DwarkaMai - Sai Baba Forum

Main Section => Welcome to Sai Baba Forum => Topic started by: Pratap Nr.Mishra on January 14, 2012, 03:08:24 AM

Title: मकर संक्रांति के शुभ अवसर पर बहुत बहुत हार्दिक बधाई एवंग शुभकामनायें
Post by: Pratap Nr.Mishra on January 14, 2012, 03:08:24 AM




ॐ साईंनाथाय नमः

सभी साईं प्रेमिओ को मकर संक्रांति के शुभ अवसर पर

बहुत बहुत हार्दिक बधाई

एवंग

शुभकामनायें 


" लोग मुझसे वो मांगते है जो मै देना नहीं चाहता ,पर वो नहीं मांगते जो मै उनको देना चाहता हूँ.लोग कहते है मुझे दो मुझे दो (भौतिक सुख ), मै कहता हूँ यहाँ भंडार भरा हुआ है (अध्यात्मिक ज्ञान ) हिम्मत है तो चुरा कर ले जाओ. यही वो पूंजी है जो दुःख और सुख से मुक्त कर देगी. "

श्री साईं सच्चरित से उद्धृत


अनंत कोटी ब्रम्हाण्ड नायक महाराजाधिराज योगीराज परब्रम्ह सद्गुरु श्री साईंनाथ महाराज की जय