक को मेरे कमरे में तख्त पर रख दो।’ शिष्य पुस्तक लेकर कमरे में गया लेकिन तत्काल लौट आया। वह डर से कांप रहा था। संत ने पूछा, ‘क्या हुआ? इतना डरे हुए क्यों हो?’ शिष्य ने कहा, ‘गुरुवर, कमरे में सांप है।’

संत ने कहा, ‘यह तुम्हारा भ्रम होगा। कमरे में सांप कहां से आएगा। तुम फिर जाओ और किसी मंत्र का जाप करना। सांप होगा तो भाग जाएगा।’ शिष्य दोबारा कमरे में गया। उसने मंत्र का जाप भी किया लेकिन सांप उसी स्थान पर था। वह डर कर फिर बाहर आ गया और संत से बोला, ‘सांप वहां से जा नहीं रहा है।’ संत ने कहा, ‘इस बार दीपक लेकर जाओ। सांप होगा तो दीपक के प्रकाश से भाग जाएगा।’

शिष्य इस बार दीपक लेकर गया तो देखा कि वहां सांप नहीं है। सांप की जगह एक रस्सी लटकी हुई थी। अंधकार के कारण उसे रस्सी का वह टुकड़ा सांप नजर आ रहा था। बाहर आकर शिष्य ने कहा, ‘गुरुवर, वहां सांप नहीं रस्सी का टुकड़ा है। अंधेरे में मैंने उसे सांप समझ लिया था।’ संत ने कहा, ‘वत्स, इसी को भ्रम कहते हैं। संसार गहन भ्रम जाल में जकड़ा हुआ है। ज्ञान के प्रकाश से ही इस भ्रम जाल को मिटाया जा सकता है लेकिन अज्ञानता के कारण हम बहुत सारे भ्रम जाल पाल लेते हैं और आंतरिक दीपक के अभाव में उसे दूर नहीं कर पाते। यह आंतरिक दीपक का प्रकाश संतों और ज्ञानियों के सत्संग से मिलता है। जब तक आंतरिक दीपक का प्रकाश प्रज्वलित नहीं होगा, लोगबाग भ्रमजाल से मुक्ति नहीं पा सकते।


ॐ साईं नाथाय नमः

Search by net..!!!
Title: Re: Sanskar Stories !!!
Post by: SaiSonu on June 21, 2013, 12:53:13 AM
ॐ साईं नाथाय नमः

अहंकार का रहस्य


एक राजा था| उसकी एक लड़की थी| जब राजकुमारी बड़ी हुई तो रानी को उसके विवाह की चिंता होने लगी| राजा के महल में एक जमादारिन सफाई करने आती थी| एक दिन रानी को उदास देखकर उसने उनकी उदासी का कारण पूछा, तो रानी ने कहा - "क्या कहूं? लड़की बड़ी हो गई है| उसके ब्याह की चिंता मुझे रात-दिन खाए जा रही है|"

सुनकर जमादारिन हंस पड़ी - "रानी जी, आप चिंता क्यों करती हैं, मेरा लड़का जो है|"

उसकी बात सुनकर रानी को बड़ा बुरा लगा| उसने कहा - "खबरदार, जो ऐसी बात मुंह से निकाली!"

जमादारिन चली गई| अगले दिन उसने पूछा - "कोई लड़का मिला?"

रानी ने कहा - "नहीं|"

जमादारिन बोली - "आप तो बेकार परेशान होती हैं, मेरे लड़के की बराबरी कोई नहीं कर सकता|"

रानी और ज्यादा नाराज हुई और उसे महल से निकलवा दिया| रात को रानी ने राजा को जमादारिन की गुस्ताखी उन्हें बताई| राजा ने पूछा - "वह कहां खड़े होकर बात कर रही थी?" रानी ने बता दिया|

राजा ने कहा - "रानी तुम समझती नहीं वो वाक्य जमादारिन नहीं और कोई बोलता था|"

रानी ने आश्चर्य से कहा - "और कोई वहां था ही नहीं|"

राजा ने कहा - "अच्छा!"

अगले दिन राजा ने वह जगह खुदवाई तो वहां अशर्फियों से भरे कलश निकले| कलश निकलवाकर राजा ने रानी से कहा - "अब तुम जमादारिन से बात करना|"

दूसरे दिन जमादारिन आई तो रानी ने बेटी के ब्याह की चर्चा चलाई| जमादारिन ने कोई जवाब नहीं दिया| रानी ने कहा - "अरे तेरे लड़के का क्या हुआ?"

जमादारिन गिड़गिड़ाकर बोली - "रानी जी, कहां आप और कहां हम!"

रानी समझ गई कि जमादारिन के अहंकार का रहस्य क्या था|



ॐ साईं नाथाय नमः


Source:Search by net
Title: Re: Sanskar Stories !!!
Post by: PiyaSoni on June 21, 2013, 04:13:00 AM
OmSaiRam

Mother’s Love

A little boy came up to his mother in the kitchen one evening while she was fixing supper, and handed her a piece of paper that he had been writing on. After his Mom dried her hands on an apron, she read it, and this is what it said:
For cutting the grass: $5.00
For cleaning up my room this week: $1.00
For going to the store for you: $.50
Baby-sitting my kid brother while you went shopping: $.25
Taking out the garbage: $1.00
For getting a good report card: $5.00
For cleaning up and raking the yard: $2.00
Total owed: $14.75
Well, his mother looked at him standing there, and the boy could see the memories flashing through her mind. She picked up the pen, turned over the paper he’d written on, and this is what she wrote:
For the nine months I carried you while you were growing inside me:
No Charge
For all the nights that I’ve sat up with you, doctored and prayed for you:
No Charge
For all the trying times, and all the tears that you’ve caused through the years:
No Charge
For all the nights that were filled with dread, and for the worries I knew were ahead:
No Charge
For the toys, food, clothes, and even wiping your nose:
No Charge
Son, when you add it up, the cost of my love is:
No Charge.
When the boy finished reading what his mother had written, there were big tears in his eyes, and he looked straight at his mother and said, “Mom, I sure do love you.” And then he took the pen and in great big letters he wrote: “PAID IN FULL”.

Lessons:

You will never know your parents worth till you become a parent
Be a giver not an acquirer, especially with your parents. there is a lot to give, besides money.

BECAUSE MONEY IS THE WORST WAY OF MEASURING HAPPINESS
Title: Re: Sanskar Stories !!!
Post by: ShAivI on June 28, 2013, 04:15:11 AM
ॐ साईं राम !!!

एक संत ने एक रात स्वप्न देखा कि उनके पास एक देवदूत आया है।
देवदूत के हाथ में एक सूची है।
उसने कहा, ‘यह उन लोगों की सूची है, जो प्रभु से प्रेम करते हैं।’
संत ने कहा, ‘मैं भी प्रभु से प्रेम करता हूं।
मेरा नाम तो इसमें अवश्य होगा।’
 देवदूत बोला, ‘नहीं, इसमें आप का नाम नहीं है।’

संत उदास हो गए।
फिर उन्होंने पूछा, ‘इसमें मेरा नाम क्यों नहीं है।
मैं ईश्वर से ही प्रेम नहीं करता बल्कि गरीबों से भी प्रेम करता हूं।
मैं अपना अधिकतर समय गरीबों की सेवा में लगाता हूं।
उसके बाद जो समय बचता है उसमें प्रभु का स्मरण करता हूं।’
तभी संत की आंख खुल गई।

दिन में वह स्वप्न को याद कर उदास थे।
एक शिष्य ने उदासी का कारण पूछा तो संत ने स्वप्न की बात बताई और कहा,
‘वत्स, लगता है सेवा करने में कहीं कोई कमी रह गई है।’
दूसरे दिन संत ने फिर वही स्वप्न देखा।
वही देवदूत फिर उनके सामने खड़ा था।
इस बार भी उसके हाथ में कागज था।
संत ने बेरुखी से कहा, ‘अब क्यों आए हो मेरे पास।
मुझे प्रभु से कुछ नहीं चाहिए।’

देवदूत ने कहा, ‘आपको प्रभु से कुछ नहीं चाहिए,
लेकिन प्रभु का तो आप पर भरोसा है।
इस बार मेरे हाथ में दूसरी सूची है।’
संत ने कहा, ‘तुम उनके पास जाओ जिनके नाम इस सूची में हैं।
मेरे पास क्यों आए हो?’

देवदूत बोला, ‘इस सूची में आप का नाम सबसे ऊपर है।’
यह सुन कर संत को आश्चर्य हुआ। बोले,
‘क्या यह भी ईश्वर से प्रेम करने वालों की सूची है।’
देवदूत ने कहा, ‘नहीं, यह वह सूची है जिन्हें प्रभु प्रेम करते हैं।
ईश्वर से प्रेम करने वाले तो बहुत हैं,
लेकिन प्रभु उसको प्रेम करते हैं जो गरीबों से प्रेम करते हैं।
प्रभु उसको प्रेम नहीं करते जो दिन
रात कुछ पाने के लिए प्रभु का गुणगान करते है।’
तभी संत की आंख खुल गई।

ॐ साईं राम, श्री साईं राम, जय जय साईं राम !!!
Title: Re: Sanskar Stories !!!
Post by: ShAivI on July 03, 2013, 06:50:02 AM
ॐ साईं राम !!!

काशी में गंगा के तट पर एक संत का आश्रम था।
 एक दिन उनके एक शिष्य ने पूछा,
 ‘गुरुवर, शिक्षा का निचोड़ क्या है?’
संत ने मुस्करा कर कहा, ‘एक दिन तुम खुद-ब-खुद जान जाओगे।’
बात आई और गई। कुछ समय बाद एक रात संत ने उस शिष्य से कहा,
‘वत्स, इस पुस्तक को मेरे कमरे में तख्त पर रख दो।’
शिष्य पुस्तक लेकर कमरे में गया लेकिन तत्काल लौट आया।
वह डर से कांप रहा था। संत ने पूछा, ‘क्या हुआ?
इतना डरे हुए क्यों हो?’
शिष्य ने कहा, ‘गुरुवर, कमरे में सांप है।’

संत ने कहा, ‘यह तुम्हारा भ्रम होगा।
कमरे में सांप कहां से आएगा।
तुम फिर जाओ और किसी मंत्र का जाप करना।
सांप होगा तो भाग जाएगा।’
शिष्य दोबारा कमरे में गया।
उसने मंत्र का जाप भी किया लेकिन सांप उसी स्थान पर था।
वह डर कर फिर बाहर आ गया और संत से बोला,
‘सांप वहां से जा नहीं रहा है।’
संत ने कहा, ‘इस बार दीपक लेकर जाओ।
सांप होगा तो दीपक के प्रकाश से भाग जाएगा।’

शिष्य इस बार दीपक लेकर गया तो देखा कि वहां सांप नहीं है।
सांप की जगह एक रस्सी लटकी हुई थी।
अंधकार के कारण उसे रस्सी का वह टुकड़ा सांप नजर आ रहा था।
बाहर आकर शिष्य ने कहा, ‘गुरुवर, वहां सांप नहीं रस्सी का टुकड़ा है।
अंधेरे में मैंने उसे सांप समझ लिया था।’
संत ने कहा, ‘वत्स, इसी को भ्रम कहते हैं।
संसार गहन भ्रम जाल में जकड़ा हुआ है।
ज्ञान के प्रकाश से ही इस भ्रम जाल को मिटाया जा सकता है
लेकिन अज्ञानता के कारण हम बहुत सारे भ्रम जाल पाल लेते हैं
और आंतरिक दीपक के अभाव में उसे दूर नहीं कर पाते।
यह आंतरिक दीपक का प्रकाश संतों और ज्ञानियों के सत्संग से मिलता है।
जब तक आंतरिक दीपक का प्रकाश प्रज्वलित नहीं होगा,
लोगबाग भ्रमजाल से मुक्ति नहीं पा सकते।

ॐ साईं राम, श्री साईं राम, जय जय साईं राम !!!
Title: Re: Sanskar Stories !!!
Post by: ShAivI on July 09, 2013, 01:27:53 AM
ॐ साईं राम !!!

एक छोटा बच्चा अपनी माँ से नाराज होकर
चिल्लाने लगा मे तुमसे नफरत करता हूँ
उसके बाद वह फटकारे जाने के डर से घर से भाग गया
वह पहाड़ियों के पास जाकर चीखने लगा

“मै तुमसे नफरत करता हूँ” और वही आवाज पहाड़ों मे गूँज ने लगी
उसने जिंदगी मे पहली बार कोई गूँज सुनी थी
वह डर कर बचाव के लिये माँ के पास भागा और बोला
घाटी मे एक बुरा बच्चा है जो चिल्लाता है मे तुमसे नफरत करता हूँ

उसकी माँ समझ गई और उसने अपने बेटे से कहा कि
वह पहाड़ी पर जा कर फिर चिल्ला कर कहै मै तुम्हें प्यार करता हूँ
और बच्चे ने ऐसा ही किया ओर
वही आवाज गूँजी इस घटना से बच्चे को एक सीख मिली

हमारा जीवन एक गूँज की तरह है हमें वही वापस मिलता है
जो हम देते है जब आप दूसरों के लिये अच्छे बन जाते हो
तो खुद के लिये और भी बेहतर बन जाते हो….!!!!

ॐ साईं राम, श्री साईं राम, जय जय साईं राम !!!
Title: Re: Sanskar Stories !!!
Post by: ShAivI on July 10, 2013, 12:29:49 AM
OM SAI RAM !!!

Saint and Sparrow

Once upon a time a saint was meditating under a banyan tree
when a sparrow came chirping and disturbed him. The sparrow
got afraid that the saint would now curse her. But the saint was
strong in character and did not appear to be perturbed.

Human behaviour tends to be deceptive. The saint showed great
character in tolerating the sparrow but there was something hidden
in his behaviour. He could tolerate because with all his accomplishments
he considered a sparrow’s life inconsequential. Such calmness can
sometimes be attributed to the feeling of being superior. The saint still
had a tinge of arrogance left in him. While he did not want to chide the
sparrow, he had a clear intention to make her realize how important
an activity he was involved in. He thus spoke.

“O little sparrow, where do you come from and where are you going?”.

“I was away the whole day in search of food. My nest is nearby on the
other banyan tree. I am going back to feed my babies”.

“That is fine. But do you know where do you actually come from and
where you finally go?”.

“Why is he repeating the question? He looks like a great saint.
He would not be so stupid to ask the same question again and again.”
said the sparrow to herself.

“Pardon me O great saint. I probably did not understand your question.
Did I not just answer your question?”.

“You did, in your own capacity. But my question was about your life not
about your day to day activity. Do you understand what lies beyond just
flying here and there for food and roaming around making noise?”

The sparrow, intimidated by the high import of the question, replied in
negative and continued “O great saint!, busy with my day to day activities
I have not had enough time to think about what lies beyond.”

“Thought as much. It is a pity that you, like all other people of the world,
seem so busy with your day to day life that you have become so insensitive
to the life beyond, to the nature, to the creation and the creator. I wonder
if you even think about God and try to understand His creation and
understand the purpose of life. You may carry on with your business now.”

The sparrow understood that the saint was correct but she was also sure
that he had grossly mistaken worldly life. While he was true about most
beings he completely disregarded what day to day life could teach us if
only we have an open mind. Somewhat offended, the sparrow said.
“O great saint, I would definitely leave you alone and never disturb you
again but listen to what I have to say. Your words have hurt me. I may not
be so accomplished as you but life has expressed a few things to me.
You, of all the people, must know how to see beyond what is visible.”
“Oh really? Tell me little sparrow. What has life taught you?”

“Life has taught me to see my creator all around me. When I fly high and
see the vast horizon, I see the expression of God’s vastness.

When a strong wind blows me away, I realize His strength. But when
I still manage to find a shelter in the storm, I see His compassion.

When the kids jump with joy looking at me flying so swiftly and chirping,
I see the expression of His Joy on their faces.

When I look at my babies, I see the expression of His tenderness.

With all my limited capabilities I manage to find food for my babies at the
end of the day. What is it if not His support.

After all, what is this world if not His expression!

O Great saint, by conversing with me you have given great importance
to my life. I thank you for that. I will see you again sometime.”
and the sparrow flew away.

The saint was humbled by what the sparrow had said. He left his family
and his people to understand life and God. While he had learned a lot through
his practice now he also realized that he still has somethings to learn from the
worldly life. He stood up and resolved to go back to his people again and
lead a regular life and find meaning in it.

