ॐ साईं राम~~~
बंसन्त पंचमी की शुभ-कामनाएँ~~~ :-* :-*
जय साईं राम~~~
जय सांई राम।।।
फ़िर आया वसंत
फ़िर से लिखा गया एक लफ्ज़ प्यार का
और रख दिया इसको बंद करके
दिल के किसी कोने में
जब आहट होगी फ़िर से किसी धड़कन की .
इस कोने से निकल से यह लफ्ज़
कुछ पल तो जीया जायेगा
ज़िंदगी का सफर है चंद लम्हों का
यह कुछ तो हसीन हो जायेगा !!
जी हाँ आ गया आज फ़िर से वसंत, वसंत प्यार का उत्सव, प्रकति का उत्सव, यह बात और है कि आज इस साल अभी तक ठंड पूरे जोरों पर है.. पर शायद वसंत है आज, यह सोचना दिल में एक अजब सी उमंग भर देता है, भर देता है यह जीवन में जोश उमंग और आशा.. पूरे वातावरण में जाग उठती है एक नई प्रेरणा... पर हमारी आज की युवा पीढ़ी वसंत से ज्यादा वेलेंटाइन दिवस को ज्यादा पहचानती है.. यदि हम पीछे गुजरे अपने अतीत को देखे तो वसंत लाखों सालों से हमे प्रेम की प्रेरणा दे रहा है जबकि वेलेंटाइन का इतिहास कुछ साल ही पुराना है। हमारा वसंत जहाँ हमे एक नव जीवन से भर देता है वहाँ वेलेंटाइन की कहानी कुछ अजीब सी है.... इसकी कहानी जो पढने में आती है कि रोम का राजा क्लाउडिस बहुत कठोर दिल का राजा था अपनी सेना में अनुशासन बना रहे इस के लिए आदेश दिया कि कोई भी सेनिक विवाह नही करेगा.. सेंट वेलेंटाइन ने चुपचाप शादी करवानी शुरू कर दी। इस पर राजा ने उनको जेल में बंद कर दिया ...और एक दिन सेंट वेलेंटाइन ने जेल के अकेलेपन से उब कर जेलर की बेटी को एक ग्रीटिंग कार्ड दे कर अपने प्रेम का इज़हार किया। तब से इसको मनाने की परम्परा चल पड़ी। पर आज का प्यार उस गहराई को नही छू पाता, आज प्यार का मतलब सिर्फ़ स्वार्थ रह गया है। .इस में अब वो गहरी भावना नही दिखती है। और वैसे भी प्यार के लिए सिर्फ़ एक ख़ास दिन की जरुरत नही है। और न ही किसी पैमाने की। यह कहाँ कब कैसे हो जाए कौन जानता है? हर किसी की पसंद अपनी और अपने विचार हैं इस बारे में। प्यार में सागर सी गहराई है तो नदी से बहने का प्रवाह भी। जीवन की सारी कठोरताओं, मुसीबतों को झेल कर भी यदि प्रेम बना रहे तो वही प्रेम है। प्रेम का काम है जोड़ना, तोड़ना नही। और यह इसी रूप में सुंदर लगता है। वसंत का आगमन प्रतीक है नए उमंगो के खिलने का। और यह उमंग सकरात्मक रूप से रहे वही अच्छा लगता है ..प्रेम के इस पावन पर्व वसंत का स्वागत इन पंक्तियों से बेहतर और क्या हो सकता है .
सारे शब्द
सारे रंग
मिल कर भी
प्यार की तस्वीर
नहीं बना पाते
हाँ प्यार की तस्वीर
देखी जा सकती है
पल पल मोहब्बत जी रही
ज़िंदगी के आईने में!!
अपना सांई प्यारा सांई सबसे न्यारा अपना सांई
ॐ सांई राम।।।