ॐ श्री साईं नाथाय नमः
बाबा आपके श्री चरणों में कोटि-कोटि नमन. साईं सदा अपनी कृपा करते रहना जिससे हम अपने कर्तव्यों का पालन भलिभांत कर सके . बाबा सदैव मार्गदर्शन करते रहना जिससे हमारी मन की पंगुता का नाश हो सके. इस मन की पंगुता के कारण जाने-अनजाने कई पाप कर्मो का भागीदार होना पड़ता है साईं हमलोगों को . साईं अपनी ममता की छाव हमलोगों पर सदा बनाये रखना.
बाबा आपके चरणों में इस दास का प्रणाम एवंग शुभरात्री.
ॐ साईं राम