OM SAI RAM, SRI SAI RAM, JAI JAI SAI RAM !!!
Title: Re: Sanskar Stories !!!
Post by: ShAivI on July 23, 2013, 04:26:14 AM
ॐ साईं राम !!!

जो धर्म की रक्षा करता है धर्म उसकी रक्षा करेगा
धर्म के सहारे आगे बढ़ेंगे तो आपका कभी अहित नही होगा ॥

श्यामगढ़ नगरी का राजा बड़ा धर्मांत्मा और दानी था एक दिन उसके दरबार मे भीक्षा माँगने
एक साधु आये उन्होंने राजा से कहाँ या तो आप 12 साल के लिए अपना राज्य मुझे दे दे या
फिर अपना धर्म मुझे दे देँ राजा ने कहा धर्म तो मेरे प्राण है उसे नही दे पाऊंगा आप मेरा
राज्य ले ले राजा अपना राजपाट साधु को सौंप कर खुद जंगल मे खुशी खुशी चला गया और
वही जंगल मे कुटिया बनाकर रहने लगा॥

एक दिन उसे एक युवती मिली उसने राजा को बताया कि वह एक राजकुमारी है और शत्रुओ
ने उसके पिता को मार डाला है और अब मेरी जान को भी खतरा है सो अब मे इस राज्य मे
नही रह सकती हूँ क्योंकि यहाँ मेरी जान कभी भी दुश्मन ले सकता है तब वह राजा उस युवती
के कहने पर दूसरे राज्य की नगरी मे रहना स्वीकार कर लिया॥

जब भी उस राजा को कुछ चीज की जरूरत होती वह किसी न किसी तरह उसका प्रबंध
करा देती थी और राजा उसकी रक्षा मे मे लगा रहता जब उस राज्य के राजा को पता चला की
हमारे राज्य मे कोई राज्य राजपाट त्याग कर रहने लगा है तो उसने उनसे मिलने का विचार
किया और उनके पास पहुँच गए॥

उनसे मिलने के बाद दोनों मे मित्रता हो गई कइ बार राजा ने अपने मित्र को अपने महल मे
बुलाकर भोजन कराया करता था एक दिन त्याग करने वालेराजा ने दूसरे राजा से कहाँ कि
मेने आपके यहाँ बहुत बार भोजन किया है अब आप कल मेरे यहाँ आपकी पुरी सेना के साथ
भोजन के लिए पधारे उसका प्रस्ताव सुनकर सभा मे बैठे सभी को बड़ा आश्चर्य हुआ
आखिर जिसके पास कुछ नही वह सबको कैसे भोजन कराएगा राजा घर आया तो वह युवती
को सभी के भोजन के विषय मे बताया तो युवती बोली आप चिंता न करे
कल सब व्यवस्था हो जाएगी दूसरे रोज राजा अपनी पुरी सेना के साथ वहाँ पधारे तो उनका
बहुत अच्छे से स्वागत सत्कार किया गया और सभी को तरह तरह का स्वादिष्ट भोजन
कराया गया॥

सभी ने भोजन करने के बाद त्यागी राजा से विदा ली आखिर मे त्यागी राजा ने
युवती से पूछा आखिर इतने कम समय मे तुमने ये सारी व्यवस्था कैसे की ?

उस युवती ने इसका कोई जवाब नही दिया और बस इतना ही कहा महाराज आपके दान
की अवधि बीत चुकी है जाकर पुनः राजपाट संभाले राजा ने उसका असली परिचय पूछा
तभी उस युवती की जगह धर्मदेव प्रकट हुए उन्होंने कहा राजन् आपने मेरी खातिर राजपाट
छोड़ा इसलिए मैने युवती के रूप मे आपकी मदद की जो धर्म की रक्षा करता है धर्म
उसकी रक्षा करेगा ही धर्म के सहारे आगे बढ़ेगे तो आपका कभी अहित नही होगा !!!!

ॐ साईं राम, श्री साईं राम, जय जय साईं राम !!!
Title: Re: Sanskar Stories !!!
Post by: ShAivI on July 26, 2013, 03:21:48 AM
ॐ साईं राम !!!

तीर्थ पर न जाकर भी मिला तीर्थयात्रा का फल"""""""""""

हरिहर एक सीधा-साधा किसान था। दिन भर खेतों में मेहनत से काम करता
और शाम को प्रभु का गुणगान करता। उसके मन की एक ही साध थी। वह उडुपि
के भगवान कृष्ण के दर्शन करना चाहता था। उडुपि दक्षिण कन्नड़ जिले का प्रमुख
तीर्थ था। प्रतिवर्ष जब तीर्थयात्री जाने को तैयार होते हो हरिहर का मन भी मचल
जाता किंतु धन की कमी के कारण जाना न हो पाता। इसी तरह कुछ वर्ष बीत गए।

हरिहर ने कुछ पैसे जमा कर लिए। घर से निकलते समय पत्नी ने बहुत-सा
खाने-पीने का सामान बाँध दिया। उन दिनों यातायात के साधनों का अभाव था।
तीर्थयात्री पैदल ही जाय़ा करते। रास्ते में हरिहर की भेंट एक बूढ़े व्यक्ति से हुई।
बूढ़े के कपड़े फटे-पुराने थे और पाँव में जूते तक न थे। अन्य तीर्थयात्री उससे
कतराकर निकल गए किंतु हरिहर से न रह गया। उसने बूढ़े से पूछा-‘बाबा,
क्या आप भी उडुपि जा रहे हैं?’ बूढ़े की आँखों में आँसू आ गए। उसने रूँधे स्वर
में उत्तर दिया-‘मैं भला तीर्थ कैसे कर सकता हूँ? एक बच्चा तो बीमार है और
दूसरे बेटे ने तीन दिन से कुछ नहीं खाया।’

हरिहर भला व्यक्ति था। उसका मन पसीज गया। उसने निश्चय किया कि वह उडुपि
 जाने से पहले बूढ़े के घर जाएगा। बूढ़े के घर पहुँचते ही हरिहर ने सबको भोजन खिलाया।
बीमार बच्चे को दवा दी। बूढ़े के खेत, बीजों के अभाव में खाली पड़े थे। लौटते-लौटते
हरिहर ने उसे बीजों के लिए भी धन दे दिया।

जब वह उडुपि जाने लगा तो उसने पाया कि सारा धन को खत्म हो गया था। वह चुपचाप
अपने घर लौट आया। उसके मन में तीर्थयात्रा न करने का कोई दुख न था बिल्क उसे
खुशी थी कि उसने किसी का भला किया है।

हरिहर की पत्नी भी उसके इस कार्य से प्रसन्न थी। रात को हरिहर ने सपने में
भगवान कृष्ण को देखा। उन्होंने उसे आशीर्वाद दिया और कहा-‘हरिहर, तुम मेरे सच्चे
भक्त हो। जो व्यक्ति मेरे ही बनाए मनुष्य से प्रेम नहीं करता, वह मेरा भक्त कदापि नहीं
हो सकता।’ तुमने उस बूढ़े की सहायता की और रास्ते से ही लौट आए। उस बूढ़े व्यक्ति
 के वेष में मैं ही था। अनेक तीर्थयात्री मेरी उपेक्षा करते हुए आगे बढ़ गए, एक तुमने ही
मेरी विनती सुनी। मैं सदा तुम्हारे साथ रहूँगा। अपने स्वभाव से दया, करुणा और प्रेम
का त्याग मत करना। हरिहर को तीर्थयात्रा का फल मिल गया था। !!!!

ॐ साईं राम, श्री साईं राम, जय जय साईं राम !!!
Title: Re: Sanskar Stories !!!
Post by: ShAivI on July 27, 2013, 04:38:22 AM
ॐ साईं राम !!!

सांच को आंच नहीं

किसी नगर में एक जुलाहा रहता था| वह बहुत बढ़िया कम्बल तैयार करता था|
कत्तिनों से अच्छी ऊन खरीदता और भक्ति के गीत गाते हुए आनंद से कम्बल बुनता|
वह सच्चा था, इसलिए उसका धंधा भी सच्चा था,
रत्तीभर भी कहीं खोट-कसर नहीं थी|

एक दिन उसने एक साहूकार को दो कम्बल दिए|
साहूकार ने दो दिन बाद उनका पैसा ले जाने को कहा|
साहूकार दिखाने को तो धरम-करम करता था, माथे पर तिलक लगाता था,
लेकिन मन उसका मैला था|
वह अपना रोजगार छल-कपट से चलाता था|

दो दिन बाद जब जुलाहा अपना पैसा लेने आया तो साहूकार ने कहा -
"मेरे यहां आग लग गई और उसमें दोनों कम्बल जल गए अब मैं पैसे क्यों दूं?"

जुलाहा बोला - "यह नहीं हो सकता मेरा धंधा सच्चाई पर चलता है
और सच में कभी आग नहीं लग सकती|

जुलाहे के कंधे पर एक कम्बल पड़ा था उसे सामने करते हुए उसने कहा -
 "यह लो, लगाओ इसमें आग|"

साहूकार बोला - "मेरे यहां कम्बलों के पास मिट्टी का तेल रखा था|
कम्बल उसमें भीग गए थे| इस लिए जल गए|

जुलाहे ने कहा - "तो इसे भी मिट्टी के तेल में भिगो लो|"

काफी लोग वहां इकट्ठे हो गए|
सबके सामने कम्बल को मिट्टी के तेल में भिगोकर आग लगा दी गई|
लोगों ने देखा कि तेल जल गया,
लेकिन कम्बल जैसा था वैसा बना रहा|

जुलाहे ने कहा - "याद रखो सांच को आंच नहीं|"

साहूकार ने लज्जा से सिर झुका लिया और जुलाहे के पैसे चुका दिए|

सच ही कहा गया है कि जिसके साथ सच होता है उसका साथ तो भगवान भी नहीं छोड़ता|!!!!

ॐ साईं राम, श्री साईं राम, जय जय साईं राम !!!
Title: Re: Sanskar Stories !!!
Post by: Pratap Nr.Mishra on November 16, 2013, 01:46:21 AM


एक समय की बात है , एक बच्चे का जन्म होने वाला था.
जन्म से कुछ क्षण पहले उसने भगवान् से पूछा :
 " मैं इतना छोटा हूँ, खुद से कुछ कर भी नहीं पाता ,
भला धरती पर मैं कैसे रहूँगा , कृपया मुझे अपने पास
ही रहने दीजिये , मैं कहीं नहीं जाना चाहता." भगवान् बोले,
" मेरे पास बहुत से फ़रिश्ते हैं , उन्ही में से एक मैंने तुम्हारे लिए चुन लिया है,
वो तुम्हारा ख़याल रखेगा.
"पर आप मुझे बताइए , यहाँ स्वर्ग में मैं कुछ नहीं करता बस गाता और मुस्कुराता हूँ ,
मेरे लिए खुश रहने के लिए इतना ही बहुत है."
" तुम्हारा फ़रिश्ता तुम्हारे लिए गायेगा और हर रोज़ तुम्हारे लिए मुस्कुराएगा भी .
और तुम उसका प्रेम महसूस करोगे और खुश रहोगे."

" और जब वहां लोग मुझसे बात करेंगे तो मैं समझूंगा कैसे , मुझे
तो उनकी भाषा नहीं आती ?"
" तुम्हारा फ़रिश्ता तुमसे सबसे मधुर और प्यारे शब्दों में
बात करेगा, ऐसे शब्द जो तुमने यहाँ भी नहीं सुने होंगे, और
बड़े धैर्य और सावधानी के साथ तुम्हारा फ़रिश्ता तुम्हे
बोलना भी सीखाएगा ."

" और जब मुझे आपसे बात करनी हो तो मैं क्या करूँगा?"
" तुम्हारा फ़रिश्ता तुम्हे हाथ जोड़ कर
प्रार्थना करना सीखाएगा, और इस तरह
तुम मुझसे बात कर सकोगे."

"मैंने सुना है कि धरती पर बुरे लोग भी होते हैं . उनसे मुझे
कौन बचाएगा ?"
" तुम्हारा फ़रिश्ता तुम्हे बचाएगा , भले
ही उसकी अपनी जान पर खतरा क्यों ना आ जाये."

"लेकिन मैं हमेशा दुखी रहूँगा क्योंकि मैं आपको नहीं देख
पाऊंगा."
" तुम इसकी चिंता मत करो ;
तुम्हारा फ़रिश्ता हमेशा तुमसे मेरे बारे में
बात करेगा और तुम वापस मेरे पास कैसे आ सकते
हो बतायेगा."

उस वक़्त स्वर्ग में असीम शांति थी , पर पृथ्वी से किसी के
कराहने की आवाज़ आ रही थी..बच्चा समझ गया कि अब
उसे जाना है , और उसने रोते-रोते भगवान् से पूछा ," हे
ईश्वर, अब तो मैं जाने वाला हूँ ,कृपया मुझे उस फ़रिश्ते
का नाम बता दीजिये ?'

भगवान् बोले, " फ़रिश्ते के नाम का कोई महत्त्व नहीं है ,
बस इतना जानो कि तुम उसे "माँ" कह कर पुकारोगे ."
Title: Re: Sanskar Stories !!!
Post by: ShAivI on April 05, 2014, 02:03:06 AM
ॐ साईं राम !!!

ये कहानी जरूर पढ़े, यक़ीनन आपकी सोच बदल
देगी...

रेगिस्तानी मैदान से एक साथ कई ऊंट अपने मालिक के साथ जा रहे थे।
अंधेरा होता देख मालिक एक सराय में रुकने का आदेश दे दिया।
निन्यानवे ऊंटों को जमीन में खूंटियां गाड़कर उन्हें रस्सियों से बांध दिया
मगर एक ऊंट के लिए खूंटी और रस्सी कम पड़ गई।
सराय में खोजबीन की , पर व्यवस्था हो नहीं पाई।
तब सराय के मालिक ने सलाह दी कि तुम खूंटी गाड़ने जैसी चोट करो
और ऊंट को रस्सी से बांधने का अहसास करवाओ।
यह बात सुनकर मालिक हैरानी में पड़ गया , पर दूसरा कोई रास्ता नहीं था ,
इसलिए उसने वैसा ही किया।

झूठी खूंटी गाड़ी गई , चोटें की गईं।
ऊंट ने चोटें सुनीं और समझ लिया कि बंध चुका है।
वह बैठा और सो गया।
सुबह निन्यानबे ऊंटों की खूटियां उखाड़ीं और रस्सियां खोलीं ,
सभी ऊंट उठकर चल पड़े , पर एक ऊंट बैठा रहा।
मालिक को आश्चर्य हुआ - अरे , यह तो बंधा भी नहीं है ,
फिर भी उठ नहीं रहा है।

सराय के मालिक ने समझाया -
तुम्हारे लिए वहां खूंटी का बंधन नहीं है मगर ऊंट के लिए है।
जैसे रात में व्यवस्था की , वैसे ही अभी खूंटी उखाड़ने और बंधी रस्सी खोलने
का अहसास करवाओ। मालिक ने खूंटी उखाड़ दी जो थी ही नहीं ,
अभिनय किया और रस्सी खोल दी जिसका कोई अस्तित्व नहीं था।
इसके बाद ऊंट उठकर चल पड़ा।

न केवल ऊंट बल्कि मनुष्य भी ऐसी ही खूंटियों से और रस्सियों से बंधे होते हैं
जिनका कोई अस्तत्व नहीं होता। मनुष्य बंधता है अपने ही गलत
दृष्टिकोण से , मिथ्या सोच से , विपरीत मान्यताओं की पकड़ से।
ऐसा व्यक्ति सच को झूठ और झूठ को सच मानता है।
वह दुहरा जीवन जीता है।
उसके आदर्श और आचरण में लंबी दूरी होती है।

इसलिए जरूरी है कि मनुष्य का मन जब भी जागे ,
लक्ष्य का निर्धारण सबसे पहले करे।
बिना उद्देश्य मीलों तक चलना सिर्फ थकान ,
भटकाव और नैराश्य देगा , मंजिल नही। स्वतंत्र
अस्तित्व के लिए मनुष्य में चाहिए सुलझा हुआ
दृष्टिकोण, देश , काल , समय और
व्यक्ति की सही परख , दृढ़ संकल्प शक्ति , पाथेय
की पूर्ण तैयारी , अखंड आत्मविश्वास और स्वयं की पहचान।|!!!

