Join Sai Baba Announcement List


DOWNLOAD SAMARPAN - Nov 2018





Author Topic: ज्योति जले......................  (Read 2063 times)

0 Members and 1 Guest are viewing this topic.

Offline JR

  • Member
  • Posts: 4611
  • Blessings 35
  • सांई की मीरा
    • Sai Baba
ज्योति जले......................
« on: September 20, 2007, 12:59:52 AM »
  • Publish
  • हे माँ मुझको ऐसा घर दो जिसमें तुम्हारा मन्दिर हो,
    ज्योति जले दिन रैन तुम्हारी, तुम मन्दिर के अन्दर हो ।


    हे माँ हे माँ हे माँ

    एक कमरा हो न्यारा, जिसमें आसन माँ का लगा रहे,
    हर पल, हर क्षण भक्तों का वहाँ आना जाना लगा रहे ।
    छोटे बड़े का ऐसे घर में माँ एक सम्मान ही आदर हो ।।
    ज्योति जले......................

    इस घर का हर एक प्राणी माँ तेरी महिमा गाता है ।
    तू रख ले जिस हाल में मैया हरदम खुशी मनाता है ।
    कभी हिम्मत न हारे वो माँ चाहे समय भयंकर हो ।
    ज्योति जले..........................

    इस घर से कोई भी सवाली खाली हाथ न जाये माँ
    तब तक चैन न पाये बेटा, जब तक चैन न पाये माँ ।
    मुझको दो वरदान दया का, तुम तो दया की सागर हो ।
    ज्योतिजले.........................

    ऐसी बुद्धि करना हे माँ, हम सब हरदम तेरी सेवा करे,
    चाहें दूर ही रखना माँ, सेवक मेरे पास रहे ।
    सेवक पास रहेंगे मैया, हम संकट से निडर रहें ।
    ज्योति जले .............................
    सबका मालिक एक - Sabka Malik Ek

    Sai Baba | प्यारे से सांई बाबा कि सुन्दर सी वेबसाईट : http://www.shirdi-sai-baba.com
    Spiritual India | आध्य़ात्मिक भारत : http://www.spiritualindia.org
    Send Sai Baba eCard and Photos: http://gallery.spiritualindia.org
    Listen Sai Baba Bhajan: http://gallery.spiritualindia.org/audio/
    Spirituality: http://www.spiritualindia.org/wiki

     


    Facebook Comments