Join Sai Baba Announcement List


DOWNLOAD SAMARPAN - Nov 2018





Author Topic: साईं सुनते है सबकी, पर क्या हम सुनते है साईं की?  (Read 2152 times)

0 Members and 1 Guest are viewing this topic.

Offline saib

  • Member
  • Posts: 12320
  • Blessings 166
कई बार निराश और हताश लोग साईं से यह ही शिकायत करते है, साईं हम कब से आपको पुकार रहे है, आप क्यों नहीं सुनते, पर क्या सचमुच साईं नहीं सुनते ?

सच तो यह है, हम ही साईं की आवाज सुन कर भी अनसुनी कर दे देते है.   यदि कोई याचक (Beggar ) दानकर्ता से अपनी ही इच्छा पूर्ति की अपेक्षा रखे तो सदा इच्छा पूर्ति नहीं होती, यदि राजा सोने का हार दे, और हम जिद पर अड़  जाएँ की हमें चांदी या हीरे हा हार चाहिए, तो दानकर्ता क्या करेगा, यदि मंदिर में जाओ तो जो प्रसाद मिलता हो ग्रहण करना पड़ता है, यदि हलवा हो और हम खीर की उम्मीद में हलवा को मना कर दे, तो खीर कब मिलेगी यह तो भगवान ही जाने. 

पर ऐसा नहीं है कि किसी कि इच्छा पूरी नहीं होती, अगर कोई याचक कहे मुझे सोना नहीं चांदी चाहए तो साईं राजा उसकी यह इच्छा जरूर पूरी करते है, पर पहले उसे इस काबिल बनाते है, उसके कर्मो को काटते  है, जो उसके  और उसकी इच्छा पूर्ति में बाधक  है और इसमें समय लगता है, इसलिए sharadha और saburi के पथ पर चलना पड़ता है, पर क्योंकि वोह बहुत कठिन है इसलिए हम यह मान लेते है, साईं तो सुनते ही नहीं है, पर क्योंकि कोई और दरवाजा नहीं दिखता इसलिए साईं को छोड़ते भी नहीं .

सचमुच हम बहुत अहसान फरामोश है साईं, कभी इस बात का शुक्रिया नहीं करते कि हमें एक अच्छी जिन्दगी दी, पड़ने लिखने का मौका दिया, एक अच्छा परिवार दिया, जिन्दगी में हर मुसीबत में आगे बड कर हमें बचाया , इस पाप कि दुनिया से हमें निकलने और पावन करने  के लिए स्वं पाप की उस आग को अपने ऊपर झेल लिया . पर एक इन्सान नहीं मिला तो साईं हमारी नहीं सुनते, हम अपने को आप का भक्त कहते है, पर हम बहुत कमजोर है साईं, हम आपको अपना जीवन क्या समर्पित करेंगे वोह तो हम किसी भी इन्सान को समर्पित कर देते है, शायद मन में यह ख्याल रखते हुए की हम आपके काबिल नहीं ..................पर आप कहते हो न एक  बार मेरी शरण में तो आओ, तुमारी जिन्दगी मेरी responsibilty होगी, पर आयेंगे तब न ...................हमें इतनी शक्ति देना साईं की हम आपको सुन सके,  हमारा अहम् और जिद आपकी आवाज हम तक पहुँचने ही नहीं देता, हम लाख कहें साईं हमारी नहीं सुनते पर सच तो यह है हम ही आपकी  नहीं सुनते, ignore करते है उन सब संदेशो को  जो अलग अलग माध्यम से आप हम तक पहुंचाते हो , हम इस काबिल तो नहीं, फिर भी हमें माफ़ कर देना, बच्चे तो गलती करते ही है न, पर साईं कभी बुरा नहीं मानते, सदा भला करते है, किसी को भी अपने दरवाजे से बाहर नहीं भेजते ......................... जीवन में जब कोई भी साथ देने वाला नहीं बचता, कोई मित्र, माता पिता पति या पत्नी बच्चे .............. आप तब भी साथ नहीं छोड़ते ..................यह साथ सदा बनाये रखना साईं, हम मुरख माया के प्रभाव में यह समझ नहीं पाते, पर आपका नाम ही  इस जीवन की अग्नि में जलते हुए जीवन को शीतलता प्रदान करता है !



ॐ श्री साईं राम!
om sai ram!
Anant Koti Brahmand Nayak Raja Dhi Raj Yogi Raj, Para Brahma Shri Sachidanand Satguru Sri Sai Nath Maharaj !
Budhihin Tanu Janike, Sumiro Pavan Kumar, Bal Budhi Vidhya Dehu Mohe, Harahu Kalesa Vikar !
........................  बाकी सब तो सपने है, बस साईं ही तेरे अपने है, साईं ही तेरे अपने है, साईं ही तेरे अपने है !!

Offline shanu jain

  • Member
  • Posts: 213
  • Blessings 1
om sai ram saib ji.................

apne jo ye topic likha hai ki hum hi babaji ko nhi sunte........ bilkul wahi sab hai jo main sochti hun hamesha............ infact kuch nahin milne par satisfaction hi ye soch deti hai......... sach saib ji apki soch bahut achi hai......... kya aap mujhe apni id de sakte hain taki agar mujhe koi sugestion ya guidance chahiy to main apse direct baat kar sakun agar apko koi prob nahin ho to kuki mujhe apke views hamesha hi samjah bhi aate hain aur acceptable bhi lagte hain........... god bles u alwayz.........
om sai ram...........

Offline shanu jain

  • Member
  • Posts: 213
  • Blessings 1
om sai ram saib ji.............

its ok agar ap personaly contact nhi rkhna chahte kisi se................... god bles u alwayz.................

jai sai ram.............

 


Facebook Comments