ॐ साईं राम, श्री साईं राम, जय जय साईं राम !!!
Title: Re: Sanskar Stories !!!
Post by: ShAivI on May 02, 2014, 03:16:01 AM
OM SAI RAM !!!

THE OVERFLOWING CUP - A story shared by Sri Sri Ravi Shankar

Once a disciple went to the Master, and asked him one question after another,
but was not satisfied with any answer the master gave.

Finally, the master said, “Come. Let us have tea.”
So the master started pouring tea into the disciple’s cup.
The cup got full but he kept pouring.

The tea overflowed from the cup and spilled onto the table and the floor.
The student asked, “Master, why are you doing this? The cup is full.
You can see the tea spilling all over the carpet!”

The Master smiled and said, “That is what the situation is.
Your cup is so full that it has no more space to take anymore, but you want more.
First empty your cup, drink what you have.’

When the mind is restless, no matter what the answer is, it does not get in.
When you are quiet, the answers come up from within you.
This is why a few moments of relaxation are essential.

OM SAI RAM, SRI SAI RAM, JAI JAI SAI RAM !!!
Title: Re: Sanskar Stories !!!
Post by: ShAivI on May 07, 2014, 03:16:59 AM
ॐ साईं राम !!!

नम्रता द्रारा नव निर्माण

बात बहुत पुरानी है। एक बहुत सुन्दर बाग़ था।
उस में तरह तरह के फूल खिले हुए थे।
बाग़ में एक तरफ फूलों की ही क्यारी थी।
उन गुलाबों में एक गुलाब सब से बड़ा था।
सारे फूल उसे ' राजा गुलाब ' कह कर पुकारते थे।
अब राजा गुलाब अपने को इस तरह सम्मान
मिलते देख कर घमण्डी हो गया था।
वह किसी भी फूल से सीधे मुँह बात नहीं करता था।
परन्तु अन्य फूल उसकी यह नादानी समझते हुए भी
उसे सम्मान देते रहे। अक्सर ऐसा होता है।
हम अपनी विशेषता के आगे दुसरो को कम समझते है।
और यही हुआ।

राजा गुलाब के पौधे की जड़ के पास एक
बड़ा काला पत्थर जमीन में गड़ा हुआ था।
वह अक्सर उस पत्थर को डाँटता, ऒ काले पत्थर !
तेरी कुरूपता के कारण मेरा सौन्दर्य बिगड़ता है।
तू कहीं चला जा। पत्थर शान्त भाव से राजा गुलाब
को समझाता , इतना घमण्ड ठीक नहीं।
अपना सौन्दर्य देख दूसरों को
तुच्छ बतलाना तुम्हारे हित में नहीं है।
राजा गुलाब अकड़ कर कहता,
अरे कुरूप पत्थर ! तेरा मेरे आगे क्या सामना ?
तू तो मेरे चरणो में पड़ा है।

एक दिन एक व्यक्ति उस बाग़ में आया।
घूमते - घूमते नज़र उस राजा गुलाब के पास
पड़े हुऐ काले पत्थर पर पड़ी।
उसने वह गड़ा हुआ पत्थर वहाँ से
उखाड़ा और उसे अपने साथ ले गया।
राजा गुलाब की प्रसन्नता का ठिकाना न रहा उसने सोचा,
अच्छा हुआ जो यह काला पत्थर यहाँ से हट गया !
इसकी कुरूपता मेरा सौन्दर्य नष्ट करती थी।

कुछ दिन के बाद वहाँ पर एक और व्यक्ति आया।
उसने राजा गुलाब को तोड़ा और एक मन्दिर में जाकर
भगवन की मूर्ति के चरणों में समर्पित कर दिया।
राजा गुलाब को वहाँ बिल्कुल भी अच्छा नहीं लगा।
वो वहाँ पड़े - पड़े बाग़ में मिलने वाले सम्मान की बात
सोच ही रहा था कि उसे हँसने की आवाज़ सुनाई दी।
उसने इधर- उधर देखा, परन्तु कोई दिखाई न दिया।
उसे आवाज़ सुनाई दी,
राजा गुलाब, इधर - उधर क्या देखते हो?
मुझे देखो, मै उसी पत्थर की मूर्ति हूँ
जिसे तुम हमेशा डाँटते रहते थे, तुच्छ समझते थे।
आज तुम मेरे ही चरणों में पड़े हो।
तुम, तुम यहाँ कैसे आये?
राजा गुलाब ने आश्चर्य से पूछा।
मूर्ति रुपी पत्थर ने कहा, जो व्यक्ति मुझे ले गया था
वह एक मूर्तिकार था।
उसने ही तराश कर मुझे इस रूप में ढाला है।
राजा गुलाब अपने किये पर पछतावा करने लगा।
उसने मूर्ति रुपी पत्थर से क्षमा माँगी और कहा,
मुझे मालूम हो गया कि घमण्डी का सिर हमेशा नीचा होता है।

अंतः अपने अहंभाव की इस हद तक त्याग दो
कि आपकी अपनी हस्ती रहे ही नहीं,
जिसके लिए किसी ने सच ही तो कहा है -

मिटा दे अपनी हस्ती को, अगर तू मर्तबा चाहे।
कि दाना मिट्टी में मिलकर ही, गुले गुलजार होता है।।

सीख- कभी कभी हमें चाहे कितना भी धन या सम्मान मिले
लेकिन उस का अहंकार या अभिमान न हो।

ॐ साईं राम, श्री साईं राम, जय जय साईं राम !!!
Title: Re: Sanskar Stories !!!
Post by: ShAivI on July 26, 2014, 02:17:36 AM
ॐ साईं राम !!!

नम्रता और समर्पित भावना

एक बर्फ बनाने की विशाल फैक्ट्री थी!
हजारों टन बर्फ हमेशा बनता था !
सैकड़ों मजदूर व अन्य कर्मचारी एवं
अधिकारी वहां कार्य करते थे ! उन्ही में से
था एक कर्मचारी अखिलेश ! अखिलेश उस
फैक्ट्री में पिछले बीस वर्षों से कार्य कर रहा था !
उसके मृदु व्यहार, ईमानदारी,एवं काम
के प्रति समर्पित भावना के कारण
वो उन्नति करते करते उच्च सुपरवाइजर के
पद पर पहुँच गया था ! उसको फैक्ट्री के हर
काम की जानकारी थी ! जब भी कोई
मुश्किल घडी होती सब,
यहाँ तक की फैक्ट्री के मालिक भी उसी को याद
करते थे और वह उस मुश्किल
पलों को चुटकियों में हल कर देता था !
इसी लिए फैक्ट्री में
सभी लोग ,कर्मचारी ,व् अन्य
अधिकारी उसका बहुत मान करते थे !

इन सब के अलावा उसकी एक
छोटी सी अच्छी आदत और थी वह जब
भी फैक्ट्री में प्रवेश करता फैक्ट्री के गेट पर
तैनात सुरक्षा गार्ड से ले कर
सभी अधिनिस्त कर्मचारियों से
मुस्कुरा कर बात करता उनकी कुशलक्षेम पूछता
और फिर अपने कक्ष में जा कर अपने
काम में लग जाता !और यही सब वह जब
फैक्ट्री का समय समाप्त होने पर घर पर जाते
समय करता था !

एक दिन फैक्ट्री के मालिक ने अखिलेश
को बुला कर कहा " अखिलेश एक मल्टी
नेशनल कम्पनी जो की आइसक्रीम
बनती है ने हमें एक बहुत बड़ा आर्डर दिया है
और हमें इस आर्डर को हर हाल में नीयत
तिथि तक पूरा करना है
ताकि कंपनी की साख और लाभ दोनों में
बढ़ोतरी हो तथा और नई मल्टी नेशनल
कंपनियां हमारी कंपनी से जुड़ सके ! इस
काम को पूरा करने के लिए तुम कुछ भी कर
सकते हो चाहे कर्मचारियों को ओवरटाइम
दो बोनस दो या और नई भर्ती करो पर
आर्डर समय पर पूरा कर
पार्टी को भिजवाओ "अखिलेश ने कहा ठीक है
में इस आर्डर को समय पर
पूरा कर दूंगा ! मालिक ने मुस्कुरा कर
अखिलेश से कहा "मुझे तुमसे इसी उत्तर
की आशा थी" अखिलेश ने
सभी मजदूरों को एकत्रित किया और
आर्डर मिलाने की बात कही और कहा
"मित्रो हमें हर हाल में ये आर्डर
पूरा करना है इसके लिए
सभी कर्मचारियों को ओवरटाइम, बोनस
सभी कुछ मिलेगा साथ ही ये
कंपनी की साख का भी सवाल है "!

एकतो कर्मचारियों का अखिलेश के प्रति सम्मान की
भावना तथा दूसरी और
ओवरटाइम व बोनस मिलाने
की ख़ुशी ,सभी कर्मचरियों ने हां कर दी !
फैक्ट्री में दिन रात युद्धस्तर पर काम चालू
हो गया !अखिलेश स्वयं
भी सभी कर्मचारियों का होसला बढ़ाता हुआ
उनके कंधे से कन्धा मिला कर काम कर
रहा था ! उन सभी की मेहनत रंग लाइ और
समस्त कार्य नीयत तिथि से पूर्व
ही समाप्त हो गया ! साडी की साडी बर्फ
शीतलीकरण (कोल्ड स्टोरेज) कक्ष जो एक
विशाल अत्याधुनिक तकनीक से बना हुआ तथा कम्प्यूटराइज्ड था ,
में पेक कर के जमा करदी गई !

सभी कर्मचारी काम से थक गए थे
इस लिए उस रोज काम बंद कर
सभी कर्मचारियों की छुट्टी कर दी गई
सभी कर्मचारी अपने अपने घर की तरफ
प्रस्तान करने लगे !

अखिलेश ने सभी कार्य की जांच की और वह भी घर जाने
की तैयारी करने लगा जाते जाते उसने
सोचा चलो एक बार शीतलीकरण कक्ष
की भी जाँच कर ली जाये
की सारी की सारी बर्फ पैक्ड और सही है
की नहीं ,यह सोच वो शीतलीकरण कक्ष को खोल कर
उसमे प्रवेश कर गया ! उसने घूम
फिर कर सब चेक किया और सभी कुछ
सही पा कर वह जाने को वापस मुडा ! पर
किसी तकनीकी खराबी के कारण
शीतलीकरण कक्ष का दरवाजा स्वतः ही बंद
हो गया ! दरवाजा ऑटोमेटिक था तथा बाहर से ही
खुलता था इस लिए उसने दरवाजे
को जोर जोर से थपथपाया पर
सभी कर्मचारी जा चुके थे उसकी थपथपाहट
का कोई असर नहीं हुआ उसने
दरवाजा खोलने की बहुत कोशिश की पर
सब कुछ बेकार रहा ! दरवाजा केवल बाहर से ही
खुल सकता था !अखिलेशघबरा गया उसने और जोर से दरवाजे
को पीटा जोर से चिल्लाया पर कोई
प्रतिक्रिया नहीं हुई ! अखिलेश सोचने
लगा की कुछ ही घंटों में शीतलीकरण कक्ष
का तापक्रम शून्य डिग्री से भी कम हो जायेगा ऐसी दशा में मेरा खून
का जमना निश्चित है ! उसे अपनी मोत
नजदीक दिखाई देने लगी !उसने एक बार
पुनः दरवाजा खोलने की कोशिश की पर सब
कुछ व्यर्थ रहा !कक्ष का ताप धीरे धीरे कम
होता जा रहा था ! अखिलेश का बदन अकड़ने लगा !
वो जोर जोर से अपने आप को गर्म
रखने के लिए भाग दौड़ करने लगा ! पर कब
तक आखिर थक कर एक स्थान पर बैठ गया !
ताप शुन्य डिग्री की तरफ बढ़ रहा था !
अखिलेश की चेतना शुन्य होने लगी ! उसने
अपने आप को जाग्रत रखने की बहुत कोशिश की पर सब निष्फल रहा !
ताप के और कम होने पर उसका खून जमने के कगार
पर आ गया ! और अखिलेश भावना शुन्य
होने लगा ! मोत निश्चित जान वह अचेत
हो कर वही ज़मीन पर गिर पड़ा !

कुछही समय पश्चात दरवाजा धीरे से खुला !
एक साया अंदर आया उसने अचेत अखिलेश
को उठाया और शीतलीकरण कक्ष से बाहर
ला कर लिटाया उसे गर्म कम्बल से ढंका और
पास ही पड़ा फैक्ट्री के कबाड़ को एकत्रित
कर उसमे आग जलाई ताकि अखिलेश
को गर्मी मिल सके और उसका रक्तसंचार सुचारू हो सके !

गर्मी पाकर अखिलेश के शरीर में कुछ शक्ति आई उसका रक्तसंचार
सही होने लगा ! आधे घंटे के बाद अखिलेश
के शरीर में हरकत होने लगी उसका रक्तसंचार सही हुआ
और उसनेअपनी आँखे खोली !उसने सामने गेट पर
पहरा देने वाले सुरक्षा गार्ड शेखर को पाया !

उसने शेखर से पुछा मुझे बाहर किसने
निकला और तुम तो में गेट पर रहते
हो तुम्हारा तो फैक्ट्री के अंदर कोई कार्य
भी नहीं फिर तुम यहाँ कैसे आये ?शेखर ने
कहा "सर में एक मामूली सा सुरक्षा गार्ड हूँ !
फैक्ट्री में प्रवेश करने वाले प्रत्येक पर
निगाहे रखना तथा सभी कर्नचारियों व
अधिकारियो को सेल्यूट करना ये
ही मेरी ड्यूटी है ! मेरे अभिवादन पर अधिकतर कोई ध्यान
नहीं देता कभी कभी कोई मुस्कुरा कर अपनो गर्दन हिला देता है !
पर सर एक आपही ऐसे इंसान है जो प्रतिदिन मेरे
अभिवादन पर मुस्कुरा कर अभिवादन
का उत्तर देते थे साथ ही मेरी कुशलक्षेम
भी पूछते थे ! आज सुबह भी मेने
आपको अभिवादन किया आपने मुस्कुरा कर
मेरे अभिवादन का उत्तरदिया और मेरे हालचाल पूछे!

मुझे मालूम था की इन दिनों फैक्ट्री में बहुत काम चल
रहा है जो आज समाप्त हो जायेगा ! और काम
समाप्त भी हो गया सभी लोग अपने अपने
घर जाने लगे ! जब सब लोग दरवाजे से निकल गए तो
मुझे आप की याद आई की रोज आप मेरे से बात कर के घर जाते थे पर
आज दिखी नहीं दिए ! मेने सोचा शायद
अंदर काम में लगे होंगे ! पर सब के जाने के बाद
भी बहुत देर तक आप बहार आते
दिखी नहीं दिए तो मेरे दिल में कुछ शंकाएं उत्पन्न होने लगी !
क्यों की फैक्ट्री के जाने आने
का यही एकमात्र रास्ता है इसी लिए में
आपको ढूंढते हुए फैक्ट्री के अंदर आ गया !

मेने आपका कक्ष देखा मीटिंग हाल
देखा बॉस का कक्ष देखा पर आप कही दिखाई नहीं दिए !मेरा मन शंका से
भर गया की आप कहाँ गए ?कोई निकलने
का दूसर रास्ता भी नहीं है !में वापस जाने
लगा तो सोचा चलो शीतलीकरण कक्ष
भी देख लू ! पर वो बंद था !में वापस जाने
को मुडा पर मेरे दिल ने कहा की एक बार
इस शीतलीकरण कक्ष को खोल कर भी देखूं !
में आपात्कालीन चाबियाँ जो मेरे पास
रहती है ,से कक्ष खोला तो आपको यहाँ बेहोश पाया !

अखिलेश एक टक शेखर के चहरे की और देखे
जा रहा था उसने सपने में भी नहीं सोचा था की उसकी एक
छोटी सी अच्छी आदत का प्रतिफल उसे
इतना बड़ा मिलेगा !उसकी आँखों में आंसू
भर आये उसने उठ कर शेखर को गले
लगा लिया !

अगर दोस्तों को इस कहानी में कुछ सार
नजर आये तो कोशिश करे की इस ग्रुप के
सभी सदस्य इस कहानी को पढ़ सके और
एक अच्छी आदत चाहे वह
छोटी सी ही क्यों ना हो अपने जीवन में
उत्तर सकें.

