पाचन में वृद्धि :-
(१.) भोजन से पुर्व या भोजन के साथ अनन्नास के पके हुए फल पर काला नमक,
पिसा हुआ जीरा और काली मिर्च लगाकर सेवन करने अथवा १ गिलास ताज़े रस में १-१ चुटकी
इन चूर्णों को डालकर चुस्की लेकर पीने से उदर रोग, वायु विकार, अजीर्ण, पेट दर्द आदि तकलीफों
में लाभ होता है| इससे गरिष्ट पदार्थों का पाचन आसानी से हो जाता है|
(२.) अनन्नास व सेव फल के ५०-५० मि.ली. रस में १ चम्मच शहद व १/४ चम्मच अदरक
का रस मिला कर पीने से आंतो से पाचक रस स्रावित होने लगता है| उच्च रक्तचाप, अजीर्ण
व मासिक धर्म की अनियमितता दूर होती है|