ॐ साईं राम, श्री साईं राम, जय जय साईं राम !!!
Title: Re: Sanskar Stories !!!
Post by: PiyaSoni on August 28, 2014, 12:32:22 AM
ॐ साईं राम !!!

 ऊँची समझ...

एक संत के पास बहरा आदमी सत्संग सुनने आता था। उसे कान तो थे
पर वे नाड़ियों से जुड़े नहीं थे। एकदम बहरा, एक शब्द भी सुन नहीं सकता था।
किसी ने संतश्री से कहाः"बाबा जी ! वे जो वृद्ध बैठे हैं,
वे कथा सुनते-सुनते हँसते तो हैं पर वे बहरे हैं।"

बहरे मुख्यतः दो बार हँसते हैं – एक तो कथा सुनते-सुनते जब सभी हँसते हैं
तब और दूसरा, अनुमान करके बात समझते हैं तब अकेले हँसते हैं।

बाबा जी ने कहाः "जब बहरा है तो कथा सुनने क्यों आता है ? रोज एकदम
समय पर पहुँच जाता है। चालू कथा से उठकर चला जाय ऐसा भी नहीं है, घंटों बैठा रहता है।"

बाबाजी सोचने लगे, "बहरा होगा तो कथा सुनता नहीं होगा और कथा नहीं
सुनता होगा तो रस नहीं आता होगा। रस नहीं आता होगा तो यहाँ बैठना भी नहीं चाहिए,
 उठकर चले जाना चाहिए। यह जाता भी नहीं है !''

बाबाजी ने उस वृद्ध को बुलाया और उसके कान के पास ऊँची आवाज में कहाः
"कथा सुनाई पड़ती है ?"उसने कहाः "क्या बोले महाराज ?"

बाबाजी ने आवाज और ऊँची करके पूछाः "मैं जो कहता हूँ, क्या वह सुनाई पड़ता है ?"
उसने कहाः "क्या बोले महाराज ?"बाबाजी समझ गये कि यह नितांत
बहरा है। बाबाजी ने सेवक से कागज कलम मँगाया और लिखकर पूछा।
वृद्ध ने कहाः "मेरे कान पूरी तरह से खराब हैं। मैं एक भी शब्द नहीं सुन सकता हूँ।"
कागज कलम से प्रश्नोत्तर शुरू हो गया।

"फिर तुम सत्संग में क्यों आते हो ?"
"बाबाजी ! सुन तो नहीं सकता हूँ लेकिन यह तो समझता हूँ कि ईश्वरप्राप्त
महापुरुष जब बोलते हैं तो पहले परमात्मा में डुबकी मारते हैं।
संसारी आदमी बोलता है तो उसकी वाणी मन व बुद्धि को छूकर आती
है लेकिन ब्रह्मज्ञानी संत जब बोलते हैं तो उनकी वाणी आत्मा को छूकर
आती हैं। मैं आपकी अमृतवाणी तो नहीं सुन पाता हूँ पर उसके आंदोलन
मेरे शरीर को स्पर्श करते हैं। दूसरी बात, आपकी अमृतवाणी सुनने के
लिए जो पुण्यात्मा लोग आते हैं उनके बीच बैठने का पुण्य भी मुझे प्राप्त होता है।"

बाबा जी ने देखा कि ये तो ऊँची समझ के धनी हैं। उन्होंने कहाः
" दो बार हँसना, आपको अधिकार है किंतु मैं यह जानना चाहता हूँ कि
आप रोज सत्संग में समय पर पहुँच जाते हैं और आगे बैठते हैं, ऐसा क्यों ?"

"मैं परिवार में सबसे बड़ा हूँ। बड़े जैसा करते हैं वैसा ही छोटे भी करते हैं।
मैं सत्संग में आने लगा तो मेरा बड़ा लड़का भी इधर आने लगा।
शुरुआत में कभी-कभी मैं बहाना बना के उसे ले आता था।
मैं उसे ले आया तो वह अपनी पत्नी को यहाँ ले आया,
पत्नी बच्चों को ले आयी – सारा कुटुम्ब सत्संग में आने लगा,
कुटुम्ब को संस्कार मिल गये।"

ब्रह्मचर्चा, आत्मज्ञान का सत्संग ऐसा है कि यह समझ में
नहीं आये तो क्या, सुनाई नहीं देता हो तो भी इसमें शामिल
होने मात्र से इतना पुण्य होता है कि व्यक्ति के जन्मों-जन्मों के
पाप-ताप मिटने एवं एकाग्रतापूर्वक सुनकर इसका
मनन-निदिध्यासन करे उसके परम कल्याण में संशय ही क्या !

ॐ साईं राम, श्री साईं राम, जय जय साईं राम !!!
Title: Re: Sanskar Stories !!!
Post by: ShAivI on September 04, 2014, 04:52:43 AM
ॐ साईं राम !!!

परमात्मा का शुक्र करें

लाहौर में लाहौरी और शाहआलमी दरवाजों के बाहर कभी एक बाग़ था।
वहाँ एक फ़क़ीर था। उसके दोनों बाज़ू नहीं थे। उस बाग़ में मच्छर भी बहुत होते थे।
मैंने कई बार देखा उस फ़क़ीर को। आवाज़ देकर , माथा झुकाकर वह पैसा माँगता था।
एक बार मैंने उस फ़क़ीर से पूछा - " पैसे तो माँग लेते हो , रोटी कैसे खाते हो ? "
उसने बताया - " जब शाम उतर आती है तो उस नानबाई को पुकारता हूँ ,
' ओ जुम्मा ! आके पैसे ले जा , रोटियाँ दे जा। ' वह भीख के पैसे उठा ले जाता है , रोटियाँ दे जाता है। "

मैंने पूछा - " खाते कैसे हो बिना हाथों के ? "
वह बोला - " खुद तो खा नहीं सकता। आने-जानेवालों को आवाज़ देता हूँ
' ओ जानेवालों ! प्रभु तुम्हारे हाथ बनाए रखे , मेरे ऊपर दया करो !
रोटी खिला दो मुझे , मेरे हाथ नहीं हैं। ' हर कोई तो सुनता नहीं ,
लेकिन किसी-किसी को तरस आ जाता है। वह प्रभु का प्यारा मेरे पास आ बैठता है।
ग्रास तोड़कर मेरे मुँह में डालता जाता है , मैं खा लेता हूँ। "

सुनकर मेरा दिल भर आया। मैंने पूछ लिया - " पानी कैसे पीते हो ? "
उसने बताया - " इस घड़े को टांग के सहारे झुका देता हूँ तो प्याला भर जाता है।
तब पशुओं की तरह झुककर पानी पी लेता हूँ। "

मैंने कहा - " यहाँ मच्छर बहुत हैं। यदि माथे पर मच्छर लड़ जाए तो क्या करते हो ? "

वह बोला - " तब माथे को ज़मीन पर रगड़ता हूँ।
कहीं और मच्छर काट ले तो पानी से निकली मछली की तरह लोटता और तड़पता हूँ। "

हाय ! केवल दो हाथ न होने से कितनी दुर्गति होती है !

अरे , इस शरीर की निंदा मत करो ! यह तो अनमोल रत्न है !
शरीर का हर अंग इतना कीमती है कि संसार का कोई भी खज़ाना उसका मोल नहीं चुका सकता।
परन्तु यह भी तो सोचो कि यह शरीर मिला किस लिए है ?
इसका हर अंग उपयोगी है। इनका उपयोग करो !

स्मरण रहे कि ये आँखे पापों को ढूँढने के लिए नहीं मिलीं।
कान निंदा सुनने के लिए नहीं मिले।
हाथ दूसरों का गला दबाने के लिए नहीं मिले।
यह मन भी अहंकार में डूबने या मोह-माया में फसने को नहीं मिला।

ये आँख सच्चे सतगुरु की खोज के लिये मिली है,
ये हाथ उसकी सेवा और आजीविका चलाने को मिले है।
ये पैर उस रास्ते पर चलने को मिले है जो पूर्ण संत तक जाता हो।
ये कान उस संदेश सुनने को मिले है जो जिसमे पूर्ण सतगुरु की पहचान बताई जाती हो।
ये जिह्वा उस सतगुरु का गुण गान करने को मिली है
जिसने आपको परमात्मा से मिलने की राह बताई हो।
ये मन उस सतगुरु का लगातार शुक्र और
सुमिरन करने को मिला है जिसने सही रास्ते डाल दिया है।

ॐ साईं राम, श्री साईं राम, जय जय साईं राम !!!


(https://fbcdn-sphotos-e-a.akamaihd.net/hphotos-ak-xpa1/v/t1.0-9/10568936_713204062061832_3988564595895779870_n.jpg?oh=368ce8b837ea74f24bbf90131eb98bae&oe=54641975&__gda__=1415589581_46e1218ace484fa34b3fd9dd6fbf548d)
Title: Re: Sanskar Stories !!!
Post by: ShAivI on September 10, 2014, 03:06:58 AM
ॐ साईं राम !!!

उपदेश

एक बार समर्थ स्वामी रामदासजी भिक्षा माँगते हुए
एक घर के सामने खड़े हुए और उन्होंने आवाज लगायी

“जय जय रघुवीर समर्थ !”

घर से महिला बाहर आयी।
उसने उनकी झोलीमे भिक्षा डाली और कहा,
“महात्माजी, कोई उपदेश दीजिए !”

स्वामीजी बोले, “आज नहीं, कल दूँगा।”

दूसरे दिन स्वामीजी ने पुन: उस घर के सामने आवाज दी,
“जय जय रघुवीर समर्थ !”

उस घर की स्त्री ने उस दिन खीर बनायीं थी, जिसमे बादाम-पिस्ते भी डाले थे।
वह खीर का कटोरा लेकर बाहर आयी।
स्वामीजीने अपना कमंडल आगे कर दिया।
वह स्त्री जब खीर डालने लगी, तो उसने देखा कि
कमंडल में गोबर और कूड़ा भरा पड़ा है।
उसके हाथ ठिठक गए।

वह बोली,“महाराज ! यह कमंडल तो गन्दा है।”
स्वामीजी बोले, “हाँ, गन्दा तो है, किन्तु खीर इसमें डाल दो।”

स्त्री बोली, “नहीं महाराज, तब तो खीर ख़राब हो जायेगी।
दीजिये यह कमंडल, में इसे शुद्ध कर लाती हूँ।”

स्वामीजी बोले, मतलब जब यह कमंडल साफ़ हो जायेगा, तभी खीर डालोगी न ?”
स्त्री ने कहा : “जी महाराज !”

स्वामीजी बोले, “मेरा भी यही उपदेश है।

मन में जब तक चिन्ताओ का कूड़ा-कचरा और
बुरे संस्करो का गोबर भरा है,
तब तक उपदेशामृत का कोई लाभ न होगा।
यदि उपदेशामृत पान करना है,
तो प्रथम अपने मन को शुद्ध करना चाहिए,
कुसंस्कारो का त्याग करना चाहिए,
तभी सच्चे सुख और आनन्द की प्राप्ति होगी।”

(https://fbcdn-sphotos-h-a.akamaihd.net/hphotos-ak-xpa1/v/t1.0-9/10407081_716652208383684_7446544914686416001_n.jpg?oh=1a825baa452e2671adcfb0891a4f1bf1&oe=5487A09C&__gda__=1418148132_7584c30ca780c513094e9657484d15f5)


ॐ साईं राम, श्री साईं राम, जय जय साईं राम !!!


Title: Re: Sanskar Stories !!!
Post by: jiju70 on September 10, 2014, 03:17:05 AM
THANKS FOR SUCH A WONDERFUL LESSONS
MAY SAI BLESS YOU
SAI RAM
Title: Re: Sanskar Stories !!!
Post by: bhuvana j s on September 10, 2014, 05:41:51 AM
shaivi & piyagolu tumre sabhi commits story bhut ache hai apki waijse ye sab padne ko mila samjne ko mila

jai sai ram
jai sai ram
jai sai ram
Title: Re: Sanskar Stories !!!
Post by: PiyaSoni on September 12, 2014, 01:01:55 AM
ॐ साईं राम !!!

एक चोर अक्सर एक साधु के पास आता और
उससे ईश्वर से साक्षात्कार का उपाय
पूछा करता था। लेकिन साधु टाल देता था। वह
बार-बार यही कहता कि वह इसके बारे में फिर...
कभी बताएगा। लेकिन चोर पर इसका असर
नहीं पड़ता था। वह रोज पहुंच जाता। एक दिन
चोर का आग्रह बहुत बढ़ गया। वह जमकर बैठ
गया। उसने कहा कि वह बगैर उपाय जाने वहां से
जाएगा ही नहीं। साधु ने चोर को दूसरे दिन सुबह
आने को कहा। चोर ठीक समय पर आ गया।
साधु ने कहा, ‘तुम्हें सिर पर कुछ पत्थर रखकर
पहाड़ पर चढ़ना होगा। वहां पहुंचने पर ही ईश्वर
के दर्शन की व्यवस्था की जाएगी।’ चोर के सिर
पर पांच पत्थर लाद दिए गए और साधु ने उसे
अपने पीछे-पीछे चले आने को कहा। इतना भार
लेकर वह कुछ दूर ही चला तो उस बोझ से
उसकी गर्दन दुखने लगी। उसने अपना कष्ट
कहा तो साधु ने एक पत्थर फिंकवा दिया।
थोड़ी देर चलने पर शेष भार भी कठिन प्रतीत
हुआ तो चोर की प्रार्थना पर साधु ने
दूसरा पत्थर भी फिंकवा दिया। यही क्रम आगे
भी चला। ज्यों-ज्यों चढ़ाई बढ़ी, थोडे़
पत्थरों को ले चलना भी मुश्किल हो रहा था। चोर
बार-बार अपनी थकान व्यक्त कर रहा था। अंत
में सब पत्थर फेंक दिए गए और चोर
सुगमतापूर्वक पर्वत पर चढ़ता हुआ ऊंचे शिखर
पर जा पहुंचा।
साधु ने कहा, ‘जब तक तुम्हारे सिर पर
पत्थरों का बोझ रहा, तब तक पर्वत के ऊंचे
शिखर पर तुम्हारा चढ़ सकना संभव
नहीं हो सका। पर जैसे ही तुमने पत्थर फेंके वैसे
ही चढ़ाई सरल हो गई। इसी तरह पापों का बोझ
सिर पर लादकर कोई मनुष्य ईश्वर को प्राप्त
नहीं कर सकता।’ चोर ने साधु का आशय समझ
लिया। उसने कहा, ‘आप ठीक कह रहे हैं। मैं
ईश्वर को पाना तो चाहता था पर अपने बुरे
कर्मों को छोड़ने के लिए तैयार नहीं था।’ उस दिन
से चोर पूरी तरह बदल गया।

ॐ साईं राम, श्री साईं राम, जय जय साईं राम !!!
Title: Re: Sanskar Stories !!!
Post by: bhuvana j s on September 19, 2014, 07:07:54 AM
shaivi apke sankar storis bhut ache hai
Title: Re: Sanskar Stories !!!
Post by: PiyaSoni on September 26, 2014, 02:24:34 AM
ॐ साईं राम

किसान की घड़ी

एक बार एक किसान
की घड़ी कहीं खो गयी.
वैसे तो घडी कीमती नहीं थी पर...
किसान उससे भावनात्मक रूप से जुड़ा हुआ था और
किसी भी तरह उसे वापस
पाना चाहता था.
उसने खुद भी घडी खोजने का बहुत
प्रयास किया, कभी कमरे में
खोजता तो कभी बाड़े तो कभी अनाज के
ढेर में ….पर तामाम कोशिशों के बाद
भी घड़ी नहीं मिली.
उसने निश्चय किया की वो इस काम में
बच्चों की मदद लेगा और उसने आवाज लगाई , ”
सुनो बच्चों , तुममे से जो कोई
भी मेरी खोई घडी खोज
देगा उसे मैं १०० रुपये इनाम में दूंगा.”
फिर क्या था , सभी बच्चे जोर-शोर दे इस काम में
लगा गए…वे हर जगह की ख़ाक छानने लगे , ऊपर-
नीचे , बाहर, आँगन में ..हर जगह…पर
घंटो बीत जाने पर
भी घडी नहीं मिली.
अब लगभग सभी बच्चे हार मान चुके थे और
किसान को भी यही लगा की घड़ी नहीं मिलेगी,
तभी एक लड़का उसके पास आया और बोला , ”
काका मुझे एक मौका और दीजिये, पर इस बार मैं ये
काम अकेले ही करना चाहूँगा.”
किसान का क्या जा रहा था, उसे तो घडी चाहिए
थी, उसने तुरंत हाँ कर दी.
लड़का एक-एक कर के घर के कमरों में जाने लगा…और जब
वह किसान के शयन कक्ष से निकला तो घड़ी उसके
हाथ में थी.
किसान घड़ी देख प्रसन्न हो गया और अचरज से
पूछा ,” बेटा, कहाँ थी ये घड़ी , और
जहाँ हम सभी असफल हो गए तुमने इसे कैसे ढूंढ
निकाला ?”
लड़का बोला,” काका मैंने कुछ नहीं किया बस मैं कमरे
में गया और चुप-चाप बैठ गया, और
घड़ी की आवाज़ पर ध्यान केन्द्रित
करने लगा , कमरे में शांति होने के कारण मुझे
घड़ी की टिक-टिक सुनाई दे
गयी , जिससे मैंने
उसकी दिशा का अंदाजा लगा लिया और
आलमारी के पीछे गिरी ये
घड़ी खोज निकाली.”
Friends, जिस तरह कमरे
की शांति घड़ी ढूढने में मददगार साबित
हुई उसी प्रकार मन की शांति हमें life
की ज़रूरी चीजें समझने में
मददगार होती है . हर दिन हमें अपने लिए
थोडा वक़्त निकालना चाहिए ,  हम बिलकुल अकेले हों ,
हम शांति से बैठ कर खुद से बात कर सकें और अपने
भीतर की आवाज़ को सुन सकें ,
तभी हम life को और अच्छे ढंग से
जी पायेंगे !!

ॐ साईं राम, श्री साईं राम, जय जय साईं राम !!!
Title: Re: Sanskar Stories !!!
Post by: ShAivI on January 07, 2015, 05:18:20 AM
ॐ साईं राम !!!

सत्य है तो सिध्दि, प्रसिध्दि और समृद्धि है....।

बनारस में एक बड़े धनवान सेठ रहते थे।
वह विष्णु भगवान् के परम भक्त थे और हमेशा सच बोला करते थे ।
एक बार जब भगवान् सेठ जी की प्रशंशा कर रहे थे
तभी माँ लक्ष्मी ने कहा ,
”स्वामी , आप इस सेठ की इतनी प्रशंशा किया करते हैं ,
क्यों न आज उसकी परीक्षा ली जाए और जाना जाए कि
क्या वह सचमुच इसके लायक है या नहीं ? ”

भगवान् बोले , ” ठीक है ! अभी सेठ गहरी निद्रा में है
आप उसके स्वप्न में जाएं और उसकी परीक्षा ले लें। ”
अगले ही क्षण सेठ जी को एक स्वप्न आया।
स्वप्न मेँ धन की देवी लक्ष्मी उनके सामनेँ आई और बोली ,
” हे मनुष्य ! मैँ धन की दात्री लक्ष्मी हूँ।”

सेठ जी को अपनी आँखों पर यकीन नहीं हुआ और
वो बोले , ” हे माता आपने साक्षात अपने दर्शन देकर
मेरा जीवन धन्यकर दिया है ,
बताइये मैं आपकी क्या सेवा कर सकता हूँ ?”

” कुछ नहीं ! मैं तो बस इतना बताने आयी हूँ कि मेरा स्वाभाव चंचल है,
और वर्षों से तुम्हारे भवन में निवास करते-करते मैं ऊब चुकी हूँ
और यहाँ से जा रही हूँ। ”

सेठ जी बोले , ” मेरा आपसे निवेदन है कि आप यहीं रहे ,
किन्तु अगर आपको यहाँ अच्छा नहीं लग रहा है तो
मैं भला आपको कैसे रोक सकता हूँ,
आप अपनी इच्छा अनुसार जहाँ चाहें जा सकती हैं। ”

और माँ लक्ष्मी उसके घर से चली गई।

थोड़ी देर बाद वे रूप बदल कर पुनः सेठ के स्वप्न मेँ
यश के रूप में आयीं और बोलीं ,
” सेठ मुझे पहचान रहे हो?”

सेठ – “नहीं महोदय आपको नहीँ पहचाना।

यश – ” मैं यश हूँ , मैं ही तेरी कीर्ति और प्रसिध्दि का कारण हूँ ।
लेकिन अब मैँ तुम्हारे साथ नहीँ रहना चाहता
क्योँकि माँ लक्ष्मी यहाँ से चली गयी हैं
अतः मेरा भी यहाँ कोई काम नहीं। ”

सेठ -” ठीक है , यदि आप भी जाना चाहते हैं तो वही सही। ”

सेठ जी अभी भी स्वप्न में ही थे और उन्होंने देखा कि वह दरिद्र हो गए है
और धीरे- धीरे उनके सारे रिश्तेदार व मित्र भी उनसे दूर हो गए हैं।
यहाँ तक की जो लोग उनका गुणगान किया करते थे
वो भी अब बुराई करने लगे हैं।

कुछ और समय बीतने पर माँ लक्ष्मी धर्म का रूप धारण कर
पुनः सेठ के स्वप्न में आयीं और बोलीं ,
” मैँ धर्म हूँ। माँ लक्ष्मी और यश के जाने के बाद मैं भी इस
दरिद्रता में तुम्हारा साथ नहीं दे सकता ,
मैं जा रहा हूँ। ”

” जैसी आपकी इच्छा। ” , सेठ ने उत्तर दिया। और
धर्म भी वहाँ से चला गया।

कुछ और समय बीत जाने पर माँ लक्ष्मी सत्य के रूप में
स्वप्न में प्रकट हुईं और बोलीं ,”मैँ सत्य हूँ।

लक्ष्मी , यश, और धर्म के जाने के बाद अब मैं भी यहाँ से जाना चाहता हूँ.

“ ऐसा सुन सेठ जी ने तुरंत सत्य के पाँव पकड़ लिए
और बोले ,
” हे महाराज , मैँ आपको नहीँ जानेँ दुँगा।
भले ही सब मेरा साथ छोड़ दें ,
मुझे त्याग दें पर कृपया आप ऐसा मत करिये ,
सत्य के बिना मैँ एक क्षण नहीँ रह सकता ,
यदि आप चले जायेंगे तो
मैं तत्काल ही अपने प्राण त्याग दूंगा। “

” लेकिन तुमने बाकी तीनो को बड़ी आसानी से जाने दिया ,
उन्हें क्यों नहीं रोका। ” ,

सत्य ने प्रश्न किया। सेठ जी बोले ,
” मेरे लिए वे तीनो भी बहुत महत्त्व रखते हैं
लेकिन उन तीनो के बिना भी
मैं भगवान् के नाम का जाप करते-करते उद्देश्यपूर्ण
जीवन जी सकता हूँ , परन्तु यदि आप चले गए तो
मेरे जीवन में झूठ प्रवेश कर जाएगा
और मेरी वाणी अशुद्ध हो जायेगी ,
भला ऐसी वाणी से मैं अपने भगवान्की 
वंदना कैसे कर सकूंगा,
मैं तो किसी भी कीमत पर आपके बिना नहीं रह सकता।

सेठ जी का उत्तर सुन सत्य प्रसन्न हो गया ,
और उसने कहा ,
“तुम्हारी अटूट भक्ति नेँ मुझे यहाँ रूकनेँ पर विवश कर दिया
और अब मैँ यहाँ से कभी नहीं जाऊँगा। ”
और ऐसा कहते हुए सत्य अंतर्ध्यान हो गया।

सेठ जी अभी भी निद्रा में थे।

थोड़ी देर बाद स्वप्न में धर्म वापस आया और बोला ,
 “ मैं अब तुम्हारे पास ही रहूँगा क्योंकि यहाँ सत्य का निवास है .”

सेठ जी ने प्रसन्नतापूर्वक धर्म का स्वागत किया।

उसके तुरंत बाद यश भी लौट आया और बोला ,
“जहाँ सत्य और धर्म हैं वहाँ यश स्वतः ही आ जाता है ,
इसलिए अब मैं भी तुम्हारे साथ ही रहूँगा।

सेठ जी ने यश की भी आव - भगत की। और अंत में माँ लक्ष्मी आयीं।

उन्हें देखते ही सेठ जी नतमस्तक होकर बोले ,
“ हे देवी ! क्या आप भी पुनः मुझ पर कृपा करेंगी ?”

“अवश्य , जहां , सत्य , धर्म और यश हों वहाँ मेरा वास निश्चित है। ”,
माँ लक्ष्मी ने उत्तर दिया।

यह सुनते ही सेठ जी की नींद खुल गयी।
उन्हें यह सब स्वप्न लगा पर वास्तविकता में
वह एक कड़ी परीक्षा से उत्तीर्ण हो कर निकले थे।

मित्रों, हमें भी हमेशा याद रखना चाहिए कि जहाँ सत्य का निवास होता है
वहाँ यश, धर्म और लक्ष्मी का निवास स्वतः ही हो जाता है ।

सत्य है तो सिध्दि, प्रसिध्दि और समृद्धि है....।

(https://scontent-b-fra.xx.fbcdn.net/hphotos-xpf1/v/t1.0-9/10369120_764966263552278_3177621321726394358_n.jpg?oh=a56e8132a4879155f32af772d96d9d0e&oe=552CD722)

ॐ साईं राम, श्री साईं राम, जय जय साईं राम !!!
Title: Re: Sanskar Stories !!!
Post by: ShAivI on January 10, 2015, 07:36:49 AM
ॐ साईं राम !!!

जब आप दूसरे का भला कर रहे होते हैं,
तब आप ईश्वर का कार्य कर रहे होते हैं,
और तब ईश्वर आपके साथ होते हैं।।

एक बार श्री कृष्ण और अर्जुन भ्रमण पर निकले
तो उन्होंने मार्ग में एक निर्धन ब्राहमण को भिक्षा मागते देखा....

अर्जुन को उस पर दया आ गयी और उन्होंने उस ब्राहमण को
स्वर्ण मुद्राओ से भरी एक पोटली दे दी।

जिसे पाकर ब्राहमण प्रसन्नता पूर्वक अपने सुखद भविष्य के
सुन्दर स्वप्न देखता हुआ घर लौट चला।

किन्तु उसका दुर्भाग्य उसके साथ चल रहा था,
राह में एक लुटेरे ने उससे वो पोटली छीन ली।

ब्राहमण दुखी होकर फिर से भिक्षावृत्ति में लग गया।
अगले दिन फिर अर्जुन की दृष्टि जब उस ब्राहमण पर पड़ी तो
उन्होंने उससे इसका कारण पूछा।

ब्राहमण ने सारा विवरण अर्जुन को बता दिया,
ब्राहमण की व्यथा सुनकर अर्जुन को
फिर से उस पर दया आ गयी
अर्जुन ने विचार किया और इस बार उन्होंने ब्राहमण को
मूल्यवान एक माणिक दिया।

ब्राहमण उसे लेकर घर पंहुचा उसके घर में एक पुराना घड़ा था
जो बहुत समय से प्रयोग नहीं किया गया था,
ब्राह्मण ने चोरी होने के भय से माणिक उस घड़े में छुपा दिया।

किन्तु उसका दुर्भाग्य,
दिन भर का थका मांदा होने के कारण उसे नींद आ गयी...
इस बीच ब्राहमण की स्त्री नदी में जल लेने चली गयी
किन्तु मार्ग में ही उसका घड़ा टूट गया, उसने सोंचा,
घर में जो पुराना घड़ा पड़ा है
उसे ले आती हूँ, ऐसा विचार कर वह घर लौटी
और उस पुराने घड़े को ले कर
चली गई और जैसे ही उसने घड़े को
नदी में डुबोया वह माणिक भी
जल की धारा के साथ बह गया।

ब्राहमण को जब यह बात पता चली तो अपने भाग्य को
कोसता हुआ वह फिर भिक्षावृत्ति में लग गया।

अर्जुन और श्री कृष्ण ने जब फिर उसे इस दरिद्र अवस्था
में देखा तो जाकर उसका कारण पूंछा।

सारा वृतांत सुनकर अर्जुन को बड़ी हताशा हुई
और मन ही मन सोचने लगे इस अभागे ब्राहमण के
जीवन में कभी सुख नहीं आ सकता।

अब यहाँ से प्रभु की लीला प्रारंभ हुई।

उन्होंने उस ब्राहमण को दो पैसे दान में दिए।

तब अर्जुन ने उनसे पुछा
“प्रभु मेरी दी मुद्राए और माणिक भी
इस अभागे की दरिद्रता नहीं मिटा सके तो
इन दो पैसो से इसका क्या होगा” ?

यह सुनकर प्रभु बस मुस्कुरा भर दिए और
अर्जुन से उस ब्राहमण के पीछे जाने को कहा।

रास्ते में ब्राहमण सोचता हुआ जा रहा था कि
"दो पैसो से तो एक व्यक्ति के लिए भी भोजन नहीं आएगा
प्रभु ने उसे इतना तुच्छ दान क्यों दिया ?
प्रभु की यह कैसी लीला है "?

ऐसा विचार करता हुआ वह चला जा रहा था
उसकी दृष्टि एक मछुवारे पर पड़ी,
उसने देखा कि मछुवारे के जाल में एक मछली फँसी है,
और वह छूटने के लिए तड़प रही है ।

ब्राहमण को उस मछली पर दया आ गयी।
उसने सोचा
"इन दो पैसो से पेट की आग तो बुझेगी नहीं।क्यों?
न इस मछली के प्राण ही बचा लिए जाये"।

यह सोचकर उसने दो पैसो में उस मछली का सौदा कर लिया
और मछली को अपने कमंडल में डाल लिया।
कमंडल में जल भरा और मछली को नदी में छोड़ने चल पड़ा।

तभी मछली के मुख से कुछ निकला।
उस निर्धन ब्राह्मण ने देखा ,
वह वही माणिक था जो उसने घड़े में छुपाया था।

ब्राहमण प्रसन्नता के मारे चिल्लाने लगा
“मिल गया, मिल गया ”..!!!

तभी भाग्यवश वह लुटेरा भी वहाँ से गुजर रहा था
जिसने ब्राहमण की मुद्राये लूटी थी।

उसने ब्राह्मण को चिल्लाते हुए सुना
“ मिल गया मिल गया ”
लुटेरा भयभीत हो गया।
उसने सोंचा कि ब्राहमण उसे पहचान गया है
और इसीलिए चिल्ला रहा है,
अब जाकर राजदरबार में उसकी शिकायत करेगा।

इससे डरकर वह ब्राहमण से रोते हुए क्षमा मांगने लगा।
और उससे लूटी हुई सारी मुद्राये भी उसे वापस कर दी।

यह देख अर्जुन प्रभु के आगे नतमस्तक हुए बिना नहीं रह सके।

अर्जुन बोले,प्रभु यह कैसी लीला है?
जो कार्य थैली भर स्वर्ण मुद्राएँ
और मूल्यवान माणिक नहीं कर सका
वह आपके दो पैसो ने कर दिखाया।

श्री कृष्णा ने कहा “अर्जुन यह अपनी सोंच का अंतर है,
जब तुमने उस निर्धन को थैली भर स्वर्ण मुद्राएँ
और मूल्यवान माणिक दिया तब उसने मात्र अपने
सुख के विषय में सोचा।

किन्तु जब मैनें उसको दो पैसे दिए।
तब उसने दूसरे के दुःख के विषय में सोचा।
इसलिए हे अर्जुन-सत्य तो यह है कि,
जब आप दूसरो के दुःख के विषय में सोंचते है,
जब आप दूसरे का भला कर रहे होते हैं,
तब आप ईश्वर का कार्य कर रहे होते हैं,
और तब ईश्वर आपके साथ होते हैं।।

(https://fbcdn-sphotos-f-a.akamaihd.net/hphotos-ak-xpa1/v/t1.0-9/10933731_776452289070342_2340892723852562282_n.jpg?oh=a4bdbd43ca2c6a8493bf66af59e0cd9e&oe=55378394&__gda__=1433149740_87ebdc50fcb4b2a6adfbe18bd359ba3a)

ॐ साईं राम, श्री साईं राम, जय जय साईं राम !!!
Title: Re: Sanskar Stories !!!
Post by: ShAivI on May 09, 2015, 11:07:32 AM
OM SAI RAM !!!

Once Krishna and Arjuna were walking towards a village.
Arjuna was pestering Krishna, asking him
why Karna should be considered an unparallelled Donor
& not him ?

Krishna, turned two mountains into gold.

Then said, "Arjuna, distribute these two gold mountains
among villagers, but you must donate every bit of it ".

Arjuna went into the village, and proclaimed he was going to donate
gold to every villager, and asked them to gather near the mountain.
The villagers sang his praises and Arjuna walked towards the
mountains with a huffed up chest.

For two days and two nights Arjuna shovelled gold from the mountain
and donated to each villager. The mountains did not diminish in the
slightest.

Most villagers came back and stood in queue within minutes.
Now Arjuna was exhausted, but not ready to let go of his Ego,
told Krishna he couldn't go on any longer without rest.

Then Krishna called Karna and told him to donate every bit
of the two gold mountains.

Karna called the villagers, and said
"Those two Gold mountains are yours. " and walked away.

Arjuna sat dumbfounded.
Why hadn't this thought occurred to him?

Krishna smiled mischievously and told him
"Arjuna, subconsciously, you were attracted to the gold,
you regretfully gave it away to each villager, giving them
what you thought was a generous amount.
Thus the size of your donation to each villager depended
only on your imagination.

Karna holds no such reservations.
Look at him walking away after giving away a fortune,
he doesn't expect people to sing his praises,
he doesn't even care if people talk good or bad about him behind his back.
That is the sign of a man already on the path of enlightenment".

Giving with an Expectation of a Return in the form of a Compliment
or Thanks is not a Gift, then it becomes a Trade.

OM SAI RAM, SRI SAI RAM, JAI JAI SAI RAM !!!
Title: Re: Sanskar Stories !!!
Post by: ShAivI on May 19, 2015, 06:29:27 AM
ॐ साईं राम !!!

उपदेश

किसी गाँव के बाहर रास्ते के किनारे एक बड़ा विषधर सर्प रहता था।
उस मार्ग से निकलने वाले मनुष्यों को डस लेता था,
इस कारण उसके भय से उस मार्ग से लोगों का आना जाना बन्द हो गया।
संयोगवश एक दिन एक महात्मा उस गाँव में पधारे, लोगों ने उनकी सेवा-शुश्रूषा की ।
जब वह महात्मा उस मार्ग से जाने लगे , तब लोगों ने उनको रोका
और निवेदन किया कि महाराज इस रास्ते में एक बड़ा विषधर सर्प रहता है,
जो सबको काट लेता है।

इस पर महात्मा ने उत्तर दिया, हम निर्भय हैं, हमारा साँप कुछ नहीं कर सकता,
महात्मा उसी मार्ग से चल दिये। सर्प महात्मा को देखकर फुंफकार देता हुआ
उनकी ओर दौड़ा, महात्मा ने थोड़ी सी मिट्टी उठाकर मन्त्र पढ़ कर उस पर फेंकी,
सर्प वहीं स्थगित हो गया। इसके पश्चात् महात्मा ने उसके पास जाकर उसको
उसके पिछले जन्म का ज्ञान कराया और कहने लगे कि तू अपने पिछले
जन्म में लोगों को अत्यन्त कष्ट देता था, इससे तुझको सर्प योनि मिली,
अब भी तू नहीं मानता है और लोगों को कष्ट पहुँचाता है, तू सबको डसना छोड़ दे,
जिससे तुझको भविष्य में अच्छी योनि मिले। सर्प ने कहा जो आज्ञा,
अब मैं भविष्य में किसी को नहीं काटूँगा।

महात्मा सर्प को उपदेश देकर चले गये, सर्प ने उस समय से मनुष्यों को डसना
बन्द कर दिया। अब तो उस सर्प को सब लोग तथा बच्चे बहुत तंग करने लगे,
कोई उस पर पैर रख निकल जाता, तो कोई उसे लकड़ी से उठा कर फेंक देता,
बालक उसको पूँछ पकड़ कर घसीटने लगे, साराँश यह कि सर्प अत्यन्त
निर्बल हो गया, उसको अपना भोजन ढूंढ़ना भी कठिन हो गया था।

कुछ दिनों बाद उस मार्ग से फिर वही महात्मा निकले तथा देखा कि सर्प
अत्यन्त निर्बल तथा दीन दशा में पड़ा है। सर्प से महात्मा ने प्रेम तथा
दया से पूछा-तेरी ऐसी दशा क्यों हो गई? सर्प ने उत्तर दिया कि आपकी
आज्ञा मानने से।

... जिस दिन से आपका उपदेश सुना, मैंने सबको डसना बन्द कर दिया,
परिणाम यह हुआ कि मनुष्य तथा बालक सभी मुझको तंग करने लगे,
यहाँ तक कि मुझको अपना भोजन ढूँढ़ना भी कठिन हो गया। इस पर महात्मा ने
सर्प से कहा कि मैंने तुझको काटने के लिये मना किया था,
न कि फुंफकार देने के लिये।

हमें किसी पर आक्रमण नहीं करना चाहिये, पर अपने ऊपर होने वाले हमलों से
बचाव के लिए शक्ति-सम्पन्न जरूर रहना चाहिये,
जिससे हर कोई मीठा गुड़ समझ कर चट न करने लगे।”

ॐ साईं राम, श्री साईं राम, जय जय साईं राम !!!

Title: Re: Sanskar Stories !!!
Post by: ShAivI on September 19, 2015, 10:49:04 AM
ॐ साईं राम !!!

ऎसा भी प्रेम

एक फकीर बहुत दिनों तक बादशाह के साथ रहा
बादशाह का बहुत प्रेम उस फकीर पर हो गया।
प्रेम भी इतना कि बादशाह रात को भी उसे अपने कमरे में सुलाता।
कोई भी काम होता, दोनों साथ-साथ ही करते।
एक दिन दोनों शिकार खेलने गए और रास्ता भटक गए।
भूखे-प्यासे एक पेड़ के नीचे पहुंचे। पेड़ पर एक ही फल लगा था।
बादशाह ने घोड़े पर चढ़कर फल को अपने हाथ से तोड़ा।
बादशाह ने फल के छह टुकड़े किए और
अपनी आदत के मुताबिक पहला टुकड़ा फकीर को दिया।
फकीर ने टुकड़ा खाया और बोला,
'बहुत स्वादिष्ट! ऎसा फल कभी नहीं खाया।
एक टुकड़ा और दे दें।
दूसरा टुकड़ा भी फकीर को मिल गया। फकीर ने एक टुकड़ा
और बादशाह से मांग लिया।
इसी तरह फकीर ने पांच टुकड़े मांग कर खा लिए।
जब फकीर ने आखिरी टुकड़ा मांगा,
तो बादशाह ने कहा, 'यह सीमा से बाहर है।
आखिर मैं भी तो भूखा हूं।
मेरा तुम पर प्रेम है, पर तुम मुझसे प्रेम नहीं करते।'.
और सम्राट ने फल का टुकड़ा मुंह में रख लिया।
मुंह में रखते ही राजा ने उसे थूक दिया,
क्योंकि वह कड़वा था।
राजा बोला, 'तुम पागल तो नहीं, इतना कड़वा फल कैसे खा गए?'
उस फकीर का उत्तर था, 'जिन हाथों से बहुत मीठे फल खाने को मिले,
एक कड़वे फल की शिकायत कैसे करूं?
सब टुकड़े इसलिए लेता गया ताकि आपको पता न चले।

दोस्तों जँहा प्रेम हो वँहा संदेह न हो।

(https://scontent.fbom1-2.fna.fbcdn.net/hphotos-xaf1/v/t1.0-9/1549212_883865724995664_5302048479454668533_n.jpg?oh=a51b46d089620ded41338a98a3b10a65&oe=56A68663)

ॐ साईं राम, श्री साईं राम, जय जय साईं राम !!!
Title: Re: Sanskar Stories !!!
Post by: ShAivI on September 21, 2015, 03:02:43 AM
ॐ साईं राम !!!

कहीं पहुँचना है, तो चलना होगा:-

एक व्यक्ति प्रतिदिन आकर महात्मा बुद्ध का प्रवचन सुना करता था।
उसका यह क्रम एक माह तक बराबर चला पर
इस सबका उसके जीवन पर कोई प्रभाव नही पडा।
महात्मा बुद्ध उसको बारबार समझाते थे कि लोभ,
द्वेष और मोह पाप के मूल हैं, इन्हें त्यागो।
परंतु इन बुराइयों से बचना तो दूर वह इनमे और अधिक फँसता गया।

महात्मा बुद्ध कहते थे कि क्रोध करने वाले पर जो क्रोध करता है,
उसका अधिक अहित होता है।
लेकिन जो क्रोध का उत्तर क्रोध से नही देता, वह एक भारी युद्ध जीत लेता है।

बुद्ध के ऐसे प्रवचन सुनने के बाद भी
उस व्यक्ति का स्वभाव उग्र से उग्रतर होता जा रहा था।

एक दिन वह परेशान होकर बुद्ध के पास गया,
और उन्हें प्रणाम निवेदन करके अपनी समस्या सुनाई।
बुद्ध ने कहा- “कहाँ के रहने वाले हो..?”
वो बोला- “श्रावस्ती का..।“
बुद्ध ने फिर पूछा- “ राजगृह से श्रावस्ती कितनी दूर है...?“
उसने बता दिया।
बुद्ध ने पूछा- “कैसे जाते हो वहाँ...?”
वो बोला- “सवारी से...।“
बुद्ध ने फिर पूछा- “कितना वक्त लगता है..?“
उसने हिसाब लगाकर ये भी बताया।

बुद्ध बोले- “अब ये बताओ, यहाँ बैठे-बैठे श्रावस्ती पहुँच सकते हो..।“
वो बोला- “ये कैसे हो सकता है..? वहाँ पहुँचने के लिये तो चलना होगा...।“
बुद्ध बडे प्यार से बोले- “तुमने सही कहा।
चलने पर ही मँजिल तक पहुँचा जा सकता है।

इसी तरह अच्छी बातों का असर तभी पडता है जब उन पर अमल किया जाए।
ज्ञान के अनुसार कर्म ना होने पर वह व्यर्थ जाता है।“

इसी तरह हर जानी गई अच्छी बात असर तभी लाती है
जब उसको कर्म में ढाला जाए या उसका व्यवहार किया जाए।

बिना अमल किया ज्ञान सिर्फ व्यर्थ ही नहीं चला जाता
बल्कि वह समय के साथ भूल भी जाता है।

फिर कुछ लोग यह कहते पाए जाते हैं कि वह यह अच्छी बात
इसलिए नही अपना पाते हैं कि परिस्थिति अनुकूल नहीं है,
तो जरा विचार कीजिए अनुकूल परिस्थिति इसीलिए तो नहीं है कि
कोई भी अच्छाई पर अमल ही नही कर रहा है।

बिना अच्छाई पर अमल किए अच्छी परिस्थिति कैसे आएगी।
आखिर कहीं से तो शुरुआत करनी होगी॥

ॐ साईं राम, श्री साईं राम, जय जय साईं राम !!!
Title: Re: Sanskar Stories !!!
Post by: ShAivI on November 14, 2015, 07:25:51 AM
ॐ साईं राम !!!

पाप कहां कहां तक

एक बार एक ऋषि ने सोचा कि लोग गंगा में पाप धोने जाते है,
तो इसका मतलब हुआ कि सारे पाप गंगा में समा गए और गंगा भी पापी हो गयी .
अब यह जानने के लिए तपस्या की, कि पाप कहाँ जाता है ?

तपस्या करने के फलस्वरूप देवता प्रकट हुए , ऋषि ने पूछा कि
भगवन जो पाप गंगा में धोया जाता है वह पाप कहाँ जाता है ?

भगवन ने कहा कि चलो गंगा से ही पूछते है ,
दोनों लोग गंगा के पास गए और
कहा कि , हे गंगे ! जो लोग तुम्हारे यहाँ पाप धोते है
तो इसका मतलब आप भी पापी हुई .

गंगा ने कहा मैं क्यों पापी हुई ,
मैं तो सारे पापों को ले जाकर समुद्र को अर्पित कर देती हूँ ,

अब वे लोग समुद्र के पास गए ,
हे सागर ! गंगा जो पाप आपको अर्पित कर देती है तो
इसका मतलब आप भी पापी हुए . समुद्र ने कहा मैं क्यों पापी हुआ ,
मैं तो सारे पापों को लेकर भाप बना कर बादल बना देता हूँ ,

अब वे लोग बादल के पास गए,
हे बादलो ! समुद्र जो पापों को भाप बनाकर बादल बना देते है ,
तो इसका मतलब आप पापी हुए . बादलों ने कहा मैं क्यों पापी हुआ ,
मैं तो सारे पापों को वापस पानी बरसा कर धरती पर भेज देता हूँ ,
जिससे अन्न उपजता है , जिसको मानव खाता है .
उस अन्न में जो अन्न जिस मानसिक स्थिति से उगाया जाता है
और जिस वृत्ति से प्राप्त किया जाता है ,
जिस मानसिक अवस्था में खाया जाता है ,
उसी अनुसार मानव की मानसिकता बनती है

शायद इसीलिये कहते हैं ..” जैसा खाए अन्न, वैसा बनता मन ”
अन्न को जिस वृत्ति ( कमाई ) से प्राप्त किया जाता है
और जिस मानसिक अवस्था में खाया जाता है
वैसे ही विचार मानव के बन जाते है।

इसीलिये सदैव भोजन शांत अवस्था में पूर्ण रूचि के साथ
करना चाहिए , और कम से कम अन्न जिस धन से
खरीदा जाए वह धन भी श्रम का होना चाहिए।.

ॐ साईं राम, श्री साईं राम, जय जय साईं राम !!!

Title: Re: Sanskar Stories !!!
Post by: ShAivI on November 15, 2015, 12:56:44 AM
ॐ साईं राम !!!

सच्चा सन्यास

एक व्यक्ति प्यास से बेचैन भटक रहा था. उसे गंगाजी दिखाई पड़ी.
पानी पीने के लिए नदी की ओर तेजी से भागा लेकिन नदी तट पर पहुंचने से
पहले ही बेहोश होकर गिर गया.

थोड़ी देर बाद वहां एक संन्यासी पहुंचे. उन्होंने उसके मुंह पर पानी का छींटा मारा
तो वह होश में आया. व्यक्ति ने उनके चरण छू लिए और अपने प्राण बचाने के लिए
 धन्यवाद करने लगा.

संन्यासी ने कहा- बचाने वाला तो भगवान है. मुझमें इतना सामर्थ्य कहां है ?
शक्ति होती तो मेरे सामने बहुत से लोग मरे मैं उन्हें बचा न लेता. मैं तो सिर्फ
बचाने का माध्यम बन गया.

इसके बाद संन्यासी चलने को हुए तो व्यक्ति ने कहा कि मैं भी आपके साथ चलूंगा.
संन्यासी ने पूछा- तुम कहां तक चलोगे. व्यक्ति बोला- जहां तक आप जाएंगे.

संन्यासी ने कहा मुझे तो खुद पता ही नहीं कि कहां जा रहा हूं और
अगला ठिकाना कहां होगा. संन्यासी ने समझाया कि उसकी कोई मंजिल नहीं है
लेकिन वह अड़ा रहा. दोनों चल पड़े.

कुछ समय बाद व्यक्ति ने कहा- मन तो कहता है कि आपके साथ ही चलता रहूं
लेकिन कुछ टंटा गले में अटका है. वह जान नहीं छोड़ता. आपकी ही तरह
भक्तिभाव और तप की इच्छा है पर विवश हूं.

संन्यासी के पूछने पर उसने अपने गले का टंटा बताना शुरू किया.
घर में कोई स्त्री और बच्चा नहीं है. एक पैतृक मकान है उसमें पानी का कूप लगा है.

छोटा बागीचा भी है. घर से जाता हूं तो वह सूखने लगता है. पौधों का जीवन कैसे नष्ट करूं.
नहीं रहने पर लोग कूप को गंदा करते हैं. नौकर रखवाली नहीं करते, बैल भूखे रहते हैं.
बेजुबान जानवर है उसे कष्ट दूं.

बहुत से संगी-साथी हैं जो मेरे नहीं होने से उदास होते हैं, उनके चेहरे की
उदासी देखकर उनका मोह भी नहीं छोड़ पाता.

दादा-परदादा ने कुछ लेन-देन कर रखा था. उसकी वसूली भी देखनी है.
नहीं तो लोग गबन कर जाएंगे. अपने नगर से भी प्रेम है.

बाहर जाता हूं तो मन उधर खिंचा रहता है. अपने नगर में समय आनंदमय
बीत जाता है. लेकिन मैं आपकी तरह संन्यासी बनना चाहता हूं. राह दिखाएं.

संन्यासी ने उसकी बात सुनी फिर मुस्कराने. लगे. उन्होंने कहा- जो तुम कर रहे हो
वह जरूरी है. तुम संन्यास की बात मत सोचो. अपना काम करते रहो.

व्यक्ति उनकी बात समझ तो रहा था लेकिन उस पर संन्यासी बनने की धुन भी सवार थी.

चलते-चलते उसका नगर आ गया. उसे घर को देखने की इच्छा हुई.
उसने संन्यासी से बड़ी विनती की- महाराज मेरे घर चलें. कम से कम 15 दिन
हम घर पर रूकते हैं. सब निपटाकर फिर मैं आपके साथ निकल जाउंगा.

संन्यासी मुस्कुराने लगे और खुशी-खुशी तैयार हो गए. उसकी जिद पर संन्यासी रूक गए
और उसे बारीकी से देखने लगे.

सोलहवें दिन अपना सामान समेटा और निकलने के लिए तैयार हो गए. व्यक्ति ने
कहा-महाराज अभी थोड़ा काम रहता है. पेड़-पौधों का इंतजाम कर दूं.
बस कुछ दिन और रूक जाएं निपटाकर चलता हूं.

संन्यासी ने कहा- तुम हृदय से अच्छे हो लेकिन किसी भी वस्तु से मोह त्यागने को
तैयार ही न हो. मेरे साथ चलने से तुम्हारा कल्याण नहीं हो सकता.
किसी भी संन्यासी के साथ तुम्हारा भला नहीं हो सकता.

उसने कहा- कोई है ही नहीं तो फिर किसके लिए लोभ-मोह करूं.

संन्यासी बोले- यही तो और चिंता की बात है. समाज को परिवार समझ लो,
उसकी सेवा को भक्ति. ईश्वर को प्रतिदिन सब कुछ अर्पित कर देना.
तुम्हारा कल्याण हो इसी में हो जाएगा. कुछ और करने की जरूरत नहीं.

वह व्यक्ति उनको कुछ दूर तक छोड़ने आया. विदा होते-होते उसने कहा कि
कोई एक उपदेश तो दे दीजिए जो मेरा जीवन बदल दे.

संन्यासी हंसे और बोले- सत्य का साथ देना, धन का मोह न करना. उन्होंने विदा ली.

कुछ साल बाद वह संन्यासी फिर वहां आए. उस व्यक्ति की काफी प्रसिद्धि हो चुकी थी.
सभी उसे पक्का और सच्चा मानते थे. लोग उससे परामर्श लेते. छोटे-मोटे विवाद में
वह फैसला देता तो सब मानते.उसका चेहरा बताता था कि संतुष्ट और प्रसन्न है.

संन्यासी कई दिन तक वहां ठहरे. फिर एक दिन अचानक तैयार हो गए चलने को.

उस व्यक्ति ने कहा- आप इतनी जल्दी क्यों जाने लगे. आपने तो पूछा भी नहीं कि
मैं आपके उपदेश के अनुसार आचरण कर रहा हूं कि नहीं.

संन्यासी ने कहा- मैंने तुम्हें कोई उपदेश दिया ही कहां था ? पिछली बार मैंने देखा कि
 तुम्हारे अंदर निर्जीवों तक के लिए दया है लेकिन धन का मोह बाधा कर रहा था.
वह मोह तुम्हें असत्य की ओर ले जाता था हालांकि तुम्हें ग्लानि भी होती थी.

तुम्हारा हृदय तो सन्यास के लिए ऊर्वर था. बीज पहले से ही पड़े थे,
मैंने तो बस बीजों में लग रही घुन के बारे में बता दिया.
तुमने घुन हटा दी और फिर चमत्कार हो गया. संन्यास संसार को
छोड़कर ही नहीं प्राप्त होता. अवगुणों का त्याग भी संन्यास है.

हम सब में उस व्यक्ति की तरह सदगुण हैं. जरूरत है उन्हें निखारने की.
निखारने वाले की. अपने काम करने के तरीके में थोड़ा बदलाव करके
आप चमत्कार कर सकते हैं.

एक बदलाव आजमाइए- हर किसी से प्रेम से बोलें. उनसे ज्यादा मीठा बोलेंगे
जिन पर आपका शासन है. आपमें जो मधुरता आ जाएगी वह जीवन बदल देगी.
कम से कम इसे आजमाकर देखिए.

ॐ साईं राम, श्री साईं राम, जय जय साईं राम !!!
Title: Re: Sanskar Stories !!!
Post by: ShAivI on November 20, 2015, 01:27:06 AM
ॐ साईं राम !!!

त्याग और प्रेम

एक दिन नारद जी भगवान के लोक को जा रहे थे।
रास्ते में एक संतानहीन दुखी मनुष्य मिला।

उसने कहा- नाराज मुझे आशीर्वाद दे दो तो मेरे सन्तान हो जाय।
नारद जी ने कहा- भगवान के पास जा रहा हूँ।
उनकी जैसी इच्छा होगी लौटते हुए बताऊँगा।

नारद ने भगवान से उस संतानहीन व्यक्ति की बात पूछी तो
उनने उत्तर दिया कि उसके पूर्व कर्म ऐसे हैं कि
अभी सात जन्म उसके सन्तान और भी नहीं होगी।
नारद जी चुप हो गये।

इतने में एक दूसरे महात्मा उधर से निकले,
उस व्यक्ति ने उनसे भी प्रार्थना की।
उनने आशीर्वाद दिया और दसवें महीने उसके पुत्र उत्पन्न हो गया।

एक दो साल बाद जब नारद जी उधर से लौटे तो उनने कहा-
भगवान ने कहा है- तुम्हारे अभी सात जन्म संतान होने का योग नहीं है।

इस पर वह व्यक्ति हँस पड़ा।
उसने अपने पुत्र को बुलाकर नारद जी के चरणों में डाला
और कहा- एक महात्मा के आशीर्वाद से यह पुत्र उत्पन्न हुआ है।

नारद को भगवान पर बड़ा क्रोध आया कि व्यर्थ ही वे झूठ बोले।
मुझे आशीर्वाद देने की आज्ञा कर देते तो मेरी प्रशंसा हो जाती सो तो किया नहीं,
उलटे मुझे झूठा और उस दूसरे महात्मा से भी तुच्छ सिद्ध कराया।
नारद कुपित होते हुए विष्णु लोक में पहुँचे और कटु शब्दों में भगवान की भर्त्सना की।

भगवान ने नारद को सान्त्वना दी और इसका उत्तर कुछ दिन में देने का वायदा किया।
नारद वहीं ठहर गये।

एक दिन भगवान ने कहा- नारद लक्ष्मी बीमार हैं-
उसकी दवा के लिए किसी भक्त का कलेजा चाहिए।
तुम जाकर माँग लाओ।
नारद कटोरा लिये जगह- जगह घूमते फिरे पर किसी ने न दिया।

अन्त में उस महात्मा के पास पहुँचे जिसके आशीर्वाद से पुत्र उत्पन्न हुआ था।
उसने भगवान की आवश्यकता सुनते ही तुरन्त अपना कलेजा निकालकर दे किया।
नारद ने उसे ले जाकर भगवान के सामने रख दिया।

भगवान ने उत्तर दिया- नारद ! यही तुम्हारे प्रश्न का उत्तर है।
जो भक्त मेरे लिए कलेजा दे सकता है उसके लिए मैं भी अपना विधान बदल सकता हूँ।

तुम्हारी अपेक्षा उसे श्रेय देने का भी क्या कारण है सो तुम समझो।

जब कलेजे की जरूरत पड़ी तब तुमसे यह न बन पड़ा कि
अपना ही कलेजा निकाल कर दे देते।
तुम भी तो भक्त थे।
तुम दूसरों से माँगते फिरे और उसने बिना आगा पीछे सोचे तुरन्त अपना कलेजा दे दिया।
त्याग और प्रेम के आधार पर ही मैं अपने भक्तों पर कृपा करता हूँ
और उसी अनुपात से उन्हें श्रेय देता हूँ।
नारद चुपचाप सुनते रहे।
उनका क्रोध शान्त हो गया और लज्जा से सिर झुका लिया।

ॐ साईं राम, श्री साईं राम, जय जय साईं राम !!!
Title: Re: Sanskar Stories !!!
Post by: ShAivI on November 22, 2015, 12:58:13 AM
ॐ साईं राम !!!

लक्ष्मीजी कहाँ रहती हैं ?

एक बूढे सेठ थे । वे खानदानी रईस थे, धन-ऐश्वर्य प्रचुर मात्रा में था
परंतु लक्ष्मीजी का तो है चंचल स्वभाव ।
आज यहाँँ तो कल वहाँ!!

सेठ ने एक रात को स्वप्न में देखा कि
एक स्त्री उनके घर के दरवाजे से निकलकर बाहर जा रही है।

उन्होंने पूछा : ‘‘हे देवी आप कौन हैं ?
मेरे घर में आप कब आयीं और
मेरा घर छोडकर आप क्यों और कहाँ जा रही हैं?

वह स्त्री बोली : ‘‘मैं तुम्हारे घर की वैभव लक्ष्मी हूँ ।
कई पीढयों से मैं यहाँ निवास कर रही हूँ
कितुं अब मेरा समय यहाँ पर समाप्त हो गया है
इसलिए मैं यह घर छोड कर जा रही हूँ।
मैं तुम पर अत्यंत प्रसन्न हूँ
क्यों कि जितना समय मैं तुम्हारे पास रही,
तुमने मेरा सदुपयोग किया।
संतों को घर पर आमंत्रित करके उनकी सेवा की,
गरीबों को भोजन कराया, धर्मार्थ कुएँ-तालाब बनवाये,
गौशाला व प्याऊ बनवायी । तुमने लोक-कल्याण के कई कार्य किये ।
अब जाते समय मैं तुम्हें वरदान देना चाहती हूँ ।
जो चाहे मुझसे माँग लो ।

सेठ ने कहा : ‘‘मेरी चार बहुएँ है,
मैं उनसे सलाह-मशवरा करके आपको बताऊँगा ।
आप कृपया कल रात को पधारें ।

सेठ ने चारों बहुओं की सलाह ली।
उनमें से एक ने अन्न के गोदाम तो
दूसरी ने सोने-चाँदी से तिजोरियाँ भरवाने के लिए कहा।

कितुं सबसे छोटी बहू धार्मिक कुटुंब से आयी थी।
बचपन से ही सत्संग में जाया करती थी ।

उसने कहा : ‘‘पिताजी ! लक्ष्मीजी को जाना है तो जायेंगी ही
और जो भी वस्तुएँ हम उनसे माँगेंगे वे भी सदा नहीं टिकेंगी।
यदि सोने-चाँदी, रुपये-पैसों के ढेर माँगेगें तो
हमारी आनेवाली पढी के बच्चे अहंकार और
आलस में अपना जीवन बिगाड देंगंे।

इसलिए आप लक्ष्मीजी से कहना कि वे जाना चाहती हैं तो
अवश्य जायें कितुं हमें यह वरदान दें
कि हमारे घर में सज्जनों की सेवा-पूजा,
हरि-कथा सदा होती रहे तथा
हमारे परिवार के सदस्यों में आपसी प्रेम बना रहे
क्योंकि परिवार में प्रेम होगा तो विपत्ति के दिन भी आसानी से कट जायेंगे।

दूसरे दिन रात को लक्ष्मीजी ने स्वप्न में आकर सेठ से पूछा :
‘‘तुमने अपनी बहुओं से सलाह-मशवरा कर लिया? क्या चाहिए तुम्हें?

सेठ ने कहा : ‘‘ हे माँ लक्ष्मी ! आपको जाना है तो प्रसन्नता से जाइये
परंतु मुझे यह वरदान दीजिये कि मेरे घर में हरि-कथा
तथा संतो की सेवा होती रहे तथा परिवार के सदस्यों में परस्पर प्रेम बना रहे।

यह सुनकर लक्ष्मीजी चौंक गयीं और बोलीं : ‘‘यह तुमने क्या माँग लिया।
जिस घर में हरि-कथा और संतो की सेवा होती हो
तथा परिवार के सदस्यों में परस्पर प्रीति रहे
वहाँ तो साक्षात् नारायण का निवास होता है
और जहाँ नारायण रहते हैं वहाँ मैं तो उनके चरण पलोटती (दबाती) हूँ
और मैं चाहकर भी उस घर को छोडकर नहीं जा सकती।
यह वरदान माँगकर तुमने मुझे यहाँ रहने के लिए विवश कर दिया है।

माता वारहु लक्ष्मी की जय l

(https://scontent.fdel1-2.fna.fbcdn.net/hphotos-xla1/v/t1.0-9/p720x720/12247167_915534225162147_1257242405367011791_n.jpg?oh=475d0a3f13e55081084825409c19dcd4&oe=56ECB0D5)

ॐ साईं राम, श्री साईं राम, जय जय साईं राम !!!
Title: Re: Sanskar Stories !!!
Post by: ShAivI on January 16, 2016, 03:42:23 AM
ॐ साईं राम !!!

एक चुटकी ज़हर रोजाना

आरती नामक एक युवती का विवाह हुआ और
 अपने पति और सास के साथ अपने ससुराल में रहने लगी।
कुछ ही दिनों बाद आरती को आभास होने लगा कि
उसकी सास के साथ पटरी नहीं बैठ रही है।
सास पुराने ख़यालों की थी और बहू नए विचारों वाली।
आरती और उसकी सास का आये दिन झगडा होने लगा।

दिन बीते, महीने बीते. साल भी बीत गया.
न तो सास टीका-टिप्पणी करना छोड़ती और न आरती जवाब देना।
हालात बद से बदतर होने लगे।
आरती को अब अपनी सास से पूरी तरह नफरत हो चुकी थी.
आरती के लिए उस समय स्थिति और बुरी हो जाती
जब उसे भारतीय परम्पराओं के अनुसार दूसरों के सामने
अपनी सास को सम्मान देना पड़ता।

अब वह किसी भी तरह सास से छुटकारा पाने की सोचने लगी.
एक दिन जब आरती का अपनी सास से झगडा हुआ
और पति भी अपनी माँ का पक्ष लेने लगा तो वह नाराज़ होकर मायके चली आई।

आरती के पिता आयुर्वेद के डॉक्टर थे.
उसने रो-रो कर अपनी व्यथा पिता को सुनाई और बोली –
“आप मुझे कोई जहरीली दवा दे दीजिये जो मैं जाकर
उस बुढ़िया को पिला दूँ नहीं तो मैं अब ससुराल नहीं जाऊँगी…”

बेटी का दुःख समझते हुए पिता ने आरती के सिर पर प्यार से हाथ फेरते
हुए कहा – “बेटी, अगर तुम अपनी सास को ज़हर खिला कर मार दोगी
तो तुम्हें पुलिस पकड़ ले जाएगी और साथ ही मुझे भी क्योंकि
वो ज़हर मैं तुम्हें दूंगा. इसलिए ऐसा करना ठीक नहीं होगा.”

लेकिन आरती जिद पर अड़ गई – “आपको मुझे ज़हर देना ही होगा ….
अब मैं किसी भी कीमत पर उसका मुँह देखना नहीं चाहती !”
कुछ सोचकर पिता बोले – “ठीक है जैसी तुम्हारी मर्जी।
लेकिन मैं तुम्हें जेल जाते हुए भी नहीं देख सकता इसलिए
जैसे मैं कहूँ वैसे तुम्हें करना होगा ! मंजूर हो तो बोलो ?”

“क्या करना होगा ?”, आरती ने पूछा.
पिता ने एक पुडिया में ज़हर का पाउडर बाँधकर आरती के
हाथ में देते हुए कहा – “तुम्हें इस पुडिया में से सिर्फ एक चुटकी ज़हर
रोज़ अपनी सास के भोजन में मिलाना है।

कम मात्रा होने से वह एकदम से नहीं मरेगी बल्कि धीरे-धीरे आंतरिक रूप से
कमजोर होकर 5 से 6 महीनों में मर जाएगी. लोग समझेंगे
कि वह स्वाभाविक मौत मर गई.”

पिता ने आगे कहा -“लेकिन तुम्हें बेहद सावधान रहना होगा
ताकि तुम्हारे पति को बिलकुल भी शक न होने पाए वरना
हम दोनों को जेल जाना पड़ेगा ! इसके लिए तुम आज के बाद
अपनी सास से बिलकुल भी झगडा नहीं करोगी बल्कि उसकी सेवा करोगी।

यदि वह तुम पर कोई टीका टिप्पणी करती है तो तुम चुपचाप सुन लोगी,
बिलकुल भी प्रत्युत्तर नहीं दोगी ! बोलो कर पाओगी ये सब ?”
आरती ने सोचा, छ: महीनों की ही तो बात है, फिर तो छुटकारा मिल ही जाएगा.
उसने पिता की बात मान ली और ज़हर की पुडिया लेकर ससुराल चली आई.

ससुराल आते ही अगले ही दिन से आरती ने सास के भोजन में
एक चुटकी ज़हर रोजाना मिलाना शुरू कर दिया।

साथ ही उसके प्रति अपना बर्ताव भी बदल लिया.
अब वह सास के किसी भी ताने का जवाब नहीं देती
बल्कि क्रोध को पीकर मुस्कुराते हुए सुन लेती।

रोज़ उसके पैर दबाती और उसकी हर बात का ख़याल रखती।
सास से पूछ-पूछ कर उसकी पसंद का खाना बनाती,
उसकी हर आज्ञा का पालन करती।

कुछ हफ्ते बीतते बीतते सास के स्वभाव में भी परिवर्तन
आना शुरू हो गया. बहू की ओर से अपने तानों का प्रत्युत्तर
न पाकर उसके ताने अब कम हो चले थे बल्कि वह कभी कभी
बहू की सेवा के बदले आशीष भी देने लगी थी।

धीरे-धीरे चार महीने बीत गए. आरती नियमित रूप से सास को
रोज़ एक चुटकी ज़हर देती आ रही थी।

किन्तु उस घर का माहौल अब एकदम से बदल चुका था.
सास बहू का झगडा पुरानी बात हो चुकी थी. पहले जो सास आरती को गालियाँ
देते नहीं थकती थी, अब वही आस-पड़ोस वालों के आगे आरती की
तारीफों के पुल बाँधने लगी थी।

बहू को साथ बिठाकर खाना खिलाती और सोने से पहले भी
जब तक बहू से चार प्यार भरी बातें न कर ले, उसे नींद नही आती थी।

छठा महीना आते आते आरती को लगने लगा कि उसकी सास
उसे बिलकुल अपनी बेटी की तरह मानने लगी हैं। उसे भी
अपनी सास में माँ की छवि नज़र आने लगी थी।

जब वह सोचती कि उसके दिए ज़हर से उसकी सास कुछ ही
 दिनों में मर जाएगी तो वह परेशान हो जाती थी।

इसी ऊहापोह में एक दिन वह अपने पिता के घर दोबारा जा पहुंची
और बोली – “पिताजी, मुझे उस ज़हर के असर को ख़त्म करने की
दवा दीजिये क्योंकि अब मैं अपनी सास को मारना नहीं चाहती … !

वो बहुत अच्छी हैं और अब मैं उन्हें अपनी माँ की तरह चाहने लगी हूँ!”
पिता ठठाकर हँस पड़े और बोले –
“ज़हर ? कैसा ज़हर ?
मैंने तो तुम्हें ज़हर के नाम पर हाजमे का चूर्ण दिया था … हा हा हा !!!”

(http://images.fineartamerica.com/images-medium-large-5/indian-bride-sujata-singh.jpg)

"बेटी को सही रास्ता दिखाये,
माँ बाप का पूर्ण फर्ज अदा करे"


ॐ साईं राम, श्री साईं राम, जय जय साईं राम !!!
Title: ESCAPE THE NET OF ‘MAYA’ is Possible only through surrender.
Post by: ShAivI on January 20, 2016, 12:51:52 AM
OM SAI RAM !!!

Once upon a time, there lived many fishes in a pond.
Every day, they would wake up in the morning with a
dread - the fisherman’s net!

The fisherman would be there every morning, without fail to cast his net.
And without fail every morning, many fishes would get caught in it.

Some would be taken by surprise, some caught napping,
some would not find any place to hide while some others,
even though aware of the lurking danger, would simply find
no means to escape the deadly net.

Among the fishes was one young fish that was always cheerful.
It had no fear of the fisherman’s net and it seemed to have
mastered the art of being alive and staying lively.

All the senior fishes wondered as to what might be the secret
of this little fish. How could it manage so well when their
cumulative experience and wisdom were not enough to save
them from the net.

Unable to bear their curiosity and desperate to find a way to escape the net,
all the fishes went to this little fish one evening.

“Hey little one! We have all come here to talk to you.”

“Me!?” said the little fish, “What do you want to speak to me about?”

“We actually want to ask you something. Tomorrow morning,
the fisherman will be back again. Are you not scared of getting
caught in his net?”

“The little fish smiled, “No! I will not be caught in his net ever!”

“Share with us little one, the secret behind your confidence and success”,
the elders pleaded.

“Very simple”, said the little fish. “When the fisherman comes to
cast his net, I rush and stay at his feet. That is one place that
the net can never reach, even if the fisherman wants to cast!
So, I never get caught.”

All the fishes simply marvelled at the simplicity of the little fish’s wisdom.

Similarly when we cling to Lord’s lotus feet, we can escape the net of ‘MAYA’

Lord Krishna says in Bhagavad-gita 7.14
“This divine energy of Mine, MAYA, consisting of the three modes of
material nature, is difficult to overcome. But those who have
surrendered unto Me can easily cross beyond it.”

OM SAI RAM, SRI SAI RAM, JAI JAI SAI RAM !!!
Title: Re: Sanskar Stories !!!
Post by: ShAivI on April 12, 2016, 02:40:11 AM
ॐ साईं राम !!!

सच्ची उपासना

संत एकनाथ महाराष्ट्र के विख्यात संत थे।
स्वभाव से अत्यंत सरल और परोपकारी संत एकनाथ के मन में
एक दिन विचार आया कि प्रयाग पहुंचकर त्रिवेणी में स्नान करें
और फिर त्रिवेणी से पवित्र जल भरकर रामेश्वरम में चढ़ाएं।
उन्होंने अन्य संतों के समक्ष अपनी यह इच्छा व्यक्त की।
सभी ने हर्ष जताते हुए सामूहिक यात्रा का निर्णय लिया।

एकनाथ सभी संतों के साथ प्रयाग पहुंचे। वहां त्रिवेणी में
सभी ने स्नान किया। तत्पश्चात अपनी-अपनी कावड़ में
त्रिवेणी का पवित्र जल भर लिया। पूजा-पाठ से निवृत्त हो
सबने भोजन किया, फिर रामेश्वरम की यात्रा पर निकल गए।
जब संतों का यह समूह यात्रा के मध्य में ही था, तभी मार्ग में
सभी को एक प्यासा गधा दिखाई दिया। वह प्यास से तड़प रहा था
और चल भी नहीं पा रहा था।

सभी के मन में दया उपजी, किंतु कावड़ का जल तो रामेश्वरम के निमित्त था,
इसलिए सभी संतों ने मन कड़ा कर लिया। किंतु एकनाथ ने तत्काल
अपनी कावड़ से पानी निकालकर गधे को पिला दिया।

प्यास बुझने के बाद गधे को मानो नवजीवन प्राप्त हो गया और
वह उठकर सामने घास चरने लगा।

संतों ने एकनाथ से कहा- "आप तो रामेश्वरम जाकर तीर्थ
जल चढ़ाने से वंचित हो गए।"

एकनाथ बोले- "ईश्वर तो सभी जीवों में व्याप्त है। मैंने अपनी कावड़ से
एक प्यासे जीव को पानी पिलाकर उसकी प्राण रक्षा की। इसी से
मुझे रामेश्वरम जाने का पुण्य मिल गया।"

वस्तुत: धार्मिक विधि-विधानों के पालन से बढ़कर मानवीयता का पालन है।
जिसके निर्वाह पर ही सच्चा पुण्य प्राप्त होता है। सभी धर्मग्रंथों में परोपकार
को श्रेष्ठ धर्म माना गया है। अत: वही पुण्यदायी भी है।

सच्ची उपासना भी यही है कि... ईश्वर को कण-कण का वासी मान प्राणी
मात्र की सेवा में तत्पर रहा जाय।

"जेती देखौ आत्मा, तेता सालीग्राम।
साधू प्रतषी देव है, नहि पाथर सूं काम॥"

अर्थात संसार में जितनी आत्माएँ है वे सब शालिग्राम के समान हैं।
और सभी सज्जन आत्माएँ साक्षात देव प्रतिमाएँ हैं ऐसे में पत्थर की
मूर्तियों का कितनी आवश्यकता है॥

(https://1.bp.blogspot.com/-NxkKpIGpIIg/VwxlF-6DwdI/AAAAAAAB6Fw/L4nOvq1lG_QatNJDrBnIUuhZcMrYFG5tACLcB/s320/eknaat%2Bsant.jpg)


ॐ साईं राम, श्री साईं राम, जय जय साईं राम !!!
Title: शिक्षा का निचोड
Post by: ShAivI on April 13, 2016, 05:46:57 AM
ॐ साईं राम !!!

शिक्षा का निचोड

काशी में गंगा के तट पर एक संत का आश्रम था।
एक दिन उनके एक शिष्य ने पूछा... "गुरुवर! शिक्षा का निचोड़ क्या है?"

संत ने मुस्करा कर कहा...
"एक दिन तुम खुद-ब-खुद जान जाओगे।"

बात आई गई हो गई।

कुछ समय बाद एक रात संत ने उस शिष्य से कहा...
"वत्स! इस पुस्तक को मेरे कमरे में तख्त पर रख दो।"

शिष्य पुस्तक लेकर कमरे में गया
लेकिन तत्काल लौट आया।
वह डर से कांप रहा था।

संत ने पूछा...
"क्या हुआ? इतना डरे हुए क्यों हो?"

शिष्य ने कहा...
"गुरुवर! कमरे में सांप है।"

संत ने कहा... "यह तुम्हारा भ्रम होगा।
कमरे में सांप कहां से आएगा।
तुम फिर जाओ और किसी मंत्र का जाप करना।
सांप होगा तो भाग जाएगा।"

शिष्य दोबारा कमरे में गया।
उसने मंत्र का जाप भी किया
लेकिन सांप उसी स्थान पर था।
वह डर कर फिर बाहर आ गया
और संत से बोला...
"सांप वहां से जा नहीं रहा है।"

संत ने कहा... "इस बार दीपक लेकर जाओ।
सांप होगा तो दीपक के प्रकाश से भाग जाएगा।"

शिष्य इस बार दीपक लेकर गया
तो देखा कि वहां सांप नहीं है।
सांप की जगह एक रस्सी लटकी हुई थी।
अंधकार के कारण उसे रस्सी का
वह टुकड़ा सांप नजर आ रहा था।

बाहर आकर शिष्य ने कहा...
"गुरुवर! वहां सांप नहीं रस्सी का टुकड़ा है।
अंधेरे में मैंने उसे सांप समझ लिया था।"

संत ने कहा... "वत्स, इसी को भ्रम कहते हैं।
संसार गहन भ्रम जाल में जकड़ा हुआ है।
ज्ञान के प्रकाश से ही इस भ्रम जाल को
मिटाया जा सकता है।
यही शिक्षा का निचोड है।"

वास्तव में अज्ञानता के कारण हम बहुत सारे
भ्रमजाल पाल लेते हैं और आंतरिक दीपक के
अभाव में उसे दूर नहीं कर पाते।
यह आंतरिक दीपक का प्रकाश निरंतर स्वाध्याय
और ज्ञानार्जन से मिलता है। जब तक आंतरिक दीपक का
प्रकाश प्रज्वलित नहीं होगा, लोग भ्रमजाल से मुक्ति नहीं पा सकते।

(https://3.bp.blogspot.com/-3uDSxP1-rjw/Vw3F7BO2U2I/AAAAAAAB6V4/5asnC7zMsVQt52yFy_xqyO_9h8zbutp1gCLcB/s320/621.jpg)


ॐ साईं राम, श्री साईं राम, जय जय साईं राम !!!
Title: गुरु का स्थान
Post by: ShAivI on April 19, 2016, 01:58:07 AM
ॐ साईं राम !!!

गुरु का स्थान

एक राजा था. उसे पढने लिखने का बहुत शौक था.
एक बार उसने मंत्री-परिषद् के माध्यम से अपने लिए एक शिक्षक की व्यवस्था की.
शिक्षक राजा को पढ़ाने के लिए आने लगा.
राजा को शिक्षा ग्रहण करते हुए कई महीने बीत गए,
मगर राजा को कोई लाभ नहीं हुआ.
गुरु तो रोज खूब मेहनत करता थे
परन्तु राजा को उस शिक्षा का कोई फ़ायदा नहीं हो रहा था.
राजा बड़ा परेशान, गुरु की प्रतिभा और योग्यता पर सवाल उठाना भी गलत था
क्योंकि वो एक बहुत ही प्रसिद्द और योग्य गुरु थे.
आखिर में एक दिन रानी ने राजा को सलाह दी कि
राजन आप इस सवाल का जवाब गुरु जी से ही पूछ कर देखिये.

राजा ने एक दिन हिम्मत करके गुरूजी के सामने अपनी जिज्ञासा रखी,
हे गुरुवर क्षमा कीजियेगा, मैं कई महीनो से आपसे शिक्षा ग्रहण कर रहा हूँ
पर मुझे इसका कोई लाभ नहीं हो रहा है. ऐसा क्यों है ?

गुरु जी ने बड़े ही शांत स्वर में जवाब दिया, 
राजन इसका कारण बहुत ही सीधा सा है…

गुरुवर कृपा कर के आप शीघ्र इस प्रश्न का उत्तर दीजिये,
राजा ने विनती की.

गुरूजी ने कहा, राजन बात बहुत छोटी है परन्तु आप अपने बड़े होने के
अहंकार के कारण इसे समझ नहीं पा रहे हैं और परेशान और दुखी हैं.
माना कि आप एक बहुत बड़े राजा हैं. आप हर दृष्टि से मुझ से पद
और प्रतिष्ठा में बड़े हैं परन्तु यहाँ पर आप का और मेरा रिश्ता एक गुरु और शिष्य का है.
गुरु होने के नाते मेरा स्थान आपसे उच्च होना चाहिए,
परन्तु आप स्वंय ऊँचे सिंहासन पर बैठते हैं और
मुझे अपने से नीचे के आसन पर बैठाते हैं. बस यही एक कारण है जिससे
आपको न तो कोई शिक्षा प्राप्त हो रही है और न ही कोई ज्ञान मिल रहा है.
आपके राजा होने के कारण मैं आप से यह बात नहीं कह पा रहा था.

कल से अगर आप मुझे ऊँचे आसन पर बैठाएं और स्वंय नीचे बैठें तो
कोई कारण नहीं कि आप शिक्षा प्राप्त न कर पायें.

राजा की समझ में सारी बात आ गई और उसने तुरंत अपनी गलती को
स्वीकारा और गुरुवर से उच्च शिक्षा प्राप्त की .

मित्रों, इस छोटी सी कहानी का सार यह है कि हम रिश्ते-नाते,
पद या धन वैभव किसी में भी कितने ही बड़े क्यों न हों हम अगर अपने गुरु को
उसका उचित स्थान नहीं देते तो हमारा भला होना मुश्किल है. और यहाँ स्थान का
अर्थ सिर्फ ऊँचा या नीचे बैठने से नहीं है, इसका सही अर्थ है कि हम अपने मन में
गुरु को क्या स्थान दे रहे हैं। क्या हम सही मायने में उनको सम्मान दे रहे हैं या
स्वयं के ही श्रेस्ठ होने का घमंड कर रहे हैं? अगर हम अपने गुरु या शिक्षक के
प्रति हेय भावना रखेंगे तो हमें उनकी योग्यताओं एवं अच्छाइयों का कोई लाभ नहीं
मिलने वाला और अगर हम उनका आदर करेंगे, उन्हें महत्व देंगे तो उनका
आशीर्वाद हमें सहज ही प्राप्त होगा।

(https://3.bp.blogspot.com/-J6UeUhVnwp4/VxWWKaCqiJI/AAAAAAAB7xI/myAhgNStY9gjZ4YarRZME-JxjIQZRpLcwCLcB/s320/749.jpg)


ॐ साईं राम, श्री साईं राम, जय जय साईं राम !!!